Tuesday, February 7, 2012

UPTET Agra : TET Marksheet / Certificate Distribution News

प्रमाणपत्र के लिए चक्कर पर चक्कर
(UPTET Agra : TET Marksheet / Certificate Distribution News)

This is Old News, And related information Published earlier also.
I felt Hindustan News paper gave info recently that now Parents / Relatives can also take marksheets.
If anybody have info then kindly update through comment.

अनुक्रमांक के हिसाब से मिल रहे प्रमाणपत्र
शिक्षा विभाग ने नहीं दी अग्रिम जानकारी
चक्कर लगाने के लिए मजबूर अभ्यर्थी
आगरा। राजकीय इंटर कालेज में टीईटी के प्रमाणपत्र लेने वाले अभ्यर्थियाें की भीड़ लगी है। भीड़ में अधिकांश प्रमाणपत्र लेने के लिए अनुनय-विनय करते नजर आते हैं। लेकिन तय व्यवस्था के तहत उस दिन उनको ये प्रमाणपत्र नहीं दिया जा सकता। लेकिन इस व्यवस्था की उनको जानकारी यहां आकर ही मिलती है। ऐसे में शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र लेने के लिए मंडलभर के अभ्यर्थियों को कई चक्कर काटने पड़ रहे हैं। प्राइमरी और जूनियर के प्रमाणपत्र अलग-अलग दिन मिलने से भी अभ्यर्थियों में आक्रोश है।
दरअसल, मंडलभर से आने वाले अधिकांश अभ्यर्थियों को जानकारी नहीं है कि अनुक्रमांक के अनुसार ही प्रमाणपत्र वितरित किए जा रहे हैं। अभ्यर्थी की व्यक्तिगत उपस्थिति पर ही प्रमाणपत्र दिया जा रहा है। जानकारी के अभाव में प्रमाणपत्र लेने वाले अधिकांश अभ्यर्थियों को यहां आकर पता चलता है कि उसके रोल नंबर के प्रमाण पत्र मिलने का दिन आज नहीं अमुक तारीख को है।
मंगलवार को प्रमाणपत्र लेने के लिए शिकोहाबाद से आए शैलेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें पता नहीं था कि उनको बुधवार को प्रमाणपत्र मिलेगा। वह अपने सभी काम छोड़कर इतनी दूर से आए, अब उन्हें बुधवार को फिर से आना होगा। उन्होंने बताया कि जूनियर के प्रमाणपत्र लेने के लिए उन्हें एक बार फिर आना पड़ेगा। शैलेंद्र का कहना था कि शिक्षा विभाग को दोनों प्रमाणपत्र एक साथ देने चाहिए थे।
फिरोजाबाद की शीतल जैन भी प्रमाणपत्र नहीं मिलने से परेशान रहीं। कहा कि आगरा के लोगों को तो कोई दिक्कत नहीं है, मगर जो दूर से आते हैं उनको तो प्रमाणपत्र लेने के लिए दो चक्कर लगाने पडे़ंगे। ज्यादातर अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा विभाग को प्रमाणपत्र वितरण के बारे में पहले से ही जानकारी देनी चाहिए थी।
News :Amar Ujala (1.2.12)

UPTET Kanpur : TET Marksheet Disribution from GIC

टीईटी प्रमाणपत्रों का वितरण शुरू
(UPTET Kanpur : TET Marksheet Disribution from GIC)


कानपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रमाणपत्रों के वितरण जीआईसी में शुरू कर दिया गया है। कानपुर मंडल के 53 हजार सफल उम्मीदवारों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता राधेश्याम त्रिपाठी ने बताया कि प्रमाण पत्रों के वितरण के लिये 6 काउंटरों की व्यवस्था की गई है। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को आईडी प्रूफ, प्रवेश पत्र साथ लाने को कहा गया है
News :Amar Ujala (3.2.12)
GIC Near to  CUNNIGANJ IN FRONT OF LAL IMLI
-----------
सास-ससुर भी पहुंचे प्रमाण पत्र लेने
(UPTET Merrut : TET Marksheet Disrtibution News )
मेरठ। जीआईसी मेरठ में प्राइमरी के मिल रहे टीईटी प्रमाण पत्रों का बृहस्पतिवार आखिरी दिन था। आखिरी दिन भी अभ्यर्थी के लिए प्रमाण पत्र लेने के लिए लोग अपनी- अपनी शादी का कार्ड लेकर पहुंचे। वहीं कोई अपनी भाभी की फोटो लेकर प्रमाण पत्र लेना पहुंचा। कुछ सास-ससुर बहुओं के प्रमाण पत्र लेने पहुंचे। हालंाकि अंतिम दिन काउंटर खाली पड़े रहे। कोई खास भीड़ नहीं रही। इसके अलावा कुछ प्रमाण पत्र बच गए हैं। प्रधानाचार्य वीके सिंह ने बताया कि बचे हुए प्रमाण पत्रों को जेडी कार्यालय में वापस दे दिया जाएगा। चुनाव ट्रेेनिंग के बाद 10 फरवरी से उच्च प्राथमिक की प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे।
News :Amar Ujala (3.2.12)

