Monday, May 21, 2012

UPTET : टीईटी से कोई लेनादेना नहीं


UPTET : टीईटी से कोई लेनादेना नहीं

चिलकहर (संवाददाता)। बेसिक शिक्षामंत्री रामगोविंद चौधरी ने रविवार को प्राथमिक विद्यालय बसनवार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह टीईटी के बारे में पूछ जाने पर हर चीज स्पष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि टीईटी के बारे में माध्यमिक शिक्षा के लोग जानते हैं। उसका बेसिक से कुछ भी लेना देना नहीं है। माध्यमिक के लोगों ने विज्ञिप्ति निकाली और जेल गए। पैसे लेकर धांधली  की गई।
Source : http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120521a_008182012&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20120521a_008182012
****************

सिब्बल से मिलेंगे टीईटी के सफल अभ्यर्थी

वाराणसी(ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा सूबे में हुई परीक्षा के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहा है। मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल पदयात्रा करते हुए नई दिल्ली जाएगा और मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से मिलेगा। पदयात्रियों को विधायक अजय राय ने जिला मुख्यालय पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती में हीलाहवाली की जा रही है।

***************
टीईटी संघर्ष मोर्चा समिति ने की बैठक


•भर्ती से रोक हटने की जताई उम्मीद
सुल्तानपुर। पर्यावरण पार्क में रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा समिति की बैठक हुई। बैठक में टीईटी अभ्यर्थियों ने आगे की रणनीति पर विचार किया। अभ्यर्थियों ने आशा जताई की 25 मई तक भर्ती से रोक हटेगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष कृष्णा दीक्षित ने अब तक हुई हाईकोर्ट की सुनवाई पर प्रकाश डाला और कहा कि सरकार द्वारा की जा रही गतिविधियां सकारात्मक है। टीईटी अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट द्वारा 15 मई को बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी के लिए दिए गए निर्णय की सराहना की। अभ्यर्थियों ने उम्मीद जताई कि 25 मई को निर्धारित तिथि पर कोर्ट द्वारा टीईटी विज्ञापन पर उनके पक्ष में निर्णय सुनाया जाएगा।
नगर अध्यक्ष ने कहा कि यदि 25 मई को अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय नहीं होता है, तो व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा। बैठक में संगीता वर्मा, मालती राज, निशा यादव, माया, अर्चना त्रिपाठी, प्रिया सिंह, अखिलेश, शिवसरन त्रिपाठी, अजय ज्ञान मौजूद रहे।


***************

बैठक को सफल बनाने का आह्वान
आजमगढ़। यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में 21 मई को सुबह दस बजे कुंवर सिंह उद्यान बैठक का आयोजन किया गया है। यह जानकारी उमेश वर्मा ने दी। उन्हाेंने टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने का आह्वान किया।
**************

आज गरजेंगे टीईटी अभ्यर्थी


•वाराणसी से एक अभ्यर्थी ने शुरू की यात्रा
मुजफ्फरनगर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने भर्ती प्रक्रिया बहाली के लिए किए जा रहे संघर्ष को तेज कर दिया है। सोमवार को कलक्ट्रेट में जिलेभर के अभ्यर्थी प्रदर्शनकर करेंगे। जिलाध्यक्ष बलकेश चौधरी ने कहा कि सरकार नहीं मानी तो गांव-गांव आंदोलन की चिंगारी फूंकी जाएगी।
रविवार को टाउनहाल में आयोजित संघर्ष मोर्चा की सभा में जिलाध्यक्ष बलकेश चौधरी ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए। सपा सरकार को सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए। भर्ती में देरी से अभ्यर्थियों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। जिला स्तर पर 21 मई को सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट में मोर्चा प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद करेगा।
उन्होंने बताया कि जिला वाराणसी के मनोज सिंह मयंक ने चेतना रैली की शुरूआत करते हुए दिल्ली मानव संसाधन विकास मंत्रालय तक पहुंचने का निर्णय किया है। सुषमा, मीनू, आरती, सालिनी, अमरीन, पूजा, मनोज, ब्रहमिया, नदीम, साकिद अली, नैनपाल, देवेंद्र, महबूब अली व वकील अहमद आदि उपस्थित रहे।


***********

भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू कराएं
धामपुर (ब्यूरो)। उप्र टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में शासन से जल्द शिक्षकों की भर्ती शुरू कराने की मांग की गई। संघर्ष समिति की ओर से पर्यटन राज्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया। राधा इंटर कालेज में हुई बैठक में कहा कि शिक्षित वर्ग बेरोजगारी से पीड़ित है। बैठक में उमेश, सतीश, धर्मेंद्र, अरविंद, सरिता, कल्पना आदि रहे।
ार ने सभी भर्तियों पर रोक लगाकर बेरोजगारों के समक्ष नई समस्या खड़ी कर दी है। इस दौरान वक्ताओं ने लंबित भर्ती प्रक्रिया को तत्काल बहाल कराने की मांग की। संघर्ष समिति की ओर से प्रदेश के पर्यटन राज्यमंत्री मूलचंद चौहान को ज्ञापन भी सौंपा गया।

*****************

ज्ञापन सौंपा

बिजनौर। टीईटी एसोसिएशन ने अनुराधा चौधरी को ज्ञापन देकर मांगों को पूरा कराने को कहा।
एसोसिएशन ने कहा कि वह प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति को लेकर संघर्ष कर रहे है। इससे पूर्व टाउन हाल में हुई बैठक में अभी तक नियुक्ति न होने पर रोष प्रकट किया गया। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, नादिर हुसैन, परमेंद्र चौधरी, सचिन विश्नोई आदि ने विचार रखे

************

मुख्यमंत्री को आज ज्ञापन
बलिया। अखिल भारतीय विकलांग संघ जिला समिति की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम संबोधित ज्ञापन सोमवार को सौंपा जाएगा। यह जानकारी देते हुए समिति के सदस्य ओंकार नाथ तिवारी ने बताया कि ज्ञापन में विभिन्न बिंदुओं पर मांगें शामिल होंगी।

