Showing posts with label Upper Primary Teacher Recruitment UP. Show all posts
Showing posts with label Upper Primary Teacher Recruitment UP. Show all posts

Saturday, September 20, 2014

UPTET 29334 Latest News प्रोफेशनल डिग्री वालों के शिक्षक बनने पर रोक

UPTET 29334 Latest News प्रोफेशनल डिग्री वालों के शिक्षक बनने पर रोक



इलाहाबाद। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29334 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए चल रही काउंसलिंग में शामिल होने पर व्यवसायिक शिक्षा की डिग्री वाले अभ्यर्थियों के चयन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। कहा है कि इन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जारी रखी जाए मगर चयन को अंतिम रूप अभी न दिया जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल ने सत्येंद्र कुमार सिंह और चार अन्य की याचिका पर दिया है।
याचीगण का कहना था कि सहायक अध्यापकों की भर्ती में तमाम ऐसे अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जो जारी विज्ञापन और एनसीटीई की गाइड लाइन के अनुसार अर्हता नहीं रखते हैं। इनके पास बीटेक, बीसीए, बीबीए, बीएचएस जैसी व्यवसायिक डिग्रियां हैं। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा दाखिल जवाब मेें कहा गया कि निदेशक एससीआरटी, निदेशक बेसिक शिक्षा परिषद और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा इस मामले में विचार के उपरांत पाया गया कि निर्धारित योग्यता एनसीटीई द्वारा जारी अधिसूचना के अनुरूप नहीं है। मामले में एक ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कमेटी बनाई गई है। कोर्ट ने फिलहाल व्यवसायिक डिग्री धारकों के चयन को अंतिम रूप देने पर रोक लगा दी



















































UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Friday, September 19, 2014

यूपी में विज्ञान-गणित शिक्षक नियुक्ति पर रोक

यूपी में विज्ञान-गणित शिक्षक नियुक्ति पर रोक

Junior Shikshak Bhrtee Mein Niyukti Par Rok To Pehle Se Hee Chal Rahee hai,

Aur Professional Dharee Ke Bhrtee Maamle Ko Court Order ke Saath Ham Pehle Hee Bata Chuke hain, Ismein Professional Degree Holders Ke Antim Roop Se Chayan / Niyukti Par Rok Lagee hai.


Lekin Aaj Denik Jagran Ne Bhee Is Sambandh Mein Ek News Deee Hai :-->>
SEE >>>>

यूपी में विज्ञान-गणित शिक्षक नियुक्ति पर रोक

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जूनियर हाईस्कूलों में चल रही 29334 विज्ञान-गणित शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद को दिया है। कोर्ट ने कहा है कि काउंसिलिंग पूरी करा ली जाए लेकिन भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप नहीं दिया जाए। भर्ती प्रक्रिया में रोक लगने का कारण प्रोफेशनल कोर्स वाले अभ्यर्थी हैं। इन अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर रखने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल हुई थी। उसी मामले में निर्णय सुनाया गया। अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी

सत्येंद्र कुमार सिंह व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसमें कहा गया है कि 23 अगस्त 2013 के शासनादेश के तहत प्रोफेशनल डिग्री धारी मसलन बीएससी एजी, बीटेक, बीसीए, बीबीए, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस एवं बी फार्मा जूनियर शिक्षक भर्ती में योग्यता नहीं रखते हैं परंतु हजारों अभ्यर्थियों ने गलत आवेदन किए हैं। कोर्ट को बताया गया कि इस पद पर भर्ती के लिए स्नातक में विज्ञान एवं गणित में से एक विषय अनिवार्य रूप से होना चाहिए लेकिन प्रोफेशनल कोर्स वालों के साथ ऐसा नहीं है। इसलिए इन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया जाए। न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार सिंह बघेल ने यह आदेश दिया है। अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी।

प्रमोशन से भरे जाएं पद

प्रदेश सरकार जूनियर स्कूलों में विज्ञान-गणित के 29334 शिक्षकों की भर्ती करा रही है। भर्ती प्रक्रिया शुरू होने पर मऊ के शिक्षक अनिल कुमार सिंह ने अगस्त में हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। उसमें अनिल कुमार का तर्क था कि यह पद सीधी भर्ती से नहीं बल्कि प्रमोशन से भरे जाएं। इससे शिक्षकों का हक मारा जा रहा है। न्यायमूर्ति राकेशकुमार ने मामले में नियुक्ति पर रोक लगा रखी है


