UPTET लखनऊः टीईटी छात्रों का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन
लखनऊ। यूपी में आज टीईटी में पास हुए छात्रों ने विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। जबदस्त धक्कामुक्की के बाद दर्जनों प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए गए। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि परीक्षा की प्रक्रिया को निरस्त नहीं किया जाए। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री बनने के बाद इस पर रोक लगाकर जांच के आदेश दिए थे।
गौरतलब है कि टीईटी के रिजल्ट में घोटाले के जबरदस्त आरोप लगे थे जिसके बाद पुलिस ने सूबे के शिक्षा निदेशक संयज मोहन को गिरफ्तार किया था और कई जगह छापेमारी कर लाखों रुपए बरामद किए थे।
News : khabar.ibnlive.in.com (29.5.12)
हम अपना हक लिए वापस नही जाएगे चाहे जो हो जाय , नियुक्ति प्रक्रिया शुरु होने से पहले हटने वाले नही। सरकार हमारी नियुक्ति प्रक्रिया शुरु करे तभी हम वापस जाएगे।
ReplyDeleteसरकार के द्वारा दी गयी समय सीमा को हमने कई बार झेला , और अब झेलने की जरुरत नही, अब आर या पार ।
ReplyDelete