Monday, May 21, 2012

UPTET : टीईटी से कोई लेनादेना नहीं


UPTET : टीईटी से कोई लेनादेना नहीं

चिलकहर (संवाददाता)। बेसिक शिक्षामंत्री रामगोविंद चौधरी ने रविवार को प्राथमिक विद्यालय बसनवार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह टीईटी के बारे में पूछ जाने पर हर चीज स्पष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि टीईटी के बारे में माध्यमिक शिक्षा के लोग जानते हैं। उसका बेसिक से कुछ भी लेना देना नहीं है। माध्यमिक के लोगों ने विज्ञिप्ति निकाली और जेल गए। पैसे लेकर धांधली  की गई।
Source : http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120521a_008182012&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20120521a_008182012
****************

सिब्बल से मिलेंगे टीईटी के सफल अभ्यर्थी

वाराणसी(ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा सूबे में हुई परीक्षा के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहा है। मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल पदयात्रा करते हुए नई दिल्ली जाएगा और मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से मिलेगा। पदयात्रियों को विधायक अजय राय ने जिला मुख्यालय पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती में हीलाहवाली की जा रही है।

***************
टीईटी संघर्ष मोर्चा समिति ने की बैठक


•भर्ती से रोक हटने की जताई उम्मीद
सुल्तानपुर। पर्यावरण पार्क में रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा समिति की बैठक हुई। बैठक में टीईटी अभ्यर्थियों ने आगे की रणनीति पर विचार किया। अभ्यर्थियों ने आशा जताई की 25 मई तक भर्ती से रोक हटेगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष कृष्णा दीक्षित ने अब तक हुई हाईकोर्ट की सुनवाई पर प्रकाश डाला और कहा कि सरकार द्वारा की जा रही गतिविधियां सकारात्मक है। टीईटी अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट द्वारा 15 मई को बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी के लिए दिए गए निर्णय की सराहना की। अभ्यर्थियों ने उम्मीद जताई कि 25 मई को निर्धारित तिथि पर कोर्ट द्वारा टीईटी विज्ञापन पर उनके पक्ष में निर्णय सुनाया जाएगा।
नगर अध्यक्ष ने कहा कि यदि 25 मई को अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय नहीं होता है, तो व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा। बैठक में संगीता वर्मा, मालती राज, निशा यादव, माया, अर्चना त्रिपाठी, प्रिया सिंह, अखिलेश, शिवसरन त्रिपाठी, अजय ज्ञान मौजूद रहे।


***************

बैठक को सफल बनाने का आह्वान
आजमगढ़। यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में 21 मई को सुबह दस बजे कुंवर सिंह उद्यान बैठक का आयोजन किया गया है। यह जानकारी उमेश वर्मा ने दी। उन्हाेंने टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने का आह्वान किया।
**************

आज गरजेंगे टीईटी अभ्यर्थी


•वाराणसी से एक अभ्यर्थी ने शुरू की यात्रा
मुजफ्फरनगर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने भर्ती प्रक्रिया बहाली के लिए किए जा रहे संघर्ष को तेज कर दिया है। सोमवार को कलक्ट्रेट में जिलेभर के अभ्यर्थी प्रदर्शनकर करेंगे। जिलाध्यक्ष बलकेश चौधरी ने कहा कि सरकार नहीं मानी तो गांव-गांव आंदोलन की चिंगारी फूंकी जाएगी।
रविवार को टाउनहाल में आयोजित संघर्ष मोर्चा की सभा में जिलाध्यक्ष बलकेश चौधरी ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए। सपा सरकार को सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए। भर्ती में देरी से अभ्यर्थियों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। जिला स्तर पर 21 मई को सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट में मोर्चा प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद करेगा।
उन्होंने बताया कि जिला वाराणसी के मनोज सिंह मयंक ने चेतना रैली की शुरूआत करते हुए दिल्ली मानव संसाधन विकास मंत्रालय तक पहुंचने का निर्णय किया है। सुषमा, मीनू, आरती, सालिनी, अमरीन, पूजा, मनोज, ब्रहमिया, नदीम, साकिद अली, नैनपाल, देवेंद्र, महबूब अली व वकील अहमद आदि उपस्थित रहे।


