Sunday, December 15, 2013

72825 Teacher Recruitment: आमरण अनशन के तीन दिन बीते नहीं पहुंचा चिकित्सा दल

72825 Teacher Recruitment:  आमरण अनशन के तीन दिन बीते नहीं पहुंचा चिकित्सा दल


******* 
UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /

Teacher Recruitment News
*********



72825 Teacher Recruitment : टीईटी अभ्यर्थियों की हालत खराब

आमरण अनशन के तीन दिन बीते नहीं पहुंचा चिकित्सा दल 


लखनऊ (ब्यूरो)। नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शनिवार को प्रदर्शन तेज कर दिया। आमरण अनशन पर बैठे कुछ साथियों का स्वास्थ्य बिगड़ने से नाराज अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ तीखा आक्रोश जताया। उनका कहना है कि तीन दिन से आमरण अनशन पर बैठे छात्रों की अब तक न तो डॉक्टरों से जांच कराई गई और न ही कोई सुनवाई हुई
लक्ष्मण मेला मैदान में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अवनीश यादव के नेतृत्व में आमरण अनशन पर डटे हैं। परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सरकार को जगाने और होश में आने के लिए खूब नारेबाजी की। संगठन के परवेज आलम ने कहा, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के आधार पर परिषदीय विद्यालयों में नियुक्तियां शुरू कराई जाएं। इस दौरान एक दर्जन लोगों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (15.12.2013)

**********************


Pics From Facebook / Social Media :




Saturday, December 14, 2013

TNTET : न्यूनतम अंक तय करने के खिलाफ याचिका खारिज

TNTET : न्यूनतम अंक तय करने के खिलाफ याचिका खारिज

NCTE Clearly Specifide in its Guidelines that relaxation below 60% for SC/ST/PH etc. categories is in the hands of State Govt/Selection Authorities.

And similar RIGHTS used by Tamilnadu Government to Make Pass Marks 60% in its TET Examination for All.
Court has also follow the written procedures / regulation/ constitution and I felt on simlar lines this Judgement -
60% Pass Marks for All Category
comes out.

See this : 

Qualifying marks
9 A person who scores 60% or more in the TET exam will be considered as TET
pass. School managements (Government, local bodies, government aided and unaided)
(a) may consider giving concessions to persons belonging to SC/ST, OBC,
differently abled persons, etc., in accordance with their extant reservation
policyhttp://www.ncte-india.org/RTE-TET-guidelines%5B1%5D%20%28latest%29.pdf
*****************
NCTE ne Spasht Kiya Hai Ki TET Pass marks 60 % hain, Halanki Management / Govt ko right hai apnee policy ke anusaar is marks mein chhot / relaxation dene ka.
Koee Ye Soche ki Ye Judgement Govt ke favor mein hai Ya Kisee aur ke Favor mein, Aisa Nahin Hai.
Supreme Court ne wahee Kaha / Kiya Jo Rules mein Likhaa Hai.

Tamilnadu Govt. ne Sabke Liye TET Passing Marks 60% Rakhe Hain aur usko yeh karne ke Powers thee.
See News :

न्यूनतम अंक तय करने के खिलाफ याचिका खारिज

नई दिल्ली (एजेंसी)। उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु में शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा में न्यनूतम 60 फीसद अंक निर्धारित करने के राज्य सरकार के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी। न्यायमूर्ति केएस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति एके सीकरी की खंडपीठ ने शुक्रवार को याचिका खारिज करते हुए कहा, ‘ हमारे लिए वकील के इस अनुरोध को स्वीकार करना मुश्किल है। आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों के लिये न्यूनतम अंक घटाने के सवाल पर पूरी तरह से राज्य सरकार को ही निर्णय लेना है।’ न्यायाधीशों ने कहा, ‘ रिट न्यायाधिकार का इस्तेमाल करके न्यायालय अंकों में किसी प्रकार की रियायत नहीं दे सकता क्योंकि यह निर्णय राज्य सरकार को ही करना होगा।’ प्रो. ए. मार्क्‍स का तर्क था कि सभी के लिए एक समान योग्यता अंक निर्धारित करना गैरकानूनी है और इससे संविधान के अनुच्छेद 16(4) का उल्लंघन होता है। संप्रदाय के आरक्षण के आधार पर पात्रता के लिये न्यूनतम अंक निर्धारित करना राज्य सरकार के लिए आवश्यक है। इससे पहले, मद्रास उच्च न्यायालय ने भी इसे नीतिगत मामला बताते हुए इसमें किसी प्रकार की राहत देने से इनकार कर दिया था।

News Sabhaar : rashtriyasahara.com (14.12.2013) / http://www.rashtriyasahara.com/epapermain.aspx?queryed=10&querypage=1&boxid=17215946&parentid=47150&eddate=12/14/13


