Tuesday, February 18, 2014

Urdu Teacher, Urdu Teacher Counseling :उर्दू शिक्षकों के डेढ़ हज़ार पदों के लिए 21 से आवेदन

Urdu Teacher, Urdu Teacher Counseling :उर्दू शिक्षकों के डेढ़ हज़ार पदों के लिए 21 से आवेदन

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News

चयन के तरीके को सुप्रीम कोर्ट आदेशनुसार निर्णय लिया जायेगा -

अर्थात टी ई टी अंको के वेटेज को चयन  में  लेने का निर्णय सुप्रीम कोर्ट में  रहे केस के निस्तारण अनुसार किया जायेगा



See News -
News Source / Sabhaat : Hindustan Paper (18.02.2014)

Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2014-15 syllabus

Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2014-15 syllabus


 UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



The government of Uttar Pradesh conducts Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) for the candidates aspiring to become teachers in primary (I-V) and upper primary (VI-VIII) schools in the state of Uttar Pradesh.

The syllabus for the same is mentioned below:

UPTET syllabus Paper I (Primary teachers Classes I to V)

Child development and Pedagogy

Unit-1 (Marks 6)

        Child Development: Concept of growth and development, Principles and dimensions of development. Factors affection development (especially in the context of family and school) and its relationship with learning
        Role of Heredity and environment


Unit-II (Marks 6)

        Meaning and Concept of learning and its processes, Factors Affecting learning
        Theories of learning and its implication
        How Children learn and think
        Motivation and Implications for Learning


Unit-III (Marks 6)

        Individual Differences: Meaning, types and factors affecting Individual differences Understanding individual differences on the basis of language, gender, community, caste and religion
        Personality: Concept and types of personality, factors responsible for shaping it, Its measurement
        Intelligence: Concept, Theories and its measurement, Multidimensional Intelligence


Unit-IV (Marks 6)

        Understanding diverse learners: Backward, mentally retarded, gifted, creative, disadvantaged and deprived, specially-abled
        Learning difficulties
        Adjustment: Concept and ways of adjustment. Role of teacher in the adjustment


Unit V (Marks 6)

        Teaching learning process, Teaching learning strategies and methods in the context of National Curriculum Framework 2005.
        Meaning and purposes of Assessment, Measurement and Evaluation Comprehensive and Continuous Evaluation. Constriction of Achievement Test.
        Action Research
        Right to Education Act 2009 (Role and Responsibilities of Teachers)


Languages:

English:

This section is divided into six units, each section carrying 5 marks each.

Unit I:

        Unseen Prose Passage
        Synonyms, Antonyms, Spellings, Word-formation, One Word Substitution.


Unit II:

        Unseen Prose Passage
        Part of Speech, Tenses, Determiners, Change of Degrees


Unit III:

        Framing question including -questions, Active and Passive Voice, Knowledge of English sounds and Phonetic Symbols.

Unit IV:

        Principles of Teaching English, Methods and Approaches to English Language Teaching.

Unit V:

        Development of Language Skills, Teaching Learning Materials: Text books, Multi-Media Materials and other resources

Unit VI:

        Comprehensive & Continuous Evaluation, Evaluation Language Proficiency


UPTET syllabus Paper II: (Primary Teachers Classes VI to VIII)

Sec 1: Child development and pedagogy (30 multiple choice questions, 30 marks)
Sec II: Language-I (English/ Hindi/ Gujrati/ Punjabi/ Sindhi/ Urdu) (30 multiple choice questions, 30 marks)
Sec III: Language-II (English/ Hindi/ Gujrati/ Punjabi/ Sindhi/ Urdu) (30 multiple choice questions, 30 marks)
Sec IV: Mathematics/ Science/ Social Studies (60 multiple choice questions, 60 marks)

Information Source : http://indiatoday.intoday.in , For more info Click on UPTET 2014 Level Below.

