Thursday, December 25, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News BSA JAREE KARENE 72825 PRT TEACHER KA NIYUKTI PATR, NA KI DIET PRINCIPAL



UPTET SARKARI NAUKRI News
BSA JAREE KARENE 72825 PRT TEACHER KA NIYUKTI PATR, NA KI DIET PRINCIPAL

PEHLE NIYUKTI PATR JAREE KARNE KA ADHIKAR DIET PRINCIPAL KA THAA,
LEKIN AB JILA BASIC SHIKSHA ADHIKAREE NIYUKTI PATR JAAREE KARENGE



News Sabhaar : Hindustan Paper (25.12.14)



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


UPTET SARKARI NAUKRI News 31 जनवरी तक दिए जाएंगे टीचरों को नियुक्ति पत्र



UPTET SARKARI NAUKRI News
31 जनवरी तक दिए जाएंगे टीचरों को नियुक्ति पत्र
***********************************

प्रमुख संवाददाता, राज्य मुख्यालय
प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पत्र पहले दिए जाएंगे और प्रमाणपत्रों का सत्यापन बाद में किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बुधवार को यहां हुई एक बैठक में यह फैसला किया है। अनारक्षित वर्ग में 70 फीसदी व आरक्षित वर्ग में 65फीसदी अंक रखने वाले अभ्यर्थियों को 31 जनवरी तक नियुक्ति पत्र दे दिया जाए।बैठक में तय हुआ कि प्रमाणपत्रों कासत्यापन नियुक्ति पत्र देने के बाद किया जाएगा और प्रशिक्षण के दौरान दिए जाने वाला मानदेय प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 6 महीने का है। प्रशिक्षण के दौरान 7200 रुपए मानदेय दिया जाएगा। इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे फिर से मेरिट लिस्ट तैयार करें। अब नियुक्ति पत्र बेसिक शिक्षा अधिकारी जारी करेंगे जबकि इससे पहले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को देना था।अभी तक नियुक्ति पत्र देने के लिए काउंसलिंग करा चुके और पात्र अभ्यर्थियों की लिस्ट तैयार की गई थी लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक तयशुदा कटऑफ के तहत मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत इस भर्ती में 6 हफ्ते में राज्य सरकार को पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने हैं। प्रशिशु शिक्षक भर्ती की चौथी काउंसलिंग फिलहाल 2 जनवरी से प्रस्तावित है। आवेदन पत्रों के ब्यौरे में ऑनलाइन संशोधन अब 26 दिसम्बर तक किए जा सकेंगे। अभी तक 24 दिसम्बर तक ही संशोधन किए जा सकते थे। सीतापुर समेत एक दर्जन जिले ऐसे हैं जिन्होंने संशोधन का काम अभी बस शुरू ही किया है। लिहाजा इन जिलों को और समय दिया जा रहा है। इसमें प्रोविजनल काउंसलिंग करवाने वाले अभ्यर्थी भी शामिल है और इनके ब्यौरे में संशोधन के बाद ये मुख्य मेरिट लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। एनआईसी इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेगी और इसके बाद देखा जाएगाकि किस जिले में कितने पद खाली बच रहे हैं






UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

VERY GOOD NEWS - UPTET SARKARI NAUKRI News - 31 JAN 2015 TAK NIYUKTI PATR DE DIYE JAYENGE, 7 DIN KE ANDAR JOINING

VERY GOOD NEWS -

UPTET SARKARI NAUKRI News
   - 31 JAN 2015 TAK NIYUKTI PATR DE DIYE JAYENGE, 7 DIN KE ANDAR JOINING



AAKHIR VO GHADEE AA HEE GAYEE, JAB AAPKO NIYUKTI PATR MIL JAYENGE.
VERY GOOD NEWS
3 SAAL EK LAMBE INTJAAR KE BAAD
AAKHIR KAHIN SE TO B ED DHAREEYON KI BHRTEE KI SHURUAAT HUEE

AB AAGE 29334 JUNIOR TEACHER, LT GRADE TEACHER, TGT, PGT,  DIET LECTURE BHRTEE BHEE COMPLETE HOGEE






News Sabhaar : Hindustan (25.12.2014)



