Tuesday, August 20, 2013

Apply Online for Urdu Teacher Recruitment from Today (20 August 2013)

4280 उर्दू शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से

Apply Online for Urdu Teacher Recruitment from Today (20 August 2013)


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 4280 उर्दू सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। किसी भी जिले में आवेदन की छूट होगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ई-चालान जमा किए जा सकेंगे। ई-चालान स्टेट बैंक से बनवाने होंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबर है। मेरिट 14 सितंबर को जारी होगी।
मेरिट में आने वालों के प्रमाण पत्रों का मिलान करने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर काउंसलिंग 23 सितंबर से शुरू होगी।
काउंसलिंग से 15 दिन तक लगातार नियुक्ति प्रक्रिया चलेगी। नियुक्ति देने से पहले मेडिकल कराया जाएगा। पात्र अभ्यर्थियों को 31 अक्तूबर तक तैनाती देने की योजना है।

ये होंगे पात्र
टीईटी पास दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त, डिप्लोमा इन टीचिंग करने वाले और मोअल्लिम-ए-उर्दू वाले पात्र होंगे। मोअल्लिम वालों ने यदि 11 अगस्त 1997 से पहले आबिद-ए-माहिर और आबिद-ए-कामिल कर रखा है, तो इसके अंक चयन प्रक्रिया में जोड़े जाएंगे। माहिर इंटर और कामिल स्नातक के बराबर माना गया है।

उम्र सीमा
उर्दू बीटीसी प्रशिक्षणार्थी व डिप्लोमा इन टीचिंग वाले 21 से 50 वर्ष तथा मोअल्लिम-ए-उर्दू 62 वर्ष की आयु से पहले तक आवेदन के लिए पात्र होंगे।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के आवेदकों से 500 रुपये तथा आरक्षित वर्ग से 200 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा। नि:शक्त मुफ्त आवेदन कर सकेंगे।

इस तरह बनेगी मेरिट
उर्दू सहायक अध्यापकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और प्रशिक्षण में मिले प्राप्तांकों के गुणांक को निकालते हुए मेरिट बनाई जाएगी। उदाहरण के लिए हाईस्कूल का 10 प्रतिशत, इंटर का 20, स्नातक का 40 प्रतिशत गुणांक माना जाएगा। उर्दू बीटीसी, डिप्लोमा इन टीचिंग और मोअल्लिम-ए-उर्दू के प्रशिक्षण में प्रथम श्रेणी में पास होने वाले को 12 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी वाले को 6 और तृतीय श्रेणी को 3 प्रतिशत अंक देते हुए मेरिट बनाई जाएगी। चयन के लिए वरिष्ठता क्रम में सबसे ऊपर वालों को पहले मौका दिया जाएगा


News Sabhaar : Amar Ujala (20.8.13)



Urdu Teacher Recruitment : मोअल्लिम-ए-उर्दू शिक्षकों ने घेरा मुख्यमंत्री आवास


Urdu Teacher Recruitment : मोअल्लिम-ए-उर्दू शिक्षकों ने घेरा मुख्यमंत्री आवास

लखनऊ (ब्यूरो)। मोअल्लिम-ए-उर्दू वेलफेयर एसोसिएशन ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर टीईटी-2013 की उत्तर पुस्तिकाओं के दोबारा जांच की मांग उठाई। संगठन का आरोप है कि भारी संख्या में अभ्यर्थियों के 60 अंकों के उर्दू निबंध के अंक परीक्षा परिणाम में नहीं जोड़े गए हैं। संगठन की ओर से मुख्य सचिव आलोक कुमार को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया
मोअल्लिम-ए-उर्दू वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सुबह मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे।
मुख्यमंत्री के न मिल पाने के कारण उनका प्रदर्शन देर शाम तक जारी रहा। संगठन का नेतृत्व कर रहे प्रदेश संरक्षक आफताब पठान ने बताया कि मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारकों को टीईटी-2013 में कई गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा है। कई अभ्यर्थियों के नतीजे रोक दिए गए हैं। 

