Tuesday, March 6, 2012

UPTET : TET Morcha starts Agitation on Road

सड़कों पर संघर्ष करेगा टीईटी मोर्चा
(UPTET : TET Morcha starts Agitation on Road)
फर्रुखाबाद। हक की लड़ाई के लिए संघर्ष मोर्चा सड़कों पर उतरेगा। टीईटी छात्रों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। सदस्यों ने चरणबद्ध तरीके से आदोलन तेज किए जाने की बात कही है।रविवार को टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की उत्सव भवन में बैठक हुई। बैठकमें मोर्चा की उपाध्यक्ष कंचन कटियार ने कहा कि नारी हक की लड़ाई लड़ना जानती है। कविता शुक्ला ने अब और अन्याय बर्दाश्त न होने की आवाज उठाई। रागिनी पाल ने कहा कि हमें एकजुट होकर लड़ना होगा। सरकार ने हमें धोखा दिया है। अब मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है। बैठक में रविंद्र दिवाकर, आशीष पाल, कैलाश चंद्र, राजीव कटियार, अनुरोध तिवारी, हरिओम वर्मा, अनुज कटियार, पंकज चौहान, अतुल सिंह, लोकेंद्र शाक्य, अतुल द्विवेदी, सोनू यादव, निखिल शाक्य, सुखवीर सिंह यादव, अश्वनी माथुर, विपिन त्रिवेदी मौजूद रहे।
कमालगंज प्रतिनिधि के मुताबिक टीईटी संघर्ष मोर्चा की ब्लाक स्तरीय बैठक मौर्चा के सचिव पंकज चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें टीईटी उर्तीण युवकों की चयन प्रक्रिया विज्ञप्ति के अनुसार करने तथा रूकी हुई विशिष्ट बीटीसी प्रक्रिया तत्काल शुरू करने की मांग की। बैठक में कहा गया कि सरकार ने चयन प्रक्रिया पर रोक लगाकर हजारों युवकों ने की मेहनत पर पानी फेर दिया। बैठक में विनीत कुमार दुबे, जितेंद्र कुमार थे।

News : Amar Ujala ( 5.3.12)

UPTET : TET Candidates Demanded Appointment

टीईटी प्रशिक्षुओं ने की नियुक्ति की मांग

(UPTET : TET Candidates Demanded Appointment)

लखीमपुर खीरी। यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ की बैठक विलोबी मेमोरियल हाल के मैदान में आयोजित की गई। बैठक में टीईटी प्रशिक्षुओं ने शीघ्र नियुक्ति करने की मांग की है। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कहा है, कि चयन प्रक्रिया 2011 में निर्धारित टीईटी मेरिट को ही चयन का आधार मानकर प्रशिक्षु शिक्षकों का चयन किया जाए। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती से तुरंत रोक हटाकर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। भर्ती प्रक्रिया में आने वाली सभी बाधाओं को दूर किया जाए। बैठक में अध्यक्ष देवेश चंद्र त्रिवेदी, उपाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, विधि सलाहकार बूटा सिंह, बीरेश जोशी,दिव्या शर्मा,शत्रुंजय मिश्र, रविप्रकाश शुक्ला, विमल तिवारी,लक्ष्मीकांत, दीपक कुमार वैश्य व निर्देश सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

News : Amar Ujala (5.3.12)

Monday, March 5, 2012

Online Registation in Employment Exchange of UP for Unemployed Allowance (Berjgari Bhatta)Online Registation in Employment Exchange of UP for Unemployed Allowance (Berjgari Bhatta)

Online Registation in Employment Exchange of UP for Unemployed Allowance (Berjgari Bhatta)

Many candidates are wandering here and there to search Sewa Yojan Karyalay (Employment Exachange of UP)

Here on this Blog Portal , You Found All Details -
उत्तर प्रदेश के सेवायोजन दफ्तरों से मुंह मोड़ चुके बेरोजगार अब चुनावी घोषणा पत्रों में बेरोजगारी भत्ते के ऐलान के बाद पंजीकरण कराने के लिए उमड़ने लगे हैं।बेरोजगारी भत्ते के साथ ही लैपटॉप या टैबलेट पाने की उम्मीद में इंटरमीडिएट पास कर चुके लड़के लड़कियां भी रोजगार दफ्तरों में अपना नाम दर्ज कराने पहुंच रहे हैं। भीड़ कम करने के लिए सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है।शुक्रवार को ऑन लाइन प्रक्रिया का परीक्षण भी पूरा हो गया। बेरोजगार अपने कंप्यूटर या साइबर कैफे से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे

Read Completely , And Visit ONLINE WEBSITE TO REGISTER


UPTET Rae Bareli : Teacher Recruitment should be Completed, Whatever be compulsion