अलग-अलग नियम

विज्ञान-गणित शिक्षकों की भर्ती शुरू होने के बाद मेरठ के शिक्षक योगेश कुमार शर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी कि कला वर्ग की सीटें शिक्षकों के प्रमोशन से भरी जाती हैं और विज्ञान-गणित में आधी सीटें सीधी भर्ती से और आधी प्रमोशन से भरी जा रही हैं। ऐसे में एक ही भर्ती में अलग-अलग नियम क्यों है। इस पर न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी एवं न्यायमूर्ति अश्विनी मिश्रा की खंडपीठ ने नियुक्ति पर रोक लगा दी है



News Sabhaar : Denik Jagran (Publish Date:Fri, 19 Sep 2014 08:19 PM (IST) | Updated Date:Fri, 19 Sep 2014 08:19 PM (IST))


29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET,

 29334 junior teacher  vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET,

 विज्ञान शिक्षक बनने को नहीं आए अभ्यर्थी

Publish Date:Fri, 19 Sep 2014 01:12 AM (IST) | Updated Date:Fri, 19 Sep 2014 01:12 AM (IST)

विज्ञान शिक्षक बनने को नहीं आए अभ्यर्थी

रायबरेली, जागरण संवाददाता : शहर के स्काउट भवन में जूनियर स्तर के विज्ञान शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई। 106 आवेदकों को बुलाया गया था। लेकिन केवल 34 लोग ही आए। शुक्रवार को गणित शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी। अनेक प्रयास के बाद आवेदक शिक्षक बनने के लिए काउंसिलिंग में नहीं आ रहे हैं।

गुरुवार को स्काउट भवन में बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी की अगुवाई में काउंसिलिंग शुरु हुई। पहले दिन जूनियर विज्ञान शिक्षक पद के लिए काउंसिलिंग कराई गई। पदों के सापेक्ष 106 लोगों को बुलाया गया था। केवल 34 लोग ही काउंसिलिंग में पहुंचे। इससे पहले अगस्त में भी तीन बार काउंसिलिंग हो चुकी है। लेकिन जरूरत भर के शिक्षक नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को गणित विषय शिक्षक की काउंसिलिंग होगी।

उक्त भर्ती प्रक्रिया में एक एक अभ्यर्थी कई जिलों की मेरिट में शामिल है। काउंसिलिंग में अभ्यर्थी के शैक्षिक प्रमाणपत्र जमा करा लिए जाते हैं। इस कारण एक आवेदक एक जिले में ही शामिल हो पाता हे। शेष जगह हर बार सीट खाली रह जाती है। काउंसिलिंग में नगर शिक्षा अधिकारी अजय सिंह, वीरेंद्र कनौजिया, जितेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे


News Sabahar : Jagran 
 *************************
 28 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग

Publish Date:Fri, 19 Sep 2014 12:05 AM (IST) | Updated Date:Fri, 19 Sep 2014 12:05 AM (IST)

28 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग

बदायूं : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर गणित व विज्ञान विषय के लिए चौथी काउंसलिंग में 28 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। जिसमें 1 विकलांग अभ्यर्थी भी शामिल रहा। गुरुवार को सामान्य वर्ग व विकलांगों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था।

29334 सहायक शिक्षकों की भर्ती के अन्तर्गत जिले में विज्ञान व गणित विषय के सहायक अध्यापक के 498 पद खाली पड़े थे। इन पदों पर भर्ती के लिए पहले भी तीन काउंसलिंग कराई जा चुकी हैं। तीन काउंसलिंग कराने के बावजूद खाली पड़े पदों को नहीं भरा जा सका था। हालांकि विज्ञान विषय के खाली पद पिछली काउंसलिंग में भरे जा चुके हैं। इसलिए गुरुवार को गणित विषय की ही काउंसलिंग कराई गई। विज्ञान के पहली, दूसरी व तीसरी काउंसलिंग में क्रमश: 58, 35 व 134 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई थी। इस तरह विज्ञान विषय 249 पदों के लिए 257 अभ्यर्थी काउंसलिंग करा चुके हैं। जबकि गणित की पहली, दूसरी व तीसरी काउंसलिंग में क्रमश: 36, 26 व 107 अभ्यर्थी काउंसलिंग करा चुके हैं। सबको मिलाकर कुल 169 ने गणित विषय के लिए काउंसलिंग कराई थी। जिसके बाद गणित के 80 पद खाली रह गए थे। इन तीनों काउंसलिंग के बाद 12 अभ्यर्थी अपने दस्तावेज वापस भी ले गए थे।