News साढ़े तीन लाख नौकरियों का दांव

साढ़े तीन लाख नौकरियों का दांव

 लखनऊ (रमण शुक्ला)। लैपटॉप, टैबलेट और बेरोजगारी भत्ता.. जैसी घोषणाओं से युवाओं का वोट बटोरने वाली सपा सरकार ने आम चुनाव को देखते हुए नौजवानों को फिर से रिझाने की कवायद शुरू की है। भर्ती प्रक्रिया को लेकर बेरोजगारों के कई आंदोलनों और तेवरों से चिंतित सरकार ने उन्हें साढे़ तीन लाख नौकरियों का तोहफा देने की तैयारी की है।
दरअसल, सरकार चाहती है कि छह महीने में लंबित भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर बेरोजगारों को नौकरी मुहैया कराने के साथ ही काम के बोझ से दबे कर्मचारियों की महत्वपूर्ण मांगों में शामिल खाली पदों को भरने की मांग पूरी कर दी जाए। नियुक्ति विभाग सरकारी महकमों में खाली पड़े पदों का ब्यौरा जुटाने के बाद बड़े पैमाने पर नई भर्तिया घोषित करने और विभागों से भर्तियां पूरी कराने की कवायद में जुटा है। नई भर्तियों में सचिवालय, प्रदेश मुख्यालय, मंडल और जिला से लेकर ब्लॉक स्तर तक की भर्तियां शामिल हैं। राजपत्रित व अराजपत्रित दोनों श्रेणी की भर्तियां भी इनमें शामिल हैं।
जिलों और मुख्यालय स्तर तक के खाली पदों को लेकर जुटाए आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय में 80 से अधिक महकमों में सर्वाधिक पद कृषि, पुलिस, चिकित्सा, पंचायतीराज, राजस्व, ग्राम्य विकास, सिंचाई और शिक्षा में खाली हैं
---------------
पुलिस और शिक्षकों की भर्ती पहले
सरकार की प्राथमिकता में न्यायायिक पचड़ों को सुलझाकर सालों से फंसी शिक्षक व पुलिस की भर्ती प्रक्रिया को पहले अमली जामा पहनाने की है। यही वजह है सरकार सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुकी है


News Sabhaar : Jagran (Updated on: Sat, 14 Dec 2013 11:34 AM (IST))

Urdu Teacher Next Round of Counseling , Cut-off Merit / Dates

Urdu Teacher Next Round of Counseling  , Cut-off Merit / Dates

BSA Office / DIET Centers :








*************************
There is no effect on Urdu Teachers Counsling with High Court Order reg. 15th Amendment,
And on Similar Lines Junior High School Science / Math Teacher have no effect regarding High Court order for 72825 teacher recruitment.

No Need of B Ed M Ed to Become Teacher

No Need of B Ed M Ed to Become Teacher

Syllabus of B Ed , M Ed is not important  to become Teacher
 
See News :

News Source / Sabhaar : Hindustan Epaper (14.12.13)




72825 Teacher Recruitment : शिक्षा मंत्री से मिला टीईटी संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल

72825 Teacher Recruitment : शिक्षा मंत्री से मिला टीईटी संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल

लखनऊ। टीईटी संघर्ष मोर्चा का धरना शुक्रवार को तीसरे दिन भी लक्ष्मण मेला मैदान पर जारी रहा। वहीं पांच पदाधिकारियों का अनशन भी जारी है। वहीं बेसिक शिक्षा मंत्री ने काउंसलिंग प्रकिया जल्द शुरू कराने का भरोसा दिया है। बहरहाल शासन के लिखित आश्वासन के बगैर मोर्चा अनशन तोड़ने को राजी नहीं है। धरने का नेतृत्व कर रहे महामंत्री राकेश यादव ने बताया कि मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गणेश शंकर दीक्षित के नेतृत्व एक प्रतिनिधि मंडल बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी से उनके आवास पर मिला। मंत्री ने काउसंलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू कराने की बात कहते हुए अनशन खत्म करने को कहा। शाम छह बजे के करीब पदाधिकारियों द्वारा लक्ष्मण मेला मैदान से जीपीओ तक कैंडल मार्च निकाला गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ रही है मगर उनसे मिलने अभी तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा नहीं आया

News Sabhaar : Amar Ujala (14.12.13)

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया

 72825 Teacher Recruitment : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया

2 साल से लटकी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया और उसके बाद जूनियर हाई स्कूल शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया
लटक जाने से अभ्यर्थीयों मानसिक अवसाद ग्रस्त हो चले हैं ।
काफी सारे अभ्यर्थीयों ने 15-15 जिलों से फॉर्म भरे हैं और कुछ लोगों ने तो 40-50 जिलों तक से आवेदन फॉर्म भरे हैं ,
ऐसे में अभ्यर्थीयों का 20--30  हज़ार रुपया खर्च हो चुका  है ,
बेरोजगारी की अवस्था में इतना रुपया खर्च करना और उसके परिणाम की प्रतीक्षा करना बेहद दर्दनाक  है



हाई कोर्ट के आदेश का इन्तजार करते करते बहुत वक्त बीत गया , अब हाई कोर्ट का आदेश आया जिसने पूर्व वर्ती मायावती सरकार द्वारा निकले गए विज्ञापन व इसकी शर्तों को बहाल कर दिया है , अब अभ्यर्थी राज्य सरकार की तरफ देख रहे हैं कि वह भर्ती कब शुरू करेगी 