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

72825 Teacher Recruitment

 72825  Teacher Recruitment




UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

UPTET SARKARI NAUKRI News


UPTET SARKARI NAUKRI News -
हर हाल में 31 जनवरी तक नियुक्ति
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार शुरू करने जा रही प्रक्रिया
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती
हर हाल में 31 जनवरी तक नियुक्ति


 टॉप मेरिट वालों को मिलेगा मौका
GOOD NEWS

लखनऊ। प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति हर हाल में 31 जनवरी तक कर ली जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने जा रही है। नियुक्ति पत्र मिलने के एक हफ्ते के अंदर जॉइन करना होगा। इसके लिए संबंधित जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मूल प्रमाण पत्रों को जमा करना होगा। यहां प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षण अवधि तक मानदेय दिया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने प्राइमरी स्कूलों में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया छह सप्ताह के अंदर पूरी करने का आदेश राज्य सरकार को दिया है।
काउंसलिंग कार्यक्रम में फेरबदल नहीं
सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता कहते हैं कि प्रशिक्षु शिक्षक में अगले चरण की काउंसलिंग 2 जनवरी से प्रस्तावित है इसमें फिलहाल अभी कोई फेरबदल नहीं किया गया है। एससीईआरटी को निर्देश दिया गया है कि शेष बचे पदों के लिए सामान्य वर्ग को 105 और आरक्षित वर्ग को 97 अंक पर पात्र मानते हुए मेरिट जारी करते हुए काउंसलिंग कराई जाए।
जहां-जहां पात्र होंगे, वहां-वहां के लिए मिलेगी नियुक्ति
सचिव बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में निर्णय हुआ कि अभ्यर्थी जिन जिलों में पात्र होगा, उसे वहां का नियुक्ति पत्र मिलेगा। जैसे यदि कोई अभ्यर्थी 10 जिलों में पात्र है तो उसे उन सभी जिलों से प्रशिक्षु शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। हालाकि उसे एक हफ्ते के भीतर किसी एक जिलों में जॉइन करना होगा।
ऑनलाइन संशोधन अब कल तक
एससीईआरटी ने प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग के बाद रिक्त पदों और औपबंधिक काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों में ऑनलाइन संशोधन की तिथि 26 दिसंबर तक कर दी है। डायट प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि इस अवधि तक यदि संशोधन नहीं हो पाता है तो एक्सल फार्मेट पर पूरा ब्यौरा एससीईआरटी को उपलब्ध कराना होगा।
खाली पदों का एकत्रित होगा ब्यौरा
सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में एक-एक अभ्यर्थियों ने कई-कई जिलों में आवेदन कर रखा है। इसलिए टॉप मेरिट वालों का अमूमन सभी जिलों में चयन होना स्वाभाविक है। ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद एक सप्ताह में जॉइन करने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद ऐसे अभ्यर्थियों से पद खाली होने के बाद वरीयताक्रम में दूसरे नंबर पर आने वाले को मौका दिया जाएगा।

टॉप मेरिट वालों को मिलेगा मौका
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में अब तक की हुई काउंसलिंग में सबसे पहले टॉप मेरिट वालों को मौका दिया जाएगा। उदाहरण के लिए सामान्य में 105 और आरक्षित वर्ग में 97 अंक से जिनके सबसे ज्यादा अंक होंगे उसे पहले प्रशिक्षु शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जॉइनिंग के बाद पद रिक्त होने पर टॉप मेरिट में दूसरे नंबर पर आने वालों को प्रशिक्षु शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।


News Sabhaar : अमर उजाला(25.12.14)



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet Joining news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

Wednesday, December 24, 2014

CHEAPEST MEMORY CARD - MOBILE ACCESSORIES ON FLIPKART

CHEAPEST MEMORY CARD - MOBILE ACCESSORIES ON FLIPKART


















CHEAPEST MOBILE MEMORY CARD ON AMAZON





















LAPTOP ON AMAZON


LAPTOP ON AMAZON







72825 Teacher Bhrtee Ke Appointment Letter 31 Jan 2015 Se Pehle Jaree Kiya Jayenge

72825 Teacher Bhrtee Ke Appointment Letter 31 Jan 2015 Se Pehle Jaree Kiya Jayenge

Ganesh Dixite aur Pilibheet Reserver Tiger ke Naam Se Blog Comment Karne Vaalon Kee Baat Ki Pushti Ho Gayee









