Saturday, May 4, 2013

Non M.Ed Teachers in DIET : डायटों में गैर एमएड शिक्षकों की तैनाती

Non M.Ed Teachers in DIET : डायटों में गैर एमएड शिक्षकों की तैनाती
1100 Posts of DIET Lecturers are vacant in UP.
According to NCTE - Qualification for DIET Lecturers are : Post Graduate Degree with minimum 55% marks + M. Ed + Some Experience
 

 However , Now UP Govt is going to increase qualification level to M. Ed for such lecturers.

 According to News -
इटावा, कार्यालय प्रतिनिधि : प्रदेश के प्रत्येक डायट (जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान) में प्रवक्ता एवं वरिष्ठ प्रवक्ता के 18 पद सृजित हैं। इनके लिए एमएड योग्यताधारी शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए लेकिन यह योग्यता न रखने वाले बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकों को डायट से संबद्ध किया गया है। प्रदेश में डायटों में प्रवक्ता के 1100 पद रिक्त हैं। इनको भरने के लिए एनसीटीई के अनुसार शिक्षक-प्रशिक्षक की न्यूनतम योग्यता संबंधित विषय में 55 प्रतिशत स्नातकोत्तर के साथ एमएड तथा बेसिक शिक्षक का अनुभव आवश्यक है। इसके बावजूद गैर एमएड शिक्षकों को मनमाने तरीके से डायट से संबद्ध किया जाता है। एमएड योग्यताधारी विभागीय शिक्षकों में इस मनमानी को लेकर कुंठा है। उन्होंने 72,825 शिक्षकों की भर्ती से पूर्व विभागीय शिक्षकों को डायट प्रवक्ता के पदों पर प्रोन्नति की मांग की है। इस संबंध में वे 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सैफई में मिलकर उनको मांग पत्र सौपेंगे। अपने अधिकार की लड़ाई मजबूती से लड़ने को बेसिक शिक्षा में कार्यरत एमएड योग्यताधारी शिक्षकों का अधिवेशन आरकेएस एकेडमी विजयनगर में हुआ। अधिवेशन में बेसिक एमएड शिक्षक संघ का गठन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि उप्र सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के प्रशिक्षण में ध्यान देने के बावजूद शिक्षक योग्य व सही तरह से प्रशिक्षित न हो पाने के कारण प्राथमिक शिक्षा का ढांचा किसी से छिपा नहीं है। शिक्षकों के प्रशिक्षण के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है। सरकार द्वारा प्रशिक्षकों की भर्ती न होने के कारण अयोग्य प्राथमिक शिक्षकों को मनमाने तरीके से डायट में संबद्ध किया गया है

UP DIET Lecturer Recruitment 2013 - यूपी: अब डायट में लेक्चर्रर्स की होंगी भर्तियां

UP DIET Lecturer Recruitment 2013 - यूपी: अब डायट में लेक्चर्रर्स की होंगी भर्तियां

Qualification Going to Increase as - M. Ed to Become Lecturer in District Institute of Education & Training in UP

प्राइमरी स्कूलों के बाद अब जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (डायट) प्रवक्ता के पदों पर भर्ती की तैयारी है। राज्य सरकार इसके लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली बदलने जा रही है।

इसमें प्रवक्ता भर्ती की योग्यता एमए-बीएड के स्थान पर एमए-एमएड और आयु सीमा 21 से 40 वर्ष की जा रही है।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के प्रस्ताव पर शासन में सहमति बन गई है। इसे जल्द कैबिनेट से मंजूरी लेने की तैयारी है।

प्रदेश में डायट की स्थापना वर्ष 1989 में हुई है। डायट में प्राचार्य, उप प्राचार्य, वरिष्ठ प्रवक्ता और प्रवक्ता के पद हैं।


डायट प्रवक्ता के लिए वर्ष 2010 में उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली बनाई गई थी लेकिन कुछ खामियों के चलते यह नियमावली लागू नहीं हो पाई।

इसके चलते डायटों में प्रवक्ता के रिक्त पदों पर भर्ती नहीं हो पा रही है। इसलिए एससीईआरटी ने संशोधित नियमावली बनाते हुए शासन को मंजूरी के लिए भेजा है।

इसके मुताबिक प्रवक्ता पद पर सीधी भर्ती उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग करेगा।

अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति, शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित और भूतपूर्व सैनिक को नियमावली के तहत आरक्षण दिया जाएगा।

आवेदन करने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य होगा।

News Sabhaar / Source : Amar Ujala ( 3.5.2013)
**************************************
After selection of lakhs of candidates, There is a hugh requirement of Lecturers who can teach Trainee Primary Teachers.

