Tuesday, July 8, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news UPTET | जूनियर शिक्षकों की काउंसलिंग की ख़बरें

29334 junior teacher vacancy in up latest news UPTET | जूनियर शिक्षकों की काउंसलिंग की ख़बरें


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET,






UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group :
https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher


2nd Day / Today :


दूसरे दिन काउंसिलिंग में पहुंचे मात्र 22 अभ्यर्थी



दूसरे दिन काउंसिलिंग में पहुंचे मात्र 22 अभ्यर्थी
फीरोजाबाद : नौकरी की आस में कई जनपदों से आवेदन का असर दूसरे दिन भी काउंसिलिंग में नजर आया। जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की काउंसिलिंग के लिए अफसर एवं प्रवक्ता बैठे इंतजार करते रहे, लेकिन दिनभर में मात्र 22 अभ्यर्थी ही पहुंचे। दो दिन में आए अभ्यर्थियों की सूचना शासन को भेजी जा रही है। विभाग की माने तो रिक्त रह गए पदों पर शासन से निर्देश मिलने के बाद ही फैसला होगा।
फीरोजाबाद में विज्ञान एवं गणित के 400 पद रिक्त हैं। इन पर तैनाती के लिए विभाग ने1200 अभ्यर्थियों की कट ऑफ मेरिट जारी की थी। एक-एक अभ्यर्थी के द्वारा कई-कई जिलों में आवेदन को देखते हुए विभाग ने एक पद के सापेक्ष तीन-तीन अभ्यर्थी बुलाए थे, लेकिन फिर भी अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम रही। सोमवार को काउंसिलिंग में कम अभ्यर्थियों के आने के बाद संभावना थी। मंगल को इनकी संख्या में इजाफा होगा। मंगलवार को काउंसिलिंग के लिए सुबह बीएसए डा.जितेंद्र सिंह यादव, डिप्टी बीएसए तरुणा सिंह, यशपाल सिंह व स्टेनो सोमेंद्र दीक्षित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पहुंच गए। यहां पर काउंसिलिंग शुरू हुई, लेकिन विज्ञान में मात्र 7 एवं गणित में 15 अभ्यर्थी ही पहुंचे।

दस एवं 11 को बीटीसी की काउंसिलिंग

10 और 11 जुलाई को बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी की काउंसिलिंग होगी। बीएसए डा. जितेंद्र सिंह यादव के अनुसार दस जुलाई को जनपद के बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी धारक की काउंसिलिंग होगी तथा 11 जुलाई को गैर जनपदों के बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी धारकों की काउंसिलिंग सुबह दस बजे से होगी। अभ्यर्थी नियत समय से अपने अभिलेख एवं दो फोटो सहित पहुंचें।
News Source Sabhar : Jagran (Publish Date:Tuesday,Jul 08,2014 06:42:21 PM | Updated Date:Tuesday,Jul 08,2014 06:42:54 PM)
 ************

काउंसिलिंग में शामिल हुए 65 अभ्यर्थी

काउंसिलिंग में शामिल हुए 65 अभ्यर्थी

जौनपुर : जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान पर मंगलवार को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में गणित विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग में महज 65 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि 618 को बुलाया गया था।

जनपद में विज्ञान और गणित के 206-206 पदों के लिए दो दिवसीय काउंसिलिंग शुरु हुई। पहले दिन विज्ञान के 618 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसमें महज 61 अभ्यर्थी शामिल हुए। वहीं दूसरे दिन गणित विषय के लिए 65 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने बताया कि काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों में सामान्य के 36, पिछड़ी जाति से 21, अनुसूचित जाति के आठ अभ्यर्थी हैं। श्री शुक्ला ने बताया कि 12, 13 व 14 जून को शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग की जाएगी।
 News Source Sabhar : Jagran (Publish Date:Tuesday,Jul 08,2014 07:32:50 PM | Updated Date:Tuesday,Jul 08,2014 07:32:39 PM)


********************

PreviousNext
विज्ञान के 258 अभ्यर्थियों में महज 101 ने कराई काउंसिलिंग


विज्ञान के 258 अभ्यर्थियों में महज 101 ने कराई काउंसिलिंग
 गोरखपुर : जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित के अध्यापकों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि, पहले दिन सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उदासीनता बरकरार रही। विज्ञान अध्यापक के लिए बुलाए गए 258 अभ्यर्थियों में से सिर्फ 101 ने काउंसिलिंग कराई।

बीएसए एएन मौर्य के अनुसार मंगलवार को गणित अध्यापकों की काउंसिलिंग के लिए 258 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। संख्या पूरी नहीं होने के बाद भी काउंसिलिंग बंद नहीं होगी। फिलहाल, मंगलवार को भी 258 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। आगे से कम मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए विज्ञान और गणित के शिक्षकों की तैनाती की जानी है। फिलहाल, उच्च मेरिट के आधार पर ही काउंसिलिंग कराई जा रही है, जो तीन दिन तक चलेगी। बता दें कि एक-एक अभ्यर्थियों ने 30 से 40 जिलों में आवेदन किया है। ऐसे में वे पहले मनपसंद जिलों में ही काउंसिलिंग करा रहे हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में भी प्राथमिक अध्यापकों के लिए संशोधित फार्म जमा किए जा रहे हैं। डायट प्राचार्य शिवचंद राम के अनुसार सुविधा के लिए चार काउंटर खोले गए हैं। सोमवार को डायट परिसर में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। फार्म खुद या डाक के माध्यम से ही जमा करना है। संशोधित अंक है तो प्रत्यावेदन के साथ संशोधित अंक पत्र की कापी भी आवश्यक है

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Tuesday,Jul 08,2014 01:23:49 AM | Updated Date:Tuesday,Jul 08,2014 01:23:23 AM)


