Sunday, April 28, 2013

UPTET : 29 हजार जूनियर शिक्षकों की होगी भर्ती


UPTET : 29 हजार जूनियर शिक्षकों की होगी भर्ती

परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों के 50 प्रतिशत सीधी भर्ती के पदों पर टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के अलावा बीएड/ बीएड (विशेष शिक्षा)/ डीएड (विशेष शिक्षा) डिग्रीधारक भी नियुक्त किये जा सकेंगे। इस संबंध में उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली 1981 में संशोधन किया जा चुका है।

जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान-गणित के अध्यापकों की कमी होगी दूर

प्रदेश में खाली हैं 58 हजार पद  

निकट भविष्य में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित विषयों के शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी। जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित के शिक्षकों के रिक्त पदों पर 29,333 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। यह पहला मौका होगा जब परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी

प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 1.14 लाख प्राथमिक और तकरीबन 46,000 जूनियर हाईस्कूल हैं। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति सीधी भर्ती से होती है जबकि जूनियर हाईस्कूलों में अध्यापकों के पद प्रोन्नति से भरे जाते थे। अब तक प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त हुए शिक्षकों को तीन साल की सेवा पूरी करने पर प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक या जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर प्रोन्नत किया जाता रहा है। परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित के शिक्षकों की कमी बनी हुई है।

लिहाजा शासन ने पिछले साल उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 में संशोधन करके जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित शिक्षकों के 50 प्रतिशत पदों को सीधी भर्ती से भरने का फैसला किया है। जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित शिक्षकों के 58,666 पद रिक्त हैं।

इसी के तहत जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित अध्यापकों के 50 प्रतिशत यानी 29,333 रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। 
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार के मुताबिक यह भर्ती प्रक्रिया को दो से तीन महीने में पूरी करने की योजना है


News Source / Sabhaar : Jagran (28.4.2013)
*****************************************
More than 2 Lakh Candidates are already qualified Upper Primery UPTET 2013, And they are waiting for job from a long time.

Many candidates show their doubt that these Upper Primary Teacher Recruitment will not complete till exam of UPTET 2013.

6 comments:

  1. ha sir bahut achchi baat hai , isme bhi tet hi liye jayege, sir 2011 ke tet pass bahut log 40 ki age paar ker chuke hai, unhe bhi isme mouka dena chahiye kyoki vacancies na aane me unka kya dosh kyoki tet ke samay ve 40 se kam the, per vacancy nikalne me itne saal lag jate hai,,unke sath nyaya kiya jaye...

    ReplyDelete
  2. Ye sab. Hathi kai danth hai dekhane kai aur khanai kai aur

    ReplyDelete
  3. Ye sab. Hathi kai danth hai dekhane kai aur khanai kai aur

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.