Wednesday, December 3, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI सुप्रीम कोर्ट की देहलीज पर शिक्षक भर्ती

UPTET SARKARI NAUKRI सुप्रीम कोर्ट की देहलीज पर शिक्षक भर्ती




आजकल अकादमिक और टेट मेरिट समर्थकों में भर्ती को लेकर चंदा वगैराह की ख़बरें सोशल मीडिया पर पटी हुई हैं ,मुझे लगता है की वकीलों की फौज के जगह कोई भी सामान्य वकील तथ्यों को ठीक से रखेगा तो भी निर्णय वही आएगा , क्यूंकि सुप्रीम कोर्ट के
जज खुद में विशेषज्ञ होते हैं , बशर्ते  उनके सामने सभी जरूरी तथ्य हों

कुछ लोगों का कहना है की कुछ टेट नेताओं को चयन में कुछ मुश्किल आने लगी है तो वह शुद्ध टेट मेरिट की बजाय टेट वेटेज पर पाला बदल सकते हैं

लेकिन तथ्य क्या कहते हैं , हमें यह समझना चाहिए -

टेट मेरिट से भर्ती पुराने विज्ञापन के अनुसार शुरू हुई थी , जिसे सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में ज्यों का त्यों पुराने विज्ञापन से भर्ती का आदेश दिया है ।

यु पी टेट 2011 में जो लोग धांधली की बात कह कर इसको अकादमिक या फिर टेट वेटेज से कह रहे हैं वो यह बताएं की अगर यू  पी टेट में धांधली हुई तो
फिर तो भर्ती परीक्षा रद्द होने का कारण बनती और फिर इस यू पी टेट 2011 उत्तीर्ण करने वालों से  कोई और भर्ती मसलन बी टी सी आदि हुई होती तो फिर वो भी रद्द होने की सम्भावना बनती ।

कोई व्यक्ति धांधली से पात्रता की योग्यता तो हासिल कर ले मगर उसके अंको से चयन नहीं हो सके , ये तो विरोधाभासी बात है ।
और यही बात अकादमिक व टेट वेटज चाहने वालों को कमजोर करती है , दो ही बात है - १ या तो परीक्षा सही है २ या फिर गलत

दुसरी बात जब अकादमिक से भर्ती नहीं हो पा रही तो फिर टेट वेटेज से कैसे होगी ।
जब खेल के नियम बीच में नहीं बदले जा सकते तो फिर टेट वेटेज के लिए क्यों बदलेगा

अब आतें हैं सबसे महत्वपूर्ण पक्ष पर -

तथ्यों से यह बात हम सभी को पता है की धांधली का तो पता नहीं लेकिन इस यू  पी टेट परीक्षा में अनियमितता जरूर हुई थी ,मतलब
परीक्षा  सवाल गलत पूछे गए थे और इस आधार पर मामला हाई कोर्ट में जाने पर सभी को इन प्रश्नो पर बोनस मार्क्स मिले थे ।
और इस तरह से कुछ अभ्यर्थी अपात्र होते हुए भी बोनस (गलत प्रश्नो पर मार्क्स ) मार्क्स पा कर पात्र हो गए थे ।

और अगर इस अनियमितता को दूर करना है तो टेट मेरिट ही सबसे बेहतर विकल्प है, क्यूंकि सभी को बोनस मार्क्स देने के बाद भी रेंक पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा ।

अब आते हैं एन सी टी ई और नियम कानून पर -

एन सी टी ई ने स्पष्ट रूप से उल्लेख कर रखा है की टेट मार्क्स का चयन में उपयोग किया जाये , और यह सीमा अगर 100 फीसदी होती है तो इसमें गलत क्या है (जबकि सबका मूल्यांकन भी सामान रूप से हुआ है ).
और इलाहाबाद हाई कोर्ट भी अपने एक निर्णय में कह चुकी है की नियोक्ता /चयन करने वाली संस्था अगर किसी पात्रता परीक्षा को चयनकारी अर्हता परीक्षा
बनती है तो इसमें गलत नहीं है बस यह आरबिटरेरी न हो खेल के नियम बीच में न बदलें  हों इत्यादि (आप हमारे ब्लॉग पर यह निर्णय देख सकते हैं )