Monday, February 17, 2014

Urdu Teacher Counseling, Urdu Teacher : अब उर्दू मोअल्लिमों ने उठाई समायोजन की मांग

Urdu Teacher Counseling, Urdu Teacher : अब उर्दू मोअल्लिमों ने उठाई समायोजन की मांग

•प्रदेश सरकार पर लगाया धोखा देने का आरोप
•1996 तक के तमाम टीईटी पास मोअल्लिम उपधिधारकों को उर्दू शिक्षक बनने का दावा



संभल। मोअल्लिम-ए-उर्दू बेरोजगार संगठन की बैठक में प्रदेश की सपा सरकार पर मोअल्लिम डिग्री धारकों को धोका दिए जाने का आरोप लगाया।
मास्टर इस्माइल के आवास पर संपन्न बैठक में मुख्य महासचिव अनवर हुसैन कादरी ने कहाकि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 1996 तक के तमाम टीइटी पास मोअल्लिम उपाधिधारकों को उर्दू शिक्षक बनाने का वायदा किया था। जिसको उन्हाेंने अभी तक पूरा नहीं किया। 18 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद भी 6000 मोअल्लिम दर-दर की ठोकरें और गरीबी का दंश झेलने को मजबूर है
मास्टर इस्माइल ने कहाकि चौथी काउंसलिंग नहीं कराकर शेष रिक्तयों पर नया विज्ञापन जारी करने और प्रति पद के लिए फिर से 500 रुपये का चालान का औचित्य क्या है? उनके साथ उनकी आर्थिक स्थिति का क्रूर मजाक उड़ाया जा रहा है। शाकिर अली ने कहाकि 172000 शिक्षा मित्र बिना टीईटी केसमायोजित किए जा सकते है तो 7000 टीईटी उत्तीर्ण मोअल्लिम डिग्र्रीधारक समायोजित क्यों नहीं किए जा सकते।
इससे सरकार की दोहरी नीति का पता चलता है। बैठक में अब्दुल कदीर, अनवर हुसैन कादरी, सत्तार हुसैन, मास्टर राशिद, मुहम्मद जाकिर, मासूम अली, निगस्त जहां, सादिया व फौजिया आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता शकिर अली ने की।

News Source / Sabhaar : अमर उजाला (17.2.2014)

UP Contract Employee News शिक्षामित्रों की तरह 30 लाख संविदाकर्मियों ने की स्थायी करने की मांग

UP Contract Employee News शिक्षामित्रों की तरह 30 लाख संविदाकर्मियों ने की स्थायी करने की मांग

Tags : UP Contract Employee, Shiksha Mitra
See News : -
 30 लाख संविदाकर्मियों ने की स्थायी करने की मांग

