Urdu Teacher Counseling, Urdu Teacher : अब उर्दू मोअल्लिमों ने उठाई समायोजन की मांग
•प्रदेश सरकार पर लगाया धोखा देने का आरोप
•1996 तक के तमाम टीईटी पास मोअल्लिम उपधिधारकों को उर्दू शिक्षक बनने का दावा
संभल। मोअल्लिम-ए-उर्दू बेरोजगार संगठन की बैठक में प्रदेश की सपा सरकार पर मोअल्लिम डिग्री धारकों को धोका दिए जाने का आरोप लगाया।
मास्टर इस्माइल के आवास पर संपन्न बैठक में मुख्य महासचिव अनवर हुसैन कादरी ने कहाकि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 1996 तक के तमाम टीइटी पास मोअल्लिम उपाधिधारकों को उर्दू शिक्षक बनाने का वायदा किया था। जिसको उन्हाेंने अभी तक पूरा नहीं किया। 18 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद भी 6000 मोअल्लिम दर-दर की ठोकरें और गरीबी का दंश झेलने को मजबूर है।
मास्टर इस्माइल ने कहाकि चौथी काउंसलिंग नहीं कराकर शेष रिक्तयों पर नया विज्ञापन जारी करने और प्रति पद के लिए फिर से 500 रुपये का चालान का औचित्य क्या है? उनके साथ उनकी आर्थिक स्थिति का क्रूर मजाक उड़ाया जा रहा है। शाकिर अली ने कहाकि 172000 शिक्षा मित्र बिना टीईटी केसमायोजित किए जा सकते है तो 7000 टीईटी उत्तीर्ण मोअल्लिम डिग्र्रीधारक समायोजित क्यों नहीं किए जा सकते।
इससे सरकार की दोहरी नीति का पता चलता है। बैठक में अब्दुल कदीर, अनवर हुसैन कादरी, सत्तार हुसैन, मास्टर राशिद, मुहम्मद जाकिर, मासूम अली, निगस्त जहां, सादिया व फौजिया आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता शकिर अली ने की।
News Source / Sabhaar : अमर उजाला (17.2.2014)
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.