Thursday, September 12, 2013

72825 Teacher Recruitment / UP-TET 2011 : Allahabad High Court Hearing on 13th September 2013


72825 Teacher Recruitment / UP-TET 2011 : Allahabad High Court Hearing on 13th September 2013










 For Orders
 SPECIAL APPEAL DEFECTIVE                
   2. DF-TU 237/2013   SHIV KUMAR PATHAK AND OTHERS    V.K. SINGH               
                                                       G.K. SINGH
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       A.K. YADAV
 WITH SPLA- 150/2013   NAVIN SRIVASTAVA AND OTHERS     ABHISHEK SRIVASTAVA      
                                                       SHASHI NANDAN
                                                       ASHEESH MANI TRIPATHI
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       C.B.YADAV
                                                       BHANU PRATAP SINGH
 WITH SPLA- 149/2013   SUJEET SINGH AND OTHERS         NAVIN KUMAR SHARMA       
                                                       SHAILENDRA
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
 WITH SPLA- 152/2013   RAJEEV KUMAR YADAV              SADANAND MISHRA          
                                                       SEEMANT SINGH
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       SHYAM KRISHNA GUPTA
 WITH SPLA- 159/2013   ANIL KUMAR AND OTHERS           SIDDHARTH KHARE          
                                                       ASHOK KHARE
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       A.K. YADAV
 WITH SPLA- 161/2013   ALOK SINGH AND OTHERS           ABHISHEK SRIVASTASVA     
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       A.K. YADAV
                                                       R.A. AKHTAR
 WITH SPLA- 205/2013   AMAR NATH YADAV AND OTHERS      PANKAJ LAL               
                                                       INDRA RAJ SINGH
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       MRIGRAJ SINGH
                                                       B.P. SINGH
                                                       S. NADEEM AHMAD
 WITH SPLA- 206/2013   YAJUVENDRA SINGH CHANDDEL AND   KSHETRESH CHANDRA SHUKLA 
                       -ANOTHER
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       R.A. AKHTAR
 WITH SPLA- 220/2013   AMITESHWARI DUBEY AND OTHERS    MANOJ KUMAR DUBEY        
                       Vs. STATE OF U.P. THRU' SECRY.  C.S.C.                   
                       - BASIC EDUCATION LOK. AND ORS. A.K. YADAV
                                                       R.A. AKHTAR
 WITH SPLA- 244/2012   DR. PRASHANT KUMAR DUBEY        ALOK MISHRA              
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
 WITH SPLA- 246/2013   PRIYANKA BHASKAR AND OTHERS     VIJAY SHANKAR TRIPATHI   
                                                       VINOD SHANKAR TRIPATHI
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       RAM CHANDRA SINGH
 WITH SPLA- 248/2013   UMA SHANKER PATEL AND OTHERS    NAVIN KUMAR SHARMA       
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       R.A. AKHTAR
                                                       A.K. YADAV
 WITH SPLA- 249/2013   DEVESH KUMAR AND OTHERS         NAVIN KUMAR SHARMA       
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       MRIGRAJ SINGH
                                                       R.A. AKHTA R
 WITH SPLA- 261/2013   SANJAY KUMAR AND OTHERS         HEMANT KUMAR RAI         
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       R.B. PRADHAN
 WITH SPLA- 262/2013   SANJAY KUMAR AND OTHERS         HEMANT KUMAR RAI         
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
 WITH SPLA- 264/2013   RAMA TRIPATHI AND OTHERS        HEMANT KUMAR RAI         
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
 WITH SPLA- 265/2013   NAGENDRA KUMAR YADAV AND OTHER  NAVIN KUMAR SHARMA       
                       -S
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       R.A. AKHTAR
                                                       SANJAY CHATURVEDI
 WITH SPLA- 266/2013   HARVENDRA SINGH AND OTHERS      NAVIN KUMAR SHARMA       
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       R.A. AKHTAR
                                                       Y.S. BOHAR
 WITH SPLA- 268/2013   RAJIV KUMAR SRIVASTAVA AND OTH  NAVIN KUMAR SHARMA       
                       -ERS
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       R.A. AKHTAR
                                                       B.P. SINGH
 WITH SPLA- 307/2013   VINEET KUMAR SINGH AND OTHERS   JAGDISH PATHAK           
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       A.K. YADAV
 WITH SPLA- 333/2013   SATENDRA SINGH AND OTHERS       R.K. MISHRA              
                                                       G.K. MISHRA
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       H.K. YADAV
                                                       ILLEGIBLE
 WITH SPLAD-200/2013   RAJPAL SINGH AND OTHERS         MURTUZA ALI              
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       AYANK MISHRA
                                                       R.A. AKHTAR
                                                       SHYAM KRISHNA GUPTA
 WITH SPLAD-227/2013   PRAVEEN KUMAR                   IRSHAD ALI               
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       SHYAM KRISHNA GUPTA
 WITH SPLAD-228/2013   MAHENDRA KUMAR VERMA AND OTHER  VIJAY CHAURASIA          
                       -S
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
 WITH SPLAD-302/2013   RAM BABOO SINGH AND OTHERS      NAVIN KUMAR SHARMA       
                                                       NEERAJ TIWARI
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       A.K. YADAV
 WITH SPLAD-672/2013   SHASHI KUMAR YADAV AND ANOTHER  HEMANT KUMAR RAI         
                       Vs. STATE OF U.P. & 2 OTHERS    C. S. C.                 
 WITH SPLAD-697/2013   MOHAMMAD IMRAN AND 58 OTHERS    NAVIN KUMAR SHARMA       
                                                       NEERAJ TIWARI
                       Vs. STATE OF U.P. AND 3 OTHERS  C.S.C.                   
                                                       A.K. YADAV
 WITH SPLAD-698/2013   SUKRITI KUMAR AND 119 ORS.      NAVIN KUMAR SHARMA       
                                                       NEERAJ TIWARI
                       Vs. STATE OF U.P. AND 3 ORS.    C.S.C.                   
                                      For Admission
 SPECIAL APPEAL                          
   3. DF    855/2013   SHYAM BIHARI DIXIT              R.K. OJHA                
                                                       ARUN KUMAR TIWARI
                       Vs. STATE OF U.P. AND 2 ORS.    C.S.C.                   
                                                       RAMESH UPADHYAYA
   4. DF    1077/2013  SURAJ BHAN, MANAGER, C/M, RAM   J.P. SINGH               
                       -RATAN INTERMEDIATE COLLEGE
                       Vs. DR. MADAN KUMAR BANSAL AND  C.S.C.                   
                       - 5 OTHERS                      A.S.G.I. (2013/7466)
                                                       B.N. RAI
 WITH SPLA- 442/2013   SURAJ BHAN                      J.P. SINGH               
                                                       ASHOK KHARE
                       Vs. DR. MADAN KUMAR BANSAL AND  A.S.G.I.                 
                       - OTHERS                        C.S.C.(2013/564)
                                                       B.N. RAI
                                                       MISS SEEMA SINGH


