Wednesday, May 30, 2012

UPTET : मांगी नौकरी, मिली लाठियां



UPTET : मांगी नौकरी, मिली लाठियां


विधानभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे टीईटी पास अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज
घायलों ने सिविल अस्पताल में खुद करवाया इलाज
अभ्यर्थियों को रेलवे स्टेडियम में बंद किया, युवतियों से हाथापाई
टीईटी मेरिट पर शिक्षक बनाने की कर रहे मांग

न्यूज़ साभार : अमर उजाला (30.5.12) 










लखनऊ। विधानभवन के सामने जबरिया प्रदर्शन कर रहे शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास अभ्यर्थियों पर पुलिस ने खूब लाठियां बरसाईं। लाठी चार्ज होते ही भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। इसकी चपेट में कई युवतियां भी आईं। कुछ युवतियों की पुलिस से हथापाई भी हुई। लाठी चार्ज के दौरान कई लोग घायल भी हुए। घायलों ने स्वयं सिविल अस्पताल में अपना इलाज कराया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पकड़ कर चारबाग स्थित रेलवे स्टेडियम में छोड़ दिया। टीईटी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने आरोप लगाया है कि वे शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनके ऊपर जबरिया लाठी चार्ज कर दिया

संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ज्ञापन देकर टीईटी मेरिट पर शिक्षक बनाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि टीईटी पर निर्णय 24 मई तक कर लिया जाएगा। इसके बाद भी कोई निर्णय न होने पर टीईटी पास अभ्यर्थियों ने मंगलवार को विधानभवन पर प्रदर्शन कर धरना देने की घोषणा की थी। टीईटी पास अभ्यर्थी मंगलवार की सुबह ही चारबाग स्टेशन पर एकत्र होने लगे। इसको ध्यान में रखते हुए काफी संख्या में पुलिस चारबाग और विधानभवन धरना स्थल के आसपास लगाई गई थी। चारबाग के आसपास टीईटी पास जितने भी युवक और युवतियां दिखाई दे रहे थे, पुलिस उन्हें पकड़ कर रेलवे स्टेडियम में बैठा रही थी। इसके बाद भी काफी संख्या में टीईटी पास अभ्यर्थी चोरी-छिपे विधानभवन पर पहुंचने में सफल हो गए।

टीईटी पास अभ्यर्थी जबरिया विधानभवन के सामने सड़क पर पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। पुलिस उन्हें समझाकर धरना स्थल पर भेजने का प्रयास किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। पुलिस और टीईटी पास अभ्यर्थियों के बीच यह ड्रामा 11.20 बजे तक चलता रहा। एसीएम (पंचम) विनोद कुमार, एसपी सिटी (पूर्वी) राजेश कुमार, सीओ दिनेश यादव के काफी समझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने तो उन पर लाठी चार्ज कर दिया गया। 


इसके बाद वहां भगदड़ मच गईं। इसमें आजाद यादव, प्रवीण सचान, नरेश दीक्षित, सीमा आजाद, रमा त्रिपाठी, अशोक त्रिपाठी, सुबोध त्रिपाठी, प्रदीप चौरसिया, नीरज, राजन कुमार, अनिल वर्मा व पवन त्रिपाठी समेत कई घायल हो गए। आजाद यादव, नीरज व सुबोध त्रिपाठी को सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस प्रदर्शनकारियों को जबरिया लादकर चारबाग रेलवे स्टेडियम ले गई और वहां पर छोड़ दिया गया


न्यूज़ साभार : अमर उजाला (30.5.12) 

UPTET : फूटा टीईटी अभ्यर्थियों का गुस्सा



UPTET : फूटा टीईटी अभ्यर्थियों का गुस्सा


लखनऊ, 29 मई (संसू): बार-बार बस कोरा आश्र्वासन..। आखिरकार एक बार फिर टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा)अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा। नियुक्ति की मांग को लेकर राजधानी में मंगलवार को हजारों टीईटी अभ्यर्थी फिर सड़क पर उतर आए। विधानसभा भवन के सामने उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के बल प्रयोग से कई बार भगदड़ मची, जिसमें दर्जनों युवाओं व लड़कियों को चोटें आईं। 

सायंकाल सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया, हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। घोषित कार्यक्रम के अनुसार सुबह ही चारबाग पर टीईटी अभ्यर्थियों का जुटना शुरू हो गया था। चारबाग से आगे बढ़ते ही सैकड़ों अभ्यर्थियों को रोक लिया गया और उन्हें उत्तर रेलवे के स्टेडियम ले जाया गया। उनकी पुलिस से झड़प भी हुई। हजारों की संख्या में अभ्यर्थी विधानसभा के सामने धरना स्थल पर पहुंच गए और सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने बल पूर्वक उन्हें सड़क से उठाकर किनारे करना शुरू कर दिया, इससे भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई लोग चोटिल हो गए। सीतापुर से आए शिवपाल सिंह, हरदोई से आई ट्विंकल यादव, आजमगढ़ से आए आजाद यादव, मधुकर वर्मा, हरदोई से आए पंकज यादव, अवनीश यादव, कानपुर से आए प्रवीन सचान, रमा त्रिपाठी और उन्नाव से आए अतुल तिवारी समेत कई लोग घायल हो गए

गरमी और भगदड़ की वजह से दो-तीन युवक अचेत हो गए। एक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। भगदड़ मचने पर अभ्यर्थी दारुलशफा में घुस गए और धरने पर बैठ गए। लगभग पांच बजे पुलिस ने उन्हें वहां से जबरन उठाने की कोशिश की, लेकिन वे तैयार नहीं हुए। इस पर करीब पांच सौ अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभ्यर्थियों की अगुआई कर रहे राजेश प्रताप सिंह का कहना था कि सरकार उन्हें बार-बार कोरा आश्र्वासन दे रही है। 
सरकार ने आचार संहिता लागू होने से पहले टीजीटी-पीजीटी की नियुक्तियों पर से रोक हटा ली, लेकिन टीईटी पर आचार संहिता का बहाना बनाकर प्रतिक्रिया से बच रही है


News : Jagran (30.5.12)

Tuesday, May 29, 2012

UPTET : टी.ई.टी.संघर्ष मोर्चा प्रदर्शन का आँखों-देखा हाल


UPTET : टी.ई.टी.संघर्ष मोर्चा प्रदर्शन का आँखों-देखा हाल (By Mr. Shyam Dev Mishra )


---------- अग्रेषित संदेश ----------
प्रेषक: Shyam Dev Mishra <shyamdevmishra@gmail.com>
दिनांक: 29 मई 2012 11:28 pm
विषय: DETAILS OF AGITATION OF TET-SUPPORTER AT VIDHAN-SABHA ON 29.05.2012
प्रति: Muskan India <muskan24by7@gmail.com>


टी.ई.टी.संघर्ष मोर्चा द्वारा उत्तर प्रदेश में ७२८२५ प्रशिक्षु शिक्षक  भर्ती के निर्णय में हो रही देरी और सरकार द्वारा अपना रुख न स्पष्ट करने  के विरोध में एवं प्रक्रिया को शुरू करने की मांग को लेकर आयोजित
 प्रदर्शन का आँखों-देखा हाल

प्रिय मित्रों,
 टी.ई.टी.संघर्ष मोर्चा द्वारा उत्तर प्रदेश में ७२८२५ प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के निर्णय में हो रही देरी और सरकार द्वारा अपना रुख न स्पष्ट करने  के विरोध में एवं प्रक्रिया को शुरू करने की मांग को लेकर आयोजित
 प्रदर्शन की घोषणा के मद्देनज़र आज लखनऊ में सुबह ६ बजे से पुलिस एवं  पी.ए.सी. के जवान चारबाग स्टेशन से लेकर विधानसभा तक तैनात थे


