Friday, December 13, 2013

72825 Teacher Recruitment : टीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने की भूखा मर जाने की घोषणा

72825 Teacher Recruitment : टीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने की भूखा मर जाने की घोषणा

 *******


Teacher Recruitment News
*********

लखनऊ। धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन आदि से अपनी बात कहते-कहते थक हार चुके यूपीटीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने अब शुक्रवार को रणनीति बदल दी है। गुरुवार को पांच लोगों ने अनशन शुरू किया था और अब सारे साथी भूखे मर जाने पर आमादा हो गए हैं। टीईटी पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द काउंसिलिंग शुरू करने की मांग को लेकर संघर्ष मोर्चा ने सारी रणनीति बदल दी है। मोर्चा के महामंत्री गणेश शंकर दीक्षित और सदस्य जितेंद्र का कहना है कि अनशन पर बैठे लोगों के शारीरिक और मानसिक किसी प्रकार की क्षति के लिए सरकार जिम्मेदार होगी। सरकार को चेतावनी दी कि अगर शुक्रवार तक उनकी मांग नहीं पूरी की गयी तो फिर सभी प्रदर्शनकारी अनशन पर बैठ जाएंगे।

गुरुवार को पांच टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अवनीश यादव, परवेज आलम, सुरेंद्र यादव, नितेश त्रिपाठी और रईस अहमद आमरण अनशन पर बैठे थे। उनका अनशन जारी है। सूबे में 72825 सहायक प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होनी है

News Sabhaar / Source : Jagran (Updated on: Fri, 13 Dec 2013 10:32 AM (IST))

Thursday, December 12, 2013

72825 Teacher Recruitment : सरकार के फैसलों में पिस रहे बीएड बेरोजगार

72825 Teacher Recruitment : सरकार के फैसलों में पिस रहे बीएड बेरोजगार


 *******

Teacher Recruitment News
*********

प्रतापगढ़ : प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती को लेकर समय-समय पर प्रदेश सरकार के बदलते फैसलों में बीएड बेरोजगार पिस रहे हैं। वे दो साल से शिक्षक बनने की आस लगाए हुए हैं, लेकिन सरकार नियुक्ति को लेकर कोई पहल नहीं कर रही है। ऐसे में कई जिलों में आवेदन करके तमाम बेरोजगार कर्जदार बन गए हैं।
दो साल पहले बसपा सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में 72 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की चयन प्रक्रिया शुरू की थी। उस समय चयन का आधार टीइटी की मेरिट को बनाया गया था। उस दौरान आवेदन करने के लिए ट्रेजरी चालान जमा करने को स्टेट बैंक में अभ्यर्थियों का रेला लगता था क्योंकि अधिकांश आवेदक 20 से अधिक जिलों में आवेदन करने के लिए चालान जमा कर रहे थे। आवेदन करने में बड़ी रकम अभ्यर्थियों ने खर्च किए थे।
शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू होती कि विधानसभा चुनाव आ गया और फिर प्रदेश में सपा की सरकार बन गई। सपा सरकार ने बसपा सरकार के फैसलों को बदलते हुए चयन का आधार शैक्षणिक मेरिट को बना दिया। सरकार के इस फैसले के खिलाफ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। इससे शिक्षकों की नियुक्ति अधर में लटक गई। हालांकि कुछ दिनों पहले हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती के लिए टीइटी मेरिट को ही आधार बनाने का फैसला सुनाया है। प्रदेश सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है।
इस तरह सरकार के बदलते फैसलों के कारण दो साल से शिक्षकों की भर्ती का मामला अधर में लटका हुआ है। इससे आवेदन करने वाले अभ्यर्थी परेशान है। कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी है, जिनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है। उन लोगों ने कर्ज पर पैसा लेकर इस उम्मीद में कई जिलों में आवेदन किया था कि दो चार महीने में नियुक्ति होते ही कर्ज चुकता कर देंगे। लेकिन दो साल से नियुक्ति लटकने के कारण वे परेशान है। क्योंकि कर्ज देने वाले लोग उन पर पैसा वापस करने का दबाव बना रहे हैं। ऐसे लोग सिर्फ यही कह रहे हैं कि सरकार को जो कुछ करना है, जल्द से जल्द निर्णय लें। ताकि उनके भविष्य की तस्वीर साफ हो सके

News Sabhaar : Jagran (Updated on: Thu, 12 Dec 2013 05:22 PM (IST))
********************
Dusri Taraf Social Media Facebook se Khabar Hai ki Nimn Candidate ki Counsling ki Date Nischit Na Hone Tak Anshan Par Baithe Hain :-

Vashudha Kashyap ji(Lkw), Meena Tomar ji (Lkw), Avanish Yadav ji(Jila-adhyax, Hardoi),
Surendra yadav ji(Ambedkarnagar), Nitesh Tripathi ji(Sitapur), Raees Ahamad(Sitapur),
Parvez Alam Ji(Hardoi)


Mala pahne humare 5 saathi counselling ki date milne tak aamaran anshan par baith chuke hain

UP CM Akhilesh Yadav Announced TET Passed Candidate Recruitment will be start Shortly, News Published in Rashtriya Sahara News Paper

UP CM Akhilesh Yadav Announced TET Passed Candidate Recruitment will be started Shortly, News Published in Rashtriya Sahara News Paper

News Source : http://www.rashtriyasahara.com/newsview.aspx?eddate=12/12/2013%2012:00:00%20AM&pageno=1&edition=10&prntid=46888&bxid=3113656&pgno=1 (12.12.13)


UP Police SI Sub-Inspector Recruitment : स्पेशल अपील बनेगी दरोगा भर्ती-2011 में सरकार की ढाल

UP Police SI Sub-Inspector Recruitment : स्पेशल अपील बनेगी दरोगा भर्ती-2011 में सरकार की ढाल



लखनऊ। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती मामले में प्रक्रिया बदलने से औंधे मुंह गिरी सरकार के लिए दरोगा भर्ती मामला भी फजीहत का कारण बन सकता है। सरकार के पास इस मामले में सीमित विकल्प हैं और अपने फैसलों के बचाव के लिए विशेष अपील दायर करना उसके लिए मजबूरी होगी। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती मामले में भी अंतत: उसने सुप्रीम कोर्ट का रास्ता चुना है। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती और दरोगा भर्ती मामले में एक साम्यता यह है कि दोनों ही परीक्षाओं के लिए नियमों में बदलाव किया गया। दरोगा भर्ती में नियमों में बदलाव इसलिए अहम है क्योंकि यह परीक्षा शुरू होने के बाद किए गए। सरकार को इसमें बहुत राहत मिलने के आसार नहीं नजर आते। याचिका दायर करने वाले अभ्यर्थियों की ओर से अदालत में बहस करने वाले अधिवक्ता केएम अस्थाना व सीमांत सिंह के अनुसार अदालत ने तीन माह में भर्ती पूरी करने का निर्देश दिया है। उनके अनुसार कोर्ट ने यह टिप्पणी भी की है कि इस मामले में सरकार ने मनमानी की।