UPTET 72825 TEACHER RECRUITMENT GOOD NEWS - APPOINTMENT LETTER WILL BE ISSUED BEFORE 31ST JAN 2015

UPTET 72825 TEACHER RECRUITMENT GOOD NEWS - APPOINTMENT LETTER WILL BE ISSUED BEFORE 31ST JAN 2015

GANESH DIXIT MORCHA ADHYAKSH KE ANUSAAR AB NIYUKTI PATR JALDEE JAAREE KIYE JAYENGE



Ganesh Dixit >>>
साथियों,
हमारी न्याय समर विजय-गाथा सर्ग के अंतिम सोपान में आज लखनऊ के विधानसभा सचिवालय में आहूत मीटिंग का समापन हो चुका हे ! टी ई टी संघर्ष मोर्चा सदस्य,यथा- पवन त्रिपाठी जी,राकेश यादव,ऋषिदेव,अभिषेक मिश्र,रोहित शुक्ल आदि ने तत्पश्चात तुरंत ही बेसिक शिक्षा सचिव श्री हीरालाल गुप्ता व अतरिक्त निदेशक श्रीडी.बी.शर्मा से मुलाकात कि जिसमें बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन हेतु 65%व 70% से ऊपर चयनित क्रमशः आरक्षित व अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थीयों को 31 जनवरी से पूर्व नियुक्तिपत्र देने का आदेश अधिकारियों को दे दिया गया हे !
97 व 105 अंक से ऊपर वाले शामिल होंगे ! सम्बन्धित सविस्तार सूचना शाम तक प्रेषित कि जायेगी!

ईश्वर के साथ - साथ सभी सभी सहयोगियों का आभार !
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टी ई टी ! !

AAJ HOGA 72825 TEACHER PAR AHAM FESLA KI PEHLE NIYUKTI PATR BANTE JAYEN YA FIR EK AUR COUSELING KARA LEE JAYE

AAJ HOGA 72825 TEACHER PAR AHAM FESLA KI PEHLE NIYUKTI PATR BANTE JAYEN YA FIR EK AUR COUSELING KARA LEE JAYE


72825  Teacher Recruitment : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती पर अहम बैठक कल

चौथी काउंसलिंग पर होगा मंथन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर होगा विचार



लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों के लिए 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में सुप्रीम कोर्ट का नया आदेश आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने 24 दिसंबर को विभागीय अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई है। इसमें सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश के आधार पर अगले चरण की काउंसलिंग पर विचार-विमर्श होगा।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) अब तक तीन चरणों की काउंसलिंग करा चुका है। इसमें करीब 78 फीसदी पदों के लिए अब तक पात्र अभ्यर्थी मिले हैं। चौथी काउंसलिंग 2 से 12 जनवरी तक कराने संबंधी शासनादेश जारी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का नया आदेश आ गया। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को टीईटी में 70 फीसदी पाने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों और 65 फीसदी पाने वाले आरक्षित वर्ग को सुप्रीम कोर्ट ने पात्र मानते हुए भर्ती करने का आदेश राज्य सरकार को दिया है। टीईटी 150 अंक की है। इस हिसाब से देखा जाए तो सामान्य वर्ग का 105 अंक और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 97.5 अंक पर प्रशिक्षक शिक्षक बनने के लिए पात्र होंगे। जबकि तीसरे चरण में महिला कला सामान्य वर्ग की सबसे कम मेरिट 103, महिला कला एससी की 83 , पुरुष कला सामान्य की 113 व पुरुष कला एससी की 100 अंक गई थी। सचिव बेसिक शिक्षा 24 दिसंबर को बैठक में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक मेरिट तय करने पर विचार-विमर्श करेंगे। इसमें चौथे चरण की काउंसलिंग की तारीख में भी फेरबदल पर भी विचार हो सकता है