**************

टीईटी संघर्ष मोर्चा आज ज्ञापन सौंपेगा
संभल। टीईटी संघर्ष मोर्चा की सरदार भगत सिंह पार्कमें हुई बैठक में टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की वकालत की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों की ओर कतई भी ध्यान नहीं दे रही है। जिसके कारण उनका शोषण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत करने केलिए 21 मई को जिलधिकारी और उप जिलाधिकारी केमाध्यम से ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।बैठक में कामेंद्र सिंह,लौकेश कुमार, अरुण, आनंद कुमार, मोनू, हुकुम सिंह,रामवीर सिंह आदि रहे। अध्यक्षता महिपाल सिंह ने की। संचालन तसलीम ने किया।

**********

टूट सकता है टीचर बनने का सपना













बरेली में किए गए लाठीचार्ज की निंदा

सहारनपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा से जुड़े अभ्यर्थियों की रविवार को गांधी पार्क में हुई बैठक में कहा गया कि प्रदेश में टीचर बनने का सपना देख रहे हजारों अभ्यर्थियों का भविष्य अब भी अधर में है। सूबे की नई सरकार को अब टीईटी के उत्तीर्ण आवेदकों की स्थिति स्पष्ट कर देनी चाहिए। अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए कि सरकार उनके लिए कदम नहीं उठाएगी तो वे जाएंगे कहां।
मोर्चा संयोजक संजय कुमार और अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि पिछले कई महीनों से टीईटी अभ्यर्थियों को संघर्ष करने के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ है। उन्होंने बरेली में शांति मार्च निकाल रहे अभ्यर्थियों पर बिना कारण और बिना चेतावनी के लाठीचार्ज किए जाने की कड़ी निंदा की। उन्होंने शासन से मांग की कि लाठीचार्ज का आदेश देने वाले कोतवाल के तुरंत निलंबित किया जाए। मोर्चा महामंत्री प्रदीप पोडवाल और संरक्षक प्रदीप धीमान ने कहा कि टीचर पद पर नियुक्ति पाने तक अभ्यर्थी अपना संघर्ष न छोड़ें। सरकारी या न्यायिक स्तर पर वे अपने लिए न्याय हासिल करके रहेंगे। बैठक में विक्रम सिंह, रूप चंद, दिनेश कुमार, कृष्ण कुमार, विनीत कुमार, रिंकू, नीरज, अरुण कुमार, अमरजीत, शिवचरण, योगेश कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य शामिल रहे।


****************

समस्याओं पर की चर्चा
मऊ। बीएड बेरोजगार संघ की बैठक रविवार को नगर के जीवन राम इंटर कालेज के छात्रावास परिसर में हुई। इसमें बीएड व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की समस्याओं पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार यूपीटीईटी 2011 में अनुत्तीर्ण बीएड प्रशिक्षुओं तथा नए बीएड प्रशिक्षुओं को भी विशिष्ट बीटीसी भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए। वर्ष 2015 तक उन्हें यूपीटीईटी पास करने की छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि यूपीटीईटी 2012 शीघ्र संपन्न करायी जाए। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में भी पूर्व में प्रशिक्षित बीएड तथा अध्ययनरत बीएड प्रशिक्षुओं को भी शामिल किया जाए। एनसीटीई सन 2015 तक प्राथमिक स्तर की परीक्षा में तथा विशिष्ट बीटीसी की भर्ती प्रक्रिया बीएड प्रशिक्षुओं को सम्मिलित किया जाए। उन्होंने का कि प्राथमिक स्तर में सहायक अध्यापकों के पर्याप्त पद रिक्त हैं।

***********

सूबे के मुखिया पर साधा निशाना
मुगलसराय। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को नगर स्थित जटियां धर्मशाला में हुई। इसमें प्राथमिक विद्यालयाें में सहायक अध्यापक की न्यूनतम अर्हता योग्यता पर नियुक्ति नहीं करने पर सूबे के मुखिया पर निशाना साधा गया। वहीं टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियाें का एक प्रतिनिधि मंडल नई दिल्ली में होने वाली पदयात्रा में भाग लेने को कूच किया। बैठक में मंजय सिंह, अरविदं कुमार, अनुनय, संतोष, राजेश, शिवेंद्र, अमित, मुकेश, राजेश, आलोक, अर्चना, सुरेंद्र, मधु माहेद्रक्षा, नितुआदि रही। अध्यक्षता ज्ञानप्रकाश, संचालन बनारसी राम ने किया।


न्यूज़ साभार : Amar Ujala (21.5.12)

UPTET : मोमबत्ती जलाकर दी साथियों को श्रद्धांजलि


UPTET : मोमबत्ती जलाकर दी साथियों को श्रद्धांजलि

रविवार की शाम इलाइट चौराहा पर कैंडल जुलूस निकालते टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी



झांसी। बुंदेलखंड टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) मोर्चा के अभ्यर्थियों की रविवार को रानी लक्ष्मीबाई पार्क में शोक सभा हुई। तदुपरांत, इलाइट चौराहे पर मोमबत्तियां जलाकर टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद भी नियुक्ति न होने की परेशानी की वजह से अपने प्राण गंवाने वाले पांच अभ्यर्थियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अभ्यर्थियों ने सरकार से तत्काल नियुक्ति दिए जाने की मांग की।


इस मौके पर मनोज साहू, पंकज जैन, सौरभ शर्मा, सचिन मिश्रा, अनिल वर्मा, सलीम खान, भरत यादव, सहनीला, लोकेश गुप्ता, पुनीता सिंह, भानू, सुशील, विनय साहू, वरुण अग्रवाल, अनिल वर्मा, सीता, अश्फाक, महेंद्र सविता, बंटी वर्मा, प्रताप सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
****************