ऐसे हाल में शीघ्र किसी हल निकलने की उम्मीद में  अभ्यर्थी लखनऊ पहुँच कर आमरण अनशन कर रहे हैं
आशा है कि कोई उचित समाधान /मार्ग जल्द ही निकलेगा ।

और अटकी हुई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पुन : शुरू होगी 

Friday, December 13, 2013

UPPCS J EXam 2013 पीसीएस जे प्री : हाईकोर्ट का 15 सवाल निरस्त करने का निर्देश

UPPCS J EXam 2013 पीसीएस जे प्री : हाईकोर्ट का 15 सवाल निरस्त करने का निर्देश

पीसीएस जे प्री : हाईकोर्ट का 15 सवाल निरस्त करने का निर्देश
इलाहाबाद (जाब्यू)। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को पीसीएस जे प्रारंभिक परीक्षा 2013 का परिणाम तीन हफ्ते में नए सिरे से घोषित करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि जो 15 सवाल गलत हैं, उन्हें निरस्त कर शेष प्रश्नों के जवाब के आधार पर मेरिट तैयार कर परिणाम घोषित किया जाए।
यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश कुमार व न्यायमूर्ति मनोज मिश्र की खण्डपीठ ने मुहम्मद अकरम सिददीकी व दर्जनों अन्य याचिकाओं को स्वीकार करते हुए दिया है। याचियों का कहना था कि प्रारंभिक परीक्षा में विधि के नौ प्रश्न तथा सामान्य ज्ञान के छह प्रश्नों के विकल्प गलत हैं। ऐसे में सही उत्तर देने वाले असफल हो गए और गलत उत्तर देने वाले सफल घोषित किए गए हैं। सही सवाल करने वालों के अधिकारों का हनन हुआ है। इस पर कोर्ट ने आयोग को विशेषज्ञों की टीम से प्रश्नोत्तरी की जाच कर रिपोर्ट देने का निर्देश देते हुए मुख्य परीक्षा कराने पर रोक लगा दी थी। आयोग ने विशेषज्ञ टीम की जाच के बाद गलत प्रश्नोत्तरी को निरस्त कर दिया। दोनों पक्षों की बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया था

13 Dec 2013


29334 Junior High School Recruitment : आवेदकों ने दी आन्दोलन की चेतावनी

29334 Junior High School Recruitment : आवेदकों ने दी आन्दोलन की चेतावनी

 *******


Teacher Recruitment News
*********


इलाहाबाद।उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान विषय के लिए शुरू की गयी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की मेरिट लिस्ट जारी न होने से नाराज आवेदको ने आन्दोलन की चेतावनी दी है।गुरुवार को आवेदकों ने सचिव उप्र शासन एवम परिषद लखनऊ को पत्र लिखा है । साथ ही यह भी कहा है कि इसी प्रक्रिया के समानांतर चल रही उर्दू शिक्षकों की भर्ती के लिए नियुक्ति पत्र जारी कियर जा रहे है। आवेदको ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 16 दिसम्बर तक इस पर कार्यवाही नहीं हुई तो वे धरना और आमरण अनशन का रुख करेंगे।

Information given by Rahul Singh on Facebook /
https://www.facebook.com/rk.singh.144

72825 Teacher Recruitment, : टीईटी प्रकरण : अनशन खत्म होने के बाद ही बात करेंगे मंत्री जी

72825 Teacher Recruitment : टीईटी प्रकरण : अनशन खत्म होने के बाद ही बात करेंगे मंत्री जी

 *******


Teacher Recruitment News
*********



लखनऊ। टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी आमरण अनशन पर मजबूर अभ्यर्थियों को शिक्षा मंत्री भी घुड़की दे रहे हैं। नौकरी की आस में लक्ष्मण मेला स्थल पर आमरण अनशन कर रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी आज मायूस हो गए। शिक्षा मंत्री से महज आश्वासन मिलने की उम्मीद लेकर उनसे मिलने गए प्रतिनिधिमंडल को शिक्षा मंत्री ने दो टूक शब्दों में कह दिया, पहले अनशन खत्म करो फिर बात होगी।
प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 सहायक शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर विधानसभा के सामने शक्ति प्रदर्शन के बाद टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अब लक्ष्मण मेला स्थल पर आमरण अनशन कर रहे हैं। आज मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री राम गोबिंद चौधरी से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे गणेश शंकर दीक्षित ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने उन लोगों से कहा कि पहले आप लोग आमरण अनशन खत्म करें उसके बाद काउंसिलिंग के लिए कोई आश्वासन दिया जा सकता है। जब प्रतिनिधिमंडल ने उनसे लिखित आश्वासन देने या फिर लक्ष्मण मेला स्थल पर चलकर इस बात की घोषणा करने की बात कही तो उन्होंने इनकार कर दिया। मंत्री से मुलाकात के बाद खाली हाथ लौटे संघर्ष मोर्चा ने देर शाम को लक्ष्मण मेला स्थल से जीपीओ पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर सरकार से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। संघर्ष मोर्चा के महामंत्री राकेश यादव का कहना है कि सरकार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए जिससे न्यायपालिका का सम्मान बना रहे