UPTET : B. Ed. Berojgar and Shiksha Mitra gets United to oppose Cheating happened with them

अब छले जाने का लेंगे हिसाब बीएड बेरोजगार और शिक्षा मित्र हुए लामबंद
(UPTET : B. Ed. Berojgar and Shiksha Mitra gets United to oppose Cheating happened with them)

लखनऊ। बीएड बेरोजगार हो या शिक्षा मित्र अपने साथ अन्याय होने का हिसाब मांग रहे हैं। कहते हैं कि उनके साथ धोखा हुआ है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से 80 हजार शिक्षकों की भर्ती की मंजूरी के बाद उसे भरा नहीं गया। भर्ती के लिए शासनादेश जारी करने से लेकर विज्ञापन निकालने तक में देरी की गई। इसके चलते आचार संहिता में उनकी भर्ती लटक गई। भर्ती तो लटकी ही साथ में एनसीटीई से मिली समय सीमा भी समाप्त हो गई। शिक्षा मित्र भी नाखुश हैं। उनके प्रशिक्षण का आदेश तो हुआ पर जब आवेदन लिया गया, तो रेग्यूलर स्नातक करने वालों को इससे अलग कर दिया गया। प्राइवेट स्नातक करने वाले ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इन्हें शिक्षक बनाया जाएगा या नहीं इसका भी फैसला नहीं हुआ। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने 80 हजार शिक्षकों की सीधी भर्ती का प्रस्ताव वर्ष 2010 में शासन को भेजा था। प्रस्ताव में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया कि एनसीटीई गाइड लाइन के अनुसार शिक्षकों की भर्ती 1 जनवरी 2012 से पहले अनिवार्य रूप से की जानी है। प्रस्ताव पर शासन स्तर पर मंथनों का दौर चलता रहा, लेकिन शिक्षकों की भर्ती पर सहमति नहीं बन सकी। पहले चरण में विचार किया गया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) न कराकर सीधे शिक्षकों की भर्ती करा ली जाए। पर एनसीटीई ने इस पर सहमति नहीं दी। राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा परिषद को टीईटी कराने की जिम्मेदारी दी। परीक्षा की तैयारियां चल ही रही थीं कि पात्रता परीक्षा के स्थान पर इसे अर्हता परीक्षा कर दिया गया। परीक्षा परिणाम आया तो शिक्षकों की भर्ती शुरू करने के लिए आवेदन मांगे गए, लेकिन इस बीच प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू कर दी गई, इसके चलते शिक्षकों की भर्ती लटक गई। बीएड बेरोजगार संघर्ष समिति के अनिल कहते हैं कि उनके साथ धोखा हुआ है। सरकार से इसका हिसाब लिया जाएगा। शिक्षा मित्रों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। स्नातक पास 1.24 लाख शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देने की बात कही गई थी। इसके लिए एनसीटीई से अनुमति प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षण का आदेश जारी किया गया कि दो चरणों में शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले चरण में 62 हजार शिक्षा मित्र प्रशिक्षण पाएंगे। इसके लिए जिला स्तर पर आवेदन तो लिये गए, लेकिन रेग्यूलर स्नातक करने वाले शिक्षा मित्रों को इससे अलग कर दिया गया

बसपा को देना होगा हिसाब -
एनसीटीई ने भर्ती के लिए 1 जनवरी 2012 तक का समय दिया था। सरकार के ढुलमुल रवैये के चलते भर्ती नहीं हो सकी। इससे सरकार की सोची समझी चाल उजागर होती है। वास्तव में प्रदेश सरकार की मंशा प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती पूरी करने की नहीं थी। सरकार यदि चाहती तो 23 अगस्त 2010 के बाद ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाती और छह माह के अंदर इसे पूरी कर ली जाती। बीएड बेरोजगारों के साथ धोखा किया गया है। इसका हिसाब लिया जाएगा।
-संतोष कुमार मिश्र, बीएड बेरोजगार संघर्ष समिति
 

