Showing posts with label 4th Counseling 72825 Teacher. Show all posts
Showing posts with label 4th Counseling 72825 Teacher. Show all posts

Tuesday, January 13, 2015

UPTET SARKARINAUKRI News महिलाओं की काउंसलिंग का आखिरी दिन आज (KAL KE LIYE NEWS )



UPTET SARKARINAUKRI News


महिलाओं की काउंसलिंग का आखिरी दिन आज (KAL KE LIYE NEWS )

बदायूं : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में महिला अभ्यर्थियों की दूसरे दिन की काउंसलिंग कराई गई। जिसमें कुल 901 महिलाओं ने काउंसलिंग कराई। परिषदीय विद्यालयों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के अन्तर्गत आज अंतिम दिन महिलाओं की काउंसलिंग कराई जाएगी।
महिलाओं की तीन दिन की काउंसलिंग में मंगलवार को काउंसलिंग कराई गई, जिसमें सामान्य की 395, ओबीसी की 444, एससी की 57 व पहली बार स्पेशल सीट की 5 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। इस तरह कुल 901 महिलाओं ने हिस्सा लिया। 9 काउंटर पर काउंसलिंग की जा रही थी। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से डायट के मुख्य द्वार पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। महिलाओं के साथ आए अभिभावकों को बाहर ही रोका जा रहा था और जो अभिभावक दूसरे गेट से अंदर आ भी रहे थे।
उन्हें कर्मचारियों द्वारा बाहर किया जा रहा था। महिलाओं के साथ अभिभावक काउंसलिंग के काउंटर से दूर ही रहे। इसके अलावा गेट पर महिला होमगार्ड भी तैनात रहीं। डायट के ग्राउंड में हो रही काउंसलिंग के दौरान प्राचार्य आनंद प्रकाश शर्मा भी वहां मौजूद थे।
जो अभिभावकों को माइक के माध्यम से बाहर जाने का आग्रह कर रहे थे। टीईटी वर्ष 2011 में सामान्य वर्ग में कम से कम 105 नंबर व आरक्षित वर्ग में न्यूनतम 95 नंबर पाने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जा रही है।
डायट प्रवक्ता नावेद ने बताया कि आज महिलाओं की आखिरी दिन की काउंसलिंग कराई जाएगी।



UPTET  / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more:
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment

UPTET SARKARINAUKRI News- Noida Counseling काउंसलिंग में पहुंची तीन दर्जन महिला अभ्यर्थी


UPTET SARKARINAUKRI News- Noida Counseling


काउंसलिंग में पहुंची तीन दर्जन महिला अभ्यर्थी

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा:

बेसिक स्कूलों में 72 हजार शिक्षकों की चल रही काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत महिला वर्ग के लिए चौथी काउंसलिंग सोमवार से शुरू हो गई। तीन दिवसीय काउंसलिंग के तहत पहले दिन डायट पर 35 महिला अभ्यर्थी पहुंची। देर शाम तक सभी की काउंसलिंग सफलता पूर्वक हो गई।

चौथी काउंसलिंग के लिए तिथि शासन ने निर्धारित की थी। पुरुष वर्ग के लिए नौ से 11 जनवरी व महिला वर्ग के 12 से 14 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई थी। पुरुष वर्ग की काउंसलिंग रविवार को समाप्त हो गई थी। सोमवार से महिला वर्ग की काउंसलिंग शुरू हो गई। काउंसलिंग के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से महिला अभ्यर्थी आई। कई अभ्यर्थी सुबह दस बजे से पूर्व ही डायट पर पहुंच गई थी। काउंसलिंग में अभ्यार्थियों का मूल प्रमाण पत्रों की जांच कर उनकी फोटो कॉपी रख ली गई।

News Sabhaar : Publish Date:Mon, 12 Jan 2015 08:12 PM (IST) | Updated Date:Mon, 12 Jan 2015 08:12 PM (IST)

UPTET  / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more:
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment


UPTET SARKARI NAUKRI News BSA SITAPUR SUSPENDED, WHO WILL DISTRIBUTE APPOINTMENT LETTER



UPTET SARKARI NAUKRI News

BSA SITAPUR SUSPENDED,
WHO WILL DISTRIBUTE APPOINTMENT LETTER





UPTET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com

UPTET SARKARINAUKRI News Allahabad 1428 ने करायी काउंसलिंग


UPTET SARKARINAUKRI News

Allahabad 1428 ने करायी काउंसलिंग



1428 ने करायी काउंसलिंग

- डायट कैंपस में दिन भर लगा रहा अभ्यर्थियों का जमघट

- संडे को भी दूर दराज एरिया से काउंसलिंग के लिए पहुंचे अभ्यर्थी

allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: भीषण ठंड और छुट्टी का दिन होने के बाद भी संडे को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में सैटरडे जैसी ही भीड़ दिखी. बेसिक स्कूलों सहायक अध्यापक बनने की चाह में टीईटी ख्0क्क् अभ्यर्थी सुबह से ही डायट परिसर में काउंसलिंग के लिए पहुंचने लगे. संडे को काउंसलिंग के लिए पहुंचने वालों में कई ऐसे अभ्यर्थी भी रहे, जो अन्य जिलों से सीधे डायट परिसर में अपने लगेज के साथ पहुंचे थे. शाम तक डायट परिसर में अभ्यर्थियों की लंबी कतर लगी रही.

संडे को भी उमड़ी भीड़

बेसिक स्कूलों में सहायक शिक्षक बनने के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग में संडे को पुरुष अभ्यर्थियों के पास आखिरी मौका था. जिसके कारण क्ब्ख्8 पुरुष अभ्यर्थियों ने अपने डाक्यूमेंट का वेरीफिकेशन कराया. इसमें जनरल केटेगरी में आर्ट विषय के फ्फ्भ्, साइंस में क्9ब् अभ्यर्थियों ने अपने डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराया. एससी वर्ग आर्ट में क्78 व साइंस में भ्ख् अभ्यर्थी पहुंचे. ओबीसी कैटेगरी के अन्तर्गत आर्ट में ब्ब्9 व साइंस में क्7भ् अभ्यर्थियों ने अपने डाक्यूमेंट का वेरीफिकेशन कराया. विशेष आरक्षण की कैटेगरी के अन्तर्गत ब्भ् अभ्यर्थी के काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई. संडे को पूर्व में काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थी भी अपने डाक्यूमेंट वापस लेने पहुंचे. ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या क्भ्0 रही

News Sabhaar : By: Inextlive | Publish Date: Mon 12-Jan-2015 07:01:42


UPTET  / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more:
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment

UPTET SARKARI NAUKRI News SANT KABIR NAGAR कांउसिलिंग के लिए लगी लाइन।


UPTET SARKARI NAUKRI News

SANT KABIR NAGAR
कांउसिलिंग के लिए लगी लाइन।एक से अधिक स्थान पर काउंसिलिंग की बेताबी1सोमवार को महिला वर्ग की काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों ने एक से अधिक स्थान पर काउंसिलिंग कराने की बेताबी रही है। कुछ लोग जहां गोरखपुर व बस्ती से काउंसिलिंग कराकर यहां पर आवेदन किया। अनेक अभ्यर्थी पहले काउंसिलिंग कराकर दूसरे स्थान पर पहुंचने को बेताब दिखे। गोरखपुर की राधिका ने बताया कि गोरखपुर में नंबर लगाया है। काउंसिलिंग में कुशीनगर, बस्ती, सिद्वार्थनगर आदि जनपदों की अभ्यर्थी आई लेकिन अनुमान के हिसाब से संख्या कम रही। 14

जागरण संवाददाता, संत कबीर नगर : प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति के लिए चौथे चरण के चौथे दिन सोमवार को महिला वर्ग के सभी वर्ग की काउंसिलिंग हुई। मेरिट बाध्यता में छूट होने के बाद भी संख्या पांच सौ रही। अफरा-तफरी के बाद अभ्यर्थियों की संख्या कम होने से काउंसलरों ने राहत महसूस किया। 1जनपद के डायट भवन में सामान्य, आरक्षित व विशेष वर्ग के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था व संख्या कम होने से स्थिति सामान्य रही। कला, विज्ञान के साथ सामान्य, आरक्षित वर्ग, विशेष आरक्षित वर्ग का अलग-अलग कक्ष में काउंसिलिंग की प्रक्रिया कराई गई। प्रक्रिया के तहत फार्म देकर आवेजन मूल प्रमाण पत्रों तथा अन्य अभिलेखों की दो प्रतियों में फोटो कापी के साथ आवेदन जमा कराया गया। उसके पश्चात बारी-बारी से प्रमाण पत्रों का मिलान किया गया। डायट प्राचार्य प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि महिला वर्ग में करीब पांच सौ अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई। 1काउंसिलिंग में आज : प्रशिक्षु शिक्षक चयन मंगलवार को महिला वर्ग के सभी सामान्य, आरक्षित व विशेष आरक्षित के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग की प्रक्रिया बुधवार तक चलेगी। अभ्यर्थियों की अपेक्षित संख्या को देखते हुए काउंटर स्थापित करके व्यापक प्रबंध किए गए है। 1अभ्यर्थियों की फी¨डग अधूरी: पुरुष वर्ग में तीन में करीब 3100 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र जमा कराएं गए है। जिसकी कप्यूटर में फी¨डग की जा रही है। डायट भवन मे अभी तक महज दो दिनों के काउंसिलिंग की फी¨डग हो सकी है। अभी रविवार को पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों की कप्यूटर में फी¨डग नहीं हो सकी है। वर्ग वार अलग-अलग कक्ष होने से अभी तो संपूर्ण योग नही मिल सका है। कक्षवार अलग-अलग काउंसिलिंग की रिपोर्ट व कप्यूटर फी¨डग तथा बची फाइलों की फीडंगि का अलग-अलग संख्या विभाग के लिए मुसीबत खड़ा किया हुआ है। जानकारी के अनुसार सामान्य वर्ग में 105, आरक्षित वर्ग में 97 अंक पर पहले दिन करीब 1000, दूसरे दिन 1100 हुई काउंसिलिंग तीसरे 1000 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई है। 1कांउसिलिंग में कोरम पूरा करने का आरोप: डायट भवन में काउंसिलिंग कराएं आए अभ्यर्थियों का कहना था कि काउंसिलिंग में महज कोरम पूरा किया जा रह है। फार्म काउंटर पर जमा कराके वापस भेज दिया जा रहा है। जबकि प्रमाण पत्रों की जांच तत्काल न हो पाने से संशय की स्थिति बनी हुई है। हालांकि विभाग ने इससे इंकार किया है। 1डायट में कांउसिलिंग कराते लोग। जागरणकांउसिलिंग के लिए ल
UPTET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com