उन्होंने भाषा शिक्षक उर्दू के पदों की संख्या को वर्तमान 4280 से बढ़ाकर 6000 करने, उच्च प्राथमिक परिषदीय स्कूलों में भी दो हजार पद सृजित करने, टीईटी में गलती से सामान्य वर्ग में आवेदन करने वाले मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारकों को दोबारा मौका देने और 21 फरवरी 2011 को धरना प्रदर्शन के दौरान तीन महिलाओं समेत 15 लोगों पर पिछली बसपा सरकार द्वारा लगाई गई संगीन धाराओं को जल्द हटाने की मांग उठाई। 

इस अवसर पर संगठन की ओर से मुख्यमंत्री को मोअल्लिम-ए-उर्दू शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति का अवसर देने के लिए धन्यवाद भी दिया गया


News Sabhaar : Amar Ujala (20.8.13)
********************************
UPTET 2013 : भड़के टीईटी अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के घोषित परिणाम में बरती गई लापरवाही के खिलाफ सोमवार को अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रदेशभर से आए अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सचिव से आपत्ति दर्ज कराई। साथ ही भूल सुधार के लिए प्रार्थनापत्र सौंपा।

शिक्षक पात्रता परीक्षा -2013 के परीक्षा परिणाम में कई अभ्यर्थियों का मूल्यांकन इसलिए रोका गया, क्योंकि उन्होंने भाषा कोड गलत भरा था। प्रतापगढ़ के संजीव सिंह ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। परीक्षकों में भी भ्रम की स्थिति थी। ज्योति यादव और वरुण सिंह का कहना है कि उनका अनुक्रमांक एक होने से रिजल्ट रोका गया। योगेंद्र सिंह और संगीता यादव ने कहा कि पूरे सवालों का जवाब देने के बाद भी अंक नहीं दिए गए। वहीं, उर्दू भाषा के अभ्यर्थी बदायूं के अबरार अहमद खां और पीलीभीत के मोहम्मद मुफ्ती सलीम अहमद का आरोप है कि परीक्षा में 1996 बैच के अभ्यर्थियों के साथ दुर्भावना से काम किया गया। सरकार ने 1997 से पूर्व के उर्दू शिक्षकों की सीधी भर्ती का वादा किया था। बाद में टीईटी परीक्षा अनिवार्य कर दी। सबसे ज्यादा उन्हीं अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया गया, जो 1997 के पहले के हैं। इसे लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश है। इस संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने कहा कि शिकायतों पर जांच के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा


News Sabhaar : Jagran (20.8.13)

UPTET 2011 : टीईटी पास बेरोजगारों को छल रही सरकार


UPTET 2011 : टीईटी पास बेरोजगारों को छल रही सरकार

  
मऊ : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक भीटी स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में हुई। इसमें जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सपा सरकार ने टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों को छलने का काम किया है। दो वर्षो से 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती लंबित है परंतु इस पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। यही नहीं उक्त पदों का दुबारा विज्ञापन निकालकर बेरोजगार अभ्यर्थियों से सपा सरकार ने अपनी झोली तो भर ली लेकिन इन बेरोजगारों की सुधि आज तक नहीं ली। पुराने विज्ञापन को रद्द करने का कारण भी आज तक सरकार नहीं बता सकी है।

रणवीर सिंह, विजयेंद्र यादव आदि ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता राम विजय यादव और संचालन मोहम्मद अहमर ने किया। बैठक में बृजभान यादव, सौरभ कुमार सिंह, संतोष श्रीवास्तव, सदानंद सिंह, आनन्द गुप्ता, आशुतोष, प्रवीण सिंह, पंकज राय, वरुण दूबे, दिनेश प्रजापति, अनुज कुमार आदि थे



News Sabhaar : Jagarn (20.8.13)

UP Cleaner /Sweeper Recruitment Man Cancel सफाईकर्मियों की भर्ती होगी निरस्त


 UP Cleaner /Sweeper Recruitment Man Cancel  सफाईकर्मियों की भर्ती होगी निरस्त!


