Tuesday, January 13, 2015

UP Police SI Sub-Inspector Recruitment : दरोगा भर्ती परीक्षा विवादों के घेरे में


UP Police SI Sub-Inspector Recruitment : दरोगा भर्ती परीक्षा विवादों के घेरे में
व्हाइटनर इस्तेमाल करने वालों को भी किया पास
बिना परीक्षा परिणाम जारी किए भेजे गए कॉल लेटर
इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमाडेंट की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में व्यापक धांधली किए जाने के आरोप लगे हैं। पूरी परीक्षा प्रक्रिया को दोषपूर्ण बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका पर कोर्ट ने प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग से तीन सप्ताह में जवाब तलब किया है। साकेत कुमार की याचिका पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल ने कहा कि चयन परिणाम याचिका के निर्णय पर निर्भर करेगा।
अभ्यर्थियों का आरोप है कि दरोगा भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आयोजन में पारदर्शिता का अभाव है। मुख्य परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित की गई। इसमें स्पष्ट निर्देश था कि ओएमआर सीट पर व्हाइटनर (सफेदा) का प्रयोग नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद तमाम लोगों ने व्हाइटनर का प्रयोग किया और पुलिस विभाग ने उनकी कापियां जांचने के बाद उनको सफल घोषित करते हुए ग्रुप डिस्कशन के लिए भी बुला लिया।

News Sabhar : Amar Ujala 13.1.15


No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.