शिक्षक भर्ती पूरी हो, चाहे जो मजबूरी हो


(UPTET Rae Bareli : Teacher Recruitment should be Completed, Whatever be compulsion )


रायबरेली, कार्यालय प्रतिनिधि : टीईटी भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरु करने के लिये एकता संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। सदस्यों ने कहा कि शिक्षक भर्ती अविलंब पूरी कराई जाय। इसमें कोई भी हीलाहवाली बर्दास्त नही की जायेगी। अब सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।


विकास भवन के परिसर में रविवार को टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा की एक बैठक हुई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में सफल महिला एवं पुरुष अभ्यार्थियों ने भाग लिया। मोर्चा के प्रांतीय कार्यकर्ता निर्भय सिंह ने कहा कि टीईटी भर्ती प्रक्रिया कोर्ट में अभी लंबित है। इसका हम लोगो से कोई वास्ता नही है। सरकार जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरु करे अन्यथा आन्दोलन छेड़ा जायेगा। बैठक में शशांक त्रिवेदी ने कहा कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो।

UPTET Aligarh : Culprits Should Be Punished



दोषियों को मिले सजा
(UPTET Aligarh : Culprits Should Be Punished)

अलीगढ़। बीएड बेरोजगार संघर्ष समिति ने रविवार को रामलीला मैदान अचल तालाब पर शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रवीन सक्सेना ने दी। इसमें अतरौली से समिति के प्रतिनिधि राजेश कुमार ने कहा कि टीईटी में बड़े स्तर पर धांधली हुई है। उन्हाेंने कहा कि सरकार इस मामले में दाषियों को जरूर सजा दे, लेकिन इसका असर मेहनत से सफल हुए छात्रों पर नहीं पड़ना चाहिए। इस दौरान सचिव जितेंद्र पचौरी, रामअवतार प्रजापति, अनिल कुमार, विष्णु शर्मा, योगेश सक्सेना आदि थे। 


News : Amar Ujala (5.3.12)

UPTET Merrut : TET Candidates demanded to Start Primary Recruitment Process


भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग 
(UPTET Merrut  : TET Candidates demanded to Start PRT Recruitment Process)


मेरठ। उत्तर प्रदेश टीईटी बेरोजगार संघ की राजकीय इंटर कॉलेज में संपन्न बैठक में शासन से अपील की गई कि बेसिक शिक्षकाें की भर्ती प्रक्रिया टीईटी के माध्यम से शीघ्र प्रारंभ की जाए। बैठक में रणनीति बनाई गई कि उत्तर प्रदेश टीईटी बेरोजगार संघ द्वारा 12 मार्च को सुबह दस बजे चौधरी चरण सिंह पार्क पर एकत्र होकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

News : Amar Ujala (5.3.12)

UPTET : TET Candidates Sent Letter to Chief Justice of Highcourt

UPTET : To Protect Interests of TET, Sangarsh Morcha Formed



हितों के लिए टीईटी संघर्ष मोर्चा गठित


( UPTET : To Protect Interests of TET, Sangarsh Morcha Formed)

सिद्धार्थनगर : स्थानीय सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज परिसर में टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारियों नें बैठक कर टीईटी संघर्ष मोर्चा की जनपदीय इकाई का गठन किया । सर्वसम्मति से सन्तोष कुमार पाण्डेय अध्यक्ष व राकेश कुमार राय महामंत्री चुने गये। बैठक में मौजूद टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण डिग्रीधारियों नें सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रदेश में आगामी सरकार चाहे किसी दल की बनें। यदि सरकार नें उनके पक्ष में नीतिगत फैसला नही लिया तो आगामी दिनों में संघर्ष मोर्चा के समस्त जिलों के पदाधिकारी व सदस्य विरोध में सड़क से लेकर सदन तक आन्दोलन करेंगे। 




मंागे न माने जाने की दशा में आमरण अनशन के जरिए आन्दोलन को धार दिया जायेगा। संगठन की मजबूती के लिए तहसीलवार राजेश कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, शैलेश कुमार उपाध्याय, अखिलेश्वर मणि त्रिपाठी व बुद्घिराम को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।संघर्ष मोर्चा की अगली बैठक की तिथि आगामी 10 मार्च निर्धारित की गई। उक्त बैठक में जिले के समस्त टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारियों से मौजूद रहनें की अपील की गई। इस अवसर पर जीतेन्द्र कुमार, जवाहर लाल, कमलेश, गिरजेश, विनय कुमार, अरूण कुमार, शरद कुमार, अमरनाथ, विनय कुमार, आदि टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारियों की मौजूदगी रही।


News : Jagarn (4.3.12)


UPTET : Delay in Recruitment, Candidates make Agitation



भर्ती प्रक्रियाओं में हीलाहवाली पर करेंगे आंदोलन


(UPTET : Delay in Recruitment, Candidates make Agitation)