इलाहाबाद (एसएनबी)। सरकारी विभागों में कार्य करने वाले करीब 30 लाख संविदा कर्मियों व बिना मानदेय के कर्मचारियों/शिक्षकों ने भी शिक्षामित्रों की तरह स्थायी किये जाने की मांग प्रदेश सरकार से की है। इन संविदा कर्मियों/शिक्षकों का कहना हैं कि प्रदेश सरकार जब शिक्षा मित्रों को स्थायी कर सकती है तो उनसे पहले संविदा कर्मी/वित्त विहीन शिक्षक प्रदेश सरकार के लिए कार्य कर रहे है। उनको स्थायी करने में क्या परेशानी हो सकती है जबकि वह दो-चार नहीं बल्कि कई वर्षो से प्रदेश सरकार के लिए कार्य कर रहे है। ऐसे में उनको स्थायी करके प्रदेश सरकार के कर्मचारियों की तरह वेतन, बोनस, भत्ते सहित अन्य सुविधाएं दी जाएं। संविदा कर्मी व्यापक स्तर पर आंदोलन की रणनीति तैयार कर रहे हैं। इसकी घोषणा वे शीघ्र करेंगे। वरिष्ठ कर्मचारी नेता हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव का कहना है कि जब प्रदेश सरकार शिक्षा मित्रों को स्थायी कर सकती है। तो वह लाखों संविदा कर्मियों को क्यों स्थायी करने से भाग रही है। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों के स्थायी होने से जहां सरकार को कायरे के लिए आदमी नहीं खोजना पड़ेगा,वहीं दूसरी ओर संविदा कर्मी जब स्थायी हो जायेंगे तो वह कार्य को और मन लगाकर करेंगेउत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय मंत्री श्याम सूरत पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए था कि वरिष्ठता के क्रम में संविदा कर्मियों को स्थायी करती। यह जरुरी नहीं है कि सिर्फ एक वर्ग के लोगों को स्थायी करके उनको लाभ दिया जाये। ऐसा न करने पर आगामी लोक सभा चुनाव में प्रदेश सरकार को भारी नुकसान होगा। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में कर्मचारी लंबित मांगों को पूरा कराने के लिए 17 फरवरी को लखनऊ पहुंचकर विधान सभा का घेराव करेंगे। वरिष्ठ कर्मचारी नेता रवीन्द्र मिश्रा ने भी प्रदेश सरकार से मांग किया कि संविदा पर कार्य करने वाले संविदा कर्मियों को भी शिक्षामित्रों की तरह स्थायी करके राज्य कर्मियों की तरह सभी सुविधाएं और वेतनमान दिया जाये। उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कान्ती पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। ऐसे में बड़ी संख्या में कर्मचारी शीघ्र सड़कों पर उतर कर प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू करेंगे जिससे की उनकी मांगों पर प्रदेश सरकार गंभीरता से विचार कर लागू कर सके

News Source / Sabhaar : rashtriyasahara.com (17.02.2014)

Anudeshak recruitment in UP :20 को विधान भवन घेरेंगे अनुदेशक

Anudeshak recruitment in UP :20 को विधान भवन घेरेंगे अनुदेशक


See News -
20 को विधान भवन घेरेंगे अनुदेशक

उरई : नियुक्तियों की मांग को लेकर अनुदेशक अब 20 फरवरी को विधानसभा भवन का घेराव करेंगे। यह निर्णय आदर्श अनौपचारिक वैकल्पिक शिक्षा अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन की पुराने नगर पालिका भव में सोमवार को हुई बैठक में लिया गया।

जिलाध्यक्ष मुहम्मद नसीम खान ने कहा कि सरकार अनुदेशकों को शिक्षामित्र बनाने का प्रलोभन दे रही है और 2003 का शासनादेश जारी करने को कह रही है। अगर सरकार ने 2003 के शासनादेश से आरक्षण समाप्त नहीं किया तो अनुदेशक 20 फरवरी को अपनी ताक का अहसास कराएंगे। जिस ग्राम में जिस जाति का प्रधान हो उसी जाति का अनुदेशक शिक्षामित्र बनेगा, यह आरक्षण अनुदेशक कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। अनुदेशक चाहे जिस जाति का हो उसे नियुक्ति दिलाई जाए। जिला उपाध्यक्ष दिलीप सोनी ने कहा कि अनुदेशक अपना हक लेकर रहेंगे। इस मौके पर भूपसिंह कुशवाहा, त्रिवेणी देवी, शमीम अख्तर, सुनीता पोरवाल, रक्षा अवस्थी, विष्णुकांत द्विवेदी, मनोज खरे, डालचंद्र अहिरवार, वासुदेव यादव, दिनेश विश्वकर्मा और जितेंद्र सिंह मौजूद रहे

News Source / Sabhaar : Jagran / जागरण  (Mon, 17 Feb 2014 07:21 PM (IST))

UP Jal Nigam Recruitment News : भर्ती में आरक्षण नियमों की अनदेखी से ज्यादा अंक लाने वाले ओबीसी अभ्यर्थी जनरल में नहीं हो सके समायोजित

UP Jal Nigam Recruitment News : भर्ती में आरक्षण नियमों की अनदेखी से ज्यादा अंक लाने वाले ओबीसी अभ्यर्थी जनरल में नहीं हो सके समायोजित
जल निगम से 144 इंजीनियरों की होगी छुट्टी


