Monday, February 27, 2012

UPTET Devaria : Govt. is playing with the future of Unemployed Youth



बेरोजगार नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही सरकार


(UPTET Devaria : Govt. is playing with the future of Unemployed Youth)


देवरिया:
प्रदेश सरकार बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। पहले परीक्षा कराया जाता है फिर उसे रद्द करने की साजिश की जाती है। लेकिन टीईटी उ‌र्त्तीण अभ्यर्थी इस शोषण के विरुद्ध अब चुप रहने वाले नहीं है। यदि परीक्षा रद्द होती है तो टीईटी संघर्ष मोर्चा उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।
यह बातें मोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कुशवाहा ने कही। वह रविवार को टाउनहाल प्रांगण में मोर्चा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। हरेन्द्र पुरी ने कहा कि टीईटी परीक्षा रद्द करने की साजिश रची जा रही है। इसके पीछे मंशा बेरोजगारों को नौकरी से वंचित रखना है।

Sunday, February 26, 2012

UPTET : Candle March on 29th Feb by TET Passed Candidates

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी 29 को निकालेंगे कैण्डल मार्च
(UPTET : Candle March on 29th Feb by TET Passed Candidates )

फर्रुखाबादः टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष राकेश बाजपेयी के नेतृत्व में उत्सव भवन में हुई बैठक में सरकार द्वारा शीघ्र अपना मत स्पष्ट न करने के विरोध में कैण्डल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया।
टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष राकेश बाजपेयी ने कहा कि सरकार जो लापरवाहीपूर्ण व्यवहार हम लोगों के साथ कर रही है जिससे लाखों छात्रों का भविश्य दाव पर लगे होने की पीड़ा स्पष्ट दिखायी दे रही है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी नियुक्ति न करना सरकार की साजिश है। जिस कारण हजारों छात्र अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।
महामंत्री धीरेन्द्र वर्मा ने कहा कि जल्द ही सरकार अपना निर्णय बताये नहीं तो पीड़ित छात्र आंदोलन पर मजबूर होंगे। ऐसे में शासन, प्रशासन को भी छात्रों की मनोस्थिति को ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।
बैठक में 29 फरवरी को मोर्चा द्वारा कैण्डल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। रवीन्द्र कुमार दिवाकर, आशीष पाल, कैलाशचन्द्र, राजेश कुमार, अरुण शाक्य, कंचन कटियार, अनुज कटियार, संदीप आर्य, प्रदीप कुमार, बृजेश गुप्ता, संजय दुबे, अतुल द्विवेदी, विवेक मिश्रा, मनोज कुमार, मीतेन्द्र गुप्ता, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।

UPTET : TET Candidates Made a 10 Point Proposal

टीईटी परीक्षार्थियों ने बनाया प्रस्ताव
(UPTET : TET Candidates Made a 10 Point Proposal)


बिल्थरारोड(बलिया): नगर के एक कोचिंग सेन्टर पर टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों ने बैठक कर आपस में विचार विमर्श कर दस सूत्रीय प्रस्ताव बनाया। बैठक में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आने वाली अड़चनों एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चल रही सुनवायी के संबंध में चर्चा की गयी तथा इसमें सभी अभ्यर्थियों ने तन-मन-धन से सहयोग करने का निर्णय लिया। बैठक में शिक्षक भर्ती का आधार टीईटी मेरिट को बनाये जाने, टीईटी को निरस्त न किये जाने, टीईटी पास अभ्यर्थिययों को समायोजित किये जाने व टीईटी को अफवाहों का शिकार न बनाया जाय आदि पर चर्चा हुई। बैठक में पप्पू मिश्र, चंद्रजीत सिंह, मुकेश तिवारी, मनोज वर्मा, नरेन्द्र कुमार, अजीत वर्मा, संतोष यादव, राघवेन्द्र चौरसिया राजेन्द्र कुमार, रवि कुमार, सत्येन्द्र कुमार, श्यामसुन्दर सिंह, रामप्रकाश, भास्कर द्विवेदी, किरन चौबे, उमेश प्रसाद आदि शामिल रहे

News : Jagran (26.2.12)

Former Director , UPMSP under Gangster Act, To get bail is tough


शिक्षा बोर्ड के पूर्व निदेश्‍ाक पर गैंगस्टर
(Former Director , UPMSP under Gangster Act, To get bail is tough)


