Breaking News - UPTET : शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन 23 तक ( Last date to apply for Primary Teacher in Basic Education Department UP is 23-December-2011)
Only Rs. 500 is taken as fee to apply for entire UP, for SC/ST Rs. 200 is takes as fee.
Apply in one district with Rs. 500 draft and for other district bank draft photocopy is required to attach.
See news -
**************
लखनऊ, 16 दिसंबर (जाब्यू) : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी अब मर्जी के मुताबिक जितने जिलों में चाहे आवेदन कर सकेंगे। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर होगी। नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को ऐच्छिक जिलों में आवेदन करने का विकल्प तो होगा, लेकिन आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को अब सिर्फ एक जिले में 500 रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को 200 रुपये का बैंक ड्राफ्ट देना होगा। शेष जिलों में आवेदन करने के लिए उन्हें आवेदन पत्र के साथ बैंक ड्राफ्ट की फोटो प्रति संलग्न करनी होगी। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की कवायद चल रही है। शिक्षकों की नियुक्ति के सिलसिले में संशोधित विज्ञप्ति शनिवार को जारी होने की संभावना है। गौरतलब है कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने 30 नवंबर को प्रकाशित विज्ञप्ति में अभ्यर्थियों को पांच जिलों में आवेदन करने का विकल्प दिया गया था। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रत्येक जिले में आवेदन पत्र के साथ संबंधित जिले के प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पक्ष में देय 500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट संलग्न करना था। वहीं अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को हर जिले में आवेदन पत्र के साथ 200 रुपये का बैंक ड्राफ्ट देना था। हाई कोर्ट ने पांच जिलों में आवेदन के विकल्प को उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 की व्यवस्था के विपरीत, असंगत और अतार्किक करार देते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के 30 नवंबर को प्रकाशित विज्ञप्ति को रद करने का आदेश दिया है। विज्ञप्ति कैबिनेट से 14 सितंबर को अनुमोदित उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा (तेरहवां संशोधन) नियमावली, 2011 पर आधारित थी जिसमें शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को तीन जिलों में आवेदन करने का विकल्प दिया गया था। कोर्ट ने इस पर आपत्ति जतायी है, लिहाजा इस प्रावधान को बदलकर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को ऐच्छिक जिलों में आवेदन का विकल्प देने के लिए पुन: नियमावली में फेरबदल की तैयारी है। नए प्रस्ताव में अभ्यर्थियों को भले ही मर्जी के मुताबिक जिलों में आवेदन करने की छूट होगी, लेकिन उन्हें सिर्फ एक जिले के आवेदन पत्र के साथ ही बैंक ड्राफ्ट संलग्न करना होगा। वहीं पुरानी विज्ञप्ति के आधार पर पांच जिलों में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को एक को छोड़कर शेष चार जिलों में जमा किया गया आवेदन शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
**********************************
Thanks for UP Govt. to take single fee for entire UP , it is really a burden (Rs. 500 for every district) to unemployed candidates to such a huge amount as a fee.
***********************
See Amar Ujala news link also - http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20111217a_001163002&ileft=-4&itop=877&zoomRatio=277&AN=20111217a_001163002
its very good news for all of us.
ReplyDeleteMuskar ji, please reply me. Amar ujala ke anusar jin logo ne pahle hi 5 jilo me apply kar diya hai unhe bhi aur jilo me apply karne ke liye ek 500 ka draft banvana padega. Mere pas bheje ja chuke drafts ki photocopy hai. Kya bheje ja chuke kisi draft ki photocopy laga kar aur jilo me apply nahi kiya ja sakta.
ReplyDeleteMuskar ji, please reply me. Amar ujala ke anusar jin logo ne pahle hi 5 jilo me apply kar diya hai unhe bhi aur jilo me apply karne ke liye ek 500 ka draft banvana padega. Mere pas bheje ja chuke drafts ki photocopy hai. Kya bheje ja chuke kisi draft ki photocopy laga kar aur jilo me apply nahi kiya ja sakta.