UPTET SARKARI NAUKRI News काउंसलिंग में पहुंचीं 26 सौ महिला अभ्यर्थी

UPTET SARKARI NAUKRI News

काउंसलिंग में पहुंचीं 26 सौ महिला अभ्यर्थी

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : डायट में सोमवार को प्रशिक्षुओं की चौथी काउंसलिंग हुई। इसमें लगभग 2600 महिला अभ्यर्थी शामिल हुईं। तमाम अभ्यर्थी एक शहर से दूसरे शहर की दौड़ लगाने से परेशान दिखीं।1जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ददरौल में जूनियर विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार को जारी रही। डायट में विज्ञान व कला वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग में विज्ञान वर्ग के 12 काउंटर बनाए गए थे। जबकि कला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 11 काउंटर बनाए गए थे। प्रत्येक काउंटर पर किसी वर्ग के अभ्यर्थी को काउंसलिंग कराने की सुविधा थी। वहीं लाउडस्पीकर माध्यम से अभ्यर्थियों को निरंतर दिशा-निर्देश दिए जाते रहे। ताकि अभ्यर्थियों को भटकना न पड़े। कुछ अभ्यर्थी ने बताया कि अन्य जनपद की डायट से शाहजहांपुर में अधिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। डायट में बाहरी आवेदकों से टेंपो चालक मनमाने दाम वसूलते देखे गए। बस व ट्रेन, टैंपो, किराए की कार और बाइक से अभ्यर्थियों का आने का तांता लगा रहा। जो लोग अपनी कार से आए थे वह गाड़ी को दूर खेतों में खड़ी कर रहे थे। उपासना बघेल ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से आई हैं। उनको यहां से तुरंत सीतापुर की डायट के लिए जाना है। उन्होंने शासन की नीतियों के प्रति खिन्नता प्रकट करते हुए कहा कि सरकार काउंसलिंग करा चुकी फिर चौथी काउंसलिंग कराने का क्या औचित्य है? सूची उनके पास है वह मेरिट के हिसाब से स्वयं चयन कर सकती थी। इससे अभ्यर्थियों का हजारों बर्बाद हो रहे हैं। वहीं बरेली की सीता त्रिवेदी ने कहा कि वह कानपुर से लखनऊ, हरदोई, खीरी होती हुई यहां पहुंची हूं और यहां से सीतापुर डायट में आज ही शामिल होना है। डायट प्रवक्ता रिपुदमन सिंह ने बताया कि चौथी काउंसलिंग के लिए 23 काउंटर लगाए गए हैं। काउंसलिंग के क्रम में सोमवार को लगभग 2300 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। 1वहीं प्रवक्ता विश्वास त्रिपाठी ने बताया कि महिला के समस्त वर्ण वर्ग की कला व विज्ञान विषय की काउंसलिंग हुई। चौथी काउंसलिंग में सामान्य में 105 व समस्त आरक्षित वर्ग में 97 मेरिट जा रही है। काउंसलिंग में डायट के राजकुमार तिवारी, सीमा आहूजा, रीता सक्सेना, शैलेंद्र सिंह, रिपुदमन सिंह, विश्वास त्रिपाठी, अशोक मिश्र, हिमांचल शर्मा, राम सिंह, राममोहन वर्मा, कमलेश, सौरभ अवस्थी व एबीआरसी ने काउंसलिंग की।जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : डायट में सोमवार को प्रशिक्षुओं की चौथी काउंसलिंग हुई। इसमें लगभग 2600 महिला अभ्यर्थी शामिल हुईं। तमाम अभ्यर्थी एक शहर से दूसरे शहर की दौड़ लगाने से परेशान दिखीं।1जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ददरौल में जूनियर विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार को जारी रही। डायट में विज्ञान व कला वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग में विज्ञान वर्ग के 12 काउंटर बनाए गए थे। जबकि कला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 11 काउंटर बनाए गए थे। प्रत्येक काउंटर पर किसी वर्ग के अभ्यर्थी को काउंसलिंग कराने की सुविधा थी। वहीं लाउडस्पीकर माध्यम से अभ्यर्थियों को निरंतर दिशा-निर्देश दिए जाते रहे। ताकि अभ्यर्थियों को भटकना न पड़े। कुछ अभ्यर्थी ने बताया कि अन्य जनपद की डायट से शाहजहांपुर में अधिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। डायट में बाहरी आवेदकों से टेंपो चालक मनमाने दाम वसूलते देखे गए। बस व ट्रेन, टैंपो, किराए की कार और बाइक से अभ्यर्थियों का आने का तांता लगा रहा। जो लोग अपनी कार से आए थे वह गाड़ी को दूर खेतों में खड़ी कर रहे थे। उपासना बघेल ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से आई हैं। उनको यहां से तुरंत सीतापुर की डायट के लिए जाना है। उन्होंने शासन की नीतियों के प्रति खिन्नता प्रकट करते हुए कहा कि सरकार काउंसलिंग करा चुकी फिर चौथी काउंसलिंग कराने का क्या औचित्य है? सूची उनके पास है वह मेरिट के हिसाब से स्वयं चयन कर सकती थी। इससे अभ्यर्थियों का हजारों बर्बाद हो रहे हैं। वहीं बरेली की सीता त्रिवेदी ने कहा कि वह कानपुर से लखनऊ, हरदोई, खीरी होती हुई यहां पहुंची हूं और यहां से सीतापुर डायट में आज ही शामिल होना है। डायट प्रवक्ता रिपुदमन सिंह ने बताया कि चौथी काउंसलिंग के लिए 23 काउंटर लगाए गए हैं। काउंसलिंग के क्रम में सोमवार को लगभग 2300 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। 1वहीं प्रवक्ता विश्वास त्रिपाठी ने बताया कि महिला के समस्त वर्ण वर्ग की कला व विज्ञान विषय की काउंसलिंग हुई। चौथी काउंसलिंग में सामान्य में 105 व समस्त आरक्षित वर्ग में 97 मेरिट जा रही है। काउंसलिंग में डायट के राजकुमार तिवारी, सीमा आहूजा, रीता सक्सेना, शैलेंद्र सिंह, रिपुदमन सिंह, विश्वास त्रिपाठी, अशोक मिश्र, हिमांचल शर्मा, राम सिंह, राममोहन वर्मा, कमलेश, सौरभ अवस्थी व एबीआरसी ने काउंसलिंग की।डायट में प्रशिक्षु शिक्षक की काउंसलिंग करने को लगी भीड़। जागरण



UPTET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com

UPTET SARKARI NAUKRI News काउंसिलिंग बंद होने पर अभ्यर्थियों ने जाम लगाया बांसी-इटवा मार्ग आधे घंटे जाम रहा, डायट प्रशासन ने मानी मांग

UPTET SARKARI NAUKRI News

काउंसिलिंग बंद होने पर अभ्यर्थियों ने जाम लगाया
बांसी-इटवा मार्ग आधे घंटे जाम रहा, डायट प्रशासन ने मानी मांग