1st Day / 07.07.2014


सूची डाउनलोड नहीं होने से आवेदक परेशान
भोगांव(ब्यूरो)। विज्ञान विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए बुलाए आवेदकों में से मात्र 52 ने अपने मूल प्रमाण पत्रों की जांच कराई। डायट प्राचार्य ने मंगलवार को गणित व विज्ञान दोनों विषयों के आवेदकों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच किए जाने की जानकारी दी।
वहीं सूची डाउनलोड नहीं होने से कई परेशान रहे। सोमवार को शासनादेश के अनुसार विज्ञान एवं गणित विषयों के शिक्षकों की भर्ती के लिए दो दिन का समय दिया गया था। विज्ञान विषय के 170 पदों के लिए पहले दिन बुलाए 510 लोगों में मात्र 52 आवेदकों ने मूल प्रमाण पत्रों की जांच कराई। डायट प्राचार्य आरएस बघेल के अनुसार दोनों ही विषयों में उच्च मेरिट वाले लोगों का चयन किया जाएगा।
News Sabhaar ; Amar Ujala (7.7.14)
*************
शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग शुरू
•जिले में विज्ञान और गणित के 580 शिक्षकों होनी है नियुक्ति

आगरा : बेसिक विद्यालयों के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में भर्ती होने वाले 29 हजार शिक्षकों में से आगरा में गणित और विज्ञान के 580 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। इन पदों की भर्ती के लिए सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग में काउंसलिंग कराई गई। पहले दिन विज्ञान की सीट के लिए 900 अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिसमें सिर्फ 84 ही पहुंचे। मंगलवार को गणित के लिए काउंसलिंग होगी।
सोमवार को सुबह दस बजे शुरू हुई काउंसलिंग देर शाम तक चलती रही। पहले दिन विज्ञान की 290 सीटों के लिए 900 अभ्यर्थियों को बुलाया गया, लेकिन सिर्फ 84 ही पहुंचे। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि जब तक पूरे अभ्यर्थी नहीं हो जाते, तब काउंसलिंग कराई जाएगी। मंगलवार को गणित के साथ ही विज्ञान के अभ्यर्थियों की भी काउंसलिंग होगी।
News Sabhaar ; Amar Ujala (7.7.14)
*************
भीषण गर्मी में पानी को भटके अभ्यर्थी

