Latest/updated UP TET (Teacher Eligibility News) - MERIT/Counselling/DIET (District Institute of Education & Training) Addresses, info of uptet2011.com merit/result, Revised Vigyapti/Advertisement info, statistical data, Basic Education Departement Uttar Pradesh updates/information news publishes in epaper of UP
बीटीसी 2014 के अभ्यर्थियों ने कार्यालय को घेरा, Dusri Aur 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती कराने की मांग तेज परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव का वादा 24 अक्टूबर से इम्तिहान राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बीटीसी 2014 की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा कराने को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का घेराव किया। अभ्यर्थियों का कहना था कि 22 सितंबर को उनका प्रशिक्षण पूरा हो जाना चाहिए, लेकिन अब तक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है। इस पर सचिव डा. सुत्ता सिंह ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि 2014 के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 24 अक्टूबर से कराई जाएगी। सचिव ने प्रशिक्षुओं से कहा कि 15 अक्टूबर को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) कराने के ही बाद उनकी परीक्षा हो पाएगी। अभ्यर्थी सितंबर माह में ही परीक्षा कराने पर अड़े थे। प्रशिक्षुओं ने यह भी कहा कि चौथे सेमेस्टर परीक्षा कराकर उसका परिणाम टीईटी के रिजल्ट से पहले घोषित किया जाए। अभ्यर्थियों की चिंता यह है कि ऐसा न होने पर वह दिसंबर में होने वाली शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं हो पाएंगे। ज्ञात हो कि 2014 बैच के 44 हजार 700 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 22 सितंबर को पूरा हो रहा है। धरने में शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, अभिषेक त्रिपाठी, अमन सिंह आदि मौजूद थे। भर्ती के लिए बेमियादी धरना शुरू राब्यू, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती कराने की मांग तेज हो गई है। अभ्यर्थियों ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय में इसके लिए बेमियादी धरना शुरू कर दिया। आवेदकों की मांग है कि सरकार ग्रेडिंग समस्या का निपटारा करने के लिए जल्द निर्णय ले। अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में आवश्यक संशोधन करते हुए भर्ती पूरी की जाए। इस भर्ती के लिए 15 दिसंबर 2016 को शासनादेश जारी हुआ था, लेकिन भाजपा सरकार ने मार्च 2017 में सभी भर्तियों पर रोक लगा दी थी। धरने में मृदुल पांडेय, राकेश विश्वकर्मा, अतुल द्विवेदी, शनी कुमार सिंह, अखिलानंद यादव, कबीर चौधरी मौजूद थे। उधर, सरकार प्राथमिक स्कूलों में 65 हजार अतिरिक्त शिक्षक मिलने के बाद कोई भर्ती फिलहाल कराने को तैयार नहीं है। यह धरना भर्ती का आदेश जारी होने तक चलते रहने का एलान किया गया है UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
UPTET News - - 70 हजार शिक्षक चाहते जिले के अंदर तबादला राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों के 70 हजार शिक्षक जिले के अंदर दूसरे स्कूलों में जाने को लालायित हैं। बीते 19 अगस्त से सोमवार शाम पांच बजे तक लगभग इतने आवेदन हुए हैं। अब बेसिक शिक्षा अधिकारियों के शिक्षकों के आवेदनों का सत्यापन करके 31 अगस्त तक परिषद मुख्यालय को रिपोर्ट सौंपेंगे। उसके बाद तबादले की अंतिम सूची वेबसाइट पर ही जारी होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों का समायोजन कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। हाईकोर्ट ने इस पर 14 सितंबर तक रोक लगा रखी है। बीते 16 अगस्त को परिषद सचिव संजय सिन्हा ने जिले के अंदर शिक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया। इसमें 19 से 28 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना था। जिलों में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने आवेदन किया है। इसीलिए आवेदकों की संख्या करीब 70 हजार पहुंच गई है। शिक्षकों ने आवेदन के बाद उसकी हार्ड कॉपी यानी प्रिंट बीएसए कार्यालय में भी सौंपा है, ताकि उसका आसानी से सत्यापन किया जा सके। शिक्षकों को तबादलों में पूर्व में घोषित नीति का पूरा लाभ दिया जाना है। इसीलिए उन्हें गुणवत्ता अंक देने के निर्देश हुए हैं। इसमें महिला, दिव्यांग, वरिष्ठ शिक्षक, गंभीर बीमारी से ग्रसित शिक्षक आदि को अतिरिक्त अंक मिलेंगे UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
