Tuesday, February 14, 2012

UPTET Merrut : Candidate obtain their TET Certificate / Marksheets before 17th Feb 2012


17 तक मिलेंगे टीईटी प्रमाण-पत्र
(UPTET Merrut : Candidate obtain their TET Certificate / Marksheets before 17th Feb 2012)

मेरठ। टीईटी प्रमाण पत्रों के वितरण में सोमवार को लगभग 1500 प्रमाण-पत्रों का वितरण हुआ है। शिक्षक पीके माहेश्वरी ने बताया कि 17 फरवरी तक उच्च और प्राइमरी दोनों के प्रमाण-पत्रों का वितरण होगा। इसमें 13, 14 काउंटर पर प्राइमरी के प्रमाण पत्र बांटे जा रहे हैं। साथ ही 17 फरवरी के बाद शिक्षक चुनाव ड्यूटी में चले जाएंगे। इसलिए अभ्यर्थी अपने-अपने प्रमाण-पत्र इस तिथि तक अवश्य ले लें।
News : Amar Ujala ( 14.2.12)

UPTET Merrut News : Candidates shown Anger in JD Office Merrut


जीआईसी से लेकर जेडी तक हंगामा
(UPTET Merrut News : TET Candidates shown Anger in JD Office Merrut)
अभ्यर्थियों की परेशानी बना टीईटी, भड़के छात्रों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, अफसरों का घेराव
संजय मोहन को जल्द सजा दिलाने की मांग
मेरठ। टीईटी अभ्यर्थियों के लिए परेशानी बनता जा रहा है। अभ्यर्थियों ने मानसिक और आर्थिक रूप से त्रस्त होने के बाद उग्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को जीआईसी से लेकर जेडी कार्यालय तक खूब हंगामा काटा और माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन को जल्द सजा देने की मांग की। इसके अलावा जेडी और शासन तक टीईटी निरस्त न करके प्रक्रिया शुरू करने की मांग को ज्ञापन भेजा। 16 फरवरी को फिर से अभ्यर्थी जीआईसी में एकत्र होंगे।
जीआईसी में उत्तर प्रदेश टीईटी बेरोजगार संघ ने बैठक की। इसमें यूपी टीईटी पास अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई। किसी भी दशा में यूपी टीईटी परीक्षा 2011 को निरस्त नहीं होने देने के लिए लड़ाई लड़ने का ऐलान किया। गौरव यादव ने कहा कि सजा दोषियों को होनी चाहिए। इसमें अभ्यर्थियों का कसूर नहीं है। टीईटी काउंटर पर भी माहौल गर्म रहा। सैकड़ों अभ्यर्थी नारेबाजी करते हुए जेडी कार्यालय पहुंच गए और जेडी मंजू सिंह का घेराव किया। घंटों तक जेडी कार्यालय हंगामे से गूंजता रहा। अभ्यर्थियों ने टीईटी निरस्त होने पर हर जिले में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। एक ज्ञापन जेडी, बेसिक शिक्षा परिषद और शासन को भेजा। गौरव यादव, सुंदर चौधरी, विमल कुमार और देवेंद्र कुमार ने सभी अभ्यर्थियों से कहा कि 16 फरवरी को आगे की रणनीति तय की जाएगी।
News : Amar Ujala (14.2.12)

UPTET Gorakhpur : TET Marksheet / Certificate Distribution on 17th, 18th Feb 2012


शहर के पांच इंटर कालेजों में बनाए जाएंगे काउंटर
(UPTET Gorakhpur : TET Marksheet / Certificate Distribution on 17th, 18th Feb 2012)

17, 18 को मिलेगी टीईटी की मार्कशीट

गोरखपुर। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में रोज हो रहे नए खुलासों के बीच मार्कशीट वितरण के लिए मंडल में दो दिन निर्धारित कर दिए गए हैं। गोरखपुर मंडल के 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की मार्कशीट 17 और 18 फरवरी से बंटेगी। दो दिन में मार्कशीट का वितरण रोल नंबर के आधार पर गोरखपुर जिले के पांच इंटर कालेज ो किया जाएगा।
गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज जिले के टीईटी पास करने वाले 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों में मार्कशीट वितरण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) गोरखपुर मंडल प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि संबंधित विद्यालय पर प्रमाण पत्र का वितरण सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक होगा। अंक पत्र प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र की स्वप्रमाणित छाया प्रति लाना अनिवार्य होगा। वितरण के लिए हर स्कूल में 10 काउंटर खोले जाएंगे।