लखनऊ। जल निगम के 144 इंजीनियरों की नौकरी पर तलवार लटक गई है। इन इंजीनियरों को करीब छह महीने पहले ही नौकरी मिली है। नियुक्ति में आरक्षण नियमों की अनदेखी के कारण यह हालात पैदा हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर आरक्षण नियमों का पालन होने से ओबीसी के उन 144 अभ्यर्थियों की नौकरी की आस पूरी होगी जो अधिक अंक होने के बावजूद नियमों की अनदेखी से नौकरी की रेस से बाहर हो गए थे। जल निगम ने इसकी पूरी रिपोर्ट के साथ पत्रावली मंजूरी के लिए निगम के चेयरमैन को भेजी है।
दरअसल भर्ती में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के 25 मार्च 1994 के शासनादेश ‘अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जन-जातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण’ का पालन नहीं किया गया। शासनादेश के तहत किसी आरक्षित श्रेणी से संबंधित कोई व्यक्ति योग्यता के आधार पर खुली प्रतियोगिता में सामान्य अभ्यर्थियों के साथ चयनित होता है तो उसे आरक्षित रिक्तियों के प्रति समायोजित नहीं किया जाएगा। यानी आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी के अधिक अंक पाने पर उसे सामान्य में माना जाएगा और आरक्षित पदों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पर, जलनिगम ने इसका पालन करने के बजाय अपने हिसाब से नियम तय कर लिए। उसने सीधे-सीधे कुल पदों में 50 फीसदी पदों पर सामान्य वर्ग, 21 फीसदी पर अनुसूचित जाति, 2 फीसदी पर अनुसूचित जनजाति और 27 प्रतिशत पर ओबीसी अभ्यर्थियों की नियुक्ति कर ली। उसने ओबीसी के उन 144 अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग में नियुक्त नहीं किया जिनकी मेरिट सामान्य वर्ग मेें आई थी।


Sunday, February 16, 2014

3 मार्च को अंतिम फैसला



कुछ लोग सोशल मीडिया (FB) पर कह रहे हैं कि 3 मार्च को अंतिम फैसला आ जायेगा और सरकार 31 मार्च 2014 से पहले शिक्षक भर्ती कर लेगी

अरे भाई सरकार ने एस एल पी ही इतनी देर में फाइल की है तो रातों रात भर्ती कैसे पूरी कर लेगी ??

UPTET : यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

UPTET : यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
टीईटी मेरिट मामला ः हाईकोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक नहीं लगाई

 UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 सहायक अध्यापकों के चयन और नियुक्ति के मसले पर हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली अभ्यर्थियों की याचिका पर राज्य सरकार से जवाब-तलब किया है। साथ ही प्रदेश सरकार को एक हफ्ते में समाचार पत्रों के जरिए प्रतिपक्ष बनाए गए तमाम अभ्यर्थियों को शीर्षस्थ अदालत की ओर से नोटिस जारी किए जाने संबंधी सूचना देने का आदेश दिया गया है। ताकि अगली सुनवाई में ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों की ओर से पक्ष रखा जा सके।
सर्वोच्च अदालत ने हालांकि अभ्यर्थी कपिल देव यादव और लाल बहादुर समेत अन्य की ओर से दायर याचिका पर हाईकोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक नहीं लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 3 मार्च तय की है। याद रहे कि 31 मार्च तक इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में टीईटी मेरिट के आधार पर चयन और नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का आदेश राज्य सरकार को दिया है। ऐसे में इस मसले पर सर्वोच्च अदालत की ओर से 3 मार्च को होने वाली सुनवाई बहुत महत्वपूर्ण होगी। यूपी सरकार ने भी हाईकोर्ट के इस आदेश को चुनौती दी है। उस पर भी नोटिस हुआ है।
जस्टिस बीएस चौहान की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष अभ्यर्थियों के अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने हाईकोर्ट के आदेश पर तत्काल रोक लगाने की गुजारिश की। हालांकि पीठ ने फिलहाल राज्य सरकार को अभ्यर्थियों की याचिका पर नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब देने का निर्देश दिया है। साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा है कि वह अपनी याचिका पर नोटिस जारी होने की सूचना अभ्यर्थियों को समाचार पत्रों के माध्यम से एक हफ्ते के भीतर दे और दो हफ्ते में इस संबंध में साक्ष्य पेश करे। याद रहे कि हाईकोर्ट ने तमाम अभ्यर्थियों की ओर से दायर याचिका पर शिक्षकों का चयन टीईटी मेरिट के आधार पर किए जाने का आदेश दिया है और बसपा सरकार में 30 नवंबर, 2011 को जारी हुए भर्ती विज्ञापन को सही ठहराया है। साथ ही मौजूदा सरकार के 31 अगस्त, 2012 के शासनादेश को रद्द कर दिया है। ऐसे में तमाम अभ्यर्थियों तक सुप्रीम कोर्ट की ओर से नोटिस जारी किए जाने की सूचना पहुंचाने के लिए पीठ ने राज्य सरकार को अखबार में विज्ञापन देने को कहा है, क्योंकि राज्य सरकार की याचिका पर अभ्यर्थियों को भी नोटिस जारी हुआ है