बांसी। प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के चौथे चरण की काउंसलिंग के चौथे दिन सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में लगभग डेढ़ हजार लोगों ने भाग लिया। काउंसिलिंग शाम 6 बजे बंद हो जाने पर लगभग 500 महिला अभ्यर्थी वंचित रह गयी थीं। ऐसे में उनके साथ आये अभिभावकों सहित महिलाओं ने काउंसिलिंग शुरू किये जाने को लेकर बांसी-इटवा रोड लगभग आधे घंटे तक जाम कर दिया।
रास्ता जाम के दौरान लोगों ने डायट प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बांसी कोतवाली के एसआई बीएन तिवारी ने जाम लगाए अभ्यर्थियों को मनाया। इसके बाद डायट प्रशासन से बातकर पुन: 7 बजे काउंसिलिंग शुरू कराई जो देर रात 9 बजे तक चलती रही। काउंसिलिंग के लिए प्रभारी प्राचार्य व बीएसए सिद्धार्थनगर द्वारा बनायी गई समिति के सदस्य खंड शिक्षा अधिकारी मनिराम वर्मा, राम तिलक वर्मा, जगदीष यादव, कृष्ण कांत चतुर्वेदी, श्रीकांत, अभय श्रीवास्तव, षिव कुमार राय, हरिकिषन गुप्ता, विजय चौधरी, प्रदीप कुमार जुटे रहे। बता दें कि चौथे चरण की काउंसलिंग में 105 अंक से ऊपर पाये महिला अभ्यर्थियों को 12 जनवरी से लेकर 14 जनवरी के बीच बुलाया गया है। सिद्धार्थनगर जनपद में में सामान्य महिला कला वर्ग में 10 तथा विज्ञान वर्ग में 10 रिक्तियां है, अनुसूचित जाति महिला कला वर्ग में 50 व विज्ञान वर्ग में 90 रिक्तियां हैं, इसी तरह अनुसूचित जनजाति महिला कला वर्ग में 5 व विज्ञान वर्ग में 9 रिक्तियां हैं।
रात नौ बजे तक काउंसिलिंग होती रही


UPTET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWSSARKARI NAUKRI
Read more: 
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment

UPTET SARKARI NAUKRI News 26 सौ महिला अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग



UPTET SARKARI NAUKRI News



26 सौ महिला अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग

Publish Date:Mon, 12 Jan 2015 11:40 PM (IST) | Updated Date:Mon, 12 Jan 2015 11:40 PM (IST)


26 सौ महिला अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग

शाहजहांपुर : डायट में सोमवार को प्रशिक्षुओं की चौथी काउंसलिंग हुई। इसमें लगभग 2600 महिला अभ्यर्थी शामिल हुई। तमाम अभ्यर्थी एक शहर से दूसरे शहर की दौड़ लगाने से परेशान दिखीं।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ददरौल में जूनियर विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार को जारी रही। डायट में विज्ञान व कला वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग में विज्ञान वर्ग के 12 काउंटर बनाए गए थे। जबकि कला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 11 काउंटर बनाए गए थे। प्रत्येक काउंटर पर किसी वर्ग के अभ्यर्थी को काउंसलिंग कराने की सुविधा थी। वहीं लाउडस्पीकर माध्यम से अभ्यर्थियों को निरंतर दिशा-निर्देश दिए जाते रहे। ताकि अभ्यर्थियों को भटकना न पड़े। कुछ अभ्यर्थी ने बताया कि अन्य जनपद की डायट से शाहजहांपुर में अधिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। डायट में बाहरी आवेदकों से टेंपो चालक मनमाने दाम वसूलते देखे गए। बस व ट्रेन, टैंपो, किराए की कार और बाइक से अभ्यर्थियों का आने का तांता लगा रहा। जो लोग अपनी कार से आए थे वह गाड़ी को दूर खेतों में खड़ी कर रहे थे। उपासना बघेल ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से आई हैं। उनको यहां से तुरंत सीतापुर की डायट के लिए जाना है। उन्होंने शासन की नीतियों के प्रति खिन्नता प्रकट करते हुए कहा कि सरकार काउंसलिंग करा चुकी फिर चौथी काउंसलिंग कराने का क्या औचित्य है? सूची उनके पास है वह मेरिट के हिसाब से स्वयं चयन कर सकती थी। इससे अभ्यर्थियों का हजारों बर्बाद हो रहे हैं। वहीं बरेली की सीता त्रिवेदी ने कहा कि वह कानपुर से लखनऊ, हरदोई, खीरी होती हुई यहां पहुंची हूं और यहां से सीतापुर डायट में आज ही शामिल होना है। डायट प्रवक्ता रिपुदमन सिंह ने बताया कि चौथी काउंसलिंग के लिए 23 काउंटर लगाए गए हैं। काउंसलिंग के क्रम में सोमवार को लगभग 2300 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। वहीं प्रवक्ता विश्वास त्रिपाठी ने बताया कि महिला के समस्त वर्ण वर्ग की कला व विज्ञान विषय की काउंसलिंग हुई। चौथी काउंसलिंग में सामान्य में 105 व समस्त आरक्षित वर्ग में 97 मेरिट जा रही है। काउंसलिंग में डायट के राजकुमार तिवारी, सीमा आहूजा, रीता सक्सेना, शैलेंद्र सिंह, रिपुदमन सिंह, विश्वास त्रिपाठी, अशोक मिश्र, हिमांचल शर्मा, राम सिंह, राममोहन वर्मा, कमलेश, सौरभ अवस्थी व एबीआरसी ने काउंसलिंग की