मुझे लगता है की सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश तो एक वरदान स्वरुप है , अगर अंतिम निर्णय आ जाता और फिर उस पर कोई रिविेउ पेटिशन / पुनर्विचार याचिका दायर करता तो फिर न जाने उसके निर्णय के आने तक भर्ती के योग्य अभ्यर्थीयों को और कितना इन्तजार करना पड़ता ।



अब आप लोग तार्किक रूप से उचित शब्दों में अपनी बात कमेंट के माध्यम से बताएं , जिस से समझा जा सके की क्या सही है और क्या गलत





UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

SHIKSHA MITRA BHRTEE : SHADEE KE MANDAP SE DULHAN SEEDHE PARIKSHA DENE PAHUNCHEE

SHIKSHA MITRA BHRTEE : SHADEE KE MANDAP SE DULHAN SEEDHE PARIKSHA DENE PAHUNCHEE








UP Recruitment News ऑनलाइन होंगे नौकरियों के रिक्त पद

ऑनलाइन होंगे नौकरियों के रिक्त पद

सीएम ने सेवायोजन विभाग को सौंपी जिम्मेदारी

विभागों, निगमों और उपक्रमों से मांगा गया ब्यौरा

राज्य ब्यूरो, लखनऊ

बेरोजगारों को अब चार लाख विभिन्न पदों पर मनचाही नौकरियों में आवेदन करने की जानकारी घर बैठे मिलेगी। सरकार सभी पदों की रिक्तियां ऑनलाइन करने जा रही है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसकी जिम्मेदारी सेवायोजन विभाग को सौंपी है। सेवायोजन विभाग की वेबसाइट www.sewayojan.org पर सभी विभागों, निगमों और उपक्रमों को रिक्त पद उपलब्ध कराने होंगे। मुख्य सचिव आलोक रंजन तीन दिसंबर को सभी विभागों के प्रमुखों के साथ इसका खाका खीचेंगे।

करीब एक लाख शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है जबकि अन्य सरकारी विभागों में विभिन्न श्रेणियों के तीन लाख से अधिक पद खाली हैं। कई विभागों में तो सिर्फ 30 से 40 फीसद कर्मियों के भरोसे काम हो रहा है।

सचिवालय से लेकर विभागीय मुख्यालय, निदेशालय, मंडल, जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर तक के कार्यालयों में कर्मचारियों की रिक्तियों की वजह से महत्वाकांक्षी योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। ऐसे में सेवायोजन विभाग के प्रमुख सचिव शैलेष कृष्ण ने सभी विभागों के प्रमुख सचिवों और सचिवों को पत्र लिखकर पदवार रिक्तियां उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

Tuesday, December 2, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News प्राइमरी स्कूलों में भर्ती होंगे 15 हजार सहायक शिक्षक 13 दिसंबर को जारी होंगे जिलेवार विज्ञापन, ऑनलाइन आवेदन 16 से



UPTET SARKARI NAUKRI News
प्राइमरी स्कूलों में भर्ती होंगे 15 हजार सहायक शिक्षक
13 दिसंबर को जारी होंगे जिलेवार विज्ञापन, ऑनलाइन आवेदन 16 से



15000 BTC PRT Recruitment, BTC, 

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 16 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला स्तर पर विज्ञापन 13 दिसंबर को प्रकाशित कराएंगे। भर्ती के लिए 10 जनवरी 2015 तक आवेदन लिए जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता के निर्देश पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलों को निर्देश भेज दिया है।