Recruitment started during BSP Govt in UP, and now it may going to cancel

•चयन में शासनादेश के उल्लंघन से बढ़े आसार
•तीन माह पूर्व हुए 25 पदों के लिए इंटरव्यू


सुल्तानपुर। पंचायतराज विभाग में निशक्त सफाई कर्मियों के 25 पदों पर हुए साक्षात्कार के निरस्त होने के आसार हैं। करीब तीन माह पूर्व हुए इंटरव्यू
के बाद भर्ती प्रक्रिया में कई शिकायतें डीएम को मिली थीं। चयन में गाइडलाइन की अनदेखी की भी बात सामने आई है। हालांकि अंतिम निर्णय डीएम को लेना है

पंचायतराज विभाग में निशक्त सफाई कर्मियों के 25 पदों पर भर्ती के लिए हुए साक्षात्कार पर खतरा मंडराने लगा है। भर्ती में कई अनियमितता बरते जाने की शिकायतें डीएम को मिली थीं। 
सूत्रों की मानें तो बसपा सरकार के समय निकाले गए विज्ञापन के आधार पर करीब दो वर्ष बाद सपा शासन में पंचायतराज अधिकारी ने भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। भर्ती के लिए सपा शासन में आवेदन नहीं मांगे गए थे। सपा सरकार ने सफाई कर्मियों की भर्ती की उम्र पंाच वर्ष बढ़ा दी गई थी, लेकिन पंचायतराज विभाग में इसका पालन नहीं किया गया। पुराने आवेदन पर शुरू हुई भर्ती की प्रक्रिया में नए आवेदन नहीं लिए जाने से पांच वर्ष अधिक उम्र वाले पात्र आवेदन से वंचित रह गए। इसके अलावा भी कुछ शिकायतें डीएम को मिली थीं। इस पर डीएम ने करीब तीन माह पूर्व हुए साक्षात्कार के परिणाम को रोक दिया है। सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में गठित समिति में एक भी अल्पसंख्यक सदस्य के शामिल नहीं होने से चयन समिति पर ही सवाल उठे हैं। इन गड़बड़ियों को देखते हुए सफाई कर्मियों के 25 पदों की भर्ती के निरस्त होने की आशंका बढ़ गई है। नतीजे रोके जाने की एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने पुष्टि की है।

1800 ने किया था आवेदन
बसपा सरकार के समय पंचायतराज विभाग से निशक्त सफाई कर्मियों के लिए मांगे गए आवेदन में करीब 1800 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था। उस दौरान भी अनियमितता की शिकायतों पर इस भर्ती पर रोक लग गई थी। सरकार बदलने पर तत्कालीन डीपीआरओ परवेज आलम ने बसपा सरकार में आए आवेदन के आधार पर अभ्यर्थियों की छंटनी कर 475 को साक्षात्कार के लिए बुला लिया। 10 से 12 मई तक अभ्यर्थियों का टेस्ट व साक्षात्कार हुआ था। इनसेट-
डीएम करेंगी निर्णय
इस संबंध में जिला पंचायतराज अधिकारी हरिकेश बहादुर ने कहा कि परिणाम अभी घोषित नहीं किया गया है। यदि नतीजे रोके नहीं गए होते तो अब तक घोषित हो जाते। निर्णय डीएम के स्तर पर है।


News Sabhaar : अमर उजाला (20.8.13)

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya (KGBV) Teacher Recruitment Mainpuri

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya (KGBV) Teacher Recruitment Mainpuri

Last Date : 05.09.2013


Note : Kindly confirm all details from concerned authority.


