UPTET SARKARI NAUKRI News
SANT KABIR NAGAR
कांउसिलिंग के लिए लगी लाइन।एक से अधिक स्थान पर काउंसिलिंग की बेताबी1सोमवार को महिला वर्ग की काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों ने एक से अधिक स्थान पर काउंसिलिंग कराने की बेताबी रही है। कुछ लोग जहां गोरखपुर व बस्ती से काउंसिलिंग कराकर यहां पर आवेदन किया। अनेक अभ्यर्थी पहले काउंसिलिंग कराकर दूसरे स्थान पर पहुंचने को बेताब दिखे। गोरखपुर की राधिका ने बताया कि गोरखपुर में नंबर लगाया है। काउंसिलिंग में कुशीनगर, बस्ती, सिद्वार्थनगर आदि जनपदों की अभ्यर्थी आई लेकिन अनुमान के हिसाब से संख्या कम रही। 14
जागरण संवाददाता, संत कबीर नगर : प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति के लिए चौथे चरण के चौथे दिन सोमवार को महिला वर्ग के सभी वर्ग की काउंसिलिंग हुई। मेरिट बाध्यता में छूट होने के बाद भी संख्या पांच सौ रही। अफरा-तफरी के बाद अभ्यर्थियों की संख्या कम होने से काउंसलरों ने राहत महसूस किया। 1जनपद के डायट भवन में सामान्य, आरक्षित व विशेष वर्ग के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था व संख्या कम होने से स्थिति सामान्य रही। कला, विज्ञान के साथ सामान्य, आरक्षित वर्ग, विशेष आरक्षित वर्ग का अलग-अलग कक्ष में काउंसिलिंग की प्रक्रिया कराई गई। प्रक्रिया के तहत फार्म देकर आवेजन मूल प्रमाण पत्रों तथा अन्य अभिलेखों की दो प्रतियों में फोटो कापी के साथ आवेदन जमा कराया गया। उसके पश्चात बारी-बारी से प्रमाण पत्रों का मिलान किया गया। डायट प्राचार्य प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि महिला वर्ग में करीब पांच सौ अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई। 1काउंसिलिंग में आज : प्रशिक्षु शिक्षक चयन मंगलवार को महिला वर्ग के सभी सामान्य, आरक्षित व विशेष आरक्षित के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग की प्रक्रिया बुधवार तक चलेगी। अभ्यर्थियों की अपेक्षित संख्या को देखते हुए काउंटर स्थापित करके व्यापक प्रबंध किए गए है। 1अभ्यर्थियों की फी¨डग अधूरी: पुरुष वर्ग में तीन में करीब 3100 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र जमा कराएं गए है। जिसकी कप्यूटर में फी¨डग की जा रही है। डायट भवन मे अभी तक महज दो दिनों के काउंसिलिंग की फी¨डग हो सकी है। अभी रविवार को पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों की कप्यूटर में फी¨डग नहीं हो सकी है। वर्ग वार अलग-अलग कक्ष होने से अभी तो संपूर्ण योग नही मिल सका है। कक्षवार अलग-अलग काउंसिलिंग की रिपोर्ट व कप्यूटर फी¨डग तथा बची फाइलों की फीडंगि का अलग-अलग संख्या विभाग के लिए मुसीबत खड़ा किया हुआ है। जानकारी के अनुसार सामान्य वर्ग में 105, आरक्षित वर्ग में 97 अंक पर पहले दिन करीब 1000, दूसरे दिन 1100 हुई काउंसिलिंग तीसरे 1000 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई है। 1कांउसिलिंग में कोरम पूरा करने का आरोप: डायट भवन में काउंसिलिंग कराएं आए अभ्यर्थियों का कहना था कि काउंसिलिंग में महज कोरम पूरा किया जा रह है। फार्म काउंटर पर जमा कराके वापस भेज दिया जा रहा है। जबकि प्रमाण पत्रों की जांच तत्काल न हो पाने से संशय की स्थिति बनी हुई है। हालांकि विभाग ने इससे इंकार किया है। 1डायट में कांउसिलिंग कराते लोग। जागरणकांउसिलिंग के लिए ल
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI NAUKRI NEWS / SARKARI NAUKRI News
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.