***********

भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू कराएं
धामपुर (ब्यूरो)। उप्र टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में शासन से जल्द शिक्षकों की भर्ती शुरू कराने की मांग की गई। संघर्ष समिति की ओर से पर्यटन राज्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया। राधा इंटर कालेज में हुई बैठक में कहा कि शिक्षित वर्ग बेरोजगारी से पीड़ित है। बैठक में उमेश, सतीश, धर्मेंद्र, अरविंद, सरिता, कल्पना आदि रहे।
ार ने सभी भर्तियों पर रोक लगाकर बेरोजगारों के समक्ष नई समस्या खड़ी कर दी है। इस दौरान वक्ताओं ने लंबित भर्ती प्रक्रिया को तत्काल बहाल कराने की मांग की। संघर्ष समिति की ओर से प्रदेश के पर्यटन राज्यमंत्री मूलचंद चौहान को ज्ञापन भी सौंपा गया।

*****************

ज्ञापन सौंपा

बिजनौर। टीईटी एसोसिएशन ने अनुराधा चौधरी को ज्ञापन देकर मांगों को पूरा कराने को कहा।
एसोसिएशन ने कहा कि वह प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति को लेकर संघर्ष कर रहे है। इससे पूर्व टाउन हाल में हुई बैठक में अभी तक नियुक्ति न होने पर रोष प्रकट किया गया। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, नादिर हुसैन, परमेंद्र चौधरी, सचिन विश्नोई आदि ने विचार रखे

************

मुख्यमंत्री को आज ज्ञापन
बलिया। अखिल भारतीय विकलांग संघ जिला समिति की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम संबोधित ज्ञापन सोमवार को सौंपा जाएगा। यह जानकारी देते हुए समिति के सदस्य ओंकार नाथ तिवारी ने बताया कि ज्ञापन में विभिन्न बिंदुओं पर मांगें शामिल होंगी।

**************

टीईटी संघर्ष मोर्चा आज ज्ञापन सौंपेगा
संभल। टीईटी संघर्ष मोर्चा की सरदार भगत सिंह पार्कमें हुई बैठक में टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की वकालत की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों की ओर कतई भी ध्यान नहीं दे रही है। जिसके कारण उनका शोषण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत करने केलिए 21 मई को जिलधिकारी और उप जिलाधिकारी केमाध्यम से ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।बैठक में कामेंद्र सिंह,लौकेश कुमार, अरुण, आनंद कुमार, मोनू, हुकुम सिंह,रामवीर सिंह आदि रहे। अध्यक्षता महिपाल सिंह ने की। संचालन तसलीम ने किया।

**********

टूट सकता है टीचर बनने का सपना













बरेली में किए गए लाठीचार्ज की निंदा

सहारनपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा से जुड़े अभ्यर्थियों की रविवार को गांधी पार्क में हुई बैठक में कहा गया कि प्रदेश में टीचर बनने का सपना देख रहे हजारों अभ्यर्थियों का भविष्य अब भी अधर में है। सूबे की नई सरकार को अब टीईटी के उत्तीर्ण आवेदकों की स्थिति स्पष्ट कर देनी चाहिए। अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए कि सरकार उनके लिए कदम नहीं उठाएगी तो वे जाएंगे कहां।
मोर्चा संयोजक संजय कुमार और अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि पिछले कई महीनों से टीईटी अभ्यर्थियों को संघर्ष करने के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ है। उन्होंने बरेली में शांति मार्च निकाल रहे अभ्यर्थियों पर बिना कारण और बिना चेतावनी के लाठीचार्ज किए जाने की कड़ी निंदा की। उन्होंने शासन से मांग की कि लाठीचार्ज का आदेश देने वाले कोतवाल के तुरंत निलंबित किया जाए। मोर्चा महामंत्री प्रदीप पोडवाल और संरक्षक प्रदीप धीमान ने कहा कि टीचर पद पर नियुक्ति पाने तक अभ्यर्थी अपना संघर्ष न छोड़ें। सरकारी या न्यायिक स्तर पर वे अपने लिए न्याय हासिल करके रहेंगे। बैठक में विक्रम सिंह, रूप चंद, दिनेश कुमार, कृष्ण कुमार, विनीत कुमार, रिंकू, नीरज, अरुण कुमार, अमरजीत, शिवचरण, योगेश कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य शामिल रहे।