बलिया। उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को चंद्रशेखर उद्यान (कंपनी बाग) में हुई। इसमें जिले के सैकड़ों टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें 29 फरवरी को इलाहाबाद के चंद्रशेखर आजाद पार्क में हुई राज्यस्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय से सबको अवगत कराया गया। हाईकोर्ट में चल रहे वाद संख्या 76039/11 यादव कपिलदेव लाल बहादुर बनाम राज्य सरकार के प्रगति के बारे में अवगत कराया गया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चरचा की गई। 
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रदेश में सरकार चाहे किसी की भी बने यह प्रक्रिया यथावत व शीघ्र पूरी होनी चाहिए। नई सरकार यदि भर्ती प्रक्रियाओं में हीलाहवाली की तो उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा द्वारा पूरे प्रदेश में एक साथ व एक मंच से सरकार का सड़क से सदन तक विरोध प्रदर्शन एवं जनांदोलन किया जाएगा। कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन करने का भी निर्णय ले लिया गया है। कहा कि एनसीटीई नई दिल्ली द्वारा पुन: दी गई समय सीमा के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार व काउंसिलिंग न्यायालय से लेकर सचिवालय तक इस मामले को जनहित में व प्रदेश हित में सक्रिय भूमिका अदा करे। इसके पूर्व बैठक में संघर्ष मोर्चा का अध्यक्ष दिग्विजय पाठक को चुना गया। मनोज, संजय पांडेय, पीयूष चतुर्वेदी, अभय सिंह, सतीश सिंह, सुधीर राय, मंजीत सिंह, संतोष पाठक, मनीष पांडेय, मुन्ना राम, जितेंद्र तिवारी, सुशांत मिश्र, राजेश पांडेय, लिपाकत अली आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता नव निर्वाचित अध्यक्ष दिग्विजय पाठक व संचालन कमलेश यादव ने किया।
News : Amar Ujala (5.3.12)

UPTET : Recruitment should be done at the Earliest


जल्द से जल्द नियुक्ति हो
(UPTET : Recruitment should be done at the Earliest)

उन्नाव। परिषदीय विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति न किए जाने के विरोध में यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने रविवार को बैठक का आयोजन किया। 
स्थानीय निराला पार्क में आयोजित बैठक मे मोर्चा अध्यक्ष अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि प्रदेश के सभी टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति पाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। संरक्षक अमित त्रिपाठी ने टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की ओर से सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति मेरिट के आधार पर नहीं की गई तो प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। कहा कि टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद बीएड अभ्यर्थियों का मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपाध्यक्ष राकेश शुक्ल और महामंत्री शिरीश शुक्ला ने कहा कि सरकार ने जो टीईटी प्रमाणपत्र दिया है उसका कोई औचित्य ही नहीं है जब तक कि सरकार इनकी नियुक्ति परिषदीय विद्यालयों में नहीं करती है। 
बैठक में तय किया गया कि 12 मार्च को अंबेडकर पार्क में सभी टीईटी प्रशिक्षणार्थी इकट्ठा होंगे। यहां से जिला मुख्यालय तक शांति मार्च निकालेंगे। बैठक में मनोज गुप्ता, सुशील तिवारी, देवेंद्र सिंह, निजाम, अनूप बाजपेई, सोनू शुक्ला, उमाकांत मिश्रा, अनूप कुमार गौतम, सहित कई प्रशिक्षु मौजूद थे।


News : Amar Ujala (5.3.12)

UPTET Devaria : TET Sangarsh Morcha - Fight for Right from every end - Court to Road



हक के लिए होगी आरपार की लड़ाई


(UPTET Devaria : TET Sangarsh Morcha - Fight for Right from every end - Court to Road)


देवरिया : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को विकास भवन परिसर में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अमित बरनवाल ने कहा कि हक के लिए आरपार की लड़ाई होगी। सफल टीईटी अभ्यर्थी संगठित होकर न्यायालय से लेकर सड़क तक संघर्ष करेंगे।


