UPTET 72825 Teacher Counseling Problems : काउंसलिंग शुरू, अभ्यर्थी परेशान
72825 पदों पर शिक्षक भर्तीः अर्ह होने के बाद भी जिलों की मेरिट लिस्ट में नाम नहीं
72825 पदों पर शिक्षक भर्तीः अर्ह होने के बाद भी जिलों की मेरिट लिस्ट में नाम नहीं
Name not showing in cut-off merit list even after they are eligible to include their name for cut-off rank
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET
, SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl
***********
आवेदकों का आरोप है कि अर्ह होने के बाद भी कई जिलों की मेरिट लिस्ट में उनका नाम ही नहीं शो कर रहा है। कई आवेदकों के नाम उन जिलों की मेरिट लिस्ट में शामिल कर दिए गए हैं जहां उन्होंने आवेदन ही नहीं किया था
Kuch Typing Mistake Lag Raheee Hai
***********
•काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को अनुबंध-पत्र देना होगा। लिस्ट पर नाम न होने पर अभ्यर्थियों की होगी औपबंधिक काउंसलिंग
•अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के दौरान यूपी बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा दिए गए यूआरएल लिंक http:// 164.100.181.130 से लिए गए एलिजिबिलटी लेटर को लाना होगा।
इलाहाबाद (ब्यूरो)। 72825 सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती की काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू हो रही है, मगर आवेदकों की दिक्कतें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। बृहस्पतिवार को जो मेरिट लिस्ट जारी की गई है उसमें काफी खामियां हैं। आवेदकों का आरोप है कि अर्ह होने के बाद भी कई जिलों की मेरिट लिस्ट में उनका नाम ही नहीं शो कर रहा है। कई आवेदकों के नाम उन जिलों की मेरिट लिस्ट में शामिल कर दिए गए हैं जहां उन्होंने आवेदन ही नहीं किया था। मेरिट लिस्ट जारी करने और काउंसलिंग कराने के तरीके को लेकर आवेदकों में नाराजगी है।
मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद आवेदकों की भीड़ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सुबह से शाम तक लगी रही। संस्थान में आवेदकों की सहूलियत के लिए सभी जिलों की मेरिट लिस्ट लगाई गई थी। दोपहर 12 बजे के बाद वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट अपलोड होने के बाद आवेदकों ने जिलेवार अपनी स्थिति जानने शुरू की तो दिक्कतें सामने आईं। इसके साथ ही सरवर डाउन होने की समस्या भी रही। टीईटी संघर्ष मोर्चा के संरक्षक संजीव और सदस्य मोहम्मद अली का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की अवमानना से बचने के लिए सरकार ने इस तरह से काउंसलिंग करा रही है। अभ्यर्थियों को होने वाली समस्याओं से उन्हें कोई मतलब नहीं है।
शुक्रवार को डायट में होने वाली काउंसलिंग में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, विकलांग, शिक्षामित्र, भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति और जनजाति की महिला अभ्यर्थियों की बुलाया गया है। एक सीट पर एक आवेदक को बुलाया गया है। डायट प्राचार्य ने बताया कि आवेदकों को अपने सभी मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र और उसकी स्वप्रमाणित फोटोकॉपी, आरक्षण/विशेष आरक्षण, निवास-जाति प्रमाणपत्र, पहचानपत्र के साथ दो पासपोर्ट साइट फोटो साथ में लानी होगी।
120 से ऊपर वालाें को मिला मौका
1500 पदों पर भर्ती के लिए जिले की मेरिट काफी हाई गई है। काउंसलिंग के पहले चरण में 120 से अधिक अंक पाने वालों को ही मौका मिला है। महिला कला वर्ग में सामान्य 127, एससी 114, एसटी 104, ओबीसी 122, महिला विज्ञान वर्ग में सामान्य 129, एससी 116, एसटी 103, ओबीसी 125 अंक मेरिट गई है। महिलाओं में दृष्टि बाधित 110, श्रवण बाधित 109, चलन क्रिया बाधित 124, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 115, भूतपूर्व सैनिक 83 मेरिट है। कला वर्ग में पुरुषों की मेरिट सामान्य 131, एससी 123, एसटी 116, ओबीसी 129, विज्ञान वर्ग में पुरुष सामान्य जाति 131, एससी 121, एसटी 114, ओबीसी 128 मेरिट है। पुरुषों में दृष्टिबाधित 124, श्रवण बाधित 119, चलन क्रिया विकलांग 128, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 122 और भूतपूर्व सैनिक 118 मेरिट है।
News Sabhaar : Amar Ujala (29.8.14)
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility
Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI
NAUKRI
News