Friday, September 26, 2014

महिला अनारक्षित वर्ग में विज्ञान विषय में 563 ने आकर अपनी काउंसिलिंग कराई

महिला अनारक्षित वर्ग में विज्ञान विषय में  563 ने आकर अपनी काउंसिलिंग कराई


डायट के निकट प्राथमिक विद्यालय राजापुर में काउंसलिंग कराती महिला अभ्यर्थी
जागरण
लखीमपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रही शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग में तीसरे दिन महिला अनारक्षित विज्ञान विषय के शिक्षकों की काउंसिलिंग की गई, जिसमें 563 महिलाओं की काउंसिलिंग की गई।

डायट प्राचार्य राकेश सिंह ने बताया कि महिला अनारक्षित वर्ग में विज्ञान विषय के शिक्षकों की काउंसिलिंग के लिए 6623 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें से सिर्फ 563 ने आकर अपनी काउंसिलिंग कराई। सुबह करीब 9 बजे से शुरू हुई काउंसिलिंग शाम करीब 7:30 बजे तक चली। इस दौरान दूर दराज से आई शिक्षिकाओं ने विभिन्न टीमों के काउंटरों पर जाकर अपनी काउंसिलिंग कराई।डायट के निकट प्राथमिक विद्यालय राजापुर में काउंसलिंग कराती महिला अभ्यर्थी





UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |


72825 Teacher Recruitment

72825  Teacher Recruitment


NEWS SABHAR : Hindustan Paper (26.09.14)


UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

सीडी पाने को जुटी पुलिस

सीडी पाने को जुटी पुलिस

पुलिस ने माध्यमिक शिक्षा परिषद को भी सौंपा पत्र


 इलाहाबाद : सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शिक्षकों की काउंसिलिंग के दौरान ही टीईटी 2011 की सीडी का प्रकरण सुलट जाएगा। इसके लिए अब कानपुर देहात पुलिस गंभीर हुई है और सीडी हासिल करने के लिए सत्र न्यायालय में अर्जी भी दी है। इससे पुलिस ने माध्यमिक शिक्षा परिषद को भी पत्र भेजकर अवगत कराया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2011 कराई थी। परीक्षा के बाद पुलिस ने एक रैकेट पकड़ा था और परीक्षा में हेराफेरी का आरोप लगा था। पुलिस ने इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया था और परिषद से अंक पत्र की सीडी जब्त कर ली थी।

हालांकि उसके पहले ही अधिकांश अभ्यर्थियों को अंक पत्र बांटा जा चुका था, लेकिन तमाम ऐसे थे जिन्हें अंक पत्र मिल ही नहीं पाया था और कुछ के अंक पत्र में अलग-अलग गड़बड़ियां थी। मसलन नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि व पता आदि गलत था। उसे ठीक कराने व नया अंक पत्र पाने के लिए करीब दस हजार आवेदन परिषद कार्यालय में जमा है।

परिषद में सीडी न होने से हर बार यही लिखकर दिया गया कि उसके पास कोई अभिलेख नहीं है। इस प्रकरण में तमाम अभ्यर्थी हाईकोर्ट भी गए। हाईकोर्ट ने महराज सिंह के मामले में कानपुर देहात पुलिस एवं परिषद की सचिव को तलब भी किया था। उसी समय कोर्ट ने अंकपत्र जारी करने का आदेश दिया था। इसी आदेश पर कानपुर देहात पुलिस सक्रिय हुई है। उसने सत्र न्यायालय में अंक पत्र की सीडी जारी करने के लिए आवेदन भी किया है और इस संबंध में परिषद को पत्र भी भेजा है।

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : विज्ञान वर्ग में 32 महिलाओं की हुई काउंसिलिंग

 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : विज्ञान वर्ग में 32 महिलाओं की हुई काउंसिलिंग


विज्ञान वर्ग में 32 महिलाओं की हुई काउंसिलिंग

संत कबीर नगर : प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए जनपद में चौथे दिन गुरुवार को महिला विज्ञान वर्ग के 32 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। अब तक कुल 120 की अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई है।