रघुवंश शुक्ला ने कहा कि शीघ्र नियुक्ति की जाए। संजय कुमार सिंह ने कहा कि मांगों को लेकर सफल अभ्यर्थी विधानसभा का घेराव व धरना देंगे। गोरखनाथ सिंह ने कहा कि नियुक्ति में देरी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पूरे प्रदेश में एक साथ आंदोलन किया जाएगा। अध्यक्षता करते हुए संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि एकता ही हमारी शक्ति है। इसके बल पर हम अपनी नियुक्ति लेकर रहेंगे। संचालन संदीप कुशवाहा ने किया।
इस दौरान चन्द्रमा सिंह, विजय प्रताप कुशवाहा, विकास पांडेय, अनिल कुमार, अंजनी पांडेय, श्रीप्रकाश शर्मा, अभिमन्यु मद्धेशिया, त्रिलोकी श्रीवास्तव, ईश्वर प्रसाद, युगुल किशोर पांडेय, पारसनाथ विश्वकर्मा, भृगुवेन्द्र कुशवाहा, जितेन्द्र सिंह, शैलेश मणि त्रिपाठी, रविशंकर, राजीव दीक्षित, शाहिद अंसारी, संतोष पांडेय, केजी श्याम, ओमप्रकाश यादव, चन्द्रभूषण, रुपेश मिश्र, रतेन्द्र कुमार सिंह, शारदा, राजेश त्रिपाठी, अमरजीत कुशवाहा, आनंद राय, विजय शंकर चौरसिया, मनोज प्रसाद, जयप्रकाश यादव, सूर्यप्रकाश शर्मा, अमरदेव सिंह, रामअशीष वर्मा, रमेश निषाद, इन्द्रसेन गोंड, सामनाथ विश्वकर्मा, अमरजीत यादव, शैलेष प्रसाद, रामप्रवेश यादव, मनोज तिवारी आदि उपस्थित रहे।

News : Jagran (4.3.12)

UPTET : TET Candidates against Govt. Process for Delay in Recruitments



टीईटी अभ्यर्थियों ने भरी हुंकार


(UPTET : TET Candidates against Govt. Process for Delay in Recruitments)

मोहनापुर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकमा के पंचायत भवन में टीईटी उत्तीर्ण मोर्चा के तत्वावधान में बैठक का आयोजन हुआ। अध्यक्षता पवन कुमार पांडेय ने की। इसमें टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शासन के खिलाफ हुंकार भरी।
ग्राम पंचायत एकमा के पंचायत भवन में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक में लक्ष्मीपुर ब्लाक इकाई का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से मनोज कुमार कन्नौजिया को अध्यक्ष, प्रमोद कुमार गुप्त को उपाध्यक्ष, निसार अहमद एवं अवधेश कुमार को सचिव, प्रवीण कुमार को कोषाध्यक्ष, प्रभुनाथ यादव को संयोजक तथा रमेश चन्द्र यादव को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश टीईटी कोर कमेटी के सदस्य तुफैल अहमद ने कहा कि टीईटी में गड़बड़ी का जिम्मेदार अभ्यर्थी नहीं, बल्कि वे लोग हैं जिन्होंने इस परीक्षा का ठीक ढंग से आयोजन नहीं कराया। उन्होंने कहा कि यदि अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया गया तो मोर्चा विधानसभा घेरने के साथ-साथ उग्र प्रदर्शन करेगा। बैठक में कृष्ण कुमार गुप्ता, नितीश कुमार श्रीवास्तव, नम्रता सिंह, नीतू श्रीवास्तव, शाहिन सईद, रमेश चन्द्र यादव, फूलचन्द्र गुप्त, हरीश पांडेय समेत दर्जनों टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी मौजूद रहे।


News : Amar Ujala ( 4.3.12)

UPTET : TET Candidates Angry, NOT Celebrating HOLI



गुस्सा: टीईटी अभ्यर्थी नहीं मनाएंगे होली


(UPTET : TET Candidates Angry, NOT Celebrating HOLI)

फतेहपुर। अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने के बावजूद तकनीकी पेंच फंसने से अभी तक नियुक्ति न होने से नाराज अभ्यर्थियों ने रविवार को नहर कालोनी परिसर में प्रर्दशन किया। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए विरोध जता रहे अभ्यर्थियों ने जल्द से जल्द टीईटी मेरिट के आधार पर नियुक्ति किए जाने की मांग की। धरना सभा में वक्ताओं ने कहा जल्द नियुक्ति न होने पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी। टीईटी संगठन ने विरोध स्वरूप होली का त्योहार न मनाए जाने की घोषणा की। 
धरना सभा में वक्ताओं ने कहा टीईटी अभ्यर्थियों के साथ छल किया जा रहा है। भर्ती न शुरू किया जाना सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। यदि किसी प्रकार की खामियां है तो उसके लिए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बलि का बकरा नहीं बनाया जाना चाहिए। वक्ताओं ने कहा मेरिट के आधार पर शीघ्र टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति शुरू की जानी चाहिए। संगठन प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी,रामबाबू, रामप्रकाश वर्मा, सुनील और अनिल निषाद आदि ने भी धरना सभा को संबोधित किया। धरना सभा में राजेन्द्र चौधरी, सुल्तान अहमद, अजीत, मनोज, शिवशंकर, राकेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, धर्मेंन्द्र साहू और अनुराग सहित भारी संख्या में टीईटी अभ्यर्थी मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (5.3.12)