उल्लेखनीय है कि दरोगा भर्ती का विज्ञापन बसपा सरकार में जारी हुआ था। अब सरकार यदि कोर्ट के फैसले का अनुपालन करती है तो उसे पूर्व की सरकार के फैसलों को अमलीजामा पहनाना होगा। इस भर्ती के 4010 पदों के लिए चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था और इसमें लिखित परीक्षा भी संपन्न कराई जा चुकी है। अब सरकार यदि स्पेशन अपील में जाती है तो उसे परीक्षा रद करने के बारे में ठोस कारण जुटाने होंगे

News Sabhaar / Source : Jagran (12.12.13)

41000 UP Police Constable Exam will be on 15th December 2013

UP Police Constable Recruitment : 4200 केंद्रों पर 15 को होगी सिपाही भर्ती परीक्षा
41000 UP Police Constable Exam will be on 15th December 2013

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रशासन तैयार हो गया है
पुलिस में सिपाही के 41 हजार पदों के लिए भर्ती परीक्षा 15 दिसंबर को होगी। इसके लिए विभिन्न शहरों में 4200 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा के लिए 21.62 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा है। परीक्षा केंद्र के लिए अभ्यर्थियों से तीन शहरों का विकल्प मांगा गया था, इन्हीं में से एक केंद्र उन्हें आवंटित किया गया है।
विशेष सचिव गृह राकेश चंद्रा ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 15 दिसंबर को यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों व कक्ष निरीक्षकों को मोबाइल रखना मना है। केवल प्रधानाचार्य ही मोबाइल रख सकेंगे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र बनाने से पहले उस स्कूल व कॉलेज की पूरी छानबीन की गई है। जहां भी कॉलेज प्रबंधक व प्रधानाचार्य के रिकॉर्ड खराब मिले, उन्हें परीक्षा केंद्र की सूची से हटा दिया गया है। ऐसे करीब 350 परीक्षा केंद्र बदल दिए गए हैं।
विशेष सचिव गृह ने बताया कि परीक्षा में इतनी बड़ी तादाद में अभ्यर्थियों के शामिल होने के मद्देनजर रेलवे व बस अड्डों के प्रभारियों को अतिरिक्त व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। पुलिस विभाग में इतनी बड़ी परीक्षा आयोजित करने के लिए यूपी अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज कराने की कोशिश करेगा



72825 Teacher Recruitment : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शुरू किया अनशन

72825 Teacher Recruitment : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शुरू किया अनशन*********


Teacher Recruitment News

************

लखनऊ (एसएनबी)। न्यायालय के पारित आदेश का पालन व मेरिट के आधार पर नियुक्ति किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को लक्ष्मण मेला मैदान में टीईटी पास अभ्यर्थियों ने अनशन शुरू किया। अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों ने मांग की कि भर्ती प्रक्रिया मेरिट के आधार पर पूर्व प्रकाशित विज्ञप्ति 30 नवम्बर 2011 के अनुसार शीघ्र शुरू की जाए। अध्यक्ष गणोश शंकर दीक्षित व महासचिव राकेश यादव ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है, जिसपर प्रदेश की अखिलेश यादव की सरकार ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि अभी तो 21 लोग अनशन पर बैठे हैं और आने वाले दिनों में प्रदेश भर के पौने तीन लाख टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अनशन करने के लिए बाध्य होंगे। अनशन पर बैठने वालों में अवनीश यादव, संजू मिश्र, आशुतोष मिश्र, विजय तोमर, जितेन्द्र, परवेज आलम, सुरेन्द्र यादव, संतोष गौतम, सच्चिदानंद चतुव्रेदी सहित 21 टीईटी उत्तीर्ण अनशन व हजारों की संख्या में धरने पर बैठे हैं। अध्यक्ष गणोश शंकर दीक्षित व महासचिव राकेश यादव ने कहा कि सरकार जब तक मांगें नहीं मानती है तब तक अनशन जारी रहेगा।

News Sabhaar :  rashtriyasahara.com/ एसएनबी (12.12.13)
**************
टीईटी पास को नौकरी शीघ्र : अखिलेश


आगरा (एसएनबी)। यूपी में जल्द ही शिक्षक व पुलिस भर्ती प्रक्रिया को शुरू कराया जाएगा। टीईटी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को जल्द नौकरी दिलायी जाएगी। शिक्षा के क्षेत्र को मजबूती देने के लिए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। प्रस्तावित आगरा-लखनऊ मार्ग के लिए 456 करोड़ का बजट स्वीकृत किया जा चुका है। यह आश्वासन सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को ताजनगरी पहुंचकर मीडिया से मुखातिब होते हुए दिए

News Sabhaar :  rashtriyasahara.com/ एसएनबी (12.12.13)

Wednesday, December 11, 2013

News : अब उत्तर प्रदेश में बुद्ध की सबसे ऊंची मूर्ति

News : अब उत्तर प्रदेश में बुद्ध की सबसे ऊंची मूर्ति

देश के अलग-अलग सूबों के मुख्यमंत्रियों में इन दिनों ऊंची से ऊंची मूर्ति बनवाने और भव्य मंदिरों के निर्माण की घोषणा करने की होड़ मच गई है. नरेंद्र मोदी जहां सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति बनाने की घोषणा कर चुके हैं और उसके बाद बिहार में नीतीश कुमार ने भव्य राम मंदिर के निर्माण का शिगूफा छोड़ा तो अब उत्तर प्रदेश के समाजवादी युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भगवान बुद्ध की सबसे ऊंची प्रतिमा बनवाने जा रहे हैं.

एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक अखिलेश यादव 13 दिसंबर को कुशीनगर में भगवान बुद्ध की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाने के लिए संचालित मैत्रेय योजना का शिलान्यास करेंगे. इस परियोजना पर 400 करोड़ रुपये खर्च करने का मन समाजवादी सरकार ने बनाया है.

