Sunday, January 25, 2015

BTC Latest News In Hindi बीटीसी प्रशिक्षुओं ने थामी अनशन की राह


BTC Latest News In Hindi


बीटीसी प्रशिक्षुओं ने थामी अनशन की राह

Publish Date:Sat, 24 Jan 2015 08:59 PM (IST) 

बीटीसी प्रशिक्षुओं ने थामी अनशन की राह
ज्ञानपुर (भदोही) : राजकीय शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रशिक्षण ले रहे बीटीसी 2012 बैच के प्रशिक्षुओं ने प्रायोगिक परीक्षा की मांग को लेकर अंतत: अनशन की राह थाम ली है। आरोप लगाया कि बेसिक शिक्षा सचिव के आदेश के बाद भी चतुर्थ सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा कराने में हीलाहवाली की जा रही है।
बीटीसी प्रशिक्षुओं ने शुक्रवार को जहां डायट पर ताला जड़ विरोध जताया था तो वहीं शनिवार को डायट पहुंचे बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं में से मो. मेराज खान, परीश पांडेय, धीरेंद्र मिश्र, रितेश तिवारी व लालता प्रसाद ¨बद ने आमरण अनशन की राह थाम ली। कहा कि शासनादेश के तहत वह प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। इसके बाद भी डायट प्राचार्य प्रायोगिक परीक्षा कराने के लिए तैयार नहीं है। आरोप लगाया कि वर्ष 2011 बैच के प्रशिक्षुओं के आपत्ति के क्रम में प्राचार्य द्वारा प्रायोगिक परीक्षा नहीं कराया जा रहा है।
प्रायोगिक परीक्षा न होने से मु्ख्य परीक्षा का परिणाम समय से घोषित नहीं हो पाएगा। यदि परिणाम समय से घोषित नहीं किया गया तो प्रशिक्षुओं की नियुक्ति अधर में लटक जाएगी। प्रशिक्षुओं ने चेतावनी दी कि जब तक प्रायोगिक परीक्षा नहीं शुरू होती वह अनशन नहीं तोडेंगे। इस मौके पर प्रवेश तिवारी, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, शिवा साव, पवन त्रिपाठी, अमित यादव, लक्ष्मी शुक्ला, संजय साहू, मोहित ¨सह, विनोद सोनकर, सृष्टिचंद दुबे, रत्नेश श्रीवास्तव आदि थे।
विरोध में अड़े बीटीसी 2011 के अभ्यर्थी
एक ओर जहां बीटीसी 2012 के प्रशिक्षुओं ने प्रायोगिक परीक्षा कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन की राह थाम ली है वहीं 2011 में बीटीसी प्रशिक्षण पूरा कर चुके प्रशिक्षु विरोध पर अड़े हैं। शनिवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर 2011 के प्रशिक्षुओं ने विरोध दर्ज कराया। कहा बगैर प्रशिक्षण अवधि पूरा हुए 21 माह में ही 2012 की प्रायोगिक परीक्षा कराने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि दो वर्षीय प्रशिक्षण मार्च 2013 में शुरू हुआ था जिसे मार्च 2015 के अंतिम सप्ताह में पूरा होना है।
जो परीक्षा फार्म भरवाया गया है वह असंवैधानिक है। पत्रक सौंपने में अवधेश यादव, प्रमोद कुमार गौतम, भोलानाथ, पीयूष त्रिपाठी, संजय कुमार, लालचंद व अन्य थे।
15 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का बखेड़ा
आमने-सामने अड़े बीटीसी 2012 व 2011 के प्रशिक्षुओं की लड़ाई के पीछे सूबे में होने जा रही 15 हजार बीटीसी प्रशिक्षुओं की नियुक्ति का बखेड़ा दिख रहा है।
दरअसल, प्रदेश शासन ने प्रदेश में 15 हजार बीटीसी प्रशिक्षुओं को तैनाती देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में परीक्षा होने में देरी के चलते परिणाम देर से आने पर बीटीसी 2012 के प्रशिक्षुओं को भय सता रहा है कि वह इस प्रक्रिया में प्रतिभाग नहीं कर पाएंगे। फिर कब नियुक्ति शुरू होगी कुछ कही नहीं जा सकता। ऐसे मे वह मात्र किसी भी कीमत पर परीक्षा कराने व परिणाम घोषित कराने की लड़ाई में लगे हैं।
उधर बीटीसी 2011 के प्रशिक्षुओं के भीतर यह भय समाया दिख रहा है कि यदि 2012 के प्रशिक्षुओं को मौका मिल गया तो फिर उनके लिए कंपटीशन तगड़ा हो जाएगा। संभव है कि इनकी मेरिट भी नए प्रशिक्षुओं के सापेक्ष कम हो जाय। नतीजा उनके हाथ से नियुक्ति फिसल सकती है। बताते चलें कि 15 हजार में से जिले में कुल डेढ़ सौ सीटें दी गई है।



  BTC news | BTC Latest News | BTC Breaking News | BTC Fastest News | BTC Result 2014 | BTC News Hindi | BTC cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter |



  BTC news | BTC Latest News | BTC Breaking News | BTC Fastest News | BTC Result 2014 | BTC News Hindi | BTC cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.