Monday, March 5, 2012

UPTET : To Protect Interests of TET, Sangarsh Morcha Formed



हितों के लिए टीईटी संघर्ष मोर्चा गठित


( UPTET : To Protect Interests of TET, Sangarsh Morcha Formed)

सिद्धार्थनगर : स्थानीय सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज परिसर में टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारियों नें बैठक कर टीईटी संघर्ष मोर्चा की जनपदीय इकाई का गठन किया । सर्वसम्मति से सन्तोष कुमार पाण्डेय अध्यक्ष व राकेश कुमार राय महामंत्री चुने गये। बैठक में मौजूद टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण डिग्रीधारियों नें सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रदेश में आगामी सरकार चाहे किसी दल की बनें। यदि सरकार नें उनके पक्ष में नीतिगत फैसला नही लिया तो आगामी दिनों में संघर्ष मोर्चा के समस्त जिलों के पदाधिकारी व सदस्य विरोध में सड़क से लेकर सदन तक आन्दोलन करेंगे। 




मंागे न माने जाने की दशा में आमरण अनशन के जरिए आन्दोलन को धार दिया जायेगा। संगठन की मजबूती के लिए तहसीलवार राजेश कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, शैलेश कुमार उपाध्याय, अखिलेश्वर मणि त्रिपाठी व बुद्घिराम को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।संघर्ष मोर्चा की अगली बैठक की तिथि आगामी 10 मार्च निर्धारित की गई। उक्त बैठक में जिले के समस्त टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारियों से मौजूद रहनें की अपील की गई। इस अवसर पर जीतेन्द्र कुमार, जवाहर लाल, कमलेश, गिरजेश, विनय कुमार, अरूण कुमार, शरद कुमार, अमरनाथ, विनय कुमार, आदि टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारियों की मौजूदगी रही।


News : Jagarn (4.3.12)


No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.