Sunday, July 21, 2013

UP Urdu Teacher : सियासी फायदा उठाने की जुगत में उर्दू शिक्षक



UP Urdu Teacher  : सियासी फायदा उठाने की जुगत में उर्दू शिक्षक

लखनऊ । अखिलेश सरकार में अल्पसंख्यकों की बल्ले-बल्ले है। पहले मोअल्लिम-ए-उर्दू वालों के लिए बीच का रास्ता निकाला गया, अब उर्दू शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतनमान देने की जुगत बैठाई जा रही है। उर्दू शिक्षक चाहते हैं कि उन्हें बिना प्रशिक्षण प्राप्त किए ही प्रशिक्षित वेतनमान दे दिया जाए। सरकार भी चाहती है कि उनको यह फायदा दे दिया जाए। वजह लोकसभा चुनाव सिर पर है। सरकार की इस मंशा को पूरा करने में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं पर वे बीच का रास्ता निकालने में जुटे हैं
उत्तर प्रदेश में समय-समय पर रही मुलायम सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग ने उर्दू शिक्षकों की भर्ती की थी। इन शिक्षकों को बिना प्रशिक्षण दिए ही सीधे सहायक अध्यापक बना दिया गया था।



News Source / Sabhaar : Amar Ujala (21.7.13)

49 comments:

  1. mera toh teacher ban ne ka sapna hi toot gya...ye sb s.p gov ki vjah se....hua h..

    ReplyDelete
    Replies
    1. are deepika g aisa mat kahiye.ant me jeet hamari hi honi hai aur wo time aa gaya hai. Aap teacher jarur banegi wo gov teacher. 100 % I m sure. Do'nt worry. Gov bahut jald samjhauta kar rahi hai. Believe this.

      Delete
  2. Deepika ji aapka hi nahi bahut sare logo ka teacher banane ka sapna toot gaya mulla'mulayam sarkar ki wajah se sirf aur sirf muslimo ka fayda hai is gov se ?

    ReplyDelete
  3. Deepika ji aapka hi nahi bahut sare logo ka teacher banane ka sapna toot gaya mulla'mulayam sarkar ki wajah se sirf aur sirf muslimo ka fayda hai is gov se ?

    ReplyDelete
  4. Samajhdar log jante hain ki yeh kewal akhbar ka dush prachar hai. Muallim e urdu kewal purane. G. O. Per bat ker rahe hain jo suprime court se bhi trained hain. Koi naukari nahi 17 years court men bite kai condemned hua per bat muallim & muslim ki hai isilia kewl akhbar bazi aur kuchh nahi.sabhi chor hain.

    ReplyDelete
  5. Ye sarkar kuch nhi karegi sirf nam ki sarkar ha ese kuch karna nhi ata ese sirf paisa kmana ata ha

    ReplyDelete
  6. uppsc k reservation pe h.c.ne rok lagayi.faisla 10 dino k liye surachhit. U.p. Gov k muh pe ek zordar tamacha. Very nice. Ha ha ha !

    ReplyDelete
  7. uppsc k reservation pe h.c.ne rok lagayi.faisla 10 dino k liye surachhit. U.p. Gov k muh pe ek zordar tamacha. Very nice. Ha ha ha !

    ReplyDelete
  8. ||| दिल तो कहता है कि छोड जाँऊ ये दुनियाँ हमेशा के लिये ,फिर खयाल आता है कि लोग नफरत किस से करेगें मेरे चले जाने के बाद |||

    ReplyDelete
  9. अगर आपको कभी मेरी कोई बात समझ मेँ न आये तो
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    तो समझ लेना चाहिये कि बात बडे स्तर की हो रही है ।

    ReplyDelete
  10. जिन्हे खुद पर भरोसा नही उनके पास डरने और डराने के अलावा दूसरा विकल्प न कल था और न आज है । और जिन्हे खुद पर भरोसा है अपनी सत्यता ईमानदारी और भारतीय संहिता पर भरोसा है वह न तो पहले कभी डरे थे और न आज डरने की आवश्यकता है । डाल पर बैठा पंछी डाल पर नही खुद के पंखों की ताकत पर भरोसा करता है डाल के हिलने पर विलाप नही करता । इसलिए हमे तो अपने विधि सम्मत होने पर जो भरोसा कल था वही आज है । जिसको टेट मैरिट और पुराने विज्ञापन के विधि सम्मत होने का भरोसा नही है वह डरने के अलावा और कर भी क्या सकता है ?

