Monday, February 27, 2012

UPTET Devaria : Govt. is playing with the future of Unemployed Youth



बेरोजगार नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही सरकार


(UPTET Devaria : Govt. is playing with the future of Unemployed Youth)


देवरिया:
प्रदेश सरकार बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। पहले परीक्षा कराया जाता है फिर उसे रद्द करने की साजिश की जाती है। लेकिन टीईटी उ‌र्त्तीण अभ्यर्थी इस शोषण के विरुद्ध अब चुप रहने वाले नहीं है। यदि परीक्षा रद्द होती है तो टीईटी संघर्ष मोर्चा उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।
यह बातें मोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कुशवाहा ने कही। वह रविवार को टाउनहाल प्रांगण में मोर्चा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। हरेन्द्र पुरी ने कहा कि टीईटी परीक्षा रद्द करने की साजिश रची जा रही है। इसके पीछे मंशा बेरोजगारों को नौकरी से वंचित रखना है।


बैठक को संबोधित करते हुए केजी श्याम ने कहा कि यदि टीईटी परीक्षा रद्द हुई तो आंदोलन सड़कों पर होगा। रघुवंश शुक्ला, विनीता वर्मा व अनुपम मद्धेशिया ने कहा कि टीईटी प्रक्रिया को लेकर सरकार जो रवैया अपना रही उससे पूरे प्रदेश में छात्र आंदोलनरत हैं। यदि यह परीक्षा रद्द होती है तो उ‌र्त्तीर्ण अभ्यर्थी न्यायालय की शरण लेने को बाध्य होंगे। संचालन संदीप कुशवाहा ने किया।
इस अवसर पर मनोज सिंह, अभिमन्यु सिंह, गोरखनाथ सिंह, शाहिद अली, निवेदिता सिंह, वरुण सिंह, सुमित चंद बंसल, चन्द्रभूषण सिंह, राजेश यादव, अनुराग मल्ल, अनिल सिंह, अविनाश कुमार शर्मा, आशुतोष मल्ल, संदीप कुमार, नवीन पाण्डेय, अजित सिंह, अनुपम मद्देशिया, विजय प्रताप कुशवाहा, सूर्य प्रकाश शर्मा, सच्चिदानंद मिश्र, ज्योति पाण्डेय, सुधाकर मिश्र, बलवंत यादव, प्रज्ञा मिश्र, ईश्वर प्रसाद, संजय सिंह, केशव कुमार शाही, हेमंत कुमार प्रजापति, रंजन पाण्डेय, मुनेश्वर तिवारी, सरोज मल्ल, सुनीता मल्ल, सौरभ तिवारी व कैलाश यादव आदि मौजूद थे।

News : Jagran (26.2.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.