Tuesday, January 3, 2012

Shocking News for TET Candidates : Joining/Posting of new PRT Teachers is not possible due to Election Code of Conduct


टीईटी का अंतिम परिणाम जल्द
(UPTET : TET Final Result Coming Soon)

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का अंतिम संशोधित परिणाम एक सप्ताह के भीतर आ जाएगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद यूपी बोर्ड को प्रदेशभर से करीब 12,500 आपत्तियां मिली हैं। सोमवार को आपत्तियां लेने का अंतिम दिन था। आज ही सभी आपत्तियों को निस्तारण के लिए संबंधित एजेंसी को भेज दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में कई प्रश्नों और उनके विकल्पों पर अभ्यर्थियों ने आपत्तियां जताई थी। परिषद ने कुछ आपत्तियों का संज्ञान लिया और उन्हें संशोधित भी कर दिया। इसके बाद संशोधित परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया गया। इस संशोधन में अभ्यर्थियों को कुछ अंकों का लाभ हुआ। हालांकि परिषद द्वारा दूर की गई आपत्तियों के दूर करने के बाद भी अभ्यर्थी कई प्रश्नों के जवाब से संतुष्ट नहीं थे। यूपी बोर्ड को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी जब आपत्तियां दूर नहीं की गई तो अभ्यर्थी हाईकोर्ट चले गए। याचिकाएं दायर कर दीं। इन याचिकाओं की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों की सभी आपत्तियों का निस्तारण करने का 17 दिसंबर को आदेश दिया। हाईकोर्ट ने ग्रीवांस सेल का गठन करने और 100 रुपये शुल्क के साथ आपत्तियां लेने का निर्देश दिया। इसके बाद परिषद अभ्यर्थियों की आपत्तियां ले रहा था। इस बीच बोर्ड ने दो बार परीक्षा परिणाम को संशोधित भी कर दिया। अभी हाल ही में चार हजार परीक्षार्थियों के परीक्षा संशोधित किए गए हैं। परिषद द्वारा कुछ दिनों में फाइनल और अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक परिषद द्वारा अंतिम संशोधित परिणाम को निकालने के बाद अब कोई संशोधन नहीं किया जाएगा
News : Jagran (03.1.12)
*************************************
टीईटी अभ्यर्थियों को झटका चुनाव आचार संहिता के कारण नहीं हो सकेगी शिक्षकों की तैनाती
( Shocking News for TET Candidates : Joining/Posting of new PRT Teachers is not possible due to Election Code of Conduct)

एक करोड़ से अधिक फॉर्म पहुंचे डायट, स्क्रूटनी में ही लगेंगे हफ्तों 

कुलदीप इलाहाबाद। चुनाव से पहले प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति की उम्मीद में रात-रात भर लाइन में खड़े रहकर फॉर्म जमा करने वालों को जोर का झटका लग सकता है। विधि विशेषज्ञों ने शासन को सलाह दी है कि चुनाव आचार संहिता के कारण शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकती। चयन प्रक्रिया पहले से चल रही है इसलिए उप पर रोक नहीं लगेगी लेकिन जो हालात हैं, जिलों में लिस्ट फाइनल करने में ही चुनाव गुजर जाएगा। दो दिन पहले लखनऊ में डायट और सर्व शिक्षा अभियान अधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह तथ्य सामने आया कि विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले नियुक्तियां नहीं हो सकती और तब तक सभी जिलों में चयन की सूची फाइनल न हुई तो आगे का फैसला नई सरकार पर होगा। हालांकि बैठक में चयन प्रक्रिया को लेकर कोई नया फैसला नहीं हुआ। अधिकारियों का कहना है कि चयन प्रक्रिया चलती रहेगी लेकिन परिणाम पर रोक लग सकती है। हालांकि परिणाम निकलने की स्थिति बनेगी, इसी में संदेह है। चयन प्रक्रिया से जुड़े सर्व शिक्षा अभियान अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश भर में एक करोड़ से अधिक फॉर्म पहुंच चुके हैं और नौ जनवरी तक जाहिर है यह संख्या बढ़ेगी। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद लगभग 15 हजार अभ्यर्थियों ने यूपी बोर्ड में परिणाम संशोधन के लिए आवेदन किया है। इन अभ्यर्थियों के परिणाम सात जनवरी तक जारी हो सकते हैं ये अभ्यर्थी भी अन्य जिलों से आवेदन करेंगे। अफसरों के मुताबिक ज्यादातर अभ्यर्थियों ने 40 से 45 जिलों से आवेदन किया है। जिन जिलों में 50 हजार या अधिक फॉर्म पहुंचे, वहां स्क्रूटनी में ही दो हफ्ते से अधिक लग जाएंगे। स्क्रूटनी के बाद उन पर आपत्तियां और उसके संशोधन के लिए वक्त देना होगा। फिर काउंसलिंग में हफ्ते भर से अधिक लग सकते हैं। यानी नौ जनवरी को फॉर्म जमा करने की तिथि खत्म होने के बाद भी स्क्रूटनी होने लगे तो भी वक्त पर पूरा होना मुश्किल है। बैठक में शामिल निदेशालय के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि जो हालात बन रहे हैं, नियुक्तियां अटक सकती हैं।
News : Amar Ujala (03.1.12)

UPTET : Candidates who gave Money to increase Marks in TET Exam are now Worried


टीईटी : रुपया देने वाले परेशान

(UPTET : Candidates who gave Money to increase Marks in TET Exam are now Worried)

गोरखपुर। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में क्वालीफाई करने और अच्छी मेरिट के लिए ढाई से तीन लाख रुपये देने वाले अब परेशान हैं। परीक्षा होने के बाद लगातार पेंच फंसता देख अभ्यर्थी अब रुपया लेने वालों से संपर्क कर रहे हैं। हालांकि वह उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं लेकिन साथ में जोड़ भी रहे हैं कि उनका काम हो गया है अब प्रक्रिया में देर हो रही है तो वह कर ही क्या सकते हैं।13 नवंबर 11 को प्रदेश में एक साथ परीक्षा हुई थी। गोरखपुर मंडल में साठ हजार से ज्यादा अभ्यर्थी दोनों पालियों में शामिल हुए थे। इनमें हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा के पहले ही रुपये दे दिए थे। मंडल में शिक्षा विभाग के अधिकारी और एक व्यापारी ने रुपये वसूले हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद से टीईटी को लेकर रोज नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं।
अब यह तय ही है कि सारी प्रक्रिया विधान सभा चुनाव के बाद ही पूरी होगी। इधर, आगरा के रमाबाई नगर में 87 लाख रुपयों के साथ कुछ शिक्षकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पता चला कि रुपये टीईटी के 50 अभ्यर्थियों से वसूले गए हैं और इन्हें लखनऊ में सरगना के पास पहुंचाया जा रहा था। इसकी जानकारी होने के बाद रुपया देने वाले अभ्यर्थी काफी परेशान हैं।
News : Amar Ujala (03.1.12)
**********************************

UPTET : Culprit Primary Teacher Suspended for involvement in TET forgery/Scam


टीईटी: घोटाले में दो शिक्षक निलंबित

(UPTET : Culprit Primary Teacher Suspended for involvement in TET forgery/Scam)

आगरा, जागरण संवाददाता: शिक्षा के नाम पर लगा कलंक गहरा है। उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में धांधली के लिए सौदे किए। पैसा लिया। यह पकड़े जाने के बाद आरोपी प्राइमरी स्कूल शिक्षकों पर विभाग की गाज गिर गई। सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जैतपुर कलां ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति पर दो शिक्षक विनय सिंह सिकरवार और रतन कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया। मामले की गोपनीय जांच भी शुरू करा दी गई है
घटना क्रम में दो दिन पूर्व रमाबाईनगर (कानपुर देहात) में आयकर विभाग की टीम ने उक्त दोनों शिक्षकों को तीन साथियों व 87 लाख रुपए के साथ पकड़ा था। यह पैसा टीईटी अभ्यर्थियों से पास कराने की एवज में लिया गया था। पकड़े गए शिक्षक विनय सिंह सिकरवार जैतपुर कलां के बालैनी प्राइमरी स्कूल और रतन कुमार मिश्रा प्राथमिक विद्यालय नगलाबृज में कार्यरत थेबताया जा रहा है कि रतन मिश्रा और विनय के संबंध टीईटी का रिजल्ट तैयार करने वाली एजेंसी कर्मचारी से थे। उन्होंने प्रति अभ्यर्थी ढाई लाख रुपये में सौदा तय किया था। पहली किस्त अदा हो चुकी थी और इस बार वे दूसरी किस्त देने के लिए लखनऊ जा रहे थे
प्रारंभिक जांच में यह भी खुलासा हुआ कि दोनों शिक्षक लंबे समय से स्कूल से गैर हाजिर थे। साठगांठ कर पूरी तनख्वाह पा रहे थे। मामला उजागर होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ में भी उबाल है। बीएसए सत्येन्द्र कुमार का कहना है कि दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इनके खिलाफ जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
लाभार्थी कौन
शिक्षकों ने किन अभ्यर्थियों से रुपये वसूले, विभागीय अधिकारी अब इसका जवाब ढूंढ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो दोनों शिक्षकों के नजदीकियों से भी पूछताछ की जा रही है। मथुरा और एटा के कुछ विश्वस्त लोगों से भी गोपनीय रूप से जानकारी जुटाई जा रही है।
News : Jagran (02.1.12)
*****************************************
जैतपुर के दोनों शिक्षक निलंबित (Jaitpur - UP Primary teacher suspended for involvement in TET forgery)