    ReplyDelete
  11. 1) acording to tet morcha vidhi adhyax s.k.pathak ...apna case court no.3 me listed case me 26 no. Par hai..par fresh aur supplimentry case kitne hai ye ek din pahle pta chalta hai..jisase ye kahna muskil hai ki apna case kab tak take up hoga..

    ReplyDelete
  12. 2) acording to tet fi8ter sujeet singh..apna case 23 ko take up hone ki puri ummid hai..aur siksha mamlo ke senior judge mahapatra g ka dristikod harkoli g se kam nahi..

    ReplyDelete
  13. 3) acording to tet morcha lucknow zone adhyax ganesh dixit ..acd ke 3rd party bnane ki afwah par dhyan na de wo pichhle 1 mah se party ban rahe hai..acd tavi party bnega jab judge unke aplication ke adhar ko majbut maanega warna un par court me dhakalandaji dalne par jurmana v ho sakta hai..

    ReplyDelete
  14. 4) advocate navin sharma ke anusar avi apne mamle me final dczen aane me avi v 30 se 45 din tak samay lag sakta hai so har date par final order aane ki ummid na kare .

    ReplyDelete
  15. 5)alahabad ki team ke aham sadasy aur yachi ram babu singh ke anusar 15 july ko 10 se 11.30 a.m tak p.i.l me larger bench baithne k karan aur any court ke case transfer hone ke karan apna number nahi aaya jbki 23 ko number jarur aayega..aur bahas v hone ki ummid hai.

    ReplyDelete
  16. 6)tet fi8ter aur law ke jankar aur pcs(j) ke pratiyogi prabhat pandey ke anusar ..daroga bharti me court me gov. vaqeel dwara old add ke acording bharti par vichar karne ki bat karna ye btaati hai ki gov. D.b ke old add bahal karne par s.c na jayegi..aur sarkar old add ke acording bharti ko karayegi..

    ReplyDelete
  17. 7) acording to tet fi8ter sailendra..maya gov. Ke sbhi vacancy chahe wo teacher bharti ho,up police, daroga..ya lekhpal aur gram vikash adhikari ho ..sb ko rokna ek rajniti thi..ab gov. Lok sbha chunav ke nate kisi v adachan ko dur karegi kyuki wo bhartiyo ko loksbha tak kheechane me safal ho gyi hai.

    ReplyDelete
  18. 8)admin vinay pandey ke anusar jb apna case listed se unlisted me ho tab jane ki ab kavi v final dczen aa sakta hai..kyuki unlisted me wahi case rakhe jate hai jiski jyada se jyada bahas ho chuki ho aur dczen aane ka intezar ho...

    ReplyDelete
  19. 9) aaraksham mamle ko jo case kal mahapatra ki bench me laga hai usame kai genral wakil khade ho gye hai..ravikiran g .ashok khare..b.j.p neta aur senior wakil kesharinath tripathi g samet kai wakil new arakshan system ke virodh me kud pade hai..aur yaha tak kai genral p.c.s adhikari aur i.a.s khud wakilo ko khada kar rahe hai jo ek good point hai..ham student ko ab wakilo ki fees colect karne ki jarurat nahi hai..kal ek aitihasik faishle ki ummid hai jb uppcs ki 2011 exam par stay lagakar s.p gov par
    ek aur tamacha jadegi court..



