UPTET : खुली राह पर संकट बरकरार
बस्ती : टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने की राह शुक्रवार को खुल गयी लेकिन संकट के साथ। संकट, प्रत्येक जिले का आवेदन शुल्क है जो 500 रुपये निर्धारित है। एक से ज्यादा जिले में आवेदन करना बहुसंख्य की मजबूरी है और इस शुल्क के साथ कठिनाई होगी। सभी को इंतजार, 10 दिसंबर को आने वाले हाइकोर्ट के उस फैसले का है जिसमें शुल्क निर्धारण होना है। पहले रोज, इक्का दुक्का लोगों ने ही आनलाइन आवेदन किया।
शासन ने प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त 72 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति की राह खोल दी। इस बार आवेदक को आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदक वहीं होगा जो टीईटी उत्तीर्ण होगा। आवेदन के पहले दिन शुक्रवार को अर्हताधारियों ने वेबसाइट पर समय खर्च किया जरूर लेकिन प्रक्रिया को समझने में।
असल मुद्दा, आनलाइन आवेदन के साथ जगा किए जाने वाले शुल्क का है। शासन का निर्देश है प्रत्येक जिले से 500 रुपये शुल्क जमा कराने का जबकि आवेदक सीटों की उपलब्धता और संभावित मेरिट को लेकर एक से ज्यादा जिलों में आवेदन करने की तैयारी में है, इस मजबूरी के चलते निर्धारित शुल्क उनकी कमर तोड़ देगा।
टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि मंडल में रिक्त सीटों की संख्या है 3200। बस्ती में 400, संतकबीर नगर में 800 और सिद्धार्थनगर में 2000। जबकि टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों की मंडल में संख्या है करीब 10000। इनमें से लगभग 52-53 सौ हैं प्राथमिक कक्षाओं के तो करीब 4800 है पूर्व माध्यमिक कक्षाओं के।
जिलाध्यक्ष विवेक की माने तो आनलाइन आवेदन में तेजी आएगी 10 दिसंबर के बाद। क्योंकि इलाहाबाद हाइकोर्ट में आवेदन शुल्क को न्यून किए जाने व टीईटी का वेटेज दिए जाने की याचिका पर इसी रोज फैसला आना है। न्यायालय से दरियाफ्त की गयी है कि बेरोजगारों के लिए प्रति जिला 500 रुपये का शुल्क बहुत ज्यादा है, इसे 50 रुपये किया जाए
News Source : Jagran ( 7.12.12)
************************************************
Yes I also felt, most of candidate's will apply after court's hearing on 10th December i.e final disposal of case.
It is really troublesome for candidates to pay Rs. 500 application fee for each district ( esp. from Unemployed is paining) again and again for such advertisement.
And it is shocking/sad news for many candidates who obtained good marks in TET exam through hardwork and honesty and having better chances of selection in earlier advertisement but now in new advt. they may lose chance due to new terms and conditions.
Wait for final disposal of case in court. There's hope yet, i.e good news for all TET candidates on 10th December 2012.