UPTET : TET Candidates gets upset, A teacher slapped TET Candidates while distributing Marksheets

जीआईसीः टीईटी अभ्यर्थियों का हंगामा प्रमाण पत्र बांट रहे शिक्षक ने छात्र के तमाचा जड़ा
(UPTET : TET Candidates gets upset, A teacher slapped TET Candidates while distributing Marksheets)

•पुलिस की व्यवस्‍था न होने से बढ़ी परेेेशनी
आगरा। राजकीय इंटर कालेज में टीईटी प्रमाण पत्र वितरण में अव्यवस्थाएं हावी हैं। सोमवार को मार्कशीट मिलने में हो रही परेशानी से त्रस्त अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। अभ्यर्थियों को काबू करने में शिक्षकों के पसीने छूट गए। एक शिक्षक ने गुस्से में छात्र के तमाचा जड़ दिया। पुलिस व्यवस्था न होने पर शिक्षकों ने प्रमाण पत्र बांटने में असमर्थता जाहिर की है। सोमवार को टीईटी प्रमाण पत्र लेने के लिए राजकीय इंटर कालेज पंचकुइयां में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। अभ्यर्थियों के बिना लाइन में लगे प्रमाण पत्र लेने से अव्यवस्था फैल गई। आई कार्ड व प्रवेश पत्र न लाने वाले अभ्यर्थियों से शिक्षकों की नोकझोंक भी हुई। हालात ये हो गए कि प्रमाण पत्र बांट रहे एक शिक्षक ने छात्र के तमाचा जड़ दिया। इस पर गुस्साए अभ्यर्थियाें ने जमकर हंगामा किया।

UPTET News Jhansi : TET Marsheet / Certificate can be received from GIC upto 10th Feb 2012

टीईटी के प्रमाण पत्र प्राप्त करें
(UPTET News Jhansi : TET Marsheet / Certificate can be received from GIC upto 10th Feb 2012)

झांसी। राजकीय इंटर कॉलेज से अध्यापक पात्रता परीक्षा टीईटी 2011 के अंक सह प्रमाण पत्र 10 फरवरी तक अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के आधार पर प्राप्त किए जा सकते हैं। इस संबंध में जानकारी राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एनएल गुप्त ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि परिषदीय परीक्षा के मूल्यांकन कार्य करने वाले अध्यापकों के यात्रा भत्ता देयक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पारित कर दिए गए हैं। अध्यापक कार्य दिवस में प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक राजकीय इंटर कॉलेज से इसे प्राप्त कर सकते हैं।
News : Amar Ujala (4.2.12)

UPTET : TET Pass Candidates Made their Union - TET Uttarn Ekta Sangarsh Morcha

टीईटी पास ने बनाया संगठन
(UPTET : TET Pass Candidates Made their Union - TET Uttarn Ekta Sangarsh Morcha)

गोरखपुर। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों ने संघर्ष के लिए टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा का गठन किया है। इसके अध्यक्ष आशुतोष मिश्र, उपाध्यक्ष आनंद कुमार और महामंत्री संतोष पांडेय को बनाया गया है। यहां विनोद गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, दीनानाथ गुप्ता, शबी अहमद, रवि कुमार गुप्ता, सुनील प्रजापति, मुकेश मिश्रा, रामकृष्ण पांडेय मौजूद
News : Amar Ujala (5.2.12)

UPTET : Thousands of TET Applicants PRT

टीईटी के हजारों फार्म वापस, अभ्यर्थी परेशान
(UPTET : Thousands of TET Applicants PRT )

कानपुर। रेल मेल डाक (आरएमएस) की लेटलतीफी की चलते कौशलपुरी की पुष्पा, ग्वालटोली की मेहरूनिशां समेत टीईटी के हजारों अभ्यर्थियों के फार्म लौट आए हैं। ऐसे में अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। वहीं पोस्ट मास्टर जनरल कानपुर परिक्षेत्र रामभरोसा (पीएमजी) के पास भी नहीं है। उनका कहना है कि हमारे स्तर पर कोई गड़बड़ी नहीं है। रही बात फार्म लेट पहुंचने की तो इसकी पड़ताल की जाएगी।
News : Amar Ujala Kanpur (5.2.12 )

UPTET Lucknow News : TET Marksheet / Certificate Distribution from 6th Feb 2012 in Jubilee College

छह से जुबली कॉलेज में मिलेंगे टीईटी प्रमाणपत्र
(UPTET Lucknow News : TET Marksheet / Certificate Distribution from 6th Feb 2012 in Jubilee College)