    jai tet merit

    ReplyDelete
  20. Santa Ko Raaste Me 1000 Ka
    Note Mila Jis Pe I Love You
    Likha Tha,
    .
    .
    .
    Santa Ne Kya Kiya, .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    Sharmate Hue "I Love You
    Too" Likh Kar Wapas Wahin Rakh
    Diya

    ReplyDelete
  21. एक बार एक आदमी ने गांववालों से
    कहा की वो 100 रु .में एक बन्दर
    खरीदेगा ,
    ये सुनकर सभी गांव वाले नजदीकी जंगल
    की और
    दौड़ पड़े
    और वहां से बन्दर पकड़ पकड़ कर 100 रु .में
    उस
    आदमी को बेचने लगे .......
    कुछ दिन बाद ये सिलसिला कम
    हो गया और
    लोगों की इस बात में दिलचस्पी कम
    हो गयी .......
    फिर उस आदमी ने कहा की वो एक एक
    बन्दर के
    लिए 200 रु .देगा ,
    ये सुनकर लोग फिर बन्दर पकड़ने में लग
    गये ,
    लेकिन कुछ दिन बाद मामला फिर
    ठंडा हो गया ....
    अब उस आदमी ने कहा की वो बंदरों के
    लिए
    500 रु . देगा ,
    लेकिन क्यूंकि उसे शहर जाना था उसने इस
    काम के
    लिए एक असिस्टेंट नियुक्त कर
    दिया ........
    500 रु .सुनकर गांव वाले बदहवास
    हो गए ,
    लेकिन पहले ही लगभग सारे बन्दर पकडे
    जा चुके थे
    इसलिए उन्हें कोई हाथ नही लगा ......
    तब उस
    आदमी का असिस्टेंट उनसे आकर
    कहता है .....
    " आप लोग चाहें तो सर के पिंजरे में से 400
    -
    400 रु . में बन्दर खरीद सकते हैं ,
    जब सर आ जाएँ तो 500 -500 में बेच
    दीजियेगा "...
    गांव वालों को ये प्रस्ताव भा गया और
    उन्होंने
    सारे बन्दर 400 - 400 रु .में खरीद
    लिए .....
    अगले दिन न वहां कोई असिस्टेंट था और न
    ही कोई सर ....... बस बन्दर ही बन्दर !

    ReplyDelete
  22. सोचिए, अगर हमारे देश के राजनेताओँ पर फिल्म बनाया जाए, तो फिल्मोँ का नाम कैसा होगा-

    अटल बिहारी वाजपेयी- "सन्यासी मेरा नाम"

    आडवाणी- "मैँ प्रधानमंत्री बनना चाहता हूँ"

    मनमोहन सिँह- "महामौनम्"

    बाल ठाकरे- "एक था टाइगर"

    सोनिया- "एक थी डायन"

    राबर्ट वाड्रा- "ससुरा बड़ा पैसे वाला"

    सुषमा स्वराज- "मैँ चुप रहूँगी"

    राजनाथ सिँह- "गठबंधन टूटे ना"

    राहुल गाँधी- "हम पोगो देख चुके सनम"

    मुलायम- "हमारा दिल CBI के पास है"

    नीतिश कुमार- "टोपी हम लगायेगेँ"

    ए राजा- "जानम घोटाला करो"

    मनीष तिवारी- "चमचा नं.1"

    सुरेश कलमाड़ी- "घोटालो को न भूल पायेगेँ"

    ममता बनर्जी- "जीने नही दूँगी"

    पी. चिदम्बरम- "खिलाड़ी 420"

    लालू यादव- "मेरा नाम जोकर"

    केजरीवाल- "खुजली की जंग, स्टील गिलास के संग"

    अखिलेश यादव- "sarkar chala ke dekho na"

    आजम खाँ- "maine dayan kyon kaha"

    बेनी प्रसाद- "जंगली"

    करुनानिधि- "अन्धा कानून"

    मायावती- "मालामाल हथिनी"

    द्विग्विजय सिँह- "भौँकना जरूरी हैँ"

    नरेन्द्र मोदी- "जो जीता वही नरेन्दर"

    ReplyDelete
  23. Sujeet bhai se bat hui h
    ¤unke anusar pichhli sunwai par 1.30 hrs larger bench chali
    ¤ fir regular bench baithi thi usme b court no 33 harkoli ji ki bench
    c.j sir ji b absent thi
    ¤ jisse hamare court no 3 me kafi fresh case ho gaye the jis se hearing nahi ho payi thi.