आगरा/बाह। टीचर पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अच्छी मेरिट बनवाने के नाम पर लाखों का सौदा करने वाले जैतपुर ब्लाक के दोनों शिक्षकों को सोमवार को अमर उजाला के खुलासे के बाद बीएसए ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अगर सही से जांच हुई तो कई और चेहरे बेनकाब हो सकते हैं
अमर उजाला ने सोमवार के अंक में ‘सरकारी टीचर निकला आरोपी रतन’ खबर प्रकाशित की थी। जिसमें रतन मिश्रा के जैतपुर ब्लाक के नगला बृज गांव के प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त होने का खुलासा किया था, जबकि आरोपी ने अपने आप को मथुरा के एक कालेज में अस्थायी शिक्षक बताया था। 87 लाख की रकम के साथ रमाबाई नगर में पकड़ा गया विनय सिंह सिकरवार भी जैतपुर ब्लाक के मालौनी गांव में प्राइमरी स्कू ल में नियुक्त था। खुलासे के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार ढाका ने दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। निष्पक्ष जांच में कई और चेहरे बेनकाब हो सकते हैं। बता दें कि टीईटी की मेरिट में गड़बड़ी करने के नाम पर छात्रों से पैसा एकत्रित कर लखनऊ ले जाया जा रहा था। आयकर विभाग और पुलिस ने रमाबाई नगर में पांच आरोपियों को पैसे के साथ पकड़ा था। जिसमें जैतपुर ब्लाक के दोनों शिक्षक भी पकडे़ गए है।
News : Amar Ujala (03.1.12)
**********************************

स्पीडपोस्ट के लिए मारामारी

(Speedpost / RMS Counter facing a long queue of UPTET Candidates )

मिर्जापुर। आम तौर पर खाली रहने वाले आरएमएस (रेलवे मेल सर्विस) का नजारा इन दिनों बदला हुआ है। काम के दबाव में डाककर्मियों के पास बात करने तक की फुर्सत नहीं है। स्पीड पोस्ट करवाने के लिए टीईटी के आवेदकों की लंबी लाइन काउंटर खुलने के घंटों के पहले ही लग जा रही है। काउंटर भले तीन बजे खुलता है पर लाइन सुबह सात बजे से लग जाती है। एक-एक व्यक्ति चालीस से पचास लिफाफे लेकर पहुंच रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है
प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त 77 हजार पदों पर भर्ती के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए डाकघरों पर घंटों कतार में खड़े हो रहे हैं। यह स्थिति कई दिनों से बनी हुई है। आवेदन की अंतिम तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर स्थित डाकघर पर दबाव बढ़ता जा रहा है। नगर के अतिरिक्त चुनार, अहरौरा, अदलहाट से लेकर मांडा, मेजा, जिगना, लालगंज, हलिया आदि स्थानों के लोग भी अपने आवेदन यहीं से भेज रहे हैं। कोन विकास खंड के पखवैया निवासी ओपी बिंद, विक्रम, सुरेश, हुसैन आदि ने बताया कि वह सुबह आठ बजे से कतार में लगे हैं। राजगढ़ के धौरहां निवासी सुनीता और मडि़हान के शीतला व चितावनपुर निवासी कासिफ, एसएन मिश्र ने बताया कि वह तीन दिन से चक्कर लगा रहे हैं। रविवार को घंटों बारिश में खड़े रहने के बाद भी नंबर नहीं आ पाया था। शहर निवासी सूरज सोनी व अल्पिका का कहना है यहीं के होकर भी कई दिन से डाकघर का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन स्पीड पोस्ट नहीं हो पा रहा है। एक-एक अभ्यर्थी 40 से 50 डाक लेकर पहुंच रहे हैं। तीन बजे के बाद भीड़ और भी बढ़ जाती है। प्रधान डाकघर के बंद होने के बाद वहां से निराश लोग यहां पहुंच जाते हैं। ज्ञात है कि पहले पांच जिले में ही आवेदन का प्रावधान था लेकिन बाद में नए शासनादेश के तहत सभी जिलों में आवेदन का प्रावधान हो गया है। जिसके चलते एक अभ्यर्थी अधिक से अधिक डाक लेकर पहुंच रहा है।
सोमवार को स्टेशन के डाकघर पर काफी हंगामा हो गया। जिसके चलते जीआरपी को हस्तक्षेप करना पड़ा। जीआरपी के सिपाही अवधेश सिंह यादव, रामचंद्र तिवारी, वेद प्रकाश, दिनेश चंद्र भारी मशक्कत कर आवेदकों को कतारबद्ध कर रहे हैं।
News : Amar Ujala (03.1.12)

Monday, January 2, 2012

Boycott BSP in Election


चुनाव में बसपा का करेंगे बहिष्कार

(Boycott BSP in Election)

भैया फरेन्दा। 2004 के बीटीसी अभ्यर्थियों ने विधानसभा चुनाव में बसपा का बहिष्कार करने की घोषणा की है। इस संबंध में बैठक कर रणनीति बनाई गई। विरोध में छह जनवरी को सभी अभ्यर्थी डीएम कार्यालय पर बसपा सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि हम लोगों को शासन-प्रशासन उपेक्षित कर रहा है। अगर समय रहते नियुक्ति नहीं होती है तो विधानसभा चुनाव में सरकार को मुंहतोड़ जवाब देते हुए बसपा का बहिष्कार किया जाएगा। राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि सितंबर 2004 में आवेदन करने के बाद न्यायालय के आदेश पर फरवरी 2009 में प्रशिक्षण शुरू हुआ, लेकिन शासन की लापरवाही के कारण प्रशिक्षण दो वर्ष की बजाय ढाई वर्ष में पूरा हुआ। उसके बाद 38 अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी कर दी गई, शेष बचे 56 अभ्यर्थियों की नियुक्ति सरकार की दोहरी नीति के कारण आज तक नहीं हो पाई। सरकार कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो बसपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में मोहन कुमार, संतोष कुमार, राजकुमार, श्यामलाल, लक्ष्मीनारायण, राकेश तिवारी, अनीता, श्वेता, कल्पना द्विवेदी, अपर्णा सिंह, प्रियंका सिंह, सुशील, संतोष सिंह, अरुण कुमार मिश्र और रजनीश पांडेय उपस्थित रहे।
News : Amar Ujala (02.01.12)

UPTET2011 : All TET objections/problems possibly solved upto 07 January 2012

As per Amar Ujala News , All TET objections/problems possibly solved upto 07 January 2012


As last of PRT application in UP is 9th January 2012, on 8th is Sunday.
Therefore most possibly all TET problems are resolved by 7th Jan 2012, So that UP Edu. Dept. can send updated CD to DIETs in UP and to make merit according to UPTET2011 marks.