अलीगढ़। अव्यवस्थाओं के बीच गणित-विज्ञान के शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू हो गई है। सोमवार को गणित विषय के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। लेकिन बीएसए ऑफिस में अभ्यर्थियों के लिए पीने का पानी नहीं था। धूप से बचने के लिए भी कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। सुबह से आए अभ्यर्थियों ने यहां-वहां बैठकर अपनी बारी आने का इंतजार किया।
जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान और गणित के शिक्षकों की भर्ती चल रही है। जिले में गणित के 245 और विज्ञान के लिए 245 पद पर भर्ती होनी है। दोनों ही पद के लिए मेरिट पहले ही जारी हो चुकी है। सोमवार को काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। सोमवार को गणित पद के लिए काउंसलिंग हुई।
कुल जनरल के 51 को 245 पद के लिए बुलाया गया है। सुबह नौ बजे से ही अभ्यर्थियों का काउंसलिंग के लिए पहुंचना शुरू हो गया था। काउंसलिंग के लिए आए बहुत सारे अभ्यर्थी दूसरे जिलों के भी थे, जो जल्दी पहुंच गए थे। बीएसए की ओर से भी काउंसलिंग के लिए अलग-अलग पटल लगाए गए थे। हर पटल पर चार से पांच अधिकारी और कर्मचारियों का स्टाफ लगाया गया था।
News Sabhaar : Amar Ujala अमर उजाला ब्यूरो (7.7.14)
*****************
खत्म होगी शिक्षकों की कमी
इलाहाबाद (ब्यूरो)। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। इस भर्ती के पूरी होने के बाद विज्ञान गणित शिक्षकों की कमी पूरी हो जाएगी। उच्च प्राथमिक के लिए 29334 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में पहले दिन 96 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया। जिले में 676 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है। पहले दिन सामान्य जाति और विशेष आरक्षण के अभ्यर्थी पहुंचे।
पहले दिन गणित विषय के लिए सामान्य जाति के लिए 507 और विशेष आरक्षण श्रेणी में 165 आवेदकों को बुलाया गया था। इसी तरह विज्ञान में सामान्य जाति के 507 और विशेष आरक्षण श्रेणी में 165 आवेदकों को बुलाया गया। विज्ञान में 55 सामान्य, दो भूतपूर्व सैनिक और एक विकलांग आवेदक ने काउंसलिंग कराई। गणित में 23 सामान्य जाति, तीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, एक विकलांग और एक भूतपूर्व सैनिक कोटे के अभ्यर्थी शामिल रहे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि मंगलवार को विज्ञान विषय के लिए ओबीसी के 273, एससी 213 और एसटी के 21 आवेदकों को बुलाया गया है।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक भर्ती में पहले दिन 96 हुए शामिल
तीन दिन में पहुंचीं डेढ़ हजार आपत्तियां
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72825 शिक्षक पदों पर भर्ती की मेरिट में लगातार खामी उजागर हो रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मेरिट जारी होने के तीसरे दिन तक डेढ़ हजार आपत्तियां जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान तक पहुंच चुकी थी। सोमवार को 700 आपत्तियां दर्ज कराई ग
News Sabhaar : Amar Ujala अमर उजाला ब्यूरो (7.7.14)
**********************
काउंसिलिंग में सिर्फ 101 अभ्यर्थी पहुंचे
फरीदपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जूनियर हाईस्कूल केलिए विज्ञान वर्ग के अध्यापकाें की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग हुई। इसमें मात्र 101 लोग ही पहुंचे।
प्रदेश सरकार ने बीस हजार भर्ती जूनियर हाई स्कूल में टीईटी पास वालों के लिए निकाली थी। फरीदपुर डायट के लिये विज्ञान और गणित वर्ग में 536 अभ्यार्थियों के लिए जगह निकली। पहले दिन की काउंसिलिंग सुबह दस बजे से शुरू हुई। इसमें मात्र 101 अभ्यार्थी ही शामिल हुए। अकीला आदिल ने बताया कि साइंस वर्ग की काउंसिलिंग 8 जुलाई को होगी
News Sabhaar : Amar Ujala अमर उजाला ब्यूरो (7.7.14)
******************
दो घंटे देर से शुरू हुई काउंसिलिंग
अमर उजाला ब्यूरो
पीलीभीत। जूनियर हाईस्कूल में 177 शिक्षकों की भर्ती को लेकर सोमवार को काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन सामान्य जाति के 120 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया।
बीएसए कार्यालय परिसर में काउंसलिंग को लेकर रिमझिम बारिश के बीच सुबह आठ बजे से अभ्यर्थियों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। सुबह दस बजे से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन पहले दिन ही काउंसिलिंग प्रक्रिया निर्धारित समय से दो घंटे बाद ही शुरू हो सकी। इसको लेकर अफरातफरी का माहौल रहा। पहले दिन सामान्य जाति के अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में हिस्सा लिया। बीएसए कार्यालय में डीएम के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय चयन समिति ने अभ्यर्थियों के ई-आवेदन फार्म में भरे गए बिंदुओं का मूल दस्तावेजों से मिलान किया। मिलान होने के बाद अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज जमा कर लिए गए। बीएसए हरिकेश यादव ने बताया कि पहले दिन काउंसिलिंग शुरू होने में कुछ देरी हुई है। कुल 120 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में हिस्सा लिया है। अव्यवस्थाएं न हो, इसकोे लेकर पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आठ जुलाई को ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।
नहीं पहुंचे चयन समिति के दो सदस्य
काउंसिलिंग को लेकर डीएम के निर्देश पर चार सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया था। जिसमें डायट प्राचार्य बीएल गौतम, बीएसए हरिकेश यादव, ड्रमंड इंटर कॉलेज के विषय विशेषज्ञ राजेश कुमार और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अनीता सिंह को शामिल किया गया। काउंसिलिंग के दौरान बीएसए और राजेश कुमार तो मौजूद रहे, लेकिन डायट प्राचार्य और जीजीआईसी की प्रधानाचार्य नहीं पहुंची। इन दोनों ने अपने प्रतिनिधियों को भेजा। बीएसए ने बताया कि चयन समिति के सदस्यों को पत्र भेजा गया था। उनके न आने की जानकारी अफसरों को दी गई है।
अव्यवस्थाओं का बोलबाला
पहले ही काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अफरातफरी को माहौल रहा। दोपहर करीब 12 बजे प्रक्रिया शुरू की गई। काउंसिलिंग शुरू होते ही तमाम अभ्यर्थी और उनके अभिभावक काउंसिलिंग रूम में जा पहुंचे। जिन्हें बमुश्किल हटाया गया। बाद में मेनगेट को बंद कर अभ्यर्थियों को ही अंदर आने दिया गया।
News Sabhaar : Amar Ujala अमर उजाला ब्यूरो (7.7.14)
****************
पदों के सापेक्ष काफी कम संख्या में आए अभ्यर्थी
जूनियर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित काउंसिलिंग का पहला दिन
अमर उजाला ब्यूरो
देवरिया। नगर के बीआरसी में सोमवार को बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान विषय के जूनियर शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग की गई। जिसमें बुलाए गए सामान्य वर्ग के 786 अभ्यर्थियों में महज 82 अभ्यर्थी ही आए।
गणित और विज्ञान विषय के जूनियर शिक्षकों के 131-131 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसके लिए पहले दिन तीन गुना सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया। जिसमें गणित पद के लिए महज 34 और विज्ञान के लिए 48 अभ्यर्थी ही उपस्थित हो सके। कमेटी में समन्वयक प्रशिक्षक ओपी शर्मा, जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम, राजकीय कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य छाया श्रीवास्तव शामिल रहे। कमेटी के सदस्य ओपी शर्मा ने बताया कि 25 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जिसमें मेरिट के आधार पर गणित और विज्ञान के 131-131 पदों के लिए 393-393 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। लेकिन पद के सापेक्ष काफी कम संख्या में अभ्यर्थियों के आने पर मंगलवार को ओबीसी, एससी, एससीएसटी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विकलांग आदि को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।
News Sabhaar : Amar Ujala अमर उजाला ब्यूरो (7.7.14)
*****************
शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग शुरू
जूनियर शिक्षक भर्ती
अमर उजाला ब्यूरो
शामली। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान-गणित के शिक्षकों की भर्ती के लिए सोमवार से काउंसलिंग शुरू हो गई, लेकिन हैरानी की बात रही कि सामान्य वर्ग के 70 पदों के सापेक्ष बुलाए गए 210 अभ्यर्थियों में काउंसलिंग के लिए केवल 27 अभ्यर्थी ही पहुंचे यानि 43 पद खाली रह गए। विकलांग के एक पद के लिए कोई भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचा, जाहिर है कि पद पूरे करने के लिए दूसरी काउंसलिंग भी करानी पड़ सकती है जिससे मेरिट लो जा सकती है।
शामली जनपद में विज्ञान-गणित शिक्षकों के कुल 140 पद हैं। इनमें से सामान्य वर्ग के 70 और अनुसूचित जनजाति, विकलांग, स्वतंत्रता सेनानी आश्रित और भूतपूर्व सैनिक के एक-एक पद पर सोमवार को बनत बीआरसी केंद्र पर काउंसलिंग हुई। बीएसए अरविंद कुमार की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने पहुंचे अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की। बीएसए अरविंद कुमार ने बताया कि सामान्य वर्ग की कट आफ मेरिट के अनुसार गणित वर्ग में 35 पदों के सापेक्ष 105 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग को बुलाया गया था, जिनमें से केवल 19 अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में पहुंचे। इसी तरह विज्ञान के 35 पदों के लिए 105 अभ्यर्थियों में केवल आठ ही कउंसलिंग में आए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अश्रित, भूतपूर्व सैनिक कोटे के एक-एक पदों के सापेक्ष पांच को बुलाया गया था लेकिन एक-एक ही कासंउसिल में पहुंचे। अनुसूचित जनजाति, विकलांग कोटे लिए कोई भी काउंसलिंग में नहीं पहुंचा। इस काउसंलिग के बाद सामान्य वर्ग के 43 पद अभी भी खाली हैं, जबकि विकलांग और अनुसूचित जनजाति वर्ग के भी एक-एक पद खाली हैं। जाहिर है कि इन पदों को भरने के लिए दोबारा काउंसलिंग करानी पड़ेगी जिससे मेरिट ओर अधिक लो जाने की संभावना है।
पद पूरे करने को दूसरी काउंसलिंग भी हो सकती है
अभ्यार्थियों का विवरण
आरक्षण पद बुलाए गए अभ्यर्थी कांउसलिंग में पहुंचे
सामान्य 70 210 27
अनुसूचित जनजाति 01 03 00
विकलांग 01 0 00
भू.सैनिक 01 0501
स्वतंत्रता संग्र्राम सेनानी 01 05 01
सोमवार को इस कट आफ पर हुई काउंसलिंग
आरक्षण विज्ञान गणित
सामान्य 73.01 72.13
अनुसूचित जनजाति 57.35 55.78
विकलांग कोटा 69.48 73.71
स्व.सेना.आश्रित 58.00 51.87
भूतपूर्व सैनिक 62.32 49.30
आज इनकी होगी काउंसलिंग
आरक्षण विज्ञान गणित
अनुसूचित जाति 67.34 65.63
अन्य पिछड़ी जाति 71.24 70.20
News Sabhaar : Amar Ujala अमर उजाला ब्यूरो (7.7.14)
**************
जूनियर हाईस्कूल के अध्यापकों की हुई काउंसलिंग
मुरादाबाद(ब्यूरो)। जूनियर स्कूलों में शिक्षा का स्तर अब शायद सुधर जाएगा। मुरादाबाद के जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान के शिक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी गई। प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर सिविल लाइंस में काउंसिलिंग कराई गई। पांच सौ अभ्यर्थी बुलाए गए। जिनमें से केवल 44 को ही विद्यालय का आवंटन हो सका।
प्रदेश में कराई जा रही जूनियर स्कूल के शिक्षकों भर्ती के तहत शिक्षकों की काउंसिलिंग कराई गई। गणित और विज्ञान के शिक्षकों को मुरादाबाद के देहात और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में इन सभी को तैनात मिलेगी। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कांउसिलिंग चली। मुरादाबाद में 240 शिक्षकों की तैनाती होनी है। बीएसए मुन्ने अली ने बताया कि पहले दिन केवल 44 शिक्षकों को ही स्कूल आवंटन हो सके। मंगलवार को भी काउंसिलिंग होगी। नौ का प्रक्रिया नहीं होंगी। साथ दस और 11 को विशिष्ट बीटीसी की काउंसिलिंग शुरू होगी।
News Sabhaar : Amar Ujala अमर उजाला ब्यूरो (7.7.14)