सुबह १०  बजे फिर भी लगभग 1000 अभ्यर्थी, जिनमे तमाम बहनें भी शामिल थी, न सिर्फ  विधानसभा तक पहुँच गए बल्कि चालू सत्र में विधान सभा के ठीक सामने सड़क पर जाम लगा दिया और जबरदस्त नारेबाजी की. पुलिस की तमाम घुड़कियों के बावजूद  ये बहादुर भाई-बहन न सिर्फ वहां डटे रहे बल्कि भरी मीडिया की उपस्थिति  में सरकार की इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर संवेदनहीनता को भी प्रदेश भर की  जनता के आगे अपनी जबरदस्त नारेबाजी से बेनकाब भी करते रहे. कई बार  लाठियां पटकी गई, कुछ को घसीटा गया पर इन मात्र 1000 लोगों ने लगभग 3 घंटे तक सरकार की नाक के नीचे अपनी गर्जना जारी रखी


इसी बीच प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे लगभग 500-500 अभ्यर्थियों के समूहों को रास्ते में  ही रोक कर अज्ञात जगहों पर रखा गया ताकि प्रशासन स्थिति को काबू में रख सके. लगभग एक बजे प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों को विधान सभा के सामने  स्थित धरना-स्थल में अन्दर करके निरुद्ध कर दिया जहाँ भी ये अपनी मांगे  उठाते हुए पुलिस-प्रशासन के अधिकारीयों और सैकड़ो पुलिस-पी.ए.सी. जवानों  के साये में भी नारे लगाते रहे. 


यह हाई-वोल्टेज ड्रामा विधान-भवन की  खिडकियों से भी बहुत उत्सुकता के साथ देखा जा रहा था.
 इस धरने में शामिल होने एक पैर  से पूर्णतया विकलांग अरविन्द भाई अपने  साथ दो जोड़ी कपडे रख कर आए थे तो एक पति-पत्नी का जोड़ा अपने गोद में 2  साल के बच्चे को लेकर अगले कई दिनों तक रुकने की तैयारी से आया था. 


और जो  लोग वहां जाने से डरते हैं कि लाठी खानी पड़ेगी, उनकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि मैं वहां जाते हुए मन ही मन डर भी रहा था पर जब एक बार वहां  के हालात, वहां पुलिस के साये में अपनी मांग को लेकर जूझते भाई-बहनों को  देखा तो मेरे जैसा सीधा-सादा, शरीफ, लफडे से कोसों दूर रहने वाले आदमी में भी इतनी हिम्मत आ गई कि मैं भी उस झुण्ड में शामिल हो गया.
 और तो और  आज हमारी बहनों ने भी जबरदस्त हिम्मत दिखाते हुए मोर्चा लिया. साथ ही पुलिस के जवानो तक ने, दो-चार मानव-वेश-धारी राक्षसों को छोड़ कर, हमारे  साथ सहानुभूति-पूर्ण रवैया दिखाया.


 शाम 5 बजे के आसपास पुलिस के अधिकारियों ने सभी अभ्यर्थियों से चुपचाप वापस जाने को कहा तो अभ्यर्थियों ने एक स्वर में इस बार मुख्यमंत्री या  मंत्री द्वारा लिखित आश्वासन न दिए जाने की स्थिति में न सिर्फ जाने से  इंकार किया बल्कि गिरफ्तारी तक को राजी हो गए. 


पुलिस द्वारा सब साथियों  को अलग अलग ले जाने की कोशिश के विरोध में और अपने पहले से अन्य स्थानों
 पे नज़रबंद किये गए लगभग 1000 साथियों के साथ रखे जाने की मांग करते हुए  इन सबने कहीं ले जाये जाने से भी इनकार कर दिया. पुलिस द्वारा जबरदस्ती  की कोशिश पे सभी अभ्यर्थी लेट गए जिसपे लाचार पुलिस कुछ न कर पाई.


 प्रशासन के लाख कहने और समझाने-धमकाने के बावजूद अभी तक सारे भाई-बहन,  जिनकी संख्या लगभग 1000 होगी, अभी भी दारुल-शफा के अन्दर नज़रबंद है.
 ये अभ्यर्थी न सिर्फ रात भर वहां बिना खाना-पानी के पर्याप्त इंतज़ाम के  जिस साहस के साथ अपने लक्ष्य को लेकर डटे हैं और कल भी आन्दोलन को जारी  रखने के निश्चय पे अडिग है, 


उससे बाकि भाई-बहनों को, जो आज किसी कारणवश  नहीं जा पाए या जाने की हिम्मत नहीं कर पाए, सीख लेनी चाहिए. क्योंकि  सरकार के अपना रुख स्पष्ट करने और अपना पक्ष मजबूती से रखने की स्थिति
 में ही कोर्ट आगामी 31 मई को इस प्रक्रिया को हरी झंडी दे पायेगा अन्यथा  ये मामला कम से कम जुलाई तक के लिए लटक जायेगा.


इस लिए, इस आन्दोलन को मजबूत करने के लिए आपसब अपने साथियों के साथ कल  लखनऊ भारी-से-भारी संख्या में पहुच कर अपना योगदान दे.
मैं कल सुबह पुनः लखनऊ जा रहा हूँ,


 आपका,
 श्याम देव मिश्रा
 कानपुर

UPTET : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से भरे जाएंगे रिक्त पद


UPTET : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से भरे जाएंगे रिक्त पद

लखनऊ, जाब्यू : प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के रिक्त पदों को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ही भरा जाएगा। इसके लिए कार्यवाही की जा रही है।


यह जानकारी बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने मंगलवार को कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा किए गए प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही की जा रही है। सहायक अध्यापक के एक लाख 77 हजार 819 पद रिक्त हैं जबकि प्रधानाध्यापकों के 25 हजार 58 पद रिक्त हैं

News : Jagran (29.5.12)

RTE / TET : आने वाले दो दिन टीईटी अभ्यर्थियों के लिए ऐतिहासिक


RTE / TET : आने वाले दो दिन टीईटी अभ्यर्थियों के लिए ऐतिहासिक
कल  सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है कि क्या बी. एड धारी  अभ्यर्थी  , 1 जनवरी 2012  के  बाद भी प्राइमरी शिक्षक की भर्ती के पात्र हैं |
यह फैसला देश के लाखों  बी. एड धारी अभ्यर्थीयों के लिए महत्वपूर्ण है कारण आर टी ई के जरिए सर्वाधिक भर्ती प्राइमरी शिक्षकों की होनी है और योग्य शिक्षकों की कमी को देखते हुए , बी एड धारी अभ्यर्थीयों को नजरंदाज करना बेहद मुश्किल है |
अभी अधिकांश राज्यों में भर्ती शुरू नहीं हुई है जैसे कि - बिहार , उत्तरांचल  , हरयाणा , दिल्ली , राजस्थान , गुजरात , पंजाब , उत्तर प्रदेश (उत्तर प्रदेश में भर्ती तो समय सीमा से प्रारंभ हुई पर कोर्ट के आदेश से स्टे लग गया , और  इसको देखते हुए एन सी टी ई द्वारा छूट इतना गंभीर मुद्दा  नहीं है , पर आगामी भर्ती प्रक्रियाओं के लीए  एक गंभीर मुद्दा  है ) आदि 
इसको देखते हुए लगता है कि - सुप्रीम कोर्ट के निर्णय बी एड धारी टी ई टी अभ्यर्थीयों के लीए राहत दे सकता  है |


दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के हजारों अभ्यर्थी लखनऊ में धरने पर बेठे हुए हैं जो कि सरकार का  रूख जानने के  लिए  परेशान हैं | शायद इसका भी  फैसला  जल्द ही आ जाये |
३१ मई को हाई कोर्ट में  टी ई टी मामले पर विज्ञापन को लेकर सुनवाई होनी है | और यह दिन उत्तर प्रदेश के टी ई टी  अभ्यर्थियों  के  लिए  बेहद महवपूर्ण हैं क्योंकि इसके बाद इलाहबाद हाई कोर्ट की समर वेकेशन
शुरू होनी हैं और फिर हाई कोर्ट १ जुलाई को खुलेगी 


आज मीडिया जिस तरह से टीईटी मामले को दिखा रहा है, उससे लगता है कि वह वास्तविक स्थिति  से भटका रहा है |
उत्तर प्रदेश में जिस तरह से टीईटी  परीक्षा हुई और ओ . एम् . आर की तीन कापी बनाई गयी परिणाम , Answer Key ऑनलाइन जारी की  गयी , 
और धांधली हुई है तो कितने अभ्यर्थी धांधली में लिप्त पाए गए ऐसा कोई प्रमाण अभी तक सामने नहीं आया है 


उत्तर प्रदेश में टीईटी   अभ्यर्थियों    की भर्ती का मामला एक विज्ञापन को लेकर अदालत में चल रहा है , जिसका  फैसला  जानने के लीए अभ्यर्थी काफी समय से बैचेन हैं 
ऐसे पूरे मामले पर चर्चा कराई जाये , तब पता पड़ेगा की अभ्यर्थियों   की पीड़ा क्या है - कैसे उन्होंने रात रात जागकर पढाई की , कितने रूपए की फीस ड्राफ्ट के माध्यम से दी , कितने फार्म भरे ,
कितनी बार लाइन में लगे, बहुत सारे  अभ्यर्थी दूसरे राज्यों से आवेदन करने तथा परीक्षा देने भी आये


इन मीडिया वालों से पूछना चाहिए कि किसी और परीक्षार्थी के नक़ल करने के कारण  क्या इनको भी हाई स्कूल या १२ वी की परीक्षा में फेल कर दिया जाये, और तब तक परीक्षा कराई जाये , जब तक परीक्षा शत प्रतिशत शुद्धता से पूर्ण न हो जाये | तो उनको कैसा लगेगा


कई बार मीडिया ने  भ्रामक ख़बरें दी - जैसे टीईटी सिर्फ पात्रता परीक्षा है, माया सरकार ने चयन का आधार बदल कर गलत किया
 जिसका खंडन हाई कोर्ट के आदेश व एन सी टी ई गाइड लाइन स्वत करती है

UPTET लखनऊः टीईटी छात्रों का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन



UPTET लखनऊः टीईटी छात्रों का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन



लखनऊ। यूपी में आज टीईटी में पास हुए छात्रों ने विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। जबदस्त धक्कामुक्की के बाद दर्जनों प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए गए। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि परीक्षा की प्रक्रिया को निरस्त नहीं किया जाए। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री बनने के बाद इस पर रोक लगाकर जांच के आदेश दिए थे।
गौरतलब है कि टीईटी के रिजल्ट में घोटाले के जबरदस्त आरोप लगे थे जिसके बाद पुलिस ने सूबे के शिक्षा निदेशक संयज मोहन को गिरफ्तार किया था और कई जगह छापेमारी कर लाखों रुपए बरामद किए थे


News : khabar.ibnlive.in.com (29.5.12)

UPTET : भर्ती को लेकर टीईटी शिक्षकों के तेवर कड़े


UPTET : भर्ती को लेकर टीईटी शिक्षकों के तेवर कड़े

लखीमपुर खीरी। टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ की बिलोबी मेमोरियल हाल के मैदान में आयोजित बैठक में भर्ती प्रक्रिया को लेकर रोष व्यक्त किया।
बैठक में विधिक सलाहकार बूटा सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा चयन प्रक्रिया में बदलाव करने की है। प्रीती सिंह ने कहा सरकार यदि प्रक्रिया बदलती है तो कन्नौज उपचुनाव व निकाय चुनाव में दुष्परिणाम झेलने को तैयार रहें। जावेद अख्तर ने कहा यदि भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने बैठक को संबांधित करते हुए कहा वर्तमान सरकार द्वेष भावना से कार्य कर रही है।


न्यूज़ साभार : Amar Ujala (29.5.12)
**************************

चुनाव बहिष्कार करेंगे टीईटी सफल अभ्यर्थी


हरदोई। सपा सरकार ने हर बार युवाओं को छलने का काम किया है। कभी बेरोजगारी भत्ते के नाम पर तो कभी शिक्षक बनाने का सपना दिखा। टीईटी उत्तीर्ण सफल अभ्यर्थियों को ही मेरिट पर चयन दिलाने का आश्वासन दे एक बार फिर से छलने का काम किया है। इससे युवा आहत है एवं निकाय चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।
यही नहीं यदि इसके बाद भी सरकार इसी तरह युवाओं की उपेक्षा करती रही, तो लोकसभा चुनाव में भी सपा का विरोध करेगी। उक्त निर्णय टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा जनपदीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों की हुई बैठक में लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निकाय चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की गई। इसके साथ ही सरकार की बेरोजगारी भत्ता के भी बहिष्कार की भी घोषणा की गई। अभ्यर्थियों ने कहा कि आज सरकार टीईटी अभ्यर्थियों के साथ व्यवहार दोहरा व्यवहार कर रही है।
पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर बंधुआ मजदूरों की फौज तैयार करना चाह रही है। उनके साथ सिर्फ और सिर्फ धोखा ही हो रहा है। ऐसी स्थिति में 29 मई को लखनऊ में सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में विनय कुमार, राघवेंद्र सिंह, फुरकान अली, पंकज श्रीवास्तव, राजीव कपूर आदि मौजूद थे।



न्यूज़ साभार : Amar Ujala (29.5.12)

UPTET : टीईटी पास अभ्यर्थी आज से डालेंगे डेरा



UPTET : टीईटी पास अभ्यर्थी आज से डालेंगे डेरा

लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास अभ्यर्थी मंगलवार से राजधानी में डेरा डालेंगे। टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों की सोमवार को हुई बैठक में निर्णय किया गया कि सरकार के उपेक्षात्मक रवैये से नाराज होकर मोर्चा के सभी जिलाध्यक्ष अपने पदों से इस्तीफा देंगे और विधानभवन के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।


न्यूज़ साभार  : Amar Ujala (29.5.12)

UPTET : मऊ- टीईटी अभ्‍यर्थियों ने बैठक कर सूबे की सरकार को कोसा


UPTET : मऊ- टीईटी अभ्‍यर्थियों ने बैठक कर सूबे की सरकार को कोसा

मऊ। टीईटी अभ्‍यर्थियों की एक बैठक सोनीधापा के मैदान में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि सरकार टीईटी के मेरिट के आधार पर भर्ती नहीं कर रही है और हम लोग जब अपनी मांग को संविधान के दायरे में मांग रहे हैं तो हम पर लाठी चार्ज किया जा रहा है। 

सरकार पूरी तरह टीईटी पास अभ्‍यर्थियों को दुश्मन समझ रही है। अरूण कुमार गौतम ने कहा कि सभी टीईटी अभ्‍यर्थी अब जान चुके हैं कि सरकार हमें केवल गुमराह कर रही है और अपने कहे वायदे से मुकर रही है। राजीव यादव ने कहा कि हम लोगों के सब्र की सीमा टूट चुकी है। 
हम लोग 28 मई की शाम को उत्सर्ग रेलगाडी से लखनऊ पहुंचकर विधानसभा का तब तक घेराव करेंगे, जब तक हमारी जायज मांगों को मान नहीं लिया जाता और हम लोग वहां से हटने वाले नहीं हैं। 
इस मौके पर दीनदयाल, चंद्रशेखर गोड़, संजय भारती, गुंज बिहारी, मुनीर अहमद, बृजेश चौहान, राजकुमार राजभर, देवेन्द्र यादव, मुख्तार अहमद, सुभाष मौर्या, सतीश तिवारी, अच्छेलाल चौहान सहित अन्य मौजूद रहे