UPTET : टीईटी छात्रों ने किया अर्ध नग्न प्रदर्शन


सरकार की उदासीनता पर जमकर बरसे


ललितपुर। टीईटी संघर्ष मोर्चा ने सरकार की उदासीनता के खिलाफ अर्ध नग्न प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जुलाई माह से नया शिक्षा सत्र शुरू होना है, लेकिन शिक्षकों की भर्ती के संबंध में कोई कारगर निर्णय नहीं लिया जा सका है। इस स्थिति में नया शिक्षा सत्र सरकार की उदासीनता के भेंट चढ़ने की स्थिति में नजर आ रहा है।
कंपनी बाग में अनुराग शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि टीईटी उत्तीर्ण छात्रों के भविष्य पर निर्णय लेने से सरकार कतरा रही है। इस कारण शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है। राहुल तिवारी ने कहा कि देश में समान शिक्षा के साथ एक जैसी नियुक्ति प्रक्रिया होनी चाहिए। सरकारें ऐसा न करके राजनैतिक रोटियां सेंक रही हैं। उन्होंने टीईटी छात्रों को तत्काल नौकरी देने की मांग की।


बैठक में राहुल तिवारी, आलोक श्रीवास्तव, महेश बबेले, नीलेश पुरोहित, अंतिम जैन, देशबंधु नरवरिया, अमित जैन, दीपक गुप्ता, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, विजय रावत, जितेंद्र श्रीवास्तव, संजय तिवारी, बाबी राजा, सुशील जैन, ग्यासीराम कुशवाहा, अजय रैकवार, मु.एजाज खान, सफीक खान, दीपक सिंह, अजय रैकवार, मनीष रैकवार, अमित कुमार जैन, अशोक बबेले आदि उपस्थित रहे। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।



न्यूज़ साभार - Amar Ujala (21.5.12) / अमर उजाला ब्यूरो

UPTET Hapur : लाठीचार्ज से भड़के टीईटी अभ्यर्थी


UPTET Hapur : लाठीचार्ज से भड़के टीईटी अभ्यर्थी
काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग


हापुड़। बरेली में टीईटी मेरिट पर शीघ्र प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती किये जाने की मांग को लेकर मार्च निकाल रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों पर पुलिस की ओर से किये गये बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में जिला पंचशीलनगर के सैकड़ों टीईटी अभ्यर्थियों ने काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला।
अभ्यर्थियों ने सपा नेता को ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा शिक्षकों की भर्ती शीघ्र करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन वरिष्ठ सपा नेता अनिल आजाद को सौंपा गया। ज्ञापन में निकाय चुनाव से पूर्व ही टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू किये जाने की शासन से मांग करते हुए इस मामले में नरमी बरतने की मांग की है। महामंत्री जितेंद्र सिद्दू ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी शासन द्वारा जानबूझकर की जा रही है। ब्रहम सिंह, सतीश शर्मा, वंदना रानी, रेनू रानी, कविता सिरोही, अंजली भार्गव, प्रीति कश्यप, भोपाल सिंह, अनिल शर्मा, फजलुर्रहमान, राकेश शर्मा, सुनिता , भूपेंद्र मौजूद थे।

न्यूज़ साभार  : Amar Ujala (21.5.12)

UPTET : टेट अभ्यर्थियों ने दिखाई गांधीगीरी


UPTET : टेट अभ्यर्थियों ने दिखाई गांधीगीरी


एटा। भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर रविवार को टेट अभ्यर्थियों ने गांधीगिरी दिखाते हुए जीटी रोड पर प्याऊ लगाकर लोगों का गला तर किया, वहीं सोमवार को शांति मार्च निकालेंगे।
टेट संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मोर्चा सदस्यों ने बस स्टैंड के निकट दुर्गा मंदिर पर शीतल जल की प्याऊ लगाई और हर आने जाने वाले राहगीर को पानी पिलाया। कार्यक्रम संयोजक तपेश कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी के चलते अब तक पांच युवाओं की मौत हो चुकी है व अन्य सदस्य अवसाद झेल रहे हैं। उन्होंने सरकार से भर्ती प्रक्रिया शीघ्र टीईटी मेरिट के आधार पर शुरू करने की मांग की। इस मौके पर रविंद्र कुमार सैनी, राजू शाक्य, वीरप्रकाश यादव, सुशील कुमार, जिलाध्यक्ष मयंक तिवारी, जितेंद्र गुप्ता, गिरीश राजपूत आदि मौजूद थे।

News : Amar Ujala (21.5.12)

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों ने बनाई आंदोलन की रूपरेखा


UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों ने बनाई आंदोलन की रूपरेखा

लखीमपुर, नगर के नसीरुद्दीन मौजी मेमोरियल हाल में रविवार को आयोजित यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ की बैठक में प्रदेश सरकार पर राजनीतिक द्वेषवश कार्य करने का आरोप लगाया गया।

बैठक की अध्यक्षता देवेश चंद्र त्रिवेदी ने की। इसमें 15 मई को उच्च न्यायालय की कार्यवाही पर चर्चा की गई। उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा सरकार अपने राजनैतिक द्वेष के कारण टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों को मिलने वाले अंतिम रोजगार के अवसर को छीनने पर आमादा है और कोर्ट से विज्ञापन रद्द करने की सिफारिश कर रही है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने इसे अपने संज्ञान में ले लिया है और हमें राहत और न्याय की उम्मीद है। 13 मई को बरेली में टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों के मौन जुलूस पर लाठीचार्ज किया गया, जिसमें कई शिक्षक घायल हुए। इस अमानवीय घटना की यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ द्वारा घोर निंदा की जाती है।

अध्यक्ष देवेश त्रिवेदी ने कहा कि हम सभी ने यही सोचा था कि अब हमारी नियुक्त हो जाएगी। प्रत्येक अभ्यर्थी ने उप्र के पांच जिलों में 500 रुपये का ड्राफ्ट सहित व अन्य 70 जिलों में से अधिक जिलों में ड्राफ्ट की प्रति लगाकर आवेदन करने में लगभग अब तक 25 हजार रुपये खर्च हो चुके हैं। बहुत से गरीब छात्रों ने उधार व ब्याज पर पैसे लेकर लगाए थे। अब कई छात्र मानसिक अवसाद की स्थिति में पहुंच चुके हैं और पांच छात्रों की मृत्यु तक हो चुकी है। बैठक के दौरान सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई।

News : Jagran ( 21.5.12)