    ReplyDelete
  24. 23.7.13 ki hearing ki condition

    ¤c.j sir aa chuke h unki court chalegi ye lagbhag tay h
    confirm kal ho jayega.

    ¤33 no court absent h to c.j sir k rahne par 33 no court k case c.j sir k yaha tranfer honge.
    Agar tranfer nahi hue to b hamari court no 3 me kewal do(3,33) court k fresh case honge tav b sunwai k pure chance h.
    So hope for best

    ReplyDelete
  25. टीईटी मेरिट पर ही होगी नियुक्ति प्रक्रिया

    आजमगढ़ : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में आयोजित की गई। बैठक में बृजभान यादव ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया 2011 की प्रक्रिया लंबित हो चुकी है लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया टीईटी मेरिट पर ही होगी। इसमें दो राय नहीं है।

    ReplyDelete
  26. जिलाध्यक्ष आजाद यादव ने कहा कि हम विजय की तरफ बढ़ चुके हैं। भले ही सरकार व उसके आला अधिकारियों द्वारा हीला-हवाली की जा रही हो क्योंकि हम सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं। महाभारत व रामायण से प्रमाण मिलता है कि सत्य परेशान होता है, परास्त नहीं।

    ReplyDelete
  27. बृजराज यादव ने कहा कि हम सभी टीईटी भाइयों को सब्र और धैर्य का बांध बांधे रखना होगा। क्योंकि न्याय और सरकार के बीच का रवैया थोड़ा लंबा है लेकिन न्यायालय में हमारे पक्ष का मुद्दा काफी मजबूत है। आलोक राय ने कहा कि द्विकल बेंच में भी बहस लगभग पूर्ण हो चुकी है और नई बेंच में पूर्व की सुनवाई बहस व नए विज्ञापन पर स्टे की रिपोर्ट और अन्य क्लीरिफिकेशन अटैच हो चुका है।

    ReplyDelete
  28. अवनीश ने कहा कि फिर से एक बार अपने आंदोलन को तेज करना होगा। इसके लिए टीईटी उत्तीर्ण आवेदकों को एकजुट करना होगा। इस बात की जिम्मेदारी तो हर टीईटी धारक को होनी चाहिए। रामानंद ने कहा कि हमें अपनी लड़ाई और मजबूत तरीके से लड़ना होगा। शुरू से अब तक विरोधी भावनाओं की सरकार द्वारा हमारा मानसिक, शारीरिक व आर्थिक शोषण का शिकार होता रहा। बैठक में सुरेश सरोज, नरोत्तम, हेमंत मिश्र, लालमन राम, संदीप श्रीवास्तव, राजेश, मनोज चौहान, फूलचंद्र चंद्रसेन मौर्य, अनिल कुमार राजभर आदि उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता रामानंद व संचालन सूबेदार यादव ने किया।

    ReplyDelete
  29. tet merit = genral condidate ka sarwadhik labh ..
    gunank merit = resverd condidate ka sarwadhik labh
    (kunki 83 to 90 tet mark pane wale tet merit se bahar the lekin gunank me inhe fayeda)
    allahabad highcourt me tet merit mukadma , apratyakch rup se reservation (arakachan) ki galat fayde ke hi virudh ek sangharsh hai ... ...
    ... tet merit ke sath aaeye... kyunki.. ye resarvation ke galat prabhav ko zero karta hai.. ... jai hind

    ReplyDelete


  30. aarakchit(resarved) categary avm ek khas jaati visaes (jinke tet marks 83 se 90 ke madhy hai) ko labha pahuchane avm genral categari ke hito ko nuksan pahuchane ke udesay se gov .. dwara gunank merit ka nirman kiya gaya hai .... aur is mansube ko ham hargij pura nahi hone dege ....
    jai tet merit ,,

    ReplyDelete
  31. Tet merit sabhi ko art 14 samaanta ke adhikaar ko follow kerti hai aur usme se descending order se chayan yogya me yogyatam ko pehle seat pane ko darsaata hai......