News source : news4education.com (28.5.12)

Monday, May 28, 2012

UPTET: Email from Rajesh Rao (UPTET Candidate )


UPTET: Email from Rajesh Rao (UPTET Candidate )


---------- अग्रेषित संदेश ----------
प्रेषक: Rajesh Rao <rajeshrawallahabad@gmail.com>
दिनांक: 28 मई 2012 11:06 am
विषय: Tet Releated some Documents
प्रति: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>, Sarkari Damad <sarkaridamad007@gmail.com>, rajesh rao <rajeshrow86@gmail.com>, nnitinmehta1982@rediffmail.com, dev02019654@gmail.com, rashid.khurshid@yahoo.co.in, sunil kumar <sunlkmrr@gmail.com>, Shyam Dev Mishra <shyamdevmishra@gmail.com>


प्रिय साथियों/जिलाअध्यक्ष आप सब को मेरा एक सुझाव है, बाकि आप सब समझदार है यह की आप अपने-अपने जिले में जो ज्ञापन २१ मई २०१२ से अन्य दिनों में मुख्यमंत्री जी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया थे उसकी प्राप्ति प्रति जो आप सब के पास होगी उसकी प्रति के साथ-साथ
दिनांक १ मई २०१२ समाचार पत्र की प्रति जिसमे मुख्यमंत्री जी ने १ हफ्ते में टी.ई.टी. पर फैसला ले लेगे और दिनांक १४ मई २०१२ को प्रकाशित समाचार पत्र जिसमे १० दिन में टी.ई.टी. पर फैसला ले लेगे और २७ मई २०१२ को समाचार पत्र में प्रकाशित की अब टी.ई. टी. पर फैसले निकाय चुनाव के बाद की एक-एक प्रति भाई/बहने अपने साथ लेकर आये और जिस किसी के पास न हूँ आप इस ब्लॉग से प्राप्त कर सकते है और एक प्राथना पत्र अपने-अपने हस्त-लेख  में इस आशय का लिखे की हमने टी.ई.टी. पास किया जैसी भी प्रक्रिया बताई गई हमने उस पर अमल करते हुए फॉर्म भरे अब मामला कोर्ट में हो या और कही हो इससे हमें कोई सरोकार नहीं है अगर हम गलत है तो बताये अगर नहीं तो हमें जल्द से जल्द नौकरी दी क्युकी इससे हमारा हर प्रकार से उत्पीडन हो रहा है इसलिए आज हमें इस चिलचिलाती धुप में आज अपना हक़ मागने आना पड रहा
है नहीं तो हमें क्या जरूरत थी की इस गर्मी में क्यों लखनऊ के चक्कर काटते|


धन्यवाद
राजेश राव (इलाहाबाद)


UPTET : टीईटी बेरोजगारों ने दिया धरना



UPTET : टीईटी बेरोजगारों ने दिया धरना

गोंडा, 28 मई : सोमवार को बीएड व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्राथमिक शिक्षक पद पर अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना दिया।

धरने को संबोधित करते हुए बीएड-टीईटी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि यदि सपा सरकार दस जून तक प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया नहीं शुरू करती है तो 11 जून से संघर्ष की शुरूआत कर दी जाएगी। युवा बेरोजगारों की अनदेखी का परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा। महासचिव सुरेश चौधरी ने कहा कि जिस सपा को को सत्ता में लाने के लिए युवा बेरोजगारों ने पूरी ताकत लगा दी आज वही सपा सरकार सत्ता में आने के बाद टीईटी बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। राजीवकुमार दूबे ने चेतावनी दी कि अभी कुछ नहीं बिगड़ा है। यदि तैनाती नहीं की गई तो क्रांतिकारी संघर्ष होगा। धरने में जिला मंत्री संजय कुमार बरवार, सचिव जगन्नाथ पासवान,दिलीप शर्मा, संतोष वर्मा, मुजफ्फर अली, राजेश भास्कर, अनुपम तिवारी, राहुल श्रीवास्तव, रतनवीर, बृजलाल तिवारी, अमित पांडेय समेत सैकड़ों बेरोजगार शामिल रहे।


News : Jagran (28.5.12)

UPTET : Stay on Primary Teacher Recruitment (Advertisement Matter ), Next Hearing Date - 31 May 2012


UPTET : Stay on Primary Teacher Recruitment (Advertisement Matter ), Next Hearing Date - 31 May 2012

Case is Listed at 1st Position at 10 AM in Allahabad Highcourt.


From a long time case is delayed due to date again and again. Candidates are upset and worried for their future.
And case on 31st May is highly crucial to candidates, as Allahabad Highcourt summer vacations starts from 2nd June to 30th June.


Hope for a POSITIVE and FINAL decision arrives on 31st May 2012. And recruitment process again starts.


CAUSE LIST ALLAHABAD

Cause List
31/05/2012




AT 10.00 A.M. AND AFTER COURT NO. 32
                    COURT NO. 7
                    HON'BLE MR. JUSTICE ARUN TANDON
 Fresh, order, admission, hearing Educational Matters including Society Matters w
 -ith regard to Educational Institutions andService Writs relating to Educational
- Institutions and Service Writs relating to Local Bodies including Corporations
  and Co-operative Society;AND Listed Educational Matters including Society Matte
 -rs with regard to Educational Institutions andService Writs relating to Educati
-onal Institutions and Service Writs relating to Local Bodies including Corporat
-ion & Cooperative Society from January 1st, 2009 onwards including Bunch Cases.
                                   For Further Hearing
 WRIT - A                                
   1. DF-PH 76039/2011 YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR      ALOK KUMAR YADAV         
                                                       RAJESH YADAV
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       K.S. KUSHWAHA
 WITH WRIA- 76355/2011 SARASWATI SRIVASTAVA            SAROJ YADAV              
                       Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE  C.S.C.                   
                       -RS                             C.N.TRIPATHI
                                                       R.A.AKHTAR
 WITH WRIA- 76392/2011 SHIVANI                         ABHISHEK SRIVASTAVA      
                       Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE  C.S.C.                   
                       -RS                             RAJEEV JOSHI
                                                       C.N.TRIPATHI
 WITH WRIA- 76595/2011 SABA ANJUM & OTHERS             INDRASEN SINGH TOMAR     
                                                       AMIT KUMAR SRIVASTAVA
                       Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER     C.S.C.                   
                                                       K.S. KUSHWAHA
 WITH WRIA- 1442/2012  VASUDEV CHAURASIA & OTHERS      RAVINDRA PRAKASH SRIV.   
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       AKHILESH KUMAR
                                                       R.A. AKHTAR
 WITH WRIA- 75392/2011 VIJAY KUMAR TRIPATHI & ANOTHER  AJOY KUMAR BANERJEE      
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       K.A. USMANI
 WITH WRIA- 2614/2012  MAHESH CHANDRA                  BHUPENDRA PAL SINGH      
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       S.S. BHADAURIYA
 WITH WRIA- 2608/2012  MOHD. SADAB                     SYED IRFAN ALI           
                                                       MOHD. NAUSHAD
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       ILLEGIBLE
 WITH WRIA- 6826/2012  VIMLESH KUMAR                   ALOK KUMAR YADAV         
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       R.S. PRASAD
                                                       R.A. AKTAR
 WITH WRIA- 17607/2012 PAWAN KUMAR                     BHAWESH PRATAP SINGH     
                       Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER     C.S.C.                   
 WITH WRIA- 29/2012    SHIV PRAKASH KUSHWAHA           S.K. MISHRA              
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       RAJESHWAR SINGH
                                                       R.A. AKTAR
                                                       K.S.KUSHWAHA
 WITH WRIA- 24062/2012 KAUSHAL KUMAR SHUKLA AND OTHER  SUDEEP DWIVEDI           
                       -S
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.            