यहां मिलेगी मार्कशीट

UPTET : Kapil Sibbal suggest TET scam should be investigated through CBI


टीईटी घोटाले की सीबीआई जांच की मांग - शिक्षा के बहाने सिब्बल ने सरकार को घेरा
(UPTET : Kapil Sibbal suggest TET scam should be investigated through CBI)
 
लखनऊ। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल का कहना है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) घोटाले की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि चूंकि इस मामले में सरकार में बैठे लोग भी शामिल हैं इसलिए बड़ा सवाल यह है कि सीबीआई जांच के लिए अनुमति कौन देगा? सलमान खुर्शीद और चुनाव आयोग के बीच विवाद पर सिब्बल ने कहा कि उन्हें जो कहना था, पहले ही कह चुके हैं। अब यह प्रकरण समाप्त हो गया है। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सिब्बल ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। शिक्षा व्यवसाय बन गया है।
सोमवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों से रू-ब-रू सिब्बल ने टीईटी में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ियों के लिए सीधे राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सीबीआई जांच से ही असली गुनहगार पकड़ में आ सकते हैं। बाबा रामदेव द्वारा प्रियंका वाड्रा पर निशाना साधने और कांग्रेस केखिलाफ मतदान की अपील के बारे में पूछे जाने पर सिब्बल ने कहा कि वह किसी व्यक्ति पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग के ‘एप्टीट्यूट टेस्ट’ के पैटर्न में बदलाव की प्रक्रिया चल रही है। एक साल में सभी बोर्ड के पाट्यक्रम में एकरूपता लाने की कवायद चल रही है। 2013 से इसे लागू करने करने की योजना है।

Monday, February 13, 2012

UPTET Kanpur : Due to elections TET Certificate distribution halted


टीईटी : चुनाव के चलते प्रमाणपत्रों का वितरण रुका

(UPTET Kanpur : Due to elections TET Certificate distribution halted)

कानपुर, शिक्षा संवाददाता : विधान सभा चुनाव के चलते राजकीय इंटर कालेज में हो रहे शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का वितरण रोक दिया गया है। अब प्रमाणपत्र चुनाव बाद बांटे जायेंगे। उधर टीईटी में हुए कथित घपले को लेकर परीक्षा निरस्त होने की आशंका से परेशान सफल अभ्यर्थियों में प्रमाणपत्र लेने का उत्साह ठंडा पड़ गया है।
टीईटी (प्राथमिक व जूनियर) की परीक्षा में सफल हुए 53,000 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का वितरण यहां राजकीय इंटर कालेज से किया जा रहा है। एक दर्जन खिड़कियां बनाई गयी हैं। शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी पर लगने व कालेज में प्रशिक्षण कार्य शुरू होने से फिलहाल वितरण रोक दिया गया है। प्रधानाचार्य के मुताबिक अब प्रमाणपत्रों का वितरण चुनाव बाद होगा।

UPTET Gonda : TET Marksheet / Certificate shall be distributed from 15th Feb 2012

जीआईसी में 15 से बंटेंगे टीईटी प्रमाणपत्र

(UPTET Gonda :  TET Marksheet / Certificate shall be distributed from 15th Feb 2012)

गोंडा। अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने के बाद भी अभी तक प्रमाणपत्र नहीं मिले। देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के 15 हजार अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हो रहा है। 15 से 19 फरवरी तक मंडल के टीईटी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कालेज में वितरित किए जाएंगे।

UPTET: RTI (Right to Information Act ) can help you to know the Truth instead of act under rumours for TET


RTI (Right to Information Act ) can help you to know the Truth instead of act under rumours for TET / UPTET 

Many news comes cheating is happened in TET examination of UP, many TET pass candidates become aggressive and some are saying they will move to court.

Any person/Indian citizen can go in court , if he/she felts injustice happened with them.