UP TGT PGT टीजीटी-पीजीटी प्रवक्ताओं की नियुक्ति पर रोक



UP TGT PGT टीजीटी-पीजीटी प्रवक्ताओं की नियुक्ति पर रोक

 लखनऊ : इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) तथा परास्नातक प्रवक्ताओं (पीजीटी) की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के बाद टीजीटी व पीजीटी के चयन पर रोक लगा दी है। पीठ ने माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड के सदस्यों को भी पूरा किए जाने के निर्देश राज्य सरकार को दिए हैं। इसके साथ ही पीठ ने बिना रिक्तियों की तस्दीक कराए तथा बोर्ड के सदस्यों के अभाव में की जारी नियुक्तियों पर रोक लगा दी है।1यह आदेश न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह व न्यायमूर्ति अशोक पाल सिंह की पीठ ने याची दीप्ति मिश्र व अन्य की ओर से दायर याचिका पर दिए हैं। याचिका में टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों के चयन के लिए वर्ष 2011 में जारी दो विज्ञापनों की वैधता को चुनौती दी गई है। कहा गया कि प्रदेश में 1514 पदों पर भर्ती के लिए जो विज्ञापन जारी किए गए हैं उसमें राज्य सरकार ने तस्दीक नहीं कराई कि कितनी जगह रिक्त है तथा वर्ष 2013 में कितने पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा की जानी है। याची का तर्क था कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग में वर्तमान में सदस्यों की संख्या आधे से कम है ऐसे में रिक्तियों के भरने का निर्णय लिया जाना विधि विरुद्ध है।1याचिका में आरोप लगाया गया कि लिखित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्राइवेट एजेंसी से कराई जाती है तथा उत्तर पुस्तिका के साथ दो अन्य ओएमआर शीट नहीं दी गई जो कि नियमों के विपरीत है। वर्ष 2011 में जारी विज्ञापन रिक्तियों की जांच कराए बिना जारी किया गया है। मांग की गई है कि वर्ष 2011 में जारी विज्ञापन जिसके आधार पर चयन प्रक्रिया की जांच कराई जाए तथा आयोग द्वारा 25 अगस्त से नियुक्तियों के लिए होने जा रही परीक्षा पर रोक लगाई जाए। अदालत ने इस मामले में राज्य सरकार व अन्य विपक्षियों से चार सप्ताह में जवाब भी मांगा है। अदालत ने याची से भी कहा है कि दो सप्ताह में प्रति उत्तर शपथ पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। मामले की सुनवाई छह सप्ताह बाद होगी

News Sabhaar : Jagran (20.8.13)

UP Nursing Admission Test Stuck नर्सिग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट फंस गया


UP Nursing Admission Test Stuck  नर्सिग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट फंस गया

Admission process was started in 2010 and 3 years passed, admission not yet completed.

फंसा पेच
विवादों की वजह से 2010 से नहीं हुई थी प्रवेश परीक्षा 
सात जुलाई को हुई थी परीक्षा


लखनऊ : नर्सिग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट फंस गया है। 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित नर्सिग (जीएनएम) प्रवेश परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने लिखित शिकायत की थी। 
स्वास्थ्य महानिदेशक के निर्देश पर जांच के लिए कमेटी बनाई गई। 
कमेटी ने जांच रिपोर्ट शासन को बीते माह सौंप दी, लेकिन रिजल्ट पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ। 
प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के नौ राजकीय नर्सिग कॉलेज हैं। इसमें 453 सीटें हैं। 2010 में दाखिले के लिए आवेदन मांगे थे। 26 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। विवादों की वजह से परीक्षा टल रही थी। काफी जद्दोजहद के बाद सात जुलाई को प्रवेश परीक्षा हुई।

 प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 11 जुलाई को शिकायत हुई। मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन हुआ। जांच रिपोर्ट बीते माह शासन को सौंप दी गई पर, अब तक रिजल्ट पर फैसला नहीं हुआ। रिजल्ट रुकने से अभ्यर्थी परेशान हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हफ्ते भर में रिजल्ट घोषित करने की बात कही थी। अब तक कुछ नहीं हुआ। सही जानकारी देने वाला भी कोई नहीं है। नतीजतन अभ्यार्थी भटक रहे हैं। 
तीन साल से अभ्यर्थीयों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है।


News Sabhaar : Jagran (20.8.13)

UPTET Urdu Teacher Recruitment : Apply Online from Today

UPTET Urdu Teacher  Recruitment : Apply Online from Today





Village Development Officer Recruitment Process will Start from 20 October 2013


Sub Inspector Recruitment Process - Running Requirement : Run 4.8 Km within 35 Minutes


News Sabhaar : Hindustan Paper (20.8.13)

UPTET /Upper Primary Junior School Teacher Recruitment UP: भर्ती को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 से


