Wednesday, December 11, 2013

News : अब उत्तर प्रदेश में बुद्ध की सबसे ऊंची मूर्ति

News : अब उत्तर प्रदेश में बुद्ध की सबसे ऊंची मूर्ति

देश के अलग-अलग सूबों के मुख्यमंत्रियों में इन दिनों ऊंची से ऊंची मूर्ति बनवाने और भव्य मंदिरों के निर्माण की घोषणा करने की होड़ मच गई है. नरेंद्र मोदी जहां सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति बनाने की घोषणा कर चुके हैं और उसके बाद बिहार में नीतीश कुमार ने भव्य राम मंदिर के निर्माण का शिगूफा छोड़ा तो अब उत्तर प्रदेश के समाजवादी युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भगवान बुद्ध की सबसे ऊंची प्रतिमा बनवाने जा रहे हैं.

एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक अखिलेश यादव 13 दिसंबर को कुशीनगर में भगवान बुद्ध की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाने के लिए संचालित मैत्रेय योजना का शिलान्यास करेंगे. इस परियोजना पर 400 करोड़ रुपये खर्च करने का मन समाजवादी सरकार ने बनाया है.

दावा किया जा रहा है कि मूर्ति ऐसी बनेगी जो 1,000 साल तक आराम से खड़ी रहे. जाहिर है जब इतनी बड़ी मूर्ति बनेगी तो लोग नजारा लेने तो आएंगी ही, इसलिए पूर्वी उत्तर प्रदेश जैसे गरीब इलाके के कुशीनगर शहर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव भी अखिलेश यादव सरकार पास कर चुकी है

News Source / Sabhaar : aajtak.intoday.in (11.12.13)/11 दिसम्बर 2013
***************
In India , A big population of SC category people follow principles of Lord Buddha and adopted Buddhism religion in the line of Dr. B. R. Ambedkar.

Mayawati also named many places on the name of Gautam Buddh, e.g. Noida was named as Gautam Buddha Nagar, Hathras changed as Mahamaya Nagar (mother of Gautam Buddh)

1 comment:

  1. Apne naam ko bhagwan budha ke saat mat istemal kar warna muh ki khani padegi

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.