Sunday, May 20, 2012

UPTET : पदयात्रा में शामिल होंगे टीईटी अभ्यर्थी


UPTET : पदयात्रा में शामिल होंगे टीईटी अभ्यर्थी


मुगलसराय(चंदौली): टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक रविवार को स्थानीय जटिया धर्मशाला में हुई। इसमें तमाम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। इसके उपरांत एक प्रतिनिधि मंडल वाराणसी के लिए रवाना हुआ। वहां से दिल्ली के लिए पदयात्रा निकलेगी।


इस अवसर पर जिला प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार बेरोजगारों को भत्ता देने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर कई वर्षो से बीएड बेरोजगार बेरोजगारी का दंश झेलते रहे है। पदयात्रा के संबंध में बताया कि नई दिल्ली पहुंचकर केन्द्र सरकार के मानव विकास संसाधन मंत्री से मिलकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति में बरती जा रही हीलाहवाली से अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर अरविन्द कुमार, राजेश कुमार, शिवेन्द्र, अमित कुमार, मुकेश कुमार, राजेश, आलोक, अर्चना सिंह, मधु शर्मा, नीतू पांडेय उपस्थित थे। अध्यक्षता ज्ञानप्रकाश दुबे व संचालन बनारसी राम ने किया।

News : Jagran (20.5.12)

FORMAT OF GYAAPAN TO BE HANDED OVER TO DISTRICT MAGISTRATE IN EACH DISTRICT OF U.P. ON 21.05.2012

FORMAT OF GYAAPAN TO BE HANDED OVER TO DISTRICT MAGISTRATE IN EACH DISTRICT OF U.P. ON 21.05.2012


From: Shyam Dev Mishra <shyamdevmishra@gmail.com>
Date: 2012/5/20
Subject: FORMAT OF GYAAPAN TO BE HANDED OVER TO DISTRICT MAGISTRATE IN EACH DISTRICT OF U.P. ON 21.05.2012
To: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>
Cc: Rajesh Rao <rajeshrawallahabad@gmail.com>



श्री राजेश राव जी, जो इलाहाबाद में टी.ई.टी. मोर्चा के एक सक्रिय और महत्वपूर्ण सदस्य है, द्वारा मुझे कल एक ज्ञापन का प्रारूप प्रेषित किया गया है,इसे ब्लॉग पर प्रकाशित करने का कष्ट करें ताकि यह प्रारूप उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के टी.ई.टी. अभ्यर्थियों और जनपद स्टार के संगठन तक पहुँच सके.

प्रदेश के सभी जनपदों के टी.ई.टी. संघर्ष मोर्चा सदस्यों / पदाधिकारियों, और जिन जनपदों में संगठन नहीं खड़ा हो पाया है, वहां जागरूक टी.ई.टी. अभ्यर्थियों से हम सब का विनम्र अनुरोध है कि प्रदेश सरकार को स्थिति की गंभीरता से अवगत कराने और इसे अनदेखा करने के संभावित दुष्परिणामों का आभास कराने के लिए आवश्यक हो गया है कि आप सब अपने-अपने जनपद में संलग्न प्रारूप में एक विशाल परन्तु अहिंसात्मक समूह के रूप में, यथासंभव मीडिया की उपस्थिति में, जिलाधिकारी महोदय को अपना ज्ञापन सौंपे ताकि प्रदेश सरकार को प्रदेश के हर जनपत में दिन-पर-दिन बढ़ रहे जनाक्रोश का आभास हो सके और वह समय रहते कोई निर्णय ले.

यह प्रारूप निम्नलिखित लिंक पर उपलब्ध है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं:

http://www.scribd.com/doc/94178757/Revised-Gyapan-21-05-2012



ज्ञापन
दिनांक : 21.05.2012 
सेवा में,
जिलाधिकारी ...................................
विषयटी..टीअभ्यर्थियों पर बरेली में हुए लाठीचार्ज के सन्दर्भ में.
महोदय,
आपको सूचित करते हुए हमें अत्यंत खेद हो रहा है कि बरेली में विगत 13 मई 2012 को टी..टीअभ्यर्थी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे और पुलिस/प्रशासन ने उनपर लाठीचार्ज कियाहम सभी यू.पी.टी..टीउत्तीर्ण अभ्यर्थी इस बर्बरतापूर्ण कार्यवाही का विरोध एवं घोर निंदा करते हैं और आपके माध्यम से सरकार को यह सन्देश देना चाहते हैं कि यदि भविष्य में उत्तर प्रदेश के किसी जनपद में टी..टीउत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर किसी भी प्रकार का बल प्रयोग किया गया या उन्हें प्रताड़ित किया गया  तो पूरे उत्तर प्रदेश से टी..टीअभ्यर्थी उस जनपद में पहुंचेंगे और उसके उपरांत वहां  जो भी हालात  पैदा होंगे उसकी जिम्मेदारी वहां के प्रशासन / उत्तर प्रदेश सरकार की होगी.
हमें समाचारपत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि सरकार 10 दिनों के भीतर टी..टीअभ्यर्थियों की भर्ती पर अंतिम निर्णय लेने वाली हैयह अवधि 24 मई 2012 को पूर्ण हो रही हैसरकार की इसी घोषणा के मद्देनज़र हमने अपना विगत 19 मई 2012 को लखनऊ में प्रस्तावित आन्दोलन स्थगित कर दियालेकिन हम आपके माध्यम से सरकार को यह भी स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यदि इस अवधि के भीतर सरकार ने टी..टीअभ्यर्थियों की भर्ती (टी..टीमेरिट के आधार परके बारे में कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो फिर पूरे उत्तर प्रदेश से टी..टीअभ्यर्थी 24 मई के पश्चात् कभी भी लखनऊ आन्दोलन के लिए कूच कर सकते हैऔर परिणामस्वरुप वहां पर जो हालात उत्पन्न होंगेउसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन / उत्तर प्रदेश सरकार की होगी.
हम आपको यह भी अवगत करना चाहते हैं कि भर्ती में हो रही देरी के कारण अब तक हमारे 5 (पांचसाथी अवसाद-ग्रस्त होकर दिवंगत हो चुके हैं.
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि स्थिति की गंभीरता का आंकलन करते हुए भर्ती शीघ्रातिशीघ्र प्रारम्भ करने की कृपा करें.
धन्यवाद!
निवेदक
समस्त यू.पी.टी..टीउत्तीर्ण अभ्यर्थी
टी..टीसंघर्ष मोर्चा .........................  