UPTET /Upper Primary Junior School Teacher  Recruitment UP: भर्ती को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 से








 लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान विषयों के शिक्षकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थी 29 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। 

शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी। 

परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों की शिक्षकों के लिए शासनादेश जारी किया जा चुका है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विज्ञान व गणित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 23 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की योजना थी। इसके लिए विज्ञप्ति का प्रकाशन 19 अगस्त को होना था। इस समय बीटीसी 2013 के लिए भी ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। वहीं परिषदीय स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी 20 अगस्त को विज्ञप्ति प्रकाशित कर ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की योजना है। दो भर्ती प्रक्रियाओं के ऑनलाइन आवेदनों के कारण सर्वर पर लोड बढ़ना तय है।

 विज्ञान और गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए भी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होने की संभावना है।


News Sabhaar : जागरण (20.8.13)

UP TGT PGT : टीजीटी और पीजीटी की भर्ती परीक्षा पर रोक


UP TGT PGT : टीजीटी और पीजीटी की भर्ती परीक्षा पर रोक

•माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड सदस्यों के खाली पद जल्द भरने का हाईकोर्ट का निर्देश

लखनऊ (ब्यूरो)। हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने माध्यमिक स्कूलों के लिए प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ताओं (पीजीटी) के चयन के लिए होने वाली लिखित परीक्षा पर फिलहाल रोक लगा दी है। यह परीक्षा 25 अगस्त, एक व आठ सितंबर को होनी थी। साथ ही अदालत ने यूपी माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के सदस्यों के खाली पद जल्द भरने के निर्देश भी राज्य सरकार को दिए हैं। 
अदालत ने यह भी कहा कि आगे परीक्ष्‍ाा में दो की जगह तीन ओएमआर शीट की प्रतियां दी जाएं। इसमें से एक प्रति छात्रों को दी जाएगी।
न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह व न्यायमूर्ति अशोक पाल सिंह की खंडपीठ ने सोमवार को यह आदेश दीप्ति मिश्रा एवं अन्य की रिट पर दिया। याचियों के वकील अनुप्रताप सिंह के मुताबिक कोर्ट ने याचिका मंजूर कर पक्षकारों को जवाब दाखिल करने का समय दिया है।

News Sabhaar: Amar Ujala (20.8.13)



LT Grade Teacher Recruitment Uttar Prades पीजी-वेटेज के फेर में उलझी राजकीय शिक्षकों की भर्ती


LT Grade Teacher Recruitment Uttar Prades पीजी-वेटेज के फेर में उलझी राजकीय शिक्षकों की भर्ती

शैक्षिक अर्हता के अतिरिक्त अंकों के लिए होगा नियमावली में संशोधन

लखनऊ। प्रदेश के राजकीय कॉलेजों में तीन हजार एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती अब पीजी-वेटेज के फेर में उलझ गई है। पहले नियमावली में यह संशोधन किया जाएगा कि शिक्षक भर्ती में परास्नातक अभ्यर्थियों को 15 फीसदी अंकों का वेटेज दिया जाए या नहीं। और यदि वेटेज दिया जाए तो वह किसी भी विषय में परास्नातक के लिए मान्य होगा या संबंधित विषय के लिए।

राजकीय कॉलेजों में हाईस्कूल तक पढ़ाने के लिए एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती में शैक्षिक अर्हता स्नातक है। इसमें परास्नातक अभ्यर्थियों को 15 प्रतिशत अंकों का वेटेज दिया जाता है। पिछली भर्तियों में इस बात पर आपत्ति उठी थी कि किसी भी विषय में परास्नातक होने पर यह वेटेज दे दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर किसी ने बीएससी किया और बाद में हिंदी या अंग्रेजी में एमए कर लिया। ऐसे में विज्ञान शिक्षक के लिए आवेदन करने वालों को भी हिंदी या अंग्रेजी के आधार वेटेज मिल जाता था। इसको शिक्षण के लिए अनुपयोगी बताते हुए हाईकोर्ट में भी मामला पहुंचा था। यही वजह है कि तीन हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए शासन में भेजे गए प्रस्ताव पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। शासन ने वेटेज के बारे में नियमावली संशोधन के लिए निदेशालय को निर्देश दिए थे। अब निदेशालय ने संशोधन के लिए नया प्रस्ताव भेजा है जिसमें वेटेज को खत्म करने की बात कही गई है। शासन में अधिकारी इस बात पर भी सहमत नहीं हैं। उनका मानना है कि 