UPTET : टी.ई.टी संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी / जिलाध्यक्ष देंगे सामूहिक इस्तीफ़ा


UPTET : टी.ई.टी संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी / जिलाध्यक्ष देंगे सामूहिक इस्तीफ़ा  

---------- अग्रेषित संदेश ----------
प्रेषक: Saif Lari <mohd.saif.lari@gmail.com>
दिनांक: 27 मई 2012 9:15 pm
विषय: टी.ई.टी संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी / जिलाध्यक्ष देंगे सामूहिक इस्तीफ़ा
प्रति: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>


UPTET : टी.ई.टी संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी / जिलाध्यक्ष देंगे सामूहिक इस्तीफ़ा ।

टी.ई.टी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों कि आज आपात बैठक हुई । बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 72,825 प्राइमरी अध्यापकों कि भर्ती के सम्बन्ध में उ.प्र. सरकार द्वारा किये जा रहे उपेक्षात्मक रवैय्ये के विरोध में टी.ई.टी संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष कल सामूहिक इस्तीफ़ा देंगे । उसके बाद 29 मई को लखनऊ में अनिश्चित कालीन अनशन और उग्र आंदोलन होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन कि होगी ।

बैठक कि अध्यक्षता करते हुए कुशीनगर के जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने पूरे प्रदेश के सभी टी.ई.टी अभ्यर्थियों से निवेदन किया कि बड़ी से बड़ी संख्या में 29 मई को लखनऊ पहुंचे और आंदोलन को सफल बनाएँ ताकि भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू हो सके । श्री मिश्र ने आगे कहा कि 29 मई का  दिन टी.ई.टी अभ्यर्थियों के लिया करो या मारो का दिन होगा और उस दिन से अनिश्चित कालीन अनशन और उग्र आंदोलन होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन कि होगी ।

बैठक का संचालन कर रहे कुशीनगर के जिला उपाध्यक्ष मुहम्मद सैफ लारी ने कहा कि देर से मिला न्याय भी अन्याय के समकक्ष होता है । अन्य राज्यों जैसे आसाम, उत्तराँचल, राजस्थान, हरियाणा आदि में टी.ई.टी अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय लिया गया है । अतः इलाहबाद हाइकोर्ट से निवेदन है कि लाखों टी.ई.टी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द निर्णय ले । श्री लारी ने प्रदेश के सभी टी.ई.टी अभ्यर्थियों से निवेदन किया कि एकता का परिचय देते हुए बड़ी से बड़ी संख्या में 29 मई को लखनऊ पहुंचे इंशा अल्लाह हमे कामयाबी ज़रूर मिलेगी ।

बैठक को जिला संयोजक अनूप श्रीवास्तव, महासचिव राहुल कुमार सिंह, प्रेमनाथ मिश्रा, महामंत्री छोटेलाल, कोषाध्यक्ष कृष्णानन्द चौहान, सत्येन्द्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया ।

इस अवसर पर विनोद कुमार गुप्ता, रामेश्वर मिश्र, वकील अंसारी, मन्नान, दयानन्द शर्मा, संतोष कुमार, रत्‍‌नेश कुमार शर्मा, इश्तेयाक अहमद, नीलम पाण्डेय, श्वेता मिश्र, निशा गुप्ता, ज्योति जायसवाल, मृत्युंजय कुमार, सत्येन्द्र कुमार, शम्भू नाथ चौहान, उदयभान यादव, महेश सिंह, कमलेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार यादव, विनोद कुमार शर्मा आदि हजारों टीईटी अभ्यर्थी मौजूद थे

UPTET - Email received from Rashid Azad


UPTET - Email received from Rashid Azad

From: rashid azad <rashid.khurshid@gmail.com>
Date: 2012/5/27
Subject: LUCKNOW CHALO- BATCH, PLZ DISPLAY TO ALL UP PUBLIC
To: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>, Sarkari Damad <sarkaridamad007@gmail.com>, rajesh rao <rajeshrow86@gmail.com>, nnitinmehta1982@rediffmail.com, dev02019654@gmail.com, rashid.khurshid@yahoo.co.in, sunil kumar <sunlkmrr@gmail.com>, Shyam Dev Mishra <shyamdevmishra@gmail.com>


SABHI TETIAN SATHIYO SE REQUEST HAI KI JAB WO APNE GHAR SE LUCKNOW K LIYE CHALE TO IS BATCH KA PRINT OUT LE K DISPLAY KARE TAKI UP KI AAM JANTA KO BHI PATA CHALE KI HUM LOG KON OR KAHA JA RAHE HAI......
THANKS TO ALL 




UPTET : लखनऊ में गरजेेगा टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा


UPTET : लखनऊ में गरजेेगा टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा

सहारनपुर (ब्यूरो)। सरकार के आश्वासनों के बाद भी समस्या हल न होने पर टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा 29 मई को लखनऊ में आंदोलन करेगा। शहर से सैकड़ों की संख्या में टीईटी अभ्यर्थी इस आंदोलन में भागीदारी करेंगे।
सहारनपुर इकाई की रविवार को गांधी पार्क में आयोजित बैठक में 29 मई को लखनऊ में होने वाले आंदोलन की रणनीति तैयारी की गई। पदाधिकारियों का कहना था कि सपा सरकार द्वारा टीईटी अभ्यर्थियों का लगातार मानसिक उत्पीड़न और वायदा खिलाफी की जा रही है। सरकार आश्वासन पर आश्वासन दे रही है, लेकिन समस्या का हल नहीं कर रही है।
निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न को अब नहीं सहा जाएगा। पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को आंदोलन में भागीदारी करने का आह्वान किया। बैठक में संजय कुमार, अनिल प्रजापति, हरिपाल सिंह, के सिंह, परमाल सिंह, रूपचंद, विरेंद्र, मुनेश कुमार, प्रदीप कुमार, अजय, कुलबीर, सुनील, अरविंद, पंकज, अनिल, मनोज आदि उपस्थित रहे।
******************

टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक
मुजफ्फरनगर। 
टीईटी संघर्ष मोर्चा ने बैठक करते हुए सरकार की टीईटी के प्रति उपेक्षित रवैये की कड़ी आलोचना की। छात्रों ने कहा कि प्रदेश सरकार बार-बार आश्वासन देकर भी भर्ती प्रक्रिया शुरु करने में लेटलतीफी कर रही है जो न्यायसंगत नहीं है।
जिलाध्यक्ष बलकेश चौधरी ने कहा कि टीईटी भर्ती प्रक्रिया के प्रति सरकार का नकारात्मक रवैया नजर आ रहा है। टीईटी उत्तीर्ण छात्र मानसिक एवं आर्थिक उत्पीड़न का दंश झेल रहे है। छात्रों ने बैठक में निर्णय लिया कि आगामी 29 मई को टीईटी उत्तीर्ण छात्र लखनऊ मुख्यालय पर एकत्र होंगे। सरकार से रोजगार मिलने की अपेक्षा थी लेकिन युवाओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इस अवसर पर पिंकी,मोनिका, अनुराधा, सुषमा, मीनू भारती, दीपा, रजनी, मोनिका वर्मा, अरुण कुमार, सतीश कुमार, राजीव कौशिक, कुलदीप, जलज शर्मा, महबूब अली, वकील थे।
****************