Does Acadmic Based Selection Gives Equal Opportunity to All)

क्या समानता देता है  - शैक्षणिक  आधार पर चयन ?
( Does Acadmic Based Selection Gives Equal Opportunity to All)

काफी समय से यू पी में  शैक्षणिक आधार पर चयन हो रहा था जिसमें लगातार यू पी बोर्ड के अभ्यर्थी पिछड़ रहे थे 
साथ ही प्राइवेट यूनिवर्सिटी / कोलेज अंकों के आधार पर चयन के लिये वरदान साबित हो रहे थे | फर्जी मार्कशीट की ख़बरें भी आये दिन आती रहती थी |
कुछ परिणामों पर नजर :
हाल ही में आई सी एस ई बोर्ड के परिणाम आये हैं और लगभग शत प्रतिशत परिणाम गया है , बहुतेरी संख्या में छात्रों ने ९९ प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया हैं 
बिहार में टी ई टी परीक्षा का परिणाम ५ प्रतिशत से भी कम रहा है , सी टी ई टी परीक्षा का परिणाम लगभग इतना ही गया है जबकि यू पी में ये लगभग ५० प्रतिशत है 


क्या शिक्षकों के चयन के लिये सी. टी. ई. टी. व  यूपी टीईटी की सयुंक्त मेरिट पूरे देश भर में बनाई जाये तो क्या ये सही रहेगा |
इस प्रकार ज्यादातर सी. टी. ई. टी.  वाले सेलेक्शन से बहार हो जायेंगे , जबकि बहुत से यूपी टीईटी पास , सी. टी. ई. टी. पास नहीं कर सके 

लेकिन यू पी बोर्ड के अभ्यर्थी सालों से अपने प्रदेश में ही लुटते आये हैं | ज्यादातर सरकारी अधिकारिओं के बच्चे सी बी एस ई / आई सी एस ई बोर्ड में पड़ते हैं और गाँव के गरीब छात्र यू पी बोर्ड में पड़ते हैं |
देश में अधिकांश अधिकारी स्तर के इंटरविउ अंग्रजी माध्यम में होते हैं और ग्रामीण परिवेश का अभ्यर्थी हिंदी माध्यम व ग्रामीण परिवेश की वजह से पिछड़ता आया है |
इंटरविउ  में कोई विडियो ग्राफी नहीं होती और मनचाही व्यवस्था होती है 

वास्तव में शेक्षणिक मेरिट की मांग बेहद नाजायज है |
हर निर्धारित पद के लिये एप्टीटीउ  टेस्ट होता है और ये समय समय पर गुणवत्ता के लिये कराया जाते रहना चाहिए |
ये सभी अधिकारी / नेता वर्ग के लिये होना चाहिए और निर्धारित योग्यता न रख पाने पर बहार का रास्ता दिखा देना चाहिए 
 करप्शन में लिप्त पाए जाने पर तो जरूर ही बहार का रास्ता दिखाना चाहिए और उपयुक्त सजा भी दी जानी चाहिए जिससे ऐसी गलती दोहराही न जा सके 

देश को जोड़ने के लिये एक राष्ट्र भाषा होनी चाहिए ( वास्तव में भाषा का उपयोग संवाद / कम्युनिकेशन के लिये है ) लेकिन अंतर राष्ट्रीय बिरादरी से जुड़ने और अनेक नए अवसरों के लिये इंग्लिश बेहद जरूरी   
भाषा है |
और देश का पड़ा लिखा वर्ग इसको जानता है और ग्रामीण परिवेश का व्यक्ति अपनी मिटटी से जुड़े होने की पहचान / सामाजिक परिवेश आदि के कारण अंगरेजी की महत्ता को समझ नहीं पाता|
सभी के लिये समान अवसरों को देखते हुए सरकार को ग्रामीण इलाकों में इंग्लिश में वार्तालाप जैसे कोर्स कराये जाने बेहद आवश्यक हैं |
पूरे देश के लिये एक समान शिक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए और केंद्र सरकार इसके लिये उपयुक्त एजेंसी के तौर पर कार्य कर सकती है | देश को जोड़ने की आवश्यकता है न की तोड़ने की |
देश आज भी जाति -उप जाति / क्षेत्र / धर्म /भाषा  आदि में बंटा हुआ है और बंटता  ही जा रहा है | इसका फायदा उठाने के लिये आजके नेता , अंग्रेजों की तर्ज पर बांटो और राज करो का नियम का अनुसरण करने में लगे हुए हैं 

योग्य व्यक्ति , योग्य होता हुए भी अयोग्य हो जाता है |
इस सिस्टम में उसका अस्तित्व कहाँ खो जाता है पता ही नहीं चलता |

धन्य हो इंटरनेट और अंगरेजी भाषा का , जिसने हम सबको जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और पूरे संसार को एक सूत्र में पिरोने / जोड़ रही है |

RTE UP / UPTET : सर्व शिक्षा अभियान में यूपी को मिले 10600 करोड़



RTE UP / UPTET : सर्व शिक्षा अभियान में यूपी को मिले 10600 करोड़


•केंद्र का भर्ती से पहले शिक्षकों का वेतन देने से इनकार
•नए 1271 प्राथमिक स्कूलों को नहीं मिली मंजूरी