 















http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120102a_005174001&ileft=-6&itop=1273&zoomRatio=274&AN=20120102a_005174001

UPTET : 2500 Vishist BTC Primary Teacher applied for Transfer


ढाई हजार शिक्षकों ने किया तबादले को आवेदन

(UPTET : 2500 Vishist BTC Primary Teacher applied for Transfer )

फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग की नए साल में दुश्वारियां बढ़ेंगी। विशिष्ट बीटीसी के तहत चयनित ढाई हजार शिक्षकों में डेढ़ हजार ने गैर जनपदों में स्थानांतरण के लिए आनलाइन आवेदन कर दिए हैं। अगर आवेदकों का तबादला हो गया, तो जिले के परिषदीय विद्यालयों में एक बार फिर ताले झूलने लगेंगे
जिले में कुल 2546 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें पढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के पास कुल 52 सौ शिक्षक हैं। इनमें 25 सौ शिक्षक चार साल के दौरान विशिष्ट बीटीसी के तहत भर्ती किए गए हैंमैरिट के आधार पर चयनित इन शिक्षकों में ज्यादातर ने सीबीएससी बोर्ड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिले में सीबीएससी बोर्ड से संबद्ध गिने- चुने ही विद्यालय हैं। ऐसी हालत में ज्यादातर जिले के अभ्यर्थी शिक्षक बन पाए हैं।हाल ही में शासन ने गैर जिलों के लिए शिक्षकों के तबादले को मंजूरी दे दी है। इसके लिए आनलाइन आवेदनपत्र मांगे गए हैं। अबतक डेढ़ हजार शिक्षकों ने तबादले के लिए आनलाइन आवेदन किया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने आवेदनों का सत्यापन कराना शुरू कर दिया है। अगर आवेदक डेढ़ हजार शिक्षकों के तबादले गैर जिले के लिए हो जाते हैं, तो जिले में कुल शिक्षकों की संख्या 37 सौ बचेगी। ऐसी हालत में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में एक बार फिर शिक्षकों की कमी हो जाएगी। विभाग की शिक्षक भर्ती की कवायद बेकार साबित होगी। पहले से ही जिले में बेसिक शिक्षकों की कमी चली आ रही है। जब 15 सौ शिक्षक तबादले पर चले जाएंगे, तब परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई की व्यवस्था क्या होगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
पटल प्रभारी दिनेश मिश्रा ने बताया गैर जिलों में तबादले के लिए जिले के पंद्रह सौ शिक्षकों के आनलाइन आवेदनों का सत्यापन शुरू करा दिया गया है। सत्यापन के बाद रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी। उधर, बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित का कहना है स्थानांतरण सेवा शर्तो में शामिल है। इसमें विभाग कुछ नहीं कर सकता है।
News : Amar Ujala (02.01.2012)
********************************************
Important Point is : Through Acadmic Merit most of the Candidates are from CBSE Board, Made  good score in HighSchool and Intermediate.

UPTET : Due to bad weather problem UPMSP give grace period to submit TET Complaints


आज भी ली  टीईटी की आपत्तियां
(UPTET : Due to bad weather problem UPMSP give grace period to submit TET Complaints)

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने एक जनवरी को अवकाश के दिन भी शिक्षक पात्रता परीक्षा की आपत्तियां प्राप्त कीं। रविवार को मौसम खराब होने के कारण परिषद ने सोमवार को भी आपत्तियां लेने का निर्णय लिया । आपत्तियां देने के लिए यूपी बोर्ड दफ्तर पर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी।
*********************
UP Board Revised its TET Result for Some Candidates (on 02/01/2012) -
To See Result (For Primary Level Teacher TET Result ) - Click Here
To See Result (For Upper Primary Level Teacher TET Result ) - Click Here
OR Visit - http://uptet2011.com/

However UPTET not uploaded UPDATED ANSWER KEYS

UPTET : Rs. 87 Lakh scandal may lead to one More Controversy

UPTET : Rs. 87 Lakh scandal may lead to one More Controversy

सरकारी टीचर निकला मथुरा का अस्थाई शिक्षक

रतन मिश्रा सरकारी शिक्षक के पद पर तैनात होते हुई भी मथुरा के लॉ कालेज में पढ़ा रहा है। मामला प्रकाश में आने से हड़कंप मच गया।
Two Jobs - One is Primary Teacher
Second - Law Teacher in Mathura

सरकार की आंख में धूल झोंककर वह दूसरे स्थान पर नौकरी कर रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है

कभी पढ़ाते नहीं देखा गया
बाह। मालौनी में विनय सिंह सिकरवार व नगला बृज में रतन मिश्रा की नियुक्ति की जानकारी अब तक गांव वालों को भी नहीं थी। ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने भी दोनों को कभी गांव में पढ़ाते नहीं देखा। इसके बाद भी दोनों को लगातार वेतन मिलता रहा। इससे साफ होता है कि विभाग में दोनों की अच्छी सांठगांठ है।बाह, जैतपुर के कई लोगों  फंस सकते है
News : Amar Ujala ( 2.1.12)
************************
बाह/आगरा। टीईटी में पैसे लेकर नंबर बढ़वाने के खेल में फंसे आरोपियों में से एक मथुरा के लॉ कालेज में अस्थायी शिक्षक के तौर पर काम करने वाला रतन मिश्रा शातिर निकला।वह फर्जीवाडे़ के साथ-साथ सरकार को भी चपत लगा रहा था। जानकारी पर जो खुलासा हुआ वह चौंकाने वाला है। रतन मिश्रा सरकारी शिक्षक के पद पर तैनात होते हुई भी मथुरा के लॉ कालेज में पढ़ा रहा है। मामला प्रकाश में आने से हड़कंप मच गया।
टीईटी में अच्छी मेरिट बनवाने के लिए छात्रों से मोटी रकम वसूल कर लखनऊ में पैसा देने जाते समय रमाबाई नगर में पकडे़ गए रतन कुमार मिश्रा पुत्र कैलाश चंद्र मिश्रा निवासी अलीगंज एटा ने पुलिस को बताया था कि वह मथुरा स्थित वृंदावन लॉ कालेज में अस्थाई शिक्षक के रूप में कार्यरत है। मगर, इसके आगे का सच यह है कि रतन मिश्रा जैतपुर ब्लाक के नगला बृज गांव के प्राइमरी स्कूल में सहायक शिक्षक के रूप में तैनात हैं। सरकार की आंख में धूल झोंककर वह दूसरे स्थान पर नौकरी कर रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है। वहीं कानपुर में पकडे़ गए पांच लोगों में से दो शिक्षकों के जैतपुर ब्लाक के सरकारी स्कूल में तैनात होने के साथ ही बाह क्षेत्र के टीईटी परीक्षा में गड़बड़झाले से तार जुड़ गए हैं।
कभी पढ़ाते नहीं देखा गया
बाह। मालौनी में विनय सिंह सिकरवार व नगला बृज में रतन मिश्रा की नियुक्ति की जानकारी अब तक गांव वालों को भी नहीं थी। ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने भी दोनों को कभी गांव में पढ़ाते नहीं देखा। इसके बाद भी दोनों को लगातार वेतन मिलता रहा। इससे साफ होता है कि विभाग में दोनों की अच्छी सांठगांठ है।
बाह, जैतपुर के कई लोगों को फंसे हो सकते है
बाह। 87 लाख रुपए के साथ पकडे़ गए शातिरों में दो लोगों के बाह क्षेत्र से जुडे़ होने से दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ने बाह और जैतपुर क्षेत्र के कई लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अपना शिकार बनाया होगा। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कौन-कौन इनके जाल में फंसा है।
News : Amar Ujala (2.1.12)

Sunday, January 1, 2012

Revised advertisement in Hindi for Primary Teacher in UP


Revised advertisement in Hindi  for Primary Teacher in UP

As many candidates are going to submit there forms to other districts and searching here & there to chack mistakes if any.
Looking to there problems, we are going to give revised advertsisment details / other details once again for your kind refernce ( But you are advised to check each & every details from ORIGINAL ADVERTSEMENTS PUBLISHED in Various News Papers of UP, and its links also give below)


विज्ञप्ति मा॰ उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में योजित रिट याचिका संख्या-70682/2011 सरिता शुक्ला एवं अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 12 दिसम्बर, 2011 द्वारा पूर्व प्रकाशित विज्ञप्ति दिनांक 30.11.2011 में वर्णित 05 जनपदों में आवेदन किये जाने संबंधी प्रावधान‍‌ को निरस्त कर दिया गया है। मा॰ उच्च न्यायालय के आदेश के समादर में दिनांक 30 नवम्बर, 2011 एवं 01 दिसम्बर,2011 को समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञप्ति को एतद्द्वारा इस सीमा तक संशोधित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (प्राथमिक स्तर) उत्तीर्ण अभ्यर्थी पूर्व विज्ञापन में वर्णित प्रक्रियानुसार प्रदेश के किसी भी जनपद में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में एक से अधिक जनपदों में आवेदन पत्र दिया गया है, उन्हें पुनः उन जनपदों में आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी फिर भी यदि वे चाहते हैं तो प्रदेश के अन्य जनपदों में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। शासन स्तर पर लिये गये निर्णयानुसार अब अभ्यर्थी के द्वारा किसी एक जनपद में आवेदन पत्र के साथ प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के नाम से निर्धारित शुल्क के बैंक ड्राफ्ट को मूल रूप में संलग्न किया जाएगा तथा यदि वह प्रदेश के अन्य जनपदों में आवेदन प्रस्तुत करना चाहता है तो उसे अपने आवेदन पत्र के साथ जमा किये गये बैंक ड्राफ्ट की फोटोकॉपी जिस पर सम्बंधित अभ्यर्थी अपने हस्ताक्षर करेगा, बैंक ड्राफ्ट का ब्योरा यानि बैंक का नाम, जारी करने वाली ब्रान्च का नाम, ड्राफ्ट नम्बर एवं ड्राफ्ट का दिनांक, अपने आवेदन के साथ टंकित कराकर अपने हस्ताक्षर सहित, जिस जनपद में बैंक ड्राफ्ट प्रस्तुत किया गया है उस जनपद के आवेदन पत्र की फोटोकॉपी तथा रजिस्ट्री/स्पीडपोस्ट के रसीद की फोटोकॉपी स्वयं सत्यापित करते हुये अन्य जनपदों में आवेदन पत्र के साथ संलग्न करेगा। अभ्यर्थियों द्वारा अब केवल किसी एक जनपद के आवेदन पत्र के साथ बैंक ड्राफ्ट मूलरूप में संलग्न किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने एक से अधिक जनपदों में आवेदन करते समय एक से आधिक बैंक ड्राफ्ट जमा कर दिये हैं उनमें से केवल एक बैंक ड्राफ्ट को रोकते हुये शेष बैंक ड्राफ्ट को वापस करने के विषय में अलग से आदेश जारी किये जाएंगे।
**************************
See complete advt. published in Amar Ujala Epaper - Click on Below Image OR click on link - http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20111220a_009163014&ileft=515&itop=311&zoomRatio=130&AN=20111220a_009163014