चयन आयोगों पर मंडराता रहा विवादों का साया और आंदोलन में उलझे रहे प्रतियोगी छात्र

चयन आयोगों पर मंडराता रहा विवादों का साया और आंदोलन में उलझे रहे प्रतियोगी छात्र

नौकरी के इतंजार में बीत गया पूरा साल

सात साल बाद शुरू हुई भर्ती

प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षक भर्ती को गठित उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के लिए यह साल खास रहा। अशासकीय महाविद्यालयों में वर्ष-2007 के बाद इस साल फिर से शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई। आयोग की इस पहल से डिग्री कॉलेजों में नौकरी की आस लगाए प्रतियोगियों में उम्मीद की नई किरण जगी है। आयोग की ओर से डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा का आयोजन पूरा किया जा चुका है।

विवादों की भेंट चढ़ा चयन बोर्ड

- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और विवाद एक-दूसरे के पूरक बन गए हैं। शिक्षक भर्ती की बात तो दूर, पूरे साल चयन बोर्ड के सदस्यों, अध्यक्ष एवं अधिकारियों में आपसी खींचतान जारी रही। 2011 एवं 2013 में टीजीटी-पीजीटी के तहत शिक्षकों के खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने के बावजूद चयन बोर्ड भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं। इसी साल जून में मनमाने तरीके से साक्षात्कार कराने के आरोप में प्रदेश सरकार ने तत्कालीन कार्यवाहक अध्यक्ष को उनके पद से मुक्त कर दिया।

शिक्षामित्रों के लिए अच्छा रहा साल

शिक्षामित्रों की सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने की मांग सरकार ने मानकर उन्हें प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक पद पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। साल के अंत तक 58 हजार शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त करके अच्छी पहल हुई। इसके अतिरिक्त शेष शिक्षामित्रों को भी सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती का इंतजार है।

अलविदा 2014

डॉ. अखिलेश मिश्र

इलाहाबाद। संगम नगरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने पहुंचे छात्रों का पूरा साल आंदोलन में ही बीत गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से जुड़ा मामला हो या कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा, चयन आयोगों सहित प्रतियोगी छात्र भी विवादों मेें उलझे रह गए। हालांकि इस साल वैकेंसी भी खूब निकलीं और प्रतियोगियों को तमाम मौके मिले लेकिन परीक्षाओं और नियुक्तियों को लेकर लगातार हो रहे हंगामे के कारण वर्ष-2014 में लोग चयन आयोगों को विवादों के लिए ही याद करेंगे।

प्रदेश सरकार की ओर से 2010-11 में टीईटी पास अभ्यर्थियों को 72 हजार शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति किए जाने की घोषणा इस साल भी लागू नहीं जा सकी। कानूनी अड़चनों के हटने के बाद शुरू हुई शिक्षक भर्ती वर्ष के अंत तक पूरी नहीं हो सकी। टीईटी पास बेरोजगार साल भर कानूनी दांवपेच और आंदोलनों में ही उलझे रह गए। तमाम प्रयासों के बावजूद वर्ष-2014 के दौरान स्कूलों में भी शिक्षकों की कमी दूर नहीं की जा सकी। साथ ही राजकीय इंटर कॉलेजाें में खाली एलटी ग्रेड शिक्षकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया दिसंबर के अंत तक पूरी कर लेने की घोषणा के बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी साल के अंत तक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके। जीआईसी में शिक्षक भर्ती केलिए 27 लाख से अधिक आवेदन आए हैं।े प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खाली 29 हजार से अधिक विज्ञान-गणित के शिक्षकों की चयन प्रक्रिया लगभग पूरी होने के बाद भी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी नहीं हो सका। इसके विपरीत शिक्षामित्रों के लिहाज से यह साल अच्छा रहा। सरकार के निर्णय के बाद अब तक 58 हजार शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करके प्राथमिक विद्यालयों में पद स्थापित कर दिया गया।

एसएससी की साख पर लगा सवालिया निशान

प्रतियोगी छात्रों के बीच अच्छी छवि रखने वाले एसएससी की साख को भी इस साल ग्रहण लग गया। आयोग की हर परीक्षा के बाद प्रश्नपत्र आउट होने और परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के आरोप लगने लगे। आयोग की ओर से सीजीएल-2013 के रिजल्ट को निरस्त करने के साथ दोबारा परीक्षा कराई गई। इस परीक्षाफल पर भी परीक्षार्थियों ने सवाल उठाए। परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाने तथा वीडियो रिकार्डिंग की व्यवस्था की गई लेकिन सुधार बहुत कम हुआ।