लखनऊ। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सर्व शिक्षा अभियान में यूपी के लिए 10600 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्र ने 1271 नए स्कूल खोलने और भर्ती से पहले शिक्षकों का वेतन देने से मना कर दिया है। यूपी के अधिकारियों से कहा गया है कि पहले शिक्षकों की भर्ती की जाए, इसके बाद उनके वेतन की मांग की जाए। राज्य सरकार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को 15 हजार 705 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था।
राज्य सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय को वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए प्रस्ताव भेजा था। नई दिल्ली में प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड (पीएबी) की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें यूपी से सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार, सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक अतुल कुमार समेत अन्य अधिकारी गए थे। राज्य सरकार ने 1155 नए प्राइमरी और 116 उच्च प्राइमरी स्कूल तथा गरीब व बेसहारा बच्चों के लिए 70 नए आवासीय स्कूल खोलने का प्रस्ताव था।
इसके अलावा शिक्षक व शिक्षा मित्र मानदेय 11409.18 करोड़, निर्माण कार्य 1455.60 करोड़, नि:शुल्क यूनिफार्म 720.41 करोड़, प्रबंधन एवं गुणवत्ता 291.71 करोड़, ब्लाक संसाधन केंद्र 285.83 करोड़, मुफ्त पाठ्य पुस्तक 136.55 करोड़, मेंटीनेंस ग्रांट 112.11 करोड़ का प्रस्ताव था। स्कूल ग्रांट 94.44 करोड़, समेकित शिक्षा 391.72 करोड़, शिक्षक व शिक्षा मित्र प्रशिक्षण 190.62 करोड़, इनोवेटिव एक्टिविटीज 18.14 करोड़, न्याय पंचायत संसाधन केंद्र 22.27 करोड़, शिक्षक ग्रांट 24.67 करोड़, आउट ऑफ स्कूल बच्चों को प्रशिक्षण 44.19 करोड़, शोध अनुश्रवण एवं मूल्यांकन 16.78 करोड़, सामुदायिक सहभागिता 23.69 करोड़, बच्चों के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा 5.48 करोड़, कंप्यूटर लर्निंग 37.50 करोड़, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के लिए 235.10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव था। मानव संसाधन विकास मंत्रालय इसमें से 10600 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पास किया है।



News : Amar Ujala (20.5.12)

UPTET : Article/Information by Mr. Manoj Kumar Singh 'Mayank' , Maneesh Agrhari & TET Pass Candidates reg. foot march from Varanasi to Delhi


UPTET : Article/Information by Mr. Manoj Kumar Singh 'Mayank' , Maneesh Agrhari & TET Pass Candidates reg. foot march from Varanasi to Delhi


मैंने निम्नवत संशोधन कर उसे मार्ग में मिलने वाले प्रत्येक जिम्मेदार व्यक्ति कों देने का संकल्प लिया है|
 सेवा में, दिनांक
 ..............................​..........
 ..............................​...........
 महोदय,
 हमारे देश को स्वतंत्र हुए ६५ वर्ष से अधिक होने को आये है किन्तु आज तक हमारे देश की कोई विशेष उन्नति नहीं हो सकी है|
क्या आप जानते है की इसका मूल कारण क्या है  ?
इसका मूल कारण न तो हमारा संविधान है और न ही हमारा लोकतंत्र |वास्तव में हमें लोकतंत्र के लिए कभी प्रशिक्षित किया ही नहीं गया |
हमारी ३५ प्रतिशत जनता आज भी निरक्षर है| 
ऐसे में शिक्षा की बात ही करना बेमानी है|ऐसा नहीं है की कुछ किया नहीं जा रहा है | हमारे समाज में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिये प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार व कई अन्य स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा लगातार कई वर्षों से प्रयास किये जा रहे हैं फ़िर भी हम आशा के अनुरूप लक्ष्य को प्राप्त नही कर पाये हैं।कारण सरकार के विभिन्न अंगों (कार्यपालिका,व्यवस्थापिका और न्यायपालिका) के मध्य आपसी समन्वय का अभाव है और गुणवत्तापरक शिक्षा वोट बैंक की राजनीति का ग्रास बन चुकी है|इसी दिशा में चल रहे प्रयासों ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय की दूरगामी सोच के अंतर्गत शिक्षक पात्रता परीक्षा को जन्म दिया।आज हमारे समाज में योग्य व निष्ठावान शिक्षकों का पूर्ण अभाव है इससे अध्यापकों की भर्ती में एकरूपता आयेगी व शिक्षा के क्षेत्र में सुधार देखने को मिलेगा।राईट टु एजूकेशन के अन्तर्गत १४ वर्ष तक के बालकों को अनिवार्य शिक्षा प्रदान करनी है और शिक्षा गुणवत्ता परक होनी चाहिये लेकिन राज्य सरकार द्वारा की जा रही मनमानी से यह लागू ही नही हो पा रहा है । उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालायों में सहायक अध्यापकों की संख्या निम्नतम हो गयी है जिसकी कमी को पूरा करके ही हम शैक्षिक स्तर में सुधार ला सकते है परन्तु यहाँ आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा सरकार के लिये महज एक राजनीतिक खेल बन कर रह गयी है । 


राजनीतिक द्वेष की भावना अब हमारे प्रदेश के नौनिहालों को प्रभावित करने लगी है।अध्यापक पात्रता परीक्षा एक संपूर्ण और तर्कसंगत प्रक्रिया होने के बावजूद सरकार टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन ना कर नाना प्रकार के आरोप और प्रत्यारोप लगा कर अपनी राजनीतिक द्वेष की क्षुधा को शांत कर रही है और हमारे समाज में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे निजीकरण,बाजारीकरण,अपराधीकरण और शिक्षक चयन में भाई-भतीजावाद के प्रति आंखे फेर कर अपने लोक कल्यान्यान्कारी राष्ट्र की स्थापना के दायित्व को भूल चुकी है।टीईटी को मात्र एक पात्रता परीक्षा मान कर अभ्यर्थियों के चयन का अधार शैक्षिक परिलब्धियों को बनाना निःसंदेह शिक्षा माफ़ियाओं के हाथों को मजबूत करना है|राज्य सरकार शिक्षा का अपराधीकरण करना चाहती है और अपने तुच्छ राजनैतिक हितों के लिए समाज को एक अन्धे कुयें में ढकेलना चाहती है जो कि एक निहायत ही घटिया कृत्य है।हमारी यह दृढ मान्यता है की सरस्वती के विद्या मंदिरों में इंद्र की कुत्सित राजनीति का प्रवेश नहीं होना चाहिए|