Related  News we already published, And Now publishing another News
रोलनंबर के अनुसार अलग-अलग तिथि में होंगे वितरित
लखनऊ। राजधानी में शिक्षक पात्रता परीक्षा - 2011 (टीईटी) के प्रमाणपत्रों का वितरण छह फरवरी से जुबली इंटर कॉलेज में होगा। विभाग ने अनुक्रमांकवार प्रमाणपत्र वितरित करने के लिए तिथियां घोषित कर दी हैं।
संयुक्त शिक्षा निदेशक विकास श्रीवास्तव के अनुसार छह व सात फरवरी को जूनियर स्तर के रोल नंबर 7020078 से 7071822 तक और प्राइमरी स्तर के रोल नंबर 07000001 से 7021177 तक के अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे। वहीं, आठ व नौ को जूनियर स्तर के रोल नंबर 7071823 से 7089261 तक और प्राइमरी स्तर के रोल नंबर 7021180 से 7037623 तक के अभ्यर्थियों को

UPTET : Problems found in TET Marksheets

मार्कशीट में आई समस्याएं
(UPTET : Problems found in TET Marksheets)

मेरठ।
टीईटी मार्कशीट के वितरण में कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी सामने आए, जिनके नंबर नेट पर देखी गई मार्कशीट में ज्यादा और प्रमाण पत्र में कम थे। ऐसे अभ्यर्थियों को जेडी कार्यालय में प्रार्थना पत्र के लिए कहा गया है।
प्रधानाचार्य वीके सिंह का कहना है कि इस तरह के कई केस सामने आ रहे हैं।

प्रमाण पत्रों में खूब रही भीड़
जीआईसी मेरठ में टीईटी के प्रमाण पत्र वितरण में सोमवार को खूब भीड़ रही। दूरदराज से आए अभ्यर्थियों की अच्छीखासी संख्या थी। बेटी और पत्नी के पत्र लेने वाले भी पहुंच रहे हैं।
News :Amar Ujala (31.1.12)

UPTET News Diary Bareli : TET Marksheet Distribution News


टीईटी अभ्यर्थियों ने जीआईसी में हंगामा िकया
UPTET News Diary  Bareli  : TET Marksheet Distribution News


प्रमाणपत्र बांटने के िलए काउंटर बढ़ाने की मांग
सिटी रिपोर्टर
बरेली। टीईटी का प्रमाणपत्र लेने पहुंचे अभ्यर्थियों ने सोमवार को जीआईसी में जमकर हंगामा किया। उनकी मांग थी कि कॉलेज में प्रमाणपत्र बांटने के लिए काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाए साथ ही मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र देखने के बाद अभिभावकों को प्रमाणपत्र दे दिया जाए। इसके अलावा विकलांगों के लिए भी अलग काउंटर बने। यह भी कहा गया कि रोलनंबर के हिसाब से प्रमाणपत्र बांटे जाएं जिससे अव्यवस्था को समाप्त किया जा सके। काफी देर तक इसे लेकर शोरशराबा चलाता रहा। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन संठन के सदस्यों ने प्रधानाचार्य को ज्ञापन देने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने ज्ञापन लेने से मना कर दिया। इससे बात और बिगड़ गई। इस मौके पर सौरभ जैन, प्रकाश शर्मा, इरफान हुसैन, सरबजीत शर्मा, योगेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद अहमद, हरि स्वरूप, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
इस संबंध में प्रधानाचार्य जीएल कोली ने बताया कि अभिभावक जब अपने पहचान पत्र और अभ्यर्थी की ओर से लिखा प्रार्थना पत्र साथ लाएंगे, तभी उन्हें प्रमाण पत्र मिलेगा। यदि किसी अभ्यर्थी के पास मूल अंकपत्र नहीं है तो वह इंटरनेट की जीरॉक्स कॉपी साथ लाएं, जिसमें उसका फोटो लगा हो। लड़कों और लड़कियों का अलग काउंटर है। 35 शिक्षक व्यवस्था देख रहे हैं। यह जॉब ओरिएंटेड प्रमाण पत्र है, इसे किसी को भी नहीं दिया जा सकता है।

UPTET : TET Candidates beated , insulted


टीईटी अभ्यर्थियों से अभद्रता, पिटाई

(UPTET : TET Candidates beated , insulted )