It is expected that final verdict may arrive on 13th Sept 2013.


LT Grade Teacher Recruitment Uttar Pradesh : शिक्षक भर्ती में पीजी के अंकों का वेटेज खत्म


LT Grade Teacher Recruitment Uttar Pradesh : शिक्षक भर्ती में पीजी के अंकों का वेटेज खत्म
भर्ती के लिए नियमावली में संशोधन होगा

LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade Teacher Recruitment in GIC / GGIC







प्रदेश में होनी है 6 हजार शिक्षकों की भर्ती



लखनऊ। राजकीय इंटर कॉलेजों में होने वाली एलटी ग्रेड भर्तियों में अब परास्नातक अभ्यर्थियों को अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा। सरकार ने इन भर्तियों में पीजी के अंकों का वेटेज खत्म करने की तैयारी कर ली है। नए संशोधन के मुताबिक अब केवल हाईस्कूल, इंटर और स्नातक के अंकों के आधार पर ही मेरिट तैयार की जाएगी। नियमावली में इस नए संशोधन को शिक्षा विभाग ने सहमति दे दी है। जल्द ही कैबिनेट बैठक में इस संशोधन प्रस्ताव को रखा जाएगा। हाईस्कूल तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रदेश में लगभग 6000 भर्तियां होनी हैं। इनमें पुरुष और महिलाओं के लिए आधे-आधे पद हैं
इन पदों के लिए शैक्षिक अर्हता स्नातक थी। जो परास्नातक होते थे उन्हें 15 अंकों का अतिरिक्त वेटेज दिया जाता था। इस पर भी आपत्ति यह उठती रही है कि कई अभ्यर्थी जिस विषय के अध्यापक के लिए आवेदन करते थे उसमें पीजी नहीं होते। दूसरे विषय में पीजी होने पर भी उन्हें अतिरिक्त अंकों का लाभ मिल जाता था। उसका कोई लाभ स्टूडेंट्स को नहीं मिलता था। इस पर कई मामले कोर्ट में भी लंबित हैं। इसी को देखते हुए नियमावली में संशोधन की बात शासन ने कही थी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने यह संशोधन प्रस्ताव शासन को भेज दिया। शासन स्तर पर भी इस पर सहमति बन गई है। अब कार्मिक विभाग की सहमति के बाद इसे कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा।