दावा किया जा रहा है कि मूर्ति ऐसी बनेगी जो 1,000 साल तक आराम से खड़ी रहे. जाहिर है जब इतनी बड़ी मूर्ति बनेगी तो लोग नजारा लेने तो आएंगी ही, इसलिए पूर्वी उत्तर प्रदेश जैसे गरीब इलाके के कुशीनगर शहर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव भी अखिलेश यादव सरकार पास कर चुकी है

News Source / Sabhaar : aajtak.intoday.in (11.12.13)/11 दिसम्बर 2013
***************
In India , A big population of SC category people follow principles of Lord Buddha and adopted Buddhism religion in the line of Dr. B. R. Ambedkar.

Mayawati also named many places on the name of Gautam Buddh, e.g. Noida was named as Gautam Buddha Nagar, Hathras changed as Mahamaya Nagar (mother of Gautam Buddh)

72825 Teacher Recruitment : यू पी टी ई टी अभ्यर्थी और लखनऊ विधान सभा

72825 Teacher Recruitment : यू पी टी ई टी अभ्यर्थी और लखनऊ विधान सभा

दो साल से अटकी पडी भर्ती को पूरा करने के लिए कल बड़ी संख्या में यू पी टी ई टी अभ्यर्थी लखनऊ पहुंचे थे और हाई कोर्ट के निर्देशानुसार भर्ती की व काउंसलिंग की डेट मांग की

इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थीयों के लखनऊ पहुँचने से लखनऊ के निवासियों को भारी जाम से जूझना पड़ा


*********************




UPTET / 72825 Teacher Recruitment यूपी टीईटी अभ्यर्थी अनशन पर बैठे

UPTET / 72825 Teacher Recruitment यूपी टीईटी अभ्यर्थी अनशन पर बैठे

फेस बुक से मिली जानकारी के अनुसार 17 अभ्यर्थी लक्ष्मन पार्क लखनऊ में अनशन पर बैठे हैं
















'बर्खास्त 18 हजार सिपाहियों को वेतन-भत्ता दे अखिलेश सरकार'

'बर्खास्त 18 हजार सिपाहियों को वेतन-भत्ता दे अखिलेश सरकार'

हाईकोर्ट ने बसपा शासनकाल में बर्खास्त किए गए 18 हजार पुलिस सिपाहियों को बर्खास्तगी काल की अवधि का वेतन और भत्ते का भुगतान करने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने सरकार को आठ सप्ताह की मोहलत देते हुए कहा है कि यदि इस अवधि में भुगतान नहीं किया जाता है तो डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह 14 फरवरी 2014 को स्पष्टीकरण के साथ न्यायालय उपस्थित होकर बताएं कि भुगतान क्यों नहीं किया जा सका। बहाल किए गए बर्खास्त सिपाहियों की ओर से दाखिल अवमानना याचिका पर यह आदेश न्यायमूर्ति विक्रम नाथ ने दिया है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2005-2006 में सपा सरकार के शासनकाल में हुई सिपाहियों की भर्ती को मायावती सरकार ने अनियमितता के आधार पर रद्द कर दिया था

चयनित 18 हजार सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया। इन सिपाहियों ने हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट के आदेश से इन सभी को बहाल कर दिया गया।

कोर्ट ने बर्खास्तगी अवधि के वेतन और भत्तों का भुगतान करने का आदेश दिया था मगर इस आदेश का पालन नहीं किया। इसके खिलाफ कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की गई। अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है।

News Source / Sabhaar : amarujala.com (11.12.13) / http://m.amarujala.com/page.php?c=uttar-pradesh&n=terminate-pay-18-thousand-soldiers-give-allowance-akhilesh-government


72825 Teacher Recruitment : टीईटी अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन, पटरी से उतरी यातायात व्यवस्था

72825 Teacher Recruitment : टीईटी अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन, पटरी से उतरी यातायात व्यवस्था
दस घंटे थमी रही राजधानी की रफ्तार
 
 
लखनऊ। विधान भवन के सामने मंगलवार को हजारों टीईटी अभ्यर्थियों का विरोध-प्रदर्शन राजधानी के लोगों के लिए भारी पड़ गया। इसके चलते शहर के बीचोंबीच चारों तरफ के रास्तों पर यातायात ठप हो गया। चारबाग से महानगर, कैसरबाग, गोमतीनगर सहित अन्य रूट पर टेंपो-ऑटो-रिक्शा के पहिए थम गए। घंटों इंतजार के बाद भी जब कोई वाहन मिलने की आशा नहीं नजर आई तो लोगों ने घर, स्कूल-कॉलेज या ऑफिस का सफर पैदल ही तय किया। इस दौरान कुछ लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। लोग तीन से चार घंटे विलंब से गंतव्य स्थल पहुंचे। करीब दस घंटे तक जाम की स्थिति रही।
राजधानी में मंगलवार दोपहर विधान भवन का घेराव करने जा रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पुलिस ने बापू भवन के पास रोक लिया। पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाकर वापस कर रही थी। इसी बीच कुछ प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। राजधानी की लाइफ लाइन हजरतगंज से चारबाग तक के मार्ग पर जाम लग गया। विधानसभा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुकने के कारण हजरतगंज, लालबाग, चारबाग, संकल्प वाटिका, बंदरियाबाग, हुसैनगंज, एनेक्सी, विधान भवन के पीछे से लेकर बर्लिंग्टन चौराहे समेत समेत आसपास के एक से डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतार लग गई। उधर, चारबाग स्टेशन पर टीईटी अभ्यर्थियों के जमा होने से यहां का यातायात अव्यवस्थित रहा। इसके बाद इन प्रदर्शनकारियों का करवां जब चारबाग से विधान भवन की तरफ चला तो एक तरफ की सड़क बंद हो गई। चारबाग से विकासदीप, हुसैनगंज चौराहा, बर्लिंग्टन चौराहा और बापू भवन चौराहे तक यातायात ठप हो गया। चारबाग से विधान भवन के सामने आने वाले टीईटी अभ्यर्थियों की भीड़ ने तकरीबन एक घंटा यातायात प्रभावित रखा। इस इलाके का यातायात जब दूसरी सड़कों पर मुड़ा तो वहां भी बुरा हाल हो गया। दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज से परिर्वतन चौक होते हुए हजरतगंज तक वाहनों की रेलमपेल मची रही। यही स्थिति अलीगंज और आईटी चौराहा, निशातगंज से हजरतगंज जाने वाले रास्तों पर भी रही। जाम में स्कूली बच्चों के वाहन फंसे रहे। भूख-प्यास और वाहनों के धुएं से बच्चों और महिलाओं की हालत खराब रही। उधर, नेशनल कॉलेज तिराहे पर भी बस व कारों की लंबी कतार लगी रही। सिकंदरबाग चौराहा, गोमती बंधे के किनारे वाली सड़क और कचहरी जाने वाले मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई।