आगरा, जागरण संवाददाता: शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र लेने आ रहे अभ्यर्थियों के साथ जीआइसी शिक्षकों की खूब नोकझोंक हुई। विरोध करने पर शिक्षकों ने एक युवक की पिटाई कर दी और महिलाओं से भी अभद्रता हुई। इसके बाद स्थिति बिगड़ गई, कर्मचारी काउंटर छोड़ गायब हो गए और बीच बचाव को पुलिस बुलानी पड़ी।

Monday, February 6, 2012

UPTET : 350 Applications against One Post


एक-एक पद पर 350 आवेदन
(UPTET : 350 Applications against One Post )

फीरोजाबाद। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हटी तो एक पद पर 350 आवेदक दावा करेंगे। जनपद में सृजित 48 पदों के लिए जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान नगला अमान पर सूबे के प्रत्येक जनपद से आवेदन मिले हैं। आवेदन की संख्या 16000 का आंकड़ा पार कर गई है। फिलहाल डायट प्रशासन भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हटने का इंतजार कर रहा है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संपन्न कराई गई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के बाद प्रदेश शासन ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की विज्ञप्ति जारी की थी। इस पर फिलहाल रोक लगी हुई है, लेकिन जब तक रोक नहीं लगी थी तब अंतिम तिथि तक हजारों आवेदन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगला अमान पर प्राप्त हो चुके थे। न सिर्फ फीरोजाबाद वरन प्रदेश के अधिकांश जनपदों के आवेदकों ने अपनी किस्मत आजमाई है। खास बात है कि जनपद में शासन ने शिक्षक भर्ती के लिए महज 48 पद सृजित कर रखे हैं। इन्हीं पदों पर शिक्षकों की भर्ती आरक्षण के अनुसार की जानी है। इसके लिए 16800 आवेदन डायट को मिले हैं। देखा जाए तो औसतन एक सीट पर 350 अभ्यर्थी की दावेदारी है। हालांकि टीईटी की मेरिट के आधार पर चयन किया जाना है। आवेदन को कंप्यूटर में फीड कर दिया है। अब सिर्फ देरी भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हटने की है। इस संबंध में डायट प्राचार्य देवेंद्र कुमार गुप्ता बताते हैं कि जब तक शासन से कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं मिलते और रोक नहीं हटती तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।
News : Amar Ujala (6.2.12)

--------------------

डाक विभाग की लापरवाही का भुगत रहे खामियाजा

(Candidates suffering problems due to careless working of Postal Department)
बोझी (मऊ) : डाक विभाग की लापरवाही का खामियाजा टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अध्यापक बनने का मंसूबा पाले अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ रहा है। इनके द्वारा रजिस्टर्ड डाक व स्पीड पोस्ट से भेजे गए आवेदन वापस आ रहे हैं।
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात अभ्यर्थियों ने विभिन्न जिलों में आवेदन भेजा था। डाक विभाग उन आवेदन पत्रों को अंतिम तिथि पर नही पहुंचा सका। विलम्ब से पहुंचे आवेदन पत्रों को विभाग ने लेने से इंकार कर दिया। लाचार डाक विभाग उन अभ्यर्थियों के आवेदन को वापस भेज रहा है। इससे अभ्यर्थियों के अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। मंयक, मृदुल, दिप्ती, पंकज, दिनेश, विकास, संतोष जैसे सैकड़ों लोग ऐसे हैं जिनका कहना है कि उन्होंने आवेदन तो समय से किया था। वे वापस आ रहे आवेदन के लिए डाक विभाग को जिम्मेदार मान रहे हैं।

News : Jagran (6.2.12)

UPTET : Angry TET Candidates burn Meninquin of Samaj Vadi Party Menifesto

बिफरे छात्रों ने सपा का घोषणा पत्र फूंका
(UPTET : Angry TET Candidates burn Meninquin of Samaj Vadi Party Menifesto)