UPMSSCB / UPSESSB : Now PGT Result faces allegations of Cheating


अब पीजीटी रिजल्ट में भी अनियमितता
( UPMSSCB / UPSESSB : Now PGT Result faces allegations of Cheating)

इलाहाबाद। टीजीटी चयन परिणाम में गड़बड़ियों का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर एक और नतीजे में अनियमितता बरतने का आरोप लगा है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि चयन बोर्ड ने पीजीटी परिणाम में भी कई ऐसे प्रतिभागियों को सफल घोषित कर दिया है जो लिखित परीक्षा में असफल थे। दावा है कि गड़बड़ी पकड़े जाने के भय से बोर्ड ने संशोधन के नाम पर कुछ विवादित नाम तो हटा दिए लेकिन परिणाम में बड़ी संख्या में गड़बड़ियां हैं, जिन्हें ठीक नहीं किया गया। 
टीजीटी नतीजों में फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद हुई जांच में पीजीटी के परिणाम में भी कुछ ऐसे नाम सामने आए जो लिखित परीक्षा में सफल नहीं थे। अभ्यर्थियों का दावा है कि हिन्दी, संस्कृत, इतिहास, समाजशास्त्र, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वाणिज्य, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, कृषि, शिक्षाशास्त्र के परिणाम की पूरी तरह से स्कैनिंग की तो इसमें बोर्ड के पदाधिकारियों, सदस्यों और कुछ पुराने सदस्यों के आश्रितों और रिश्तेदारों के नाम सामने आए। 
परीक्षा में शामिल संजय पांडेय, रामानुज, ओमप्रकाश मिश्र, आशुतोष, चंद्रशेखर आदि का दावा है कि टीजीटी में गड़बड़ी का खुलासा होते ही चयन बोर्ड अधिकारियों ने पीजीटी परिणाम में चुपचाप संशोधन किया और एक महत्वपूर्ण पदाधिकारी के दो सगे रिश्तेदारों का नाम अंतिम चयन सूची से बाहर कर दिया लेकिन लगभग 20 और रोलनंबर्स को लेकर गड़बड़ियों के आरोप है, जिनके बारे में चयन बोर्ड ने कोई फैसला नहीं किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि पूरा परिणाम संशोधित न किया गया तो मामला शासन तक ले जाएंगे और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।


News : Amar Ujala (5.3.12)

Saturday, March 3, 2012

UPTET : Allahabad Highcourt -Stay Furthur Extended , Next Hearing on 16 March 2012 for Primary Teacher (PRT) Recruitment of TET Passed Candidates

UPTET : Allahabad Highcourt -Stay Furthur Extended , Next Hearing on 16 March 2012 for Primary Teacher (PRT) Recruitment of TET Passed Candidates

Case Status - Allahabad


Pending
Writ - A : 76039 of 2011 [Varanasi]
Petitioner:
YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR
Respondent:
STATE OF U.P. & OTHERS
Counsel (Pet.):
ALOK KUMAR YADAV
Counsel (Res.):
C.S.C.
Category:
Service-Writ Petitions Relating To Primary Education (teaching Staff) (single Bench)-Appointment
Date of Filing:
21/12/2011
Last Listed on:
02/03/2012 in Court No. 33
Next Listing Date (Likely):
16/03/2012


Source : http://www.allahabadhighcourt.in/casestatus/caseDetailA.jsp?type=WRIA&num=76039&year=2011

UPTET : Prabha Triathi was under threat to shut her mouth

प्रभा त्रिपाठी को चुप रहने की मिल रही थीं धमकियां
(UPTET : Prabha Triathi was under threat to shut her mouth)

साक्षरता निदेशालय में सील किए गए टीईटी के दस्तावेज
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी ने शुक्रवार को रमाबाई नगर की पुलिस से पूछताछ के बाद मीडिया वालों के सामने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें चुप रहने की धमकियां दी जा रही थीं। इसके चलते वह बीमार पड़ गई थीं और विभाग से लंबी छुट्टी लेकर घर पर आराम कर रही थीं। हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे लेना उनकी मजबूरी थी, उन्हें डर था कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार न कर ले। पर उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें कौन धमकियां दे रहा था। रमाबाई नगर की पुलिस ने शुक्रवार को भी उनसे घंटों पूछताछ की। पुलिस उन्हें लेकर सिटी स्टेशन के पास स्थित साक्षरता निदेशालय पहुंची। यहां शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की रखी गई ऑसर शीट को सील कर दिया। प्रभा त्रिपाठी ने पुलिस से पूछताछ में कहा कि टीईटी के बारे में उन्हें अधिक जानकारी नहीं है। पूर्व निदेशक संजय मोहन ही अधिकतर निर्णय लेते थे। पुलिस अपने साथ कुछ टीईटी से जुड़े कुछ कागजात भी ले गई है।