**************************
Details of Revised advertisement published by us - Click Here
**********************
UPTET 2011 :Candidates can download marksheet/certificate through internet
नेट से निकाला गया प्रमाण पत्र होगा मान्य
वेबसाइट से प्रमाणपत्र डाउनलोड कर आवेदन कर सकेंगे टीईटी अभ्यर्थी
*******************
DIET Addresses UP - DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION & TRAINING  Uttar Pradesh
*****************
Vacancies in descending order - helpful to candidates : - सीतापुर 6000 ,लखीमपुर 6000 , गोण्डा 4000 ,बहराइच 3600 ,कुशीनगर 3600 .हरदोई 3000
शाहजहॉपुर 2800 ,महराजगंज 2500 ,आजमगढ़ 2500 ,गाजीपुर 2400 ,सिद्धार्थ नगर 2000 ,
बलरामपुर 1700 , मीरजापुर 1650 , बदायूं 1600 , इलाहाबाद 1500 , जौनपुर 1500 , सुल्तानपुर 1400
बरेली 1400 , सोनभद्र 1250 , पीलीभीत 1200 , चन्दौली 1200 , कौशाम्बी 1000 ,श्रावस्ती 900 .
मुरादाबाद 900 , संत कबीर नगर 800 , ललितपुर 800 , बॉदा 800 , महोबा 800 ,भीमनगर 800
रामपुर 800 , संतरविदासनगर 800 , रायबरेली 800 , सहारनपुर 800 , देवरिया 800 ,
एटा 700 , काशीरामनगर 700 , उन्नाव 700 , अम्बेडकरनगर 500 , प्रतापगढ़ 500 ,
इटावा 500 , गोरखपुर 500 , बस्ती 400 , जालौन 400 , बाराबंकी 400 ,
फर्रुखाबाद 400 , कन्नौज 400 , हमीरपुर 300 , फैजाबाद 300 , हाथरस 300 ,
चित्रकूट धाम 250 , बिजनौर 200 , ज्योतिबाफुलेनगर 200 , मऊ 200 , मुजफरनगर 200 ,
प्रबुद्धनगर 200 , बुलन्दशहर 195  ,बागपत 100 , आगरा 100 , मैनपुरी 100 , अलीगढ़ 100
वाराणसी 100 , झॉसी 50 , कानपुरदेहात 50 , फिरोजाबाद 48 , गौतमबुद्धनगर 12 ,
गाजियाबाद 12 , पंचशीलनगर 12 , मथुरा 12 ,छत्रपति साहू जी महराज 12 ,
फतेहपुर 12 , कानपुरनगर 12 , औरैया 12 , लखनऊ 12 , बलिया 12 ,मेरठ 12 
योग 72825

************************
http://joinuptet.blogspot.com/2011/12/join-uptet-blog-httpjoinuptetblogspotco.html
*************************

Click on UPTET Label below to See Earlier Related Posts/News publised on this blog

UPTET :TET Accused in UP accepted that they are going to deliver money to Officers


TET परीक्षा केस: पांच लोगों के साथ 87 लाख रुपए बरामद (UPTET :Accused accepted that they are going to deliver money to Officers)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में टीईटी परीक्षा में हुए घोटाले में 5 लोगों को 87 लाख रूपए के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों ने कबूल किया कि वो ये पैसा लखनऊ में बैठे शिक्षा विभाग के कुछ बड़े अफसरों तक पहुंचाने वाले थे। आपको बता दें कि आईबीएन7 ने ही कुछ दिन पहले टीईटी परीक्षा में धांधली का खुलासा किया था।
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक कानपुर देहात से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 87 लाख रूपये नगद और टीईटी परीक्षा से जुड़े तमाम अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि टीईटी परीक्षा में रिजल्ट संशोधन के नाम पर धांधली कराई जा रही थी और इस काम में शिक्षा महकमे के कुछ बड़े अधिकारी भी शामिल थे। इन अधिकारियों को ही काम के बदले लाखों रूपए पहुंचाए जा रहे थे

News : http://khabar.ibnlive.in.com/news/64913/3/21

UPTET : TET Qualified Candidates gets Upset due to Election Notification in UP


अधिसूचना से टीईटी उत्तीर्ण मायूस

( UPTET : TET Qualified Candidates gets Upset due to Election Notification)

महोबाशिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण छात्रों की नौकरी अधर में लटक गई। हालत यह है कि दिसंबर 2011 में टीईटी उत्तीर्ण छात्राें को नौकरी दिए जाने के शासन ने आदेश जारी कर दिए थे लेकिन अचानक अधिसूचना जारी हो जाने से उत्तीर्ण छात्र छात्राएं मायूस हो गए। इससे सबसे ज्यादा नुकसान वर्ष 2004 के बीटीसी के दूसरे बैच को उठाना पड़ा
गौरतलब है कि वर्ष 2004 के करीब 90 छात्र-छात्राआें ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चरखारी से बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए वर्ष 2009 में प्रवेश लिया था। 60 प्रशिक्षार्थियाें का परिणाम जुलाई 2011 में आ जाने से उनकी विद्यालयाें में नियुक्ति हो गई लेकिन उनके करीब 30 साथियाें की चौथे सेमेस्टर की परीक्षा देर से होने के कारण उनका परीक्षा परिणाम भी देर में आया। जब तक शासन द्वारा टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली गई। इससे इन बीटीसी प्रशिक्षुआें की विद्यालयाें में नियुक्ति नहीं हो सकी। बीटीसी उत्तीर्ण छात्र-छात्राआें ने टीईटी परीक्षा दी जिसमें आधे बीटीसी प्रशिक्षु फेल हो गए जिससे उनकी नौकरी अधर में लटक गई। इधर आधे उत्तीर्ण हुए प्रशिक्षुआें को नौकरी की आस बंधी थी लेकिन अधिसूचना जारी होने से उनके लिए भी अब मुश्किलें बढ़ गई हैं
दिसंबर 2011 में हुई टीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण बीएड, बीटीसी और मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारकाें को नौकरी की आस बंध गई थी। कारण, शासन ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में नियुक्ति करने के आदेश दिए थे लेकिन अचानक विधान सभा चुनाव की अधिसूचना ने टीईटी उत्तीर्ण छात्राें के सपनाें पर पानी फेर दिया। अब नौकरी की आस लगाए टीईटी उत्तीर्ण छात्राें का भविष्य अधर में लटक गया है।
News : Amar Ujala ( 1.1.12)

UPTET : Tension increases OR become teacher in New Year


नए साल में टीचर बनेंगे या टेंशन बढ़ेगी

(UPTET : Tension increases OR become teacher in New Year)

