Tuesday, July 1, 2014

गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती को काउंसलिंग 7 से

गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती को काउंसलिंग 7 से




SUPER DUPER BUMPER RECRUITMENT ANNOUNCED IN UP,
AROUND 1.7 LAKH TEACHER RECRUITMENT STARTED N UP
Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Shiksha Mitra, 10000 BTC PRT Recruitment, BTC, Shksha Mtra Vs BTC Vs B Ed Berojgaar,

72825 B ED TET PRMARY TEACHER
10,000 BTC TET Primary Teacher
29334 Junior High School Science Math Teacher
58000 Shiksha Mitra Samayojan in 1st Phase


See News :
गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती को काउंसलिंग 7 से
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान के 29,334 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग 7 व 8 जुलाई को की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी।
सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता ने इस संबंध में सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान के सहायक अध्यापक के 29,334 पद पर भर्ती के लिए कोई कानूनी बाधा नहीं है। इसलिए फैसला किया गया है कि 11 जुलाई 2013 व 23 अगस्त 2013 को जारी शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार भर्ती प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाए। भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देंगे


News Source Sabhaar : Amar Ujala (01.07.2014)
***********************

News Sabhaar : Hindustan Paper (1.7.2014)
************
BTC Trained kee Bhee Counslling 72825 se Pehle :
दस हजार शिक्षकों की काउंसलिंग 10 से
लखनऊ (ब्यूरो)। टीईटी पास व बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त 10 हजार प्रशिक्षुओं को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर भर्ती का शासनादेश सोमवार को जारी कर दिया गया। सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि इसके लिए 10 व 11 जुलाई को जिलेवार काउंसलिंग की जाएगी और भर्ती प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी। इनसे बीते साल 15 अक्तूबर को शासनादेश जारी करते हुए आवेदन लिए गए थे, लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी। सचिव बेसिक शिक्षा ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए कोई विधिक बाधा नहीं है। इसलिए 31 जुलाई तक प्रक्रिया पूरी कर ली जाए

***********
Ek Aur Good News -
एडेड स्कूलों में भी खुलेगी भर्ती की राह

लखनऊ :  परिषदीय स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में लगी भर्ती पर रोक हटाने की तैयारी है। सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक से पदवार ब्यौरा मांगा है। हालांकि, शासन ने निदेशालय से ये ब्यौरा पहली बार नहीं मांगा है। इसके पहले भी कई बार निदेशालय से ब्यौरा मांगा जा चुका है, लेकिन मिला नहीं है। गौरतलब है कि प्रदेश में 3500 से अधिक सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल हैं। अखिलेश सरकार ने सत्ता में आते ही भर्तियों पर रोक लगा दी थी। अन्य विभागों में तो धीरे-धीरे भर्तियां खोल दी गईं, लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में भर्तियां अभी तक नहीं खोली गईं। इसके चलते कई स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों का टोटा है। स्कूल प्रबंधकों ने इस संबंध में शासन से भर्ती पर लगी रोक हटाने की गुहार लगाई थी। इसके आधार पर भर्ती प्रक्रिया खोलने की तैयारी है।
**************
Other News :
शिक्षामित्रों के समायोजन में भारी पड़ रही त्रुटियां

इलाहाबाद : शिक्षामित्रों के समायोजन की राह में आए दिन कोई न कोई बाधा सामने आ जाती है। पहले समायोजन को लेकर आना-कानी हो रही थी, लंबे संघर्ष के बाद शासन से समायोजन को तैयार हुआ तो विशिष्ट बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थी उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं। इधर बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षामित्रों पर विभागीय लापरवाही भारी पड़ रही है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए अंक एवं प्रमाण पत्र में काफी त्रुटियां हैं, इससे समायोजन की सूची से हजारों शिक्षामित्रों का नाम गायब है। प्रदेश सरकार 1.79 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। इसके तहत 2011 से प्रथम चरण में 58 हजार शिक्षामित्रों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बीटीसी का प्रशिक्षण दिया गया। बीते 2013 दिसंबर में उनका प्रशिक्षण पूरा हो गया, जनवरी में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा उन्हें अंक व प्रमाण पत्र जारी किया गया, जिसमें काफी त्रुटियां रहीं। प्रदेशभर अनेक जिलों के छह हजार से अधिक शिक्षामित्रों के अंक पत्र में नाम, मूल्यांकन व विषय में काफी गड़बड़ी है, डायट द्वारा जारी सूची से उनका नाम हटा दिया गया। डायट की सूची में जिसका नाम नहीं होगा उनका समायोजन नहीं हो पाएगा। उप्र शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा का कहना है यह विभागीय त्रुटि है, जिसे ठीक करने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है। किसी का समायोजन रुका तो उसके खिलाफ आंदोलन होगा।