UPTET Moradabad /JP Nagar : TET Candidates Demanded to Punish Only Culprits Not to those who pass TET through their efforts / honesty


टीईटी पास युवाओं ने की मांग
(UPTET Moradabad /JP Nagar :  TET Candidates Demanded to Punish Only Culprits Not to those who pass TET through their efforts / honesty)
 
मंडी धनौरा। टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों ने कहा है कि जो डिग्रीधारक टीईटी में पैसे देकर पास हुए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। परन्तु जो डिग्रीधारक अपनी मेहनत तथा योग्यता के बल पर पास हुए हैं उनके साथ न्याय किया जाए। अंबेडकर पार्क में हुई एक बैठक में डिग्रीधारकों ने कहा कि कुछ लोगों के भ्रष्टाचार का खामियाजा सभी टीईटी पास डिग्रीधारकों को नहीं मिलना चाहिए। इस अवसर पर दिलीप कुमार, मुनव्वर हुसैन, विपिन कुमार, सुखवीर सिंंह, महेश, मनोज कुमार, चंदू सिंह, जितेन्द्र कुमार, संजय यादव मौजूद थे।
News : Amar Ujala (13.2.12)

UPTET : Scam in Gorakhpur to Qualify TET Exam


टीईटी क्वालीफाई कराने के लिए गोरखपुर में हुई है जमकर वसूली
(UPTET : Scam in Gorakhpur  to Qualify TET Exam)

फंसेंगे गोरखपुरिए दलाल भी, तलाश
वसूले गए थे दो से तीन लाख
गोरखपुर। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अच्छे नंबरों से क्वालीफाई कराने के नाम पर गोरखपुर में भी अभ्यर्थियों से दो से तीन लाख रुपये वसूले गए हैं। पिछले एक महीने के दौरान टीईटी में हुए गोलमाल को लेकर गिरफ्तारियों के दौर और निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद गोरखपुरिए दलालों को अभ्यर्थियों ने खोजना शुरू कर दिया है। कई दलाल अंडर ग्राउंड भी हो चुके हैं।

UPTET : Sanjay is on Remand by the Police from Today


संजय को आज रिमांड पर लेगी पुलिस
(UPTET : Sanjay is on Remand by the Police from Today)

Many seniour level persons may be involved
See News -
संजय मोहन की काली कमाई की अलग से होगी जांच
लखनऊ (ब्यूरो)। टीईटी घोटाले में गिरफ्तार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निलंबित निदेशक संजय मोहन के उस बयान को पुलिस ने गंभीरता से लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनका मुंह खुला तो कई बड़ों के लिए दिक्कत पैदा हो सकती है। इसी वजह से पुलिस संजय मोहन को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। गड़बड़ी का दायरा खासा बड़ा होने की वजह से अफसरों ने मामले की जांच एंटी करप्शन या विजिलेंस को सौंपने का आग्रह किया है। इसके लिए पुलिस सोमवार को डीजीपी को प्रस्ताव भेज रही है। पुलिस सोमवार को ही कोर्ट से रिमांड मांगेगी।

UPTET : Separate Investigation for Black Money Income of Sanjay Mohan , Director UPMSP


संजय मोहन की काली कमाई की अलग से होगी जांच (UPTET : Separate Investigation for Black Money Income of Sanjay Mohan , Director UPMSP)

लखनऊ। टीईटी के रिजल्ट में संशोधन के नाम पर करोड़ों के वारे-न्यारे के आरोप में जेल भेजे गए माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। बेनामी संपत्तियों का पता लगाने में जुटी पुलिस ने संजय की परिसंपत्तियों की अन्य एजेंसी से जांच कराने की सिफारिश की है। जबकि घोटाले की तफ्तीश रमाबाई नगर की पुलिस के पास रहेगी।
रमाबाई नगर के एसपी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि शनिवार को छापामारी के दौरान हजरतगंज में फ्लैट की जानकारी हुई। इसके अलावा भी बेनामी संपत्तियों के बारे में पता चला है।

UPTET : PRT Recruitment Process in UP may Change to Acadmic Basis instead of TET marks


...तो क्या बदली जाएगी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया
(UPTET : PRT Recruitment Process in UP may Change to Acadmic Basis instead of TET marks )


टीईटी में हो रही फजीहत से बचने को तलाशे जा रहे विकल्प
टीईटी रद्द करने का निर्णय भी लिया जा सकता
 
लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में घोटाले को लेकर हो रही फजीहत से बचने का रास्ता तलाशा जा रहा है। शासन स्तर पर यह मंथन चल रहा है कि कौन सा रास्ता निकाला जाए। कुछ अधिकारियों ने सुझाव दिए हैं कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया फिर बदल दी जाए। भर्ती टीईटी मेरिट पर न कर पुरानी व्यवस्था इंटर, स्नातक और बीएड मेरिट के आधार पर कर दी जाए। इसमें बदली गई नियमावली बाधा बन रही है। नियमावली बदलना नीतिगत निर्णय है। इसलिए इसके लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेने का विचार चल रहा है। कहा तो यह भी जा रहा है कि यदि प्रक्रिया न बदली गई, तो टीईटी रद्द करने का निर्णय भी लिया जा सकता है।