ReplyDeletekya obc 95 ma slection ho gayga
ReplyDeletekoi bata sakta hai ki sanshodhit vigyapti kab tak ayegi saturday bhi beet gaya hai. Ye govt hame teacher banayegi ya sirf hame sapne hi dikhati rahegi.Arvind Fro Bijnor
ReplyDeleteIt's Tension Eligiblity Test
ReplyDeleteAgar election na hotae to hum teacher nahi bun patae
ReplyDeleteSapno ki tarah beet rahe ye din kabhi lagta teacher banne ja rahe hai agle hi pal sab kuch bikhra-2 sa kyo lagta hai sayad ye hamri pyari govt. ki policy ke karan hai how is it possible that govt declare the result within one week perhaps govt have a Jadu ki Chadi.
ReplyDeleteमाध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों को शुरू से ही समस्याओं का सामना करना पड़ा। समस्या की शुरुआत आवेदन पत्रों से हुईऔर परीक्षा परिणाम आने के बाद तक जारीहै। किसी ने अधिक अंक पाया लेकिनकम अंक मिले तो किसी का परीक्षा परिणाम ही नहीं आया। समस्याओं का अंतहीन सिलसिला अभी जारी है।
ReplyDeleteहजारों की संख्या में आवेदन पत्र लौटआए, जबकि अभ्यर्थियों ने पर्याप्तसमय रहते आवेदन किया था। ऐसे आवेदन पत्रों को शामिल करने की मांग को लेकरकई बार धरना-प्रदर्शन हुए पर बोर्ड नेउनकी मांगों को खारिजकर दिया। जिनके आवेदन स्वीकार किए गएउनकी समस्याएं भी कम नहीं रहीं। हजारों के प्रवेश पत्रों में गड़बड़ी आगई। किसी को प्राथमिक का प्रवेश पत्रमिला तो उच्चप्राथमिक का नहीं मिला। इसी तरह किसी को उच्च प्राथमिक का प्रवेश पत्र मिलातो प्राथमिक का नहीं मिला। प्रवेश पत्रों के डिटेल में भी गड़बड़ी मिली। बोर्ड दफ्तर पर समस्याग्रस्त अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगने लगा। किसी को राहत मिली तो किसी को फटकार। परीक्षा की तिथि नजदीक आ गई। पर प्रवेश पत्रों की गड़बड़ी नहीं ठीक हुई।ऐसे भी अभ्यर्थी थे, जिन्होंने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों के आवेदन डाले थे पर एक का भी प्रवेश पत्र नहीं आया। अभ्यर्थी पहले बोर्ड दफ्तरके चक्कर लगाते रहे। बाद में अभ्यर्थियों को जानकारी दी गई कि जेडीकार्यालय से नएप्रवेश पत्र मिलेंगे। जेडी कार्यालयों में तीन दिन दौड़ाने के बाद कहा गया कि परीक्षा के एक दिन पूर्व प्रवेश पत्र मिलेगा। हालात यह रहे कि 13 नवंबर को परीक्षा थी और अभ्यर्थी 12 नवंबर की देर रात प्रवेशपत्र के लिए जेडी कार्यालयों पर डटे रहे। परीक्षा हो गई। 25 नवंबरको परिणाम भी आ गए। नए अनुक्रमांक वालों के परिणाम नहीं आए। हजारों अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम थोड़ीसी गड़बड़ी के कारण नहीं आए। किसी का अनुक्रमांक गलत तो किसी का वर्ग गलत।
पांच बार संशोधित हुई आंसर सीट
बोर्ड ने दो दिन बाद आंसर की भी जारी कर दी। आंसर की में 13 प्रश्नों के बोर्ड दो उत्तर बता रहा था। इसके बाद पांच बार आंसर की संशोधित की गई। इसके बावजूद भी सभी आपत्तियों का निस्तारण नहीं किया गया। नए अनुक्रमांक वालों से कहा गया कि उन्हें दोबारा आवेदन करने होंगे। इसकी भी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई। अभ्यर्थियों को अखबारों के माध्यम से यह खबर पता चली। प्रदेश के कोने-कोने से अभ्यर्थियों ने आकर नयाआवेदन किया। उनमें से कुछ अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम आ चुके हैं, कुछ के अभी भी नहीं आए हैं। विडंबना यह है कि बोर्ड ने अपनी गलतियों को तो सुधार लिया पर अभ्यर्थियों द्वारा हुई मानवीय भूल को नहीं सुधारा। अभ्यर्थियों से स्पष्ट कह दिया गया था कि उनके द्वारा ओएमआर शीट में की गई गलतियों पर बोर्ड कोई विचार नहीं करेगा। बोर्डके इसी रवैये के खिलाफ अभ्यर्थियों नेहाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है।आवेदन भरने से ही दुश्वारियां दर दुश्वारियां हो रही है ।
आनन्द पाण्डेय
08434755455
naya form kab tak aayega
ReplyDeletesabhi tet pass candidate dhyan dain
ReplyDeletekya antar hai sabhi jagah form dalne ke option main aur state level par uptet pass ke form bhare bina counseling karane main.