There are lakhs of Shiksha Mitra's also who are taking training and therefore heavy requirement of efficient lecturers in Education who can impart QUALITY training to Trainee Teachers which in turn result of Quality Education in UP to effectively implement RIGHT TO EDUCATION / RTE.

Friday, May 3, 2013

UPSC Declares Final Result of CIVIL SERVICES (MAIN) EXAMINATION, 2012


UPSC Declares Final Result of  CIVIL SERVICES (MAIN) EXAMINATION, 2012 

Engineer Harita from Kerala Tops Civil Service Examination

“I did not believe that I got the first rank. My friends told me that I am the topper but I refused to believe. They dragged me and showed it to me on Internet and then only I believed them,” Haritha, a BTech degree holder, told PTI

A total number of 998 candidates have been recommended for appointment including 457 General (including 23 Physically challenged candidates), 295 Other Backward Classes (including 09 Physically challenged candidates), 169 Scheduled Castes (including 02 Physically challenged candidate) and 77 Scheduled Tribes candidates against 1091 vacancies (550 General, 295 Other Backward Classes, 169 Scheduled Castes and 77 Scheduled Tribes).

Haritha and two others—Sriram V (Rank 2) and Albi John Verghese (Rank 4)— from Kerala are among the top five in the Civil Services exam for which the results were announced today. The third rank was secured by Stuti Charan.
The 27-year-old Haritha, who hails from Kerala’s Thiruvananthapuram, is at presently working as a probationer of Indian Revenue Services (IRS) undergoing training in National Academy of Customs Excise and Narcotics (NACEN) in Faridabad.
This was the fourth time she appeared for the Civil Services exam and had previously ranked 179 and 294.
“I did not clear the exams first time. I got 179th rank in the second attempt and got IRS. But last year my rank dropped to 294. I did not lose heart and my efforts have borne fruit,” she said.
Haritha, who has studied engineering, chose economics and Malayalam as her main subjects for the top most exam in the country
See Complete Result :
 1 075502 HARITHA V KUMAR / 2 494891 SRIRAM V /3 038970 STUTI CHARAN /4 072170 ALBY JOHN VARGHESE /5 021963 RUCHIKA KATYAL /6 522630 ARUN THAMBURAJ A /7 490683 T PRABHUSHANKAR /
8 029178 VANDANA /9 318892 CHANDNI SINGH /10 022927 ASHISH GUPTA /11 011131 MAYUR DIXIT /12 149403 RAGHVENDRA SINGH /13 033417 RAHUL /14 001123 DEBASWETA BANIK /15 114849 DIWEGAONKAR  KAUSTUBH  C /16 263075 K SHASHANKA /17 040596 ANKITA CHAKRAVARTY /
18 446782 TANU PRIYA /19 284217 APURVA DUBEY /20 227629 PRIYANKA NIRANJAN /21 464985 RAJ KAMAL YADAV /22 365887 HARPREET SINGH SUDAN /23 035545 SYED SEHRISH ASGAR /24 127188 ASWATHI S /25 313380 DHARMENDRA KUMAR /26 281143 AJIT /27 023808 ANANYA AGARWAL /
28 003364 YOGENDRA SINGH /29 020914 AGRE KSHIPRA SURYAKANTRAO /30 169875 AVINASH MENON RAJENDRAN /31 005254 NAVEEN AGGARWAL /32 045065 RAJENDRA K V /33 454263 SOUMYA GUPTA
34 503464 VIJAYA K /35 149811 NATHMAL DIDEL /36 004988 SONIA MEENA /37 076801 GAYATHRI /KRISHNAN B 38 443641 SELVAMANI R 39 470602 SHAILAZA SHARMA 40 436965 MANISH KUMAR
41 066391 SHOWKAT AHMAD PARRAY 42 133605 NAMRATA GANDHI 43 011049 ARYAKA AKHOURY

Thursday, May 2, 2013

UPTET : Government Order for 10800 Teacher (BTC/SBTC / BTC Urdu Recruitment in UP

UPTET : Government Order for 10800 Teacher (BTC/SBTC / BTC Urdu Recruitment in UP

I got this from facebook -













Tuesday, April 30, 2013

UPTET : जुगाड़ की नौकरी भी खा गई टीईटी की शर्त!