UPTETShiksha Mitra News - - शिक्षक दिवस पर विधानभवन घेरेंगे शिक्षामित्र, मान-सम्मान के साथ समझौता नहीं होगा और न ही सरकार का कोई आश्वासन मानेंगे, बल्कि मांगों को लेकर सरकार शासनादेश जारी करे राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति पाने की राह सुगम कराने की मांग पर शिक्षामित्र अड़े हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति ने सोमवार को बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपकर ऐसे तीन बिंदु सुझाए हैं, जिससे उनकी तैनाती का रास्ता आसान हो जाएगा। साथ ही अल्टीमेटम भी दिया है कि यदि उनकी मांगे न मानी गई तो पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर हजारों शिक्षामित्र विधानभवन का घेराव करेंगे। शिक्षामित्रों ने यह भी कहा है कि इस बार वह आश्वासन पर धरना समाप्त नहीं करेंगे। अब लड़ाई आरपार की होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत एक लाख 37 हजार शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन बीते 25 जुलाई को रद कर दिया है। उसके बाद से प्रदेश भर के शिक्षामित्र आंदोलित हैं, जिलों में आंदोलन व प्रदर्शन के बाद पिछले दिनों लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान पर धरना दिया गया। सोमवार को उप्र शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह को नया प्रत्यावेदन सौंपा है। इसके बाद लखनऊ के दारूलसफा बी ब्लाक में बैठक करके निर्णय लिया गया कि सरकार उनकी मांगों को जल्द पूरा करें। यह भी कहा गया कि यदि तीन दिन के अंदर कार्यवाही न हुई तो पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर विधानभवन का घेराव किया जाएगा। शिक्षामित्रों ने कहा कि अब मान-सम्मान के साथ समझौता नहीं होगा और न ही सरकार का कोई आश्वासन मानेंगे, बल्कि मांगों को लेकर सरकार शासनादेश जारी करे। यहां प्रांतीय मंत्री अरुण केशरी, उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, अजय कुमार सिंह, आरके पटेल, राजेंद्र प्रसाद, पवन आदि मौजूद थे UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
शिक्षामित्रों के मामले में उच्चस्तरीय समिति गठित, पहली बैठक 30 को राब्यू, लखनऊ : शिक्षा मित्रों के मामले पर केंद्र को रिपोर्ट भेजने के लिए राज्य सरकार ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राजप्रताप सिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति की पहली बैठक 30 को होगी। शिक्षा मित्रों ने शिक्षक पद से वापस मूल पद पर भेजे जाने के विरोध में 25 से 27 अगस्त तक दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था। उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस दौरान वे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय के सचिव से भी मिले थे और उनसे शिक्षा मित्रों को नियमित करने के लिए एक्ट में संशोधन कराने की मांग की गई थी। पदाधिकारियों के मुताबिक इस पूरे मामले पर अब केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है। केंद्र सरकार के निर्देश पर मुख्य सचिव ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में समिति गठित करते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक को सदस्य सचिव तथा प्रमुख सचिव सूचना, प्रमुख सचिव विधि एवं न्याय और प्रमुख सचिव समाज कल्याण को सदस्य बनाया है। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