1. state level par counseling karne par koi form dalne ke aavasyakta nahi hai.
jabki ab sabhi ko 1 se lekar 30-35 tak form dalne pad rahein hain.
2. state level par yadi form hi nahi bharvaya jaye to time nahi lagega aur tet result correct hone ke bad sidhe counseling ki prakriya suru ho sakti hai.
jabki ab 1 candidate ka form dalne ka average 15 tak ja sakta hai aur 15 form matlab 15*270806= 406290 form sabhi diet ka total. form ko alag kar feed karne main lagne wala samya 15 din se jyada.
3 state level par sirf ek draft banakar lao aur counseling ke time par jis district main join karna hai jama kar do.
jabki ab draft ke photo copy lagakar sabhi jagah alag alag avedan karna.
4. state level par counseling karne se samya nahi lagega galti ki sambhavana bahoot hi kam.
jabki abhi samya to lagega hi sath hi kisi bhi kimat pat mistake kiye bina bharti prakriya nahi ho payegi.
5. state level par counseling se paisa, main power, time,ki bachat.
jabki is prakriya main candidate se laker, bank, daak vibhag, DIETs, SELECTORS, SARKAR, sabhi ko proboms.
6. State level Counseling se NCTE ki jo DEAD LINE 1 JAN 2012 di hai usse pahle bharti prakriya poorn ho jayegi.
jabki is prakriya se kisi bhi halat main ye bharti time par nahi ho payegi.
7. sarkar ko koi nayi vigayapti main dimag lagane ki jaroorat nahi.
8. state level par 1 counseling process main hi bharti prakriya poori ho jayegi.
jabki vartmaan prakriya se kam se kam 8 se 10 bar marit banani pad sakti hai.
9. state level par ek hi baar aur ek hi jagah par counseling main jana padega
jabki is prakriya main ek candidate ko ek din ya do din main 5 se 10 jagah counseling ke liye bulaya ja sakta hai.
total harasment hai is prakriya main
so bina form sidhe state level par tet pass candidate ko counseling ke liye bulao
bina tension bharti karo.
i have 110/150/ science/ gen /female apply from gbnagar gbad pnagar bshahr baghpat(12+12+100+190+12)any chance i have pls reply
ReplyDeleteof-course you scored well in up tet and definitely u will be selected in these districts but don't take more risk and just apply from another districts also...from 4-5 districts nearby your region..ok.
ReplyDeletehello tyagi,hapur aur ghaziabad me 1400 form pahooch chukey hain and merit 123 tak jane ki umeed hai,so dont take risk.
ReplyDeletestate govt just making fun of all peoples and the aspirants they are interested in their seats not in the welfare of citizens and at the same time people are also they even do not how to use their righta overthrow this type of govts who only shows dreams.
ReplyDeletei scored 130/150 and applied from gzb,gbngr,pngr,bshr n baghpat and topper of pngr scored 134 n second topper 133 n good number of students of diet hapur scored between 120-126 so anybody who wanna opt for these places can guess.......
ReplyDeleteyour roll number is
ReplyDeleteGN/OBC?SC
9871117578
I AM GEN/F/SCI ....IF ASKIN ME :-)
ReplyDeletehello geet ,where r u from?i m from gzb.
ReplyDeletei scored 112 female/ art/ general.
m also from gzb
ReplyDelete