    ReplyDelete
  32. meri is post ka udesay kisi jati ya varg vishes ke tetian ka tet merit ke prati nistha par sawal uthana nahi tha waran gov dwara prakriyatamak badlav ke naam par genral varg ko pahuchay ja rahe nukasan par sabka dhyan kendrit karna tha .... ...jo ki wastav me ek kadwa sach hai... jai tet.

    ReplyDelete
  33. Girl: Kal mein tumhare liye RAKHI layi thi...
    Tumne Bandhwai kyun nhi ??
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    CLASSIC ANSWER
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    Boy: Agar kal mein tere liye
    MANGALSUTRA lau to
    kya tu pehen legi ..



    baat karti hei :

    ReplyDelete
  34. आज अदालत पर होंगी सबकी निगाहें
    ________________________________
    - आरक्षण पर दोनों पक्षों से जुटेंगे संविधान के जाने-माने विशेषज्ञ
    जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के आरक्षण के बदले नियमों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को होने वाली सुनवाई पर सभी पक्षों की निगाहें टिकी हुई हैं। दोनों पक्षों की ओर इस मामले की सुनवाई में संविधान के जाने-माने विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। आरक्षण को लेकर अदालत में अब तक दो याचिकाएं दाखिल हुई हैं। दोनों याचिकाओं की सुनवाई एक साथ ही होने की उम्मीद है।
    आंदोलनकारी छात्रों ने अदालत में अपना पक्ष मजबूती से रखने के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता केशरी नाथ त्रिपाठी से संपर्क किया है। वे सोमवार को आरक्षण के नए नियमों को लेकर आंदोलनकारी छात्रों की ओर से बहस करेंगे। अपने पक्ष को मजबूती देने के लिए छात्रों की एक याचिका वरिष्ठ अधिवक्ता एमडी शेखर की ओर से भी दाखिल हुई है। इसमें पहले की याचिका से छूटे हुए बिंदुओं को शामिल किया है। इसके अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता रविकांत, अशोक खरे और रवि किरन जैन जैसे संविधान मर्मज्ञों के भी छात्रों की ओर से बहस में शामिल होने की बात कही जा रही है। दूसरी ओर आयोग की ओर से मुख्य शासकीय अधिवक्ता समेत सरकार का पैनल नजर आएगा। साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता शशिनंदन समेत कई जाने-माने वकील अदालत में खड़े होंगे।
    उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में आरक्षण नियमों में बदलाव किए जाने पर गत 15 जुलाई को राज्य सरकार व आयोग को तलब करते हुए एक सप्ताह का समय दिया था। सुधीर कुमार व अन्य की ओर से दाखिल इस याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति एलके महापात्र व न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव की खंडपीठ कर रही है। याचिका में आरक्षण की नई नीति लागू करने को चुनौती दी गयी है।

    ReplyDelete
  35. टीईटी मेरिट पर ही होगी नियुक्ति प्रक्रिया

    आजमगढ़ : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में आयोजित की गई। बैठक में बृजभान यादव ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया 2011 की प्रक्रिया लंबित हो चुकी है लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया टीईटी मेरिट पर ही होगी। इसमें दो राय नहीं है।

    जिलाध्यक्ष आजाद यादव ने कहा कि हम विजय की तरफ बढ़ चुके हैं। भले ही सरकार व उसके आला अधिकारियों द्वारा हीला-हवाली की जा रही हो क्योंकि हम सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं। महाभारत व रामायण से प्रमाण मिलता है कि सत्य परेशान होता है, परास्त नहीं। बृजराज यादव ने कहा कि हम सभी टीईटी भाइयों को सब्र और धैर्य का बांध बांधे रखना होगा।