News Sabhaar : amarujala (12.9.13)
*************************************
In previous recruitment of LT Grade teacher, Criteria of PG marks is not clear.
And M.A = M. Com = M.Sc = M. Lib etc happens.

For example LT Grade Mathematics Teacher recruitment, Weightage of marks in such a way
M. Sc. Mathematics = M. A (Political Science , Economics) 

Now extra marks/weightage of PG degree is going to remove.

However it is bad for those who did PG in Same Subject in which vacancies are advertised and are deserving to teach their specialized subject.

UPTET : टीईटी पास अभ्यर्थियों ने दिखाई ताकत विधान भवन के सामने घंटे भर चला प्रदर्शन , सीओ ने एक को जड़ा थप्पड़, पुलिस ने फटकारीं लाठियां


UPTET : टीईटी पास अभ्यर्थियों ने दिखाई ताकत
विधान भवन के सामने घंटे भर चला प्रदर्शन ,
सीओ ने एक को जड़ा थप्पड़, पुलिस ने फटकारीं लाठियां





लखनऊ। मेरिट के आधार पर नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदेश के टीईटी उत्तीर्ण सैकड़ों अभ्यर्थियों ने मंगलवार को चारबाग से विधान भवन तक मार्च निकाला और सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन किया। इस कारण लगभग एक घंटे तक चारबाग से आने वाला यातायात जाम रहा। इसी दौरान नारेबाजी करने वालों में एक को हजरतगंज के सीओ दिनेश यादव ने थप्पड़ जड़ दिया। इससे अभ्यर्थी भड़क उठे। बाद में प्रदर्शनकारियों को लाठियां फटकार कर पुलिस ने खदेड़ दिया।



देर शाम प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने वार्ता के लिए बुलाया। प्रमुख सचिव ने प्रदर्शन समाप्त करने की बात कहते हुए मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, विधानसभा सत्र के बाद टीईटी अभ्यर्थियों की मांगों को कैबिनेट में रखा जाएगा।
सुबह से ही विभिन्न जिलों से आए प्रदर्शनकारियों के जत्थे चारबाग स्टेशन से विधान भवन की ओर बढ़ने लगे। इनका नेतृत्व कर रहे गणेश शंकर दीक्षित ने बताया कि टीईटी उत्तीर्ण (2011) अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से पूर्व घोषित मांगों को पूरा करने को कहा है। नवंबर 2011 में प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार 72,825 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जाए। साथ ही हाईकोर्ट में शपथ-पत्र देकर टीईटी के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाए। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की कमी को देखते हुए 30 नवंबर 2011 को शुरू की गई प्रक्रिया बहाल करने की मांग भी इसमें शामिल है।
इलाहाबाद के विकास जायसवाल ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे सभी टीईटी अभ्यर्थी चारबाग में इकट्ठे हुए। इसके बाद दोपहर 12 बजे से विधान भवन तक मार्च निकाला और वहीं जमीन पर बैठ गए। उनका आरोप है कि हजरतगंज सीओ दिनेश यादव ने उनके एक साथी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इससे अभ्यर्थी उग्र हो गए। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठियां फटकारते हुए खदेड़ दिया। शाम साढ़े तीन बजे उनकी वार्ता प्रमुख सचिव बेसिक से कराई गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि विधानसभा सत्र के बाद उनकी मांगों को कैबिनेट में रखा जाएगा।

संघर्ष मोर्चा की तीन प्रमुख मांगें
•30 नवंबर 2011 की विज्ञप्ति के आधार पर 72,825 सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति हो।
•हाईकोर्ट में शपथ पत्र प्रस्तुत कर नियुक्तियां शुरू की जाएं।
•31 मार्च 2014 से पहले टीईटी उतीर्ण अभ्यर्थियों में से शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए।

सरकार कर रही छलावा
अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार पर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से छलावा करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने बीते 5 अप्रैल को मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को मेरिट के आधार पर नियुक्ति का आश्वासन दिया था लेकिन इसे दरकिनार करते हुए नई विज्ञप्ति जारी कर हमारे साथ छलावा किया गया है


News Sabhaar : Amar Ujala (11.9.13)


UP Recruitment News : नौकरियों में आरक्षित वर्ग का कितना प्रतिनिधित्व!