हम अपने समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से यह आशा करते है कि इस अत्याचार को रोकने मं आगे आयेंगे और हमारे हांथों को मजबूत करेंगे| यदि हमने ऐसा नहीं किया और समय रहते हम नहीं चेते तो हम अपनी भावी पीढी को क्या जवाब देगें?क्या हम उनसे नज़रे मिला सकेगें क्योकि उनके शैक्षिक और नैतिक पतन का जिम्मेदार आज का समाज होगा|अभी समय रहते कुछ ना किया गया तो शायद कुछ भी हासिल नहीं हो सकेगा क्योकि ये वोट की राजनीति करने वाले भारत माता के सपूतों को निगल चुके होगें और हम फ़िर कभी गर्व से नही कह सकेगें कि भारत विश्व का गुरू है|
 हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है की आप हमारे हांथों को मजबूत करेंगे और मात्र अपने कुनबे ही नहीं बल्कि देश के शैक्षिक परिदृश्य में अमूल चूल परिवर्तन लाने की मंशा के साथ कृत संकल्पित होकर किये जा रहे इस महाभियान (वाराणसी से दिल्ली पदयात्रा) में हमें अपना नैतिक समर्थन प्रदान करेंगे|

प्रार्थी 
मनोज कुमार सिंह “मयंक”
 मनीष अग्रहरी और समस्त टीईटी उत्तीर्ण छात्र|
 मोबाईल – ०९८०७१२२५६९,०८५४२९९९३६१,
 ०८८५८३२३७७८

Good News for All B. Ed Candidates, B. Ed candidates are eligible to apply after 1st Jan 2012. And No Time Limit


 Good News  -RTET : शिक्षक भर्ती में शामिल हो सकेंगे टेट के फर्स्ट लेवल में पास बीएड धारी


Good News for All B. Ed Candidates, B. Ed candidates are eligible to apply after 1st Jan 2012. And No Time Limit


Rajasthan High Court gave a decision - that due to only a date criteria, it is WRONG to say somebody is NOT eligible after that.


It can be a good news for Candidates of Uttrakhand , Uttar Pradesh and other states as well.

जोधपुर.आरटेट के फर्स्ट लेवल में पास बीएड डिग्रीधारक अब तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। राजस्थान हाईकोर्ट ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास ने कहा कि योग्यता के बावजूद केवल एक तारीख के बाद किसी योग्य व्यक्ति को अयोग्य घोषित करना उचित नहीं है। इस मामले में 17 मई को बहस पूरी हो गई थी, लेकिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। बहस में कोर्ट ने एनसीटीई, राज्य सरकार तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दलीलें खारिज कर दी थीं

मामले को लेकर वीराराम व अन्य ने याचिकाएं दायर की थीं। इन्होंने न्यायालय को बताया था कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 तथा एनसीटीई के नियमों के अनुसार टेट के फस्र्ट लेवल में उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा- 2012 में कक्षा 1 से 5 तक अध्यापन कराने के योग्य हैं, जबकि राज्य सरकार ने 1 जनवरी 2012 तक ही इन अभ्यर्थियों को इस भर्ती परीक्षा के योग्य माना है। 

चूंकि, शिक्षक भर्ती परीक्षा के आवेदन इस साल फरवरी के अंत में मांगे गए थे, ऐसे में टेट के प्रथम स्तर में पास बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थी अयोग्य घोषित हो गए। राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता जीआर पूनिया, एनसीटीई के अधिवक्ता कुलदीप माथुर व बोर्ड के अधिवक्ता राकेश अरोड़ा ने सरकार के आदेश को नियमों के तहत बताते हुए कोर्ट से
याचिकाएं खारिज करने को कहा था।

2010 में तय किए थे योग्यता के मानक :

3 अगस्त, 2010 को एनसीटीई ने नोटिफिकेशन जारी कर शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के सेक्शन 23 के सब सेक्शन 1 के तहत शिक्षकों के लिए योग्यता के मानक तय किए।

30 मार्च 2011 :

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आरटेट-2011 के आयोजन के लिए विज्ञापन के साथ ही गाइड लाइन जारी की।

>11.02.2011: आरटेट की शर्त संख्या 3 के तहत बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल करने की स्वीकृति।

>24.02.2012: राज्य सरकार ने प्रदेश की समस्त जिला परिषदों के माध्यम से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करने की विज्ञप्ति जारी की। इसमें उल्लेख था कि टेट प्रथम स्तर में उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारक इस भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते, जबकि टेट के द्वितीय स्तर में उत्तीर्ण अभ्यर्थी इसके लिए योग्य माने गए। ये नियम आरटेट के नियमों तथा उसके लिए जारी विज्ञप्ति में नहीं दर्शाए गए थे।

>06.03.2012: सैकड़ों अभ्यर्थियों ने नए नियम के ख्रिलाफ राज्य सरकार व बोर्ड को ज्ञापन दिए।

>मार्च 2012 में राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर व इसकी जयपुर पीठ में आरटेट के प्रथम लेवल में उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारियों ने याचिकाएं दायर कीं।

>17 मई 2012 : राज्य सरकार, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व एनसीटीई के अधिवक्ताओं की लंबी बहस के बाद कोर्ट ने निर्णय सुरक्षित रखा।

News : Bhaskar.com (20.5.12)

Saturday, May 19, 2012

UPTET : Where is Rahul Gandhi ji ?


UPTET : कहाँ हैं आदरणीय राहुल गाँधी ?


सेवा में,
         आदरणीय  ब्लॉग एडिटर  जी,
                   
विषय: कहाँ हैं आदरणीय राहुल गाँधी ?

उ. प्र. विधान सभा चुनावों में प्रदेश कि गलियों कि खाक छान रहे राहुल गाँधी ने जनता से वादा किया था कि चुनाव के बाद किसी कि भी सरकार बने लकिन वो उ. प्र. के लोगों का साथ नहीं छोड़ेंगे ! आज अखिलेश यादव कि सरकार 72,825 प्राइमरी शिक्षकों कि भर्ती को रद्द करने जा रही है ! 2,70,000 टी.ई.टी. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है !


मैं पूछना चाहता हूँ कि कहाँ हैं राहुल गाँधी..? युवाओं के लिए बड़ी बड़ी बातें करने वाले राहुल गाँधी को 2,70,000 टी.ई.टी. उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ हो रहा अन्याय नहीं दिखाई दे रहा है?


अतः मैं आपके समाचार पत्र के माध्यम से आदरणीय राहुल गाँधी जी यह अपील करना चाहता हूँ कि यदि वे युवाओं के सच्चे हितैषी हैं तो आगे आयें और हम टी.ई.टी. उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ हो रहा अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठायें एवं हमें न्याय दिलाएं...!
                                                                         भवदीय -
                                                                  मुहम्मद सैफ लारी 
                                                             पडरौना,जनपद कुशीनगर 
                                                                  मो. 7398501035


UPTET : नौकरी के लिए किया जोरदार प्रदर्शन



UPTET : नौकरी के लिए किया जोरदार प्रदर्शन



महराजगंज। टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को नौकरी की आस लगाए बीएड बेरोजगारों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इसमें टीईटी मेरिट के आधार पर ही शिक्षकों की भर्ती करने की मांग की गई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि परीक्षा पास किए सात महीने हो गया, लेकिन अभी तक उनको नौकरी नहीं मिली है। इससे उनको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। जब तक उनकी नियुक्ति नहीं हो जाती है, तब तक नए सिरे से टीईटी परीक्षा का आयोजन न किया जाए। नियुक्ति प्रक्रिया में देरी के चलते दिवंगत हुए टीईटी अभ्यर्थियों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। 
इस मौके पर रामकुमार पटेल, राजेश कुमार, मदन यादव, ब्रजेश यादव, प्रवीण पटेल, सुनील वर्मा, सीताराम पटेल, निरंजन लाल चौरसिया, अवधेश जायसवाल, अनिल कन्नौजिया, राणा प्रताप, जयंत्री प्रसाद, त्रिभुवन नाथ गुप्ता और उमेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
News : Amar Ujala (19.5.12)

UPTET /BTC/VBTC : Allahabad Highcourt Decision on 15th May 2012 and Final Hearing on 25th May 2012

UPTET /BTC/VBTC : Allahabad Highcourt Decision on 15th May 2012 and Final Hearing on 25th May 2012


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 7

Case :- WRIT - A No. - 76039 of 2011

Petitioner :- Yadav Kapildev Lal Bahadur
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Alok Kumar Yadav,Rajesh Yadav
Respondent Counsel :- C.S.C.,K.S. Kushwaha

Hon'ble Arun Tandon,J.
The affidavit filed by Shri Suneet Kumar, Secretary, Basic Education, today only reflects half facts. It has been stated that a decision has been taken that Advertisement published on 02.12.2011, which is the Corrigendum inviting applications from BTC trained candidates may be quashed, after obtaining liberty from the High Court and that a fresh process may be initiated for appointment of the candidates who have already passed BTC, Special BTC Urdu etc. conducted by various DIETs in accordance with the U.P. Basic Education (Teachers Service) Rules, 1981. For the purpose Advertisement may be directed to be published by the competent authority in various districts from where the candidates have passed their essential training. 
The time during which such advertisement shall be published has not been disclosed. 
Let the Secretary disclose the date by which the Advertisement shall be published and the process for recruitment for qualified BTC candidates shall be completed.
Put up on 25.05.2012.
Interim order to continue till then.
Dated :15.05.2012
VR/76039/11

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1876685

RTE : शुक्रिया आरटीई,..सभी 'पप्पू' होंगे पास


RTE : शुक्रिया आरटीई,..सभी 'पप्पू' होंगे पास


Thanks to RTE (Right To Education Act ), No Student Fail in Exam

मुरादाबाद : राइट टू एजूकेशन (आरटीई) का डर इस समय सभी विद्यालयों को डरा रहा है। 19 मई को माध्यमिक विद्यालयों व बेसिक शिक्षा का परिणाम घोषित होने वाला है, जिसमें कक्षा एक से आठ तक विद्यार्थियों को आरटीई के तहत फेल नहीं किया जा सकता, लेकिन तमाम छात्र ऐसे हैं जिन्होंने उत्तर पुस्तिकाएं कोरी छोड़ दी, लेकिन उन्हें उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। यानी बिना मेहनत किए ही पप्पू पास हो जाएंगे।

स्कूलों में रिपोर्ट कार्ड लगभग तैयार हैं। चित्रगुप्त इंटर कालेज में 15 मई को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। यहां जो बच्चे कक्षा आठ तक फेल हुए उनकी उत्तर पुस्तिकाएं अभिभावकों को दिखाई जा रही हैं। पारकर इंटर कालेज में भी कक्षा 8 तक के बच्चों को ग्रेड दिया जा रहा है।

ई ग्रेड (33 अंकों से कम) जिन्होंने हासिल किया वह फेल होंगे, लेकिन यहां भी अभिभावकों की सहमति पर ही कक्षा रिपीट कराने की बात कही जा रही है। बता दें कि माध्यमिक 80 अंकों से ऊपर ए ग्रेड, 60 अंकों से ऊपर बी ग्रेड व 45 अंकों से ऊपर सी ग्रेड, तथा डी ग्रेड 33 से 45 अंक प्राप्त करने वाले को मिलता है

अगली कक्षा में ब्रिज कोर्स चलेंगे
कक्षा एक से आठ तक आरटीई के तहत फेल छात्रों का भी अगली कक्षा में प्रवेश लेना पड़ेगा, लेकिन अगली कक्षा में ब्रिज कोर्स (अतिरिक्त कक्षाएं) संचालित कराकर उनके कमजोर विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी।
एसपी द्विवेदी, डीआइओएस
----
अभिभावकों की लेंगे सहमति
उत्तर पुस्तिकाएं अभिभावकों को दिखाई जा रही हैं, अगर अभिभावक चाहेंगे तो बच्चा उसकी कक्षा में पढ़ेगा, अन्यथा उन्हें अगली कक्षा प्रवेश देंगे।
मेजर डा.देवेंद्र सिंह, प्रिंसिपल, चित्रगुप्त कालेज
----

छात्रों का एसेसमेंट करके लेंगे निर्णय
छात्रों का एसेसमेंट किया जा रहा है, जो छात्र फेल होंगे उन्हें ई ग्रेड मिलेगा हालांकि फेल छात्रों का आरटीई के तहत अगली कक्षा में प्रवेश लेना पड़ेगा।
मेजर एसके नेथन, प्रिंसिपल, पारकर कालेज

News : Jagran (17.5.12)