    क्योंकि न्याय और सरकार के बीच का रवैया थोड़ा लंबा है लेकिन न्यायालय में हमारे पक्ष का मुद्दा काफी मजबूत है। आलोक राय ने कहा कि द्विकल बेंच में भी बहस लगभग पूर्ण हो चुकी है और नई बेंच में पूर्व की सुनवाई बहस व नए विज्ञापन पर स्टे की रिपोर्ट और अन्य क्लीरिफिकेशन अटैच हो चुका है। अवनीश ने कहा कि फिर से एक बार अपने आंदोलन को तेज करना होगा। इसके लिए टीईटी उत्तीर्ण आवेदकों को एकजुट करना होगा। इस बात की जिम्मेदारी तो हर टीईटी धारक को होनी चाहिए। रामानंद ने कहा कि हमें अपनी लड़ाई और मजबूत तरीके से लड़ना होगा।

    शुरू से अब तक विरोधी भावनाओं की सरकार द्वारा हमारा मानसिक, शारीरिक व आर्थिक शोषण का शिकार होता रहा। बैठक में सुरेश सरोज, नरोत्तम, हेमंत मिश्र, लालमन राम, संदीप श्रीवास्तव, राजेश, मनोज चौहान, फूलचंद्र चंद्रसेन मौर्य, अनिल कुमार राजभर आदि उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता रामानंद व संचालन सूबेदार यादव ने किया।

    ReplyDelete
  36. HO GAYA SABKA KALYAN.
    __________________________

    शून्य से कम अंक वालों
    को भी बीएड में दाखिला
    •_____________________________
    लखनऊ। बीएड प्रवेश परीक्षा में शून्य और उससे कम अंक वाले भी दाखिला पा सकते हैं। इसके लिए तीसरी काउंसिलिंग की तैयारी हो रही है। दरअसल, दो काउंसिलिंग के बावजूद प्रदेश में एक तिहाई से अधिक सीटें खाली रह गई हैं। इन्हें भरने के लिए फिर आवेदन मांगे गए हैं। अभी तक एक अंक पाने वालों को मौका दिया जा चुका है।
    प्रदेश में बीएड की लगभग एक लाख, 20 हजार सीटों पर दाखिले का जिम्मा गोरखपुर विश्वविद्यालय का था। इसके लिए तीन लाख, 87 हजार आवेदन आए थे। पहली काउंसिलिंग में टॉप रैंक वाले दाखिले के लिए बुलाए गए थे। इस काउंसिलिंग के बाद भी 56 हजार सीटें खाली रह गई थीं। सुप्रीमकोर्ट के आदेश के अनुसार सीटें भरने के लिए फिर से पूल काउंसिलिंग कराई गई। इसमें आवेदन के समय ही यह शर्त थी कि उन्हें किसी भी कॉलेज में दाखिला दिया जा सकता है। वे जितने भी विकल्प भरेंगे उनमें से अंतिम विकल्प या उसके अलावा भी कोई कॉलेज मिल सकता है। इस पूल काउंसिलिंग से महज 11 हजार सीटें ही भर पाईं। इसमें तीन लाख, 72 हजार रैंक तक अभ्यर्थियों को बुला लिया गया, फिर भी लगभग 44 हजार सीटें खाली रह गई हैं।
    इनसेट
    फिर भी नहीं भर पाएंगी सीटें
    जीरो या उससे कम अंक (माइनस में) पाने वालों को भी तीसरी काउंसिलिंग में बुलाया जाता है, तब भी सीटें नहीं भर पाएंगी। अभ्यर्थी 6632 ही बचे हैं और सीटें करीब 44 हजार खाली हैं।
    वर्जन
    शासन से तीसरी काउंसिलिंग के निर्देश मिले हैं। शासन से सात कॉलेजों की खाली सीटों का ब्यौरा मिला है। प्रवेश परीक्षा में एक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों तक को काउंसिलिंग में बुला लिया गया। अब तो इससे नीचे वालों को ही बुलाया जाएगा।
    - प्रो. सुरेंद्र दुबे, बीएड के प्रवेश समन्वयक गोरखपुर विवि
    --
    बीएड में सीटें खाली रहने के लिए पूरी तरह गोरखपुर विश्वविद्यालय जिम्मेदार है। नए काउंसिलिंग पैटर्न के बारे में न तो प्रचार-प्रसार किया गया और न मदद के लिए हेल्प-डेस्क बनाए गए। खाली कॉलेजों और सीटों का ब्यौरा भी अभ्यर्थियों के सामने नहीं था। इस वजह से वे असमंजस में रहे कि पता नहीं उन्हें कहां दाखिला मिलेगा।
    -विनय त्रिवेदी, अध्यक्ष, उप्र स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन
    -----
    बीएड में सीटें खाली रहने की वजहें
    -पहली बार ऑनलाइन काउंसिलिंग की गई और प्रचार-प्रसार नहीं किया।
    -ग्रामीण परिवेश के कई अभ्यर्थियों को काफी दिक्कत हुई।
    -काउंसिलिंग केंद्रों पर अभ्यर्थियों को नई तकनीक की जानकारी के लिए हेल्प-डेस्क नहीं बनी-कई केन्द्रों पर तो काउंसिलिंग ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को प्रक्रिया की पूरी तरह से जानकारी नहीं थी।
    -ऐसी ही तकनीकी दिक्कतों के कारण कई अभ्यर्थी दाखिले से वंचित रह गए।
    -पिछले वर्षों में बीएड के निजी कॉलेज तो काफी खुल गए लेकिन रोजगार के अवसर नहीं बढ़े।
    -पांच साल से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया विवादों के कारण फंसती गई।
    -निजी कॉलेज मोटी फीस लेते हैं। उसके बाद रोजगार की गारंटी न होने से छात्रों का मोहभंग हो रहा है।
    -निजी कॉलेजों की अवैध वसूली और मनमानी।