प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता बीटीसी करने के बाद टीईटी पास होना अनिवार्य है। प्रदेश में टीईटी पास बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगारों की बड़ी संख्या है। भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं। सचिव बेसिक शिक्षा ने परिषद को निर्देश दिया था कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के संबंध में शीघ्र ही आदेश जारी किया जाए। बेसिक शिक्षा परिषद ने इसके आधार पर आदेश जारी करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑनलाइन आवेदन के लिए यूपी डेस्को सर्वर उपलब्ध कराएगा, जिसकी अलग से वेबसाइट होगी। भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों को इसी वेबसाइट पर पहले ऑनलाइन पंजीकरण करते हुए ई-चालान प्राप्त करना होगा। ई-चालान के आधार पर बैंकों में पैसा जमा कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

News Sabhaar : अमर उजाला ब्यूरो (2.12.14)


  BTC news | BTC Latest News | BTC Breaking News | BTC Fastest News | BTC Result 2014 | BTC News Hindi | BTC cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter


UPTET SARKARI NAUKRI News 72825 TEACHER RECRUITMENT - 4TH COUNSELING ISEE MAHINE

UPTET SARKARI NAUKRI News
72825 TEACHER RECRUITMENT - 4TH COUNSELING ISEE MAHINE



News Sabhar : Hindustan Paper (2.12.14)



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

UPTET SARKARI NAUKRI News बीटीसी प्रशिक्षुओं की भूख हड़ताल समाप्त

UPTET SARKARI NAUKRI News
बीटीसी प्रशिक्षुओं की भूख हड़ताल समाप्त



लखनऊ। सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग कर रहे बीटीसी-2011 व विशिष्ट उर्दू बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों ने 13 दिसंबर तक शासनादेश जारी होने का आश्वासन मिलने के बाद भूख हड़ताल समाप्त कर दी। सोमवार को एसीएम के आश्वासन के बाद उन्होंने अनशन तोड़ दिया। लेकिन चेतावनी दी है कि अगर 13 तक नियुक्ति के बारे में शासनदेश जारी नहीं हुआ तो 14 को फिर अनशन होगा।

लक्ष्मण मेला मैदान पर पांचवें दिन डटे बीटीसी प्रशिक्षुओं को एसीएम अनिल कुमार ने आश्वासन दिया कि नियुक्ति को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पर संघ में मतभेद शुरू हो गया। कुछ आश्वासन से सहमत दिखे तो कुछ अनशन जारी रखने पर अड़े रहे।

बीटीसी बेरोजगार संघ के प्रेम वर्मा, सत्येंद्र व आशीष पांडे, आकांक्षा व संध्या पांडे ने जिला प्रशासन का आश्वासन मानते हुए 13 दिसंबर तक अनशन व भूख हड़ताल वापस ले ली


News Sabhaar : Amar Ujala (02.12.14)
************************************




News Sabhar : hindustan Paper (02.12.2014)



जानें, 15 हजार शिक्षक भर्ती में कब, क्या?


जानें, 15 हजार शिक्षक भर्ती में कब, क्या?
SHARE ON
शैलेंद्र श्रीवास्तव सोमवार, 1 दिसंबर 2014
अमर उजाला, लखनऊ Updated @ 10:00 PM IST

10 जनवरी 2015 तक लिए जाएंगे आवेदन

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 16 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला स्तर पर विज्ञापन 13 दिसंबर को प्रकाशित कराएंगे।

भर्ती के लिए 10 जनवरी 2015 तक आवेदन लिए जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता के निर्देश पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलों को निर्देश भेज दिया है।

प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता बीटीसी करने के बाद टीईटी पास होना अनिवार्य है। प्रदेश में टीईटी पास बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगारों की बड़ी संख्या है।

भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं। सचिव बेसिक शिक्षा ने परिषद को निर्देश दिया था कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के संबंध में शीघ्र ही आदेश जारी किया जाए।

भर्ती के लिए होगी यह प्रक्रिया

बेसिक शिक्षा परिषद ने इसके आधार पर आदेश जारी करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑनलाइन आवेदन के लिए यूपी डेस्को सर्वर उपलब्ध कराएगा, जिसकी अलग से वेबसाइट होगी।

भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों को इसी वेबसाइट पर पहले ऑनलाइन पंजीकरण करते हुए ई-चालान प्राप्त करना होगा। ई-चालान के आधार पर बैंकों में पैसा जमा कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

शिक्षक भर्ती में कब क्या

= जिलेवार विज्ञापन--13 दिसंबर
= ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन--16 दिसंबर
= पंजीकरण की अंतिम तिथि--5 जनवरी

= शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि--7 जनवरी
= आवेदन की अंतिम तिथि--10 जनवरी
= काउंसलिंग--16 जनवरी के बाद

Monday, December 1, 2014

बी टी सी अभ्यर्थीयों की नियुक्ति हेतु शासनादेश जारी

बी टी सी अभ्यर्थीयों की नियुक्ति हेतु शासनादेश जारी

15000 BTC PRT Recruitment, BTC,

सोशल मीडिया पर छाई ख़बरों से पता चल रहा है की बी टी सी अभ्यर्थीयों की नियुक्ति हेतु शासनादेश जारी हो गया है

और लोगों द्वारा यह शासनादेश शेयर किया जा रहा है





जूनियर भर्ती के टेट वेटेज को लेकर  रिट डालने वाले शासनादेश पर क्या कहना चाहेंगे


BTC news | BTC Latest News | BTC Breaking News | BTC Fastest News | BTC Result 2014 | BTC News Hindi | BTC cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter


WRITS / YACHIKAON MEIN FANSAA AAM NIRDOSH BHRTEE KE YOGYA ABHYARTHEE

WRITS / YACHIKAON MEIN FANSAA AAM NIRDOSH BHRTEE KE YOGYA ABHYARTHEE


3 SAALON SE PRIMARY BHRTEE ATKEE PADEE HAI AUR
1 SAAL SE JUNIOR TEACHER KI BHRTEE ATKEE HAI


Bhrtee mein Counseling kara chuke log, sabhee tarh se paatra log kya apnee niyukti ke liye writ nahin daal sakte.

Bhrtee mein deree hone se salary, parivarik pareshaniyan, mansik pareshaniyon ko lekar.

Nirdosh Niraparah va Sabhee tarh se bhrtee ke yogya logo ka kya apraadh hai.

ABHEE TAK DEKHAA HAI KEE BHRTEE ATKAANE VAALE HEE WRIT DAALE JAA RAHE HAIN, AUR NIRDOS VA BHRTEE KE YOGYA LOG IN WRITON MEIN PISE JAA RAHE HAIN






UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List
UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |



जल्द मिले नियुक्ति

जल्द मिले नियुक्ति
************


लखनऊ :
इग्नू/राजर्षि टंडन डिस्टेंस बीएड शिक्षक संघ ने विशिष्ट बीटीसी वर्ष 2007-2008 में चयनित अभ्यर्थियों को जल्द प्रशिक्षण देकर नियुक्ति करने की मांग की है। रविवार को पत्रकारवार्ता में संघ के संयोजक अरविंद कुमार राय ने कहा कि राज्य सरकार ने इस वर्ष के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए अपात्र माना था। न्यायालय ने सरकार के दावों को खारिज कर अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला सुनाया। बावजूद इसके इन अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने में हीलाहवाली की जा रही है, जोकि गलत है। उन्होंने अभ्यर्थियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने की मांग की



इलाहबाद हाई कोर्ट - जूनियर भर्ती पर स्टे बकरार

इलाहबाद हाई कोर्ट - जूनियर भर्ती पर स्टे बकरार 
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Allahabad Highcourt,

जानकारी मिली है की इलाहबाद हाई कोर्ट में सरकारी वकील इस बार भी नहीं आये ,
अगली डेट 25 जनवरी होने जा रही थी , लेकिन जूनियर भर्ती मोर्चा के वकील की पहल पर डेट बदलकर 22 दिसंबर हो गयी ।