News - - समूह ख, ग और घ पदों पर भर्ती में इंटरव्यू खत्म होगा, भाजपा ने विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र में समूह ग व घ की भर्तियों से इंटरव्यू खत्म करने का वादा किया था राज्य मुख्यालय विशेष संवाददाता राज्य सरकार समूह ग व घ तथा ख के अराजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू खत्म करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।भाजपा ने विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र में समूह ग व घ की भर्तियों से इंटरव्यू खत्म करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के मुताबिक सभी अराजपत्रित पदों पर भर्ती में इंटरव्यू खत्म करने की कार्यवाही शुरू की गई। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने समूह ख के अराजपत्रित तथा समूह ग व घ के सभी पदों पर इंटरव्यू खत्म करने का प्रस्ताव तैयार कर वित्त व न्याय विभाग की राय ली। इनकी सहमति मिलने के बाद प्रस्ताव राज्य लोक सेवा आयोग को भेजा गया था। अब इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए रखा जा रहा है। कैबिनेट मंजूरी के बाद इन पदों पर भर्तियों में नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। इससे भर्तियों से इंटरव्यू के नाम पर की जाने वाली मनमानी पर रोक लग सकेगा।कैबिनेट की बैठक में इसके अलावा नई धान खरीद नीति को भी मंजूरी के लिए रखने की तैयारी है। राज्य सरकार इस बार यूपी में 50 लाख मीट्रिक टन धान खरीदेगी। नई नीति की खास बात यह होगी कि इस बार आढ़तियों के माध्यम से धान न खरीद कर सीधे किसानों से खरीदा जाएगा। पूर्वांचल के जिलों में धान की पैदावार देर से होने के कारण खरीद 1 नवंबर से होगी, जबकि बाकी जगह 1 अक्तूबर से होगी। धान खरीद के लिए छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पहली बार किसानों और राइस मिलों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। इसके अलावा अलीगढ़ व कौशांबी जिले की एक-एक पालिका परिषदों की सीमा विस्तार संबंधी प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल सकती है UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
*नहीं बढ़ेगी बेसिक शिक्षकों के तबादले की तारीख, देखें ट्रांसफर से जुड़ी ये अहम खबर* टीम डिजिटल/अमर उजाला, लखनऊ Updated Mon, 28 Aug 2017 11:42 AM IST बेसिक शिक्षा विभाग में जिले के अंदर तबादला आवेदन की अंतिम तिथि सोमवार को है। सभी जिलों में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने एक से दूसरे ब्लॉक में तबादले का आवेदन किया है। समायोजन पर उच्च न्यायालय की रोक के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने अब स्थानांतरण की प्रक्रिया को शुरू की है। इसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में रिक्त पदों पर स्थानांतरण किए जाएंगे। रिक्त पदों पर तबादले के लिए 19 से 28 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं। सितंबर में स्थानांतरण किए जाएंगे। बाढ़ प्रभावित गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीर नगर जिलों में शिक्षक तबादले के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं। इस पर शिक्षकों ने बाढ़ प्रभावित जिलों में आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की गई है। उधर, निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। अब तबादले की कार्यवाही शुरू की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी हाई स्कूल और इंटर कॉलेजों में रिक्त पदों पर बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापकों से प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। वहीं, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि 15 सितंबर को माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति आदेश जारी होने के बाद रिक्त पदों की संख्या बढ़ जाएगी। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग में उसके बाद ही स्थानांतरण किए जाएंगे। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