बलिया। यूपी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सपा का घोषणा पत्र फूंक कर विरोध जताया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा चुनावी सभा में शिक्षक भर्ती प्रकरण के मामले में दिये गए बयान पर छात्र नाराज हैं। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि टीईटी विरोधी अनावश्यक गलत बयानबाजी से पूरा छात्र समुदाय आहत और क्षुब्ध है।
छात्रों ने कहा कि टीईटी प्राप्तांक पर आधारित शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को दूषित राजनीतिक प्रतिद्वंद्वता से दूर रखते हुए अतिशीघ्र सुयोग्य शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। हाईकोर्ट भी जल्द ही सभी बाधाओं को दूर कर देगा। वक्ताओं ने कहा कि हजारों युवाओं के भविष्य से जुड़े टीईटी परीक्षा प्रकरण पर समाजवादी पार्टी की घोषणा पत्र में स्थान क्यों नहीं दिया गया। जबकि प्रत्येक छात्र ने हजारों रुपये खर्च करके योग्यता पूर्वक इस परीक्षा में सफलता पाई और नियुक्ति की राह देख रहा है। बावजूद इसके, घोषणा पत्र में शामिल नहीं किया जाना अन्यायपूर्ण तथा केंद्र के शिक्षा अधिकार कानून का विरोध भी है। उच्च प्रशिक्षित टीईटी मेरिट धारकों के साथ यह सौतेला व्यवहार क्यों? जबकि सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कई जनसभाओं में हाईस्कूल, इंटर उत्तीर्ण छात्रों को लैपटाप, बेकारों को बेरोजगारी भत्ता और शिक्षामित्रों के स्थायीकरण का लालच दिया है। कहा कि हमलोग जारी शिक्षक भर्ती को यथावत पूरा कराने की मांग दोहराते हैं। अगर इसे स्पष्ट नहीं किया गया तो सड़क पर उतरकर नकल माफिया साम्राज्य स्थापित करने के लिए सरकार बनाने का सपना देखने वालों को मुंह की खानी पड़ेगी। इस मौके पर दिग्विजय पाठक, संतोष पाठक, गिरिजेश गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, कमालुद्दीन अहमद, सुशांत मिश्र, संजय पांडेय, नागेंद्र यादव, रविशंकर यादव, राहुल प्रताप सिंह, मुन्ना राम, विकास कनौजिया, सुजीत माथुर, धनंजय यादव, संजय पांडेय, मोहम्मद जाकिर, वसीम, गुड्डू, कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।
News :  Amar Ujala (6.2.12)

UPTET : TET Candidates Agitated in Entire UP


टीईटी संघर्ष मोर्चा में उबाल

(UPTET : TET Candidates Agitated in Entire UP)

शामली(प्रबुद्धनगर):
उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा ने शिक्षक भर्ती लटकने व एनसीटीई से समय सीमा की स्थिति स्पष्ट न होने पर रोष जताया। शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने पर कोर्ट जाने का निर्णय लिया गया।
रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा की एक सभा हनुमान धाम पर हुई। बैठक में शिक्षक भर्ती के कोर्ट में लटकने व एनसीटीई से समय सीमा की स्थिति को साफ न करने आदि समस्याओं पर विचार किया गया। सभा में संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी गई। मोर्चा की अगली बैठक 12 फरवरी को नरेंद्र सिंह मार्केट में होगी। सभा में कई जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। कपिल, नीटू, सलीम अहमद, अमित, रूचिन, पृथ्वी सिंह, सौहव, राजपाल सिंह, मनोज आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा व संचालक शिवकुमार ने किया।
-----------
कोप का भाजन बनेगी सियासी पार्टियां
वक्ताओं ने सपा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव के ब्यान की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्हें चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़ेगा। एनसीटीई व केंद्र सरकार की गलत नीतियों पर आक्रोश व्यक्त किया गया। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार का विरोध करने का निर्णय लिया गया। क्योंकि एनसीटीई केंद्र की संस्था है। वक्ताओं ने कहा कि एनसीटीई ने कई राज्यों में भर्ती के लिए समय दिया है, लेकिन उत्तर प्रदेश में भर्ती के लिए पर्याप्त समय देने में आनाकानी कर रही है। आरोप लगाया कि बसपा सरकार ने नियमों की अनदेखी करके विज्ञापन जारी किया। भर्ती प्रक्रिया के रुकने से तीन लाख परिवार प्रभावित हुए हैं। वक्ताओं ने कहा कि चुनाव में पार्टियों को किये पर पछताना पड़ेगा।
News : Jagran (6.2.12)
चुनाव बहिष्कार करेंगे टीईटी पास अभ्यर्थी
खेकड़ा । यूपी टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण बीएड अभ्यर्थियों ने समस्याओं का निस्तारण न होने पर चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है। रेलवे रोड स्थित कोचिंग सेंटर पर रविवार को यूपी टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण बीएड अभ्यर्थियों ने बैठक की। वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार उनका मानसिक व आर्थिक शोषण कर रही है। टीईटी परीक्षा के आवेदन से परीक्षा देने तक उन्होंने हजारों रुपये खर्च कर दिए हैं। लेकिन उनकी भर्ती के बारे कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। वहीं सपा नेता अखिलेश यादव द्वारा टीईटी परीक्षा निरस्त करने संबंधी बयान पर भी उन्होंने रोष जताया। अध्यक्षता धीरज धामा व संचालन अमितेश धामा ने किया। लोकेन्द्र धामा, संजय गुप्ता, प्रयास भारद्वाज, विनोद धामा, संदीप यादव, अंजलि धामा, निधि त्यागी, शालू चौधरी, सीमा चौधरी आदि अभ्यर्थी मौजूद रहे।
News : Jagran - Baghpat (6.2.12)
-------------------------------------