News Sabhaar : Amar Ujala (16.2.2014)

3 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में अंतिम निर्णय


अंदाजा है कि 3 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में अंतिम निर्णय नहीं आएगा , अगर 3 मार्च को  सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो जाती है
तो सम्भावना है कि निर्णय सुरक्षित रखा जायेगा और उसके बाद सुना दिया जाये

72825 शिक्षकों की भर्ती के मामले में निर्णय टी ई टी मेरिट से बनता हुआ दिख रहा है , और फैसला आने के बाद भर्ती में कुछ  समय लगेगा

LT Grade Teacher Recruitment UP :राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती की आयु सीमा बढ़ेगी

LT Grade Teacher Recruitment UP :राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती की आयु सीमा बढ़ेगी
प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की तैयारी
नियमावली संशोधित
  
खत्म होंगे पीजी के बोनस अंक :राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती में परास्नातक (पीजी) को बोनस अंक दिए जाने की व्यवस्था खत्म होगी



लखनऊ : चुनावी मौसम में सरकार राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक बनने का ख्वाब देखने वाले उन अभ्यर्थियों को भी रिझाना चाहती है जिनकी उम्र 35 वर्ष पूरी हो चुकी है। इसके लिए सरकार राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 35 वर्ष से बढ़ाकर 40 वर्ष करने जा रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही इस मकसद से उप्र अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूर कराने की तैयारी है। अखिलेश सरकार राजकीय सेवाओं में नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 35 से बढ़ाकर 40 वर्ष कर चुकी है। इसी आधार पर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा भी 35 से बढ़ाकर 40 साल की जा चुकी है। वहीं राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष ही है। अभ्यर्थियों की ओर से मांग की जाती रही है कि अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाकर 40 साल किया जाए।
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के लगभग आठ हजार पद से ज्यादा पद खाली हैं। इनमें महिला शाखा के 3964 और पुरुष शाखा के 4106 पद हैं। इतना ही नहीं, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जूनियर हाईस्कूल से उच्चीकृत कर हाईस्कूल बनाए गए विद्यालयों में जुलाई 2012 में शुरू की गई एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती भी रुकी हुई है। सरकार की मंशा है कि वह इन शिक्षकों की नियुक्ति में अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाकर 40 वर्ष करे और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया भी शुरू करें।1। इस मकसद से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उप्र अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही इस पर भी कैबिनेट की मुहर लगवाने की तैयारी है