***************

बीटीसी प्रशिक्षुओं ने नियुक्ति की मांग उठाई
Publish Date:Monday,Jun 30,2014 11:29:16 PM | Updated Date:Monday,Jun 30,2014 11:29:49 PM
बीटीसी प्रशिक्षुओं ने नियुक्ति की मांग उठाई
जासं, पीलीभीत : बीटीसी बैच 2011 संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रशिक्षुओं ने मार्च निकालकर कलक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र नियुक्तियां कराए जाने की मांग उठाई। साथ ही शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पदों पर समायोजित किए जाने के प्रति विरोध जताया।
सोमवार को पूर्वाह्न वर्ष 2011 बैच के बीटीसी प्रशिक्षु टनकपुर रोड स्थित नेहरू उद्यान में एकत्र हुए। यहां से पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। कलक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट से भेंटकर उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 2011 बैच के बीटीसी प्रशिक्षुओं की सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति जल्द कराई जाए। शिक्षा मित्रों का सहायक अध्यापक पदों पर समायोजन किया जाना पूरी तरह असंवैधानिक है। यह आरटीआइ एक्ट एवं एनसीटीई की नियमावली के भी विरुद्ध है। ज्ञापन देने वालों में संघर्ष समिति के संयोजक रतनदीप, नितेंद्र कुमार पटेल, विजय पाल, अतुल कटियार, रचना, हिमांशु, अंजू, मीनू, ममता, विभू मिश्रा, विकास, रणवीर, राजकुमार, जमुना प्रसाद, शमसाद अहमद, अमित माथुर, जितेंद्र कुमार समेत अन्य बीटीसी प्रशिक्षु शामिल र
Sabhaar : Socal Media / Jagran
***************

रंग लाया संघर्ष, शासनादेश जारी
Publish Date:Monday,Jun 30,2014 10:46:20 PM | Updated Date:Monday,Jun 30,2014 10:46:48 PM
रंग लाया संघर्ष, शासनादेश जारी
आजमगढ़ : पिछले 27 दिनों से क्रमिक अनशन कर रहे टीईटी संघर्ष मोर्चा का आंदोलन रंग लाया। टीईटी अभ्यर्थियों को अब शीघ्र ही नौकरी मिल जाएगी। ऐसा इसलिए है कि राज्य सरकार ने इस संदर्भ में शासनादेश भी जारी कर दिया है। नौकरी के लिए अंबेडकर पार्क में पिछले 27 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने सरकार के इस निर्णय के बाद अनशन समाप्त करने की घोषणा की।
इस अवसर पर शिव कुमार पाठक व शैलेश राय ने कहा कि संगठन के संघर्षो का परिणाम है कि अभ्यर्थियों को यह सफलता मिली है। मोर्चा के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार पाठक ने यह भी कहा कि यह संघर्ष सदस्यों के बदौलत चलाया गया। आगे भी संघर्ष जारी रहेगा। संघ का मुख्य उद्देश्य टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उनका हक दिलाना था। उन्हें पूरा विश्वास है कि संघ के सभी सदस्य इसी तरह आगे भी अपनी एकता को बनाए रखेंगे। इस अवसर पर रवींद्र यादव, विघ्नेश गौतम, शरद राय, संदीप श्रीवास्तव, शैलेश राय, शेषनाथ , पंकज, गोपाल सिंह, सुधीर साहनी, पहमहंश तिवारी, अशोक पाठक, चंद्रभान आदि उपस्थित थे।
दिन-प्रतिदिन यूं किया संघर्ष
4 जून : मेहता पार्क में क्रमिक अनशन शुरू हुआ।
5 से 12 जून : क्रमिक अनशन जारी रहा।
3 जून : माध्यमिक शिक्षक संघ ने समर्थन दिया।
14 जून : बेसिक शिक्षक संघ ने भी समर्थन दिया।
15 जून : अनशन जारी।
16 जून : लोजपा का समर्थन।
17 जून : भारत रक्षा दल का समर्थन, मशाल जुलूस निकाला गया।
18 जून : आम आदमी पार्टी का समर्थन।
19 जून : बसपा नेता गुड्डू जमाली का समर्थन, झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया गया।
20 जून : क्रमिक अनशन जारी।
21 जून : रिक्शा चलाकर विरोध जताया।
24 जून : बूट पालिश कर विरोध जताया।
25 जून : भिक्षाटन कर विरोध जताया था।
26 जून : सांसद नीलम सोनकर ने समर्थन दिया।
27 जून : फूलपुर विधायक श्याम नरायन यादव का समर्थन।
28 जून : कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद जायसवाल का समर्थन।
29 जून : पीस पार्टी का समर्थन मिला।