गैंगस्टर एक्ट में जमानत मुश्किल
उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 (गैंगस्टर एक्ट) ः अगर कोई व्यक्ति एक या एक से अधिक व्यक्तियों का समूह बनाकर समाज में आर्थिक, शारीरिक क्षति करने के उद्देश्य से किसी के प्रति अपराध करता है तो वह इस अधिनियम के तहत आएगा।
गैंगस्टर एक्ट के मामले की पुलिस एक साल तक विवेचना कर सकती है। इसके तहत पुलिस एक साल के दौरान कभी भी आरोपी को रिमांड पर ले सकती है। यह व्यवस्था सिर्फ गैंगस्टर एक्ट में है। हत्या या अन्य संगीन अपराधों में पुलिस पर बाध्यता है कि वह 90 दिन में इस मामले में आरोप पत्र अथवा अन्तिम रिपोर्ट लगाए। जबकि कम संगीन अपराधों में यह बाध्यता 60 दिनों की है। इसी वजह से गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध आरोपी को जल्दी जमानत नहीं मिल पाती है



Saturday, February 25, 2012

UPTET : Gangster Act imposed on Former Director - Sanjay Mohan and 10 others

पूर्व शिक्षा निदेशक सहित दस पर गैंगस्टर
(UPTET : Gangster Act imposed on Former Director - Sanjay Mohan and 10 others)


रमाबाई नगर, कार्यालय संवाददाता : टीईटी परीक्षा में वसूली के आरोप में पकड़े

गये पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन समेत दस लोगों

के खिलाफ अकबरपुर कोतवाल ने शनिवार को गैंगस्टर का

मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी की रिपोर्ट पर रैकेट बनाकर आर्थिक अपराध करने वालों पर डीएम के अनुमोदन के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शिवली कोतवाल को प्रकरण की जाच सौंपी है। सीओ सुभाष शाक्य ने बताया कि मामले में एक दर्जन लोग अब तक गिरफ्तार किये जा चुके हैं। पूर्व निदेशक संजय मोहन, नरेंद्र प्रताप सिंह, रमाशकर मिश्रा, विनय सिंह, रतन कुमार, अमरेंद्र कुमार, मनीष चतुर्वेदी, माधव सिंह, हेमंत कुमार व योगेश कुमार के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गयी है। इनमें टैक्सी चालक देशराज व अशोक मिश्रा की वसूली में संलिप्तता की पुष्टि न होने पर उन्हें गैंगस्टर की कार्रवाई से अलग रखा गया है।
पूर्व शिक्षा निदेशक की जमानत पर सुनवाई टली
कानपुर : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन की जमानत पर शनिवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अभियोजन की ओर से दस्तावेज न होने की दलील देकर समय मांग लिया गया। अगली सुनवाई एक मार्च को की जाएगी।

UPTET Scam : Gangster Act on Sanjay Mohan & 10 Others


यूपी टीईटी घोटाला: संजय मोहन सहित 10 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट
(UPTET Scam :  Gangster Act on Sanjay Mohan & 10 Others )

Recent News -

लखनऊ : सूबे में अंजाम दी गई टीईटी धांधली में बर्खास्त हुए माध्यमिक शिक्षा के पूर्व निदेशक संजय मोहन सहित 10 सह आरोपियों पर यूपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है| इन 10 आरोपियों के खिलाफ जाँच कर रही पुलिस, विभाग के तीन अन्य अफसरों पर अपनी नज़र गडाए हुए है| सूत्र बताते हैं कि ये तीनो कई दिनों से कार्यालय नहीं आ रहे हैं। पुलिस इनकी हरकतों पर पल-पल नजर रखे हुए है। सूत्रों के मुताबिक इनकी गिरफ्तारी के बाद टीईटी के कई रहस्य खुलने वाले हैं।

UPTET : TET Sangarsh Morch Meetings on 26th Feb 2012 ( Updates from Blog Comments)

UPTET : TET Sangarsh Morch Meetings on 26th Feb 2012 ( Updates from Blog Comments)

Muskan plz publish in your maain blog AGRA TET SANGARSH MORCHA MANDAL URGENT MEETING ON 26/02/2012 AT 10 AM ON SHAEED SMARAK, NEAR SPEED COLOUR LAB SANJAY PLACE AGRA... SAATHIYO SABHI KO AANA HAI AB SOCHNE KA TIME NAHI KUCH KARNE KA TIME...NIKALO PADO APNE GAR SE APNE HAQ KI LADAI KE LIYE...AAJ NAHI TO KABHI NAHI...HAR HAR MAHADEV

..............