इसलिए प्रमोशन पर स्टे की आगामी सुनवाई 22 दिसंबर है ।

एक और खबर सुनने को मिल रही है , कि कुछ लोग जूनियर भर्ती में टेट मार्क्स 90 से कम वालों को जनरल / सामान्य वर्ग में लिए जाने के कारण
याचिका दायर करने जा रहे हैं ।
सोशल मीडिया और इंटरनेट ने रिट डालने में अग्रणी भूमिका निभायी है , लेकिन इसका हल भी सोशल मीडिया / इंटरनेट ही निकलेगा , और कुछ लोगों के अनुसार अब यह भी संभव है की रिट का जवाब रिट से दिया जाये



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List





TET MORCHA MEIN AAPSEE MATBHED

TET MORCHA MEIN AAPSEE MATBHED


TET MORCHA MEIN 10 DECEMBER KO SUPREME COURT MEIN LEKAR SUNVAI MEIN AAPSEE MATBHED UJAGAR HUE HAIN.

MORCHA KE TAMAAM LOG AISEE MUSHKIL GHADEE MEIN AAPAS MEIN MILJULKAR KAAM KARNE KEE SALAH DE RAHE HAIN.
STHTI GAMBHHEER HAI AUR MORCHA KE TAMAAM LOG KOEE BHEE RISK LENAA NAHIN CHAHA RAHE HAIN.