News Sabahar : Jagran
*******************************
काउंसिलिंग में उमड़े अभ्यर्थी

Publish Date:Thu, 18 Sep 2014 11:17 PM (IST) | Updated Date:Thu, 18 Sep 2014 11:17 PM (IST)

बहराइच : परिषदीय विद्यालयों में विज्ञान शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग गुरुवार को राजकीय इण्टर कॉलेज में हुई। रिक्त पदों के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थी बुलाये गये। तकरीबन छह सौ अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। शुक्रवार अपरान्ह दो बजे तक किसका चयन हुआ, इसकी तस्वीर साफ होगी।जीआईसी में सुबह 10 बजे काउंसिलिंग शुरू हुई। इसके लिए तीन पटल बनाये गये थे।

बीएसए डॉ.अमरकान्त सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय, वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी, राजेश सिंह, बृजलाल वर्मा, आशीष सिंह, शोभनाथ यादव, स्टेनो पवन श्रीवास्तव, शिक्षक चंद्रेश पाण्डेय, शेखर नागवंशी ने काउंसिलिंग की प्रक्रिया संपन्न कराई। तकरीबन छह सौ अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। 15 गुना अभ्यर्थी बुलाये जाने के कारण काफी भीड़ रही। काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के मूल अभिलेख तथा दो सेटों में अभिलेखों की छाया प्रति जमा कराई।

252 विज्ञान शिक्षक पद में 112 अनारक्षित, 77 अन्य पिछड़ा वर्ग तथा शेष अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए है।

बीएसए डॉ.अमरकान्त सिंह ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग गुरुवार को हुई है उनमें चयनित अभ्यर्थियों की सूची शुक्रवार दोपहर तक जारी कर दी जाएगी।


News Sabahar : Jagran
********************

फिर विज्ञान की 17 सीटें रह गईं खाली

Publish Date:Fri, 19 Sep 2014 01:12 AM (IST) | Updated Date:Fri, 19 Sep 2014 01:12 AM (IST)

फिर विज्ञान की 17 सीटें रह गईं खाली

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : नौकरी पाने की कगार में खड़े बीटीसी प्रशिक्षुओं के चेहरे की चमक देखने वाली थी। प्रक्रिया देरशाम तक चली। जिसमें रिक्त 111 पदों के सापेक्ष 94 आवेदकों ने काउंसिलिंग कराई।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को तृतीय चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया कराई गई। जूनियर स्कूलों में विज्ञान और गणित के शिक्षकों की भर्ती के लिए शासन के निर्देश पर दो दिवसीय प्रक्रिया आयोजित की। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राजेंद्र प्रताप और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी के सामने आवेदक उपस्थित हुए। प्रक्रिया में शामिल होकर शैक्षिक प्रमाण पत्र दिखाए। खंड शिक्षा अधिकारियों ने शैक्षिक अभिलेख जांच कर बारी बारी से काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों को भेजा। दिन भर चली प्रक्रिया में साइंस के 111 रिक्त पदों के लिए 94 अभ्यर्थी ही शामिल हो पाए। जिससे 17 सीटें फिर रिक्त रह गई। डायट प्राचार्य ने बताया कि शुक्रवार को गणित की काउंसिलिंग होगी।

मम्मा ने कराई काउंसिलिंग, दादी अम्मा ने खिलाया बच्चा

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित की गई विज्ञान की काउंसिलिंग में आई तमाम महिला आवेदकों के गोद में बच्चा था। बच्चे को लेकर आई समस्या के निदान के लिए परिजनों को साथ लेकर आई। किसी के साथ पति तो किसी के साथ देवर रहा। प्रांगण में एक दृश्य खासा रोचक रहा। जिसमें काउंसिलिंग कराने आई बहू के साथ सासू मां रहीं। मैदान में बिछावन बिछा कर नौनिहाल की तीमारदारी में जुटी वृद्धा को देखकर सभी की निगाहें बरबस उसके ऊपर टिक गई।