रमाबाई नगर की पुलिस शुक्रवार को दो बजे राजधानी पहुंची। यहां उसने पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिविर कार्यालय में गई। यहां कुछ देर छानबीन के बाद प्रभा त्रिपाठी को लेकर सीधे साक्षरता निदेशालय पहुंची।

News : Amar Ujala (3.3.12)

Friday, March 2, 2012

Without TET, If Candidates selected for Teacher after notification of NCTE regarding Teacher Eligibility Test then they are NOT eligible for appointment

Without TET, If Candidates selected for Teacher after notification of NCTE regarding Teacher Eligibility Test then they are NOT eligible for appointment

It is bad luck of Candidates, who are appointed later to Notification of NCTE regarding TET eligibility.

See Case Details -
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
Court No. - 33

Case :- WRIT - A No. - 4996 of 2012

Petitioner :- Smt. Amrita
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- V.K. Singh,G.K. Singh,Rajesh Kr. Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.,K.S. Kushwaha

Hon'ble Sudhir Agarwal, J.
1. By means of present writ petition, petitioner is challenging order dated 14.12.2011 passed by District Basic Education Officer, Varanasi whereby he has disapproved appointment of petitioner on the ground that her selection was made contrary to Government Order dated 7.9.2011 i.e. without passing Teachers Eligibility Test.
2. In my view no such relief can be granted after enactment of Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 (hereinafter referred to as "Act, 2009"). The Act 2009, vide Section 23 (1), provides that any person possessing such minimum qualification, as laid down by an academic authority authorised by the Central Government, by notification, shall be eligible for appointment as a teacher. It reads as under:
"23. Qualifications for appointment and terms and conditions of service of teachers.- (1) Any person possessing such minimum qualifications, as laid down by an academic authority authorized by the Central Government, by notification, shall be eligible for appointment as a teacher."
3. Since the provision does not contemplate appointment of a Teacher who is not qualified as per Regulations of N.C.T.C., any provision made earlier even if permit unqualified persons to be appointed in certain cases, cannot be followed after framing of Regulations by Authorised Authority. Prior to Act, 2009, the provisions permitting appointment of untrained persons could have been complied in the absence of otherwise overriding provisions since the same had no occasion to infringe any other statute having overriding effect but after Act, 2009 and Regulations framed thereunder, the situation has undergone a wide change. It is not disputed that National Council of Teachers Education has been notified as Authorised Academic Authority under Section 23 (1) and the said body has framed Regulations laying down minimum qualification and eligibility conditions for appointment of Teachers in Primary Schools. In the light of said provisions, which have been made under Act, 2009; the same have overriding effect and, therefore, the otherwise provisions under provincial legislation would sub-serve.

UPTET Agra : TET Candidates Made Roadshow, And gave Memorandum to DIET Principal

सड़क पर उतरे टीईटी पास अभ्यर्थी
(UPTET Agra : TET Candidates Made Roadshow, And gave Memorandum to DIET Principal)

आगरा(ब्यूरो)। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में उत्तीर्ण अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी और परीक्षा निरस्त होने की संभावना से डरे हैं। गुरुवार को अभ्यर्थियों ने सड़क पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराया। डायट प्राचार्या को ज्ञापन दिया।
अध्यापक पात्रता परीक्षा संघर्ष मोर्चा आगरा मंडल के बैनर तले करीब दो दर्जन टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी हरीपर्वत चौराहे से पैदल नारेबाजी करते हुए पंचकुइयां स्थित डायट प्रधानाचार्य के दफ्तर पहुंचे। डायट परिसर में भी अभ्यार्थियों ने नारेबाजी की। डायट प्राचार्या नीना कटियार ने नारेबाजी कर रहे अभ्यर्थियों से समस्याएं पूछी। अभ्यर्थियों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि कुछ शिक्षा माफियाओं के चलते हजारों का भविष्य अंधकार की कगार पर पहुंच गया है। इसके बाद अभ्यर्थी जेडी को ज्ञापन देने पहुंचे।न मिलने पर डीआईओएस को ज्ञापन सौंपा। विरोध दर्ज कराने वालों में डॉ. प्रवीन शास्त्री, विवेक समाधिया, देवेश द्विवेदी, कौशल, वैभव यादव और अरविंद थे।





News : Amar Ujala (2.3.12)

UPTET Etawah : Candiatates confused about future of TET Exam and Recruitment Processs of PRT

अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर असमंजस (UPTET Etawah : Candiatates confused about future of TET Exam and Recruitment Processs of PRT)