लोक सेवा आयोग का विवादों से नहीं छूटा पीछा

लोक सेवा आयोग का पूरे वर्ष विवादों से पीछा नहीं छूटा। हालांकि इन विवादों के बीच ही लोक सेवा आयोग ने पीसीएस की दो भर्ती को पूरा करने केसाथ सत्र नियमित करने में बड़ी सफलता हासिल की। 2014 में ही आयोग ने लोअर सबार्डिनेट परीक्षा के पैटर्न में बदलाव के बाद सफलतापूर्वक परीक्षा का आयोजन कराया। इसके साथ ही आयोग ने सीधी भर्ती के हजारों पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की लेकिन चयन के बाद गड़बड़ी के तमाम आरोप लगाए गए।

शिक्षण संस्थानों में रहा शिक्षकों का टोटा, फंसी रही 72 हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती

News यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में सीएम अखिलेश के दो रिश्तेदारों की मौत

News यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में सीएम अखिलेश के दो रिश्तेदारों की मौत


लखनऊ। दिल्ली में जनता परिवार के धरने में शामिल होने गए समाजवादी पार्टी के नेताओं के वाहन कल देर रात दुर्घटना के शिकार हो गये। मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर एक स्कार्पियो की दुर्घटना में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दो रिश्तेदारों की मौत हो गई। इनमें एक कानपुर देहात के मैथा ब्लाक के प्रमुख थे। दुर्घटना में छह लोग घायल हैं। मुरादाबाद में कार्यकर्ता को ला रही एक बस की दूसरी बस में भिड़ंत के कारण आधा दर्जन लोग घायल हैं।
दिल्ली में कल जंतर-मंतर पर रैली के बाद देर रात कार्यकर्ता स्कार्पियो से लौट रहे थे। मथुरा में एक्सप्रेस हाई वे पर उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की स्कार्पियो की बस से टक्कर हो गई। स्कार्पियो में बैठे भरथना, इटावा के अनुराग यादव तथा कानपुर देहात के मैथा के ब्लाक प्रमुख राजेश यादव की मौत हो गई। यह दोनों मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। दुर्घटना में घायल आधा दर्जन में तीन लोग गंभीर है। घायलों में किसी की भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। राजेश तथा अनुराग यादव की मौत की खबर पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इटावा कानपुर देहात आने की संभावना है। इनके शवों का रात में ही मथुरा में पोस्टमार्टम हो गया।

News source Sabhaar : Gazipur Live

Posted by: ghazipur live  in देश-प्रदेश 15 hours ago  0 224 Views

शिक्षामित्रों के चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित करने का निर्देश।

शिक्षामित्रों के चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित करने का निर्देश।

एससीईआरटी के निदेशक ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को भेजा पत्र।