News Source / Sabhaar : Jagran (16.2.2014)
******************

 ********
 क्या उत्तराखंड में एल टी ग्रेड टीचर की भर्ती की तर्ज पर यू पी में भी एल टी ग्रेड टीचर में टी ई टी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) जरूरी होगी ??
अब लगभग सभी जगह टी जी टी / एल टी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती में टी ई टी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास भी जरूरी हो गया है -
के वी एस , डी एस एस एस बी , नवोदय विद्यालय , चंडीगढ़ में निकली टी जी टी - सर्व शिक्षा अभियान के तहत निकली भर्ती आदि आदि में
 ********

UPTET 2014 : टीईटी में इस बार पहले उच्च प्राइमरी की परीक्षा

UPTET 2014 : टीईटी में इस बार पहले उच्च प्राइमरी की परीक्षा

 UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में इस बार उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा पहले होगी। इसके आधार पर ही तैयारियां की गई हैं। उच्च प्राइमरी की परीक्षा 22 फरवरी और प्राइमरी की 23 फरवरी को होगी। इसमें 8,72,287 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षाओं के लिए अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने जिलों को भेजे निर्देश में कहा है कि प्रदेश में टीईटी दो दिन आयोजित की जाएगी। 22 फरवरी को उच्च प्राइमरी के टीईटी के लिए 919 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 5,60,642 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी दिन दूसरी पाली में उच्च प्राइमरी भाषा परीक्षा होगी। इसमें 1,30,613 परीक्षार्थी 184 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। 23 फरवरी को 1,63,010 परीक्षार्थी 280 केंद्रों पर प्राथमिक स्तर का टीईटी देंगे। इसी दिन दूसरी पाली में 76 केंद्रों पर 18,022 परीक्षार्थी प्राइमरी भाषा की परीक्षा देंगे।

Saturday, February 15, 2014

UTET : टीईटी-दो पास ही बनेंगे एलटी शिक्षक

UTET : टीईटी-दो पास ही बनेंगे एलटी शिक्षक


Uttrakhand TET UTET  / टीईटी Teacher Eligibility Test Updates / Recruitment News


टीईटी-दो पास ही बनेंगे एलटी शिक्षक



देहरादून

प्रदेश में एलटी शिक्षकों की नियुक्ति में पेच सरकार ने दूर कर दिया है। कैबिनेट ने नई एलटी शिक्षक सेवा नियमावली को हरी झंडी दे दी। अब एलटी शिक्षक बनने के लिए टीईटी-दो परीक्षा पास करना अनिवार्य हो गया है। वहीं नई नियमावली में अब सीधी भर्ती का कोटा 70 फीसद से घटकर 60 फीसद रह गया, जबकि पदोन्नति कोटे ने 10 फीसद की छलांग लगाई।

कैबिनेट ने शुक्रवार को विद्यालय शिक्षा महकमे में उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा नियमावली पर मुहर लगाकर प्रदेश में फिलवक्त एलटी शिक्षकों के रिक्त 3978 पदों को भरने का रास्ता साफ कर दिया है। नई नियमावली में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) एक्ट के तहत अनिवार्य की गई व्यवस्था शामिल की गई है। एक्ट में कक्षा छह से आठवीं कक्षा को पढ़ाने वाले शिक्षक के लिए टीईटी-दो पास होना अनिवार्य किया गया है। मौजूदा एलटी नियमावली में यह प्रावधान नहीं है। लिहाजा नई नियमावली को आरटीई एक्ट के अनुकूल बनाया गया है। बेसिक शिक्षा के राजकीयकरण के बाद जूनियर हाईस्कूल के पात्र शिक्षकों को पदोन्नति के मौके देने को मौजूदा नियमावली में पदोन्नति कोटा 25 फीसद है। पांच फीसद कोटा विभागीय सीधी भर्ती परीक्षा का है। नई नियमावली में प्राइमरी स्कूल प्रधानाध्यापक और जूनियर हाईस्कूल सहायक अध्यापक से एलटी संवर्ग में पदोन्नति कोटा 25 फीसद से बढ़ाकर 30 फीसद और विभागीय परीक्षा के माध्यम से कोटा बढ़ाकर 10 फीसद किया गया है। पदोन्नति कोटा 40 फीसद हो गया है। अब एलटी शिक्षक की सीधी भर्ती का कोटा 60 फीसद तय किया गया है।

