Latest/updated UP TET (Teacher Eligibility News) - MERIT/Counselling/DIET (District Institute of Education & Training) Addresses, info of uptet2011.com merit/result, Revised Vigyapti/Advertisement info, statistical data, Basic Education Departement Uttar Pradesh updates/information news publishes in epaper of UP
UP विश्वविद्यालयों में रखे जाएंगे 70 साल तक के रिटायर्ड शिक्षक राजीव दीक्षित ’ लखनऊ राज्य विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की जबर्दस्त कमी की समस्या से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवाएं लेने का इरादा है। इसके लिए राज्य विश्वविद्यालयों से रिटायर हो चुके 70 वर्ष तक की उम्र के शिक्षकों को मानदेय पर नियुक्त किया जाएगा। इस प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगवाने के लिए न्याय, वित्त और कार्मिक विभागों से परामर्श मांगा गया है। अशासकीय सहायताप्राप्त महाविद्यालयों में रिटायर्ड शिक्षकों को मानदेय पर रखने की व्यवस्था पहले से लागू है। प्रदेश के 15 राज्य विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के कुल सृजित पदों में से लगभग 45 फीसद पद खाली हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के 1179 सृजित पदों में से 444, एसोसिएट प्रोफेसर के 447 में से 224 और प्रोफेसर के 252 में से 175 पद खाली हैं। इतनी अधिक संख्या में शिक्षकों के पद खाली होने से शिक्षण और शोध कार्य प्रभावित हो रहे हैं। शिक्षकों की कमी के कारण विश्वविद्यालयों को नैक मूल्यांकन में अपेक्षित उच्च स्तरीय ग्रेड नहीं प्राप्त हो रहा है। इसकी वजह से विश्वविद्यालयों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से समुचित अनुदान नहीं मिल पा रहा है। इससे विश्वविद्यालयों में एकेडमिक और अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराने में कठिनाई आ रही है। शिक्षकों की कमी को देखते हुए विकल्प के रूप में राज्य विश्वविद्यालयों से असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों से रिटायर हुए शिक्षकों को निश्चित मानदेय पर रखने का प्रस्ताव है। यह मानदेय रिटायर्ड शिक्षकों को मिलने वाली पेंशन के अलावा होगा। इसके लिए हर विश्वविद्यालय में स्नातक/परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रत्येक शैक्षिक सत्र में 30 जून तक रिक्त होने वाले पदों का विषयवार विवरण विश्वविद्यालय द्वारा दो महीने पहले दिया जाएगा। विश्वविद्यालय ऐसे रिटायर्ड शिक्षकों की विषयवार सूची तैयार करेंगे जिन्होंने 69 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो। रिटायर्ड शिक्षकों के चयन के लिए संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित होगी। समिति की ओर से संस्तुत शिक्षकों की सूची को विश्वविद्यालय की कार्य परिषद अनुमोदित करेगी। इसके बाद रिटायर्ड शिक्षकों की विभाग/संकाय में शिक्षण कार्य के लिए नियुक्त किये जाएंगे। मानदेय शिक्षक की व्यवस्था संबंधित विषय के रिक्त पद पर विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षक नियुक्त होने या प्रत्येक वर्ष के 30 जून, जो भी पहले हो, एक साल के लिए की जाएगी। अगले साल के लिए नए सिरे से चयन किया जाएगा। यह मिलेगा मानदेय ’असिस्टेंट प्रोफेसर-अधिकतम 25000 रुपये (500 रुपये प्रति व्याख्यान की दर से) ’एसोसिएट प्रोफेसर-अधिकतम 30000 रुपये, (600 रुपये प्रति व्याख्यान की दर से) ’प्रोफेसर-अधिकतम 35000 रुपये, (700 रुपये प्रति व्याख्यान की दर से) UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