सहारनपुरशिक्षक पात्रता परीक्षा देने के बाद हजारों अभ्यर्थी अपने टीचर बनने के सपने को लेकर असमंजस में हैं। उनके सामने सबसे बड़ी दुविधा यही है कि नए साल में वे टीचर बनेंगे या उनकी टेंशन और बढ़ेगी। इस हालात के बीच टीईटी के अभ्यर्थी नियुक्ति पाने की आस में आवेदन करते ही जा रहे हैं। दूसरी ओर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इस इंतजार में हैं कि आवेदन प्रक्रिया के बाद नियुक्ति की स्थिति को लेकर शासन से कोई स्पष्ट दिशा निर्देश जल्द मिल जाए।डायट सूत्रों की माने तो जनवरी के पहले सप्ताह तक यदि टीईटी के बारे में आगे कोई निर्देश नहीं मिलते हैं तो संस्थान के माध्यम से ही बाकी प्रक्रिया के लिए मार्गदर्शन मांगा जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि फरवरी माह से तो विधानसभा चुनाव की हलचल और तेज हो जाएगी और तब कुछ भी कर पाना आसान न होगा। डायट पर आवेदनों की स्थिति यह है कि अभ्यर्थियों की संख्या 50 हजार से ऊपर पहुंच चुकी है।टीईटी के अभ्यर्थी अशोक सैनी, कुसुम, दीपक कुमार सहित अन्य का कहना है कि उन्हें तो खतरा इस बात का सता रहा है कि कहीं विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार इन नियुक्तियाें पर कोई नकारात्मक फैसला न ले ले। यदि ऐसा हुआ तो उनके सारे अरमानों पर पानी फिर सकता है। उन्होंने मांग उठाई कि शासन को भी जल्द ही यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि आवेदनों के बाद नियुक्ति कब होंगी और चुनाव के बाद इसकी स्थिति किस तरह की होगी। इस बारे में डायट प्राचार्य संजय उपाध्याय का कहना है कि जब तक शासन से नए दिशा निर्देश नहीं आ जाते तब तक संस्थान के पास आवेदन फार्म लेने और उनकी फीडिंग कराने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने टीईटी पास कर ली है तो उन्हें आवेदन फार्म तो जमा करने ही चाहिएं।
News : Amar Ujala (1.12.11)

UPTET : Teachers Gand nabbed Making forge makrks/marksheets in Uttar Pradesh (UP)

टीईटी में फेल अभ्यर्थियों को पास कराने वाले शिक्षकों के गिरोह का भंड़फोड़
(UPTET : Teachers Gand nabbed, Who make pass TET failed candidates, Making forge makrks/marksheets)

कानपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में फेल हुए छात्रों को पास कराने और मेरिट में नंबर दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया। शनिवार को आगरा से लखनऊ जा रहे पांच लोगों को रमाबाई नगर पुलिस ने कार चालक समेत गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से 87 लाख रुपए बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक लखनऊ में जहां रुपए पहुंचाना था, वे प्राथमिक स्कूल के दो शिक्षक हैं। पकड़े गए लोगों में भी दो शिक्षक ही हैं। टीईटी में पास कराने वाले इस गिरोह का खुलासा शनिवार शाम पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दुबे ने किया। पत्रकार वार्ता में एसपी ने बताया कि आज दोपहर मेें उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि औरैया जिले की ओर से एक कार (यूपी 83 टी-2326) आ रही है। जिसमें एक गिरोह लाखों रुपए लेकर लखनऊ जा रहा है। मुखबिर ने इस गिरोह को संदिग्ध बताया था। एसपी के मुताबिक फौरन ही कई थानों की पुलिस को सतर्क कर हाइवे पर चेकिंग लगा दी गई तो अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में कोतवाल दिनेश त्रिपाठी और सीओ सदर सुभाषचंद्र शाक्य ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर गाड़ी को रोक लिया। बताया कि गाड़ी में बैठे रतन कुमार मिश्रा पुत्र स्व. कैलाश चंद्र निवासी छतसारी थाना अलीगंज (एटा), अमरेंद्र कुमार जायसवाल पुत्र काशी प्रसाद निवासी मठियापार थाना दुधरा (संत कबीर नगर), विनय सिंह सिकरवार पुत्र मलखान सिंह निवासी कुबेर गंज थाना हतिमादपुर (आगरा), देशराज परिहार पुत्र दर्शन सिंह निवासी मुटलई थाना डौकी (आगरा) को हिरासत में लिया गया। साथ ही गाड़ी चालक अशोक मिश्रा पुत्र योगेश मिश्रा निवासी याकूबगंज थाना शहावर (एटा) को हिरासत में लिया गया। इन सभी के कब्जे से दो बैग बरामद हुए हैं, जिनमें एक हजार और पांच सौ रुपए की गड्डियां भरी थीं। पूछताछ में पता चला कि आगरा और इसके आसपास के जिलों में टीईटी के प्रति अभ्यर्थियों से दो से ढाई लाख रुपए लिए गए थे। बैग में 87 लाख रुपए की बरामदगी हुई। बताया कि इन रुपयों को लखनऊ में बैठे दो लोगों तक पहुंचाना था। ये दो लोग औरैया जिले के दिबियापुर प्राथमिक पाठशाला में शिक्षक मनीष चतुर्वेदी और प्राथमिक पाठशाला, बदायूं में शिक्षक माधव सिंह हैं। इनकी गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है। इन दोनों शिक्षकों के पकड़े जाने पर ही सही जानकारी मिल सकेगी। गिरोह में पकड़े गए रतन कुमार मिश्रा वृंदावन लॉ कालेज, मथुरा में अस्थाई शिक्षक है। उनके पास से 51 लाख रुपए बरामद हुए हैं। वहीं अमरेंद्र कुमार जायसवाल बीएड हैं, और खुद भी टीईटी परीक्षा दे चुके थे, इनके पास से 28 लाख रुपए जबकि विनय सिंह प्राथमिक विद्यालय, पाह, आगरा में शिक्षक है और इनके पास से 8 लाख रुपए मिले हैं। देशराज, विनय का चचेरा भाई है, और उसके कहने पर साथ चला आया था। इधर पुलिस अधीक्षक ने गुडवर्क होते ही कानपुर से आयकर विभाग के एक दल को बुला लिया। बताया गया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। बरामद रुपयों को सीज कर सरकार के कोष में जमा कराया जाएगा। आयकर विभाग की टीम पता लगाएगी कि इतने रुपए से कहां से किसके पास आए। टीईटी अभ्यर्थियों ने की सीबीआई जांच की मांग ः टीईटी परीक्षा के परिणाम में कई बार हो चुके संशोधन और शनिवार को इस खुलासे पर कुछ अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों पर ही उंगली उठा दी है। अभ्यर्थियों ने मामले की लोकायुक्त और सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। घूस देने वाले अभ्यर्थियों की फंस सकती है गर्दन ः टीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों से लाखों रुपए घूस लेने वालों के साथ अब आयकर विभाग की जांच में वे अभ्यर्थी आ सकते हैं जिन्होंने गिरोह को रुपए उपलब्ध कराए थे। आयकर अधिकारियों ने कहा कि इस बड़े मामले की विस्तृत जांच होगी। इस दौरान सहायक आयकर निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि इन रुपयों को सरकारी कोष में जमा करवाने के साथ ही गिरोह के लोगों के अलावा उन लोगों को सम्मन भेजा जाएगा, जिनसे यह रुपए लिए गए थे पकड़े गए लोगों से रुपयों के अर्जन का स्टेटमेंट लिया जाएगा। टीम के साथ आयकर निरीक्षक विपिन पांडे और आयकर निरीक्षक विवेक सिंह भी आए थे।
News : Amar Ujala (1.1.12)

Happy New Year 2012 - This year 2012, Heavy recruitments in Banking, Defence/Central Security Forces/ Education Sector (to implement RTI)


Happy New Year 2012 To All
नया साल खोलेगा भर्तिओं/ नोकरीओं का पिटारा
 
नया साल ले कर आया है नोकरीओं की सोगात  -
 
बैंकिंग सेक्टर खोलेगा लाखों लोगों के लिए नोकरीओं की द्वार
केंद्रीय सशस्त्र बल देगा लाखों को नोकरी
शिक्षा क्षेत्र में  लाखों  नोकरियाँ
आर्मी करेगी जवानों की बड़ी भर्ती (चीन की सीमा से लगे स्थानों पर )

This year 2012, Heavy recruitments in Banking, Defence/Central Security Forces/ Education Sector (to implement RTI)

Saturday, December 31, 2011

Happy New Year 2012 to All of You

नव वर्ष की सभी को शुभकामनाएँ
( Happy New Year 2012 to All of You)
 
सभी ब्लॉग आगतुकों  को  सादर नमस्ते -
मेरी ओर मेरे ब्लॉग की तरफ से  आपको व आपके पूरे परिवार को  नव वर्ष 2012 की हादिक बधाई एवं शुभकामनाए. मै  प्रभू से प्रार्थना   करती  है कि नव वर्ष में हर तरफ हर्ष हो, जीवन में उल्लास हो, चहु ओर विकास हो, नव वर्ष सुख-समृद्धि से परिपूर्ण हो,सबकी आकांक्षायै पूर्ण हो, और सभी लोगों को उपयुक्त नोकरी मिले व्  सरकार आप लोगों की समस्यों का  शीघ्रता से समाधान करते हुए शिक्षकों की भर्ती करे , आप सभी स्वस्थ्य एवं प्रसन्न रहे