Sabhaar : Social Meda / Jagran
***********
चयन प्रक्रिया की समय सारिणी जारी



72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए सचिव एचएल गुप्ता की ओर से सारिणी भी जारी की गई है। सोमवार को जनपदों में प्राप्त आवेदन पत्रों की कंप्यूटराइज्ड डाटा को प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से प्राप्त करके निदेशक एससीईआरटी ने क्रास चेकिंग के बाद एनआइसी को उपलब्ध कराया है। एनसीईआरटी से प्राप्त डाटा के आधार पर जनपदवार श्रेष्ठता क्रमवार एवं आरक्षण श्रेणीवार अनंतिम सूची तैयार करके चार जुलाई को वेबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी। आपत्तियां आठ जुलाई तक दर्ज होंगी। इनका सत्यापन कर संशोधित सूची 12 जुलाई तक डायट के प्राचार्य एनआइसी को भेजेंगे। 18 तक एनआइसी जनपदवार संशोधित अनंतिम श्रेष्ठता सूची जारी होगी।

भर्ती की समय सारिणी 1=19 जुलाई : जनपदवार अंतिम श्रेष्ठता सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए विज्ञापन प्रकाशन1=20 से 23 जुलाई : काउंसिलिंग और अभ्यर्थियों को उनके मूल प्रमाणपत्र जमा करने होंगे। 1=पांच अगस्त : काउंसिलिंग में शामिल हुए अभ्यर्थियों के मूल अंक पत्र प्रमाणपत्र एवं शिक्षक पात्रता में प्राप्त अंकों का सत्यापन। 1=आठ अगस्त : डीएम के अनुमोदन के बाद चयन संबंधी अंतिम सूचना प्रकाशन1=10 अगस्त : चयन समिति की बैठक एवं सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए विद्यालय में तैनाती का प्रस्ताव1=14 अगस्त : सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए संबंधित डायट एवं विद्यालयों में नियुक्ति का आदेश

मिलेगा 7300 रुपये मानदेय

प्रशिक्षु शिक्षकों को 7300 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। साथ ही उनकी तैनाती नियमावली 2008 के अनुसार परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में की जाएगी। चयन का आधार अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में प्राप्त अंकों के अवरोही क्रम में रखा जाएगा, लेकिन यदि दो या अधिक अभ्यर्थियों ने समान अंक प्राप्त किया है तो आयु में ज्येष्ठ अभ्यर्थी ऊपर रखा जाएगा। यदि अंक और आयु भी समान हो तो अभ्यर्थी का नाम अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में रखा जाएगा। इतना ही नहीं जो चयनित प्रशिक्षु शिक्षक श्रेष्ठता क्रम में ऊपर हैं उन्हें अपने तैनाती के विद्यालय से संबंधित प्रशिक्षण संस्थान में छह माह के लिए प्रथम बैच में भेजा जाएगा। तीन माह का सैद्धांतिक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद तीन महीने का ही क्रियात्मक परीक्षण विद्यालय में प्राप्त करेंगे, जबकि श्रेष्ठताक्रम के कनिष्ठ प्रशिक्षु शिक्षक सबसे पहले अपनी तैनाती वाले स्कूल में क्रियात्मक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और बाद में सैद्धांतिक प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण संस्थान जाएंगे। निर्देश है कि छह माह का विशेष प्रशिक्षण प्रथम प्रयास में पूरा करने में यदि प्रशिक्षु असफल रहता है तो उसे एक और मौका दिया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी का नाम सूची सभी के नीचे लिखा जाएगा। यह प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं को डायट में होगा। इस प्रशिक्षण में विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण 2007 के लिए अनुमोदित पाठ्यक्रम का इस्तेमाल किया जाएगा


7 comments:

  1. A request
    Ans plz
    Bhai mera CTet score 87 hai or mein centre me general me hu
    laken UP me OBC me hu
    meine junior ke liye apply kr rkha hai
    KYA muze kota ka phayda mileja

    ReplyDelete
  2. Counselling ki information kis site per aayegi

    ReplyDelete
  3. Kya junior me professional course vale student out nahi ha mujhe Lagta ha vo bahar Ker dia Gaye yadi Aap ke. Pass koi news ha to please raply

    ReplyDelete
  4. JRT ki vacancy me wo candidate bhi eligible hai kya jinhone 2010-2011 me TET ka exam B.Ed. k exam se pehle pass kar liya tha. i.e. jinka B.Ed. ka result baad me aaya tha aur TET ka result pehle. Agar kisi ko sahi jankari pata ho to please mujhe inform karna. Congratulations friends....

    ReplyDelete
  5. professonal wale in hai on line form bhrta samya professonal wala math scince dono me eledgble the

    ReplyDelete
  6. Pls guide frnds
    kya junior me 2013 ke 82 marks wale b entry kr payenge
    pls guide me frnds

    ReplyDelete
  7. Ab ye sab diet jakar pta chlega apko bhailogo bas yaar obc ki merit 62 se uper na jae...

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.