UPTET : TET Candidates will be forced to Go in Supreme Court, If Recruitment Process not Starts


न्यायालय की शरण लेंगे टीईटी अभ्यर्थी

(UPTET : TET Candidates will be forced to Go in Supreme Court, If Recruitment Process not Starts )

सैदपुर (गाजीपुर) : टीईटी उत्तीर्ण छात्रसंघ की रविवार को संजय वन पार्क में हुई बैठक में उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि किसी भी कीमत पर टीईटी निरस्त नहीं होने देंगे। यदि यह परीक्षा निरस्त होगी तो करीब तीन लाख अभ्यर्थी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। आरोप लगाया कि परीक्षा में फेल हुए करीब चार लाख अभ्यर्थी परीक्षा निरस्त कराना चाहते हैं व भ्रामक प्रचार कर रहे हैं ताकि उन्हें पुन: मौका मिल जायेगा। कहा,

UPTET : Candidates don't want to Cancel TET Exam and demanded investigation from CBI


पहले परीक्षा में दिक्कत, अब भर्ती पर सवाल

(UPTET : Candidates don't want to Cancel TET Exam and demanded investigation from CBI)

कार्यालय संवाददाता, हाथरस : बेसिक शिक्षा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना देख टीईटी पास अभ्यर्थियों की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही है। पास अभ्यर्थियों को टीईटी परीक्षा निरस्त होने का डर सताने लगा है। रविवार को लेबर कालोनी पार्क में हुई बैठक में टीईटी अभ्यर्थियों ने निर्णय लिया कि जल्द ही न्याय दिलाने के लिये राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

UPTET : Not Only Officers , Candidates also Guilty in TET Scam


अधिकारी नहीं अभ्यर्थी भी दोषी
(UPTET : Not Only Officers , Candidates also Guilty in TET Scam )


टीईटी - नंबर बढ़ाने को रुपये देने वालों के खिलाफ भी हो कार्रवाई
इलाहाबाद। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा में हुई धांधली के खुलासे से टीईटी पास अभ्यर्थियों में काफी रोष है। उन्होंने इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन अभ्यर्थियों पर भी कार्रवाई की मांग कि जिन्होंने अंक बढ़वाने के लिए रुपये दिए। कहा कि ऐसे अभ्यर्थियों को प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक पद का आवेदन करने से आजीवन वंचित कर दिया जाना चाहिए। टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले रविवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में अभ्यर्थियों ने बैठक कर नाराजगी जताई।

UPTET : Strike /Andolan , If TET Exam Cancelled


टीईटी परीक्षा रद्द होने पर आंदोलन

(UPTET : Strike /Andolan , If TET Exam Cancelled)

देवरिया : टीईटी परीक्षा 2011 में सफल अभ्यर्थियों की बैठक रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए गोरखनाथ सिंह ने कहा कि घोटालेबाजों को कड़ी सजा दिया जाना चाहिए और किसी भी दशा में अगर टीईटी परीक्षा रद्द होती है तो सामूहिक रुप से निर्णायक संघर्ष छेड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन ने जो घृणित कार्य किया है, उन्हें भी सख्त सजा दी जाए।
अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि टीईटी परीक्षा के मेरिट से ही योग्य अभ्यर्थियों का चयन होना चाहिए। अगर इसमें संशोधन किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। मदन यादव ने कहा कि शिक्षकों के चयन में अध्यापक पात्रता परीक्षा को ही आधार बनाया जाए। उन्होंने कहा कि 270000 लोगों में महज 800 लोगों की गलती की सजा निर्दोष अभ्यर्थियों को क्यों दिया जाए।

UPTET : TET Candidates 5.5 Crore Rupees Stucked

टीईटी : अभ्यर्थियों के फंसे 5.5 करोड़

(UPTET : Bulandshehar  TET Candidates 5.5 Crore Rupees Stucked)