बकेवर/महेवा, अप्र : गत वर्ष नवंबर में संपन्न हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों में चिंता बढ़ी है। परीक्षा के बाद जिस तरह घोटाले सामने आये हैं उससे परीक्षा की प्रासंगिकता कटघरे में है। दूसरी ओर चुनाव बाद नयी सरकार का रुख इस परीक्षा का आधार तय करेगा।
लोगों का मानना है कि अगर नयी सरकार इस परीक्षा को रद करती है तो इन बेरोजगारों की जेब पर हजारों रुपये का भार पड़ेगा। परीक्षा शुल्क तथा परीक्षा केंद्रों पर जाने आने में जो व्यय हुआ है वह बेरोजगारी का दंश झेल रहे इन परीक्षार्थियों पर अतिरिक्त बोझ होगा।
दूसरी ओर परीक्षा में सफल न हो पाने वाले अभ्यर्थियों को आशंका है कि धांधली के कारण वे सफल नहीं हो सके। इसलिए इस परीक्षा के अस्तित्व पर ही प्रश्नचिह्न लगता है। इन विद्यार्थियों का मानना है कि टैट परीक्षा की पवित्रता संदिग्ध हो गयी है इसलिए यह परीक्षा अब बेमानी हो गयी है।
परीक्षा उत्तीर्ण सराय नौधना निवासी ऊषा पाठक ने परीक्षा रद करने के बजाय निष्पक्ष जांच की मांग की है। राजेश कुमार दुबे ने कहा कि लाखों लोगों की उम्मीद तोड़ना न्यायोचित न होगा। इसी प्रकार की मांग अंकुर सक्सेना, राहुल मिश्रा, धर्मेन्द्र दुबे, तेज प्रताप की है। महेवा निवासी बृजेश पाण्डेय, दीपक तिवारी, बृजेंद्र, गौरव दुबे, सोनू त्रिपाठी, शिवजी अनूप तिवारी, शिल्पी तिवारी, साधना सक्सेना, आरती दुबे, सपना राजपूत, देवेंद्र पोरवाल, आशुतोष सिंह आदि ने अध्यापक पात्रता परीक्षा निरस्त कर पुरानी प्रणाली लागू करने की मांग की है ताकि उनको न्याय मिल सके।

News : Jagran (2.3.12) 

UPTET : Police Questioning Prabha Tripathi for 2 hours

Thursday, March 1, 2012

UPTET : Former Secretary Prabha Tripathi under Tight Scrutiny of Police

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूर्व सचिव पर कसा शिकंजा, पूछताछ
(UPTET : Former Secretary Prabha Tripathi under Tight Scrutiny of Police)


रमाबाई नगर, हमारे प्रतिनिधि : टीईटी में चयन के नाम पर अभ्यर्थियों से वसूली के मामले में अब पुलिस ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। तलाश में घूम रही पुलिस टीम ने लखनऊ में उनसे पूछताछ की। साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में मेरठ व आगरा भी पुलिस टीम गयी है।
बताते चलें कि 31 दिसंबर को पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर 86 लाख 73हजार रुपये बरामद कर टीईटी चयन के नाम पर अभ्यर्थियों से वूसली का पर्दाफाश किया था। इसके बाद पुलिस ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन व साक्षरता के प्रोग्राम कोआर्डीनेटर नरेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार कर चयन संबधी अभ्यर्थियों के प्रपत्र व भारी मात्रा में धनराशि बरामद की थी। 17 फरवरी को कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर लाकर पुलिस ने पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक से पूछतांछ की थी और गिरोह में अन्य सदस्यों के बाबत जानकारी जुटायी थी। इसके बाद पुलिस ने मामले में अबतक गिरफ्तार हुए पूर्व निदेशक माध्यमिक शिक्षा संजय मोहन, नरेंद्र प्रताप सिंह, रमा शंकर मिश्रा, विनय सिंह, रतन कुमार, अमरेंद्र कुमार, मनीष चतुर्वेदी, माधव सिंह, हेमंत कुमार व योगेश कुमार के खिलाफ 25 फरवरी को गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया था। छानबीन में जुटे अकबरपुर सीओ सुभाष शाक्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार को लखनऊ जाकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी से पूछतांछ की। इस बाबत पूछने पर सीओ ने पूर्व सचिव से पूछतांछ में मिले तथ्यों के बाबत जानकारी देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अबतक की पड़ताल में सामने आये गिरोह के सदस्यों की तलाश में मेरठ व आगरा पुलिस टीम गयी है।
News : Jagran (1.3.12)

UPTET : Stay on Primary Teacher hearing on 2nd March 2012 in Allahabad Highcourt

UPTET : Stay on Primary Teacher hearing on 2nd March 2012 in Allahabad Highcourt

High Court Of Judicature at Allahabad


CAUSE LIST ALLAHABAD



Cause List
02/03/2012


AT 10.00 A.M.
COURT NO.33
HON'BLE MR. JUSTICE SUDHIR AGARWAL
Fresh, order, admission, hearing Service Writs relating to Educational Instituti
-ons and Service Writs relating to LocalBodies including Corporations and Co-ope
-rative Society; AND Listed Service Writs relating to Educational Institutions a
nd Service Writs relating to Local Bodies including Corporations and Co-operativ
-e Society from January 1st, 2009 onwardsincluding Bunch Cases