यूपी सरकार ने शिक्षामित्रों की एक मांग पर कमेटी बनाई, 30 अगस्त को होगी बैठक ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ Updated Mon, 28 Aug 2017 10:46 PM IST यूपी सरकार ने शिक्षा मित्रों की मांगों पर केन्द्र सरकार को रिपोर्ट भेजने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव राजप्रताप सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी की पहली बैठक 30 अगस्त को होगी। उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि संघ की ओर से 25 से 27 अगस्त को दिल्ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव से मुलाकात कर शिक्षा मित्रों को नियमित करने के लिए एक्ट में संशोधन करने की मांग की। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने मामले में मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा, अपर मुख्य सचिव वित्त, प्रमुख सचिव सूचना, प्रमुख सचिव विधि एवं न्याय और प्रमुख सचिव समाज कल्याण की कमेटी गठित की है। कमेटी की पहली बैठक 30 अगस्त को होगी। कमेटी शिक्षा मित्रों की मांगों पर रिपोर्ट तैयार कर केन्द्र सरकार को रिपोर्ट भेजेगी। *इंतजार करते रहे शिक्षा मित्र* शिक्षा मित्र संगठनों के नेता सोमवार को अपर मुख्य सचिव से मुलाकात के लिए इंतजार करते रहे। लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। शिक्षा मित्र सचिवालय के बाहर इंतजार करते रहे। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
UPTET News - TGT PGT भर्ती प्रक्रिया ठप्प होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश, वैसे भी अजब गजब UP TGT में टेट नहीं मांगा जाता TGT शिक्षक क्लास 6-10 के लिए नियुक्त होता है, सारे देश मे TGT शिक्षक के लिए टेट भी मांगा जाता है लेकिन नियम तोड़ने वाली सपा ने नियमो को ताक पर रख दिया, और यह लगभग सभी भर्तियों में हुआ, सब भर्ती अदालत में फंसा बैठी। जब अपर प्राइमरी टेट से भर्ती करनी नहीं तो क्यों अभ्यार्थियों का खून चूसते हो। बेचारे बेरोजगारी में टेट परीक्षा के लिए खर्च मेहनत कर परीक्षा पास करते हैं योग्यता हासिल करते हैं। कोर्ट ने भी NCTE की विवादस्पद गाइड लाइंस को रद्द नहीं किया जिसमें टेट में बार बार एपियर हो कर मार्क्स बढ़ाने की बात लिखी है
सहायक अध्यापक भर्ती रोकने पर फैसला सुरक्षित बेसिक शिक्षा परिषद ने मौखिक आदेश पर रोकी थीें नियुक्तियां विधि संवाददाता, इलाहाबाद : शिक्षक भर्ती को बीच में रोकने की सुनवाई पूरी हो गई है। बेसिक शिक्षा में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया रोकने के प्रदेश सरकार के आदेश पर हाईकोर्ट ने अपना निर्णय सुरक्षित भी कर लिया है। नियुक्तियां रोकने के आदेश को हाईकोर्ट में नीरज कुमार पांडेय आदि ने चुनौती दी थी। कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। याचिका पर न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल ने सुनवाई की है। याची के अधिवक्ता ने बताया कि 23 मार्च 2017 को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने एक आदेश जारी कर सहायक अध्यापकों की सभी नियुक्ति प्रक्रिया रोक दिया था। इस आदेश से जूनियर हाईस्कूलों में गणित-विज्ञान के 29334 सहायक अध्यापक भर्ती, 16448 प्राथमिक स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती और 12407 सहायक अध्यापक भर्ती सहित कई नियुक्तियां रोक दी गई। याचिका दाखिल कर कहा गया कि बिना कोई कारण बताए नियुक्ति प्रक्रिया रोकी गई है, जबकि इन नियुक्तियों को लेकर न तो कोई विवाद था और न ही इनमें कोई असांविधानिकता सामने आई है। कोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से जवाब मांगा था। सचिव ने अपने हलफनामे में बताया कि प्रदेश सरकार के मौखिक आदेश पर उन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया रोकने का आदेश जारी किया है। याची अधिवक्ता का कहना था कि कौशल्या देवी जायसवाल इंटर कालेज की याचिका में प्रमुख सचिव ने कोर्ट में हलफनामा दिया था कि सरकार ने कोई नियुक्ति प्रक्रिया नहीं रोकी है। इसके तत्काल बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग में चयन परिणाम घोषित कर दिया गया। मौखिक आदेश से किसी भी भर्ती आयोग या बोर्ड को चयन प्रक्रिया रोकने का आदेश नहीं दिया जा सकता है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया है।
