Monday, March 5, 2012

UPTET : Delay in Recruitment, Candidates make Agitation



भर्ती प्रक्रियाओं में हीलाहवाली पर करेंगे आंदोलन


(UPTET : Delay in Recruitment, Candidates make Agitation)

बलिया। उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को चंद्रशेखर उद्यान (कंपनी बाग) में हुई। इसमें जिले के सैकड़ों टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें 29 फरवरी को इलाहाबाद के चंद्रशेखर आजाद पार्क में हुई राज्यस्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय से सबको अवगत कराया गया। हाईकोर्ट में चल रहे वाद संख्या 76039/11 यादव कपिलदेव लाल बहादुर बनाम राज्य सरकार के प्रगति के बारे में अवगत कराया गया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चरचा की गई। 
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रदेश में सरकार चाहे किसी की भी बने यह प्रक्रिया यथावत व शीघ्र पूरी होनी चाहिए। नई सरकार यदि भर्ती प्रक्रियाओं में हीलाहवाली की तो उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा द्वारा पूरे प्रदेश में एक साथ व एक मंच से सरकार का सड़क से सदन तक विरोध प्रदर्शन एवं जनांदोलन किया जाएगा। कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन करने का भी निर्णय ले लिया गया है। कहा कि एनसीटीई नई दिल्ली द्वारा पुन: दी गई समय सीमा के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार व काउंसिलिंग न्यायालय से लेकर सचिवालय तक इस मामले को जनहित में व प्रदेश हित में सक्रिय भूमिका अदा करे। इसके पूर्व बैठक में संघर्ष मोर्चा का अध्यक्ष दिग्विजय पाठक को चुना गया। मनोज, संजय पांडेय, पीयूष चतुर्वेदी, अभय सिंह, सतीश सिंह, सुधीर राय, मंजीत सिंह, संतोष पाठक, मनीष पांडेय, मुन्ना राम, जितेंद्र तिवारी, सुशांत मिश्र, राजेश पांडेय, लिपाकत अली आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता नव निर्वाचित अध्यक्ष दिग्विजय पाठक व संचालन कमलेश यादव ने किया।
News : Amar Ujala (5.3.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.