News Source / Sabhaar : Jagran (Updated on: Fri, 13 Dec 2013 07:33 PM (IST))
***********************
Maamla Sangeen Hai, Aap Log Apne Vichaar Facebook (https://www.facebook.com/ ) par bane UPTET ke Groups par bhee Share/Discuss Kar Sakte Hain

72825 Teacher Recruitment : टीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने की भूखा मर जाने की घोषणा

72825 Teacher Recruitment : टीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने की भूखा मर जाने की घोषणा

 *******


Teacher Recruitment News
*********

लखनऊ। धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन आदि से अपनी बात कहते-कहते थक हार चुके यूपीटीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने अब शुक्रवार को रणनीति बदल दी है। गुरुवार को पांच लोगों ने अनशन शुरू किया था और अब सारे साथी भूखे मर जाने पर आमादा हो गए हैं। टीईटी पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द काउंसिलिंग शुरू करने की मांग को लेकर संघर्ष मोर्चा ने सारी रणनीति बदल दी है। मोर्चा के महामंत्री गणेश शंकर दीक्षित और सदस्य जितेंद्र का कहना है कि अनशन पर बैठे लोगों के शारीरिक और मानसिक किसी प्रकार की क्षति के लिए सरकार जिम्मेदार होगी। सरकार को चेतावनी दी कि अगर शुक्रवार तक उनकी मांग नहीं पूरी की गयी तो फिर सभी प्रदर्शनकारी अनशन पर बैठ जाएंगे।

गुरुवार को पांच टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अवनीश यादव, परवेज आलम, सुरेंद्र यादव, नितेश त्रिपाठी और रईस अहमद आमरण अनशन पर बैठे थे। उनका अनशन जारी है। सूबे में 72825 सहायक प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होनी है

News Sabhaar / Source : Jagran (Updated on: Fri, 13 Dec 2013 10:32 AM (IST))

Thursday, December 12, 2013

72825 Teacher Recruitment : सरकार के फैसलों में पिस रहे बीएड बेरोजगार

72825 Teacher Recruitment : सरकार के फैसलों में पिस रहे बीएड बेरोजगार


 *******

Teacher Recruitment News
*********

प्रतापगढ़ : प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती को लेकर समय-समय पर प्रदेश सरकार के बदलते फैसलों में बीएड बेरोजगार पिस रहे हैं। वे दो साल से शिक्षक बनने की आस लगाए हुए हैं, लेकिन सरकार नियुक्ति को लेकर कोई पहल नहीं कर रही है। ऐसे में कई जिलों में आवेदन करके तमाम बेरोजगार कर्जदार बन गए हैं।
दो साल पहले बसपा सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में 72 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की चयन प्रक्रिया शुरू की थी। उस समय चयन का आधार टीइटी की मेरिट को बनाया गया था। उस दौरान आवेदन करने के लिए ट्रेजरी चालान जमा करने को स्टेट बैंक में अभ्यर्थियों का रेला लगता था क्योंकि अधिकांश आवेदक 20 से अधिक जिलों में आवेदन करने के लिए चालान जमा कर रहे थे। आवेदन करने में बड़ी रकम अभ्यर्थियों ने खर्च किए थे।
शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू होती कि विधानसभा चुनाव आ गया और फिर प्रदेश में सपा की सरकार बन गई। सपा सरकार ने बसपा सरकार के फैसलों को बदलते हुए चयन का आधार शैक्षणिक मेरिट को बना दिया। सरकार के इस फैसले के खिलाफ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। इससे शिक्षकों की नियुक्ति अधर में लटक गई। हालांकि कुछ दिनों पहले हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती के लिए टीइटी मेरिट को ही आधार बनाने का फैसला सुनाया है। प्रदेश सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है।
इस तरह सरकार के बदलते फैसलों के कारण दो साल से शिक्षकों की भर्ती का मामला अधर में लटका हुआ है। इससे आवेदन करने वाले अभ्यर्थी परेशान है। कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी है, जिनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है। उन लोगों ने कर्ज पर पैसा लेकर इस उम्मीद में कई जिलों में आवेदन किया था कि दो चार महीने में नियुक्ति होते ही कर्ज चुकता कर देंगे। लेकिन दो साल से नियुक्ति लटकने के कारण वे परेशान है। क्योंकि कर्ज देने वाले लोग उन पर पैसा वापस करने का दबाव बना रहे हैं। ऐसे लोग सिर्फ यही कह रहे हैं कि सरकार को जो कुछ करना है, जल्द से जल्द निर्णय लें। ताकि उनके भविष्य की तस्वीर साफ हो सके

News Sabhaar : Jagran (Updated on: Thu, 12 Dec 2013 05:22 PM (IST))
********************
Dusri Taraf Social Media Facebook se Khabar Hai ki Nimn Candidate ki Counsling ki Date Nischit Na Hone Tak Anshan Par Baithe Hain :-

Vashudha Kashyap ji(Lkw), Meena Tomar ji (Lkw), Avanish Yadav ji(Jila-adhyax, Hardoi),
Surendra yadav ji(Ambedkarnagar), Nitesh Tripathi ji(Sitapur), Raees Ahamad(Sitapur),
Parvez Alam Ji(Hardoi)


