Monday, January 12, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News आज से शुरु महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग


UPTET SARKARI NAUKRI News

आज से शुरु  महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग


ढाई हजार ने कराई काउंसलिंग
मिर्जापुर (ब्यूरो)। परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग के लिए तीसरे दिन सामान्य और आरक्षित वर्ग के लगभग 2500 पुरुष अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराया। काउंसलिंग के लिए सुबह से ही अभ्यर्थी डायट पर पहुंचने लगे थे। 12 जनवरी से सामान्य और आरक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुुरु होगी।
डायट प्रवक्ता संतोष कुमार ने बताया कि काउंसलिंग के तीसरे दिन लगभग 2500 अभ्यर्थियों ने काउसंलिंग कराया। बता दें कि 12,13 और 14 जनवरी को महिला सामान्य और आरक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। बीएसए धीरेंद्रनाथ सिंह ने बताया कि चौथी काउंसलिंग में टीईटी 2011 में न्यूनतम 105 अंक पाने वाले सामान्य वर्ग के और 97 अंक पाने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। कहा कि काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट से काउंसलिंग कार्ड डाउनलोड करें। पात्र अभ्यर्थी सभी मूल शैक्षिक, प्रशिक्षण, आरक्षण, विशेष आरक्षण, निवास प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति, पासपोर्ट साइज दो नवीनतम फोटो साथ लेकर डायट पहुंचें।
******†*********†*******

पांच हजार अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग

पुरुष वर्ग की काउंसलिंग में 25 हजार अभ्यर्थी हुए शामिल
देर रात तक चली प्रक्रिया

अमर उजाला ब्यूरो
खैराबाद(सीतापुर)। प्राइमरी प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में रविवार को पांच हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें सामान्य व आरक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी शामिल रहे। उन्होंने विभिन्न काउंटरों पर जाकर अपने प्रपत्र जमा किए। देर रात्रि तक काउंसलिंग प्रक्रिया चलती रहीं।
प्रदेश में प्राइमरी विद्यालय के 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रहीं है। अब तक तीन चरणों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। चौथे चरण की काउंसलिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर चल रहीं है। तीसरे दिन रविवार को टीईटी में 105 अंक तक के सामान्य पुरुष व 97 अंक वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें करीब पांच हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया। संख्या अधिक होने के कारण देर रात्रि तक काउंसलिंग चलती रहीं। पुरुष वर्ग की तीन दिन की काउंसलिंग में लगभग 25 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। सोमवार से महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। इसमें सामान्य व आरक्षित वर्ग की अभ्यर्थी शामिल होंगी।
अभ्यर्थियों को दोबारा भाग लेने की जरूरत नहीं
राजा भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जो अभ्यर्थी पहले तीन चरणों की काउंसलिंग सीतापुर जिले में करा चुके हैं। अगर दोबारा लिस्ट में उनका नाम है और ओरिजनल प्रपत्र वापस ले लिया है तो उनको चौथी काउंसलिंग में भाग लेने की जरूरत नहीं है।



UPTET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWSSARKARI NAUKRI
Read more: 
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment

2 comments:

  1. 105 or 97 se kam number wale pls contact on my mobile 9350725273

    ReplyDelete
  2. Tyagiji,105 ya 97 se panewale an chaprasi honge

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.