Friday, March 2, 2012

UPTET Agra : TET Candidates Made Roadshow, And gave Memorandum to DIET Principal

सड़क पर उतरे टीईटी पास अभ्यर्थी
(UPTET Agra : TET Candidates Made Roadshow, And gave Memorandum to DIET Principal)

आगरा(ब्यूरो)। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में उत्तीर्ण अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी और परीक्षा निरस्त होने की संभावना से डरे हैं। गुरुवार को अभ्यर्थियों ने सड़क पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराया। डायट प्राचार्या को ज्ञापन दिया।
अध्यापक पात्रता परीक्षा संघर्ष मोर्चा आगरा मंडल के बैनर तले करीब दो दर्जन टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी हरीपर्वत चौराहे से पैदल नारेबाजी करते हुए पंचकुइयां स्थित डायट प्रधानाचार्य के दफ्तर पहुंचे। डायट परिसर में भी अभ्यार्थियों ने नारेबाजी की। डायट प्राचार्या नीना कटियार ने नारेबाजी कर रहे अभ्यर्थियों से समस्याएं पूछी। अभ्यर्थियों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि कुछ शिक्षा माफियाओं के चलते हजारों का भविष्य अंधकार की कगार पर पहुंच गया है। इसके बाद अभ्यर्थी जेडी को ज्ञापन देने पहुंचे।न मिलने पर डीआईओएस को ज्ञापन सौंपा। विरोध दर्ज कराने वालों में डॉ. प्रवीन शास्त्री, विवेक समाधिया, देवेश द्विवेदी, कौशल, वैभव यादव और अरविंद थे।





News : Amar Ujala (2.3.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.