जूनियर शिक्षक भर्ती , टेट वेटेज और स्टे

जूनियर शिक्षक भर्ती , टेट वेटेज और स्टे

 
29334 junior teacher vacancy in up latest news, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP, 

आज बहुत सारे लोगों द्वारा पता चला की हाई कोर्ट की डबल बेंच ने 
जूनियर शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी मगर
काउंसलिंग जारी रहेगी , और इसकी अगली सुनवाई 14 जुलाई सोमवार  को होगी ।

मुझे लगता है की कोर्ट के संज्ञान में यह बात लाना चाहिए कि कुछ जूनियर आवेदकों के मूल अंक प्रमाण पत्र काउंसलिंग के समय जमा हो गए हैं ,
और प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती जल्द होने जा रही है ,

ऐसे में अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग के दौरान मूल अंक प्रमाण पत्र नहीं दिखा सकेंगे , या फिर प्राथमिक शिक्षक भर्ती के दौरान बाधा आ सकती है ,
इसको देखते अभ्यर्थीयों के भविष्य को सुरक्षित किया जाये , या फिर प्राथमिक शिक्षक भर्ती से पहले कोर्ट अंतिम फैसला दे दे
आप लोग अपने विचार कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं

Monday, July 7, 2014

UPTET : 8 Week Extra Time Given By Supreme Court to Complete 72825 Primary Teacher Recruitment Process else Contempt Charges may face

UPTET : 8 Week Extra Time Given By Supreme Court to Complete 72825 Primary Teacher Recruitment Process

Ganesh Dixit
साथियो सर्वर डाउन की समस्या पूरे प्रदेश के सभी जिलों में आ रही है इस समस्या से घबराने की जरुरत नहीं है
अगर १५ जुलाई तक सभी लोग अपना पृत्यवेदन बाय हैंड या बाय स्पीड पोस्ट नहीं कर पाते है तो यह डेट बड़ कर २१ जुलाई कर दी जायेगी
में पूरा विश्वास दिलाता हूँ की सभी की समस्याओं का निदान किया जायेगा
आज हम लोंगो की मुलाकात बी एल गुप्ता से हुई है मुलाक़ात के दौरान मैं,राकेश यादव ,अभिषेक मिश्रा ,ऋषि देव मौजूद थे
उन्होंने कहा की हर घंटे में लगभग ४६००० हज़ार प्रिंट निकल रहे हैं
सर्वर का डाटा तीन जगह डाला जा रहा हैं डाटा ऐन आई सी , एस सी आर टी ,और गव डट इन पर अपलोड हो रहा हैं
सभी लोग 9 जुलाई तक अपना डाटा निकाल सके इस के लिया काम युद्ध ईस्टर पर चल रहा है और पूरा शिक्षा विभाग इस काम को पूरा करने में लगा हुआ है



* 31 अगस्त तक भर्ती पूरी करे यूपी सरकार......
* शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट का आदेश.....
* कहा- तय समय में प्रक्रिया पूरी करने में सरकार नाकाम रही तो करना पड़ेगा अवमानना का सामना....
* अब एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी मेरिट......
* Link for merit http://scertup.in/


See Full at the bottom of ths post
Pooree Khabar s Post mein Neeche Paden


New Link Given to Take Print Out of Pratyavedan :
http://164.100.181.130

Use District Computer ID
जिले की कंप्यूटर आई डी डालकर सर्च करने पर उस जिले प्रत्यावेदन डाटा पलक झपकते ही खुल जा रहा है। अभी SCERT की वेबसाइट ( http:// scertup.in) अंडर कंस्ट्रक्सन है , शीघ्र ही  आपको सुचारू रूप से आपके द्वारा भरे गए जिलों के फॉर्म की  कंप्यूटर आई डी मिलनी शुरू हो जाएगी और आप अपने समस्त जिलों के डाटा देख सकेंगे। एवं अब सभी लोगों के डाटा दिखाई देंगे , अब डाटा नाट फाउंड की समस्या ख़त्म। एवं आप अपना प्रत्यावेदन दे सकेंगे। बस अपने भरे गए फॉर्म के सम्बंधित जिले की  कंप्यूटर आई डी  SCERT की साइट से लीजिये और इस लिंक ( http://164.100.181.130/) पर क्लिक करिये एवं अपना प्रत्यावेदन फॉर्म निकालिये और उसे शुद्ध करके आप स्वयं बाई हैण्ड या बाई स्पीड पोस्ट भेज दीजिये। 
~ उज्जवल भविष्य की कामना के साथ --
Thanks TMNTBBN for this info.







Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 2 सर्वर की व्यवस्था


72825 शिक्षक की काउंसलिंग हेतु  वेब साईट नहीं खुल पाने की वजह से अब 2 वेबसाइट पर रिजल्ट / रेंक देखने की व्यवस्था कर दी है




आप इन लिंक पर क्लिक करके अपनी रेंक देख सकते हैं
Main website :http://upbasiceduboard.gov.in

Link 1 : http://upbasiceduboard.gov.in/main1.aspx
Best to See Through Direct Link : http://upbasiceduboard.gov.in/search.aspx 

Link 2 : http://164.100.181.130/main1.aspx
Best to See Through Direct Link : http://164.100.181.130/search.aspx  


Fee Related Matter for those who taken back their Applicaton Fee for 72825 Teacher Recruitment,
And want to deposit again for consdaration of candidature :-


***********
Amar Ujala News 07.07.2014
मेरिट देखे बगैर कैसे सुधरेगी गलती
लखनऊ : प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए जारी हुई टीईटी की मेरिट की गड़बड़ियां सुधरवाने की अंतिम तिथि बढ़ने के बावजूद अभ्यर्थियों की मुसीबतें कम नहीं हुई हैं। रविवार को भी अभ्यर्थी दिन पर अपनी रैंक देखने के लिए इंटरनेट पर जुटे रहे। बार-बार कोशिश करने के बावजूद अभ्यर्थियों को ‘वेबपेज नॉट एवेलेबल’ का मैसेज ही दिखाई पड़ा। अभ्यर्थियों का कहना था कि जब हम अपनी मेरिट ही नहीं देख पाएंगे तो फिर गलती कैसे सुधरवाएंगे। एससीईआरटी के अधिकारियों के अनुसार एनआईसी से बात की गई है वेबसाइट की क्षमता बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। जल्द ही अभ्यर्थी आसानी से अपनी मेरिट देख सकेंगे। बेसिक शिक्षकों की 72,825 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए मेरिट का प्रकाशन शुक्रवार को किया गया था। जनपदवार जारी मेरिट सूची देखने के बाद कोई गलती होने की सूरत में अभ्यर्थियों को उसे सही करवाने का मौका देने की व्यवस्था की गई है। गलतियां सुधरवाने के लिए पहले आठ जुलाई तक का ही समय दिया गया था लेकिन वेबसाइट धीमी होने के कारण अभ्यर्थियाें ने अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी। अभ्यर्थियों की मांग पर संशोधन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ जुलाई से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई।
रविवार को भी वेबसाइट की धीमी गति के कारण अभ्यर्थी अपनी रैंक नहीं देख पाए। हरदोई निवासी अनूप मिश्रा के अनुसार उन्होंने 46 जनपदों में आवेदन किया था। दो दिन में वो केवल आठ जनपदों की रैंक ही देख पाए हैं।
डाक से या खुद जाकर दे सकते हैं प्रत्यावेदन
टीईटी मेरिट सूची की गड़बड़ियां दूर करवाने के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित जनपद के डायट केंद्र पर अपना प्रत्यावेदन देना है। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र वीर विक्रम बहादुर सिंह के अनुसार अभ्यर्थी डाक के माध्यम से या फिर स्वयं जाकर गड़बड़ी सुधारने के लिए प्रत्यावेदन दे सकते हैं

News Sabhaar : Amar Ujala (07.07.2014)
********








72825 teacher vacancy in up latest news join blog, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011, UPTET,

According to Informaton given By TET Morcha Member Sujit Singh ( Petitioner in court) on Facebook  :


Sujeet Singh  >>>>>
टेट साथियों सादर नमस्कार ,
आज सुप्रीम कोर्ट में , माननीय दत्तु साहब की कोर्ट में ,, टाइम एक्सटेंसन एप्लीकेशन पर बहस के दौरान , हमारी तरफ से सीनियर वकील मिनाक्षी अरोरा जी वकील प्रशांत शुक्ला जी और अन्य वकील कोर्ट रूम में मौजूद थे ,, उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सीनियर वकील मुकुल रोहतगी और सत्यमित्र गर्ग ने अपना पक्ष रखा ,,
,,, मित्रो आज की कोर्ट कार्यवाही का प्रमुख केंद्र बिंदु और एक मात्र विषय वस्तु, सीनियर वकील मुकुल रोहतगी द्वारा , उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा , टाइम एक्सटेंसन एप्लीकेशन के माध्यम से , माननीय कोर्ट से , 72825 प्राथमिक भर्ती को पूर्ण करने हेतु 12 सप्ताह का अतरिक्त समय की मांग किया जाना था ,,,,