26/2/2012 ko distt.j.p. Nagar me Ambedkar park me tet uttrin shikshako ki meeting hogi jisme samast tet uttreen logo se aagrah hai ve jarur aaye.kyonki hame un logo ka sahyog karna hai jo kanooni karyavahi kar rahe hai.vipin ji aap himmat na hare is tarah hi logo ko ekjut karte rahe.

................

AMBEDKAR NAGAR UPTET UTTRIN SANGHARSH MORCHAHmari deenak 24/02/2012 ki bethak ki safalta k pashchat, Hum deenak 26/02/2012 din Ravivar dopher 12 bje Collectrate Parisar Ambedkar Nagar me ek baithak ka punah ayogan krne ja rhe hai taki hum sangthan ko or bhi adhik majbut kar apni baton to Sarkar tak or bhi damdar tarike se rakh sake. Eske sath-2 hum apni agami Yojnao per bhi app sabhi se charcha kar sake or Hamari taraf se jo Kaviyat dakhil ki gyi hai us per bhi charcha kr sake. App sabhi se anurodh hai ki kripya bethak me upasthit ho ese safal bnaye wa apne Haq ki ladai me hamara sath de. Anil Kumar Verma (Adhyaksh)-9838370395 Devendra Kumar (Updhyaksh)-9452247979 Chandrabahn (Mahamantri)-9918229614 Gourav Tiwari (Kosadhyaksh)-8795128815

UPTET - Urdu Teacher Oppose TET Qualification which does NOT apply to Applicants , Next Hearing on 12th March 2012

UPTET - Urdu Teacher Oppose TET Qualification which does NOT apply to Applicants , Next Hearing on 12th March 2012

See Case Details / Earlier Hearing Here :- http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/02/uptet-urdu-teacher-oppose-tet.html
Next Hearing Date :- 12-March-2012



Case Details on 13-Feb-2012 : -
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD ?Court No. - 34

Case :- CONTEMPT APPLICATION (CIVIL) No. - 1226 of 2010

Petitioner :- Furqan Ali And Others
Respondent :- Sri Anup Chandra Pandey, Secy. Basic Education And Others
Petitioner Counsel :- Shailendra
Respondent Counsel :- B.P.Singh,S.C.

Hon'ble Vikram Nath,J.
Pursuant to the order dated 17.1.2012, Sri Anil Sant, Secretary, Basic Education, Government of U.P., Lucknow (opposite party no.6) and Sri D.C. Kannojia, Director Basic Education, U.P., Lucknow (opposite party no.4) and also holding the additional charge of Director, SCERT, U.P. are present.�
In the order dated 17.1.2012 they were required to remain present along with their respective affidavits giving parawise replies of the averments contained in the affidavit filed in support of the contempt application and the other affidavits filed by the applicant and also the observations made in the said order.� Sri K.S. Kushwaha, learned counsel appearing for the aforesaid two officers has filed separate applications and affidavits seeking a month's further time for filing� counter affidavits and also seeking exemption from personal appearance.
This contempt application is pending since March, 2010. Notices have been issued to the opposite parties on 18.3.2010.� The present Secretary, Basic Education was impleaded by order dated 10.1.2011 and the Director, Basic Education was already party in the original contempt application.� Notices issued to the opposite party no.6 in January, 2011 is reported to have been served on or before February, 2011 and in so far as the opposite party no.4 is concerned the notices were served much earlier before April, 2010. Both the said officers filed affidavits in response to the notices which were only short affidavits and do not deal with the parawise replies to the affidavit of the applicant. Such affidavits were filed on their own risk and not under any order of the Court. If the opposite parties chose to file affidavits not giving parawise replies and further even after an opportunity is granted by the Court after about two years� that too after hearing the matter at length, the application filed today seeking further time is not in good taste.� The opposite party nos. 4 & 6 were under notice of contempt and the detailed affidavit ought to have been filed at the first instance.
This is also a caution to all the Government Officers and/or all the opposite parties in contempt proceedings that detailed replies to the affidavits should be filed and that should be a normal course to be adopted by the opposite parties in the contempt proceedings. However in only exceptional cases short affidavits or affidavit of compliance may be filed.
In that view of the matter the Court with great hesitation allows three weeks time to the opposite party nos. 4 & 6 to file their parawise replies to the affidavits as also to the� observations made in the order dated 17.1.2012 subject to payment of costs of Rs.10,000/- each to be paid from their own sources. The costs shall be tendered by way of an account payee Bank Draft drawn in favour of the Registrar General of the Court along with the Counter Affidavit that may be filed on the next date.
List on 12.3.2012. Both the opposite parties who are present today shall remain present on the next date.
A copy of this order be sent to the Chief Secretary, Government of U.P. Lucknow to be circulated to all the Head of the Departments to be communicated to all the Government Officers that on receipt of the contempt notices detailed affidavits giving parawise replies should normally be filed except in exceptional cases.
Order Date :- 13.2.2012
RPS