इसी आशा के साथ जय हिंद ,जय भारत 

- मुस्कान

UPTET : No end to TET Problems


टीईटी: खत्म नहीं हो रहीं आपत्तियां
(UPTET : No end to TET Problems)

इलाहाबाद। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा को हुए भले ही डेढ़ महीने हो गए हो लेकिन इसको लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। परीक्षा परिणाम और अंकपत्रों के कई बार संशोधन किए जाने के बाद भी यूपी बोर्ड अभ्यर्थियों का विश्वास फिर से हासिल करने में सफल नहीं हो पा रहा है। अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को आजाद पार्क में बैठक कर यूपी बोर्ड पर अनियमितता और धांधली का आरोप लगाया और कोर्ट जाने का निर्णय लिया है
राजीव कुमार यादव ने कहा कि बोर्ड ने एनसीटीई के नियमों को ताक पर रखकर टीईटी परीक्षा कराई है। टीईटी परीक्षा को रद कराने को लेकर सभी अभ्यर्थी कोर्ट जाएंगे। अभ्यर्थियों ने उम्मीद जताई कि कोर्ट उनकी याचिका को गंभीरता से लेगा और उनकी समस्याओं का समाधान करेगा।
News : Amar Ujala (31.12.11)

Friday, December 30, 2011

UPTET : Allahabad Highcourt Judgments in the month of December 2011 regarding TET (Teacher Eligibility Test) in UP

UPTET : Allahabad Highcourt Judgments in the month of December 2011 regarding TET (Teacher Eligibility Test) in UP



HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 7

Case :- WRIT - A No. - 74386 of 2011

Petitioner :- Lok Nath Tripathi
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Kshetresh Chandra Shukla
Respondent Counsel :- C.S.C.,Ravi Shankar Prasad

Hon'ble Dilip Gupta,J.
The petitioner was appointed as a Shiksha Mitra in the year 2008. This petition has been filed claiming the following reliefs:- "(i) issue writ, order or direction in the nature of certiorari call for the records and set-aside the upper age limit to the extent it relates to working Shiksha Mitra (Annexure No.7 to the writ petition). (ii) issue writ, order or direction in the nature of mandamus commanding the respondents to enhance the upper age limit up to 45 years for working Shiksha Mitra in Primary School run and managed by respondent no.4 like other reserved category candidates."
Annexure-9 (wrongly mentioned as Annexure-7 to the writ petition) is the advertisement dated 22nd September, 2011 issued by the Secretary, Board of High School and Intermediate Education regarding the holding of the Teachers Eligibility Test. It prescribes the maximum age limit for appointment as an Assistant Teacher as 40 years. The petitioner is aged about 43 years. The submission of learned counsel for the petitioner is that since he has been working as a Shiksha Mitra, the age may be relaxed in his case.
It is not possible to accept the contention of learned counsel for the petitioner. It was for the authority to prescribe the age and the petitioner cannot insist that the age should be relaxed in his case because he had been working as a Shiksha Mitra for the last three years. The petition is, accordingly, dismissed. Order Date :- 20.12.2011
NSC
***************************************
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH
?Court No. - 24

Case :- MISC. SINGLE No. - 7637 of 2011

Petitioner :- Dharmendra Kumar Singh
Respondent :- State Of U.P. Through Secy. Madhyamik Shiksha And Ors.
Petitioner Counsel :- Jai Pal Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Rajiv Sharma,J.
Heard Mr. Jai Pal Singh, learned Counsel for the petitioner and Mr. Vinay Bhushan, learned Standing Counsel.
Learned Counsel for the petitioner submits that after completion of B.Ed., the petitioner applied for Teacher Eligibility Test which was held on 13.11.2011. The petitioner's result has been declared on the Internet as 'ABS' which means 'Absent', whereas he appeared in the said test. The last date for submission of applications for Teachers Training is 19.12.2011 and due to non-declaration of result, the petitioner is suffering a lot. Being aggrieved, he moved representations� to the authorities concerned for declaring his result, but no action has been taken.
After arguing the matter at length, learned Counsel for the petitioner submits that interest of justice would suffice, if the opposite parties are directed to decide the representations, expeditiously, to which learned Standing Counsel has no objection.
Accordingly, the authority concerned is directed to look into the matter and pass appropriate orders on the representations, in accordance with law, expeditiously.
The writ petition stands disposed of finally in above terms.
Order Date :- 15.12.2011

UPTET: Judgements in Allahabad Highcourt Regarding Teacher Eligibility Test (TET) in UP in the month of December 2011


UPTET : Various Recent Judgements in Allahabad Highcourt Regarding Teacher Eligibility Test (TET) in UP in the month of December 2011


This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only. In case of any mistake, please bring it to the notice of Deputy Registrar(Copying).
-------------------------
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH
?Court No. - 24

Case :- MISC. SINGLE No. - 7999 of 2011

Petitioner :- Rana Pratap Chaudhury & Anr.
Respondent :- State Of U.P.,Thru. Secretary Basic Education & Others
Petitioner Counsel :- Kuldeep Pati Tripathi,Suresh Kumar Pandey
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Rajiv Sharma,J.
Heard learned Counsel for the petitioners and Mr. Vinay Bhushan, learned Standing Counsel.
Learned Counsel for the petitioners submits that the petitioners have appeared in the Teacher Eligibility Test (TET) examination held on 13.11.2011. After comparing the answers with OMR sheet published on the internet by the Examination Committee of the Teacher Eligibility Test (TET), the petitioners feel that they might have secured more marks.
Learned Standing Counsel, on the basis of instructions, submits that if the petitioner is aggrieved, he may file objections by 1.1.2012 in the requisite format after depositing Rs.100/-.
If the petitioners prefer objections in the requisite format after depositing Rs.100/- by 1.1.2012, the opposite parties directed to dispose the said objections expeditiously.
The writ petition stands disposed of finally in above terms
.
Order Date :- 23.12.2011
Ajit/-

-----------------------------------------
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 7

Case :- WRIT - A No. - 75408 of 2011

Petitioner :- Phool Singh Lodhi & Others
Respondent :- State Of U.P. & Another
Petitioner Counsel :- V.S. Kushwaha
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Dilip Gupta,J.
The petitioners, who had appeared at the U.P. Teachers Eligibility Test Examination-2010 and had been declared successful, have filed this petition for a direction upon the respondent-U.P. Basic Education Board to relax the maximum age limit for appointment as Assistant Teachers provided as 40 years and to accept their application forms in response to the advertisement dated 22nd September, 2011 issued by the Board. It is submitted by learned counsel for the petitioners that the petitioners were permitted to appear at the Teachers Eligibility Test conducted by the Board of High School and Intermediate Education without prescribing any age limit and once they have been declared successful, they should be permitted to fill up the application forms for the post of Assistant Teacher without insisting on any age requirement. This submission of learned counsel for the petitioners cannot be accepted. The Teachers Eligibility Test was not held for the purposes of providing any appointment. A candidate is only required to clear the test so that he is eligible for appointment as an Assistant Teacher.
The process of appointment of Assistant Teacher has been initiated by issuance of an advertisement which has prescribed the maximum age limit in accordance with the Rules.
The relief claimed for by the petitioners, therefore, cannot be granted.
The petition is, accordingly, dismissed
.
Order Date :- 23.12.2011
NSC

 ---------------------------------------
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH
?Court No. - 24

Case :- MISC. SINGLE No. - 7804 of 2011

-----------------------------------------

UPTET2011 : TET Passed Candidates worried due to Election Notification in U.P


चुनाव अधिसूचना से चिंता में डूबे टीईटी उत्तीर्ण आवेदक

(UPTET : TET Passed Candidates worried due to Election Notification in UP)