,,,, सीनियर वकील मिनाक्षी अरोरा जी ने माननीय कोर्ट को अवगत कराया गया की आपके द्वारा 25 मार्च के आदेश में दिए गए 12 सप्ताह की समय सीमा पूर्ण हो चुकी है , और हमारी तरफ से कंटेम्प्ट फाइल करने की पूरी वजह बनती है
,,, इसपर माननीय दत्तु जी ने कहा की हम ,,, उत्तर प्रदेश सरकार को 72825 प्राथमिक भर्ती पूरा करने हेतु हम मात्र आठ सप्ताह का अतरिक्त समय देते है ,,,,, इस समय सीमा के बावजूद भी अगर भर्ती पूर्ण नहीं होती तो ,, आप लोग कंटेम्प्ट जरूर फाइल करियेगा ,, हम उसपर गौर करेंगे ,,,,
,,,, इस तरह से ,, कोर्ट रूम में मौजूद वकीलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ,, उत्तर प्रदेश सरकार को 8 सप्ताह का जो अतरिक्त समय प्राप्त हुआ है वह आज , यानि 7 जुलाई 2014 की तारीख से प्रभावी माना जायेगा ,,,
,,,, मित्रो आज की कोर्ट कार्यवाही से , हमारे हितो का कही भी कोई नुकशान नहीं हुआ है ,,, आप सभी जानते है की उत्तर प्रदेश सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया को इतना जटिल बना दिया है ,, अतः भर्ती पूर्ण करने हेतु अतरिक्त समय मिलना स्वाभाविक था ,,,
,, मित्रो 72825 भर्ती प्रक्रिया के वर्तमान स्वरुप में अत्यंत तकनिकी समस्याए , जैसे वेबसाइट का न खुलना ,, आवेदन के बावजूद जिले में फॉर्म का न होना इत्यादि अनेको समस्यावो का किस तरह समाधान किया जाये इस पर , आम सहमती से विचार विमर्श चल रहा है , और कोर्ट के स्तर से इसे किस तरह दूर किया जाये इस पर विचार हो रहा है ,,,
,,,, मित्रो आज 7 जुलाई 2014 की कोर्ट कार्यवाही हेतु ,, जितेन्द्र सिंह के प्रदेश स्तरीय अकाउंट में , प्रदेश के विभिन्न जनपदों और सक्रीय साथियों से अंशदान प्राप्त हुआ है ,अंशदान देने वाले जिला प्रतिनिधियों और सक्रीय साथियों को धन्यवाद , जल्द ही जितेन्द्र सिंह , 7 जुलाई की कार्यवाही हेतु , समस्त व्यय और समस्त अंशदान प्राप्ति का विवरण , फेसबुक पर डाल दिया जायेगा
,,,
****************************************

* 31 अगस्त तक भर्ती पूरी करे यूपी सरकार......
* शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट का आदेश.....
* कहा- तय समय में प्रक्रिया पूरी करने में सरकार नाकाम रही तो करना पड़ेगा अवमानना का सामना....
* अब एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी मेरिट......
* Link for merit http://scertup.in/


यूपी में प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को हर हाल में प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी करने को कहा है। अदालत ने साफ किया कि दिए गए समय में सरकार अगर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में नाकाम रहती है तो उसे अवमानना का सामना करना पड़ेगा।
सर्वोच्च अदालत ने यह आदेश राज्य सरकार के उस आग्रह पर दिया जिसमें उसने भर्ती में लग रहे समय का हवाला देते हुए 12 हफ्तों की मोहलत मांगी थी। जस्टिस एचएल दत्तू की पीठ ने साफ किया कि यूपी सरकार को प्रक्रिया पूरी करने के लिए आठ हफ्ते तक की मोहलत दी जा सकती है। इससे ज्यादा समय राज्य सरकार को नहीं दिया जा सकता। हालांकि याचिकाकर्ता शिव कुमार पाठक की ओर से और समय दिए जाने का विरोध किया गया। तर्क दिया गया कि राज्य सरकार जान-बूझकर मामले में देरी कर रही है।
लखनऊ। प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन के लिए मेरिट जारी हुए सोमवार को चार दिन बीत गए पर बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट का हाल नहीं सुधरा। अभ्यर्थी मेरिट देखने के लिए परेशान रहे। अब एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी मेरिट डाली जाएगी। मंगलवार शाम तक अभ्यर्थी एससीईआरटी की वेबसाइट पर अपनी मेरिट देख सकेंगे। वहीं सभी डायटों पर मेरिट का ब्यौरा एससीईआरटी मुहैया कराने जा रही है। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अब अभ्यर्थी संबंधित डायट को उपलब्ध कराई गई एक्सेल शीट पर ब्यौरे देख सकेंगे। एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी इसे डाला जा रहा है



29334 junior teacher vacancy in up latest news / UPTET : टीईटी : हाई मेरिट से अभ्यर्थी हुए धड़ाम


29334 junior teacher vacancy in up latest newsUPTET : टीईटी : हाई मेरिट से अभ्यर्थी हुए धड़ाम
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, 



Pooree Post Paden, Kanpur, Shamli, Behjoi, Agra, Mathura, Lucknow, Allahabad etc. men ktne logo ne Counsllng mein Bhag Liya, Aur Ktne LOg Pahunche : -


As per Social Meda Facebook, It Appears News s taken from Amar Ujala, Jagran papers etc.

काउंसिलिंग कराने पहुंचे 54 अभ्यर्थी कुछ अभ्यर्थी लौटे, तीन कैटेगरी में आज काउंसिलिंग

अमर उजाला ब्यूरो बदायूं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सोमवार को शुरू हुई विज्ञान-गणित के 498 पदों के लिए काउंसिलिंग में पहले दिन विशेष आरक्षण और सामान्य वर्ग में 54 अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने पहुंचे। काउंसिलिंग में कुछ अभ्यर्थियों को मायूस होकर भी लौटना पड़ा। आज एससी, एसटी, ओबीसी कैटेगरी की काउंसिलिंग कराई जाएगी।

डायट में सुबह से शुरू हुई काउंसिलिंग में विज्ञान-गणित के अभ्यर्थियों ने जुटना शुरू कर दिया। किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए इसलिए काउंसिलिंग के लिए अलग-अलग काउंटरों की व्यवस्था की गई थी। इसमें डीसी से लेकर बीईओ तक के अलावा बाबुओंको काउंसिलिंग कराने के लिए लगाया गया था। वहीं डायट प्राचार्य और कमेटी के लोग भी परिसर में पूरे दिन उपस्थित रहे। विभागीय लोगों ने बताया कि जूनियर स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग में पहले दिन 54 अभ्यर्थी पहुंचे।

इसमें मेरिट के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज जमा करा लिए गए। डायट प्राचार्य कृपाशंकर वर्मा ने बताया कि आज भी काउंसिलिंग कराई जाएगी। इसमें एससी, एसटी ओबीसी के अभ्यर्थी भाग लेंगे।
बैठने को जगह खूब लेकिन फर्नीचर टूटा हुआः

काउंसिलिंग के दौरान डायट की व्यवस्था भी सामने दिख गई। बैठने के लिए जगह तो काफी थी। लेकिन फर्नीचर एक कोने में कबाड़ बना हुआ पड़ा नजर आया।