News Sabahar : Jagran
*****************
काउंसिलिंग में 27 अभ्यर्थियों ने सुरक्षित की दावेदारी
Publish Date:Thu, 18 Sep 2014 11:35 PM (IST) | Updated Date:Thu, 18 Sep 2014 11:35 PM (IST)
अंबेडकरनगर : शैक्षिक मेरिट के आधार पर चौथी काउंसिलिंग का आयोजन गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) आलापुर में किया गया। इस दौरान गणित विषय के रिक्त 45 पदों के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। मौके पर 27 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में प्रतिभाग किया, जबकि 18 शिक्षकों के पद अभी भी खाली रह गए।
संवादसूत्र किछौछा के मुताबिक डायट पर सुबह दस बजे से शुरू हुई काउंसिलिंग में दिनभर इक्का-दुक्का अभ्यर्थी पहुंचते रहे। डायट प्रवक्ता गंगाराम की अध्यक्षता में पहले दिन गणित विषय के तहत विभिन्न जाति वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई गई। इस दौरान पिछड़ा वर्ग के सभी 21 पदों पर 21 अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग में शामिल होने से उक्त सभी पद भर लिए गए हैं। जबकि अनुसूचित जाति के 21 पदों के सापेक्ष महज पांच अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग कराने पहुंचे। ऐसे में 16 पर अभी भी खाली रह गए हैं। वहीं दृष्टि बाधित के एक पद पर पहुंचे अभ्यर्थी ने अपनी दावेदारी पुख्ता करते हुए इस पद को भी भर दिया। इसके अलावा चलन बाधित एवं श्रवण बाधित के रिक्त एक-एक पदों पर कोई अभ्यर्थी नहीं पहुंचा। नतीजन यह दोनो पद अभी भी खाली रह गए हैं। काउंसिलिंग के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दल सिंगार यादव व प्रधानाचार्या सुमित्रा देवी की मौजूदगी में खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह, अरुण यादव के साथ मीरा वर्मा, श्याम बाबू, रामशकल ने काउंसिलिंग संपन्न कराई। बीएसए ने बताया कि शुक्रवार को विज्ञान विषय के तहत काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा।

News Sabahar : Jagran
************

दैनिक जागरण ने उठाया था फर्जीवाड़े का मुद्दा

जागरण संवाददाता, कौशांबी

गुरुवार देर रात कौशांबी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर पुलिस के छापे से जिले के शैक्षिक जगत में सनसनी फैल गई। गोलमाल की गोपनीय सूचना पर पुलिस ने यहां छापा मारा। पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। इनमें एक डायट का लिपिक है जबकि चार अन्य उसके साथी। संबंधितों के पास से बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी उत्तीर्ण कर चुके शिक्षकों की तीन फाइलें भी मिली हैं। छापे को जिले में फर्जी अंक पत्र के सहारे नौकरी कर शिक्षकों के प्रकरण से जोड़ कर देखा जा रहा है। जानकारों की मानें तो संबंधितों की फाइलें डायट के जिम्मेदार लोगों ने दबा रखी हैं। पुलिस के आला अधिकारी भी रात में कोतवाली जा पहुंचे थे, लेकिन रात एक बजे तक मामले को लिखा पढ़ी में नहीं लिया गया था। इस अवधि तक पूछताछ जारी थी।

कौशांबी में एसपी आफिस के गोपनीय कार्यालय के सामने डायट परिसर है। गुरुवार की रात करीब सवा दस बजे डायट का गेट खुला था और अंदर रोशनी थी। संदेह होने पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने गतिविधि पर नजर गड़ा दी। जैसे ही डायट के लिपिक अमरेश पांडेय व उनके चार अन्य साथी बाहर खड़ी सफारी गाड़ी में बैठे, पुलिस ने सभी को दबोच लिया। अपुष्ट जानकारी पर एतबार करें तो उनके पास से तीन फाइलें भी मिलीं, जिसमें बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी से नौकरी पाने वाले शिक्षकों की सत्यापन रिपोर्ट थी। आरोप है कि इसमें से तमाम शिक्षक ऐसे हैं, जिनके अंक पत्र जांच में फर्जी मिले थे, फिर भी वह डायट के जिम्मेदार लोगों की ‘कृपा’ से नौकरी कर रहे थे। एक अंक पत्र कानपुर विश्वविद्यालय का था जिसे यूनिवर्सिटी ने फर्जी करार दिया था।