Mala pahne humare 5 saathi counselling ki date milne tak aamaran anshan par baith chuke hain

UP CM Akhilesh Yadav Announced TET Passed Candidate Recruitment will be start Shortly, News Published in Rashtriya Sahara News Paper

UP CM Akhilesh Yadav Announced TET Passed Candidate Recruitment will be started Shortly, News Published in Rashtriya Sahara News Paper

News Source : http://www.rashtriyasahara.com/newsview.aspx?eddate=12/12/2013%2012:00:00%20AM&pageno=1&edition=10&prntid=46888&bxid=3113656&pgno=1 (12.12.13)


UP Police SI Sub-Inspector Recruitment : स्पेशल अपील बनेगी दरोगा भर्ती-2011 में सरकार की ढाल

UP Police SI Sub-Inspector Recruitment : स्पेशल अपील बनेगी दरोगा भर्ती-2011 में सरकार की ढाल



लखनऊ। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती मामले में प्रक्रिया बदलने से औंधे मुंह गिरी सरकार के लिए दरोगा भर्ती मामला भी फजीहत का कारण बन सकता है। सरकार के पास इस मामले में सीमित विकल्प हैं और अपने फैसलों के बचाव के लिए विशेष अपील दायर करना उसके लिए मजबूरी होगी। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती मामले में भी अंतत: उसने सुप्रीम कोर्ट का रास्ता चुना है। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती और दरोगा भर्ती मामले में एक साम्यता यह है कि दोनों ही परीक्षाओं के लिए नियमों में बदलाव किया गया। दरोगा भर्ती में नियमों में बदलाव इसलिए अहम है क्योंकि यह परीक्षा शुरू होने के बाद किए गए। सरकार को इसमें बहुत राहत मिलने के आसार नहीं नजर आते। याचिका दायर करने वाले अभ्यर्थियों की ओर से अदालत में बहस करने वाले अधिवक्ता केएम अस्थाना व सीमांत सिंह के अनुसार अदालत ने तीन माह में भर्ती पूरी करने का निर्देश दिया है। उनके अनुसार कोर्ट ने यह टिप्पणी भी की है कि इस मामले में सरकार ने मनमानी की।

उल्लेखनीय है कि दरोगा भर्ती का विज्ञापन बसपा सरकार में जारी हुआ था। अब सरकार यदि कोर्ट के फैसले का अनुपालन करती है तो उसे पूर्व की सरकार के फैसलों को अमलीजामा पहनाना होगा। इस भर्ती के 4010 पदों के लिए चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था और इसमें लिखित परीक्षा भी संपन्न कराई जा चुकी है। अब सरकार यदि स्पेशन अपील में जाती है तो उसे परीक्षा रद करने के बारे में ठोस कारण जुटाने होंगे

News Sabhaar / Source : Jagran (12.12.13)

41000 UP Police Constable Exam will be on 15th December 2013

UP Police Constable Recruitment : 4200 केंद्रों पर 15 को होगी सिपाही भर्ती परीक्षा
41000 UP Police Constable Exam will be on 15th December 2013

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रशासन तैयार हो गया है
पुलिस में सिपाही के 41 हजार पदों के लिए भर्ती परीक्षा 15 दिसंबर को होगी। इसके लिए विभिन्न शहरों में 4200 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा के लिए 21.62 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा है। परीक्षा केंद्र के लिए अभ्यर्थियों से तीन शहरों का विकल्प मांगा गया था, इन्हीं में से एक केंद्र उन्हें आवंटित किया गया है।
विशेष सचिव गृह राकेश चंद्रा ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 15 दिसंबर को यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों व कक्ष निरीक्षकों को मोबाइल रखना मना है। केवल प्रधानाचार्य ही मोबाइल रख सकेंगे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र बनाने से पहले उस स्कूल व कॉलेज की पूरी छानबीन की गई है। जहां भी कॉलेज प्रबंधक व प्रधानाचार्य के रिकॉर्ड खराब मिले, उन्हें परीक्षा केंद्र की सूची से हटा दिया गया है। ऐसे करीब 350 परीक्षा केंद्र बदल दिए गए हैं।
विशेष सचिव गृह ने बताया कि परीक्षा में इतनी बड़ी तादाद में अभ्यर्थियों के शामिल होने के मद्देनजर रेलवे व बस अड्डों के प्रभारियों को अतिरिक्त व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। पुलिस विभाग में इतनी बड़ी परीक्षा आयोजित करने के लिए यूपी अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज कराने की कोशिश करेगा