    ReplyDelete
  37. CAUSE LIST ALLAHABAD
    Cause List
    23/07/2013
    AT 10.00 A.M.
    COURT NO. 3
    HON'BLE MR. JUSTICE LAXMI KANTA MOHAPATRA
    HON'BLE MR. JUSTICE RAKESH SRIVASTAVA
    For Orders

    SPECIAL APPEAL DEFECTIVE
    26. TU 237/2013 SHIV KUMAR PATHAK AND OTHERS V.K. SINGH G.K. SINGH Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C. A.K. YADAV
    WITH SPLA- 150/2013 NAVIN SRIVASTAVA AND OTHERS ABHISHEK SRIVASTAVA
    SHASHI NANDAN
    ASHEESH MANI TRIPATHI
    Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
    C.B.YADAV
    BHANU PRATAP SINGH
    WITH SPLA- 149/2013 SUJEET SINGH AND OTHERS NAVIN KUMAR SHARMA SHAILENDRA Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
    WITH SPLA- 152/2013 RAJEEV KUMAR YADAV SADANAND MISHRA SEEMANT SINGH
    Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
    SHYAM KRISHNA GUPTA
    WITH SPLA- 159/2013 ANIL KUMAR AND OTHERS SIDDHARTH KHARE ASHOK KHARE
    Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
    A.K. YADAV
    WITH SPLA- 161/2013 ALOK SINGH AND OTHERS ABHISHEK SRIVASTASVA Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
    A.K. YADAV
    R.A. AKHTAR
    WITH SPLA- 205/2013 AMAR NATH YADAV AND OTHERS PANKAJ LAL INDRA RAJ SINGH
    Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
    MRIGRAJ SINGH
    B.P. SINGH
    S. NADEEM AHMAD

