Wednesday, December 5, 2012

UPTET /BTC/VBTC : शिक्षकों की नियुक्ति को अभ्यर्थियों की सूची जारी


UPTET /BTC/VBTC : शिक्षकों की नियुक्ति को अभ्यर्थियों की सूची जारी

TET Qualifide BTC/VBTC Candidate's Selection List Released -

आगरा: बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बीटीसी प्रशिक्षित होने के साथ ही टीईटी (टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को आवेदकों की सूची के साथ ही मेरिट जारी कर दी गई। इनकी 18 को काउंसिलिंग कराने के आदेश दिए हैं। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में 300 शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति होनी है।

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा टीईटी उत्तीर्ण कर चुके बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी कर चुके अभ्यर्थियों से अक्टूबर में नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया 31 दिसंबर से पूर्ण होनी है। इसी कड़ी में बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा मंगलवार को आवेदकों की सूची जारी कर दी गई। जिले में बीटीसी में सामान्य व विकलांग वर्ग के 222, अनुसूचित जाति के 145, अनुसूचित जनजाति के तीन व अन्य पिछड़ा वर्ग के 263 आवेदकों की सूची जारी हुई है। विशिष्ट बीटीसी में सामान्य व विकलांग वर्ग के 112, अनुसूचित जाति के 120 व अन्य पिछड़ा वर्ग के 262 और उर्दू बीटीसी में सामान्य वर्ग के 10, अन्य पिछड़ा वर्ग के 17 और अनुसूचित जाति के दो अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि उन्हें अभी आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। 

News Source : Jagran Epaper (5.12.12)
************************************
Now UPTET 2011 exam is fully saved as UPTET pass qualificaton is MUST for selection of Teachers.

1 comment:

  1. sc/st 50%marks per pass wale sathiyo 10 decembar ko allahabad cumpney gardan m badi miting rakhi gae h vahan pahunch kar age ka rasta nikalna h, ghabraney ki koi bat nahi h hamari bakil se or sc/st ayog se bat ho gai h hame ab akhari mangil tak pahunchana h,aap shabhi vahan 10am jayada se jayada pahunche ,, .R.P.Singh

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.