Info Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1688155

HC Granted Stay on Prabha Tripathi's Arrest



HC stays arrest of Ex- UP SEB Secy


Allahabad: The Allahabad High Court on Friday stayed the arrest of former Secretary of Uttar Pradesh Secondary Education Board Prabha Tripathi who has been removed from her post in the aftermath of alleged irregularities in Teachers' Eligibility Test held last year.

A Division Bench comprising Justice D P Singh and Justice V K Mathur passed the order on a petition filed by Tripathi while asking the state government to file its counter-affidavit by March 14, 2012.

Tripathi, who was the Board Secretary when the Teachers' Eligibility Test (TET) was held in November last year, had proceeded on medical leave following the arrest and subsequent suspension of the then Director, Secondary Education, Sanjay Mohan Sharma earlier this month.

UPTET 2012 Conducted in July / Summer Vacation, Now it becomes Eligibilit

UPTET Gonda : 1400 Candidates NOT collected their TET Mark-sheet



1400 ने नहीं लिया टीईटी प्रमाणपत्र



(UPTET Gonda : 1400 Candidates NOT collected their TET Mark-sheet)

गोंडा। 1446 लोगों न अध्यापक पात्रता परीक्षा का प्रमाणपत्र नहीं लिया। राजकीय इंटर कालेज में दस दिनों तक वितरण के बाद शेष प्रमाण पत्र फैजाबाद के संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय को लौटा दिए गए।

UPTET Azamgarh : TET Qulified Candidates getting difficulty to take TET Marksheet



टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अंक पत्र लेने में छूट रहे पसीने 


(UPTET Azamgarh : TET Qulified Candidates getting difficulty to take TET Marksheet)


आजमगढ़। प्रदेश में सहायक अध्यापकों की भर्ती में आस लगाए टीईटी उत्तीर्ण मंडल के हजारों अभ्यर्थियों को अंक पत्र हासिल करने में पसीने छूट जा रहे हैं। नगर के राजकीय कन्या बालिका इंटर कालेज से अंकपत्र वितरण में सुस्त रफ्तार से चौथे दिन शुक्रवार को भी हजारों अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। देर शाम तक लाइन में लगे रहने के बाद भी बेरोजगारों को निराश होकर जाना पड़ा।
आजमगढ़ मंडल के आजमगढ़, मऊ, बलिया जिले से लगभग 32 हजार अभ्यर्थियों ने टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की  है। मंडल के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अंक पत्र वितरण करने की जिम्मेदारी संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय को दी गई है। 21 फरवरी से राजकीय बालिका इंटर कालेज से अंकपत्र का वितरण किया जा रहा है। इसके लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं। शुक्रवार को सुबह नौ बजे से तीनों जिले के हजारों उत्तीर्ण अभ्यर्थी अंकपत्र के लिए उमड़ पड़े।

UPTET : TET Passed Candidates Made Peace March and Begged


टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मांगी भीख
(UPTET : TET Passed Candidates Made Peace March and Begged)


इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा ने शुक्रवार को आजाद पार्क से शांति मार्च निकाला और भीख मांगी। अभ्यर्थी संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पहुंचे तथा प्रदर्शन किया। जेडी कार्यालय में नहीं थे। अभ्यर्थियों ने उनसे फोन पर बात की। जेडी ने आश्वस्त किया कि विभाग अभ्यर्थियों के साथ है तथा न्यायालय के आदेशों का पालन किया जा रहा है।



