UPTET : नौकरी के लिए किया जोरदार प्रदर्शन
महराजगंज। टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को नौकरी की आस लगाए बीएड बेरोजगारों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इसमें टीईटी मेरिट के आधार पर ही शिक्षकों की भर्ती करने की मांग की गई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि परीक्षा पास किए सात महीने हो गया, लेकिन अभी तक उनको नौकरी नहीं मिली है। इससे उनको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। जब तक उनकी नियुक्ति नहीं हो जाती है, तब तक नए सिरे से टीईटी परीक्षा का आयोजन न किया जाए। नियुक्ति प्रक्रिया में देरी के चलते दिवंगत हुए टीईटी अभ्यर्थियों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
इस मौके पर रामकुमार पटेल, राजेश कुमार, मदन यादव, ब्रजेश यादव, प्रवीण पटेल, सुनील वर्मा, सीताराम पटेल, निरंजन लाल चौरसिया, अवधेश जायसवाल, अनिल कन्नौजिया, राणा प्रताप, जयंत्री प्रसाद, त्रिभुवन नाथ गुप्ता और उमेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
News : Amar Ujala (19.5.12)
eS vkils le>uk pkgrk gw¡ fd 25 ebZ dks vkus okys QSlys ls VhbZVh dh esfjV ij vkl yxk;s ge tSls vH;FkhZ dSls izHkkfor gks jgs gSa\ tgka rd eS le> jgk g¡w vHkh rd flQZ chVhlh ds lanHkZ esa gh gkbZdksVZ us 15 ebZ dks QSlyk fn;k gSA
ReplyDelete