टीईटी ने बढ़ाए बेरोजगार -

गोरखपुर। जिले और मंडल में एक बार फिर बेरोजगारों की बाढ़ आ गई है। यह हम नहीं कह रहे हैं, यह आंकड़े बता रहे हैं। पूर्व में सपा सरकार में बेरोजगारी भत्ते के लिए हुए अभूतपूर्व रजिस्ट्रेशन के बाद पिछले दिनों फिर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय गुलजार हुए। इस दौरान काफी संख्या में आवेदन भी हुए हैं।

Sunday, February 5, 2012

Comments of Blog Visitors


Comments of Blog Visitors

Some Comments can of your Interest (However each comments is valuable)

Breaking News- Breaking News- Breaking News INDIA TV KA KAL 6-2-2012 7.30PM EK PROGRAMME HAI JIS ME AP AGRA WALE SATHI APNE SAWAL CAMERA PE LIVE KAR SAKTE HAI TIME-7.30PM PLACE- St. John's College, Agra TO ALL T.E.T UTTERIN EKTA SANGRASH MORCHA AP SAB SE ANURODH HAI KI AP BAAT TV PE LIVE KAHE PLZ….PLZ..PLZ…. Sonu (Agra)-827327445 Kaushal-9359504348 Vivek-sharma(Agra) -08273240892 email- vivek.tet@gmail.com Naushad(Agra) -9997063265 Rohit(Agra) -9837102887 Arun Kumar(Mathura)-097594778809
-------------------------------------

Breaking News- Breaking News- Breaking News STAR News - Kaun Banega Mukhiyamantri DEEPAK CHAURASIA K SATH MIRZAPUR ME KAL 6-2-2012 8.00PM EK PROGRAMME HAI JIS ME AP MIRZAPUR WALE SATHI APNE SAWAL CAMERA PE LIVE KAR SAKTE HAI TIME-8.00PM PLACE- MIRZAPUR TO ALL T.E.T UTTERIN EKTA SANGRASH MORCHA AP SAB SE ANURODH HAI KI AP BAAT TV PE LIVE KAHE PLZ….PLZ..PLZ….
-----------------------------------