जालौन-उरई, अप्र : चुनावों की तिथि घोषित होने नेता भले ही खुश हों परंतु टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद प्राथमिक शिक्षक बनने को आतुर आवेदक चिंता में डूब गये है। हजारों रुपये फूंकने के बाद जब नौकरी की आस जगी तब अचानक चुनावों की घोषणा से वे अस्पष्ट स्थिति को लेकर परेशान है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके मनोज कुमार बाथम ने कहा कि एनसीटीई ने वर्ष 2010 में प्रदेश सरकार को 1 जनवरी 2012 तक बीएड डिग्रीधारकों को प्राथमिक शिक्षक नियुक्त करने का समय दिया था। इसके बावजूद सरकार ने नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू करने में बहुत देर कर दी जिससे यह मामला अधर में लटक गया हैब्रजमोहन वर्मा भी निराश भाव से बोले कि उन्होंने विषम आर्थिक परिस्थितियों से जूझकर पहले बीएड किया। फिर कड़ी मेहनत करके टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की। शिक्षक पद के लिए आवेदन करने में करीब 10 हजार रुपये खर्च हो गये। इसके बावजूद अभी तक यह पता नहीं चल पा रहा है कि चुनावी अधिसूचना के चलते कहीं भर्ती प्रक्रिया रोक तो नहीं दी जायेगीधीरज साहू ने टीईटी परिणाम को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि टीईटी का संशोधित परिणाम आशंकाओं को जन्म दे चुका है। कहीं एनसीटीई राजनीति का शिकार होकर समय सीमा बढ़ाने से इंकार न कर दे। विवरणीय है कि प्रदेश सरकार ने एनसीटीई से भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए और समय मांगा है। टीईटी उत्तीर्ण संजीव मिश्रा, आशीष, पवन मिश्रा, वाजिब शाह, शिल्पी गुप्ता, विनय पाटकार, साजिद अली, बबिता साहू, राखी, नरेद्र राठौर ने मांग की है कि इस स्थिति में सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि नियुक्तियां अभी होंगी या नहीं और अगर अभी नहीं होंगी तो कब होंगी

News : Jagran (29.12.11)

UPTET : 3 Lakh TET Certificate become Junk/waste


कूड़ा हो गए तीन लाख टीईटी सर्टिफिकेट

(UPTET : 3 Lakh TET  Certificate become Junk/waste)

अमरीश शुक्ल, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर परिषद को पूरा परीक्षा परिणाम संशोधित करना पड़ा। ऐसे में पुराने परीक्षा परिणाम के आधार पर छाप दिए गए पौने तीन लाख प्राथमिक स्तर के टीईटी प्रमाण पत्रों को अब कूड़े के डब्बे में डालने के अलावा यूपी बोर्ड के पास और कोई चारा नहीं बचा है। इससे सरकार का कई लाख रुपये का नुकसान हुआ है
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को प्रदेश में पहली बार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आयोजित की गई थी। शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम 25 नवंबर को घोषित कर दिया गया। दो दिन बाद परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की उत्तर माला भी जारी कर दी गई। पहले तो यूपी बोर्ड ने अभ्यर्थियों से आपत्तियां लेने से ही मना कर दिया। बाद में उत्तरमाला में ही एक ही प्रश्नों के अलग-अलग विकल्प देने से बोर्ड के ऊपर दबाव बढ़ा तो आपत्तियां निस्तारित करने की घोषणा की गई। परिषद ने अभ्यर्थियों से आपत्तियां लीं और कुछ का निस्तारण भी कर दिया। निस्तारित आपत्तियों के आधार पर परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया गया। बावजूद इसके सभी आपत्तियां निस्तारित नहीं हो सकीं। अभ्यर्थियों से कहा जाने लगा कि अब कोई भी संशोधन नहीं होगा। निराश अभ्यर्थी इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण में चले गए। हाईकोर्ट ने 17 दिसंबर को माध्यमिक शिक्षा परिषद को सभी आपत्तियों का 100 रुपये शुल्क के साथ निस्तारण करने के आदेश दे दिया। इस आदेश के बाद परिषद ने कुछ और प्रश्नों पर विशेषज्ञों से जांच कराई और पूरा परीक्षा परिणाम एक बार फिर संशोधित कर दिया। इस संशोधन से अभ्यर्थियों को प्राथमिक स्तर में एक से छह व उच्च प्राथमिक में एक से 10 अंकों का फायदा हुआ। उधर, परिषद ने 7 दिसंबर से सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से टीईटी में सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र देने की घोषणा कर दी थी। घोषणा के मुताबिक प्राथमिक स्तर के प्रमाण पत्रों की छपाई भी हो गई। परिणाम संशोधित हो जाने और सभी अभ्यर्थियों के अंक बढ़ जाने के कारण छप चुके लगभग पौने तीन लाख प्रमाण पत्र बेकार हो गए। सूत्रों के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अब एक जनवरी के बाद ही टीईटी के प्रमाणपत्रों की छपाई कराने का निर्णय लिया है। अब प्रमाण पत्र 10 जनवरी के बाद ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों को भेजे जाएंगे
News : Jagran (30.12.11)
**********************
Now UPTET or say TET (Teacher Eligibility Certificate) in UP will be dispatch to DIET after 10th January 2012.
But question is how and when candidates can collect there TET marksheet/certificates.

UPTET : 51000 applications For 850 Primary Teacher Posts through TET in Bundelkhand Region UP


850 सीटों के लिए 51 हजार आवेदन
 ( UPTET : 51000 applications For 850 Primary Teacher Posts in Bundelkhand Region UP)

 झांसी - बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आने वाले आवेदन पत्रों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। झांसी और ललितपुर की महज साढ़े आठ सौ सीटों के सापेक्ष अब तक पचास हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आने वाले दिनों में इस संख्या में व्यापक इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। प्राइमरी अध्यापक बनने के लिए पहले अभ्यर्थियों को केवल पांच जिलों में आवेदन करने की छूट दी गई थी। बाद में इसमें संशोधन कर दिया गया और अब सभी जिलों में आवेदन करने की छूट दे दी गई। वह भी केवल एक बैंक ड्राफ्ट के जरिये। इस रियायत का शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थी खूब लाभ उठा रहे हैं। ज्यादातर अभ्यर्थी सभी जिलों में आवेदन कर रहे हैं। खासतौर पर उन जनपदों पर फोकस है, जहां रिक्तियों की संख्या अधिक है। झांसी जिले में सहायक अध्यापकों की 50 सीटों पर आवेदन मांगे गए हैं, जिसके सापेक्ष अब तक बरुआसागर स्थित डायट को छह हजार आवेदन मिल चुके हैं। जबकि, ललितपुर में 800 सीटों पर आवेदन मांगे गए हैं। यहां डायट में पैंतालीस हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 09 जनवरी है। ऐसे में आने वाले दिनों में आवेदन पत्रों की संख्या में भारी इजाफा होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। बुंदेलखंड में होंगी 3400 नियुक्तियां झांसी। बुंदेलखंड क्षेत्र के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 3,400 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है। इसमें से झांसी मंडल में 1250 और चित्रकूट मंडल में 2150 नियुक्तियां होनी हैं। सबसे कम झांसी जिले में 50, चित्रकूट में 250, हमीरपुर में 300, जालौन में 400, बांदा, महोबा और ललितपुर जिले में 800 - 800 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
News : Amar Ujala (30.12.11)
***********************
1st Factor - It might be possible (most possibly ) that candidates have Re-Applied for same post due to revised advertisement.
2nd Factor - Highcourt allowed UPTET qualified candidates to apply any number of districts as they wish.
So many new appication received by various DIETs of Bundelkhand region.

However same candidates who obtain good marks in Merit will be seleted everywhere.
***********************

Recruitment process can be complete in 2-3 days through ONLINE process in such a way (If such process adopted ) -
Candidates fill ONLINE application with prefernce along with marks.
Whoever comes top in merit , choice of there district/center to be allotted.
A computer program can do it easily and fastly with entire database.

For security / authenticity purpose -
E payment option along with Highschool roll no./Highschool Certificate no., Scanned Photograph, Scanned signature can be taken.
(No fake person can apply with Rs. 500 epayment)

After that physical verification of document can be done by the concerned DIET.
*****************************************
But we see in UP, each and every DIET making separate data entry and clumsy process.
Samething can be done by Candidate itself and it can be verified by dept. online.
*************************************
Programs can be written which compares Date of Birth (as this details UPTET already having etc.) and fastly
checking there details, if fake details etc. filled.

UPTET Bad News : Primary Teacher Selection Process in UP hangs/Breaks for 72825 Posts through TET (Teacher Eligibility Test


विशिष्ट बीटीसी के 72825 पदों पर भर्ती लटकी!