UPTET : जुगाड़ की नौकरी भी खा गई टीईटी की शर्त!

   
 फीरोजाबाद : शिक्षक के लिए टीईटी अनिवार्य होने पर भी उनके चेहरों पर संतोष था। जुगाड़ से संबद्ध प्राइमरी स्कूलों में नौैकरी पाने का मंसूबा बनाए बैठे चेहरों पर अब शिकन है। वहीं हाल यह है कॉलेजों को अब साक्षात्कार निरस्त करने का फैसला लेना पड़ रहा है।

संबद्ध प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति के लिए टीईटी की अनिवार्यता की शर्त शिक्षक बनने का मंसूबा पाले बैठे आवेदकों पर भारी पड़ रही है। बगैर टीईटी बीएड करने वाले आवेदकों ने पहले से सेटिंग बैठा ली थी संबद्ध प्राइमरी स्कूलों में जुगाड़ से शिक्षक बनने की, लेकिन अब स्थिति यह आ गई है कॉलेज प्रशासन भी नियुक्ति नहीं कर पा रहा है। फीरोजाबाद के कुछ कॉलेजों ने नियुक्ति की पूरी तैयारी के बाद साक्षात्कार निरस्त कर दिया है।

मंगलवार को पैमेश्वर गेट स्थित एक स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति का साक्षात्कार था। कॉलेज प्रशासन ने साक्षात्कार के लिए कॉल लैटर भी भेज दिए थे। जिसमें सभी शिक्षकों से प्रमाण पत्र एवं ड्राफ्ट के साथ 30 अप्रैल को साक्षात्कार मे पहुंचने के लिए कहा गया था। मंगलवार को आवेदक साक्षात्कार देने के लिए पहुंचे तो यहां साक्षात्कार निरस्त का नोटिस चस्पा मिला। हालांकि नोटिस में कहीं पर ऐसा उल्लेख नहीं था साक्षात्कार क्यों निरस्त किया जा रहा है, लेकिन विभाग के सूत्रों की माने तो टीईटी अनिवार्यता होने के बाद में अब पिछले विज्ञापन पर कोई भी नियुक्ति नहीं कर सकता है।

आवेदक हुए परेशान

इधर कॉलेज में साक्षात्कार देने पहुंचे तमाम आवेदक निराश होकर वापस लौटे। इनका कहना था आखिर अगर साक्षात्कार निरस्त करना था तो स्कूल प्रशासन को समाचार पत्रों में सार्वजनिक विज्ञप्ति के माध्यम से तो सूचित करना था। इस तरह हम परेशान तो नहीं होते।

टीईटी वाले हैं खुश

नए नियम से टीईटी वाले खुश हैं। वजह साफ है बीएड वालों को अब तक सिर्फ संबद्ध प्राइमरी में नौकरी की आस थी। इसके लिए वह हर प्रयास कर रहे थे, लेकिन अब टीईटी अनिवार्य होने के बाद में टीईटी न होने के बाद भी इन कॉलेजों में नौकरी की कतार में खड़े बेरोजगारों की भीड़ कुछ कम होगी


News Source : Jagran (Updated on: Tue, 30 Apr 2013 07:09 PM (IST))
****************************
TET is compulsory in Govt aided schools also and this made candidate's worried , who have some setting in MANAGEMENT schools.

However around 3 Lakh candidates qualified in UPTET 2011 and therefore you can say management schools still have some powers to make some up/down in selection process.