72825 Teacher Recruitment : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शुरू किया अनशन

72825 Teacher Recruitment : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शुरू किया अनशन*********


Teacher Recruitment News

************

लखनऊ (एसएनबी)। न्यायालय के पारित आदेश का पालन व मेरिट के आधार पर नियुक्ति किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को लक्ष्मण मेला मैदान में टीईटी पास अभ्यर्थियों ने अनशन शुरू किया। अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों ने मांग की कि भर्ती प्रक्रिया मेरिट के आधार पर पूर्व प्रकाशित विज्ञप्ति 30 नवम्बर 2011 के अनुसार शीघ्र शुरू की जाए। अध्यक्ष गणोश शंकर दीक्षित व महासचिव राकेश यादव ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है, जिसपर प्रदेश की अखिलेश यादव की सरकार ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि अभी तो 21 लोग अनशन पर बैठे हैं और आने वाले दिनों में प्रदेश भर के पौने तीन लाख टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अनशन करने के लिए बाध्य होंगे। अनशन पर बैठने वालों में अवनीश यादव, संजू मिश्र, आशुतोष मिश्र, विजय तोमर, जितेन्द्र, परवेज आलम, सुरेन्द्र यादव, संतोष गौतम, सच्चिदानंद चतुव्रेदी सहित 21 टीईटी उत्तीर्ण अनशन व हजारों की संख्या में धरने पर बैठे हैं। अध्यक्ष गणोश शंकर दीक्षित व महासचिव राकेश यादव ने कहा कि सरकार जब तक मांगें नहीं मानती है तब तक अनशन जारी रहेगा।

News Sabhaar :  rashtriyasahara.com/ एसएनबी (12.12.13)
**************
टीईटी पास को नौकरी शीघ्र : अखिलेश


आगरा (एसएनबी)। यूपी में जल्द ही शिक्षक व पुलिस भर्ती प्रक्रिया को शुरू कराया जाएगा। टीईटी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को जल्द नौकरी दिलायी जाएगी। शिक्षा के क्षेत्र को मजबूती देने के लिए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। प्रस्तावित आगरा-लखनऊ मार्ग के लिए 456 करोड़ का बजट स्वीकृत किया जा चुका है। यह आश्वासन सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को ताजनगरी पहुंचकर मीडिया से मुखातिब होते हुए दिए

News Sabhaar :  rashtriyasahara.com/ एसएनबी (12.12.13)

Wednesday, December 11, 2013

News : अब उत्तर प्रदेश में बुद्ध की सबसे ऊंची मूर्ति

News : अब उत्तर प्रदेश में बुद्ध की सबसे ऊंची मूर्ति

देश के अलग-अलग सूबों के मुख्यमंत्रियों में इन दिनों ऊंची से ऊंची मूर्ति बनवाने और भव्य मंदिरों के निर्माण की घोषणा करने की होड़ मच गई है. नरेंद्र मोदी जहां सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति बनाने की घोषणा कर चुके हैं और उसके बाद बिहार में नीतीश कुमार ने भव्य राम मंदिर के निर्माण का शिगूफा छोड़ा तो अब उत्तर प्रदेश के समाजवादी युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भगवान बुद्ध की सबसे ऊंची प्रतिमा बनवाने जा रहे हैं.

एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक अखिलेश यादव 13 दिसंबर को कुशीनगर में भगवान बुद्ध की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाने के लिए संचालित मैत्रेय योजना का शिलान्यास करेंगे. इस परियोजना पर 400 करोड़ रुपये खर्च करने का मन समाजवादी सरकार ने बनाया है.

दावा किया जा रहा है कि मूर्ति ऐसी बनेगी जो 1,000 साल तक आराम से खड़ी रहे. जाहिर है जब इतनी बड़ी मूर्ति बनेगी तो लोग नजारा लेने तो आएंगी ही, इसलिए पूर्वी उत्तर प्रदेश जैसे गरीब इलाके के कुशीनगर शहर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव भी अखिलेश यादव सरकार पास कर चुकी है

News Source / Sabhaar : aajtak.intoday.in (11.12.13)/11 दिसम्बर 2013
***************
In India , A big population of SC category people follow principles of Lord Buddha and adopted Buddhism religion in the line of Dr. B. R. Ambedkar.

Mayawati also named many places on the name of Gautam Buddh, e.g. Noida was named as Gautam Buddha Nagar, Hathras changed as Mahamaya Nagar (mother of Gautam Buddh)

72825 Teacher Recruitment : यू पी टी ई टी अभ्यर्थी और लखनऊ विधान सभा

72825 Teacher Recruitment : यू पी टी ई टी अभ्यर्थी और लखनऊ विधान सभा

दो साल से अटकी पडी भर्ती को पूरा करने के लिए कल बड़ी संख्या में यू पी टी ई टी अभ्यर्थी लखनऊ पहुंचे थे और हाई कोर्ट के निर्देशानुसार भर्ती की व काउंसलिंग की डेट मांग की

इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थीयों के लखनऊ पहुँचने से लखनऊ के निवासियों को भारी जाम से जूझना पड़ा


*********************




UPTET / 72825 Teacher Recruitment यूपी टीईटी अभ्यर्थी अनशन पर बैठे

UPTET / 72825 Teacher Recruitment यूपी टीईटी अभ्यर्थी अनशन पर बैठे

फेस बुक से मिली जानकारी के अनुसार 17 अभ्यर्थी लक्ष्मन पार्क लखनऊ में अनशन पर बैठे हैं
















'बर्खास्त 18 हजार सिपाहियों को वेतन-भत्ता दे अखिलेश सरकार'

'बर्खास्त 18 हजार सिपाहियों को वेतन-भत्ता दे अखिलेश सरकार'