UPTET Varanasi : TET Certificate Distribuiton upto 5th March



अब पांच मार्च तक बटेंगे टीईटी प्रमाणपत्र 



(UPTET Varanasi : TET Certificate Distribuiton upto 5th March)

वाराणसी। टीईटी प्रमाणपत्र के लिए शुक्रवार को अर्दली बाजार स्थित सीटीई परिसर में दिनभर गहमागहमी रही। प्रमाणपत्र के लिए तीसरे दिन अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। अकेले 24 फरवरी को 7939 प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया। जबकि इसके पहले दो दिनों में लगभग आठ हजार ही प्रमाणपत्र बांटे गए थे। 25 फरवरी को प्रमाणपत्र वितरण की अंतिम तिथि थी लेकिन वितरण का काम पूरा नहीं होने की संभावना को देखते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक अखिलेश पांडेय ने वितरण की तिथि बढ़ाकर पांच मार्च तक कर दी है।
शुक्रवार को प्राथमिक में 3783 और मिडिल में 4156 प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया। प्रमाणपत्र के लिए सुबह से ही अभ्यर्थियों की लंबी लाइन लग गई। शिक्षा विभाग के कर्मचारी टेबल पर पहुंचे तब तक प्रमाणपत्र के लिए पूरा परिसर खचाखच भर गया। अभ्यर्थियों ने देर से वितरण शुरू करने पर नाराजगी भी जाहिर की। भीड़ होने के कारण परिसर में अव्यवस्था का आलम था। वाराणसी मंडल में 54 हजार प्रमाणपत्र वितरित किए जाने हैं। वाराणसी समेत चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर के अभ्यर्थियों का प्रमाणपत्र भी यहीं वितरित किया जा रहा है। 


News : Jagran (25.2.12)

UPTET 2012 : TET Exam in July , Applications are invited in May



टीईटी इस बार जुलाई में , मई में मांगे जाएंगे आवेदन
(UPTET 2012 : Next TET Exam in July , Applications are invited in May 2012)

•परीक्षा की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद से वापस लेने की तैयारी

शैलेंद्र श्रीवास्तव
लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2012 जुलाई में आयोजित की जाएगी। विवादों में आने की वजह से यह परीक्षा कराने की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद से लेकर किसी दूसरी संस्था को देने पर भी विचार किया जा रहा है। शासन स्तर पर इस संबंध में विचार-विमर्श शुरू कर दिया गया है। टीईटी के लिए आवेदन मई में मांगे जाएंगे। 2011 में यह परीक्षा नवंबर में आयोजित की गई थी।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना के मुताबिक यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जानी है। राज्य सरकार ने 2011 में टीईटी कराने की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद को दी थी। परीक्षा कराने के बाद रिजल्ट आने के बाद इसमें धांधली की शिकायत पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस परीक्षा के परिणाम पर संशय के बादल हैं। इसलिए इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद से लेकर किसी दूसरी संस्थान को देने की तैयारी है।

Friday, February 24, 2012

UPTET : Allahabad Highcourt Granted stay on arrest of Prabha Tripathi


प्रभा त्रिपाठी की गिरफ्तारी पर रोक


(UPTET : Allahabad Highcourt Granted stay on arrest of Prabha Tripathi  )

लखनऊ।। टीईटी एग्जाम में गड़बड़ी में शामिल अफसरों को सहायता मुहैया कराने के आरोप और बिना बताए ऑफिस नहीं आने पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव पद से हटाई गई प्रभा त्रिपाठी को राहत मिल गई है। 

हाई कोर्ट इलाहाबाद बेंच ने सहूलियत देते हुए शुक्रवार को उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है। विगत गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक सी.पी. तिवारी ने प्रभा त्रिपाठी को हटाकर बासुदेव यादव को बोर्ड का नया सचिव नियुक्त किया था। 

बताया जा रहा है कि प्रभा त्रिपाठी पर टीईटी गड़बड़ी में फंसे अधिकारियों की मदद करने का आरोप है। प्रभा की गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद वे अब शासन के समक्ष जा सकती हैं। वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देशों का विधिक परीक्षण करवा रहे हैं। उन्हें शासन के निर्देश पर ही बोर्ड सचिव पद से हटाया गया है।

News : Navbharat Times (24.2.12)