विस घेराव को विचार विमर्श
आजमगढ़ (ब्यूरो)। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में हुई। इसमें 29 मई को लखनऊ में विधानसभा के घेराव को सफल बनाने पर मंत्रणा की गई। आजाद यादव ने बताया कि 28 मई की सुबह दस बजे उत्सर्ग एक्सप्रेस से आजमगढ़ स्टेशन से लखनऊ के लिए टीईटी अभ्यर्थी रवाना होंगे। उन्होंने जिले के सभी टीईटी अभ्यर्थियों से अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर सुशील कुमार गौतम, आनंद चौरसिया, सुरेश सरोज, रविंद्र यादव, हरेंद्र प्रसाद यादव, विरेंद्र कुमार मौर्य, अरविंद कुमार मौर्य, अवनीश कुमार त्रिपाठी, उमेश वर्मा आदि मौजूद थे।


***************

टीईटी संघर्ष मोर्चा ने पद यात्रा को दिया समर्थन

बलिया। उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिला इकाई की बैठक में वाराणसी मंडल इकाई के सदस्यों द्वारा दिल्ली तक के लिए पद यात्रा को समर्थन व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि ये लोग दिल्ली पहुंच मानव संसाधन विकास मंत्री से मिलकर उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती में हीलाहवाली से अवगत कराएंगे।
वक्ताओं ने कहा कि केंद्रीय संस्था एनसीटीई द्वारा 72825 सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति के लिए बीएड पास लोगों को मिले। कहा कि इस अंतिम अवसर को भी यह सरकार क्यों अड़ंगेबाजी द्वारा शीघ्र पूरा नहीं होने देना चाहती है। जबकि टीईटी पास अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति के लिए सभी आवश्यक शर्तों को पूरा करते हैं।
नगर निकाय चुनाव के दौरान लागू हुए अचार संहिता को देखते हुए आगमी बैठकें निरस्त रहेंगी। इस मौके पर कमलेश यादव, संजय पांडेय, सतीश सिंह, सुरेंद्र सिंह, परवेज आलम, दिग्विजय पाठक, मंजीत, दिनेश गुप्ता, राजेश पांडेय, अमितेश, मनोहर, मनोज कुमार आदि ने विचार व्यक्त किया।
टीईटी अभ्यर्थियों की बैठक को संबोधित करते संजय पांडेय।

***************

लखनऊ चलने का आह्वान
बिजनौर। बिजनौर टीईटी एसोसिएशन की बैठक में नियुक्ति पत्र जारी नहीं होने पर रोष जताया गया। बैठक में 29 मई को लखनऊ चलने का आह्वान किया गया। इस दौरान धरने को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।
टाउन हॉल में हुई बैठक में प्रदेश सरकार पर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार उनकी नियुक्ति को लेकर गंभीर नहीं है। वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। 29 मई को लखनऊ में हो रहे विशाल धरने में शामिल होकर धरने को सफल बनाने की बात कही। अध्यक्षता धर्मेंद्र सिंह व संचालन नादिर हुसैन ने किया। बैठक में मुहम्मद खुर्शीद, सचिन विश्नोई आदि मौजूद रहे।


News : Amar Ujala (28.5.12)

UPTET : टीईटी पास बिना भर्ती शिक्षकों की नौकरी


UPTET : टीईटी पास बिना भर्ती शिक्षकों की नौकरी खतरे में, एडेड स्कूलों में रखे गए शिक्षकों का मांगा गया ब्यौरा
•नियमावली का पालन किया गया या नहीं ये भी पूछा गया
लखनऊ। बेसिक शिक्षा से सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रबंधन द्वारा सीधे रखे गए शिक्षकों की नौकरी खतरे में पड़ सकती है। राज्य सरकार ने सहायता प्राप्त स्कूलों में रखे गए शिक्षकों की ब्यौरा मांगा है। पूछा है कि सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती से पहले नि:शुल्क एवं शिक्षा के अधिकार नियमावली का पालन किया है या नहीं। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने पूछा है कि किन-किन जनपदों में इसका पालन किया गया है और कहा पालन नहीं किया गया है।


यूपी में शिक्षा का अधिकार अधिनियम जुलाई 2011 से लागू है। इसके लागू होने के साथ ही सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में कक्षा आठ तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी अनिवार्य कर दिया है। तत्कालीन बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश चंद्र कनौजिया ने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भी दिया था कि कक्षा आठ तक के सहायता प्राप्त स्कूलों में अब उसे ही शिक्षक बनाया जाएगा, जो टीईटी पास होगा
सूत्रों का कहना है कि इसके बाद भी प्रदेश के कई जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षकों ने कक्षा आठ तक के सहायता प्राप्त स्कूलों में बिना टीईटी पास लोगों को शिक्षक बनाया है। बताया जाता है कि सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक बनाने के लिए लोगों से मोटी रकम भी वसूली गई है। इसकी शिकायत शासन स्तर पर भी की गई है कि सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में भारी गड़बड़ियां हुई हैं
इसके आधार पर उप शिक्षा निदेशक भूपेंद्र कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर पूछा है कि जुलाई 2011 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम नियमावली लागू कर दी गई है। इसलिए 27 जुलाई के बाद नियुक्त शिक्षकों के चयन प्रक्रिया में इसका पालन किया गया है या नहीं
News : Amar Ujala (28.5.12)

UPTET : न्याय मांगने पैदल निकले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी


UPTET : न्याय मांगने पैदल निकले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी


फतेहपुर, स्टाफ रिपोर्टर: उप्र टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के चार साथियों ने अब मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से मुलाकात करने का निर्णय लिया है। इसके लिए टीईटी अभ्यर्थियों ने वाराणसी से दिल्ली तक की पदयात्रा शुरू कर दी है।

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी मनोज कुमार सिंह, लाल बिंद, रमेश कुशवाहा, मनीष अग्रहरि ने बीस मई से वाराणसी से पदयात्रा का शुभारंभ किया था। इलाहाबाद से होते हुए अभ्यर्थी रविवार को फतेहपुर पहुंचे। यहां पर संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने स्वागत किया। जिलाध्यक्ष ने पद यात्रा कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों के सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के बेहतर इंतजाम की मांग शासन से की। बताया कि अब तक छह टीईटी अभ्यर्थी जिंदगी से हाथ धो चुके हैं। विरोध में अगला प्रदेश व्यापी आंदोलन 29 मई को लखनऊ में निश्चित किया गया है। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने अपील किया कि इस बार लिखित आश्वासन दिया जाए या फिर लखनऊ में ही मृत्यु दंड दे दिया जाए। स्वागत करने वालों में अनिल, सुनील, कपिल, शैफउल्ला, दीपक, विकास आदि रहे

News : Jagran (27.5.12)

Sunday, May 27, 2012

UPTET : टीईटी मेरिट के फार्मूले पर लगी मोहर ?



UPTET : टीईटी मेरिट के फार्मूले पर लगी मोहर ?