(UPTET Bad News : Primary Teacher Selection Process in UP hangs/Breaks for 72825 Posts through TET (Teacher Eligibility Test)

महराजगंज। दिन-रात एक कर अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। विशिष्ट बीटीसी के 72825 पदों पर शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया पर ग्रहण लग गया है। ऐसा विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के लागू हो जाने के कारण हुआ है। नौ मार्च तक नियुक्ति नहीं हो सकती है। इसके साथ मार्च खत्म होते ही अप्रैल में दुबारा टीईटी एग्जाम कराया जा सकता है। इसकी परीक्षा साल में दो बार होनी है।प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा अभियान आरटीई के तहत बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय लिया। इसके लिए 13 नवबर ंको शिक्षक पात्रता परीक्षा कराई गई। योग्यता बीएड निर्धारित की गई। जिसके प्राथमिक और उच्च प्राथमिक संवर्ग की परीक्षा में करीब 12 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। परिणाम 25 नवंबर को जारी किया गया। उसके कुछ दिन बाद ही विशिष्ट बीटीसी के 72825 पदों के लिए विज्ञापन निकाले गए। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 19 दिसंबर तय की गई। उन पदों पर नियुक्ति 31 दिसंबर 2011 के पहले कर लेने की बाध्यता थी, लेकिन रिजल्ट और विज्ञापन में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर हंगामा होने लगा। कुछ अभ्यर्थी हाईकोर्ट चले गए। जिस पर कोर्ट ने विज्ञापन में पांच जिलों में आवेदन करने की बाध्यता को संविधान के खिलाफ करार देकर भर्ती विज्ञापन को खारिज कर दिया। उसके बाद सरकार ने पूरे प्रदेश के हर जिले में आवेदन करनी की छूट देकर उसकी अंतिम तारीख नौ जनवरी तय कर दी। टीईटी रिजल्ट में अब तक सात बार संशोधन हो चुके हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर 22 दिसम्बर को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पूरे रिजल्ट को संशोधित कर दिया। जिसमें हर अभ्यर्थी का अंक बढ़ गया। प्राथमिक स्तर में एक से छह अंक बढ़ गए। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर के रिजल्ट में एक से 10 नंबर तक बढ़ गए।नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही थी, उसी बीच भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर दीं। आयोग की घोषणा होते ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इससे भर्ती प्रक्रिया पर ग्रहण लग गया। आचार संहिता के वर्ग आठ सत्ताधारी दल कालम के 6-घ में यह प्राविधान है कि शासन, सार्वजनिक उपक्रम आदि में कोई भी तदर्थ नियुक्ति न की जाए, इससे सत्ताधारी दल के हित में मतदाता प्रभावित हों। चुनाव का आदर्श संहिता नौ मार्च तक लागू रहेगी। इससे साफ हो गया है कि नौ मार्च तक नियुक्ति नहीं की जा सकती है।
आदर्श चुनाव आचार संहिता को परिभाषित करने की जरूरत नहीं है। आचार संहिता के चलते नियुक्ति होने का सवाल ही नहीं है। अब आचार संहिता खतम होने के बाद ही कुछ हो सकता है।
-अनिल संत
बेसिक शिक्षा सचिव
उत्तर प्रदेश शासन
क्या कहता है आचार संहिता:
शासन, सार्वजनिक उपक्रम आदि में कोई भी तदर्थ नियुक्ति न की जाए, जिससे सत्ताधारी दल के हित में मतदाता प्रभावित हों।
(आचार संहिता के वर्ग आठ सत्ताधारी दल कालम का 6-घ)
News : Amar Ujala ( 29.12.11)
******************************************
UPTET Candidates may gets frustrated by hearing this news as they spent there money & time and do everything from piller to post.
Many candidates re-applied again and daily checking directions/instructions on UP Edu. Dept. website for updated information.
If important matters updated on UPTET website then candidates can easily do needful as per the requirement of UP Edu. Dept.  application procedure.

Thursday, December 29, 2011

UTET - UP - Due to election code of conduct,Recruitment/appointment gets break)


समन्वयकों की चयन प्रक्रिया लटकी

(UP - Due to election code of conduct,Recruitment/appointment gets break)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : विधान सभा चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में कई पदों पर चयन प्रक्रिया लटक गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया नहीं पूरी की जा सकेगी
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा साक्षर भारत मिशन-2012 के तहत जनपद के 20 ब्लॉकों में ब्लॉक समन्वयकों का चयन होना था। इसके अलावा जनपद स्तर पर चार समन्वयकों का चयन होना था। इन सभी पदों पर आचार संहिता के कारण अभी चयन नहीं लग पाएगा। ब्लॉक समन्वयकों के लिए विभाग ने 18 दिसंबर से आवेदन मांगे थे। आवेदन करने की अंतिम तिथि तीन जनवरी थी।
इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में वार्डेन का चयन होना था। इसके लिए दिसंबर के प्रथम सप्ताह में विज्ञापन निकाला गया था। जनपद के 15 कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में से 11 में वार्डेन तो हैं पर चार विद्यालयों में अभी चयन नहीं हो सका है। इन पदों पर अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों का चयन होना है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चयन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ब्रजेश मिश्र ने बताया कि आचार संहिता के कारण अध्यापकों का प्रमोशन भी रुक गया है। अब प्रमोशन चुनाव बाद ही हो पाएंगे। इसके अलावा बेसिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण होना था पर नहीं हो पाया। हालांकि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी। स्थानांतरण की लिस्ट चुनाव बाद ही जारी हो पाएगी।
ज्ञातव्य है कि अर्से बाद शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण को शासन से हरी झंडी मिली थी। शिक्षक इसकी लगातार मांग कर रहे थे। फिलहाल तबादले की आस लगाए शिक्षकों की उम्मीदों पर आचार संहिता के कारण पानी फिर गया है।
News : Jagran (29.12.2011)
*****************************************
Primary teacher selections in UP can also gets break on similar line.

UPTET : 4000 TET Candidates gets revised result on uptet2011.com


चार हजार टीईटी अभ्यर्थियों के परिणाम संशोधित

(UPTET : 4000 TET Candidates gets revised result )

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने गुरुवार को फिर शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के चार हजार अभ्यर्थियों का परिणाम संशोधित किया है। बोर्ड ने संशोधित परिणाम यूपीटीईटी2011.कॉम पर जारी कर दिया गया है। परिणाम प्राथमिक व उच्च प्राथमिक दोनों स्तरों का संशोधित किया गया है। इसके अलावा 'अप्लीकेशन रिक्वायर्ड' को भी संशोधित किया गया है। इसमें जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं उनका परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 13 नवंबर को प्रदेशभर में एक साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा परिणाम आने के बाद परिषद ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उत्तरमाला जारी की थी। आंसर की में कई गड़बड़ियों का खुलासा होने के बाद उसे गुपचुप तरीके से बदल दिया गया। इसके बाद उत्तरमाला में पांच बार संशोधन किया गया। विडंबना यह है कि इसके बाद भी बोर्ड सभी आपत्तियों का निस्तारण नहीं कर सका। लिहाजा अभ्यर्थी हाईकोर्ट की शरण में चले गए। हाईकोर्ट ने 12 दिसंबर को माध्यमिक शिक्षा परिषद को अभ्यर्थियों की सभी आपत्तियों को 100 रुपये शुल्क के साथ निस्तारित करने का आदेश दिया। इसके अलावा बोर्ड को आपत्तियों के निस्तारण के लिए शिकायत प्रकोष्ठ का गठन करने का आदेश दिया। आपत्तियां लेने की अंतिम तिथि एक जनवरी रखी गई है। 12 दिसंबर के बाद परिषद एक बार आपत्तियों के आधार पर पूरा परीक्षा परिणाम संशोधित कर चुका है। गुरुवार को बोर्ड ने आपत्तियों के आधार पर परीक्षा परिणाम को संशोधित कर दिया है।
News : Jagran (29.12.11)

UPTET 2011 Again Revise its Result for Primary/Upper Primary Teacher Eligibility Test (TET) on 29-December-2011


UPTET Again Revise its Result for Primary/Upper Primary Teacher Eligibility Test (TET) on 29-December-2011

Madhymik Shiksha Parishad Uttar Preadesh, Allahabad revised its TET result for some of candidates, And application form required for both Primary / Upper Primary Result.

To See/Visit Updated :- Primary Teacher Result - Click here (Check your roll no.)
To See/Visit Updated :- UpperPrimary Teacher Result - Click here (Check your roll no.)

To See/Visit - Application Form Requirement((on 29-12-2011)) Form for :- Primary Teacher Result  - Click here (Check your roll no.)
To See/Visit - Application Form Requirement Form for :- Upper Primary Teacher Result (on 29-12-2011)  - Click here (Check your roll no.)


To avoid problems/ confusion , Best way is to keep update yourself news related to TET / website of UP Edu. Dept. and to contact concerned authority/department.

Make xerox copies of application forms (applied for Primary Teacher) , speed post/registered post , Photocopy of Demand Draft. And all necessary documents.

Some examination (Banks etc. ) is recommend to write your name / roll no. / date of births/ Father's name/ Address etc. when you are applying for exam.

In my personal openion (But you must consult concerned dept. / authority/DIET where you are applying also, As they are appropriate authority in this matter)  -
You can write your name / roll no. / date of births/ Father's name/ Address etc. behind the demand draft.

I felt a declaration form ( please go through advertisement carefully) also required for the details of ORIGINAL DEMAND DRAFT etc.

Note - Information given here is for public interest, And you must go through advertisement published by UP Edu. Dept. in various news papers and website - http://www.upbasiceducationboard.in for how to apply/ information.