UP Recruitment News : नौकरियों में आरक्षित वर्ग का कितना प्रतिनिधित्व!

Reservation in Government Jobs : Representation of reserved castes in Government Jobs.
It was asked to government that some castes obtained sufficient representation in government jobs or not.

As per news some castes achieved more than 50% of its representative in Government Jobs.And a writ is filed regarding representations from various reserved castes.

हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से मांगा जवाब पूछा- इस आंकड़े को जांचने के लिए कोई कमेटी बनाई गयी है या नहीं

इलाहाबाद (एसएनबी)। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी कर प्रदेश सरकार से पूछा है कि अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी/एसटी के लोगों का सरकारी नौकरियों में प्रतिनिधित्व देने का मापदण्ड क्या है। कोर्ट ने सरकार से जानना चाहा है कि क्या इन श्रेणी के लोगों को सरकारी नौकरियों में पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिल चुका है या नहीं। हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को आदेश जारी कर दो सप्ताह के अंदर इस आशय का भी हलफनामा मांगा है कि विगत दस वर्ष से ओबीसी, एससी/एसटी वर्ग के किन लोगों का सरकारी नौकरियों में कितना प्रतिनिधित्व मिल चुका है। इसके जांच की क्या कोई कमेटी गठित है और अगर है तो उसकी रिपोर्ट कोर्ट में दी जाए। कोर्ट ने विशेष सचिव के अधिकारी से जवाब मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने सुमित कुमार शुक्ला व अन्य की याचिका पर दिया है। कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2001 की गणना के अनुसार विगत वर्षो में मिले ओबीसी, एससी/एसटी को सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रतिनिधित्व उनकी आवश्यकता से अधिक हो गया है। कहा गया है उक्त तीनों वगरे में कुछ वर्ग का प्रतिनिधित्व ज्यादा हो गया है जो असंवैधानिक है। याचिका में दायर पूरक शपथ पत्र में कहा गया है कि एससी श्रेणी के चमार, घूसिया, जाटव का गुप ‘ए’

श्रेणी में सेवा 60.93 प्रतिशत है। 

ग्रुप  ˜बी  सेवाओं में 68.93, ग्रुप  ˜सी  में 61.23 तथा ग्रुप   डी में 45.50 प्रतिशत तक हो गया है। याचिका के अनुसार उक्त तीनों श्रेणी के लोगों का प्रदेश की सेवाओं में जोड़कर 59.67 प्रतिनिधित्व हो गया है। इसी प्रकार 

कोर्ट ने कहा है कि ओबीसी के अहिर, यादव, यदुवंशी एवं ग्वाला का भी प्रतिनिधित्व सरकारी नौकरियों में अधिक है। याचिका में आरोप लगाया है कि ओबीसी, एससी व एसटी श्रेणी में शामिल कुछ वर्ग अथवा जाति के लोगों का सरकारी सेवाओं में अधिक प्रतिनिधित्व मिल चुका है जो असंवैधानिक है। हाईकोर्ट इस याचिका पर 30 सितम्बर को सुनवाई करेगी


News Sabhaar : rashtriyasahara (12.9.13)