यही नहीं एलटी संवर्ग के लिए विषयवार शैक्षिक अर्हता निर्धारित की गई हैं। पहले विषय समूहों को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहती थी, नई व्यवस्था में इसे स्पष्ट किया गया है। नई नियमावली को मंजूरी मिलने के बाद अब एलटी शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती और पदोन्नति की राह आसान हो गई है। बीते रोज सदन में सरकार ने भरोसा दिलाया था कि एलटी नियमावली पास होने के बाद रिक्त पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी

News Source / Sabhaar : Jagran (Sat, 15 Feb 2014 01:01 AM (IST))

UPTET : Supreme Court Hearing on 14th Feb 2014, Order. Next Date 3rd March 2014


UPTET  : Supreme Court Hearing on 14th Feb 2014, Order. Next Date 3rd March 2014





See complete hearing about UPTET case -

ITEM NO.52               COURT NO.4             SECTION XI


            S U P R E M E   C O U R T   O F   I N D I A
                         RECORD OF PROCEEDINGS

Petition(s) for Special Leave to Appeal (Civil) No(s).29390/2013

(From the judgement and order  dated 31/05/2013  in  CMWP  No.12908/2013  of
The HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD)

RAM PRAKASH SHARMA & ORS                          Petitioner(s)

                 VERSUS

STATE OF U.P & ORS                                Respondent(s)


(With appln(s) for impleadment and prayer for interim relief ))

WITH S.L.P.(C)...CC NO. 1465 of 2014
(With prayer for interim relief and office report)
SLP(C) NO. 1874-1902 of 2014
(With office report)
SLP(C) NO. 29885 of 2013
(With office report)
SLP(C) NO. 35964-35965 of 2013
(With office report)
SLP(C) NO. 36455 of 2013
(With office report)

Date: 14/02/2014  These Petitions were called on for hearing today.

CORAM :
        HON'BLE DR. JUSTICE B.S. CHAUHAN
        HON'BLE MR. JUSTICE M.Y. EQBAL


For Petitioner(s)        Mr. Abhishek Manu Singhvi, Sr. Adv.
                         Mr. Nidhesh Gupta, Sr. Adv.
                         Mr. R.K. Singh, Adv.
                         Mr. Kumar Gaurav, Adv.
                         Mr. B.N. Dubey, Adv.
                         Mr. Sajith P., Adv.

                         Mr. Fakhruddin, Sr. Adv.
                         Mr. Raj Kishor Choudhary, Adv.
                         Ms. Neeru Sharma, Adv.
                         Mr. Surya Kamal Mishra, Adv.
                         Mr. Sadaf Rehman, Adv.
                         Mr. T. Mahipal,Adv.

                         Mr. Sarad Kumar Singhania,Adv.

                         Mr. Satya Mitra Garg,Adv.

                         Mr. Garvesh Kabra,Adv.



For Respondent(s)        Ms. Shobha Dixit, Sr. Adv.
                         Mr. M.R. Shamshad,Adv.
                         Ms. Malvika Trivedi, Adv.

                         Mr. Alok Gupta,Adv.

                         Mr. Gopal Singh,Adv.
                         Mr. Amitesh Kumar, Adv.
                         Mr. Shashank Shekhar, Adv.
                         Ms. Sushma Suri,Adv.

                         Ms. Shobha Dixit,Sr.Adv.
                         Mr. M.R. Shamshad,Adv.
                         Ms. Malvika Trivedi,Adv.


           UPON hearing counsel the Court made the following
                               O R D E R

                  It  is  pointed  out  by  the  learned  counsel  for   the
      petitioners that so far as SLP(C) No.  29390  of  2013  is  concerned,
      service  is  complete.   The  petitioner  may   serve   the   unserved
      respondents in rest of the matters.