डायट परिसर में शिक्षक भर्ती के लिए चल रही काउंसिलिंग में चौथे दिन सामान्य महिला वर्ग की चार टेबल पर कुल 32 की काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग में आई अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। उसके बाद बारी-बारी से काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग में डायट प्राचार्य प्रताप सिंह बघेल, वरिष्ठ प्रवक्ता डा.केसी भारती एक-एक व्यवस्था की निगरानी करते रहे।

काउंसिलिंग में डा.पवन मिश्रा, डा. रमेश पटेल, डा. आलोक, डा. नरेंद्र सिंह, गीता राय, आद्या प्रसाद, चंद्र मौलि, सुरेंद्र चंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, अनपूर्णा, सुरेंद्र कुमार ने योगदान किया।

-------------------

विज्ञान वर्ग की काउंसिलिंग आज

-डायट परिसर में शुक्रवार को पांचवे दिन पिछड़ी महिला व अनुसूचित महिला विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। दस बजे से पांच तक चलने वाली प्रक्रिया में दो कक्ष में अनुसूचित व दो कक्ष में पिछड़ी जाति के महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी।

News Sabhar : Jagran (Publish Date:Thu, 25 Sep 2014 10:56 PM (IST) | Updated Date:Thu, 25 Sep 2014 10:56 PM (IST))
*************************


दो काउंसिलिंग के बाद भी खाली रह गए तीन पद
Publish Date:Fri, 26 Sep 2014 01:33 AM (IST) | Updated Date:Fri, 26 Sep 2014 01:33 AM (IST)


गोरखपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में गुरुवार को विज्ञान वर्ग में 56 पद के लिए अनारक्षित श्रेणी की सामान्य महिला वर्ग की अभ्यर्थियों की दूसरी काउंसिलिंग भी पूरी हो गई। दो काउंसिलिंग के बाद भी तीन पद खाली रह गए। काउंसिलिंग के लिए कुल 528 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था

डायट प्राचार्य रेनू चतुर्वेदी के अनुसार शुक्रवार को कुल 57 पद के लिए विज्ञान वर्ग में अनुसूचित जाति/ जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों की महिला अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग में 31, अनुसूचित जाति में 24 और अनुसूचित जन जाति में 2 पद के लिए काउंसिलिंग होगी। इसके लिए कुल 557 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है



UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

Thursday, September 25, 2014

सैकड़ों की संख्या में जे आर टी + पी आर टी दोनों में काउंसलिंग के याचियों को हाई कोर्ट ने अनुमति दी

सैकड़ों की संख्या में जे आर टी + पी आर टी दोनों  में  काउंसलिंग के याचियों को हाई कोर्ट ने अनुमति दी

आज सैकड़ों की संख्या में जे आर टी + पी आर टी दोनों  काउंसलिंग के लिए याची कोर्ट पहुंचे ।

और लोगों ने बड़ी संख्या में आपस में मिल कर चंदा एकत्र कर अदालत में याचिका पेश कर दोनों  जे आर टी + पी आर टी की काउंसलिंग की अनुमति ले ली
 जज साहब सारे दिन ऐसे मामलों में बिजी रहे और तमाम लोगों का आज नंबर नहीं आया ,
और उनका नंबर कल आएगा । इस तरह से कल भी बड़ी संख्या में तमाम लोगों को  जे आर टी + पी आर टी  की काउंसलिंग की अनुमति मिलने वाली है


ऐसे तमाम केस हैं , एक ग्रुप ने 133 लोगों के साथ मिल कर जे आर टी + पी आर टी दोनों  की काउंसलिंग की अनुमति ले ली :-


अभी बहुत से जे आर टी काउंसलिंग करा चुके आवेदकों ने टेट मार्क्स काम होने के कारण  पी आर टी काउंसलिंग की तरफ रुख नहीं किया है ,
लेकिन जे आर टी व पी आर टी काउंसलिंग के आगामी चरण बढ़ने व जे आर टी  में नियुक्ति पर स्टे बकरार रहने पर पर बहुत से लोग कोर्ट का
रुख कर सकते हैं 


देखीय आज के तमाम केस -


Is case mein 133 Petitioners hain, aur Respondant 25 (Matlab Tamaam BSA bhee sammilt hain)