LT Grade News - - इलाहाबाद जिले के माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर रखे जाएंगे 50 शिक्षक प्रतिनियुक्त पर रखे जाएंगे 50 शिक्षक डीआईओएस ने जारी किए निर्देश, छह सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन 11 एवं 12 सितंबर को डीआईओएस कार्यालय में होगा साक्षात्कार अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद। जिले के राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) के रिक्त पदों पर बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर तैनाती की तैयारी शुरू हो गई है। जिले के विभिन्न विद्यालयों में अलग-अलग विषयों के लिए कुल 50 शिक्षकों की नियुक्ति अर्हता के आधार पर होनी है। इसमें राजकीय माध्यमिक विद्यालयों से सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने आवेदन मांग लिए हैं। आवेदन की प्रक्रिया छह सितंबर तक चलेगी। इसके बाद 11 एवं 12 सितंबर को साक्षात्कार होगा। डीआईओएस आरएस विश्वकर्मा की ओर से इस संबंध में शनिवार को निर्देश जारी किए गए। इसके तहत परिषद के अधीन विशिष्ट बीटीसी के जरिए चयनित एवं कार्यरत शिक्षक की शैक्षिक अर्हता, राजकीय माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक की शैक्षिक अर्हता रखते हैं और प्रतिनियुक्ति पर आने को इच्छुक हैं, आवेदन कर सकते हैं। ऐसे लोग भी आवेदन कर सकते हैं जो इस पद की शैक्षिक अर्हता के समान योग्यता रखते हैं। आवेदन पर पंजीकृत डाक अथवा डीआईओएस कार्यालय में तय तिथि तक स्वीकृत किए जाएंगे। अर्ह अभ्यर्थियों में से विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए शिक्षक का साक्षात्कार 11 सितंबर को तथा शेष सहायक अध्यापकों के सभी विषयों का साक्षात्कार 12 सितंबर को डीआईओएस कार्यालय में सुबह 10 बजे से होगा। विषय रिक्त पद शारीरिक शिक्षा 1 कृषि 2 कला 3 हिन्दी 6 विज्ञान 8 संस्कृत 1 सामाजिक विज्ञान 6 जीव विज्ञान 1 अंग्रेजी 9 गणित 12 गृह विज्ञान 1 UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
UPTET News - - डाटा में गड़बड़ी , पहले समायोजन ट्रांसफर रुक और अब फंस रहे बेसिक शिक्षकों के जिले में तबादले राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के समायोजन के बाद अब जिले के अंदर तबादलों में भी तकनीक का ग्रहण लग रहा है। शिक्षक का डाटा फीड न होने के कारण परिषद को समायोजन ऑफलाइन कराने का निर्देश देना पड़ा था, हालांकि वह प्रक्रिया हाईकोर्ट के आदेश पर अभी रुकी है। लंबे अंतराल बाद शुरू हुए जिले के अंदर तबादलों में भी वैसी ही दिक्कतें आ रही हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों का रिक्त पदों पर जिले के अंदर तबादला होना है। परिषद मुख्यालय के निर्देश पर एनआइसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किए जाने के निर्देश है। इसके पहले बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करके शिक्षकों का पूरा डाटा वेबसाइट पर फीड करने का निर्देश दिया था, ताकि तबादलों में दिक्कत न आए। बेसिक शिक्षा अधिकारियों की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया है। शिक्षकों के डाटा फीडिंग में तमाम खामियां एक-एक करके सामने आ रही हैं। अब इतनी अधिक शिकायतें सामने आ चुकी हैं कि यह तबादले भी फंसने के आसार बन गए हैं। बीएसए कार्यालय शिक्षकों की समस्या दुरुस्त कराने के बजाए उल्टे यहां-वहां भेज रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 अगस्त तक चलनी है और फिर बीएसए को 31 तक उसका सत्यापन करके परिषद को रिपोर्ट भेजनी है। शिक्षक लिखित आवेदन भी करें : जिले के अंदर तबादले में जिन शिक्षकों का डाटा फीड नहीं हो पा रहा है वह संबंधित जिले के बीएसए कार्यालय में इसकी शिकायत करने के बाद लिखित आवेदन भी कर सकते हैं। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,