Dosto ab to TET pass court se hi naukari lenge, Court ne job main adanga lagaya wahi dava bhi dega. So friendz Stay hatne ka intjar karo. Koye bhi govt kisi chalti huee prakriya ko change nahi kar sakti, iske liye use bahut hi solid reason dena hoga, aur unko prove karna hoga, jo ki abhi tak aisa nahi hua. Process sirf do base main change ho sakta hai, ya to vigaypti main problem ho, ya TET main problem ho, TET ko court pahle hi clear kar chuka HAI, bas vigyapti ka mamla clear ho jaye to batao next govt kis base ko lekar process change karegi, aur use change karne
se pahle bahut kuch karna padega. Han next govt process ko delay kar sakti hai, aur ek TET exam aur kara sakti hai, lakin, same vacency ke liye aur application nahi mang sakti kyonki har vacency ke application ki last date hoti hai, aur uske bad same vacency pe aur application nahi mange ja sakte, but friendz in sabke liye ham TET pass ko court jane ke liye taiyar rahna chahiye. PIL koye jaroori nahi, 1 person hi kafi hai.
-----------------------------------
FRIEDZ JAISE HI HICOURT STAY HATAYE, SOME TET HIGH MERT JINKE 130 to 140 NUMBER HAI AISE JUST 5-10 CONDIDATE STATE GOURMENT/ BASIC EDUCATION KE KHILAF ET YACHIKA DE KI as per vigyapti dated on 23-DEC-2011 HAMNE APPLY KIYA AUR as per vacency aur condiadte merit we should get job, because this vacency TET ke base main the no other interview etc then why we are not getting the job. Ise is tarah samghe jaise kise department ne vacency nikalee aur written test based merit selection ke bat kahi, condidate ne written test clear kiya aur merit main aya to us department ko naukari deni hi padegi, kyoki caondidate vacency/ vigyapti ki sari sarte puri kiya hai. Aise bahut se case hain jab condidate ne kise vacency/vigyapan ki sarte puri kiya aur yadi dept ne anakani ki to court se naukari ka order liya. Jiten bhi condidate jinka TET merit main nam a sakta hai vo court main yachika dayar kar JOB le sakte hai, bas Higcourt ka stay hatna chahiye,
--------------------------------
. Mobile no. of TET Sangarsh Morcha Distric wise.. All Friends are requested to plz submit there Mobile no. according to there Distric only so we it is easy fo us to filter the Candidate and to contact them in their Distric and after Comes under one Umbrellawe will show us Power together…so plz be continue wid this FORMAT ONLY… Regard’s Anupam Pandey.......... 43. SIDDARTHNAGAR 44. JHANSI 45. LALITPUR 46. JALAUN 47. CHITRAKUT DHAM 48. BANDA 49. MAHOBA 50. HAMIRPUR 51. FAIZABAD Chandra-Shekhar-Faizabad 9956787620 52. BARABANKI 53. SULTANPUR-09795215444 anurag pandey Anand-tiwari-sultanpur 9136839148 54. CHATRA PATI SAHU JI MAHARAJ 55. AMBEDKAR NAGAR 56. GONDA 57. BALRAMPUR 58. BAIRAICH Akhilesh-bahraich 7275148984 Avinash-bahraich 9415462655 Hariom-bahraich- 8858449270 59. SHRIVASTI 60. MoRADABAD manoj-ku-moradabad 9457978397 arvind-ku-moradabad 9412774583 Manoj-ku-moradabad 9457978397 Arvind-ku-moradabad 9412774583 SD-ON-muradabad-7830881322 61. BHIMNAGAR 62. RAMPUR Sarfaraz-rampur 9759299752 Farukh-ali- 9027633950 Saleem-Rampur- 9758884212 63. BIJNOR Surendar-bijnor- 9557475363 Rajkumar-bijnor (nagina) 9548787900 Farukh-Bijnor- 9756117692 madhu verma 64. JYOTIBAFULENAGAR 65. KANPUR Sunil kumar- (kanpur) 9795886195/9795886191/8960122116 sunilkmrr@gmail.com Arvind-kanpur-9415536350 66. ETAWA 67. AURIYA Rajpoot-Auraiya- 7351641548 Depchandr-Auraiya- 7409423386 Akhilesh-sh-Auraiya 9897714456 Kunwarpal-singh- 8859986565 68. FARUKHABAD Amit-rathor farrukhabad-8004668301 69. KANNAUJ 70. AZAMGARH Anand-gupta-Azamgarh 9793054754 71. BALIYA 72. MAU Punit-ku-mau-8081268299 73. SAHARANPUR Manoj-Saharanpur- 9548938754 yogesh-ku-saharanpur- 9411080590 pravesh-ku- saharanpur- 9058516527 Onkar-singh-saharanpur- 9758411856 yogesh-kuMAR-saharanpur-9411080590 pravesh-ku-saharanpur 9058516527 Virendar-babra-saharanpur-9720833790 74. MUZAFFAR NAGAR Intzar-ahmad 9012024790 pramod-chauhan 8923368330 pramod- ku-m 8923368330 75. PARBUDH NAGAR 76. MODINAGAR shiv-ku-modinagar9368735257 vikrant-delhi-9810245878 tell me how can i help u guys from delhi

 

Civil Service Examination (CSE) 2012 UPSC Last Date : 05-03-2012


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govenment Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION (UPSC) Dholpur House, Shahjahan road, New Delhi - 110069

Civil Service Examination 2012
For IAS, IPS, IFS services etc.
Last Date : 05-03-2012
The Union Public Service Commission (UPSC) will hold the Civil Services (Preliminary) Examination, 2012 on 20/05/2012 for recruitment of various posts of Indian Administrative Service (IAS), Indian Foreign Service (IFS), Indian Police Service (IPS) and certain other Group 'A' and Group 'B' Central Services / Posts.
 
Eligibility:
  • Age : Not less than 21 years and not more than 30 years as on 01/08/2012. The upper age is relaxable for SC/ST/OBC and certain other categories of candidates to the extent specified in the Notice.
  • Educational Qualification: Degree of a recognised university or an equivalent qualification.
  • Physical Standards: Candidates must be physically fit according to the Regulations given in notice.
  • Number of Attempts: The maximum number of attempts permissible to different categories of aspirants, who are otherwise eligible will be as follows:
    • General Category : Four
    • Physical Handicapped : Seven
    • OBC : Seven
    • SC / ST : No Limit