संबंधित विषय में यदि कोई परास्नातक है तो उसे वेटेज मिलना चाहिए। 
यही वजह है कि भर्तियों पर निर्णय नहीं लिया जा सका है। प्रदेश में कुल 1500 महिला और 1500 पुरुष शिक्षकों की भर्ती के लिए दोबारा संशोधन प्रस्ताव शासन ने मांगा है। इस संशोधन के बाद ही विज्ञापन निकाला जाएगा




News Sabhaar : अमर उजाला (20.8.13)
*************
उदाहरण के तौर पर किसी ने बीएससी किया और बाद में हिंदी या अंग्रेजी में एमए कर लिया। ऐसे में विज्ञान शिक्षक के लिए आवेदन करने वालों को भी हिंदी या अंग्रेजी के आधार वेटेज मिल जाता था। इसको शिक्षण के लिए अनुपयोगी बताते हुए हाईकोर्ट में भी मामला पहुंचा था।

What I felt is - If a candidate going to teach Mathematics and want to become LT Grade Mathemetics Teacher then weightage of 15 marks should be given to him if he/she studied Mathemeatics at PG Level.

It is a clear joke to give weightage of 15 marks to M.A Degree to become Mathematics Teacher.

It is a good step to give weightage of marks in concerned subject in which a candidate going to teach -
संबंधित विषय में यदि कोई परास्नातक है तो उसे वेटेज मिलना चाहिए

Monday, August 19, 2013

UP TGT PGT Recruitment : Stay Impose on Recruitment Exam on 25th August for TGT, 8 September PGT


UP TGT PGT Recruitment : Stay Impose on Recruitment Exam on 25th August for TGT, 8 September PGT

टीजीटी-पीजीटी परीक्षा अटकी

As per information / source : Reason is - कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि ये नियुक्तियां करने वाले चयन बोर्ड में इस समय 10 में केवल 6 सदस्य ही नामित हैं तो बोर्ड काम कैसे कर रहा है?






2 Days Back, Following is in News -

टीजीटी-पीजीटी परीक्षा अटकी!

नवभारत टाइम्स | Aug 16, 2013, 10.42PM IST
विधि संवाददाता।।

लखनऊ।। यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही टीजीटी-पीजीटी परीक्षा पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। पूर्व में हुई परीक्षा की जांच और आगे होने वाली परीक्षा पर रोक लगाने की मांग संबंधी याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब-तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई 19 अगस्त को होगी।

जस्टिस डीपी सिंह और जस्टिस अशोक पाल सिंह की बेंच ने शुक्रवार को दीप्ति मिश्रा व अन्य की रिट पर यह आदेश पारित किया। कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि ये नियुक्तियां करने वाले चयन बोर्ड में इस समय 10 में केवल 6 सदस्य ही नामित हैं तो बोर्ड काम कैसे कर रहा है?

कोर्ट ने यह भी पूछा है कि भर्ती प्रक्रिया शुरू करने से पहले क्या रिक्तियों का चिन्हांकन नियमानुसार किया गया है। कोर्ट ने सरकारी वकील से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है कि क्या अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट के साथ उसकी तीन कार्बन कॉपी दी गई थी।
 कोर्ट में दायर की गई याचिका में आरोप लगाया गया है कि 2011 में टीजीटी एवं पीजीटी की नियुक्तियों के लिए जारी विज्ञापन नियमानुसार नहीं थे। 
कहा गया कि बोर्ड में केवल चार सदस्य थे, इसलिए कोरम पूरा नहीं था।

बोर्ड के एक सदस्य ललित श्रीवास्तव को अयोग्य करार देकर उन्हें हटाने की मांग की गई है।