News Source / Sabhar : Amar Ujala (11.12.13)

Tuesday, December 10, 2013

SSC Multi Tasking (Non-Technical) Staff Posts Exam 2014

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
STAFF SELECTION COMMISSION (SSC)
CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi - 110003




SSC Multi Tasking (Non-Technical) Staff Posts Exam 2014



Recruitment to the post of Multi Tasking (Non-Technical) Staff in Different States and Union Territories, 2014

Staff Selection Commission (SSC), Regional Offices of the Commission have advertised recruitment to Group ‘C’ posts of Multi Tasking Staff for which Matriculation or equivalent is the minimum qualification in various Central Government Ministries / Departments / Offices, in different States / Union Territories:

  • Multi Tasking (Non-Technical) Staff  in various States and UTs, Pay Scale : Rs. 5200 - 20200 grade pay Rs. 1800, Age : 18-25 years as on 01/01/2014, Qualification : Matriculation or equivalent, Date of Examinations : 16/02/2014 & 23/02/2013.
Fee Payable : Rs.100/- (No fee for Women/ SC/ST/PH and Ex-Servicemen) by means of Central Recruitment Fee Stamps (CRFS) only, available at head post office all over the country.

How to Apply : .  Application in the prescribed format should be sent on or before 13/12/2013 (20/12/2013 for candidates from far-flung areas) to various regional offices of the SSC where candidate wants to apply.  Candidates may apply online at SSC website http://ssconline.nic.in/mainmenu2.php only up to 11/12/2012 for part-I registration and 13/12/2013 for Part-II registration.

72825 Teacher Recruitment : TET पर आर-पार की लड़ाई, राजधानी जाम

72825 Teacher Recruitment : TET पर आर-पार की लड़ाई, राजधानी जाम





Amar Ujala News

    शिक्षक भर्ती: सुप्रीम कोर्ट पर टिका दारोमदार
    प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर जमकर बरसी लाठियां



परिषदीय स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती को लेकर यूपी की राजधानी में अंदोलन शुरू हो गया है।




पूरे प्रदेश से करीब तीन से सात हजार की संख्या में टीईटी अभ्यर्थी राजधानी में आए हैं। अभ्यर्थियों विधानभवन पहुंचकर नारेबाजी कर रहे हैं।

अ‌भ्यर्थी विधानभवन के बाहर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बाहर आने के लिए नारेबाजी कर रहे हैं। उनकी मांग है कि चाहे कोई भी मजबूरी क्यों न हो, टीईटी भर्ती पूरी होनी चाहिए।

हालां‌‌कि, पुलिस प्रशासन ने उन्हें विधानभवन से पहले ही बापू भवन पर रोककर बातचीत करने की कोशिश की लेकिन अभ्यर्थी नहीं माने। भारी पुलिस बल से उनकी भिड़ंत की भी आश्‍ांका जताई जा रही है।

अब अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यिर्थियों को चार बजे तक विधानभवन के सामने से हटने की चेतावनी दी है। कहा है, अगर वे तय समय तक नहीं हटे तो उन पर लाठी चार्ज किया जाएगा।

अभ्यर्थियों का कहना है कि 20 नवंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के शासनादेश के मुताबिक ही 72,825 शिक्षकों की भर्ती हो। इसके अलावा उनकी यह भी मांग है कि जितनी जल्दी हो सरकार भर्ती प्रक्रिया शुरू करे।

गौरतलब है कि कोर्ट ने टीईटी मेरिट के आधार पर नियुक्तियां करने का शासनादेश जारी किया था।

रैली नहीं रैला है ये
प्रदर्शनकारी इसे रैली नहीं रैला का नाम दे रहे हैं, क्योंकि ऐसा पहली बार है, जब इतनी संख्या में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी राजधानी में जुटे हैं। इस प्रदर्शन से चारबाग, कैसरबाग, हुसैनगंज, हजरतगंज की ट्रैफिक व्यवस्‍था पूरी तरह चरमरा गई है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस की तैनाती बहुत कम है जिससे आम लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है

News Source/Sabhaar : lucknow.amarujala.com / http://www.lucknow.amarujala.com/news/city-news-lkw/protest-of-tet-students/ (10.12.2013)
******************************

From Facebook  :







72825 Teacher Recruitmen : टीईटी अभ्यर्थियों ने जाम की लखनऊ की लाइफलाइन

72825 Teacher Recruitmen : टीईटी अभ्यर्थियों ने जाम की लखनऊ की लाइफलाइन


लखनऊ। प्रदेश के शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने जाम की लखनऊ की लाइफलाइन माने जाने वाले विधानसभा मार्ग को जाम कर दिया। दरअसल, इन अभ्यर्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद काफी समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं

News Sabhaar : Jagran (10.12.2013)



72825 Teacher Recruitment : शिक्षक भर्ती में एसएलपी की अनुमति

72825 Teacher Recruitment : शिक्षक भर्ती में एसएलपी की अनुमति

लखनऊ (ब्यूरो)। परिषदीय स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती पर हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ न्याय विभाग ने राज्य सरकार को विशेष अनुज्ञा याचिका (एसएलपी) दाखिल करने की अनुमति दे दी है। इसकी तैयारियों के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को जिम्मेदारी दी गई है। सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने पर निर्णय होगा।
गौरतलब है कि अखिलेश सरकार ने शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक मेरिट के आधार पर करने का निर्णय किया है। वहीं, हाईकोर्ट ने हाल में टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती का आदेश दिया है।

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (10.12.13)

UP Police SI Sub-Inspector Recruitment Restored : हाईकोर्ट का यूपी सरकार को झटका दरोगा भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने का आदेश रद्द

UP Police SI Sub-Inspector Recruitment Restored : हाईकोर्ट का यूपी सरकार को झटका
दरोगा भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने का आदेश रद्द


इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दरोगा भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने संबंधी प्रदेश सरकार का आदेश रद्द कर दिया है। हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि भर्ती प्रक्रिया फिर शुरू की जाए। कोर्ट ने डीजीपी और गृह विभाग को निर्देश दिया है कि पहले से चल रही भर्ती प्रक्रिया को जारी रखते हुए उसे पूरा किया जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने विंध्यवासिनी तिवारी, मंजीत कृष्णा सहित दर्जनों अभ्यर्थियों की याचिकाओं को स्वीकार करते हुए दिया।
याचियों के अधिवक्ता विजय गौतम के मुताबिक पुलिस और पीएसी में 4010 दरोगाओं और प्लाटून कमांडर के पदों पर जारी भर्ती प्रक्रिया को गृह सचिव ने तीन सितंबर 2013 को आदेश जारी कर रोक दिया था। इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी।
याचिकाकर्ताओं की दलील कोर्ट ने मानी
याचिका में अभ्यर्थियों ने तर्क दिया कि 24 नवंबर 2011 को जारी भर्ती की अधिसूचना पर प्रक्रिया काफी आगे बढ़ चुकी है। प्रारंभिक परीक्षा और शारीरिक परीक्षा पूरी हो चुकी है। इसके बाद सचिव ने अकारण ही परीक्षा प्रक्रिया पर रोक लगा दी। सचिव का निर्णय मनमानीपूर्ण है और इसके पीछे कोई ठोस वजह नहीं है। कोर्ट ने इस दलील को स्वीकार करते हुए प्रक्रिया पुन: प्रारंभ करने का निर्देश दिया है

News Source / Sabhaar : अमर उजाला (10.12.2013)

Monday, December 9, 2013

UP Teacher Eligibility Test 2014 | UPTET 2014 | Online registration of forms from December 10

UP Teacher Eligibility Test 2014 | UPTET 2014 | Online registration of forms from December 10

UPTET 2014 Exam Schedule | UPTET 2014 Exam Dates | Online Application Schedule
UPTET 2014 Application Form | UPTET 2014 Online Application Form | UPTET 2014 How to Apply


Teacher Recruitment News

********************
Wait for Government Order /  Sashnadesh Also to See Complete Details
*********************

Teacher Eligibility Test|online registration|TET

The Uttar Pradesh government, on Friday, announced the schedule of Teacher Eligibility Test (TET) for the next year. The government order issued on Friday states that the advertisement will be published on December 10 after which candidates can register online. The test is aimed at recruiting teachers for government primary and upper primary schools.

***************
 परीक्षा कार्यक्रम ( Time Table UPTET 2014 Exam)

    विज्ञापन का प्रकाशन- 10 दिसंबर / Publication of Advt : 10th December 2014
    आवेदन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 1 जनवरी / Last Date to Apply for Regn : 1 Jan 2014
    आवेदन की अंतिम तिथि- 6 जनवरी/ Last Date for Application : 6 Jan 2014
    त्रुटियों का संशोधन- 7 जनवरी से 16 जनवरी / Correction of Errors : 7 Jan to 16 Jan 2014
    प्रवेश पत्र वेबसाइट पर लोड किए जाएंगे- 6 फरवरी / To Download Admit Card : frm 6 Feb 2014
    परीक्षा की तिथि- 22 व 23 फरवरी / UPTET 2014 Exam Date : 22nd and 23rd Feb 2014
    आंसर-की वेबसाइट पर जारी होगी- 25 फरवरी/ Answer Key Uploading : 25th Feb 2014
    परीक्षाफल घोषित करने की तिथि- 27 मार्च / Publication of Result : 27th March 2014
    दस्तावेज लेकर पहुंचने की तिथि- 29 अप्रैल



***************
 The Uttar Pradesh Teacher eligibility test (UPTET) will be held on 11 and 12 January 2014.

Candidates having a B.Ed degree will have to clear the eligibility test with 60% if they want to be a teacher in UP government schools.

The Teacher Eligibility test or TET is conducted once a year separately by every state government and the center.

There is no bar on the number of attempts made by candidate in order to earn a TET certificate.

Today the scenario for teachers is good and the salary is lucrative as well. This is the reason why many aspirants are interested in taking the TET exam.

Uttar Pradesh Education board on 05 December 2013 announced that U.P. Teacher Eligibility Test advertisement will be published on December 10 and then the application process will commence.

Reserved category candidates belonging to SC, ST, disabled, dependent freedom fighters, ex-servicemen will be allowed 5 percent marks exemption in minimum required marks of graduation i.e. with 50 per cent marks in graduation they are eligible for it.



**************
Though recruitments for the last test have not been done, the TET - 2014 will be held on February 22 and 23. The last date for the online applications is January 6. From January 7, candidates will get a chance to edit their applications in case of an error. The Pariksha Niyamak Pradhikari, who will conduct the test, will apprise the total number of applications to the government by January 22. Examination centres will be fixed by January 25. From February 6, candidates will be able to download their admit cards. After the test, the answer keys will be uploaded on which candidates can raise objections, if any, by February 28. The objections will be reviewed from March 1 to 6 and the updated answer key will be uploaded on the website on March 10

For candidates seeking appointment in primary schools, the question paper will be of 150 marks. Out of this, 30 questions of one mark each will be on child nutrition and another 30 questions of one mark each will be based on comprehensions and another 30, again of one mark each will test the Hindi grammar. Remaining 60 questions of one mark each will be based on language expression which has been replaced by essay this year. Same sections will apply for appointments in junior schools. To qualify, general category candidates will have to score 60% while those belonging to OBC, SC and ST will need to score 55%, which is 83 marks.

Candidates interested should have a graduation and a post-graduation along with BEd degree. Also, those who have Urdu in UG and PG and have done BTC or BEd will also be eligible for TET.



UP Police SI Recruitment 2011 Restored : उत्तर प्रदेश में दरोगा भर्ती 2011 बहाल

UP Police SI Recruitment 2011 Restored : उत्तर प्रदेश में दरोगा भर्ती 2011 बहाल
लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने दरोगा भर्ती रद करने के सरकार के फैसले को अवैध करार दिया है। हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया है

News Sabhaar : Jagran (9.12.2013) / http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-ricruitment-of-si-in-up-restore-10923039.html



टी ई टी अभ्यर्थी से निवेदन

टी ई टी अभ्यर्थी से निवेदन


समाचार हैं कि  बहुत से टी ई टी अभ्यर्थी हाई कोर्ट के आदेश का कवच लिए अपनी भर्ती की मांग को लेकर १० दिसंबर  (अंतर राष्ट्रिय मानवाधिकार दिवस ) के दिन लखनऊ विधान सभा की और जा रहे हैं 

टी ई टी अभ्यर्थीयों  से निवेदन है कि जोश में होश नहीं खोना और अपनी संवेधानिक मांगों को शांति पूर्वक रखना वर्ना जिस संविधान  ने आपको अधिकार दिया हैं वह आपका अधिकार छीन भी सकता है 