लिपिक समेत 5 को पुलिस ले गई कोतवाली, तीन फाइलें कब्जे में


News Sabahar : Jagran
**************

 29334 Counseling Science Math Teacher News ,  3rd Counseling Junior Science Math Teacher

UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/



Thursday, September 18, 2014

Professional Courses B. Sc. Home Science BCA B Tech B Pharma Etc. Allowed for Science Math Teacher or NOT : Next Hearing in Allahabad High Court on 25th September 2014

Professional Courses B. Sc. Home Science  BCA B Tech B Pharma Etc. Allowed for Science Math Teacher or NOT : Next Hearing in Allahabad High Court on 25th September 2014


Court ne Kaha Hai Ki Professional Dhareeyon Par Fesla Na Hone Tak Selection Ki Final List Na Jaaree Kee Jaye.

Aur is Tarh Se 29334 Jnr Bhrtee Par Is Maamle ko Lekar Bhee Stay Lag Gayaa Hai

Court Ne Maamle Ko Dekh Kar Yeh Bolaa hai :-
Ki Jo Educational Qualification Jnr Science Math Teacher Ke Liye Parishad (Respondant) Ne Dee Hain Whe NCTE Notification Ke Virudd Prateet Ho Rahee Hain, See This


From perusal of the said office memo, it is evident that the Director, (SCERT), Director, Basic Shiksha Parisad and Secretary, Basic Shiksha Parisad, Allahbad have found that the qualification prescribed by the respondent is contrary to the minimum qualification laid down by the NCTE in its notification dated 23.8.2013 and 29.7.2011. 

NCTE Notification Dated 29.7.2011 is ->>>> http://www.ncte-india.org/Norms/RTE-4.pdf



HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 39466 of 2014

Petitioner :- Satyendra Kumar Singh And 4 Others
Respondent :- State Of U.P. Thru Secy. And 3 Others
Counsel for Petitioner :- Shailendra,Vibhu Sinha
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Abhishek Srivastava,Ashok Kumar Yadav,D.P.Rajbhar,R.P. Shukla

Hon'ble Pradeep Kumar Singh Baghel,J.
�The counsel for the petitioner is permitted to implead N.C.T.E as a respondent.
The petitioners are five in number. They seek direction upon the respondents not to allow counselling of such professional degree holders who are not eligible as per advertisement/notification dated 23.8.2013.
Grievance of the petitioner is that respondents have illegally accepted the application forms from the candidates who have professional degree like B.Sc. (Ag), B. Tech, BCA, BBA, BAMS, BHMS and BUMS and B. Pharma.
It is contended by the counsel for the petitioner that petitioners applied for appointment on the post of Assistant Teachers in response to the advertisement/notification dated 23.8.2013 and 29.7.2011 of the NCTE.
At the time of moving of this writ petition, the counsel for the UP Basic Shiksha Parisad had made a statement that a high level committee has been constituted in respect of the issue involved in the matter.�
Counsel for the respondents had produced instruction on 1.9.2014, wherein it was mentioned that a meeting is scheduled on 3.9.2014 by the State Council of Educational Research and Training (SCERT). On his request the matter was adjourned on 1.9.2014.
Today, counsel for the Basic Shiksha Parisad has produced instruction alongwith office memo dated 4.8.2014. From perusal of the said office memo, it is evident that the Director, (SCERT), Director, Basic Shiksha Parisad and Secretary, Basic Shiksha Parisad, Allahbad have found that the qualification prescribed by the respondent is contrary to the minimum qualification laid down by the NCTE in its notification dated 23.8.2013 and 29.7.2011.
It is also mentioned in the instructions dated 5.9.2014 that keeping in view of the serious nature, the committee has prepared a draft for consideration of the State Government and it has also been mentioned that some more time is required for taking decision in the matter.
The instructions dated 8.8.2014, 1.9.2014 and 5.9.2014 are� taken on record.
Taking into consideration of facts in my view, the end of justice requires that counselling of the candidates who are having Professional Degree may go on but their selection may not be finalised till the next date of listing.�
As prayed by Sri B.P. Singh, learned standing counsel put up this case on 25.9.2014 in the additional cause list.�
The counsel for the petitioner is granted time to file objection to the impleadment application.
Put up on 25.9.2014 alongwith modification application.

