प्रभा त्रिपाठी को चुप रहने की मिल रही थीं धमकियां
(UPTET : Prabha Triathi was under threat to shut her mouth)
साक्षरता निदेशालय में सील किए गए टीईटी के दस्तावेज
News : Amar Ujala (3.3.12)
(UPTET : Prabha Triathi was under threat to shut her mouth)
साक्षरता निदेशालय में सील किए गए टीईटी के दस्तावेज
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी ने शुक्रवार को रमाबाई नगर की पुलिस से पूछताछ के बाद मीडिया वालों के सामने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें चुप रहने की धमकियां दी जा रही थीं। इसके चलते वह बीमार पड़ गई थीं और विभाग से लंबी छुट्टी लेकर घर पर आराम कर रही थीं। हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे लेना उनकी मजबूरी थी, उन्हें डर था कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार न कर ले। पर उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें कौन धमकियां दे रहा था। रमाबाई नगर की पुलिस ने शुक्रवार को भी उनसे घंटों पूछताछ की। पुलिस उन्हें लेकर सिटी स्टेशन के पास स्थित साक्षरता निदेशालय पहुंची। यहां शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की रखी गई ऑसर शीट को सील कर दिया। प्रभा त्रिपाठी ने पुलिस से पूछताछ में कहा कि टीईटी के बारे में उन्हें अधिक जानकारी नहीं है। पूर्व निदेशक संजय मोहन ही अधिकतर निर्णय लेते थे। पुलिस अपने साथ कुछ टीईटी से जुड़े कुछ कागजात भी ले गई है।
रमाबाई नगर की पुलिस शुक्रवार को दो बजे राजधानी पहुंची। यहां उसने पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिविर कार्यालय में गई। यहां कुछ देर छानबीन के बाद प्रभा त्रिपाठी को लेकर सीधे साक्षरता निदेशालय पहुंची।
News : Amar Ujala (3.3.12)
a
ReplyDeleteb
ReplyDelete