UPTET : टीईटी की अनिवार्यता पर केंद्र व यूपी सरकार से जवाब तलब


UPTET : टीईटी की अनिवार्यता पर केंद्र व यूपी सरकार से जवाब तलब




नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लागू किए गए टीचर एलिजेबिलटी टेस्ट (टीईटी) के खिलाफ दायर याचिका पर केंद्र व राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। इस मुद्दे पर विशिष्ट बीटीसी में 2007-08 में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों ने सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
सर्वोच्च अदालत से इन अभ्यर्थियों ने कहा है कि टीईटी को लागू किए जाने से पहले उनका कोर्स पूरा हो चुका था। लेकिन तब गैर-एनसीटीई संस्थानों से मान्यता प्राप्त डिग्रियां होने के आधार पर राज्य सरकार ने प्रशिक्षण से रोक दिया था। लेकिन सर्वोच्च अदालत ने अक्तूबर, 2010 में दिए फैसले में अभ्यर्थियों की बीएड डिग्रियों को सही करार दिया। हालांकि इससे पहले राज्य सरकार ने अगस्त, 2010 में टीईटी लागू कर दिया। अब प्रशिक्षण पूरा करने के बावजूद राज्य सरकार कह रही है कि टीईटी परीक्षा पास किए बगैर कोई नियुक्ति नहीं की जाएगी।
जस्टिस बीएस चौहान की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष राम प्रकाश शर्मा समेत आठ याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए अधिवक्ता आरके सिंह ने तर्क दिया कि मेरे मुवक्किलों ने टीईटी लागू किए जाने से पहले विशिष्ट बीटीसी में सफलता हासिल की थी। लेकिन राज्य सरकार की ओर से डिग्रियों पर सवाल उठाए जाने के बाद प्रशिक्षण नहीं हो पाया। अब मेरे सभी मुवक्किलों समेत कई हजार लोगों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। लेकिन राज्य सरकार अब इस पर आमादा है कि अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए इन सबके लिए भी टीईटी पास करना जरूरी है


72825 Teacher Recruitment / UP-TET 2011 : विधान भवन के सामने प्रदर्शन के चलते गंज समेत कई इलाकों में हुई परेशानी


72825 Teacher Recruitment / UP-TET 2011 : विधान भवन के सामने प्रदर्शन के चलते गंज समेत कई इलाकों में हुई परेशानी
तीन घंटे जाम से जूझे राहगीर

72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011, UPTET






लखनऊ। प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार दोपहर विधान भवन के सामने की सड़क पर कब्जा कर लिया। इसके चलते शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में शुमार रूट के साथ ही आसपास के इलाकों में भी भयंकर जाम लग गया। दोपहर 12 बजे से गंज, लालबाग, एनेक्सी, बार्लिंगटन चौराहा से लेकर चारबाग और कैसरबाग तक पर इंच-इंच बढ़ने को लेकर मारामारी रही। बावजूद इसके जिला प्रशासन और पुलिस मूक दर्शक बनी रही। यातायात विभाग ने डायवर्जन कराया लेकिन हालात जस के तस रहे। करीब दो घंटे बाद प्रदर्शनकारियों को धरनास्थल भेजा गया और तीन घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका।
राजधानी में मंगलवार दोपहर विधान सभा घेराव करने जा रहे टीईटी उत्तीर्ण 2011 संघर्ष के पदाधिकारियों को पुलिस ने रॉयल होटल निकट (बापू भवन) के पास रोक लिया। धरनास्थल ले जाते समय प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए। विधानभवन-चारबाग रूट पर जाम लगने लगा। मुख्य मार्ग पर यातायात ठप होते ही गंज, लालबाग, चारबाग, बंदरियाबाग, हुसैनगंज, एनेक्सी से लेकर आसपास के सभी इलाकों में वाहनों की लाइनें लग गईं। बैरीकेडिंग कर यातायात सामान्य करने की कोशिश भी नाकाफी रही। दो घंटे तक प्रदर्शनकारी विधान भवन के सामने डटे रहे। पुलिस ने गंज से चारबाग जाने वाले वाहनों को विधानभवन से पहले लालबाग की ओर मोड़ दिया। एनेक्सी और सिविल अस्पताल की ओर से विधानभवन के पीछे से होकर आने वाले वाहनों को बापू भवन चौराहे से मोड़कर स्थित संभालने की कोशिश की गई। चारबाग आने-जाने वाले यात्रियों, सिविल व झलकारी बाई जाने वाले मरीजों के साथ ही अन्य राहगीरों को परेशानी हुई
उधर, यातायात के बढ़ते दबाव और स्कूल की छुट्टी होने का समय होने के चलते पुलिस के हाथ पैर फूलने लगे। पुलिस ने आलाधिकारियों से वार्ता का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियों को धरनास्थल भेजकर यातायात सामान्य कराया गया। एसपी ट्रैफिक सभाराज का कहना है कि प्रदर्शन के चलते कुछ देर के लिए जाम लगा था, जिसे जल्द ही संभाल लिया गया।


News Sabhaar : अमर उजाला (10.9.13)

Shiksha Mitra News : शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाने का प्रस्ताव निदेशालय ने भेजा


Shiksha Mitra News : शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाने का प्रस्ताव निदेशालय ने भेजा





•उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा नियमावली में संशोधन का भ्‍ाी दिया है सुझाव