92 हजार शिक्षामित्रों की 2 दिसम्बर को हुई थी सेमेस्टर की परीक्षा।

लखनऊ (एसएनबी)। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को प्रशिक्षणरत शिक्षामित्रों के चौथे सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की प्राचायरे को द्वितीय व तृतीय चरण के शिक्षामित्रों के अंकपत्रों के सत्यापन का काम शीघ्र पूरा करने को कहा गया है। एससीईआरटी में उप शिक्षा निदेशक डा. इश्तियाक अहमद ने निदेशक के निर्देश पर यह पत्र भेजा है, पत्र में कहा गया है कि विभागीय मंत्री रामगोबिंद चौधरी ने शिक्षामित्रों के द्वितीय बैच के चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट तत्काल घोषित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सचिव से इस मामले में गंभीरता से विचार करते हुए ससमय आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने को कहा है। उल्लेखनीय है कि चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं इसी महीने दो दिसम्बर को करायी गयी हैं। पिछले दिनों आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के इस दिशा में कार्रवाई जल्द पूरी कराने के अनुरोध के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री ने इस दिशा में जल्द कार्रवाई पूरी कराने का निर्देश दिया है ताकि शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही ने कहा कि निदेशक के इस पत्राचार को सकारात्मक कार्रवाई बताया है। उधर शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने भी जल्द रिजल्ट घोषित करने की मांग की है। उनका कहना है कि 92 हजार शिक्षामित्रों के दिसम्बर में शिक्षक बनने की राह में अफसर समय से रिजल्ट न घोषित करके अडं़गा डाल रहे हैं। उन्होंने पूर्व में समायोजित किये गये शिक्षामित्रों को वेतन जल्द दिलाने की मांग भी उठायी है। प्रदेश में पहले चरण में दूरस्थ बीटीसी का प्रशिक्षण ले चुके 59 हजार शिक्षामित्रों को बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सहायक अध्यापक पदों पर समायोजित किया जा चुका है। कई जिलों में उनका वेतन भी जारी हो चुका है लेकिन कई जिलों में अब भी इस श्रेणी के सहायक अध्यापकों के शैक्षिक कागजात के सत्यापन की प्रक्रिया भी अधूरी पड़ी है, इसके चलते उन्हें तनख्वाह जारी नहीं की जा रही है, जबकि प्रदेश सरकार ने पहले ही उनके लिए आवश्यक बजट जारी कर दिया था।

बेसिक हेल्थ वर्कर महिला भर्ती में धांधली का आरोप

बेसिक हेल्थ वर्कर महिला भर्ती में धांधली का आरोप

लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक हेल्थ वर्कर महिलाओं की भर्ती में धांधली के आरोप लग रहे हैं। एनएचएम में संविदा पर कार्य कर रही कर्मचारियों का आरोप है कि अनुभव को दरकिनार कर जुगाड़ और घूस देने वालों को चुना गया है। अधिकारियों ने कोर्ट के आदेशों को भी ध्यान में नहीं रखा। बीएसडब्लू महिलाएं इस परिणाम को कोर्ट में चुनौती देंगी। बुधवार को परिवार कल्याण महानिदेशालय का घेराव भी होगा।

बीएसडब्लू महिलाओं ने बताया कि भर्ती के लिए निकाले गए आवेदन में 5 वर्ष या उससे अधिक के अनुभव को वरीयता देने की बात थी। लेकिन छह माह से एक वर्ष वालों या फ्रेशर्स का चयन कर लिया गया है। यहां तक कि राजकीय संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को भी नियुक्ति में वरीयता नहीं दी गई है। 10 मई 2013 को परिवार कल्याण महानिदेशालय ने रिक्तियों का विज्ञापन निकाला था। इसमें सभी ने आवेदन किया लेकिन यह कहते हुए महानिदेशालय ने आवेदन स्वीकार नहीं किया कि शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट नहीं है जबकि विज्ञापन में शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल दी गई थी।
इसके विरोध में आवेदनकर्ताओं ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने आवेदनकर्ताओं के पक्ष में फैसला दिया लेकिन सरकार ने इसे डबल बेंच में चुनौती दे दी। 17 दिसंबर 2013 को डबल बेंच ने विशेष अपील रद्द कर दी। इसकेबाद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दाखिल की लेकिन 4 मार्च 2014 को सुप्रीम कोर्ट ने इसमें हस्तक्षेप करने से मना कर दिया। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में मात खाने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने नियुक्ति में गड़बड़ी की।

अनुभव को दरकिनार कर नए अभ्यर्थियों का चयन

कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार ने की मनमानी

महानिदेशक ने नहीं की बात

इस मामले में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण डॉ. विजयलक्ष्मी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने पूछे गए सवाल का भी जवाब नहीं दिया।
सोमवार को घोषित परिणाम में सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी व एसटी की अलग-अलग जारी मेरिट सूची में कुल 3281 अभ्यर्थियों के नाम हैं। इन्हें जिलोें में रिक्त पदों के सापेक्ष मुख्य चिकित्सा अधिकारी की सूचना पर नियुक्तियां दी जाएंगी। सामान्य वर्ग की सूची में 1665, अन्य पिछड़ा वर्ग में 899, अनुसूचित जाति में 699 व अनुसूचित जनजाति में 18 महिला अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की गई है