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 53130 of 2014

Petitioner :- Parul And 132 Ors
Respondent :- State Of U.P. And 24 Ors

Counsel for Petitioner :- D.K. Singh,V.K. Singh

Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K. Yadav,B.P. Singh,Harendra Yadav,Jayram Pandey,K.K. Chand,Mohd. Shere Ali,Mrigraj Singh,Nadeem Ahmad,R.B. Pradhan,R.B. Yadav,R.P. Shukla,R.P. Singh,S.K. Chaudhary,Sanjay Chaturvedi,Sanjay Kumar Srivastava,Santosh Kumar,Shyam Krishna Gupta,Sunil Kumar Singh,U.S. Upadhyay

Hon'ble Pradeep Kumar Singh Baghel,J.
Learned Counsel for the petitioners has made a request that the matter is urgent as the counselling is going on and in case the matter is not taken up, the petitioners shall suffer irreversible loss to their job prospect.
With the consent of learned Counsel appearing for the parties, the matter is taken on the Board.
The petitioners have preferred this writ petition for a direction upon the respondents to permit them to appear in the counselling being conducted for the recruitment of Assistant Teachers (Mathematics & Science) in Senior Basic Schools and Trainee Teachers (Prashikshu Shikshak) in Primary Schools run by the U.P. Board of Basic Education.
Learned Counsel for the petitioners states that the petitioners want to participate in the counselling. He has placed reliance on an order dated 19.09.2014 passed in Writ-A No. 48111 of 2014 (Mayank Yadav and 6 others v. State of U.P. & 7 others), wherein this Court has issued a direction to the respondents to allow the petitioners therein to participate in the counselling for trainee teachers on the basis of their duly attested educational testimonials.�
Learned Counsel for the respondent nos. 5 to 25 have not disputed the said fact.�
Accordingly, a direction is issued upon the respondent nos. 5 to 25 to allow the petitioners to participate in the current counselling without insisting to submit their original testimonials. The petitioners are permitted to submit their attested educational testimonials. Their selection shall abide by the result of the writ petition.�
Reply be filed by all the respondents within six weeks. Rejoinder affidavit, if any may be filed within a week thereafter.
Tag this writ petition alongwith the record of Writ-A No. 48111 of 2014.�
Order Date :- 25.9.2014
SKT/DS/-

***************

?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 52435 of 2014

Petitioner :- Ashutosh Pandey And 11 Ors
Respondent :- State Of U.P. And 5 Ors
Counsel for Petitioner :- Rajesh Kumar Dubey
Counsel for Respondent :- C.S.C . 



?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 52568 of 2014

Petitioner :- Monika Yadav And 10 Ors
Respondent :- State Of U.P. And 8 Ors
Counsel for Petitioner :- S.K. Mishra
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K. Yadav,Mrigraj Singh,R.P. Shukla 



 Case Nos:
?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 52478 of 2014

Petitioner :- Chetan Singh
Respondent :- State Of U.P. And 4 Ors
Counsel for Petitioner :- Anil Kumar Sharma
Counsel for Respondent :- C.S.C .,K. Shahi 


?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 53128 of 2014

Petitioner :- Pratima Srivastava
Respondent :- State Of U.P. And 5 Ors
Counsel for Petitioner :- Tripurari Sharan Shukla
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Ashok Kumar Singh
 

 ?Court No. - 1
Case :- WRIT - A No. - 52579 of 2014
Petitioner :- Sunil Singh And 9 Ors
Respondent :- State Of U.P. And 9 Ors
Counsel for Petitioner :- R.K. Vaish
Counsel for Respondent :- C.S.C.,B.P. Singh,Pankaj Kumar Tyagi,R.C. Singh,S.C. Yadav,Shyam Krishna Gupta,V.K. Srivastav