लखनऊ । बेसिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के 1.76 लाख शिक्षामित्रों को दो वर्षीय प्रशिक्षण के बाद परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक बनाने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इसमें उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन का सुझाव भी दिया गया है। शिक्षामित्रों को टीईटी के दायरे में रखने या बाहर किए जाने पर विचार के लिए शासन स्तर पर जल्द ही अफसरों की एक बैठक बुलाई जाएगी। वहीं टीईटी की अनिवार्यता संबंधी हाईकोर्ट के 30 मई के आदेश पर न्याय विभाग से भी राय ली जाएगी
राज्य सरकार शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण के बाद प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक बनाना चाहती है, लेकिन हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की अधिसूचना के आधार पर कक्षा 8 तक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी को अनिवार्य कर दिया है। बेसिक शिक्षा निदेशालय के नियमावली में संशोधन के सुझाव में टीईटी आड़े आ रही है। शिक्षामित्र टीईटी देने के लिए तैयार नहीं है
वे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी तक से विरोध दर्ज करा चुके हैं। इसलिए शासन स्तर पर यह तय किया गया है कि नियमावली को संशोधित करने से पहले अधिकारियों से राय ले ली जाए। इसके आधार पर अंतिम निर्णय किया जाएगा।


News Sabhaar : अमर उजाला (10.9.13)


Wednesday, September 11, 2013

UP-TET 2011 : प्रभा त्रिपाठी के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही समाप्त


UP-TET 2011 : प्रभा त्रिपाठी के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही समाप्त





लखनऊ : फैजाबाद मंडल की संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रभा त्रिपाठी के खिलाफ चल रही अनुशासनिक कार्यवाही समाप्त कर दी गई है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

वर्ष 2011 में आयोजित हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान प्रभा त्रिपाठी यूपी बोर्ड के सचिव पर कार्यरत थीं। उन पर आरोप था कि टीईटी में गड़बड़ी उजागर होने के बाद उन्होंने विभाग को टीईटी 2011 से संबंधित अभिलेख नहीं सौंपे और उन्हें अनधिकृत रूप से अपने पास रखा। उनके खिलाफ तत्कालीन अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) अमरनाथ वर्मा द्वारा की गई जांच में उन पर लगे आरोप सिद्ध नहीं हो पाये। लिहाजा शासन ने उनके खिलाफ चल रही अनुशासनिक कार्यवाही खत्म कर दी है


News Sabhaar : Jagran (10.9.13)

Tuesday, September 10, 2013

UPTET 2013 / BTC : उर्दू डिग्री धारकों ने किया प्रदर्शन


UPTET 2013 / BTC : उर्दू डिग्री धारकों ने किया प्रदर्शन






लखनऊ  समाजवादी पार्टी द्वारा सहायक अध्यापक उर्दू के पदों पर निकाले गए विज्ञापन में सामान्य बीटीसी को शामिल करने के फैसले पर उर्दू डिग्री धारकों ने नाराजगी जताई है। सोमवार को उर्दू डिग्री धारकों ने मोअल्लिम-ए-उर्दू एसोसिएशन के बैनर तले विधान भवन के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हेसामुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी द्वारा अब तक आश्वासन दिया जाता रहा है कि सभी मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धाकरों की भर्ती बगैर टीईटी के कराई जाएगी। मगर, मौजूदा वक्त में लगभग पांच हजार मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारक टीईटी उत्तीर्ण कर चुके हैं और 4 हजार 280 को उर्दू अध्यापक पद पर तैनात किया जा चुका है। अब इन पदों पर सामान्य बीटीसी प्रशिक्षकों को शामिल करके मोअल्लिमानों की उम्मीद पर पानी फेर दिया है


News Sabhaar : Amar Ujala (10.9.13)

Monday, September 9, 2013

UP Laptop Distribution : 12,157 लाभार्थियों को मिलेंगे लैपटॉप


UP Laptop Distribution : 12,157 लाभार्थियों को मिलेंगे लैपटॉप

 फतेहपुर : वित्तविहीन महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिए जाने की कार्यक्रम की रूपरेखा विभाग ने तय कर दी है। 7 से 14 सितंबर के बीच 32 विद्यालयों में 12,157 लाभार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे।