UPTET : Candidates made their strategy during meeting of TET Sangarsh Morcha


टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने की बैठक, कैंडिडेट्स ने बनाई रणनीति
(UPTET Gorakhpur: Candidates made their strategy during meeting of TET Sangarsh Morcha)


नियुक्ति न होने पर आंदोलन की चेतावनी

गोरखपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बृहस्पतिवार को पंत पार्क में बैठक हुई। बैठक में प्रदेश सरकार से मांग की गई कि प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार ही प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति अतिशीघ्र की जाय, अन्यथा सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मोर्चा के अध्यक्ष आशुतोष मिश्र एडवोकेट ने कहा कि कुछ शिक्षा माफिया भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कराने की साजिश कर रहे हैं। लेकिन यदि नियुक्ति नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा। महासचिव डा. अनुपम वर्मा ने कहा कि चयन प्रक्रिया में बदलाव मंजूर नहीं किया जाएगा। क्योंकि इससे मेधावी और योग्य लोगों के साथ नाइंसाफी होगी। नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि आठ सौ लोगों की गलती का खामियाजा 2.72 लाख क्यों भुगतें? डा. आनंद कुमार ने कहा कि प्रदेश में दो लाख अध्यापकों का पद रिक्त है, जिसके सापेक्ष सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जा सकती है। बैठक में टीईटी संघर्ष समिति, टीईटी एकता मंच एवं टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित रहे

News : Amar Ujala (24.2.12)
***********
Pic Send through Email - 



UPTET : Stay Extended for PRT Recruitment in UP


सहायक अध्यापक भर्ती पर लगी रोक बढ़ी
(UPTET : Stay Extended for PRT Recruitment in UP)


Case details was already published - 

इलाहाबाद। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सहायक अध्यापक के तौर पर भर्ती के लिए जारी विज्ञापन पर लगी रोक हाईकोर्ट ने बढ़ा दी है। कोर्ट ने याचिका को अगली सूची में सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज नकवी ने यादव कपिलदेव लाल बहादुर की याचिका पर दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने विज्ञापन जारी किया था। इसे याचिका में यह कहते हुए चुनौती दी गई कि नियुक्ति प्राधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी है इसलिए हर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विज्ञापन जारी किया जाना चाहिए न कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा। परिषद ने पूरे प्रदेश में भर्ती के लिए एक साथ विज्ञापन जारी कर नियमों का उल्लंघन किया है। न्यायालय ने इस आधार पर विज्ञापन पर रोक लगा दी थी।


News : Amar Ujala (24.2.12)


To See TET related cases in Allahabad Highcourt -> Click on Label " Allahabad Highcourt" at the bottom of Post

Thursday, February 23, 2012

चयन में धांधली पर विभागीय कार्यवाही करना गलत : हाईकोर्ट

चयन में धांधली पर विभागीय कार्यवाही करना गलत : हाईकोर्ट

विसं., इलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पंचायत राज विभाग बस्ती में 11 लिपिकों की बैकलॉग भर्ती में अनियमितता की शिकायत पर चयन को रद करने के सरकारी आदेश को हाईकोर्ट द्वारा अवैध करार देने के बावजूद पंचायत राज अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही कर पेंशन कटौती व ग्रेच्युटी का भुगतान रोकने के आदेश को अवैध करार दिया है और प्रमुख सचिव पंचायत राज अनुभाग - एक उ.प्र. के आदेशों को रद कर दिया है।
न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह 9 फीसदी ब्याज के साथ एक माह के भीतर याची को सेवा निवृत्ति परिलाभों का भुगतान करें तथा एक माह में पेंशन निर्धारण कर नियमित भुगतान करें। न्यायालय ने राज्य सरकार पर 10 हजार का हर्जाना भी लगाया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति सुनील अम्बवानी तथा न्यायमूर्ति मनोज मिश्र की खण्डपीठ ने पंचायत राज अधिकारी पद से सेवानिवृत्त अधिकारी रामबाबू साहू की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है। उल्लेखनीय है कि विभाग में बैकलॉग भर्ती में अनियमितता व कदाचार की शिकायत पर राज्य सरकार ने चयन रद कर दिया था। जिसे चयनित लोगों ने चुनौती दी। हाईकोर्ट ने चयन रद करने के सरकार के फैसले को निरस्त करते हुए चयन को सही ठहराया। इस आदेश के खिलाफ अपील भी नहीं हुई। अनियमितता व कदाचार की उसी शिकायत के आधार पर याची के विरुद्ध सिविल सर्विस रेग्यूलेशन के अनुच्छेद 351 (ए.) के तहत विभागीय जांच की गयी। याची को अनियमितता का दोषी पाया गया और उसके पेंशन में कटौती करते हुए पूरी ग्रेच्युटी को जब्त कर लिया गया। जिसे याचिका में चुनौती दी गयी थी। न्यायालय ने हाईकोर्ट के निर्णय से चयन सही ठहराये जाने के बाद उन्हीं आरोपों पर की गयी कार्यवाही को अवैध व मनमाना करार दिया है।
News : Jagran (22.2.12)



