Friday, September 26, 2014

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : विज्ञान वर्ग में 32 महिलाओं की हुई काउंसिलिंग

 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : विज्ञान वर्ग में 32 महिलाओं की हुई काउंसिलिंग


विज्ञान वर्ग में 32 महिलाओं की हुई काउंसिलिंग

संत कबीर नगर : प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए जनपद में चौथे दिन गुरुवार को महिला विज्ञान वर्ग के 32 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। अब तक कुल 120 की अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई है।

डायट परिसर में शिक्षक भर्ती के लिए चल रही काउंसिलिंग में चौथे दिन सामान्य महिला वर्ग की चार टेबल पर कुल 32 की काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग में आई अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। उसके बाद बारी-बारी से काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग में डायट प्राचार्य प्रताप सिंह बघेल, वरिष्ठ प्रवक्ता डा.केसी भारती एक-एक व्यवस्था की निगरानी करते रहे।

काउंसिलिंग में डा.पवन मिश्रा, डा. रमेश पटेल, डा. आलोक, डा. नरेंद्र सिंह, गीता राय, आद्या प्रसाद, चंद्र मौलि, सुरेंद्र चंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, अनपूर्णा, सुरेंद्र कुमार ने योगदान किया।

-------------------

विज्ञान वर्ग की काउंसिलिंग आज

-डायट परिसर में शुक्रवार को पांचवे दिन पिछड़ी महिला व अनुसूचित महिला विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। दस बजे से पांच तक चलने वाली प्रक्रिया में दो कक्ष में अनुसूचित व दो कक्ष में पिछड़ी जाति के महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी।

News Sabhar : Jagran (Publish Date:Thu, 25 Sep 2014 10:56 PM (IST) | Updated Date:Thu, 25 Sep 2014 10:56 PM (IST))
*************************


दो काउंसिलिंग के बाद भी खाली रह गए तीन पद
Publish Date:Fri, 26 Sep 2014 01:33 AM (IST) | Updated Date:Fri, 26 Sep 2014 01:33 AM (IST)


गोरखपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में गुरुवार को विज्ञान वर्ग में 56 पद के लिए अनारक्षित श्रेणी की सामान्य महिला वर्ग की अभ्यर्थियों की दूसरी काउंसिलिंग भी पूरी हो गई। दो काउंसिलिंग के बाद भी तीन पद खाली रह गए। काउंसिलिंग के लिए कुल 528 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था

डायट प्राचार्य रेनू चतुर्वेदी के अनुसार शुक्रवार को कुल 57 पद के लिए विज्ञान वर्ग में अनुसूचित जाति/ जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों की महिला अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग में 31, अनुसूचित जाति में 24 और अनुसूचित जन जाति में 2 पद के लिए काउंसिलिंग होगी। इसके लिए कुल 557 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है



UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.