हालांकि काउंसिलिंग कराने वाले लोगों के लिए फर्नीचर की उचित व्यवस्था थी। लेकिन कोने में ढेर बना हुआ फर्नीचर व्यवस्था की ओर इशारा जरूर कर रहा था।होम साइंस के अभ्यर्थी मायूस लौटे विज्ञान-गणित की हुई काउंसिलिंगमें बीएससी होम साइंस के अभ्यर्थियों को मायूस लौटना पड़ा।

हालांकि काउंसिलिंग करा रहे लोगों ने कुछ के इस पर विचार करने के लिए दस्तावेज रख लिए लेकिन फिर भी स्पष्ट जानकारी न होने के अभाव में वापस लौटना पड़। जानकारों की मानें तो काउंसिलिंग में कई प्रकरण बीएससी होम साइंस के सामने आए। आवेदकों के पास बीएससी होम साइंस की डिग्री थी लेकिन आखिरी सेमेस्टर में विज्ञान, गणित के विषय का उल्लेख नहीं था। प्राचार्य कृपाशंकर वर्मा ने बताया कि शासनादेश में विज्ञान गणित के लिए स्पष्ट आदेश है।

बीएससी होमसाइंस के मामले में विज्ञान, गणित का अंतिम सेमेस्टर की मार्कशीट में उल्लेख न होने के कारण शामिल नहीं किया जा सका।

फिर भी अगर कोई अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने आया है और उसने दस्तावेज जमा किए हैं तो उसके दस्तावेजों पर कमेटी द्वारा अंतरिम निर्णय लेकर जो भी होगा अवगत करा दिया जाएगा

News Source Sabhaar : Amar Ujala (08.07.2014)

*******************
 टीइटी के 28 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग

शामली : टीइटी अभ्यर्थियों की सोमवार से काउंसिलिंग शुरू हो गई है। पहले दिन बीएसए कार्यालय पर टीईटी अभ्यर्थी कार्यालय पर पहुंचकर काउंसिलिंग में शामिल हुए। बीएसए अरविंद कुमार ने बताया कि सोमवार को लगभग 28 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। इनमें अधिकांश विशेष आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी थे। जिले में 70 पद गणित व 70 पद विज्ञान वर्ग के हैं। अभ्यर्थियों की मंगलवार को भी काउंसलिंग होगी
***********************
पहले दिन हुई विज्ञान विषय की काउंसलिंग

काउंसलिंग कराने पहुंचे 66 अभ्यर्थी

कानपुर, जागरण संवाददाता: जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान 
 


Shiksha Mitra News Samayojan शिक्षामित्रों के समायोजन के खिलाफ याचिका

Shiksha Mitra News Samayojan शिक्षामित्रों के समायोजन के खिलाफ याचिका

Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News

Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra, Shiksha Mitra Vs BTC

लाहाबाद : बड़ी संख्या में शिक्षामित्रों के समायोजन को उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है। बीटीसी संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश एवं टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश ने इस संबंध में याचिका दायर की है। आरोप है कि प्रदेश सरकार नियमों की अनदेखी करके शिक्षामित्रों को लाभ देने पर उतारू है। इसमें उच्चतम न्यायालय के फरमान एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशों की अनदेखी हो रही है। प्रकरण की सुनवाई नौ जुलाई को होगी

प्रदेश में 2001-02 में संविदा के आधार पर शिक्षामित्रों  को नियुक्ति मिली थी। अधिकांश शिक्षामित्र हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट पास थे। इसमें आरक्षण प्रक्रिया लागू नहीं हुई थी। सरकार ने शिक्षामित्रों को स्नातक कराने के लिए अनुमति ली और दूरस्थ शिक्षा के तहत कई ने स्नातक किया, वहीं करीब आधे से अधिक शिक्षामित्रों ने नियमों को ताक पर रखकर कॉलेजों में रेगुलर स्नातक किया। सरकार ने शिक्षामित्रों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बीटीसी दूरस्थ शिक्षा के तहत करवाने का निर्णय लिया।
बीटीसी संघर्ष समिति के एहतेशाम ने बताया कि इन विसंगतियों को लेकर संतोष कुमार मिश्र ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। प्रकरण में निर्णय सुरक्षित रखा गया है। इसके बाद भी प्रदेश सरकार टीईटी के बिना समायोजन करने जा रही है। जबकि टीईटी पास होना सुप्रीम कोर्ट का आदेश और मानव संसाधन विकास मंत्रालय का निर्देश है। अधिवक्ता जीके सिंह, वीके सिंह ने याची नीलेश कुमार सिंह एवं चार अन्य ने स्टेट ऑफ यूपी और वकील अशोक खरे एवं सिद्धार्थ खरे ने आनंद कुमार यादव व दो अन्य की ओर से स्टेट ऑफ यूपी के तहत याचिका दाखिल की है
.....................
एक और याचिका पर सुनवाई

इलाहाबाद : शिक्षामित्रों   के समायोजन के खिलाफ बीटीसी वालों ने भी याचिका दायर की है। शिवम राजन व अन्य की याचिका पर सुनवाई चल रही है। हालांकि यह याचिका उस समय हुई थी जब शिक्षामित्रों के समायोजन का शासनादेश भी जारी नहीं हुआ था

News Source Sabhaar : Jagran (
Publish Date:Monday,Jul 07,2014 07:33:31 PM | Updated Date:Monday,Jul 07,2014 07:33:22 PM)