संविधान ने हमें संतुलित शब्दों में अपनी अभिव्यक्ति कि आजादी दी है , जिसमें हम किसी को गाली , गलत सूचना (आई टी एक्ट का दुरपयोग ) आदि नहीं दे सकते  , परन्तु संतुलित व सही शब्दों में अपनी अभिव्यक्ति कर सकते हैं |

ऐसे समय कोई अफवाह भी फेल सकती है इसलिए ऐसे समय में अफवाहों को रोकने के लिए कुछ समय ब्लॉग का कमेंट सेक्शन बंद किया जा रहा है
फिलहाल फेसबुक पर टी ई टी सम्बन्धी काफी सारे ग्रुप है और उनके एडमिन समय समय पर काफी सारी जानकारी दे रहे हैं ।और आप लेटेस्ट जानकारी इन टी ई टी ग्रुप से ले सकते हैं

अभी हाल में समाचार था कि उत्तर प्रदेश न्याय विभाग फैसले का अध्ययन कर रहा है और जल्द ही निर्णय होगा कि आगे किस प्रकार समाधान निकलेगा / निकाला जायेगा  

72825 Teacher Recruitment : नियुक्ति की मांग को घेरेंगे विधानसभा

72825 Teacher Recruitment : नियुक्ति की मांग को घेरेंगे विधानसभा
इलाहाबाद (ब्यूरो)। हाईकोर्ट के 72825 पदों पर नियुक्ति टीईटी की मेरिट से करने के हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी अभी तक भर्ती प्रक्रिया न करने के विरोध में टीईटी पास आवेदकों का प्रदेशव्यापी आंदोलन दस दिसंबर को लखनऊ में होगा। आवेदक विधान सभा के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। आवेदकों का कहना है कि 31 मार्च 2014 के बाद बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति नहीं दी जाएगी। इसके बाद भी प्रदेश सरकार की ओर से भर्ती प्रक्रिया नहीं शुरू की जा रही है

News Sabhaar : Amar Ujala (9.12.2013)
*******************************************
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में सरकार के प्रति नाराजगी






Jagran Paper News  :
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में सरकार के प्रति नाराजगी
Updated on: Sun, 08 Dec 2013 10:29 PM (IST)



सहारनपुर : टीईटी (उत्तीर्ण) संघर्ष मोर्चा की जेडी कार्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गई। इसमें अभ्यर्थियों ने 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर हाईकोर्ट का निर्णय आ जाने पर भी सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।

मोर्चा अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि सरकार की ढुलमुल नीतियों के कारण ही टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार युवक पिछले करीब 2 वर्षो से आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न के शिकार हैं। कभी उन्हें टीईटी में धांधली में जांच के नाम पर तथा कभी मामला कोर्ट में होने का बहाना बनाकर भर्ती से दूर रखा जा रहा है। अब जबकि सभी विवाद हाईकोर्ट से निस्तारित हो चुके हैं फिर भी भर्ती न करना सरकार की नियत में खोट को दर्शाता है। उन्होंने 10 दिसंबर को लखनऊ में होने वाली महारैली को सफल बनाने का आह्वान भी किया। संयोजक अमित कपिल ने कहा कि उप्र में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू हो जाने के बाद राज्य सरकार का कर्तव्य है कि सभी 6 से 14 वर्ष के के बच्चों के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था करे। इसके लिए प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पड़े लाखों पदों पर तुरंत भर्ती की जाए। संजय कुमार, रजनीश कुमार, मोनू कुमार, प्रवीन कुमार, संजीप, सुधीर, रुपचंद, गुलाब सिंह, दिनेश कुमार उपस्थित रहे

 News Sabhaar : Jagran (8.12.2013)
******************************
टीईटी मोर्चा करेगा आर-पार का संघर्ष
Dainik Jagran के द्वारा |

  

    टीईटी मोर्चा करेगा आर-पार का संघर्षफ़ोटो देखें

    टीईटी मोर्चा करेगा आर-पार का संघर्ष

घोसी (मऊ): लखनऊ में दस दिसंबर को आयोजित विधान सभा घेराव ऐतिहासिक होगा। टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह का कहना है कि घेराव सरकार के काउंसिलिंग की तिथि घोषित करने तक जारी रहेगा। वह स्थानीय नगर के मझवारा मोड़ क्षेत्र में शिवमंदिर पर रविवार को बैठक में बोल रहे थे।

यहां बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि युवाओं ने शिक्षक बनने के लिए टीईटी परीक्षा दी है। प्रदेश सरकार ने अन्याय की पराकाष्ठा कर इनको अदालत का चक्कर लगाने को विवश कर दिया है। उच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान न कर प्रदेश सरकार अदालत और युवाओं संग खिलवाड़ कर रही है। उपाध्यक्ष विच्येंद्र यादव ने कहा कि टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं ने अब तक जिस संयम और संघर्ष का भाव प्रदर्शित किया है, उसे आगे भी कायम रखना होगा। उन्होंने प्रदेश सरकार के अड़ियल रूख के चलते अभी एक और संघर्ष शेष बताया। रामविजय ने कहा कि 10 दिसंबर को लखनऊ पहुंचने वाले टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों की संख्या ही मोर्चा की जीत तय करेगी। वरूण दूबे, रामविलास चौहान, मोहम्मद अहमद, बृजभान यादव, सुनील उपाध्याय, सुरेश यादव, सुशील कुमार, मंजेश, रामशब्द सिंह, सुभाष मौर्य, बृजेश चौहान और राजेश मिश्रा आदि ने अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का संकल्प लिया

Source : http://hindi.yahoo.com/uttar-pradesh-10921140-132825248.html
********************
सोशल मीडिया फेस बुक कि ख़बरों के अनुसार टी ई टी अभ्यर्थीयों  हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन के फलस्वरूप  राज्य सरकार के समक्ष १० दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन काउंसलिंग की तिथी निश्चित करने की मांग को लेकर लखनऊ विधान सभा के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे हैं

Sunday, December 8, 2013

News : केजरीवाल ने साबित किया कि राजनीति में वो एक बहादुर राजनेता है

News : केजरीवाल ने साबित किया कि राजनीति में वो एक बहादुर राजनेता है

केजरीवाल ने साबित किया कि राजनीति में वो एक बहादुर राजनेता है जो सबसे कठिन क्षेत्र चुन कर मैदान में आता है और जीत हासिल करता है अन्यथा अब तक राजनीति में शीर्ष नेतृतव हमेशा अपने लिए सुरक्षित सीट तलाशता रहा है, पहला राजनेता जिसके जज्बे को तहे दिल से सलाम,


सच बात तो ये है कि दिल्ली मैं कांग्रेस को भाजपा ने नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी ने हराया है ...............
.................