TET MORCHA KE ANIL KUNDU JI NE FB PAR BATAYAA
****************************
Anil Kundu >>


मित्रों,
जानता हूँ सत्य बहुत ही कठोर और शीघ्रता से स्वीकार्य नहीं होता |
सत्य कि सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि सब उसे जानना तो चाहते है लेकिन उसे स्वीकार नहीं कर पाते |
मेरी सबसे बड़ी दिक्कत मात्र इतनी है कि मैं कभी असमंजस की स्थिति अपने ऊपर हावी नहीं होने देता और शायद इसीलिए त्वरित निर्णय लेने में सक्षम हूँ ,कल सुबह लखनऊ मीटिंग के लिए घर से भी निकला ,स्टेशन पर भी पहुंचा,ट्रैन में भी बैठ गया लेकिन मीटिंग में जाने को लेकर संशय मन को बैचैन किये हुए था ,एकाएक कुछ सोचकर ट्रैन से उतर गया और घर आ गया ,जो सोचकर मैंने लखनऊ मीटिंग में न जाने का फैसला किया वह कल हुयी मीटिंग की दृष्टि से सही साबित हुआ | मैं टेट के इस संघर्ष में शुरुवाती दौर से ही जुड़ा हुआ रहा और सभी आंदोलन ,सभी अनशन में भागीदारी भी रही ,लेकिन जहाँ तक टेट मोर्चे की मीटिंग का प्रश्न है शायद एक या दो में ही जाने का दुर्भाग्य रहा ,और उन एक-दो मीटिंग में भाग लेने के पश्चात मीटिंग के नाम से ही नफ़रत हो गयी | टेट के इस संघर्ष में मैंने अपनी व्यंगात्मक शैली में टेट के अधिकतर लोगों को बड़ी -बड़ी उपाधियों से नवाज़ा है और कल की मीटिंग होने के बाद जा सूचनाएं मुझे प्राप्त हुयी हैं उसे सुनने के बाद "टेट संघर्ष मोर्चे " का नाम बदल कर " लूटेरा सिंडिकेट " कर देना चाहिए |
आज मुझे लखनऊ मीटिंग का हिस्सा न बनने के अपने निर्णय पर गर्व है कि उत्तर प्रदेश के बेरोज़गारों से होने वाली अब तक की सबसे बड़ी और अंतिम लूट में मेरा नाम हर बार की तरह इस बार भी शामिल नहीं है |
हाँ ,एक बात का दुःख ज़रूर है कि मैंने मीटिंग में न आकर उन मेरे भाईयों को निराश किया जिन्हें मुझसे मिलने की चाहत रही होगी |
कल हुयी मीटिंग की सबसे मुख्य बात ये रही कि ब्रह्म बुद्धि और उसके भय के व्यापार में शामिल टेट मेरिट के सौदागरों ने बेरोज़गारों को भयमुक्त करने की कीमत मात्र ५० लाख निर्धारित कर दी है |
और सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया में न्याय पाने की कीमत यदि मात्र ५० लाख है तो सहारा ग्रुप के चेयर पर्सन के लिए ये रकम कुछ भी नहीं थी ,फिर भी वह अपनी जमानत नहीं करा पाया ,जज साहब भी सेवानिवृत हो गए ,नए जज आये तब भी कुछ नहीं हुआ ,बड़े से बड़े वरिष्ठ अधिवक्ता भी किये गए ,फिर भी जमानत नहीं मिली ,अाखिर क्यों ?
इस बार की लूट सुनियोजित होगी ,लूट मैं सेंध लगाने वालो को निराश नहीं किया गया और अपने स्तर पर जितना वह लूट सकता हैं उसके लिए उसको अपना खाता सार्वजनिक करने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है | इसके अतिरिक्त दो पुराने खाते तो पुश्तैनी हैं ही | कुल तीन खाते सार्वजनिक होंगें |हरेक जनपद के जिलाध्यक्षों को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए लक्ष्य दे दिया गया ,अन्य शर्तें लागु रहेंगी |
अभी तक किसी वरिष्ठ अधिवक्ता पर कोई सहमति नहीं बनी है ,शायद १० दिसंबर तक बन जाये |
क्योंकि ५० लाख के लिए इतने दिन तो लग ही जायेंगें | अब मेरी एक चिंता और है कि हिन्दुस्तान में तो ५० लाख एक दिन का लेने वाला कोई वरिष्ठ अधिवक्ता मेरी नज़र में तो नहीं है ,हो सकता है इस बार अंतरिक्ष से कोई लाया जाए ,इसलिए कल को मोर्चा आप बेरोज़गारों से एक रॉकेट की डिमांड कर सकता है ,उसके लिए अभी से तैयार रहे |
आज कल ब्रह्म बुद्धि और टेट के तथाकथित अन्ना हज़ारे (मेरे ही द्वारा दी गयी व्यंगात्मक उपाधि )
चंद पैसों के लिए इतने गिर जायेगें ,कभी सोचा नहीं था ,पता नहीं कैसे ये खुद से नज़रें मिलाते होंगें ,वैसे तो ये शुरू से ही शरण जी को लेकर झूठा प्रचार करते आ रहे हैं लेकिन आज मैं इन से पूछ ही लूँ कि जिन वरिष्ठ अधिवक्ताओं को तुम ३ लाख से ५.५ लाख प्रति सुनवाई दिए हो ,वो आज तक कोर्ट में कितना बोले हैं ,२५ मार्च तक जितनी सुनवाई हुयी उसमें किस लूटरे के वरिष्ठ अधिवक्ता कितनी बार पहुंचे ,कितनी बार कोर्ट रूम के दरवाज़े तक पहुँचने से पहले सुनवाई ख़त्म हो गयी ,अधिक और बेवजह बोलने से केस जीते जाते तो मुकुल रोहतगी तो ये केस कब का फाइनल करा दिए होते सरकार के पक्ष में ,और तुम होते कौन हो किसी वरिष्ठ अधिवक्ता को बतानेवाले कि उन्हें कब बोलना है और कब नहीं | दो कौड़ी की औकात वाले तुम जैसे लोग,हमारे लिए देवतुल्य वरिष्ठ अधिवक्ता शरण जी,जो प्रति सुनवाई कम से कम २.५ लाख लेते है वो मात्र एक सुनवाई की फीस में हमारे लिए अपने दुसरे केस छोड़कर भी हर सुनवाई में कोर्ट में मौजूद रहते हैं ,उनके लिए लोगो से झूठ बोलोगे और मैं चुप चाप सुन लूंगा ,ये नहीं हो सकता|हो सके तो अपने छोटे मोटे अधिवक्ताओं को इस बार बता देना की अगर कोर्ट में कोई वरिष्ठ अधिवक्ता खड़ा हो तो बच्चे अपना ज्ञान अपने पास रखें ताकि जज साहब नाराज़ न हों | और अपने ज्ञान पर भी थोड़ा अंकुश लगाओ ताकि आदेश के पालन होने पर कंटेम्प्ट फाइल न करो ,दूसरा कोर्ट से भागने के लिए या लूट के लिए बेवजह कोर्ट से समय मांगने की गलती नहीं किया करते |वैसे एक सच बता ही दूँ अंत में ,हमारे मामले में अकेले शरण जी ही बहुत है ,उनका किसी केस में होना ही बहुत है | बाकी रही किसी दुसरे वरिष्ठ अधिवक्ता की तो उसके लिए भी, मैं किसी और से बेहतर ,सस्ता और समय से काम कर सकता हूँ | यदि मुझ पर विश्वास करनेवालो ने सहयोग किया तो ५० लाख का काम १२.५ लाख में कैसे होता है ,दिखा दूंगा वो भी फुल गारंटी के साथ |
निष्कर्ष :
५० लाख की डिमांड अपने आप ही इनके झूठ की पोल खोल रही है ,और मैं क्या कहूँ
?





UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

BUMPER RECRUITMENT WILL BE IN LAB DEPARTMENT UP UNDER CENTRAL GOVT MISSION

BUMPER RECRUITMENT WILL BE IN LAB DEPARTMENT UP UNDER CENTRAL GOVT MISSION

PRYOGSHALAON MEIN 1000 BHRTEEYON KEE TAYAREE


Bumper Vacancies, Bumper Recruitment, UP PRYOGSHALA BUMPER RECRUITMENT
news sabhaar : Hindustan paper 1.12.14


UPPSC EXAM PAPER SEAL FOUND BROKEN, CANDIDATE SHOWN ANGER

UPPSC EXAM PAPER SEAL FOUND BROKEN, CANDIDATE SHOWN ANGER




news sabhar : Hindustan Paper 1.12.14


BTC : बीटीसी की रिक्त 12 हजार सीटों पर दाखिला जल्द

BTC : बीटीसी की रिक्त 12 हजार सीटों पर दाखिला जल्द

जल्द काउंसलिंग शुरू कराने की है तैयारी 


लखनऊ (ब्यूरो)। बीटीसी सत्र 2013 की रिक्त करीब 12,000 सीटों के लिए दाखिले की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने शासन से अनुरोध किया है कि नए निजी कॉलेजों को संबद्धता देने संबंधी आदेश जल्द जारी कर दिया जाए, जिससे दिसंबर में ही काउंसलिंग कराकर सीटें भरा ली जाएं। प्रदेश में बीटीसी का सत्र इस बार एक साल लेट चल रहा है। सत्र 2013 के लिए कई चरणों की काउंसलिंग के बाद भी सभी सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। हाल ही में छह और निजी कॉलेजों को इसी सत्र से कक्षाएं शुरू करने के लिए संबद्धता देने की संस्तुति की गई है। इसलिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने शासन से मांग की है कि संबद्धता संबंधी आदेश जल्द जारी कर दिया जाए जिससे काउंसलिंग कराते हुए सीटें भरी जा सकें।
सीटें भरे तो शुरू हो अगला सत्र ः
बीटीसी सत्र 2013 लेट होने से सत्र 2014 की शुरुआत नहीं हो पाई है। निजी कॉलेज प्रबंधकों ने शासन को पत्र देकर अनुरोध किया है कि नया सत्र जल्द ही शुरू किया जाए। नया सत्र शुरू न हो पाने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उनका खर्च नहीं निकल पा रहा है। प्रदेश में मौजूदा समय करीब 702 निजी बीटीसी कॉलेज हैं। प्रत्येक बीटीसी कॉलेज में 50-50 सीटें हैं।

news sabhaar : Amar Ujala (1.12.14)