Thursday, September 25, 2014

72825 Teacher Recruitment :ओबीसी में 64 आैर एससी में 51 ने कराई काउंसिलिंग

 72825 Teacher Recruitment :ओबीसी में 64 आैर एससी में 51 ने कराई काउंसिलिंग
भीड़ बढ़ना शुरू, पूरे दिन रहा मेले जैसा माहौल


बदायूूं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चल रही प्रशिक्षु शिक्षक काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ने लगी है। जहां दूसरे दिन 89 ने काउंसिलिंग कराई। वहीं तीसरे दिन ओबीसी, एससी महिला वर्ग में 115 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। पूरे दिन मेले जैसा माहौल देखने को मिला।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को शुरू हुई दूसरी काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों की भीड़ में लगातार इजाफा होता जा रहा है। हाई मेरिट के बावजूद बड़ी संख्या में अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने पहुंच रहे हैं। तीसरे दिन काउंसिलिंग में अब तक की सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली। इसमें 115 महिला अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कर्राई। डायट के प्रवक्ता मोहम्मद नवेद खान के मुताबिक बुधवार को ओबीसी एससी महिला आर्ट्स कैटेगरी की काउंसिलिंग कराई गई। इसमें ओबीसी में 64 महिलाएं तथा एससी वर्ग में 51 महिलाएं काउंसिलिंग कराने पहुंचीं। बताया कि भीड़ की बढ़ती आशंका को देखते हुए काउंसिलिंग के पुख्ता इंतजामात कर लिए गए थे। बताया कि 10 गुना अभ्यर्थी बुलाए जाने के आदेश पर इस संख्या में इजाफा होना शुरू हुआ है। बताया कि अभी काउंसिलिंग जारी रहेगी। इसमें भी भीड़ बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

************
 शिक्षक भर्ती : एससी व ओबीसी महिला का हुआ साक्षात्कार

कौशांबी : शिक्षक भर्ती के तीसरे दिन

काउंसिलिंग के लिए एससी, एसटी व ओबीसी महिला कला वर्ग की अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। ओबीसी महिला कला वर्ग की सीट के लिए कुल 35 महिलाओं ने काउंसिलिंग कराई। एससी महिला वर्ग की 30 महिलाओं ने साक्षात्कार कराया। एसटी वर्ग की सीट के लिए कोई महिला अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए नहीं आई। एसटी वर्ग की कुल तीन सीटें थीं। डायट प्राचार्य नरेंद्र शर्मा ने बताया कि महिलाओं का साक्षात्कार हुआ है उनका ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। बुधवार को एससी, एसटी व ओबीसी महिला कला वर्ग की महिला अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ है। कई सीटें खाली हैं, इनका ब्यौरा तैयार कर निदेशालय को भेजा जा रहा है
************
डायट में बीसी, एससी कोटे की युवतियों ने कराई काउंसलिंग
मंझनपुर (ब्यूरो)। डायट में बुधवार को ओबीसी, एससी और एसटी कला वर्ग के महिलाओं की काउंसलिंग हुई। इसमें 107 सीटो के लिए 66 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। 1070 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। इससे 41 सीटें रिक्त रह गई हैं। बृहस्पतिवार को विज्ञान वर्ग की महिलाओं की काउंसलिंग कराई जाएगी। 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों के भर्ती के लिए बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में तीसरे दिन काउंसलिंग कराई गई। इसमें पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कला वर्ग की महिलाओं को बुलाया गया था। प्राचार्य नरेंद्र शर्मा ने बताया कि सिर्फ अनुसूचित जाति महिला की 47, जनजाति की 3 और पिछड़ी जाति महिला की 57 सीटों के लिए 1070 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। इसमें तीनों वर्ग में कुल 66 महिलाओं ने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच कराई है। इस दौरान एससी कोटे में 29, ओबीसी कोटे में 35 और औपबंधिक 2 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है। इससे 41 सीटें रिक्त रह गई हैं। इससे पहले मंगलवार को सामान्य वर्ग की 46 महिला, विशेष आरक्षण एवं शिक्षामित्र कोटे में 25 लोगों ने काउंसलिंग कराया है। पहली काउंसलिंग में कुल 69 अभ्यर्थियों ने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच कराई है। उपबेसिक शिक्षाधिकारी शशांक शेखर शुक्ला, एबीएसए नीरज श्रीवास्तव, धर्मप्रकाश सोनकर, मोहम्मद नाजिम, अमरेश पांडेय, कृष्ण कुमार शर्मा, मोहम्मद शाहिद आदि अफसरों ने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच की

4 comments:

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.