Ab AAP Party ko Janta ki Najron Mein Khara Utarnaa Hai,
Aur Unko Bhee Batana Hogaa Ki Unka - Common Civil Code ( Saman Nagrik Sanhita), Janta Ki Samasyaon Ke Prati Kya Najariyaa Hai

Aur Ab Jan Lok Pal Ke Liye Unki Kya Bhumikaa Hai


Halanki Abhee Bhee Hamare Blog Poll Ke Mutabik Narendra Modi jaisee Shakshiyat Ka Jod Nahin

Hamare Blog Poll ke Mutabik , Lok Sabha Chunav Mein Poll Ka Graph 
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
नरेन्द्र मोदी 4893 (82%)
राहुल गाँधी 471 (7%)
अरविन्द केजरीवाल 487 (8%)
नीतीश कुमार 115 (1%)



Saturday, December 7, 2013

72825 Teacher Recruitment, UPTET, : टीईटी शिक्षक भर्ती की उम्मीदें फ़िलहाल धुंधली

72825 Teacher Recruitment, UPTET, : टीईटी शिक्षक भर्ती की उम्मीदें फ़िलहाल  धुंधली


Teacher Recruitment News



अभी कुछ दिनों पहले जागरण न्यूज़ पेपर ने भी यही बात बताई थी कि सरकार सुप्रीम कोर्ट का रुख कर रही है ,
और उसके बाद अमर उजाला अखबार ने भी यही बात बताई है ।

सरकार की चुप्पी से भी ऐसा ही कुछ लग रहा है कि मामला सुप्रीम कोर्ट जा सकता है



See Amar Ujala News :
टीईटी शिक्षक भर्ती की उम्मीदें हुईं धुंधली
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार की ओर से परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती को लेकर बनी अनिर्णय की स्थिति और उसे प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाने के कारण निकट भविष्य में शिक्षक भर्ती की उम्मीद धुंधली दिखाई पड़ रही है। टीईटी की मेरिट के आधार पर चयन के कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार शैक्षिक मेरिट के आधार पर चयन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है।
प्रदेश की पूर्ववर्ती बसपा सरकार ने 2010-11 में पहली बार टीईटी परीक्षा का आयोजन किया था। एनसीटीई की ओर से तय समय सीमा में चयन पूरा करने की मजबूरी में सरकार ने टीईटी की मेरिट के आधार पर ही चयन करने की घोषणा की थी। इस कारण से भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इसके बाद प्रदेश में सरकार बदल गई।
सरकार बदलने के बाद चयन के मानक भी बदल दिए गए। नए मानक के तहत नई सरकार ने फिर से पदों की घोषणा की। इसके बाद मामला कोर्ट में चले जाने केबाद चयन टीईटी मेरिट पर हो कि शैक्षिक योग्यता के आधार पर सामने आया। इसके बाद भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अब यह लड़ाई भारी पड़ रही है। सुप्रीम कोर्ट में अपील के निर्णय के बाद अब यह मामला लटकता नजर आ रहा है

News Sabhaar : Amar Ujala (7.12.2013)

UPTET / B. Ed Candidate :शिक्षक हाई कोर्ट , फिर सुप्रीम कोर्ट , फिर हाई कोर्ट और अटकी पडी नियुक्ति

 UPTET / B. Ed Candidate :शिक्षक हाई कोर्ट , फिर सुप्रीम कोर्ट , फिर हाई कोर्ट और अटकी पडी नियुक्ति


एक बी एड कैंडिडेट सन 2004 में विशिष्ट बी टी सी ट्रेनिंग से छूट गया था
उसने हाई कोर्ट में अपील की और हाई कोर्ट ने उसको ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया , उसके बाद राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गयी वहाँ सरकार की अपील ख़ारिज हुई ।

मध्याविधि में अन्य केंडिडेट को ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया परन्तु पेटिशनर केंडिडेट का मामला अदालत में चल रहा था और उसके उपयुकत निस्तारण के पेंडिंग होने की वजह से उसको ट्रेनिंग के लिए नहीं भेजा गया
समय बीतता गया और शिक्षा के अधिकार कानून के तहत केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत एन सी टी ई ने शिक्षक बनने के लिए टी ई टी पास करना जरूरी कर दिया ।

हाई कोर्ट ने उपरोक्त बिंदुओं को देखते हुए यह फैसला दिया कि :
तथ्यों और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार याची  को ट्रेनिंग देने के लिए विचार किया जाये
लेकिन नियुक्ति के लिए याची के पास जब तक टी ई टी सर्टिफ़िकेट न हो कोई निर्देश नहीं दिया जा सकता 
अगर विवेचन करने में कुछ गलती हुई हो तो कमेंट के माध्यम से सूचित कर सकते हैं , सुधरने का प्रयत्न करेंगे 

See Court Order :

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 30

Case :- WRIT - A No. - 18350 of 2006

Petitioner :- Surendra Kumar
Respondent :- State Of U.P. And Others
Counsel for Petitioner :- Ramesh Kumar,Pankaj Govil,T.K. Mishra
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Rajeev Joshi