बुलंदशहर : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अभ्यर्थियों के गले की फांस बन गई है। जिले के आठ हजार अभ्यर्थियों के अध्यापक बनने के लिए करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये आवेदन प्रक्रिया में खर्च हो गए हैं। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया रद हुई तो अभ्यर्थियों के पांच करोड़ 50 लाख रुपये डूबने तय हैं। साथ ही अभ्यर्थियों का शिक्षक बनने का सपना भी अधूरा रह जाएगा।
जिले के आठ हजार पांच सौ टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने 50 से 60 जनपदों में आवेदन किया है। एक जनपद में आवेदन करने के करीब 125 रुपये खर्च हुए हैं। औसतन 55 जनपदों में आवेदन करने के एक अभ्यर्थी ने 6 हजार 875 रुपये खर्च किए हैं। इस तरह आठ हजार अभ्यर्थियों ने करीब पांच करोड़ 50 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं।

UPTET Merrut : TET Certificate Distribution Again Started for Primary / Upper Primary from 13-Feb-2012


आज से लें टीईटी के प्रमाण-पत्र

(UPTET Merrut : TET Certificate Distribution Again Started for Primary / Upper Primary from 13-Feb-2012)

मेरठ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) देने वाले मंडल के अभ्यर्थी सोमवार (आज  ) से प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं। राजकीय इंटर कालेज बेगमपुल से इसके प्रमाणपत्र बांटे जाएंगे। इस बार प्राइमरी और उच्च प्राइमरी दोनों प्रमाणपत्र बांटे जाएंगे।

UPTET : Madhymik Shiksha Parishad Teachers Shocked for Arrest of its Director, Sanjay Mohan in TET Scam and felt its reputation down with this incident

टीईटी प्रकरण से शर्मसार हुए माध्यमिक शिक्षक

(UPTET : Madhymik Shiksha Parishad Teachers Shocked for Arrest of its Director, Sanjay Mohan in TET Scam and felt its reputation down with this incident)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में जो कुछ भी हुआ वह जांच का विषय है पर इस घटना ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की शाख पर बट्टा जरूर लगा दिया है। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक संजय मोहन के गिरफ्तार होने के बाद शिक्षकों को गहरा सदमा लगा है। शिक्षक सकते हैं। शिक्षकों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और पूरी प्रकरण की किसी सक्षम एजेंसी से जांच कराए जाने की मांग की है।
माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी इस घटना से काफी आहत हैं। उनका कहना है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद अपने बच्चों की परीक्षा तो नकल विहीन करा नहीं पाता और चले शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने। विभाग के निदेशक का भ्रष्टाचार में संलिप्त और गिरफ्तार होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

Saturday, February 11, 2012

UPTET Allahabad Highcourt : Hearing on Writ Postponed for Next Date /Listing


याचिका पर नहीं हो सकी सुनवाई

(UPTET Allahabad Highcourt : Hearing on Writ Postponed for Next Date /Listing)

इलाहाबाद। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती को लेकर दाखिल याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी। इस मामले पर सुनवाई के लिए अब दूसरी तिथि नियत की जाएगी। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन पर रोक लगा रखी

टीईटी मामले में फंसे कई जेडी -
तीन उप शिक्षा निदेशकों और क्षेत्रीय कार्यालयों के आठ बाबुओं से भी पूछताछ
इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में धांधली को लेकर चल रही जांच में कई मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) भी फंस गए हैं।

UPTET : Remaining TET Certificate shall be Distributed from 13th to 17th February 2012


लखनऊ : 13 से मिलेंगे बचे टी ई टी प्रमाण पत्र
(UPTET : Remaining TET Certificate shall be Distributed from 13th to 17th February 2012)

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी ) के बचे प्रमाण  पत्रों का वितरण राजकीय जुबली इंटर में 13 से 17 फरवरी के बीच किया जायेगा | संयुक्त शिक्षा निदेसक विकास श्रीवास्तव ने कहा की प्रमाण पत्र के लिए अभ्यर्थियो को प्रवेश पत्र और पहचान  पत्र की मूल प्रति प्रस्तुत करनी होगी
Roll No Details, See Amar Ujala OR Click on Image
 
 
परिणाम निरस्त हुए तो विरोध
टीईटी परीक्षा परिणाम में हुई अनियमितता एवं भ्रस्टाचार के लिए बी एड बेरोजगार संघर्ष समिति  उप्र ने  सरकार को जिम्मेदार  ठहराते हुए टीईटी परीक्षा परिणाम निरस्त किये जाने का विरोध करने की बात कही है |
समिति के संतोष सिंह ने कहा को ऐसे निर्णय का समिति द्वारा सड़कों पर उतर कर विरोध क्या जायेगा
News : Amar Ujala (11.1.12)