72825 Teacher Recruitment :ओबीसी में 64 आैर एससी में 51 ने कराई काउंसिलिंग

 72825 Teacher Recruitment :ओबीसी में 64 आैर एससी में 51 ने कराई काउंसिलिंग
भीड़ बढ़ना शुरू, पूरे दिन रहा मेले जैसा माहौल


बदायूूं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चल रही प्रशिक्षु शिक्षक काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ने लगी है। जहां दूसरे दिन 89 ने काउंसिलिंग कराई। वहीं तीसरे दिन ओबीसी, एससी महिला वर्ग में 115 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। पूरे दिन मेले जैसा माहौल देखने को मिला।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को शुरू हुई दूसरी काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों की भीड़ में लगातार इजाफा होता जा रहा है। हाई मेरिट के बावजूद बड़ी संख्या में अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने पहुंच रहे हैं। तीसरे दिन काउंसिलिंग में अब तक की सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली। इसमें 115 महिला अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कर्राई। डायट के प्रवक्ता मोहम्मद नवेद खान के मुताबिक बुधवार को ओबीसी एससी महिला आर्ट्स कैटेगरी की काउंसिलिंग कराई गई। इसमें ओबीसी में 64 महिलाएं तथा एससी वर्ग में 51 महिलाएं काउंसिलिंग कराने पहुंचीं। बताया कि भीड़ की बढ़ती आशंका को देखते हुए काउंसिलिंग के पुख्ता इंतजामात कर लिए गए थे। बताया कि 10 गुना अभ्यर्थी बुलाए जाने के आदेश पर इस संख्या में इजाफा होना शुरू हुआ है। बताया कि अभी काउंसिलिंग जारी रहेगी। इसमें भी भीड़ बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

************
 शिक्षक भर्ती : एससी व ओबीसी महिला का हुआ साक्षात्कार

कौशांबी : शिक्षक भर्ती के तीसरे दिन

काउंसिलिंग के लिए एससी, एसटी व ओबीसी महिला कला वर्ग की अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। ओबीसी महिला कला वर्ग की सीट के लिए कुल 35 महिलाओं ने काउंसिलिंग कराई। एससी महिला वर्ग की 30 महिलाओं ने साक्षात्कार कराया। एसटी वर्ग की सीट के लिए कोई महिला अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए नहीं आई। एसटी वर्ग की कुल तीन सीटें थीं। डायट प्राचार्य नरेंद्र शर्मा ने बताया कि महिलाओं का साक्षात्कार हुआ है उनका ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। बुधवार को एससी, एसटी व ओबीसी महिला कला वर्ग की महिला अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ है। कई सीटें खाली हैं, इनका ब्यौरा तैयार कर निदेशालय को भेजा जा रहा है
************
डायट में बीसी, एससी कोटे की युवतियों ने कराई काउंसलिंग
मंझनपुर (ब्यूरो)। डायट में बुधवार को ओबीसी, एससी और एसटी कला वर्ग के महिलाओं की काउंसलिंग हुई। इसमें 107 सीटो के लिए 66 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। 1070 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। इससे 41 सीटें रिक्त रह गई हैं। बृहस्पतिवार को विज्ञान वर्ग की महिलाओं की काउंसलिंग कराई जाएगी। 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों के भर्ती के लिए बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में तीसरे दिन काउंसलिंग कराई गई। इसमें पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कला वर्ग की महिलाओं को बुलाया गया था। प्राचार्य नरेंद्र शर्मा ने बताया कि सिर्फ अनुसूचित जाति महिला की 47, जनजाति की 3 और पिछड़ी जाति महिला की 57 सीटों के लिए 1070 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। इसमें तीनों वर्ग में कुल 66 महिलाओं ने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच कराई है। इस दौरान एससी कोटे में 29, ओबीसी कोटे में 35 और औपबंधिक 2 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है। इससे 41 सीटें रिक्त रह गई हैं। इससे पहले मंगलवार को सामान्य वर्ग की 46 महिला, विशेष आरक्षण एवं शिक्षामित्र कोटे में 25 लोगों ने काउंसलिंग कराया है। पहली काउंसलिंग में कुल 69 अभ्यर्थियों ने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच कराई है। उपबेसिक शिक्षाधिकारी शशांक शेखर शुक्ला, एबीएसए नीरज श्रीवास्तव, धर्मप्रकाश सोनकर, मोहम्मद नाजिम, अमरेश पांडेय, कृष्ण कुमार शर्मा, मोहम्मद शाहिद आदि अफसरों ने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच की

JRT+PRT BOTH काउंसलिंग के लिए कोर्ट पहुंच रहे अभ्यर्थी

JRT+PRT BOTH काउंसलिंग के लिए कोर्ट पहुंच रहे अभ्यर्थी


See Court Ne Dono JRT + PRT mein Counselinge Ke Liye Bager ORIGINAL DOCUMENTS ke ALLOW KAR DIYAAA ->
bager original docs ke ho jayegee counseling - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2014/09/allahabad-high-court-mein-kai-aavedak.html

 Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2014/09/aaj-allahabad-high-court-mein-sekdon.html#ixzz3EFHqyHXl

See News :->>>>
काउंसलिंग के लिए कोर्ट पहुंच रहे अभ्यर्थी

इलाहाबाद। 72825 प्रशिक्षु अध्यापकों की भर्ती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल कर रहे हैं। इनमें अधिकतर ऐसे लोग शामिल हैं जिन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद के लिए काउंसलिंग कराई है और उनके मूल दस्तावेज विभाग के पास जमा हैं। गत दिनों हाईकोर्ट ने मयंक यादव केस में दिए आदेश में कहा है कि जो अभ्यर्थी काउंसलिंग करा चुके हैं और मूल प्रमाणपत्र जमा हैं उनके प्रमाणपत्र हलफनामा लेकर दे दिए जाएं ताकि वह प्रशिक्षु अध्यापक भर्ती की काउंसलिंग में शामिल हो सके। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार यादव के मुताबिक प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो सहायक अध्यापक भर्ती की काउंसलिंग में शामिल हो चुके हैं और उनके मूल प्रमाणपत्र जमा हैं। अब प्रशिक्षु अध्यापक की काउंसलिंग के उनको मूल दस्तावेजों की आवश्यक है। हालांकि कोर्ट ने अपने आदेश में साफ किया है ऐसे अभ्यर्थियों का चयन याचिका के निर्णय पर निर्भर करेगा।
मूल प्रमाणपत्र वापस किए जाने के लिए दाखिल हो रहीं याचिकाएं

News Sabhaar : Amar Ujala (25.9.14)





UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |


UP Police Constable Recruitment :सिपाही भर्ती ःशारीरिक दक्षता परीक्षा सात से

UP Police Constable Recruitment :सिपाही भर्ती ःशारीरिक दक्षता परीक्षा सात से
लखनऊ (ब्‍यूरो)। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही व अन्य समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा सात अक्तूबर से होगी। यह परीक्षा लखनऊ, आगरा, इलाहाबाद, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, वाराणसी, आजमगढ़ और अलीगढ़ जिला मुख्यालयों पर होगी।
बोर्ड के अफसरों ने बताया कि बीते वर्ष 15 दिसंबर को हुई प्रारंभिक लिखित परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 30 मिनट में पूरी करनी होगी जबकि महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 18 मिनट में पूरी करनी होगी। दौड़ में अभ्यर्थियों को समय सीमा के आधार पर अंक दिए जाएंगे। यानी जो अभ्यर्थी जितनी जल्दी दौड़ पूरी कर लेगा, उसे अतिरिक्त अंक मिलेंगे। निर्धारित अवधि के भीतर दौड़ पूरी न कर पाने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित कर दिए जाएंगे। उन्हें मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि अभ्यर्थियों को डाक से प्रवेशपत्र भेजे जा रहे हैं। बोर्ड की वेबसाइट पर भी 29 सितंबर से प्रवेशपत्र अपलोड कर दिए जाएंगे। जिन अभ्यर्थियों को किन्हीं कारणों से प्रवेशपत्र न मिल पाएं, वे बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

लखनऊ समेत 10 जिलों में होगी परीक्षा
पुरुष अभ्यर्थियों को 30 मिनट में 4.8 किलोमीटर होगा दौड़ना
महिला अभ्यर्थियों के लिए 18 मिनट में 2.4 किमी का लक्ष्य
लखनऊ में होमगार्ड मुख्यालय के परेड ग्राउंड होगी दौड़
पुरुष अभ्यर्थी
समय सीमाअंक
20 मिनट तक100
20 मिनट एक सेकंड से 25 मिनट तक80
25 मिनट एक सेकंड से 30 मिनट तक60
महिला अभ्यर्थी
14 मिनट तक100
14 मिनट एक सेकंड से 16 मिनट तक80
16 मिनट एक सेकंड से 18 मिनट तक60
News Sabhaar : Amar Ujala (25.9.14)