UPTET : Prabha Tripathi Removed, Vasudev take charge as a New UP Board Secretary

सचिव पद से हटाई गई प्रभा, वासुदेव ने संभाला चार्ज
(UPTET : Prabha Tripathi Removed, Vasudev take charge as a New UP Board Secretary)


वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में घोटाला उजागर होने और निदेशक के गिरफ्तार होने के बाद से दफ्तर नहीं आ रहीं सचिव प्रभा त्रिपाठी को शासन ने हटा दिया है। उन्हें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है। चुनाव आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद अपर निदेशक (महिला शिक्षा) वासुदेव यादव को परिषद के नए सचिव के रूप में तैनाती दे दी गई है। गुरुवार को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा सीपी तिवारी ने उन्हें परिषद कार्यालय में सचिव पद का कार्यभार ग्रहण कराया।

नए सचिव वासुदेव यादव को कार्यभार ग्रहण कराने के बाद मीडिया से मुखातिब सीपी तिवारी ने बताया कि पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी मेडिकल लीव पर हैं। उनकी मेडिकल लीव शुक्रवार को खत्म हो रही है। फिलहाल शासन ने उन्हें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध कर दिया है। जल्द ही प्रभा निदेशालय में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय 66 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा में कोई व्यवधान न आए इसलिए लिया गया है। जब वह मेडिकल लीव पर थीं और शासन को इस बात की जानकारी थी तो उनको कुछ दिन का और मौका क्यों नहीं दिया गया इस सवाल के जवाब में सीपी तिवारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा सिर पर है और तैयारियों के लिहाज से एक-एक दिन महत्वपूर्ण है ऐसे में सचिव जैसे पद पर और अनुपस्थिति बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर प्रतिकूल असर डालती। यह 66 लाख परीक्षार्थियों के भविष्य का सवाल है। लिहाजा यह निर्णय लेना पड़ा।
निदेशक सीपी तिवारी ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में हुई धांधली और घोटाले पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद शासन को तय करना है कि टीईटी का क्या किया जाए।

इनसेट
66 लाख बच्चों की परीक्षा कराना पहली प्राथमिकता

UPTET : TET Candidates demanded rechecking of TET exam throgh Trusted Agency

टीईटी : विश्वसनीय एजेंसी से हो पुनर्मूल्यांकन की जांच(UPTET : TET Candidates demanded rechecking of TET exam throgh Trusted Agency)


कासिमाबाद (गाजीपुर) : टीईटी अभ्यर्थियों की बुधवार को डाकबंगला परिसर में बैठक हुई। इसमें टीईटी के नाम पर दलों द्वारा राजनीति किये जाने की निंदा की गयी। अभ्यर्थियों ने टीईटी का पुनर्मूल्यांकन किसी विश्वसनीय जांच एजेंसी से कराकर नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की। बैठक में राजू सिंह, सिकन्दर बिन्द, संजय प्रजापति, अच्छेलाल, गुड्डू खरवार, मदन राम, रविप्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता शक्ति कुमार व संचालन संतोष गुप्ता ने किया।

जमानियां प्रतिनिधि के अनुसार मां कर्पूरा मंदिर परिसर में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की हुई बैठक में परीक्षा में धांधली की बढ़ती शिकायतों के बाद लगातार हो रहे नये-नये बदलावों पर रोष जताया गया। टीईटी संघर्ष मोर्चा सदस्य गिरीश कुमार ने कहा कि आवेदन प्रक्रिया से लेकर परीक्षा तक अभ्यर्थियों ने परेशानी झेला। रिजल्ट जारी होने के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शिक्षक पद पर चयन के लिए आवेदन भी कर दिया परन्तु ऐन मौके पर नियमों में बदलाव कर दिया गया। बैठक में प्रदीप अग्रवाल, विजयेता कुमारी, मनोज दुबे, सुनीता यादव, शाहिद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