उच्च प्राथमिक स्कूलों में लटकेंगे प्रमोशन राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति मामले में वरिष्ठता का विवाद फंसने से प्रक्रिया रुक गई है। प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में प्रमोशन हो चुके हैं, बाकी में प्रक्रिया चल रही थी। हाईकोर्ट में प्रकरण पहुंचने पर उसे जहां का तहां रोक दिया गया है। अब यह प्रक्रिया कब आगे बढ़ेगी यह कोर्ट के निर्णय या फिर रुख पर तय करेगा। परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाचार्य पद पर सहायक अध्यापकों का ही प्रमोशन होता है। यह मामला वरिष्ठता विवाद की चपेट में आ गया है। असल में महकमे में एक वर्ग विशेष के शिक्षकों का आरक्षण के चलते सामान्य वर्ग के शिक्षकों की अपेक्षा प्रमोशन पहले हो जाता था। ऐसे में प्रमोशन पा चुके शिक्षक चाहते हैं कि प्रमोशन की वरिष्ठता सूची उनकी प्रमोशन तारीख से बनायी जाए, वहीं सामान्य वर्ग के शिक्षकों का कहना है कि प्रमोशन की वरिष्ठता सूची प्रथम नियुक्ति तारीख से बनायी जाए। विभाग में इन दिनों प्रथम नियुक्ति तारीख से ही पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही थी। इस मामले में हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है, जिससे पदोन्नति प्रक्रिया जहां की तहां ठप हो गई है। यही नहीं अबकी बार समायोजन के लिए जो शासनादेश जारी किया गया उसमें विज्ञान/गणित लिखा गया मतलब या तो गणित का अध्यापक रखा जाएगा या फिर केवल विज्ञान का अध्यापक रखा जाएगा, बाकि पूर्व के आदेशों में पहले गणित और विज्ञान दोनों शिक्षकों के रखने के निर्देश थे। इसी तरह पद सृजन को लेकर उक्त दोनों स्थितियों से विसंगतियां पैदा हो गई हैं, जिससे पद सृजन का भी का काम लटका हुआ है। जब तक जिलों में पद सृजन नहीं हो जाएगा तब तक प्रमोशन संभव नहीं है। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
UPTET News - बी एड धारियों ने लक्ष्मण मेला मैदान में विशाल धरना शुरू किया, गुट 2 भागों में विभक्त , एक बी एड टी ई टी को नियुक्ति देने की मांग कर रहा, दूसरा बी एड धारियों को प्राथमिक टेट परीक्षा में शामिल होने की मांग कर रहा
शिक्षक नियुक्ति के लिए टीईटी अनिवार्य अर्हता: जावड़ेकर राब्यू, लखनऊ : केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सिद्धार्थनगर के भाजपा सांसद जगदंबिका पाल को लिखे पत्र में कहा है कि कक्षा एक से आठ तक को पढ़ाने वाले शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य अर्हता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर मुहर लगायी है। संसद के मानसून सत्र के दौरान पाल ने 28 जुलाई को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान शिक्षामित्रों को प्राथमिक शिक्षकों के पद पर समायोजित करने का मुद्दा उठाया था। पत्र में एचआरडी मंत्री ने बताया कि है मुद्दे का मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने परीक्षण कराया है। परीक्षण में यह सामने आया है कि टीईटी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अनिवार्य अर्हता है। अपने पत्र में एचआरडी मंत्री ने यह भी कहा है कि चूंकि शिक्षकों की नियुक्ति और सेवा की शर्तें राज्य सरकार के अधीन होती है, इसलिए उन्होंने भाजपा सांसद का पत्र उप्र सरकार को विचारार्थ संदर्भित कर दिया है। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