25 अगस्त को टीजीटी व 8 सितंबर को पीजीटी परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने जो कार्यक्रम जारी किया है उसके अनुसार 25 अगस्त को पहली पाली में हिन्दी, अंग्रेजी, साइंस और दूसरी पाली दो से चार बजे के बीच में बायोलॉजी, होम साइंस एवं फिजिकल एज्युकेशन में टीजीटी की परीक्षा होगी। दूसरा चरण 1 सितंबर को होगा जिसमें उर्दू, सोशल साइंस, म्यूजिक, ऐग्रिकल्चर, संस्कृत, मैथ्स और फाइन आर्ट्स की परीक्षा होगी।

वहीं 8 सितंबर को पीजीटी परीक्षा होगी। पहली पाली में फिजिक्स, इंग्लिश, संस्कृत, कॉमर्स, मैथ्स, हिस्ट्री, साइकोलॉजी, ऐग्रिकल्चर, जियॉग्रफी और दूसरी पाली में कैमिस्ट्री, बायॉलजी, हिंदी, सिविक्स, इकॉनमिक्स, एज्युकेशन, सोशियॉलजी, उर्दू, बॉटनी, म्यूजिक और फिजिकल एज्युकेशन की परीक्षा होगी।



News Sabhaar : नवभारत टाइम्स  (16.8.2013)

गणित व विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती पर लगा ग्रहण


गणित व विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती पर लगा ग्रहण


उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित के शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन का इंतजार करने वालों को अभी कुछ दिनों तक और सब्र करना होगा।

बेसिक शिक्षा परिषद ने भर्ती के लिए सोमवार को जारी होने वाले विज्ञापन पर कुछ दिनों के लिए रोक लगा दी है। बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि इस विज्ञापन को अगले आदेश तक स्थगित रखा जाए।

शासन के उच्चाधिकारी इस संबंध में केवल इतना कहते हैं कि उर्दू शिक्षकों की भर्ती के वास्ते ऑनलाइन आवेदन के लिए 20 को विज्ञापन आना है।

एक साथ ऑनलाइन आवेदन लेने में दिक्कत होती। इसलिए कुछ दिनों बाद विज्ञान व गणित के शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा।

बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित के 29,334 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। इसके लिए जारी शासनादेश में 19 अगस्त को विज्ञापन प्रकाशित करने की तिथि निर्धारित की गई थी।

इस बीच प्राइमरी स्कूलों में उर्दू सहायक अध्यापक रखने का शासनादेश जारी हो गया। उर्दू अध्यापकों के लिए 20 अगस्त को विज्ञापन जारी किए जाने की तैयारी है।

जिलों से बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने जब परिषद के सचिव से विज्ञान व गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने के संबंध में पूछा तो उनसे कहा गया कि इसके लिए बाद में निर्देश दिया जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि पहले उर्दू शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी होगा और इसके कुछ दिन बाद विज्ञान व गणित शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा।

तर्क यह दिया जा रहा है कि ऑनलाइन आवेदन लिए जाने की वजह से कुछ समय के अंतराल पर विज्ञापन निकाला जाएगा, ताकि आवेदकों को परेशानी न हो।

Sunday, August 18, 2013

UPTET : Recruitment Information of Upper Primary Teacher 29334 Posts Government Order (G.O)


UPTET : Recruitment Information of Upper Primary Teacher 29334 Posts
Government Order (G.O)