News : Jagran (22.2.12)

UPTET Allahabad HighCourt : Stay Extended furthur for Primary Teacher (PRT) Recruitment in UP

UPTET Allahabad HighCourt : Stay Extended furthur for Primary Teacher (PRT) Recruitment in UP
Many TET Qualified Candidates awaiting this decision -

See Case Details :
---------------
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 35

Case :- WRIT - A No. - 76039 of 2011

Petitioner :- Yadav Kapildev Lal Bahadur
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Alok Kumar Yadav,Rajesh Yadav
Respondent Counsel :- C.S.C.,K.S. Kushwaha

Hon'ble Pankaj Naqvi,J.
Rejoinder affidavit filed on behalf of the petitioner, is taken on record.
List in the next cause list.� The interim order, if any, granted earlier shall remain in operation till the next date of listing. Order Date :- 23.2.2012
Masarrat


Info Source :http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1704143

It is informed that next listing for this case is on 01-03-2012

टीईटी : विश्वसनीय एजेंसी से हो पुनर्मूल्यांकन की जांच

टीईटी : विश्वसनीय एजेंसी से हो पुनर्मूल्यांकन की जांच

कासिमाबाद (गाजीपुर) : टीईटी अभ्यर्थियों की बुधवार को डाकबंगला परिसर में बैठक हुई। इसमें टीईटी के नाम पर दलों द्वारा राजनीति किये जाने की निंदा की गयी। अभ्यर्थियों ने टीईटी का पुनर्मूल्यांकन किसी विश्वसनीय जांच एजेंसी से कराकर नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की। बैठक में राजू सिंह, सिकन्दर बिन्द, संजय प्रजापति, अच्छेलाल, गुड्डू खरवार, मदन राम, रविप्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता शक्ति कुमार व संचालन संतोष गुप्ता ने किया।
जमानियां प्रतिनिधि के अनुसार मां कर्पूरा मंदिर परिसर में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की हुई बैठक में परीक्षा में धांधली की बढ़ती शिकायतों के बाद लगातार हो रहे नये-नये बदलावों पर रोष जताया गया। टीईटी संघर्ष मोर्चा सदस्य गिरीश कुमार ने कहा कि आवेदन प्रक्रिया से लेकर परीक्षा तक अभ्यर्थियों ने परेशानी झेला। रिजल्ट जारी होने के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शिक्षक पद पर चयन के लिए आवेदन भी कर दिया परन्तु ऐन मौके पर नियमों में बदलाव कर दिया गया। बैठक में प्रदीप अग्रवाल, विजयेता कुमारी, मनोज दुबे, सुनीता यादव, शाहिद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

News : Jagran (23.2.12)

टीईटी परीक्षा में धांधली की निंदा

टीईटी परीक्षा में धांधली की निंदा


मिश्रिख(सीतापुर), मंगलवार को बड़ा हनुमान मंदिर मिश्रिख परिसर में टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रमेश चंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में टीईटी परीक्षा में धांधली करने वालों की निंदा की गई और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग शासन से की गई।
विजय कुमार पाल ने कहा कि टीईटी परीक्षा में धांधली कर बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ धोखा किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार इसकी गहराई से जांच कराए और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई हो। परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को टीईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर नियुक्ति दी जाए। कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाए। अन्यथा मोर्चा आंदोलन करने को बाध्य होगा।
बैठक में आशीष वर्मा, संजीव वाजपेयी, अखिलेश अवस्थी, दीपक मिश्र, जनार्दन मिश्र, पंकज आंनद, सुधीर शुक्ल, अवध किशोर यादव, कृष्ण प्रकाश वाजपेयी, अनूप पांडेय, रामेंद्र त्रिपाठी, रामेंद्र, सचिन वर्मा, जितेंद्र अवस्थी, सोनिया वैश्य, अर्चना शुक्ला, सुनैना आदि उपस्थित थे।

News : Jagran (23.2.12)

UPTET Varanasi : So many problems facing by TET Candidates