44. 76039/2011 YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR ALOK KUMAR YADAV
RAJESH YADAV
Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
K.S. KUSHWAHA
WITH WRIA- 76355/2011 SARASWATI SRIVASTAVA SAROJ YADAV
Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE C.S.C.
-RS C.N.TRIPATHI
R.A.AKHTAR
WITH WRIA- 76392/2011 SHIVANI ABHISHEK SRIVASTAVA
Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE C.S.C.
-RS RAJEEV JOSHI
C.N.TRIPATHI
WITH WRIA- 76595/2011 SABA ANJUM & OTHERS INDRASEN SINGH TOMAR
AMIT KUMAR SRIVASTAVA
Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER C.S.C.
K.S. KUSHWAHA
WITH WRIA- 1442/2012 VASUDEV CHAURASIA & OTHERS RAVINDRA PRAKASH SRIV.
Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
AKHILESH KUMAR
R.A. AKHTAR
WITH WRIA- 75392/2011 VIJAY KUMAR TRIPATHI & ANOTHER AJOY KUMAR BANERJEE
Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
K.A. USMANI
WITH WRIA- 76039/2011 YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR ALOK KUMAR YADAV
RAJESH YADAV
Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
K.S. KUSHWAHA


UPTET : If Recruitment Process Not Starts, then Agitation

भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो आंदोलन
(UPTET : If Recruitment Process Not Starts, then Agitation)

टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक में ऐलान
गोरखपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बुधवार को हुई बैठक में शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने पर उग्र आंदोलन का ऐलान किया गया। बैठक में कहा गया कि जारी विज्ञप्ति में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं होने दिया जाएगा।

अध्यक्षता कर रहे आशुतोष मिश्र एडवोकेट ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने पर सड़क से सदन तक उग्र आंदोलन होंगे। संयोजक नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि 31 मार्च तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी न होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। बैठक में मोर्चा को अधिक सक्रिय करने के लिए जिला प्रभारियों का मनोनयन किया गया। जिसमें तूफैल अहमद को महराजगंज, धनंजय मल्ल को कुशीनगर, रूपेश मिश्र को देवरिया और संतोष पांडेय को सिद्धार्थनगर का प्रभारी बनाया गया।

इसके साथ ही मंडल के सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियाें को 11 की जगह 12 मार्च को 11 बजे पंत पार्क में आयोजित बैठक में आमंत्रित किया गया। बताया गया कि बैठक के बाद पंत पार्क से पदयात्रा करते हुए डीएम को उनके कार्यालय पर जाकर ज्ञापन दिया जाएगा। इस दौरान विनोद कुमार चतुर्वेदी, धनंजय पांडेय, शिवम श्रीवास्तव, प्रभात शुक्ला, अमित त्रिपाठी व पूनम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

News : Amar Ujala (1.3.12)

UPTET : TET candidates will send MEMORANDUM to President

'टीईटी छात्र संघर्ष मोर्चा' राष्ट्रपति को भेजेगा ज्ञापन
(UPTET : TET candidates will send MEMORANDUM to President)

वाराणसी : टीईटी छात्र संघर्ष मोर्चा शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेगा।
मोर्चा की मंडल कोर कमेटी की बुधवार को शहीद उद्यान सिगरा में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कमेटी के अमर नाथ कुशवाहा, पंकज विश्वकर्मा, श्रीमती रंजना सिंह, संदीप सिंह, सत्यप्रकाश मौर्य, सतीश कुमार, अरुण सिंह आदि मौजूद रहे।

News : Jagran (1.3.12)

Wednesday, February 29, 2012

Huge Crowd of Unemployed comes for Registration in Employment Exchange

सेवायोजन कार्यालय पर उमड़ी बेरोजगारों की भीड़(Huge Crowd of Unemployed comes for Registration in Employment Exchange)

अंबेडकरनगर, सेवायोजन कार्यालय पर पंजीयन कराने के लिए बेरोजगारों की जुट रही भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। गत एक सप्ताह से कार्यालय पर बेरोजगार पंजीयन करा रहे हैं, उन्हें उम्मीद है कि नई सरकार बनने पर बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। मंगलवार को पंजीयन के लिए शिक्षित बेरोजगारों की भीड़ उमड़ पड़ी। करीब पांच हजार लोगों ने पंजीयन के लिए आवेदन फार्म भरकर जमा किया। भीड़ से कार्यालय पर अव्यवस्था फैली रही।