News - July 13
**********************

कहां कितने पद (District wise vacancies)
लखनऊ 314 सीतापुर 660 रायबरेली 436 फैजाबाद 376 बाराबंकी 172 सुल्तानपुर 676 अंबेडकरनगर 410
गोंडा 608 बलरामपुर 440 बहराइच 722 श्रावस्ती 236 मेरठ 286 बागपत 170 बुलंदशहर 548 गाजियाबाद 250
गौतमबुद्धनगर 150 आगरा 580 फीरोजाबाद 400 मैनपुरी 340 अलीगढ़ 490 कांशीरामनगर 330 एटा 330
हाथरस 76 मथुरा 292 बरेली 536 बदायूं 498 पीलीभीत 354 शाहजहांपुर 576 इलाहाबाद 676
फतेहपुर 516 प्रतापगढ़ 458 कौशांबी 246 वाराणसी 254 चंदौली 302 गाजीपुर 542 जौनपुर 412
मिर्जापुर 394 सोनभद्र 386 संतरविदासनगर 254 हरदोई 694 उन्नाव 520 लखीमपुर 630
गोरखपुर 516 देवरिया 522 कुशीनगर 564 महाराजगंज 268 बस्ती 414 संतकबीरनगर 265
सिद्धार्थनगर 444 झांसी 372 ललितपुर 350 जालौन 382 चित्रकूट 292 बांदा 390 महोबा 224
हमीरपुर 282 मुरादाबाद 560 रामपुर 350 बिजनौर 520 ज्योतिबाफुलेनगर 340 कानपुर नगर 450
कानपुर देहात 510 इटावा 364 औरैया 312 फर्रुखाबाद 388 कन्नौज 380 आजमगढ़ 720 बलिया 478
मऊ 330 सहारनपुर 398 मुजफ्फरनगर 41
********************
Government Order for Upper Primary Teacher Recruitment / Bhrtee Sashnadesh for Junior School Teacher






















UP Junior Teacher Recruitment Matter ( Class 6-8)


UP Junior Teacher Recruitment Matter ( Class 6-8)


इस समय बहुत से टी ई टी पास अभ्यार्थीयों में बैचेनी देखी जा रही है की उत्तर प्रदेश सरकार का कल 
जूनियर शिक्षकों का विज्ञापन कैसा होगा । 

और सेलेक्शन का फार्मूला क्या होगा । 

कई अभ्यर्थी जो कि बी बी ए / बी सी ए /बी .टेक हैं वह भी जूनियर शिक्षकों के साइंस /मैथ के आने वाले विज्ञापन में दावेदारी की बात कह रहे हैं । 

आपने देखा होगा की जब विषय विशेषज्ञ शिक्षकों (जूनियर टीचर साइंस /मैथ )  चयन की बात आती है तो ग्रेजुएशन में मुख्य विषय (कोर सब्जेक्ट) साइंस /मैथ  देखा जाता है 

विद्यार्थी इंजीनियरिंग के अपने पहले 2-3 साल में लगभग बहुत से विषय पढते हैं - सिविल , मैकेनिकल ,इलेक्ट्रॉनिक्स ,
कंप्यूटर, गणित ,फिजिक्स  आदि तो क्या वह किसी भी विषय से सरकारी नियुक्ति पा सकते हैं 

या फिर अपने कोर सब्जेक्ट / स्ट्रीम ऑफ़ इंजीनियरिंग में अपना कैरियर बना सकते हैं 




प्रोफेशनल्स (कंप्यूटर आदि ) के प्रोफेशन में सामान्य ग्रेजुएट नहीं आ  पाता 

अभी हाल ही उत्तर प्रदेश में एल टी ग्रेड शिक्षकों के चयन में पी जी डिग्री होने पर 15 मार्क्स चयन में अतिरिक्त देने की बात आयी थी ,
पी जी डिग्री किसी भी विषय में होने पर  15 मार्क्स अतिरिक्त चयन में दिए जा रहे थे 
अब भला साइंस के लेक्चरर  के लिए बी एस सी + एम् ए का क्या संयोग 

अगर आप किसी विषय के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में चुने जा रहे हैं तो मुख्यता आपने उस विषय में विशेषज्ञता हासिल की होनी चाहिए 

मेरा कहना साफ है की अगर आप मैथ के लेक्चरर बनने जा रहे हैं तो बी .एस सी + एम् एस सी (मैथ्स ) क्वालिफिकेशन होना सही है और एम् एस सी (मैथ्स ) को अतिरिक्त अंक दे सकते हैं 

एल टी ग्रेड  शिक्षक चयन में  इस नियम - पी जी डिग्री किसी भी विषय में होने पर  15 मार्क्स अतिरिक्त दिए जायेंगे , पर मामला अदलत में चला गया और भर्ती रुक गयी