****************

समस्याओं पर की चर्चा
मऊ। बीएड बेरोजगार संघ की बैठक रविवार को नगर के जीवन राम इंटर कालेज के छात्रावास परिसर में हुई। इसमें बीएड व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की समस्याओं पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार यूपीटीईटी 2011 में अनुत्तीर्ण बीएड प्रशिक्षुओं तथा नए बीएड प्रशिक्षुओं को भी विशिष्ट बीटीसी भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए। वर्ष 2015 तक उन्हें यूपीटीईटी पास करने की छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि यूपीटीईटी 2012 शीघ्र संपन्न करायी जाए। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में भी पूर्व में प्रशिक्षित बीएड तथा अध्ययनरत बीएड प्रशिक्षुओं को भी शामिल किया जाए। एनसीटीई सन 2015 तक प्राथमिक स्तर की परीक्षा में तथा विशिष्ट बीटीसी की भर्ती प्रक्रिया बीएड प्रशिक्षुओं को सम्मिलित किया जाए। उन्होंने का कि प्राथमिक स्तर में सहायक अध्यापकों के पर्याप्त पद रिक्त हैं।

***********

सूबे के मुखिया पर साधा निशाना
मुगलसराय। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को नगर स्थित जटियां धर्मशाला में हुई। इसमें प्राथमिक विद्यालयाें में सहायक अध्यापक की न्यूनतम अर्हता योग्यता पर नियुक्ति नहीं करने पर सूबे के मुखिया पर निशाना साधा गया। वहीं टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियाें का एक प्रतिनिधि मंडल नई दिल्ली में होने वाली पदयात्रा में भाग लेने को कूच किया। बैठक में मंजय सिंह, अरविदं कुमार, अनुनय, संतोष, राजेश, शिवेंद्र, अमित, मुकेश, राजेश, आलोक, अर्चना, सुरेंद्र, मधु माहेद्रक्षा, नितुआदि रही। अध्यक्षता ज्ञानप्रकाश, संचालन बनारसी राम ने किया।


न्यूज़ साभार : Amar Ujala (21.5.12)

3 comments:

  1. Jo high school bhi nahi paas hai wo madhyamik aur besic me kya antar janega. Vaise vidwan Besic Edu. Minister TET k form ko hi vigyapti samajh rahe hai to ye humare liye garv ki baat hai.Waise janch iski bhi honi chahiye ki vigyapti madhyamik ne hi nikali hai ya kahi Punjab National Bank ne to nahi nikal diya.Jis pradesh me itne vidwan log shiksha mantri ho to pradesh ka level shiksha me upar kyo nahi jayega. Mananiy mantri mahoday aap sabhi vidwano ke liye bhi humare constitution me eligibility test hona chahiye tha jo na to hai na aap hone denge. Mahoday high court se decision to aane dijiye sara antar jan jayenge.Jimmedari bhi samajh jayenge aur lena dena bhi ho jayega.Wait sometime.

    ReplyDelete
  2. adarniye,manniye siksha mantri mahodaye ka waktavya kisi jock se kam nahi.mantri ji! yeh to bata hi dijiye ki kya aap 5th aur 8th pass walo ko teacher banana chahte hein.kyonki iske aage ki parikshaen madhyamik shiksha boards aur universities aayojit karti hein aur aapko inse koi matlab nahi he.kya aapki qualification bhi 5th ya 8th pass/fail he? aur isiliye aapko besik shiksha ka vibhag diya gaya? mantri mahodaye aapke shabd sirf aur sirf TET walon ko peeda pahunchane k liye hein aur TET walon k prati aapki bhawnao ko vyakt karte hein.

    ReplyDelete
  3. Friends,kitne sharm ki baat hai ki hum jinhe apna pratinidhi chunte hain,apne vartman aur bhavish ki ruprekha banane k liye loktantra ka dharohar unke hatho me itne vishwas k sath saopte hain,wo hamari di hui takat ko pane k baad sabse pahle humare sapno ko todne ki purjor koshish karte hain.
    "Jara humne juban kya bund kar li,zamana labkushai kar raha hai,
    Humare dum pe jannat pane wala,Humi se kajadayi kar raha hai."
    Friends,mai aap sabhi se ye aahwan karta hu ki is aanewale nikay election ka virodh kare. Sarkar ko pta chalna chahiye ki uski galat nitiya kranti ko bhi janm de sakti hai. Bharat ka itihaas gawah raha hai ki jub bhi nyay aur adhikar ko dabane ki koshish ki gai kranti hui hai.
    Alok Singh'rajpoot'

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.