72825 शिक्षक भर्ती मामला : दूरस्थ शिक्षा और विशेष शिक्षा के बीच मामला फंस गया

72825 शिक्षक भर्ती मामला : दूरस्थ शिक्षा और विशेष शिक्षा के बीच मामला फंस गया
अभ्यर्थियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को सौंपा ज्ञापन

 इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों के लिए चल रही शिक्षकों की भर्ती आए दिन नियम-कानूनों में उलझ रही है। अब दूरस्थ शिक्षा और विशेष शिक्षा के बीच मामला फंस गया है। इसमें शिक्षा विभाग ने दूरस्थ शिक्षा से बीएड करने वालों को काउंसिलिंग का मौका दिया है, जबकि विशेष शिक्षा से बीएड करने वालों को लौटाया जा रहा है। अभ्यर्थियों ने इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को ज्ञापन सौंपा है। 2011 में टीईटी पास करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग पूरे प्रदेश में हो रही है। इसमें दूरस्थ शिक्षा और विशेष शिक्षा में विभेद किया गया है। अभ्यर्थियों सतीश कुमार मणि तिवारी, उर्मिला मिश्र, शुभ्रा श्रीवास्तव, राजीव तिवारी, पुष्पेंद्र तिवारी, हिमांशु मिश्र का कहना है कि एनसीटीई के अनुसार भारतीय पुनर्वास परिषद की ओर से विशेष शिक्षा को मान्यता मिली है, फिर भी शिक्षा विभाग उसे बीएड के समकक्ष नहीं मान रहा। उधर, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने अभ्यर्थियों से कहा कि इस संबंध में छानबीन करने के बाद ही निर्देश दिए जाएंगे


विज्ञान वर्ग में रखे जाएंगे प्रोफेशनल डिग्रीधारी

विज्ञान वर्ग में रखे जाएंगे प्रोफेशनल डिग्रीधारी


इलाहाबाद । उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान और गणित विषय के लिए 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती में प्रोफेशनल डिग्रीधारियों को विज्ञान वर्ग में रखा जाएगा। हाई पावर कमेटी ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है और हाईकोर्ट में भी यही पक्ष रखे जाने की तैयारी है

72,825 शिक्षक भर्ती के वर्ग निर्धारण को आधार बनाकर कमेटी ने गड़बड़ी सुधारने के लिए यह कदम उठाया है। वर्ग निर्धारण नहीं होने के कारण ही हाईकोर्ट ने 29,334 सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र जारी करने पर ही रोक लगा रखी है। दरअसल, 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए 29 से 31 अगस्त तक आयोजित पहले राउंड की काउंसिलिंग में बीएससी, बीएससी कृषि या बीएससी गृह विज्ञान के साथ बीएड करने वाले अभ्यर्थियों को ही विज्ञान वर्ग में रखा गया था।

जबकि प्रोफेशनल डिग्रीधारकों ने विज्ञान वर्ग में ही बीएड या बीटीसी का प्रशिक्षण लिया है और विज्ञान वर्ग में ही टीईटी भी पास किया है। पहली काउंसिलिंग में कला वर्ग में रखे जाने पर बीटेक, बीफार्मा, बीएससी आईटी आदि प्रोफेशनल कोर्स वालों ने आपत्ति की। तो एससीईआरटी निदेशक ने अन्य मसलों के साथ इस विवाद को भी राज्य स्तरीय समस्या निवारण समिति के पास भेज दिया। समिति के सुझाव पर बीटेक, बीफार्मा, बीएससी कृषि और बीएससी गृह विज्ञान आदि प्रोफेशनल कोर्स को विज्ञान वर्ग में रखने का शासनादेश 12 सितम्बर को किया गया

बीसीए को इंटरमीडिएट के आधार पर विज्ञान या कला वर्ग में रखे जाने का आदेश हुआ है। यानी बीसीए डिग्रीधारी जिन छात्रों ने इंटर में साइंस लिया था उन्हें विज्ञान वर्ग में रखा जाएगा और जिन्होंने कला वर्ग से 12वीं की परीक्षा पास की वे कला वर्ग में रखे जाएंगे। इसी शासनादेश के आधार पर 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए सोमवार से शुरू हुए दूसरे राउंड में प्रोफेशनल कोर्स वालों की काउंसिलिंग विज्ञान वर्ग में कराई जा रही है।