Order Date :- 16.9.2014


Source: http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=3611112




UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

29334 UPTET गणित-विज्ञान शिक्षक को जल्द नियुक्ति पत्र

29334 UPTET गणित-विज्ञान शिक्षक को जल्द नियुक्ति पत्र
बेसिक शिक्षा मंत्री व सचिव से मिले अभ्यर्थी
लखनऊ। उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित-विज्ञान शिक्षक पद की काउंसलिंग प्रक्रिया जैसे-जैसे समाप्ति की ओर बढ़ रही है अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र पाने की मांग बढ़ने लगी है। काउंसलिंग करा चुके कई अभ्यर्थियों ने सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी, सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता और निदेशक बेसिक शिक्षा डीबी शर्मा से मुलाकात की। आश्वासन दिया गया है कि कानूनी बाधाएं दूर करते हुए उन्हें जल्द ही उन्हें नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी
प्राइमरी स्कूलों में गणित-विज्ञान शिक्षक के 29,334 पदों के लिए तीन चरणों की काउंसलिंग हो चुकी है। चौथे चरण की काउंसलिंग 18 व 19 सितंबर को है। हरेंद्र मौर्य, अनुग्रह त्रिपाठी, विक्रमादित्य ने बताया कि गणित-विज्ञान शिक्षक पर भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया और उन्हें बताया कि अधिकारी कानूनी बाधाएं दूर करने में ढिलाई बरत रहे हैं। बेसिक शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सभी कानूनी बाधाएं कर कराते हुए पात्रों को नियुक्ति पत्र दिलाया जाएगा। इसके पहले जीपीओ पार्क में अभ्यर्थियों ने बैठक भी की। इसमें तय किया गया कि समस्या का समाधान न किया गया तो इलाहाबाद में बेमियादी अनशन शुरू किया जाएगा।


News Sabhaar : Amar Ujala (16.9.14)


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 29334 Counseling Science Math Teacher News ,  3rd Counseling Junior Science Math Teacher


29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET, : विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती की चौथी काउंसलिंग आज से

29334 junior teacher  vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET, : विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती की चौथी काउंसलिंग आज से


इलाहाबाद : प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खाली विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग बृहस्पतिवार को शुरू हो रही है। काउंसलिंग शुक्रवार को भी होगी। जिले में काउंसलिंग के लिए सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
18 सितंबर को विज्ञान में दृष्टि बाधित विकलांग 60.04, श्रवण बाधित 60.69, चलन क्रिया विकलांग 67.50, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 43.41 को तथा गणित में दृष्टि बाधित विकलांग 58.54, श्रवण बाधित 57.12, चलन क्रिया विकलांग 64.89 और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 51.87 को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। विशेष आरक्षण श्रेणी में भूतपूर्व सैनिक के कोटे में गणित और विज्ञान में कोई आवेदक नहीं है। 19 सितंबर को काउंसलिंग के लिए विज्ञान में सामान्य में 69.67, अनुसूचित में 62.09, ओबीसी में 68.23 और गणित में सामान्य 66.69,अनुसूचित 57.54, ओबीसी 65.13 है। अनुसूचित जनजाति के गणित और विज्ञान दोनों विषयों में आवेदक नहीं है। इलाहाबाद में विज्ञान के 204 एवं गणित के 231 पदों के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है


News : Amar Ujalka (18.9.14)




http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Tuesday, September 16, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : आधा दर्जन अभ्यर्थियों के शिक्षक बनने की राह में रोड़ा

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : आधा दर्जन अभ्यर्थियों के शिक्षक बनने की राह में रोड़ा
 
आवेदन करने से एक दिन पहले के देने होंगे प्रमाण पत्र
आवेदन के एक दिन बाद बने प्रमाण पत्रों वाले आवेदन होंगे निरस्त