Sunday, April 28, 2013

UPTET / SBTC / BTC Recruitment : प्राथमिक विद्यालयों में 10,800 शिक्षकों का चयन/नियुक्ति हेतु समय सारिणी


UPTET / SBTC / BTC Recruitment : प्राथमिक 

विद्यालयों में 10,800 शिक्षकों का चयन/नियुक्ति हेतु 

समय सारिणी

**************************************************
To See All Updated Information News Related to UPTET / Basic Education Dept. Recruitment, Visit - http://joinuptet.blogspot.in/
**********************************************


  • समस्‍त कार्यवाही पूर्व शर्तो की भॉति सम्‍पन्‍न की जायेगी।
  • आवेदन हेतु शैक्षिक अर्हता - दो वर्षीय बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणताधारी व टी0ई0टी0/सी0टी0ई0टी0 परीक्षा उत्‍तीर्ण
  • आयु सीमा - न्‍यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 35 नियमानुसार आरक्षण के अनुसार छूट प्रदान की जायेगी। भूतपूर्व सैनिकों को नियमानुसार सम्‍पूर्ण सेवा अवधि वास्‍तविक आयु से घटाते हुए अधिकतम आयु सीमा 03 वर्ष से अधिक न हो, अर्थात वास्‍तविक आयु 62 वर्ष से अधिक न हो।
  •  विशेष - कुछ दो वर्षीय बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणताधारी जिन्‍हे विभागीय प्रक्रिया में नियुक्ति नहीं दी जा सकी है, उनके लिए अध्‍यापक सेवा नियमावली 1981 के परन्‍तुक में दिये प्राविधानों के अनुसार उतने की छूट देय होगी, परन्‍तु किसी भी दशा में अधिकतम आयु 50से अधिक न होगी।


  • (Note - Kindly verify all details from Concerned Dept. website / Relevant Advt. also, Info given here is for Public Interest )

    लखनऊ । सूबे के बेसिक स्कूलों में दस हजार आठ सौ शिक्षकों की भर्ती संबंधी शासनादेश जारी कर दिया है। इसके लिए तीन मई को जिलेवार विज्ञापन जारी किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया 30 जून तक पूरी करने की तैयारी है। यह शासनादेश प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने जारी किया।
    शासनादेश के अनुसार बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और दो वर्षीय उर्दू प्रवीणताधारी अभ्यर्थी इन पदों के लिए पात्र होंगे। तीन मई को जिलेवार पूरे प्रदेश में एक साथ विज्ञापन जारी होगा। एक हफ्ते बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन के लिए 21 दिन का मौका दिया जाएगा। फार्म भरने की अंतिम तिथि केएक सप्ताह बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और एससी-एसटी के लिए 200 रुपये तय किया है। निशक्त अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। (साभार-:-अमर उजाला)
    *****************************
     (साभार-:-हिन्दुस्तान)
    ******************************
    कहां कितने पदों पर होगी भर्ती 
    -मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, बलरामपुर, कानपुर नगर में से प्रत्येक में 10
    -एटा में 30
    -मिर्जापुर, सोनभद्र व हमीरपुर में प्रत्येक में 40
    -लखीमपुर खीरी-45
    -श्रावस्ती, औरैया, जालौन व महोबा में प्रत्येक में 50
    -संत रविदास नगर, बांदा व महाराजगंज में प्रत्येक में 60
    -चंदौली व महाराजगंज में प्रत्येक में 70
    -सिद्धार्थनगर में 80
    -पीलीभीत व गोंडा में प्रत्येक में 85
    -सीतापुर व संत कबीर नगर में प्रत्येकमें 90
    -कुशीनगर में 95
    -मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बहराइच, रामपुर, अमरोहा, इटावा व कानपुर देहात में प्रत्येक में 100
    -संभल में 105
    -शाहजहांपुर व चित्रकूट में प्रत्येकमें 110
    -कासगंज में 115
    -शामली व ललितपुर में प्रत्येक में 120
    -फिरोजाबाद व कौशाम्बी में प्रत्येक में 125
    -हाथरस में 135
    -मथुरा व सहारनपुर में प्रत्येक में 140
    -झांसी में 145
    -सुल्तानपुर, अमेठी, फर्रुखाबाद, कन्नौज में प्रत्येक में 150
    -अंबेडकरनगर में 160
    -मैनपुरी व मऊ में प्रत्येक में 180
    -वाराणसी में 190
    -अलीगढ़ में 195
    -गाजीपुर, फतेहपुर, बस्ती में प्रत्येक में 200
    -प्रतापगढ़, बदायूं में प्रत्येक में 215
    -बाराबंकी में 220
    -आगरा, हरदोई में प्रत्येक में 230
    -फैजाबाद में 235
    -गोरखपुर में 245
    -बिजनौर में 250
    -बरेली में 275
    -देवरिया में 285
    -रायबरेली में 290
    -उन्नाव में 310
    -आजमगढ़ में 330
    -बलिया में 350
    -इलाहाबाद में 485
    -बुलंदशहर में 500
    -जौनपुर में 580


