17 तक मिलेंगे टीईटी प्रमाण-पत्र
(UPTET Merrut : Candidate obtain their TET Certificate / Marksheets before 17th Feb 2012)
मेरठ। टीईटी प्रमाण पत्रों के वितरण में सोमवार को लगभग 1500 प्रमाण-पत्रों का वितरण हुआ है। शिक्षक पीके माहेश्वरी ने बताया कि 17 फरवरी तक उच्च और प्राइमरी दोनों के प्रमाण-पत्रों का वितरण होगा। इसमें 13, 14 काउंटर पर प्राइमरी के प्रमाण पत्र बांटे जा रहे हैं। साथ ही 17 फरवरी के बाद शिक्षक चुनाव ड्यूटी में चले जाएंगे। इसलिए अभ्यर्थी अपने-अपने प्रमाण-पत्र इस तिथि तक अवश्य ले लें।
News : Amar Ujala ( 14.2.12)