Hon'ble Arvind Kumar Tripathi,J.
Heard learned counsel for the petitioner, Mr. Rajeev Joshi, learned counsel for the respondent no.6, learned Standing Counsel and perused the record.
By means of present writ petition the prayer is to issue writ of mandamus directing the respondents to appoint petitioner on the post of Assistant Teacher in B.T.C. Grade in pursuance of the advertisement published in Newspaper dated 23.1.2004, annexure 3 to the writ petition. Further by an amendment application dated 16.9.2013 petitioner requested that prayer be amended.
Learned counsel for the petitioner submitted that the petitioner was also one of the applicant to sent for Special B.T.C. Training. However, he was not sent and number of candidates, who were aggrieved approached the Court. Subsequently, the direction was issued by the High Court to sent for Special B.T.C. training against which State Government went to Supreme Court in special leave to appeal, which was dismissed. He also submitted that the other candidates are being sent by the State Government since the writ petition of the petitioner is pending hence petitioner is not going to be sent for Special B.T.C. Training.
Mr. Rajeev Joshi appearing on behalf of respondent no.6 submitted that now after the enactment and after the notification of the National Council for Teachers Education under 'the Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009' by the Central Government, the National Council for Teachers Education has been notified and declared as competent authority with regard to issue certificate of T.E.T. for appointment of teachers only there would be eligible for appointment as teachers in the Basic Primary School as T.E.T. has been made compulsory for all candidates.
Considered the submission of learned counsel for the parties. According to petitioner admittedly the advertisement was to sent for Special B.T.C. Training Course for the year 2004, thereafter for the Special B.T.C. Training Course 2008. This issue has been considered in division Bench of this Court in Special Appeal No.29 of 2013, Ashok Kumar and others Vs. State of U.P. and others. The controversy was settled by judgment dated 20.8.2013. It was held in the special appeal that after enactment of Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 and� the prescription of Teachers' Eligibility Test as the qualification for applying for the posts of Assistant Teachers in Primary School, which has also been incorporated under the U.P. Basic Education� Teacheres Act, 1981 it is no longer possible for the Court to issue directions to the State Government to fill up all the seats of Special B.T.C. Course 2008, and to continue to appoint the Assistant Teachers in the primary school. On the basis of said notification, the National Council for Teachers Education has been constituted by the Central Government. It is a competent authority to issue certificate for teachers eligibility test (T.E.T.) and the same has been prescribed as qualification for appointment of primary school teachers by the State Government vide notification dated 23.8.2010. Hence now it will not be possible to appoint any candidate only on the basis� that they have passed B.Ed examination or they have completed Special B.T.C. Course or bridge course. The candidates will not be eligible for appointment as Assistant Teacher in the primary school run by the Basic Eduction Board� under the finance of State Government unless they have passed T.E.T. examination. In the year 2011 T.E.T. was held and candidates were declared successful, who were appointed in pursuance of the advertisement issued by the State Government. Hence in view of the fact, if� persons are being sent for Special B.T.C. Course in pursuance of the order of the Apex Court the case of the petitioner may also be consider to sent him for training.
As far as the appointment is concerned, unless there is a T.E.T. certificate no direction has to be issued to appoint as Assistant Teacher in primary school.
Accordingly, present writ petition is finally disposed off.
Order Date :- 10.10.2013
Pramod

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2860802


Shiksha Mitra News : NCTE Public Information Officer Stated - TET is Compulsory for Shiksha Mitra (Non Regular Teachers)

Shiksha Mitra News : NCTE Public Information Officer Stated - TET is Compulsory for Shiksha Mitra (Non Regular Teachers)

Shiksha Mitron ke Liye TET Pass Karna Jaruree :

See an RTI application filed by an Applicant and its response :

*********************
The Minister stated that as per the National Council for Teacher Education (NCTE) teacher qualification norms under the Right to Education Act, Teacher Eligibility Test (TET) will be an essential qualification. He said that while the NCTE is developing the standards and benchmarks for this Teacher Eligibility Test, State Governments would be responsible for administering these tests and it is the responsibility of State Governments to ensure that these tests conform to high standards. He also said that the institutional mechanism between NCERT and SCERTs should work towards developing question banks which could be used by States for their Teacher Eligibility Test. 


Source : http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=69121

******************************

NCTE
The Ministry of Human Resource Development has constituted Joint Review Missions consisting of eminent teacher education experts to review progress and to consider issues related to programme planning. The mission’s task will include implementation, monitoring and evaluation, with respect to each of the programmatic interventions under the Scheme for 10 states of the country.

The Lok Sabha was informed today by the Ministry of State, Human Resource Development, Dr. Shashi Tharoor that the Hon,ble Supreme Court had in May, 2011 appointed a High Powered Commission under the Chairmanship the former Chief Justice of India, Justice J.S. Verma to examine various aspects relating to the teacher education system, including the role and function of the National Council for Teacher Education (NCTE), and recommend measures for improvement. The Commission submitted its Report to Hon’ble Supreme Court on 29.08.2012 and made recommendations in four main categories as under:-

(i) Quality of Pre-service Teacher Education

(ii) Quality of In-service Teacher Education

(iii) Teacher Performance and Teacher Audit

(iv) Strengthening the Regulatory functions of the National Council for Teacher Education (NCTE)

The Government and the National Council for Teacher Education (NCTC) have taken several steps to improve the quality of teacher education. These include laying down teacher qualifications under the Right of Children to Free and Compulsory Education (RTE) Act, 2009; specifying passing the Teacher Eligibility Test (TET) as an essential qualification for being appointed as a teacher in classes I-VIII; the development of the National Curriculum Framework of Teacher Education, NCFTE (2009); the preparation of model syllabi for teacher education courses; the revision of the Centrally Sponsored Scheme of Teacher Education for the XII Plan, which entails the strengthening and expansion of existing institutional structures such as the District Institutes of Education and Training (DIETs), the College of Teacher Education (CTEs) and the Institutes of Advanced Studies in Education (IASEs), the strengthening of the State Councils for Education Research and Training (SCERTs), and the establishment of Block Institutes of Teacher Education (BITEs) in SC/ST/Minority concentration districts, etc.

There are about 43 Lakh teachers in Government Schools. Dr. Shashi Tharoor was replying to a written question on a high powered Committee to look into the functioning of regional centres of National Council for Teacher Education (NCTE) in the House today

Source : http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=94052
************

Friday, December 6, 2013

UPTET 2011 / 72825 Teacher Recruitment: टी ई टी परीक्षा अंक संसोधन कैसा व कितना हुआ

UPTET 2011 / 72825 Teacher Recruitment: टी ई टी परीक्षा अंक संसोधन कैसा व कितना हुआ

रिसल्ट संसोधन के बाद किसी के भी मार्क्स ६ से ज्यादा नहीं बढ़े
See Old News :
1. संशोधन से अभ्यर्थियों को प्राथमिक स्तर में एक से छह व उच्च प्राथमिक में एक से 10 अंकों का फायदा हुआ
News : Jagran (30.12.11)
*******************************
हाईकोर्ट के आदेश पर ही हुआ संशोधन : सचिव
विवादों में चल रही उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर यूपी बोर्ड ने मंगलवार को स्पष्ट किया है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों के एक से लेकर छह अंक तक तथा उच्च प्राथमिक स्तर के आठ अंक तक बढ़ाए ग ******************
टीईटी रिजल्ट में अब तक सात बार संशोधन हो चुके हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर 22 दिसम्बर को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पूरे रिजल्ट को संशोधित कर दिया। जिसमें हर अभ्यर्थी का अंक बढ़ गया। प्राथमिक स्तर में एक से छह अंक बढ़ गए। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर के रिजल्ट में एक से 10 नंबर तक बढ़ गए