UPTET, NTT : टीईटी शिक्षकों की नियुक्ति में हाशिये पर एनटीटी

UPTET, NTT : टीईटी शिक्षकों की नियुक्ति में हाशिये पर एनटीटी



इलाहाबाद : दो साल की नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) पूरी की। वह टीईटी 2011 की परीक्षा में बैठी तो 543वीं रैंक हासिल की। दोनों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी उसे नौकरी मिलना तो दूर टीईटी की काउंसिलिंग तक में बुलाया नहीं गया। इस पर न्यायालय में गुहार लगाई तो नियुक्ति का आदेश हुआ फिर भी एनटीटी को भर्ती में शामिल होने के काबिल ही नहीं माना जा रहा है। अब एनटीटी अभ्यर्थी और उनके अभिभावक न्याय मांग रहे हैं।
एनटीटी यानी नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स को एनसीटीई (राष्ट्रीय शिक्षा परिषद) से मान्यता मिली है और प्रदेश का इकलौता दाऊ दयाल महिला पीजी कालेज फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश सरकार से संबद्ध है। वहां पर बीटीसी की तरह अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के बाद प्रवेश मिलता है। इलाहाबाद शहर के राजरूपपुर निवासी आरबी गौतम की बेटी रुचि गौतम ने दाऊ दयाल कालेज से ही एनटीटी का कोर्स प्रथम श्रेणी में पास किया। वर्ष 2011 में हुई टीईटी प्रवेश परीक्षा रुचि ने 543वीं रैंक हासिल करके अच्छे अंकों के साथ पास की। इसके बाद भी अभ्यर्थी को काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका नहीं दिया जा रहा है, क्योंकि उस समय बेसिक शिक्षा अधिकारी इलाहाबाद की विज्ञप्ति में इस वर्ग का जिक्र ही नहीं था।
अभ्यर्थी ने जुलाई 2013 में भी प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से इस संबंध में अनुरोध किया। अनसुनी होने पर उसने न्यायालय की शरण ली। इसमें 16 अप्रैल 2014 को कोर्ट ने आदेश दिया कि नियमों का अनुपालन करते हुए डेढ़ महीने में इसे नियुक्ति दी जाए, लेकिन अभी तक इसका संज्ञान तक नहीं लिया गया है। हाल में ही टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में भी एनटीटी की अनदेखी हुई है। सोमवार को जिला परियोजना कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान मम्फोर्डगंज में रुचि के पिता ने शिकायत प्रकोष्ठ में अपना पक्ष रखा, लेकिन उसका संज्ञान नहीं लिया गया। जबकि शासनादेश है कि उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान एवं गणित शिक्षक के लिए बेसिक अध्यापक प्रमाणपत्र, अध्यापन प्रमाणपत्र या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राप्त होना चाहिए
News Source Sabhaar : Jagran News Paper (Publish Date:Monday,Jul 07,2014 07:32:30 PM | Updated Date:Monday,Jul 07,2014 07:32:23 PM)

Sunday, July 6, 2014

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 2 सर्वर की व्यवस्था

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 2 सर्वर की व्यवस्था


72825 शिक्षक की काउंसलिंग हेतु  वेब साईट नहीं खुल पाने की वजह से अब 2 वेबसाइट पर रिजल्ट / रेंक देखने की व्यवस्था कर दी है




आप इन लिंक पर क्लिक करके अपनी रेंक देख सकते हैं
Main website :http://upbasiceduboard.gov.in

Link 1 : http://upbasiceduboard.gov.in/main1.aspx
Best to See 

Link 2 : http://164.100.181.130/main1.aspx

Fee Related Matter for those who taken back their Applicaton Fee for 72825 Teacher Recruitment,
And want to deposit again for consdaration of candidature :-


***********
Amar Ujala News 07.07.2014
मेरिट देखे बगैर कैसे सुधरेगी गलती
लखनऊ : प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए जारी हुई टीईटी की मेरिट की गड़बड़ियां सुधरवाने की अंतिम तिथि बढ़ने के बावजूद अभ्यर्थियों की मुसीबतें कम नहीं हुई हैं। रविवार को भी अभ्यर्थी दिन पर अपनी रैंक देखने के लिए इंटरनेट पर जुटे रहे। बार-बार कोशिश करने के बावजूद अभ्यर्थियों को ‘वेबपेज नॉट एवेलेबल’ का मैसेज ही दिखाई पड़ा। अभ्यर्थियों का कहना था कि जब हम अपनी मेरिट ही नहीं देख पाएंगे तो फिर गलती कैसे सुधरवाएंगे। एससीईआरटी के अधिकारियों के अनुसार एनआईसी से बात की गई है वेबसाइट की क्षमता बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। जल्द ही अभ्यर्थी आसानी से अपनी मेरिट देख सकेंगे। बेसिक शिक्षकों की 72,825 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए मेरिट का प्रकाशन शुक्रवार को किया गया था। जनपदवार जारी मेरिट सूची देखने के बाद कोई गलती होने की सूरत में अभ्यर्थियों को उसे सही करवाने का मौका देने की व्यवस्था की गई है। गलतियां सुधरवाने के लिए पहले आठ जुलाई तक का ही समय दिया गया था लेकिन वेबसाइट धीमी होने के कारण अभ्यर्थियाें ने अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी। अभ्यर्थियों की मांग पर संशोधन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ जुलाई से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई।
रविवार को भी वेबसाइट की धीमी गति के कारण अभ्यर्थी अपनी रैंक नहीं देख पाए। हरदोई निवासी अनूप मिश्रा के अनुसार उन्होंने 46 जनपदों में आवेदन किया था। दो दिन में वो केवल आठ जनपदों की रैंक ही देख पाए हैं।
डाक से या खुद जाकर दे सकते हैं प्रत्यावेदन
टीईटी मेरिट सूची की गड़बड़ियां दूर करवाने के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित जनपद के डायट केंद्र पर अपना प्रत्यावेदन देना है। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र वीर विक्रम बहादुर सिंह के अनुसार अभ्यर्थी डाक के माध्यम से या फिर स्वयं जाकर गड़बड़ी सुधारने के लिए प्रत्यावेदन दे सकते हैं

News Sabhaar : Amar Ujala (07.07.2014)
********






29334 junior teacher vacancy in up latest breaking news जूनियर शिक्षकों की कट ऑफ़ Part -5

29334 junior teacher vacancy in up latest breaking news जूनियर शिक्षकों की कट ऑफ़ Part -5

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP, 29334 junior teacher vacancy in up latest news






जूनियर शिक्षकों की कट ऑफ़ न्यूज़ पेपर्स में आ चुकी है

आप लोगो की जानकारी ब्लॉग द्वारा कट -ऑफ़ की जानकारी इकट्ठी की गयी हैं ,
प्रमाणिकता के लिए न्यूज़ पेपर का अवलोकन करें / डाइट कार्यालय पर भी सूची चस्पा कर दी होंगी 



DIET par Bhee Merit Cut-off Hogee 



Cut off Azmgarh, Hapur, Gaziabad , Agra, Mainpuri, Aurayaa, Deoria Sansodhan, Sultanpur, Stapur, Baranbanki, Ambedkara Nagar etc.