हाईकोर्ट ने बसपा शासनकाल में बर्खास्त किए गए 18 हजार पुलिस सिपाहियों को बर्खास्तगी काल की अवधि का वेतन और भत्ते का भुगतान करने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने सरकार को आठ सप्ताह की मोहलत देते हुए कहा है कि यदि इस अवधि में भुगतान नहीं किया जाता है तो डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह 14 फरवरी 2014 को स्पष्टीकरण के साथ न्यायालय उपस्थित होकर बताएं कि भुगतान क्यों नहीं किया जा सका। बहाल किए गए बर्खास्त सिपाहियों की ओर से दाखिल अवमानना याचिका पर यह आदेश न्यायमूर्ति विक्रम नाथ ने दिया है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2005-2006 में सपा सरकार के शासनकाल में हुई सिपाहियों की भर्ती को मायावती सरकार ने अनियमितता के आधार पर रद्द कर दिया था

चयनित 18 हजार सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया। इन सिपाहियों ने हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट के आदेश से इन सभी को बहाल कर दिया गया।

कोर्ट ने बर्खास्तगी अवधि के वेतन और भत्तों का भुगतान करने का आदेश दिया था मगर इस आदेश का पालन नहीं किया। इसके खिलाफ कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की गई। अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है।

News Source / Sabhaar : amarujala.com (11.12.13) / http://m.amarujala.com/page.php?c=uttar-pradesh&n=terminate-pay-18-thousand-soldiers-give-allowance-akhilesh-government


72825 Teacher Recruitment : टीईटी अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन, पटरी से उतरी यातायात व्यवस्था

72825 Teacher Recruitment : टीईटी अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन, पटरी से उतरी यातायात व्यवस्था
दस घंटे थमी रही राजधानी की रफ्तार
 
 
लखनऊ। विधान भवन के सामने मंगलवार को हजारों टीईटी अभ्यर्थियों का विरोध-प्रदर्शन राजधानी के लोगों के लिए भारी पड़ गया। इसके चलते शहर के बीचोंबीच चारों तरफ के रास्तों पर यातायात ठप हो गया। चारबाग से महानगर, कैसरबाग, गोमतीनगर सहित अन्य रूट पर टेंपो-ऑटो-रिक्शा के पहिए थम गए। घंटों इंतजार के बाद भी जब कोई वाहन मिलने की आशा नहीं नजर आई तो लोगों ने घर, स्कूल-कॉलेज या ऑफिस का सफर पैदल ही तय किया। इस दौरान कुछ लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। लोग तीन से चार घंटे विलंब से गंतव्य स्थल पहुंचे। करीब दस घंटे तक जाम की स्थिति रही।
राजधानी में मंगलवार दोपहर विधान भवन का घेराव करने जा रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पुलिस ने बापू भवन के पास रोक लिया। पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाकर वापस कर रही थी। इसी बीच कुछ प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। राजधानी की लाइफ लाइन हजरतगंज से चारबाग तक के मार्ग पर जाम लग गया। विधानसभा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुकने के कारण हजरतगंज, लालबाग, चारबाग, संकल्प वाटिका, बंदरियाबाग, हुसैनगंज, एनेक्सी, विधान भवन के पीछे से लेकर बर्लिंग्टन चौराहे समेत समेत आसपास के एक से डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतार लग गई। उधर, चारबाग स्टेशन पर टीईटी अभ्यर्थियों के जमा होने से यहां का यातायात अव्यवस्थित रहा। इसके बाद इन प्रदर्शनकारियों का करवां जब चारबाग से विधान भवन की तरफ चला तो एक तरफ की सड़क बंद हो गई। चारबाग से विकासदीप, हुसैनगंज चौराहा, बर्लिंग्टन चौराहा और बापू भवन चौराहे तक यातायात ठप हो गया। चारबाग से विधान भवन के सामने आने वाले टीईटी अभ्यर्थियों की भीड़ ने तकरीबन एक घंटा यातायात प्रभावित रखा। इस इलाके का यातायात जब दूसरी सड़कों पर मुड़ा तो वहां भी बुरा हाल हो गया। दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज से परिर्वतन चौक होते हुए हजरतगंज तक वाहनों की रेलमपेल मची रही। यही स्थिति अलीगंज और आईटी चौराहा, निशातगंज से हजरतगंज जाने वाले रास्तों पर भी रही। जाम में स्कूली बच्चों के वाहन फंसे रहे। भूख-प्यास और वाहनों के धुएं से बच्चों और महिलाओं की हालत खराब रही। उधर, नेशनल कॉलेज तिराहे पर भी बस व कारों की लंबी कतार लगी रही। सिकंदरबाग चौराहा, गोमती बंधे के किनारे वाली सड़क और कचहरी जाने वाले मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई।

News Source / Sabhar : Amar Ujala (11.12.13)

Tuesday, December 10, 2013

SSC Multi Tasking (Non-Technical) Staff Posts Exam 2014

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
STAFF SELECTION COMMISSION (SSC)
CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi - 110003




SSC Multi Tasking (Non-Technical) Staff Posts Exam 2014



Recruitment to the post of Multi Tasking (Non-Technical) Staff in Different States and Union Territories, 2014