********************

231 महिलाओं ने कराई काउंसलिंग
Publish Date:Tue, 13 Jan 2015 01:02 AM (IST) | Updated Date:Tue, 13 Jan 2015 01:02 AM (IST)


231 महिलाओं ने कराई काउंसलिंग

छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए हो रही चौथी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पहले दिन महिला अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। समाचार लिखे जाने तक 231 आवेदकों ने काउंसलिंग करवाई। वहीं देर शाम तक प्रक्रिया जारी थी।

9 जनवरी से चौथी काउंसलिंग शुरू की गई थी। इस बार पहले तीन दिनों तक पुरुष वर्ग और बाद के तीन दिन महिला आवेदकों को शामिल होने के निर्देश दिये गये थे। 12 जनवरी को महिला आवेदकों का पहला दिन होने की वजह से सुबह से ही भीड़ डायट परिसर में जमा होने लगी थी। डायट प्राचार्य ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया के निर्देश पर भीड़ को देखते हुये दो काउंटर बनाये गये। एक काउंटर पर प्रवक्ता सुनील चतुर्वेदी, विनोद राठौर व दूसरे पर प्रवक्ता प्रियंका यादव, परशुराम शाक्य, बलवीर सिंह व रामेंद्र यादव को जिम्मेदारी दी गयी। प्रवक्ताओं ने सूची के माध्यम से काउंसलिंग शुरू करवायी और महिला आवेदकों के प्रपत्रों को जमा किया। समाचार लिखे जाने तक 231 आवेदकों की काउंसलिंग की जा चुकी थी। वहीं भीड़ होने के चलते देर सायं तक प्रक्रिया जारी थी। प्रवक्ता काउंसलिंग करने वालों की सूची भी तैयार करने में जुट गये थे। डायट प्राचार्य ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 14 जनवरी तक काउंसलिंग करवायी जायेगी।

UPTET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more:
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment

UPTET SARKARI NAUKRI News



UPTET SARKARI NAUKRI News


महिला टीईटी धारकों ने ठोकी दावेदारी
Publish Date:Mon, 12 Jan 2015 06:00 PM (IST) | Updated Date:Mon, 12 Jan 2015 06:00 PM (IST)


महिला टीईटी धारकों ने ठोकी दावेदारी

हरदोई, जागरण संवाददाता : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत चल रही चौथे चरण की काउंसलिंग में सोमवार को महिला टीईटी धारकों की भीड़ जुटी। मौसम ठीक होने से महिला टीईटी धारकों ने राहत की सांस ली।



प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए चल रही चौथे चरण की काउंसलिंग में सोमवार को सभी वर्गो की महिला टीईटी धारकों की काउंसलिंग शुरू हुई। महिला टीईटी धारकों की काउंसलिंग का पहला दिन होने से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जमकर भीड़ उमड़ी। पहले काउंसलिंग कराने के फेर में कई बार व्यवस्था गड़बड़ाई भी। लेकिन किसी तरह टीईटी धारकों की लाइन लगवाकर व्यवस्था को सुचारू किया गया। काउंसलिंग के लिए डायट में वर्ग वार अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चौथे चरण की काउंसलिंग में पहले पुरुष टीईटी धारकों की तीन दिन तक काउंसलिंग हो चुकी है। सोमवार से महिला टीईटी धारकों की सभी वर्ग की तीन दिन तक काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग में दूसरे जिलों से आने वाली महिला टीईटी धारकों से डायट में जमकर भीड़ रही। पहले काउंसलिंग कराने के लिए टीईटी धारक महिलाएं सुबह से ही डायट पहुंचना शुरू हो गई थी।

परिवारीजनों ने संभाली बच्चों की जिम्मेदारी : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार से शुरू हुई महिला टीईटी धारकों की काउंसलिंग में महिलाएं जहां काउंसलिंग के लिए लाइन में लगी दिखीं वहीं शादी शुदा महिलाओं के साथ आए परिवारीजनों और पतियों ने बच्चों की जिम्मेदारी संभाली। डायट परिसर में सर्दी के कारण खिली धूप में बच्चों के साथ महिलाओं के पति और परिवारीजन बैठे दिखे

Sabhaar : Jagran 12.1.15

UPTET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more:
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment

Monday, January 12, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News आज से शुरु महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग


UPTET SARKARI NAUKRI News

आज से शुरु  महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग


ढाई हजार ने कराई काउंसलिंग
मिर्जापुर (ब्यूरो)। परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग के लिए तीसरे दिन सामान्य और आरक्षित वर्ग के लगभग 2500 पुरुष अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराया। काउंसलिंग के लिए सुबह से ही अभ्यर्थी डायट पर पहुंचने लगे थे। 12 जनवरी से सामान्य और आरक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुुरु होगी।
डायट प्रवक्ता संतोष कुमार ने बताया कि काउंसलिंग के तीसरे दिन लगभग 2500 अभ्यर्थियों ने काउसंलिंग कराया। बता दें कि 12,13 और 14 जनवरी को महिला सामान्य और आरक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। बीएसए धीरेंद्रनाथ सिंह ने बताया कि चौथी काउंसलिंग में टीईटी 2011 में न्यूनतम 105 अंक पाने वाले सामान्य वर्ग के और 97 अंक पाने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। कहा कि काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट से काउंसलिंग कार्ड डाउनलोड करें। पात्र अभ्यर्थी सभी मूल शैक्षिक, प्रशिक्षण, आरक्षण, विशेष आरक्षण, निवास प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति, पासपोर्ट साइज दो नवीनतम फोटो साथ लेकर डायट पहुंचें।
******†*********†*******

पांच हजार अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग

पुरुष वर्ग की काउंसलिंग में 25 हजार अभ्यर्थी हुए शामिल
देर रात तक चली प्रक्रिया

अमर उजाला ब्यूरो
खैराबाद(सीतापुर)। प्राइमरी प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में रविवार को पांच हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें सामान्य व आरक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी शामिल रहे। उन्होंने विभिन्न काउंटरों पर जाकर अपने प्रपत्र जमा किए। देर रात्रि तक काउंसलिंग प्रक्रिया चलती रहीं।
प्रदेश में प्राइमरी विद्यालय के 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रहीं है। अब तक तीन चरणों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। चौथे चरण की काउंसलिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर चल रहीं है। तीसरे दिन रविवार को टीईटी में 105 अंक तक के सामान्य पुरुष व 97 अंक वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें करीब पांच हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया। संख्या अधिक होने के कारण देर रात्रि तक काउंसलिंग चलती रहीं। पुरुष वर्ग की तीन दिन की काउंसलिंग में लगभग 25 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। सोमवार से महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। इसमें सामान्य व आरक्षित वर्ग की अभ्यर्थी शामिल होंगी।
अभ्यर्थियों को दोबारा भाग लेने की जरूरत नहीं
राजा भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जो अभ्यर्थी पहले तीन चरणों की काउंसलिंग सीतापुर जिले में करा चुके हैं। अगर दोबारा लिस्ट में उनका नाम है और ओरिजनल प्रपत्र वापस ले लिया है तो उनको चौथी काउंसलिंग में भाग लेने की जरूरत नहीं है।



UPTET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWSSARKARI NAUKRI
Read more: 
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment

UPTET SARKARI NAUKRI News 72,825 शिक्षक भर्ती: यहां देखें, कहां, कितने पद बाकी


UPTET SARKARI NAUKRI News

72,825 शिक्षक भर्ती: यहां देखें, कहां, कितने पद बाकी

काउंसलिंग के दो दिन पूरे
4th Counseling 72825 Teacher, 72825  Teacher Recruitment


प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग के दो दिन पूरे हो चुके हैं। स्थिति यह है कि चौथे चरण की काउंसलिंग में एक-एक पद के लिए मारामारी है। खासकर सामान्य वर्ग के लिए। क्योंकि इस वर्ग के अधिकतर जिलों में पद भर चुके हैं।

चुनिंदा जिलों में जहां पद खाली हैं वहां काउंसलिंग के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। डायट प्राचार्यों को लाउडस्पीकर लगाकर रिक्त पदों की सूचना देनी पड़ रही है।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने 9 से 14 जनवरी तक चौथे चरण की काउंसलिंग शुरू कराई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सामान्य वर्ग को 105 और आरक्षित वर्ग को 97 अंक पर ही काउंसलिंग में शामिल होने की अनुमति दी गई है। चौथे चरण की काउंसलिंग समाप्त होने के बाद 19 जनवरी से पात्रों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

इसके मुताबिक अधिकतर जिलों में प्रशिक्षु शिक्षक के पद भर चुके हैं। एक ब्यौरे के आधार पर सामान्य वर्ग के रिक्त पदों का विवरण दिया जा रहा है। इसके मुताबिक कई जिले ऐसे हैं जहां एक-एक पद बचे हैं।