UPTETShiksha Mitra News - - दिल्ली में विरोध: जंतर-मंतर पर धरना देंगे यूपी के हजारों शिक्षा मित्र, हालांकि सरकार और शिक्षाविदों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की अवमानना नहीं करें, टी ई टी उत्तीर्ण करें शिक्षा मित्र गाजीपुर। निज संवाददाता पूरे प्रदेश के शिक्षामित्र अब नई दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर संयुक्त शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा ने महुआबाग स्थित कैंप कार्यालय में बैठक करके निर्णय लिया गया है कि जिले के शिक्षामित्र दस सितम्बर को यहां से दिल्ली के लिए कूच करेंगे। बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष रामप्रताप यादव ने बताया कि जिले के सभी शिक्षामित्रों से उन्होंने आह्वान किया कि दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले धरना प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपनी चट्टानी एकता को दिखाने के लिए दिल्ली कूच करे। उन्होंने बताया कि दस सितम्बर रविवार को जिले के शिक्षामित्रों का जत्था दिल्ली रवाना होकर वहां 11 से 14 सितम्बर चार दिन धरना प्रदर्शन में भाग लेगा। बैठक में जिला महामंत्री मंजय कुमार यादव ने बताया कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक हमारी लड़ाई चलती रहेगी। पूरे प्रदेश के शिक्षामित्र किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाले नहीं है और प्रदेश सरकार से अपना हक लेकर रहेंगे। प्रदेश सरकार दस हजार के मानदेय के लिए पास किए गए प्रस्ताव को पूरे प्रदेश के शिक्षामित्र मानने के लिए तैयार नहीं है। बैठक में अशोक राय, श्याम लाल यादव, उपेन्द्र यादव, राजेश भारती, दिनेश कुशवाहा, विनोद सिंह, संतोोष राम, प्रशांत पांडेय, ब्रजनाथ दूबे, सुरेश यादव आदि मौजूद थे।
अब तीन लाख तक रैंक वाले देंगे कालेज विकल्प राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2017 सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया चल रही है। शनिवार शाम छह बजे तक एक लाख 90 हजार रैंक वाले अभ्यर्थियों का कालेज विकल्प भरने का मौका पूरा हो गया है। उनका कालेज आवंटन 11 सितंबर को होगा। डीएलएड के दो वर्षीय प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश पाने के लिए इस बार ऑनलाइन काउंसिलिंग हो रही है। सात लाख 19 हजार दावेदारों में से पहले चरण में सिर्फ तीन लाख को कालेज विकल्प भरने का मौका दिया गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव प्रदेश स्तर की एक लाख रैंक तक के अभ्यर्थियों में से 60 हजार को कालेज आवंटित कर चुकी हैं। अब एक लाख 90 हजार तक की रैंक वालों का कालेज आवंटन होगा। 12 से 15 सितंबर तक तीन लाख रैंक तक वाले कालेज विकल्प भरेंगे और उनका कालेज आवंटन 16 सितंबर को होगा। सभी को 21 सितंबर तक पसंदीदा कालेज में प्रवेश लेने का मौका दिया गया है। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
शिक्षामित्रों के बाद माध्यमिक शिक्षकों के लिए बुरी खबर, समायोजन पर लगी रोक यूपी में बेसिक शिक्षा के बाद अब माध्यमिक शिक्षा में भी समायोजन और स्थानांतरण पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है। कोर्ट के इस आदेश ने बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग की तबादला नीति में पारदर्शिता के दावों की पोल खोल दी है। बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जून में तबादला नीति जारी की थी। दोनों विभागों ने समायोजन एवं तबादले में न्यायिक प्रक्रिया से बचने के लिए पारदर्शिता और नियमों के पालन का दावा किया था। शैलेंद्र कुमार सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि समायोजन एवं तबादला प्रक्रिया में राइट टू एजुकेशन के मापदंड को शामिल नहीं किया गया है। इस पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में समायोजन पर रोक लगा दी। इस मामले में विभाग की ओर से न्यायालय में शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया गया है कि वे समायोजन व तबादले में राइट टू एजुकेशन के नियमों का पालन करेंगे। अब कोर्ट के इस आदेश से जहां कुछ स्कूलों में शिक्षक सरप्लस हो गये हैं। वहीं शिक्षण सत्र के दो महीने से ज्यादा बीतने के