सहारनपुर : कई विकल्पों पर मंथन और माथापच्ची के बाद आखिरकार टीईटी की मेरिट के फार्मूले पर मोहर लग गई है। मामले में सरकार द्वारा न्याय विभाग से मांगी गई 'राय' से यह संकेत मिले है। माना जा रहा है कि यदि सब कुछ अनुकूल रहा तो अगले सप्ताह प्रदेश सरकार फैसले का ऐलान कर सकती है।

प्रदेश सरकार के गले की फास बनी टीईटी प्रक्रिया के दिन फिरने के आसार नजर आने लगे है। मामले में शासन द्वारा गठित की गई दो समितियों में एक सचिव बेसिक शिक्षा व दूसरी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित की गई थी। सूत्रों का कहना है कि इनमें पहले कमेटी की राय टीईटी की मेरिट के अनुकूल नही थी जबकि दूसरी कमेटी की राय मेरिट प्रक्रिया के हक में रही। इसके बाद प्रदेश सरकार की ओर से टीईटी प्रक्रिया को रद्द न करने की बात सामने आई थी। अंतत: सरकार ने कानूनी उलझनों से बचने व अंतिम निर्णय के लिए करीब 14 दिन पहले मामला न्याय विभाग को 'राय' के लिए भेजा था।

तीन फार्मूलों पर मंथन

टीईटी पर निर्णय संबंधी मामला तीन फार्मूलों से होकर गुजरा। दो कमेटियों ने इन्हीं फार्मूलों पर विचार किया था। बताते है कि फार्मूला नं-3 को ही प्रक्रिया का आधार बनाने की सहमति दी गई। न्याय विभाग के पास राय के लिए मामला रेफर करने के पीछे भी यही प्रमुख कारण था।

आधार ने दी मजबूती

जानकार सूत्रों का कहना है कि तत्कालीन प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल के सामूहिक निर्णय के बाद ही टीईटी के पात्रता के आधार को बदलकर उसकी मेरिट में बदलने का निर्णय लिया था। और यह निर्णय अकाट्य है।

फार्मूला-1


इसमें विशिष्ट बीटीसी की तर्ज पर हाईस्कूल, इंटर, स्नातक व बीएड के प्राप्तांकों को जोड़कर मेरिट बनाई जानी थी।


फार्मूला-2


इसमें स्नातक व बीएड के प्राप्तांकों का 25-25 प्रतिशत तथा टीईटी के प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत जोड़ा जाना था।


फार्मूला-3


इसमें टीईटी की मेरिट के आधार पर सीधे नियुक्ति दिए जाने का प्रावधान है। बता दें कि यह प्रक्रिया तत्कालीन सरकार द्वारा पहले ही घोषित की गई थी।

और फार्मूले पर लगी मोहर ?


विभागीय सूत्रों के मुताबिक न्याय विभाग से मांगी गई राय की रिपोर्ट सरकार को मिल चुकी है। इसमे फार्मूला नं-3 पर मोहर लगने के संकेत है। यदि सब कुछ अनुकूल रहा तो सरकार मामले पर अगले सप्ताह अपने फैसले का ऐलान कर सकती है। बताते है कि निकाय निर्वाचन की अधिसूचना घोषणा में आड़े नही आएगी। प्रक्रियानुसार नियुक्ति में डेढ़ से दो माह का समय लग सकता है।

आवेदक के पास उपलब्ध प्रमाण
1-ओएमआर शीट की कार्बन प्रति
2-टीईटी का अंक प्रमाणपत्र
3-इंटरनेट की आंसरशीट
4-परीक्षा की प्रश्न पुस्तिका
मूल ओएमआर से मिलान

यदि प्रदेश सरकार टीईटी की मेरिट के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया करती है तो आवेदक के पास मौजूद ओएमआर शीट की कार्बन प्रति का एजेंसी के पास मौजूद मूल ओएमआर शीट से मिलान किया जायेगा। मिलान में इंटरनेट की आंसरशीट भी आधार बनेगी। यदि आवेदक की ओएमआर शीट के मिलान में गड़बड़ी मिलती है तो उसे प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा


News : Jagran (27.5.12)

UPTET : टीईटी अभ्यर्थी करेंगे विधानसभा का घेराव


UPTET : टीईटी अभ्यर्थी करेंगे विधानसभा का घेराव




आजमगढ़: टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में हुई। इसमें टीईटी अभ्यर्थियों की लंबित मांगों पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि मांगों को लेकर मोर्चा के सभी सदस्य 29 मई को लखनऊ में विधानसभा का घेराव करेंगे।
वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक वह चुप होकर नहीं बैठने वाले हैं। टीईटी की परीक्षा को समाप्त हुए लगभग 8 माह होने जा रहा है उसके बाद भी सरकार द्वारा अभी तक उनकी नियुक्ति के लिए प्रक्रिया नहीं शुरू की गयी। इसके कारण इनके सामने अनेकों तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। सरकार ने यदि उनकी मांगों को यथाशीघ्र नहीं पूरा किया तो वे विधानसभा का घेराव तो करेंगे ही साथ ही वृहद आंदोलन भी छेड़ेंगे। बैठक में आजाद यादव, सुशील कुमार गौतम, आनंद चौरसिया, सुरेश सरोज, रविंद्र यादव, हरेंद प्रसाद यादव, विरेंद्र कुमार मौर्य, अरविंद कुमार वर्मा, अवनीश, उमेश आदि उपस्थित थे।
News : Jagran (27.5.12)

UPTET Badyun : टीईटी का क्रमिक धरना छठे दिन भी जारी



UPTET Badyun : टीईटी का क्रमिक धरना छठे दिन भी जारी

बदायूं। यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा का क्रमिक धरना शनिवार को छठे दिन भी जारी रहा। इस मौके पर 29 मई को लखनऊ को होने वाली विधानसभा घेराव के बारे में रणनीति तैयार की गई।
धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने पूरे जिले के समस्त टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से 29 मई को बड़ी संख्या में लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया। जिला संगठन मंत्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि हम सभी अपने पक्ष में ही निर्णय लेकर लौटेंगे। इस मौके पर छविनाथ शर्मा, मनोज सक्सेना, राहुल राठौर, संजीव कुमार सिंह, विनोद मौर्य, सौरभ सक्सेना, संदीप, पवन, ममता, रुचि, वर्षा सहित कई लोग मौजूद रहे।


न्यूज़ साभार  : Amar Ujala (27.5.12)

UP B.ED 2012 | B.ED 2012 Answer Key & Results Counselling



Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University, Faizabad
B.Ed. Joint Entrance Exam Result-2012


UP B.Ed Results 2012


UP B.ED 2012 KEY,RESULTS & MERIT LIST RMLAU
UP B.ED Notification 2012 | B.ED 2012 Answer Key & Results

Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University, Faizabad
B.Ed. Joint Entrance Exam Result-2012
JEE 2012 Declared 24 may 2012
Download Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Faizabad



Government of Uttar Pradesh has authorized Dr RML Avadh University Faizabad to conduct Joint Entrance Examination B.Ed 2012 for admission to B.Ed Courses running in various Government/Aided/Self-Financed Colleges and Universities in the State of UP.Allotment of seats in the B.Ed course in the different colleges and universities of the state is done by Dr RML Avadh University, Faizabad.All the decisions regarding counseling and allotment of seats are done by the central counseling committee.

Uttar Pradesh Joint Entrance Examination B.Ed Entrance Results 2012.

UP Bachelor of Educatin (B.Ed) Entrance Exam Results 2012.