शासन की महत्वाकांक्षी योजना लैपटॉप वितरण में जिले के कुल 14,870 पात्रता सूची में खरे उतरे हैं। जिनमें सवित्त विद्यालयों में 2713 का वितरण हो चुका है। बाकी बचे 12,157 लाभार्थियों को लैपटॉप दिए जाने की योजना को विभाग ने अंतिम रूप दे दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक मोहम्मद रफीक ने कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है। 7 सितंबर को विकास विद्या मंदिर इंटर कालेज में 2016 लैपटॉप सांसद राकेश सचान बांटेंगे। 11 सितंबर को महाराणा प्रताप डिग्री कालेज में इस कालेज के अलावा रामपाल विटाना देवी, संतोष सिंह डिग्री कालेज 1534 लाभार्थी हैं। इसी तारीख को अभिनव प्रज्ञा डिग्री कालेज में इस कालेज के साथ त्रिवेदी ग‌र्ल्स डिग्री कालेज के 6381 लैपटॉप वितरित होंगे। तरह 12 सितंबर को मां शारदा डिग्री कॉलेज में मां शारदा के अलावा अभय प्रताप डिग्री कालेज हैं। खागा तहसील के रानी चंद्र प्रभा डिग्री कालेज में 8 सितंबर को लैपटॉप वितरित होंगे। जिसमें इस कालेज के अलावा इलाहाबाद इंजी., रामपाल मौर्य में 1726 लैपटॉप दिए जाएंगे। 15 सितंबर को अमर शहीद कंचन सिंह डिग्री कालेज में गिरजा देवी, ठा. जागेश्वर सिंह, ठा. दरियाव सिंह के 1065 लाभार्थी लैपटॉप पाएंगे। इसी तारीख को चौ. शिव कुमार डिग्री कालेज में बच्चू सिंह, धर्मपाल चंद्रौल, शिव कुमार डिग्री कालेज के 3577 लाभार्थी शामिल हैं। सदर तहसील में 14 सितंबर को रामा अग्रहरि महा विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इस विद्यालय के साथ ठा. युगराज सिंह, ऋतुराज कालेज, स्व. राम प्रसाद यादव, फतेहपुर लॉ आफ इंजी., बाबू चंद्रिका प्रसाद महिला महाविद्यालय मुस्तफापुर, रामौतार डिग्री कालेज के 1113 लाभार्थी योजना का लाभ पाएंगे। इसी तारीख को राममनोहर यादव डिग्री कॉलेज में इस कॉलेज के साथ एसआर डिग्री कालेज, ज्वाला प्रसाद डिग्री कालेज के 1099 लाभार्थी शामिल होंगे

 लैपटॉप वितरण प्रभारी विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लाभार्थी को बिना परिचय पत्र के प्रवेश नहीं मिल सकेगा, इस लिए प्रवेश पत्र कालेज से प्राप्त कर लें। वितरण स्थल पर एक घंटे पूर्व लाभार्थी का पहुंचना अनिवार्य है। व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए व्यवस्था प्रभारी, वितरण प्रभारी, सह प्रभारी तथा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। नियुक्त अधिकारी भी समय से पहुंचेंगे


News Sabhaar : Jagran (6.9.13)

UNEMPLOYED ALLOWANCE Employment Exchange UP News : 10220 बेरोजगारों का निरस्त हुआ आवेदन पत्र


UNEMPLOYED ALLOWANCE  Employment Exchange UP News : 10220 बेरोजगारों का निरस्त हुआ आवेदन पत्र

आजमगढ़ : जनपद के बेरोजगारों की फेहरिश्त में शामिल 10220 लोगों का आवेदन फार्म कोरम के अभाव व फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर निरस्त किया जा चुका है। पूरे जनपद में एक अप्रैल 2012 पंजीकृत बेरोजगारों को अब तक 34 करोड़ रुपये खाते में डाला जा चुका है। अब शासन की तरफ से बजट आते ही अन्य बेरोजगारों का भी बेरोजगारी भत्ता उनके खाते में चला जाएगा।

इसके लिए नौ करोड़ 94 लाख 35 हजार रुपये का भुगतान भी शासन द्वारा कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया के अनुसार सभी का धन खातों में जा रहा है। बहुत से आवेदक ऐसे भी हैं, जो दोबारा आवेदन भर रहे हैं, उन पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है। सरकार की घोषणा के अनुसार एक अप्रैल 2012 तक सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत सभी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की शर्त निर्धारित की गई है।