    UPTET 2013 SHIKSHA PATRTA PARIKSHAA UP- How To Apply Online / Instructions / Syllabus / Type of Questions



    UPTET 2013 SHIKSHA PATRTA PARIKSHAA UP- How To Apply Online / Instructions / Syllabus / Type of Questions

    UP Teacher Eligibility Examination 2013

    *********************************
    Beware From Fake Sites , As on Some Site - Exam Time Shows 90 Minutes.
    But  UPTET 2013 Examination Time Schedule is for 150 Minutes

    IMPORTANT TO NOTE - NO NEGATIVE MARKING IS IN EXAM

    MODE OF APPLY - ONLY ONLINE APPLICATION IS ACCEPTED ( HOWEVER YOU MUST CHECK YOUR SELF ALL DETAILS , AS AMENDMENT CHANGES MAY POSSIBLE TIME TO TIME. 
    UP EDCATION DEPT. KEE SITE PAR SABHEE JAANKAREE SWYAM CHECK KAREN, KYONKI KUCH TYPO MISTAKES BLOG EDITOR SE BHEE HO SAKTEE HAIN, YA KOEE JAANKAREE CHHOT SAKTEE HAI) 


    We are almost beginners , Who provided CTET information and Importance of this Examination, NCTE Guidelines etc.
    And After that Consistently Provide Updated Information UPTET/ TET / And Various Other Examinations.

    Allahabad Highcourt/ Other High Court / Supreme Court Information About Various TET Related Cases
    KVS Recruitment, SSA Chandigarh Recruitment
    *********************************
    It is Your responsibility also to keep visiting this Blog for Updates and especially UP Education Department websites as Time to Time Amendment May Happen.

    On UP Education Dept Website, Helpine Numbers/Email IDs Also Given, Therefore for any clarity/ confusion, You can contact them
    ************************
    FOR EXAM NOTIFICATION / INFORMATION ABOUT UPTET 2013, YOU CAN VISIT FOLLOWING LINK - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2013/04/uptet-2013-apply-online-for-shikshak.html
    **********************






















    UP Anudeshak Recruitment Cut - Off List Released - Counslling on 30th April and 1st May 2013


    UP Anudeshak Recruitment Cut - Off List Released - Counslling on 30th April and 1st May 2013

    Ambedkar Nagar Cut-Off List -

    अंबेडकरनगर।

    जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने शुक्रवार को परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अंशकालिक अनुदेशकों की संविदा पर भर्ती को लेकर शुक्रवार को कट ऑफ लिस्ट जारी की है।
    बेसिक शिक्षा अधिकारी दलसिंगार यादव ने बताया कि अनुदेशकों के कुल 429 पदों के लिए कटऑफ लिस्ट जारी की गई। इसमें कला शिक्षा सामान्य वर्ग की कट ऑफ लिस्ट सर्वाधिक 65.81 प्रतिशत रही। अन्य पिछड़ा वर्ग की 63.85, अनुसूचित वर्ग की 61.28, निशक्त एचआई की 63.53, निशक्त वीआई की 63.51, निशक्त आर्थो की 63.40, भूतपूर्व सैनिक की 52.45 व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित की कट ऑफ 58.35 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के लिए सामान्य वर्ग की 66.44, अन्य पिछड़ा वर्ग की 64.12, अनुसूचित वर्ग की 60.24, निशक्त एचआई की 59.53, निशक्त वीआई की 62.87, निशक्त आर्थो की 61.56, भूतपूर्व सैनिक की 55.88 व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की 58.97 प्रतिशत रही। कार्य शिक्षा गृहशिल्प के सामान्य वर्ग में 70.75, अन्य पिछड़ा वर्ग मेेें 69.68, अनुसूचित जाति में 65.94, अनुसूचित जनजाति में 60.32, निशक्त वीआई में 66.54, भूतपूर्व सैनिक में 59.78 व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित में 70.50 प्रतिशत कट ऑफ लिस्ट रही। उद्यान एवं फल संस्करण के सामान्य वर्ग में 61.40, अन्य पिछड़ा वर्ग में 55.96, अनुसूचित वर्ग में 58.80 व निशक्त एचआई वर्ग में 50.05 प्रतिशत कट ऑफ लिस्ट रही। कम्प्यूटर के सामान्य वर्ग में 67.65, अन्य पिछड़ा वर्ग में 65.07, अनुसूचित वर्ग में 61.58, निशक्त ओएच वर्ग में 65.24, व भूतपूर्व सैनिक वर्ग में 60.18 कट ऑफ लिस्ट रही। कृषि के सामान्य वर्ग में 67.14, अन्य पिछड़ावर्ग में 64.79, अनुसूचित वर्ग में 65.55, निशक्त ओएच वर्ग में 62.73 व भूतपूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वर्ग में 48.14 प्रतिशत कट ऑफ लिस्ट रही। सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 30अप्रैल व एक मई को अकबरपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में होगी