बाद भी बड़ी संख्या में स्कूलों में पद खाली रह गये हैं। जुलाई में बेसिक शिक्षा विभाग में लगी थी रोक बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश में ग्रामीण विद्यालयों में 65 हजार शिक्षक सरप्लस बताते हुए तबादला नीति 2017 के तहत समायोजन प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रिक्त पदों पर सरप्लस शिक्षकों को तैनात किया जाना था। बीएसए स्तर पर की जा रही समायोजन प्रक्रिया को सहायक अध्यापकों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती जिसके बाद जुलाई में इस पर रोक लगा दी गई। अब विभाग ने जिलों के अंदर ही तबादले की प्रक्रिया शुरू की है UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
UPTETShiksha Mitra News - - शिक्षा मित्र अदालत के आदेश की अवमानना कर रहे , शिक्षा मंत्री अनुपमा बोली की शिक्षा मित्रो को जाकर स्कूल में पढ़ाना चाहिए , न की आंदोलन करें रोज देनी होगी शिक्षा मित्रों की उपस्ठिति की रिपोर्ट
चयनित को नियुक्ति पाने का हकदार:हाईकोर्ट हाईकोर्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड इलाहाबाद द्वारा चयनित अभ्यर्थी इंटर कालेज में नियुक्ति पाने का हकदार है। यदि उस संस्थान में जहां उसे नियुक्ति दी गई है पद रिक्त नहीं है तो उसे किसी दूसरे संस्थान में उसी पद पर नियुक्ति दी जाए जिसके लिए वह चयनित हुआ है। अंकित कुमार की याचिका स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल ने यह आदेश दिया। याची के अधिवक्ता सीमांत सिंह के मुताबिक याची चयन बोर्ड द्वारा चयनित किया गया है। उसे जिस कालेज में नियुक्ति दी गई वहां पद रिक्त नहीं होने के कारण उसे लौटा दिया गया। इस स्थिति में उसे दूसरे किसी संस्थान में नियुक्ति दी जाए। अधिवक्ता ने दलील दी कि चयन बोर्ड की 1998 की नियमावली 13(5) के तहत यदि चयनित अभ्यर्थी को एलाट किए गए कालेज में नियुक्ति नहीं दी जाती है तो दूसरे कालेज में अधियाचित पद पर नियुक्ति दी जाए। इस मामले में प्रशांत कुमार कटियार केस में सुप्रीमकोर्ट ने 23 अगस्त 2017 को निर्णय दिया है कि चयनित अभ्यर्थी के लिए यदि पद उपलब्ध नहीं है तो उसे भविष्य में रिक्त होने वाले उसी पद पर नियुक्ति दी जाए जिसके लिए वह चयनित हुआ है। इस आदेश के आलोक में हाईकोर्ट ने चयन बोर्ड को निर्देश दिया है कि याची को दो माह के भीतर किसी दूसरे संस्थान में नियुक्ति दी जाए। याची अंकित कुमार को पूर्व में राधावल्लभ इंटर कालेज फफूंद औरैया में प्रवक्ता नागरिक शास्त्र के पद नियुक्ति के लिए एलाट किया गया। कालेज ने पद रिक्त न होने के आधार पर याची को वापस चयन बोर्ड भेज दिया। इसके बाद याचिका दाखिल की गई। हाईकोर्ट की फुलबेंच ने प्रशांत कुमार कटियार केस में कहा था कि चयनित को उसी अधियाचित पद पर नियुक्ति दी जाएगी जो विज्ञापित हो। सुप्रीमकोर्ट ने इस निर्णय को पलट दिया UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
परिषदीय विद्यालयों में अनिवार्य होगी शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी माध्यमिक विद्यालयों में बायोमेट्रिक मशीनों से शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य करने के बाद अब जल्द ही परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए भी ऑनलाइन हाजिरी अनिवार्य करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है। इस व्यवस्था में शिक्षकों को समय से विद्यालय पहुंचना होगा और अपनी फोटो खींचकर सॉफ्टवेयर के आधार पर तैयार होने वाले एप पर अपलोड करना होगा। इसी से उनकी हाजिरी लग जाएगी। इसके लिए शिक्षकों को अपने पास एंड्रॉयड मोबाइल रखना होगा, जिसमें यह हाजिरी एप डाउनलोड होगा। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के नियमित रूप से न आने की शिकायत अक्सर सामने आती रहती हैं। शिक्षकों के अनुपस्थित होने का सीधा असर विद्यार्थियों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। उन विद्यालयों में समस्या ज्यादा होती है, जहां दो या तीन शिक्षक तैनात हैं। नियमित विद्यालय न आने का यह खेल अफसरों की मिलीभगत से होता है। ऐसे में सरकार ने शिक्षकों पर लगाम कसने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद सॉफ्टवेयर तैयार करा रहा है। इसमें शिक्षकों का पूरा डाटा अपलोड किया जाएगा, जिसमें शिक्षक का नाम, पद, विद्यालय स्थल आदि विवरण दर्ज होगा। इससे जुड़ा सर्वर बीएसए कार्यालय में लगेगा। सॉफ्टवेयर तैयार होने के बाद शिक्षकों को उसे अपने एंड्रॉयड फोन पर हाजिरी एप डाउनलोड करना होगा। विद्यालय पहुंचते ही शिक्षक को अपनी फोटो खींचकर एप पर अपलोड करनी होगी। ऐसा करते ही शिक्षक का नाम, पद, विद्यालय और पहुंचने का समय आदि विवरण आ जाएगा। वैसे इसके पूरी तरह लागू होने में समस्या भी खड़ी हो सकती है क्योंकि बड़ी संख्या ऐसे पुराने शिक्षकों की है, जो एंड्रायड फोन इस्तेमाल नहीं करते और उन्हें ऐप के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि विभाग के अफसर इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के आकस्मिक अवकाश के नाम पर होने वाले खेल पर रोक लगाने के लिए जिले में यह व्यवस्था ऑनलाइन की गई है। यह व्यवस्था मंडलायुक्त आशीष गोयल के निर्देश पर लागू की गई है। दरअसल इस तरह की शिकायतें लगातार आ रही थीं कि आकस्मिक अवकाश पर जाने वाले शिक्षक अपने साथी शिक्षक को प्रार्थना पत्र देकर जाते हैं, इस बीच अफसर विद्यालय में जांच करने पहुंचे तो प्रार्थना पत्र दिखा दिया, वर्ना अगले दिन विद्यालय आने पर शिक्षक ने प्रार्थना पत्र वापस लेकर रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज कर दी। इस पर रोक लगाने के लिए मंडलायुक्त के आदेश पर बीएसए कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। ह्वाट्स एप नंबर, एसएसएम से सूचना देने या फिर आकस्मिक अवकाश वाले दिन सुबह कंट्रोल रूम में फोन करके सूचना देने की व्यवस्था की गई है
शिक्षामित्रों ने नहीं किया काम, आज जाएंगे दिल्ली इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता संयुक्त शिक्षामित्र संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे आंदोलन के चौथे दिन शनिवार को शिक्षामित्रों ने काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया। 11 सितंबर से जंतर-मंतर दिल्ली में शुरू होने जा रहे धरने में शामिल होने के लिए जिले के 3500 शिक्षामित्र रविवार को रवाना होंगे।शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद व अश्वनी त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एक अगस्त व 23 अगस्त को शिक्षामित्रों के शिष्टमंडल से चर्चा के बाद पांच वरिष्ठ अफसरों की कमेटी बनाई थी। साथ ही सभी शिक्षामित्रों से पठन-पाठन सुचारु रूप से चलाने का अनुरोध किया था। जिस पर प्रदेशभर के शिक्षामित्र विद्यालयों में शिक्षण कार्य में लग गए थे। लेकिन शिक्षक दिवस यानी 5 सितम्बर को लगभग 40,000 रुपये पाने वाले समायोजित शिक्षामित्रों को 10,000 रुपये मानदेय प्रतिमाह की दर से 11 माह तक ही दिए जाने के कैबिनेट निर्णय ने शिक्षामित्रों के दर्द को कुरेदने का काम किया। कानपुर में मुख्यमंत्री ने कहा कि मानदेय वृद्धि मेरे अधिकार क्षेत्र के बाहर है। इससे असन्तुष्ट होकर संयुक्त मोर्चा ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर 11 सितंबर से धरना देने का निर्णय लिया है। संघ के संरक्षक सुरेन्द्र पांडेय ने कहा कि सरकार हमारी ताकत को खंडित करना चाहती है। टीईटी का शिगूफा फेंककर गुमराह करना चाह रही है।