बुलंदशहर : बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर आवेदन करने वाले आधा दर्जन अभ्यर्थी शिक्षक बनने से वंचित रह जाएंगे। शासनादेश के अनुसार आवेदन करने वाले तिथि से एक दिन पहले के सभी प्रमाण पत्र बने होने चाहिए। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन करने के एक दिन बाद बने मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र लगाए हैं, उन्हें विभाग ने निरस्त कर दिया है
सूबे के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29, 333 शिक्षकों की भर्ती होनी है। भर्ती से पहले विभाग ने शासनादेश जारी किया था कि अभ्यर्थियों को आवेदन करने वाली तिथि से एक दिन पहले के प्रमाण पत्र लगाने होंगे, लेकिन जनपद में आधा दर्जन अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने आवेदन करने के एक दिन बाद का जाति एवं मूलनिवास प्रमाण पत्र लगाया है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने काउंसलिंग के दौरान ऐसे अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया है। अब यह आधा दर्जन शिक्षक 29,333 वाली भर्ती में शिक्षक नहीं बन पाएंगे। अभ्यर्थियों का कहना है कि यह शासनादेश पहली बार आया है जो मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र आवेदन करने वाली तिथि से पहले बना होना चाहिए। अभ्यर्थियों ने कहा इस मामले को लेकर कोर्ट में जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया इस आदेश के बाद बुलंदशहर के अलावा, अलीगढ़, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, बिजनौर आदि के भी कई अभ्यर्थी वंचित रह गए हैं। 1बीएसए महेश चंद ने बताया कि शासनादेश के अनुसार ही भर्ती की जाएगी। नियम से अलग कुछ भी नहीं किया जाएगा। यदि आवेदन के बाद जाति प्रमाण पत्र या मूलनिवास प्रमाण पत्र बने हैं तो उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। क्योंकि शासनादेश में साफ लिखा हुआ है कि सभी प्रमाण पत्र आवेदन की तिथि से पहले बने होने चाहिए तभी उन्हें माना जाए

News Sabhaar : Jagran (16.09.2014)


UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/



Saturday, September 13, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET गणित व विज्ञान विषय के लिए काउंसलिंग 18 से

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET गणित व विज्ञान विषय के लिए काउंसलिंग 18 से
पहले हो चुकी हैं तीर बार काउंसलिंग
  • कइयों ने वापस लिए अपने प्रमाण पत्र
  • काउंसलिंग करा चुके कई अभ्यर्थी बीएसए आफिस से अपने प्रमाण पत्र वापस ले जा चुके हैं। जिससे उनकी काउंसलिंग रद्द मानी गई है
  • 18 सितंबर को होने वाली काउंसलिंग में चौथी काउंसलिंग में पंद्रह गुने अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा

 बदायूं : शासन ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित व विज्ञान के सहायक अध्यापकों के खाली पड़े 498 पदों के लिए चौथी काउंसलिंग 18 सितंबर से शुरु करने का आदेश दिया है।1गणित व विज्ञान के रिक्त पड़े 29334 सहायक अध्यापकों की भर्ती निकाली गई थी। जिसके अन्तर्गत जिले में कुल 498 पद खाली थे, इन खाली पड़े पदों की भर्ती के लिए तीन काउंसलिंग कराई जा चुकी हैं। तीन काउंसलिंग होने पर भी ये खाली पद नहीं भरे जा सके थे तो शासन ने चौथी काउंसलिंग कराने का निर्णय लिया है। जो 18 से 19 सितंबर तक होगी। जिले में विज्ञान के 249 पदों के लिए 257 अभ्यर्थी काउंसलिंग करा चुके हैं और बचे हुए गणित के 249 पदों के लिए 169 अभ्यर्थी ने तीनों काउंसलिंग में अपनी काउंसलिंग कराई है। विज्ञान विषय के लिए पहली, दूसरी व तीसरी काउंसलिंग में क्रमश: 58, 65 व 134 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया था। वहीं गणित विषय के लिए पहली काउंसलिंग में 36, दूसरी में 26 व तीसरी काउंसलिंग में 107 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई थी। एसटी वर्ग के खाली पड़े 10 पदों के लिए तीन काउंसलिंग होने के बाद भी किसी ने भी काउंसलिंग नहीं कराई है। तीन काउंसलिंग के बाद शेष रिक्त पड़े पदों के लिए 18 सितंबर को होने वाली काउंसलिंग में चौथी काउंसलिंग में पंद्रह गुने अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। हालांकि काउंसलिंग करा चुके कई अभ्यर्थी बीएसए आफिस से अपने प्रमाण पत्र वापस ले जा चुके हैं। जिससे उनकी काउंसलिंग रद्द मानी गई है।


News Sabhaar : Jagran (13.09.14)



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 

Friday, September 12, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षकों की मेरिट 15 को