UPTET : Investigation Demanded for Scams in Education Department


शिक्षा विभाग के घोटालों की जांच की मांग
(UPTET : Investigation Demanded for Scams in Education Department)
 
लखनऊ। जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति में शासन स्तर पर भारी भरकम रकम वसूली गई है। राजधानी जैसी कमाऊ मानी जाने वाली इन सीटों पर नियुक्तियों के लिए करीब 25 से 30 लाख रुपये वसूले गए हैं। स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबंधक महासंघ ने यह आरोप शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान लगाए हैं। महासंघ ने शिक्षा विभाग के तमाम घोटालों की सीबीआई जांच और भ्रष्ट अफसरों को हटाने की मांग की है।

UPTET: Many Joint Directors, Officers Involved in TET Scam

टीईटी मामले में फंसे कई जेडी

(UPTET: Many Joint Directors, Officers Involved in TET Scam)

Most Surprising News / Breaking News, Unbelievable/ Shameful News, What happens in Government Departments - 

इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में धांधली को लेकर चल रही जांच में कई मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) भी फंस गए हैं। आरोप है कि जेडी स्तर के कई अधिकारियों ने टीईटी को नौकरी की गारंटी बताकर अभ्यर्थियों से वसूली की और उनके नंबर बढ़वाने के लिए बोर्ड के बाबुओं पर दबाव बनाया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की गिरफ्तारी से पहले और बाद में पूछताछ के दौरान बाबुओं ने जांच टीम को ऐसी कई और जानकारियां दी हैं। सूत्रों की माने तो बाबुओं ने कई अधिकारियों का नाम जांच टीम को बताया है। संयुक्त शिक्षा निदेशकों के साथ इस मामले में तीन उप शिक्षा निदेशकों और क्षेत्रीय कार्यालयों से जुड़े आठ बाबुओं का नाम भी जुड़ा है। जांच टीम ने उनसे पूछताछ के लिए शासन से इजाजत मांगी है। अधिकारियों की माने तो निदेशक ने भी कई अधिकारियों का नाम लिया है जिसके आधार पर बोर्ड के कई अधिकारियों से लगातार तीन दिन से पूछताछ चल रही है। बाबुओं ने जांच टीम को बताया है कि कुछ अधिकारियों ने ओएमआर शीट में जानबूझकर गड़बड़ियां कराईं और नंबर बढ़ाने के लिए भारी रकम वसूली।

UPTET Faizabad News : TET Certificate Distributed to 1500 Candidates


15 सौ अभ्यर्थियों को बांटे टीईटी के प्रमाण पत्र

(UPTET Faizabad News : TET Certificate Distributed to 1500 Candidates)

फैजाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में पास अभ्यर्थियों को शुक्रवार को प्रमाण-पत्र का वितरण राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुआ। प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। प्रमाण-पत्र वितरण के पहले दिन 1500 अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया। प्रमाण-पत्र वितरण के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी मौजूद रहे। शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शुक्रवार का दिन सुखद रहा।

Friday, February 10, 2012

UPTET : Candidates demand cancellation of TET due to Coruption

टीईटी परीक्षा में हुई धांधली से छात्रों में रोष
(UPTET : Candidates demand cancellation of TET due to Coruption)

छात्रों ने की टीईटी परीक्षा निरस्त करने की मांग
टूण्डला, निज प्रतिनिधि: यूपी टीईटी के रिजल्ट में हुए घोटाले की आग नगर में भी फैलने लगी है। टीईटी के रिजल्ट का विरोध करते हुए टीईटी की परीक्षा दे चुके छात्रों ने इसे स्थगित किये जाने की मांग की है।
टीईटी के परिणामों में हुई धांधले बाजी के विरोध में टीईटी परीक्षा में बैठे छात्रों की एक बैठक एटा रोड पर संपन्न हुयी। बैठक में टीईटी परीक्षा को निरस्त कर दोबारा निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करवाये जाने की मांग की गयी। बैठक में छात्रा अंजली शर्मा ने कहा कि टीईटी परीक्षा अच्छी होने के बावजूद भी रिजल्ट मनमाफिक नहीं आया जिसकी पोल अब आकर खुली है। शिक्षा माफिया पैसों के लालच में छात्रों के भविष्य के साथ खेल रहे हैं। इस परीक्षा परिणाम को निरस्त कर सरकार को दोबारा पारदर्शी टीईटी परीक्षा आयोजित करानी चाहिये