Staff Selection Commission (SSC), Regional Offices of the Commission have advertised recruitment to Group ‘C’ posts of Multi Tasking Staff for which Matriculation or equivalent is the minimum qualification in various Central Government Ministries / Departments / Offices, in different States / Union Territories:

  • Multi Tasking (Non-Technical) Staff  in various States and UTs, Pay Scale : Rs. 5200 - 20200 grade pay Rs. 1800, Age : 18-25 years as on 01/01/2014, Qualification : Matriculation or equivalent, Date of Examinations : 16/02/2014 & 23/02/2013.
Fee Payable : Rs.100/- (No fee for Women/ SC/ST/PH and Ex-Servicemen) by means of Central Recruitment Fee Stamps (CRFS) only, available at head post office all over the country.

How to Apply : .  Application in the prescribed format should be sent on or before 13/12/2013 (20/12/2013 for candidates from far-flung areas) to various regional offices of the SSC where candidate wants to apply.  Candidates may apply online at SSC website http://ssconline.nic.in/mainmenu2.php only up to 11/12/2012 for part-I registration and 13/12/2013 for Part-II registration.

72825 Teacher Recruitment : TET पर आर-पार की लड़ाई, राजधानी जाम

72825 Teacher Recruitment : TET पर आर-पार की लड़ाई, राजधानी जाम





Amar Ujala News

    शिक्षक भर्ती: सुप्रीम कोर्ट पर टिका दारोमदार
    प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर जमकर बरसी लाठियां



परिषदीय स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती को लेकर यूपी की राजधानी में अंदोलन शुरू हो गया है।




पूरे प्रदेश से करीब तीन से सात हजार की संख्या में टीईटी अभ्यर्थी राजधानी में आए हैं। अभ्यर्थियों विधानभवन पहुंचकर नारेबाजी कर रहे हैं।

अ‌भ्यर्थी विधानभवन के बाहर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बाहर आने के लिए नारेबाजी कर रहे हैं। उनकी मांग है कि चाहे कोई भी मजबूरी क्यों न हो, टीईटी भर्ती पूरी होनी चाहिए।

हालां‌‌कि, पुलिस प्रशासन ने उन्हें विधानभवन से पहले ही बापू भवन पर रोककर बातचीत करने की कोशिश की लेकिन अभ्यर्थी नहीं माने। भारी पुलिस बल से उनकी भिड़ंत की भी आश्‍ांका जताई जा रही है।

अब अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यिर्थियों को चार बजे तक विधानभवन के सामने से हटने की चेतावनी दी है। कहा है, अगर वे तय समय तक नहीं हटे तो उन पर लाठी चार्ज किया जाएगा।

अभ्यर्थियों का कहना है कि 20 नवंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के शासनादेश के मुताबिक ही 72,825 शिक्षकों की भर्ती हो। इसके अलावा उनकी यह भी मांग है कि जितनी जल्दी हो सरकार भर्ती प्रक्रिया शुरू करे।

गौरतलब है कि कोर्ट ने टीईटी मेरिट के आधार पर नियुक्तियां करने का शासनादेश जारी किया था।

रैली नहीं रैला है ये
प्रदर्शनकारी इसे रैली नहीं रैला का नाम दे रहे हैं, क्योंकि ऐसा पहली बार है, जब इतनी संख्या में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी राजधानी में जुटे हैं। इस प्रदर्शन से चारबाग, कैसरबाग, हुसैनगंज, हजरतगंज की ट्रैफिक व्यवस्‍था पूरी तरह चरमरा गई है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस की तैनाती बहुत कम है जिससे आम लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है

News Source/Sabhaar : lucknow.amarujala.com / http://www.lucknow.amarujala.com/news/city-news-lkw/protest-of-tet-students/ (10.12.2013)
******************************

From Facebook  :







72825 Teacher Recruitmen : टीईटी अभ्यर्थियों ने जाम की लखनऊ की लाइफलाइन

72825 Teacher Recruitmen : टीईटी अभ्यर्थियों ने जाम की लखनऊ की लाइफलाइन


लखनऊ। प्रदेश के शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने जाम की लखनऊ की लाइफलाइन माने जाने वाले विधानसभा मार्ग को जाम कर दिया। दरअसल, इन अभ्यर्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद काफी समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं

News Sabhaar : Jagran (10.12.2013)



72825 Teacher Recruitment : शिक्षक भर्ती में एसएलपी की अनुमति

72825 Teacher Recruitment : शिक्षक भर्ती में एसएलपी की अनुमति

लखनऊ (ब्यूरो)। परिषदीय स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती पर हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ न्याय विभाग ने राज्य सरकार को विशेष अनुज्ञा याचिका (एसएलपी) दाखिल करने की अनुमति दे दी है। इसकी तैयारियों के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को जिम्मेदारी दी गई है। सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने पर निर्णय होगा।
गौरतलब है कि अखिलेश सरकार ने शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक मेरिट के आधार पर करने का निर्णय किया है। वहीं, हाईकोर्ट ने हाल में टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती का आदेश दिया है।

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (10.12.13)