                 Ms. Shobha Dixit, learned senior counsel appearing for  the
      State in all the matters prays and is permitted  one  week's  time  to
      file counter affidavit.    Mr. Gopal Singh, learned counsel  appearing
      for National Council for Teacher Education(NCTE)  prays  and  is  also
      granted  one  week's  time  to  file  counter  affidavit.    Rejoinder
      affidavit, if any, may be filed within one week thereafter.


                 List the matters on 3rd March, 2014.




       (O.P. Sharma)                               (M.S. Negi)
         Court Master                            Assistant Registrar

 Source : http://courtnic.nic.in/supremecourt/temp/sc%202939013p.txt

Supreme Court UPTET Case Hearing on 14th Feb 2014

Supreme Court UPTET Case Hearing on 14th Feb 2014


Yadav Kapil Dev Lal Bahadur's SLP is also bunched, Who had taken stay in Allabad HC for a long time on the basis who will issue Advt - BSA OR Secretary



53. SLP(C)No.1874-1902/2014     STATE OF U.P & ORS               MR. SATYA MITRA GARG
    XI   FRESH-H                   .Vs.                          MR. ALOK GUPTA
  1ST LISTING                   SHIV KUMAR PATHAK & ORS          MR.M.P.JHA
                                (WITH APPLN.(S) FOR              MS. ABHA R. SHARMA
                                EXEMPTION FROM FILING O.T.       MRS.K. SARADA DEVI
                                AND PERMISSION TO FILE           MR. RAMESHWAR PRASAD
                                                                 GOYAL
                                LENGTHY LIST OF DATES AND        MR. MANU SHANKER
                                                                 MISHRA
                                OFFICE REPORT)                   MR. AMIT PAWAN
                                                                 MR. VIVEK SINGH
                                                                 MR. ROHIT SINGH
      WITH
     SLP(C).../2014              YADAV KAPIL DEV LAL BAHADUR     MR. GARVESH KABRA
    XI   FRESH-O                & ORS
.Vs.
  1ST LISTING CC.No.1465        STATE OF U.P & ORS
                                (FOR PERMISSION TO FILE SLP
                                AND WITH PRAYER FOR INTERIM
                                RELIEF AND OFFICE REPORT)
[TO BE LISTED ALONG WITH SLP(C) NO.29390/2013]

Source : http://causelists.nic.in/scnew/ofri/cl.html





6.      I.A.NOS.   59-60  (APPLN.   FOR IMPLEADMENT  AND  EXEMPTION  FROM
        FILING  O.T.) AND THE NAME OF THE ADVOCATE DR.  MONIKA GUSAIN MAY
        BE   SHOWN  UNDER  THE  MAIN  MATTER   OF  ITEM  NO.    53   I.E.
        SLP(C)NO.1874-1902/2014.
 
[ ITEM NOS.201-204 SHOWN BEFORE THIS COURT IN THE DAILY LIST FOR
14.02.2014  ISSUED ON 10.02.2014 ]
          AFTER NOTICE MATTERS (IN-PERSON)
          --------------------------------
[ ITEM  NO. 54 SHOWN BEFORE THIS COURT IN THE DAILY LIST FOR
  14.02.2014 ISSUED ON 10.02.2014 ]
                 BEFORE :HON'BLE DR. JUSTICE B.S. CHAUHAN
                         HON'BLE MR. JUSTICE K.S. RADHAKRISHNAN
                         HON'BLE MR. JUSTICE M.Y. EQBAL
http://causelists.nic.in/scnew/ofri/sl.html


Answer key for KVS Examination held in Dec-2013


Answer key for KVS Examination held in Dec-2013

Candidates who have appeared in the Written Test can view the answer key by entering the following information:
Fields marked with * are mandatory

51: Primary Teacher

Visit Link : https://www.jobapply.in/kvs/KVS2013ANSWERKEY/KVS2013AnswerKey.aspx