    UPTET : टीईटी - बीटीसी-बीएड ही कर सकेंगे आवेदन, असमंजस खत्म


    UPTET : टीईटी - बीटीसी-बीएड ही कर सकेंगे आवेदन, असमंजस खत्म
    • सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद ने स्पष्ट किया
    • बीटीसी या बी.एड. की परीक्षा पास करने वाले ही कर सकेंगे आवेदन


    इलाहाबाद । शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में आवेदन को लेकर अभ्यर्थियों में कई प्रकार से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इसको दूर करने के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद ने स्पष्ट कर दिया है कि बीटीसी और बीएड के वही अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जो बीटीसी या शिक्षामित्र की परीक्षा पास कर चुके हैं। 

    वह अभ्यर्थी टीईटी में आवेदन नहीं कर सकेंगे जो दूसरे, तीसरे या चौथे सेमेस्टर के अभ्यर्थी हैं। 

    इसी प्रकार से बीएड डिग्रीधारक प्राथमिक टीईटी के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे बल्कि यह लोग जूनियर टीईटी के लिए आवेदन आन लाइन कर सकेंगे।

     शिक्षक बनने के लिए यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है। यह बातें सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने शनिवार को बतायीं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दो टेलीफोन नंबर जारी किये गये हैं। पहला टेलीफोन नंबर 0532, 2466761 और दूसरा 0532, 2466769 है। इस पर किसी भी समय टेलीफोन करके समस्याओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि टीईटी के लिए आन लाइन पंजीकरण 26 अप्रैल से शुरू हो गया है। ई- चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 27 अप्रैल से, आन लाइन पंजीकरण की अन्तिम तिथि 13 मई, ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 15 मई और आन लाइन आवेदन पूर्ण करने की अन्तिम तिथि 18 मई है। सचिव ने स्पष्ट किया है कि आन लाइन माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार्य एवं विचारणीय नहीं होंगे। परीक्षा के संबंध में जानकारी वेबसाइट और समाचार पत्रों के माध्यम से अभ्यर्थियों को बाद में दी जायेगी। टीईटी से संबंधित जानकारियां पर उपलब्ध है। ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या शनिवार की शाम तक 14600 हो गयी थी।  (साभार-:-राष्ट्रीय सहारा) 



    UPTET : 29 हजार जूनियर शिक्षकों की होगी भर्ती


    UPTET : 29 हजार जूनियर शिक्षकों की होगी भर्ती

    परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों के 50 प्रतिशत सीधी भर्ती के पदों पर टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के अलावा बीएड/ बीएड (विशेष शिक्षा)/ डीएड (विशेष शिक्षा) डिग्रीधारक भी नियुक्त किये जा सकेंगे। इस संबंध में उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली 1981 में संशोधन किया जा चुका है।

    जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान-गणित के अध्यापकों की कमी होगी दूर

    प्रदेश में खाली हैं 58 हजार पद  

    निकट भविष्य में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित विषयों के शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी। जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित के शिक्षकों के रिक्त पदों पर 29,333 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। यह पहला मौका होगा जब परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी

    प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 1.14 लाख प्राथमिक और तकरीबन 46,000 जूनियर हाईस्कूल हैं। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति सीधी भर्ती से होती है जबकि जूनियर हाईस्कूलों में अध्यापकों के पद प्रोन्नति से भरे जाते थे। अब तक प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त हुए शिक्षकों को तीन साल की सेवा पूरी करने पर प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक या जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर प्रोन्नत किया जाता रहा है। परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित के शिक्षकों की कमी बनी हुई है।