इसी के साथ 29,334 की भर्ती में भी यह विवाद लगभग समाप्त माना जा रहा है। क्योंकि ऐसा संभव नहीं है कि सरकार जिन प्रोफेशनल डिग्रीधारियों को 72,825 में विज्ञान वर्ग में नियुक्ति दे रही है उन्हें 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती में कला वर्ग में शामिल कर दिया जाए। 'हिन्दुस्तान' ने तीन सितम्बर को उठाया था मसला इलाहाबाद। 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में कला वर्ग में प्रोफेशनल डिग्रीधारियों को शामिल करने का मसला 'हिन्दुस्तान' ने 3 सितम्बर को प्रमुखता से उठाया था।

'कला वर्ग के कोटे में प्रोफेशनल डिग्रीधारियों का डाका' शीर्षक समाचार प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग के अफसरों को गलती का अहसास हुआ और 12 सितम्बर को जारी शासनादेश में कमी दूर कर दी गई

News Sabhar : Live Hindustan First Published:24-09-14 01:29 AM
Last Updated:24-09-14 01:29 AM





 


UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling

गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती का मांगा ब्यौरा

गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती का मांगा ब्यौरा

लखनऊ (ब्यूरो)। उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित-विज्ञान शिक्षक पद के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर बृहस्पतिवार की शाम तक भर्ती के संबंध में ब्यौरा मांगा है। इसमें पूछा गया है कि चौथी काउंसलिंग के लिए कितने उपस्थित हुए और इसमें से कितने अर्ह पाए गए हैं।

News Sabhar : Amar Ujala (25.9.14)

Wednesday, September 24, 2014

72825 Teacher Counseling Call Letter

 72825 Teacher Counseling Call Letter


Social Media par charcha hai ki GENERAL mein 83 TET Marks Vaale Ko Counseling Ke Liye Call Letter Kaise Mil Gayaa.

Iske Baare Mein Social Media Par Ek Vyakti ne Bataya kee Yeh Vyakti Freedom Fighter Kote Se Hai.
Halanki Counseling letter mein aisaa Likh Hua Nahin Dikh Raha Hai.

NIC ko chahiye thaa ki Visesh Aarakshan Aadi Sabhee Baton Ka Ullekh Counseling Letter mein Kiya Jaata, to kam se kam logo ko sandeh nahin utpann hotaa


See Details  :- >>>>

http://upbasiceduboard.gov.in/Print.aspx
PRINTBACK
प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011 काउंसलिंग ( द्वितीय )
अभ्यर्थी का विवरण

**You Are Eligible for Counselling.**

1 टी० ई० टी० 2011 रोल नंबर: 13016162
2 कंट्रोल आईडी: 6000022684 , 1000066296 , 0700034078 , 4900051028 , 5800054190 , 4400047594
3 कंप्यूटर आईडी: 6068037 , 10163796 , 07065251 , 49151256 , 58107437 , 44054638
4 नाम: JYOTI SINGH
5 पिता का नाम: VIJAY PRATAP SINGH
6 जन्मतिथि: 20/12/1988
7 जाति वर्ग : GENERAL
8 टी० ई० टी० 2011 के प्राप्तांक: 83
9 जनपद जहाँ की काउंसलिंग
औपबंधिक सूची में नाम है:
AMBEDKAR NAGAR , SHAHJAHANPUR , ETAH , AZAMGARH , SIDDHARTHA NAGAR , JAUNPUR
यह विवरण सिर्फ अभ्यर्थी के अवलोकनार्थ है। इसका काउंसलिंग में फाइनल चयन होने / न होने से आशय नही है ।
Disclaimer: THE DATA DISPLAYED ON THIS WEBSITE IS OWNED BY S.C.E.R.T. UTTAR PRADESH. THE DATA AND PROCESS NEEDS TO BE VERIFIED BY AND SUPPLEMENTED WITH DOCUMENTS ISSUED FINALLY BY THE CONCERNED AUTHORITIES. NATIONAL INFORMATICS CENTRE (NIC) will not be responsible for any discrepancy, decision or claim that is based on the displayed data. This disclaimer is valid for all pages in this website.