    ReplyDelete
  38. बड़ी खबरः UPPSC की भर्तियों में आरक्षण पर फिलहाल रोक
    नई दिल्ली/इंटरनेट डेस्क|अंतिम अपडेट 22 जुलाई 20131:33 PM IST पर
    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्तियों में आरक्षण पर फिलहाल रोक लगा दी है। उच्च न्यायालय ने आयोग की भ‌र्तियों पर आरक्षण में 10 दिन के लिए रोक लगाई है।
    लोक सेवा आयोग की भर्तियों में आरक्षण का विरोध में प्रदेश में छात्र आंदोलन कर रहे हैं। 15 जुलाई को इलाहबाद में आरक्षण के विरोध में हो रहे आंदोलन पर पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था।

    ReplyDelete
  39. stay on reservation in uppcs exams - UPPCS में आरक्षण पर रोक लगी - Amar Ujala
    http://www.amarujala.com/news/st...

    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्तियों में आरक्षण पर फिलहाल रोक लगा दी है। उच्च न्यायालय ने आयोग की भ‌र्तियों पर आरक्षण में 10 दिन के लिए रोक लगाई है।

    ReplyDelete
  40. जीत की आहट से अकेडमिक वाले इतना परेशान है कि एक दिन अपरिहार्य कारणो/विषम परिस्थितिवश केस की सुनवाई न हो पाने मात्र से उन्हे अपनी जीत की उम्मीद नजर आने लगती है । मुझे बहुत दुख होता है जब टेट साथी भी अकेडमिक सुर मे सुर मिलाने लगते है ।

    ReplyDelete
  41. >>>>>>Acording to s.k.pathak.>>>>>>>>>..
    arakshan mamle ki bahas puri ho chuki hai aur order surakshit rakh liya gya hai..order aane tak interview par rok jari rahegi...(s.p gov. Ke naye niyam bna arakshan lagane par court ka jordar tamacha, ) satymev jayte
    mahapatra ne 1 hi date me clear kiya mamla..tet case v jald nipatne k aasar

    ReplyDelete
  42. भगवान हर जगह है तो मंदिर क्यों ?

    .

    .

    इसका जवाब है

    .

    .

    .

    .

    हवा हर जगह है तो पंखा क्यों

    ReplyDelete
  43. एकेडमिक भाइयोँ, देख लिया न अपनी सरकार की औक़ात....!
    अब तो पता चल गया होगा न कि न्यायपालिका, कार्यपालिका से बहुत ऊँची है....!
    अब कभी मत कहना कि सपा ( कार्यपालिका) मनमाने ढँग से कार्य करेगी...
    क्योँकि SI भर्ती का पुराना विज्ञापन, UPPSC मेँ आरक्षण मुद्दे का पुराना नियम तो लगभग बहाल हो हीँ गया अब आप लोग यह कहिये कि UPPRT का पुराना विज्ञापन भी कुछ दिनोँ मेँ बहाल हो जाएगा ।
    और हाँ मैँ ये दावे के साथ ये वादा करता हूँ कि जूनियर की भर्ती भी शुद्ध गुणाँक से नहीँ होगी ।
    अब गुणाँक सपोर्टर भाइयोँ से यही आग्रह है कि आप लोग एक होकर अपनी सरकार के गले को दबाने का प्रयास करिए या फिर तैयार रहिये पिकनिक पर जाने के लिये, अब नये विज्ञापन के वापस हुये पैसोँ का क्या करेँगे ???

    ReplyDelete
  44. अगर आपकी शादी नही हुई है तो इसी साल कर
    लीजिए
    _
    _
    _
    _
    _
    _
    _
    क्यूँकि अगले साल से सरकार इसके लिए भी टेस्ट
    लेना शुरु कर देगी -
    MET ( MARRIAGE ELIGIBILITY TEST)

    ReplyDelete
  45. Candidate tet merit aur accedmic merit ke liye aapas me hi fight kar rahe hain 72825 ki bharti 2 year se ruki hui hai kahi aisa na ho ki naghar ke raho na ghaat ke isliye sabhi log ekjut ho jao

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.