    लिहाजा शासन ने पिछले साल उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 में संशोधन करके जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित शिक्षकों के 50 प्रतिशत पदों को सीधी भर्ती से भरने का फैसला किया है। जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित शिक्षकों के 58,666 पद रिक्त हैं।

    इसी के तहत जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित अध्यापकों के 50 प्रतिशत यानी 29,333 रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। 
    प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार के मुताबिक यह भर्ती प्रक्रिया को दो से तीन महीने में पूरी करने की योजना है


    News Source / Sabhaar : Jagran (28.4.2013)
    *****************************************
    More than 2 Lakh Candidates are already qualified Upper Primery UPTET 2013, And they are waiting for job from a long time.

    Many candidates show their doubt that these Upper Primary Teacher Recruitment will not complete till exam of UPTET 2013.

    UPTET : प्राइमरी स्कूलों में अब हर साल होगी शिक्षकों की भर्ती


    UPTET : प्राइमरी स्कूलों में अब हर साल होगी शिक्षकों की भर्ती

    बीटीसी वालों को सर्वाधिक मोका 

    लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद अब हर साल प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती करेगी। इसमें सर्वाधिक मौका दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षितों को मिलेगा। अधिक सीटें खाली होने पर ही राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से अनुमति लेकर बीएड वालों को मौका दिया जाएगा। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले टीईटी पास करना जरूरी है। प्राइमरी स्कूलों में बीटीसी प्रशिक्षितों को सर्वाधिक मौका देने के लिए निजी बीटीसी कॉलेजों में सीटें बढ़ाने का फैसला किया गया है।
    बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक रखने की योग्यता स्नातक व बीटीसी है। प्रदेश में नियमित बीटीसी कोर्स न होने और सीटें कम होने की वजह से बीएड वालों को छह माह का विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाया जाता रहा है।
    एनसीटीई ने प्राइमरी स्कूलों में बीएड वालों को विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाने के लिए 31 मार्च 2014 तक ही अनुमति दे रखी है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि बीटीसी की इतनी सीटें हो जाएं कि बीएड वालों को प्राइमरी स्कूलों में रखने की जरूरत ही न पड़े।

    राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) इसके आधार पर ही बीटीसी की सीटें बढ़ा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में मौजूदा समय 10,400 और 97 निजी बीटीसी कॉलेजों में 4850 सीटें थीं। निजी कॉलेजों में सीटें बढ़ाने के लिए 216 और कॉलेजों को संबद्धता दी गई है। इन कॉलेजों में 10,800 सीटें बढ़ जाएंगी। इस हिसाब से प्रदेश में बीटीसी की 26,050 सीटें हो जाएंगी।


    News Sabhaar : Amar Ujala (28.4.2013)
    *****************************************
    B. Ed Courses / Candidates are decrease in Demand, See this -
    एनसीटीई ने प्राइमरी स्कूलों में बीएड वालों को विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाने के लिए 31 मार्च 2014 तक ही अनुमति दे रखी है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि बीटीसी की इतनी सीटें हो जाएं कि बीएड वालों को प्राइमरी स्कूलों में रखने की जरूरत ही न पड़े

    One Side Govt. is saying that there is shortage of Qualified Teachers and due to this they extended deadline for Recruitment of Teachers for RTE implementation Other Side B.Ed + TET pass are avoided.


    Saturday, April 27, 2013

    Cutoff Marks Counselling UP Anudeshak list Merit List 2013 – upbasiceduparishad.gov.in


    Cutoff Marks Counselling UP Anudeshak list Merit List 2013 – upbasiceduparishad.gov.in

    Anudeshak Bhrtee Recruitment Cut-Off -

    I had taken below details from some sources, Kindly verify details from local News Papers ,District NIC Websites -

    Anudeshak Merit Cut-off List For Counslling in Aligarh -


    Anudeshak Merit Cut-off List For Counslling in Balia -

    Anudeshak Merit Cut-off List For Counslling in GautamBuddh Nagar -


    Anudeshak Merit Cut-off List For Counslling in Mirjapur -

    Anudeshak Merit Cut-off List For Counslling in Gajipur -