इन जिलों में पदों की संख्या

महिला सामान्य कला
बांदा 4, बरेली 4, बस्ती 5, बहराइच 7, भदोही 3, चित्रकूट 8, एटा 8, हाथरस 3, जौनपुर 1, कासगंज 3, कुशीनगर 43, लखीमपुर 37, ललितपुर 1, महाराजगंज 13, पीलीभीत 51, प्रतापगढ़ 1, श्रावस्ती 34, सिद्धार्थनगर 11, सुल्तानपुर 2

पुरुष सामान्य कला
औरैया 1, बांदा 1, बरेली 20, बहराइच 5, भदोही 1, एटा 7, गाजियाबाद 1, हमीरपुर 2, जौनपुर 3, कुशीनगर 21, लखीमपुर 16, महाराजगंज 7, मेरठ 1, प्रतापगढ़ 3, सहारनपुर 5, श्रावस्ती 33, सुल्तानपुर 2

महिला सामान्य विज्ञान
औरैया 1, बलरामपुर 35, बहराइच 24, भदोही 2, चित्रकूट 15, एटा 1, गौतमबुद्धनगर 1, गाजियाबाद 1, कानपुर 2, कुशीनगर 7, लखीमपुर 3, ललितपुर 2, महाराजगंज 55, प्रतापगढ़ 2, संतकबीरनगर 14, श्रावस्ती 71, सिद्धार्थनगर 86, सोनभद्र 26, सुल्तानपुर 1

पुरुष सामान्य विज्ञान
अमेठी 1, बलरामपुर 27, बांदा 2, बहराइच 1, भदोही 2, फैजाबाद 1, फतेहपुर 1, फीरोजाबाद 1, जौनपुर 1, कौशांबी 11, कुशीनगर 6, लखीमपुर 1, ललितपुर 1, महाराजगंज 67, मेरठ 1, संतकबीरनगर 18, श्रावस्ती 70, सोनभद्र 46

यहां देखें, कहां कितने पद

एससीईआरटी ने http://upbasiceduboard.gov.in पर रिक्त पदों का ब्यौरा डाला है।

वहीं, सीतापुर के खैराबाद में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत चौथी काउंसलिंग में शनिवार को सामान्य व आरक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें दस हजार अभ्यर्थियों ने विभिन्न काउंटरों पर अपने प्रपत्र चेक कराए।

दूसरे दिन शनिवार को टीईटी परीक्षा में 105 अंक तक के सामान्य पुरुष व 97 अंक वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। सुबह से ही डायट पर अभ्यर्थियों का पहुंचना प्रारंभ हो गया था। सेंटर के बाहर चस्पा लिस्ट पर अभ्यर्थी ने अपना नाम देखा।

उसके बाद काउंटरों पर जाकर प्रपत्र जमा किए। भारी संख्या में अभ्यर्थियों को देखते हुए बारह काउंटर बनाए गए थे। देर रात्रि तक चली काउंसलिंग में लगभग दस हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजा भानु प्रताप सिंह ने बताया अब तक दो दिन की काउंसलिंग में लगभग बीस हजार अभ्यर्थी भाग ले चुके हैं। रविवार को इसी वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।


News Sabhaar : Amar Ujala 12.01.2015


UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

UPTET SARKARI NAUKRI News AGRA COUNSELING


UPTET SARKARI NAUKRI News AGRA COUNSELING

4th Counseling 72825 Teacher, 72825  Teacher Recruitment

632 ने कराई काउंसलिंग
आगरा। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, आगरा में चल रही तीसरी काउंसलिंग में पुरुष वर्ग के 632 अभ्यर्थी पहुंचे। शुक्रवार को 115, शनिवार को 117 और रविवार को 400 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। अब सोमवार से महिला वर्ग की काउंसलिंग तीन दिन तक चलेगी।
तीसरी काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को कई जिलों की काउंसलिंग में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है। रविवार को तो बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बिना मूल प्रमाणपत्र के काउंसलिंग कराने पहुंचे। उनको मौका नहीं दिया गया। जिद करने पर डायट प्राचार्य कमलेश कुमार ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के डायरेक्टर से बात कराई, इसके बाद लोग वापस लौटे। डायट प्राचार्य का कहना है कि यदि अभ्यर्थी एक से अधिक जिलों में काउंसलिंग कराना चाहता है तो उसे मूल प्रमाणपत्र संबंधित डायटों से उपलब्ध करा दिया जाएगा। बिना मूल प्रमाणपत्र के काउंसलिंग का मौका नहीं दिया जाएगा।




UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

UPTET SARKARI NAUKRI News 4th Counseling 72825 Teacher, 72825 Teacher Recruitment

UPTET SARKARI NAUKRI News 4th Counseling 72825 Teacher, 72825  Teacher Recruitment









UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List