To see result : Click Here 

UPTET : टीईटी पर अब निकाय चुनाव के बाद फैसला



UPTET : टीईटी पर अब निकाय चुनाव के बाद फैसला

लखनऊ(ब्यूरो)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के भविष्य पर फैसला अब निकाय चुनाव के बाद ही होगा। इसके चलते प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी जुलाई के बाद भी बनी रहेगी। इसलिए टीईटी पास करने के बाद शिक्षक बनने की चाहत रखने वालों को अभी निकाय चुनाव की मतगणना समाप्त होने तक इंतजार करना होगा।

यूपी में प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए टीईटी नवंबर 2011 में आयोजित कराई गई थी। हाईकोर्ट के आदेश पर परीक्षा स्क्रूटनी के लिए मांगे गए आवेदन के बाद अंक बढ़ाने में हुई गड़बड़ी के आरोप में तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद टीईटी के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा। प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनने के बाद टीईटी पास अभ्यर्थियों ने पांच कालीदास मार्ग स्थित आवास पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।
उन्होंने पूरे मामले की जांच के लिए मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी बना दी थी।


News : Amar Ujala (26.5.12)

UPSESSB/ UPMSSCB/ TGT/PGT :टीजीटी-पीजीटी के तीन विषयों के रुके परिणाम घोषित


UPSESSB/ UPMSSCB/ TGT/PGT :टीजीटी-पीजीटी के तीन विषयों के रुके परिणाम घोषित


वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शनिवार को प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) शारीरिक शिक्षा व प्रवक्ता (पीजीटी) के जीव विज्ञान व भूगोल का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की शनिवार को हुई बैठक में प्रधानाचार्यो के साक्षात्कार की तिथियां घोषित की दी गई हैं।

टीजीटी शारीरिक शिक्षा में 165 पद, पीजीटी भूगोल में 69 व जीव विज्ञान में 52 पद हैं। इन तीन विषयों के परीक्षा परिणाम हाईकोर्ट में मामला लंबित होने के कारण रुका हुआ था। इसके बाद प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी।

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में संस्था प्रधान पद के साक्षात्कार सबसे पहले फैजाबाद मंडल के होंगे। संस्थाप्रधान पदों के साक्षात्कार 25 जून से शुरू होकर 26 जुलाई के बीच होंगे। जिन मंडलों के विद्यालयों के संस्था प्रधान पदों के साक्षात्कार होने हैं उनमें चित्रकूट, बस्ती व मिर्जापुर मंडल शामिल हैं। बोर्ड ने एक पद पर सात अभ्यर्थियों को बुलाया है। साक्षात्कार के लिए चयन बोर्ड फिर से बुलावा पत्र भेजेगा।

पैनल भेजने का निर्णय

चयन बोर्ड की बैठक में टीजीटी-पीजीटी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों के पैनल भेजने का निर्णय लिया गया। चयन बोर्ड सोमवार से संबंधित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को पैनल सत्यापन के लिए भेजने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

न्यूज़ साभार - Jagran (26.5.12)

Saturday, May 26, 2012

UP Govt. Recruitment : फिर शुरू होंगी भर्तियां



UP Govt. Recruitment : फिर शुरू होंगी भर्तियां , विभागों से समय-सारिणी बनाकर मांगे भर्ती के प्रस्ताव

UP Government Going To Start Recruitment : 
लखनऊ। अखिलेश सरकार ने नौकरियों में भर्ती पर लगी रोक को हटाने की तैयारी कर ली है। सरकार का तर्क है कि अब विकास संबंधी योजनाओं को पूरा कराने और जनता को गुणवत्तायुक्त सुविधाएं देने के लिए जरूरी है कि भर्तियां की जाएं।
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव राजीव कुमार ने
इस संबंध में जारी आदेश में कहा कि संबंधित विभाग चरणबद्ध तरीके से नई भर्ती करने के लिए अपने प्रस्ताव भेजें। विभाग यह भी देख लें कि पूर्ण क्षमता के साथ नागरिकों के महत्वपूर्ण काम करने के लिए कितने पदों की जरूरत है। अखिलेश सरकार ने 15 मार्च को एक आदेश जारी कर नई भर्तियों पर रोक लगा दी थी लेकिन लोकसेवा आयोग व अदालती आदेश से होने वाली भर्तियों पर रोक नहीं थी। नि:शक्तजनों व मृतक आश्रितों की भर्तियों पर भी रोक नहीं लगाई गई थी।
इन पदों पर होंगी नियुक्तियां
•ग्राम्य विकास : ग्राम विकास अधिकारी के 3328 पद भरे जाने के लिए विभाग ने प्रस्ताव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग को भेज दिया है।
•पशुधन : वेटनरी अफसर के 148 पद व पशुधन अधिकारी के 1198 पद भरे जाने हैं। इसके अलावा वेटनरी फार्मेसिस्ट, पशुधन प्रसार अधिकारी, चालक, प्रयोगशाला सहायक, चौकीदार के पद भरे जाएंगे।
•समाज कल्याण : सहायक विकास अधिकारी कनिष्ठ लिपिक, ग्राम विकास अधिकारी, आशुलिपिक व समूह ‘घ’ के पदों पर होगी भर्ती।
•लोक निर्माण : अवर, सहायक और अधिशासी अभियंता, मानचित्रकार व मेट के पद भरे जाएंगे।
•सिंचाई : अवर अभियंता, सहायक अभियंता तथा जिले, खंड व उपखंड स्तर के पद भरे जाएंगे।
•कृषि : विभाग का कहना है कि जिला, विकास खंड, ग्राम स्तर पर कई महत्वपूर्ण पद खाली हैं।
•पुलिस ः सब इंस्पेक्टरों के 3000 पद।
•राजस्व : लेखपाल के 3200 पद खाली। साथ में, संग्रह अनुसेवक, चपरासी, नायब तहसीलदार तथा चकबंदी लेखपाल के पद भरे जाने हैं।
•माध्यमिक शिक्षा : एलटी ग्रेड में अध्यापक पुरुष व महिला के पद।
•बेसिक शिक्षा ः प्राथमिक शिक्ष्‍ाक व सहायक अध्यापक के पदों पर चयन के लिए विभाग की पूरी तैयारी।
•उच्च शिक्षा ः समूह ‘ग’ और ‘घ’ के खाली पदों के लिए प्रस्ताव।
•चिकित्सा-स्वास्थ्य व परिवार कल्याण : पीएचसी व सीएचसी के रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारी। प्रयोगशाला सहायक, रेफ्रिजरेशन मैकेनिक तथा एक्स-रे तकनीशियन के पद भी।
•पंचायतीराज विभाग : ग्राम पंचायत अधिकारी के 2474 पद रिक्त।
•ग्रामीण अभियंत्रण ः एईएन-जेईएन के लिए पीएससी को अधियाचन। बाकी के लिए कार्मिक विभाग को प्रस्ताव



NCTE Notice About Distance Education Programme


NCTE Notice About Distance Education Programme

From: Shyam Dev Mishra <shyamdevmishra@gmail.com>
Date: 2012/5/26
Subject: Fwd: NCTE CLARIFICATION ON TEACHERS TRAINING COURSES THROUGH DISTANCE MODE
To: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>




































































As per section 17 (4) of NCTE Act, any qualification in teacher education obtained through institutions not recognized by NCTE shall not be treated as valid qualification for the purpose of employment under the Central Government, State Government, university, any school, college or other education body aided by the Central Government or any State Government.

As per the Government of India's Gazette Notification No. 44 dated 01-03-1995 issued by Ministry of Human Resource Development (Department of Education), the qualifications acquired by individuals through distance education mode are recognized for the purpose of employment in posts and services under the Central Government, provided these have been approved by Distance Education Council (DEC)- Indira Gandhi National Open University (IGNOU), New Delhi and wherever necessary by All India Council for Technical Education, New Delhi.
In the context of the above it is clarified that as per mandate, the NCTE recognizes pre-service teacher training courses in face-to-face mode only while teacher training courses offered in Open and Distance Learning (ODL) mode are recognized only for those already serving/working as teachers, teacher educators, educational administrators, educational researchers, curriculum and material developers and others engaged in the educational system.

Therefore, those covered under the above categories pursuing or wanting to pursue any teacher education programme through open and distance learning mode offered by an institution /university, are hereby advised to check its recognition status by NCTE on the website at http://www.ncte-india.org