21 अगस्त तक 68292 आवेदन पत्र सेवायोजन कार्यालय प्राप्त किए जा चुके हैं। जांच के दौरान 58072 बेरोजगारों का आवेदन फार्म सही पाया गया है। इसमें 10220 बेरोजगारों का आवेदन फार्म कागजी कोरम न पूरा करने, फर्जी प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र के आधार पर निरस्त कर दिया गया है। मार्च तक बेरोजगारी भत्ता का फार्म भरने वाले बेरोजगारों के खाते में अप्रैल तक का धन भेजा जा रहा है।

जिला सेवायोजन अधिकारी वीएस पाण्डेय ने बताया कि एक अप्रैल 2012 का पंजीकृत कोई भी बेरोजगार जिसकी उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच है, वह आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के दूसरे माह से उसे बेरोजगारी भत्ता मिलने लगेगा। अभी भी बहुत से बेरोजगार ऐसे हैं जिन्होंने आवेदन नहीं किया है। जो भी बेरोजगार आवेदन करेगा, उसके खाते बेरोजगारी भत्ता जरूर जाएगा।

वापस ले रहे आवेदन

आजमगढ़ : बेरोजगारी भत्ता का दुरुपयोग करने वालों पर विभाग की कड़ी नजर के बाद हड़कंप की स्थिति व्याप्त है। ऐसे युवा जो सरकारी नौकरी कर रहे हैं और बेरोजगारी भत्ता भी ले रहे हैं उनकी लिस्ट बनाई जा रही है। कार्रवाई के भय से तमाम सरकारी नौकरी करने वालों का अपना आवेदन वापस करने का तांता लगा हुआ है। फर्जी रूप से बेरोजगारी भत्ता लेने वाले लोग खुद जिला सेवा योजन कार्यालय में जाकर अपना-अपना आवेदन वापस ले रहे हैं। इसमें ज्यादातर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक दिखाई दे रहे हैं

News Sabhaar : Jagran (8.9.13)


UP Unemployed Allowance : बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्रता


UP Unemployed Allowance : बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्रता


बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्रता निम्नवत है
आवेदक उत्तर प्रदेश का सामान्य निवासी हो ।

बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किये जाने के वित्तीय वर्ष की 01 अप्रैल को आवेदक की आयु 25 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 40 वर्ष से कम हो।

आवेदक न्यूनतम हाईस्कूल या समकक्ष योग्यता रखता हो।

आवेदक के परिवार (जिसमें स्वयं आवेदक, विवाहित होने की दशा में पति अथवा पत्नी और उसकी सन्तानें सम्मिलित होंगी) की वार्षिक आमदनी रू० 36,000 से कम होनी चाहिए ।

किसी भी वित्तीय वर्ष में 31 अगस्त तक प्रदेश के किसी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत होने की दशा में बेरोजगार व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता अगले वित्तीय वर्ष में आवेदन पत्र जमा करने के माह के अगले माह की पहली तिथि से अनुमन्य होगा।

बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे बेरोजगार व्यक्ति को वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में इस आशय का शपथपत्र देना होगा कि वह अभी बेरोजगार है, जिसके आधार पर उसे अगले वित्तीय वर्ष में भत्ता प्रदान किया जाता रहेगा।


For complete details and how to apply online  for Unemployed allowance, Visit site - 
उ० प्र० बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन - http://bhatta.updte.org/new_registration.aspx


UP-TET 2011 : शिक्षकों से लखनऊ चलने का आह्वान


UP-TET 2011 : शिक्षकों से लखनऊ चलने का आह्वान


संभल। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगाई गई रोक के विरोध में दस सितंबर को लखनऊ में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को सफल बनाने को लखनऊ चलने का आह्वान किया गया।
उपनगरी सरायतरीन के मुहल्ला पीला खदाना में संपन्न टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में सुनील प्रजापति ने कहा कि कोर्ट ने हाल में ही जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए सरकार को फटकार लगाते हुए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया बंद होने पर नाराजगी व्यक्त की है। वक्ताओं ने कहा कि एक ओर तो प्राथमिक विद्यालयों में लाखों पद रिक्त होने के कारण स्कूलों पर ताले लटक रहे हैं। लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है। 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया कोर्ट में लंबित हैं। लेकिन प्रदेश सरकार अपने चहेताें को लाभ पहुंचाने के लिए प्रत्येक भर्ती के नियम बदलती जा रही है। इसमें अध्यक्ष महीपाल सिंह, गुफरान, आनंद, सुरजीत, मुकेश, अनुज, हिलाल, प्रदीप, शमीम, जयप्रकाश आदि रहे


News Sabhaar : अमर उजाला  (9.9.13)