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षकों की मेरिट 15 को




http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 

लखनऊ(ब्यूरो)। उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के रिक्त पदों के लिए 18 व 19 सितंबर को काउंसलिंग कराने से पहले 15 सितंबर को मेरिट जारी कर दी जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बृहस्पतिवार को निर्देश भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि सीटीईटी में 82 अंक पाने वाले काउंसलिंग के लिए पात्र माने जाएंगे
उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लेते हुए जुलाई में काउंसलिंग शुरू की गई थी। तीन चरणों की काउंसलिंग के बाद 10 हजार से अधिक पद खाली हैं। शासन स्तर पर चौथे चरण की काउंसलिंग में 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने की सहमति बनी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बीएसए को भेजे निर्देश में कहा कि तीसरी मेरिट में शामिल अभ्यर्थी यदि चौथी काउंसलिंग में शामिल होना चाहता है तो उसकी श्रेणी में पद रिक्त होने की दशा में उसके चयन पर विचार होग। पद उपलब्ध न होने पर ऐसे अभ्यर्थियों का दावा स्वीकार नहीं होगा

News Sabhaar : Amar Ujala (12.09.14)
UPTET Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | Uptet Latest News | Uptet Breaking News | Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | Uptet News Hindi | Uptet Merit cutoff/counceling |



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

Thursday, September 11, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET, : 18 व 19 को गणित-विज्ञान की चौथी काउंसिलिंग

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : 18 व 19 को गणित-विज्ञान की चौथी काउंसिलिंग

बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों के 29334 पदों पर भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने चौथी काउंसिलिंग 18 व 19 सितंबर को कराने का फैसला किया है। शासनादेश जारी कर दिया गया है। तीसरी काउंसिलिंग के बाद 53 जिलों से प्राप्त सूचना के अनुसार 14849 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों ने अपने अभिलेख जमा कराये थे। बचे हुए पदों को भरने के लिए चौथी काउंसिलिंग में 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा

News Sabhaar : Jagran (11.09.2014)




29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

UPTET Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | Uptet Latest News | Uptet Breaking News | Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | Uptet News Hindi | Uptet Merit cutoff/counceling |



29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती चौथी काउंसलिंग 18 और 19 को

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती  चौथी काउंसलिंग 18 और 19 को


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

   
लखनऊ (ब्यूरो)। उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के रिक्त 10 हजार से अधिक पदों के लिए चौथी काउंसलिंग 18 व 19 सितंबर को कराई जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है। काउंसलिंग में इस बार 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
बेसिक शिक्षा परिषद ने पहली बार उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान के खाली 58,668 पदों में आधे पदों 29,334 पदों पर सीधी भर्ती का निर्णय करते हुए आवेदन मांगे थे। इसके आधार पर अब तक तीन चरणों की काउंसलिंग कराने के बाद भी सभी पद नहीं भर सके हैं। पहले चरण की काउंसलिंग 7 व 8 जुलाई को कराई गई जिसमें मात्र 8500 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। दूसरे चरण की काउंसलिंग 23 व 24 जुलाई को हुई जिसमें 9500 काउंसलिंग कराने पहुंचे। तीसरे चरण की काउंसलिंग में 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाते हुए 21 व 22 अगस्त को कराई गई। अब चौथे चरण की काउंसलिंग में 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा
***************
मूल दस्तावेजों की मांग को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे अभ्यर्थी
इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग की दो भर्तियों में शामिल होने के लिए मूल दस्तावेजों की मांग को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई है। इनके मूल दस्तावेज उच्च प्राथमिक विद्यालय की 29 हजार शिक्षकों की काउंसलिंग में जमा करा लिए गए हैं। अब 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए चल रही काउंसलिंग में शामिल होने के लिए भी मूल शैक्षिक दस्तावेज चाहिए। मयंक यादव सहित सात अभ्यर्थियों ने जब विभाग से मूल दस्तावेज मांगे तो कहा गया कि यदि वह दस्तावेज वापस लेते हैं तो उनकी नियुक्ति फं स जाएंगी। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार यादव के अनुसार अदालत ने इस मामले में प्रदेश सरकार के अधिवक्ता से जानकारी तलब की है तथा अन्य संबंधित विभागों को भी नोटिस जारी कर पक्ष रखने को कहा है। याचिका पर न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल सुनवाई कर रहे हैं


News Sabhaar : Amar Ujala (11.09.2014)


UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |