Saturday, December 8, 2012

UPTET : खुली राह पर संकट बरकरार


UPTET : खुली राह पर संकट बरकरार



बस्ती : टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने की राह शुक्रवार को खुल गयी लेकिन संकट के साथ। संकट, प्रत्येक जिले का आवेदन शुल्क है जो 500 रुपये निर्धारित है। एक से ज्यादा जिले में आवेदन करना बहुसंख्य की मजबूरी है और इस शुल्क के साथ कठिनाई होगी। सभी को इंतजार, 10 दिसंबर को आने वाले हाइकोर्ट के उस फैसले का है जिसमें शुल्क निर्धारण होना है। पहले रोज, इक्का दुक्का लोगों ने ही आनलाइन आवेदन किया।

शासन ने प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त 72 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति की राह खोल दी। इस बार आवेदक को आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदक वहीं होगा जो टीईटी उत्तीर्ण होगा। आवेदन के पहले दिन शुक्रवार को अर्हताधारियों ने वेबसाइट पर समय खर्च किया जरूर लेकिन प्रक्रिया को समझने में।

असल मुद्दा, आनलाइन आवेदन के साथ जगा किए जाने वाले शुल्क का है। शासन का निर्देश है प्रत्येक जिले से 500 रुपये शुल्क जमा कराने का जबकि आवेदक सीटों की उपलब्धता और संभावित मेरिट को लेकर एक से ज्यादा जिलों में आवेदन करने की तैयारी में है, इस मजबूरी के चलते निर्धारित शुल्क उनकी कमर तोड़ देगा।

टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि मंडल में रिक्त सीटों की संख्या है 3200। बस्ती में 400, संतकबीर नगर में 800 और सिद्धार्थनगर में 2000। जबकि टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों की मंडल में संख्या है करीब 10000। इनमें से लगभग 52-53 सौ हैं प्राथमिक कक्षाओं के तो करीब 4800 है पूर्व माध्यमिक कक्षाओं के।

जिलाध्यक्ष विवेक की माने तो आनलाइन आवेदन में तेजी आएगी 10 दिसंबर के बाद। क्योंकि इलाहाबाद हाइकोर्ट में आवेदन शुल्क को न्यून किए जाने व टीईटी का वेटेज दिए जाने की याचिका पर इसी रोज फैसला आना है। न्यायालय से दरियाफ्त की गयी है कि बेरोजगारों के लिए प्रति जिला 500 रुपये का शुल्क बहुत ज्यादा है, इसे 50 रुपये किया जाए


News Source : Jagran ( 7.12.12)
************************************************
Yes I also felt, most of candidate's will apply after court's hearing on 10th December i.e final disposal of case.
It is really troublesome for candidates to pay Rs. 500 application fee  for each district ( esp. from Unemployed is paining) again and again for such advertisement.

And it is shocking/sad news for many candidates who obtained good marks in TET exam through hardwork and honesty and having  better chances of selection in earlier advertisement but now in new advt. they may lose chance due to new terms and conditions.

Wait for final disposal of case in court. There's hope yet, i.e good news for all TET candidates on 10th December 2012.

UPTET : New Advertiseent Based on Acadmic Gunank System


UPTET : New Advertiseent For Recruitment of Primary/Assistant Teachers Based on Acadmic Gunank System

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों की सीधी भर्ती प्रक्रिया 7 दिसंबर से शुरू कर 31 मार्च 2013 तक पूरी कर ली जाएगी। भर्ती के लिए विज्ञापन 7 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ प्रकाशित होंगे और 9 दिसंबर से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे और इसके वेबसाइट की सूचना भर्ती के लिए प्रकाशित होने वाले विज्ञापन के साथ दी जाएगी। शिक्षक बनने के लिए 21 से 40 वर्ष की उम्र वाले पात्र होंगे। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष और विकलांगों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुशील कुमार ने इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है।

Recruitment Schedule

  • Date of Advertisement Notification – 7 December, 2012
  • Starting Date to deposit E-Challans – 7 December, 2012
  • Starting Date to Apply Online ( Online Application ) – 9 December, 2012
  • Last Date to Apply For the Recruitment – 31 December, 2012
  • Merit List will be published on – 15 January, 2013
  • Counselling of Selected Candidates – 21 January, 2013
  • Documents Verification & Medical Examination – With in 30 days
  • Posting of the candidates, finally selected – With in 2 Days After Documents Verification 


आवेदन भरने की अंतिम तिथि - 31 दिसंबर
.ऑनलाइन ई-चालान जमा होंगे - 7 दिसंबर से
•ऑनलाइन ई-आवेदन जमा होंगे चालान जमा
•मेरिट लिस्ट का प्रकाशन वेबसाइट पर - 15 जनवरी 2013
•चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग - 21 जनवरी से
•प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं मेडिकल - 30 दिन के अंदर
•चयनितों को तैनातीप्रमाण पत्र सत्यापन और मेडिकल के दो दिन बाद



How To Apply : -

आवेदन ऐसे करें
आवेदन करने से पहले भारतीय स्टेट बैंक से सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के नाम से ई-चालान बनवाना होगा। निर्धारित शुल्क जमा करने के दो बैंकिंग कार्यदिवस के बाद ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। ई-आवेदन पत्र भरने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें जो सूचनाएं अंकित की जाएंगी, उसमें विभिन्न परीक्षाओं के अंकों का उल्लेख करना होगा। आरक्षण, विशेष आरक्षण का दावा चयन समिति के समक्ष काउंसलिंग के दौरान करना होगा।




------------------------------
Visit Official Site For Relevant Information - 

परिषदीय प्राथमिक विघालयों में प्रशिक्षु शिक्षक के पद पर बी0एड योग्‍यताधारी एवं टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों के नियुक्ति हेतु आनलाइन आवेदन प्रणाली
---------------------------------------------

Recruitment Details ( Full Advertisement )

Number of Vacancies

There are total 72,825 vacancies of assistant primary teacher in the state .
1.  Amethi2. Ambedkarnagar3.Amroha4.Aligarh5.Agra
6.Azamgarh7.Etawah8. Allahabad9.Unnao10.Etah
11.Auraiya12.Kannaj13. Kushinagar14.Kanpur_Dehat 15. KanpurNagar 
16.Kasganj 17.Kausahmbi18.Ghaziabad 19. Gazipur20.Gonda
21.Gorakhpur22.GBnagar 23.Chanduali24. ChitraKoot 25. Jalaun
26. Jaunpur 27. Jhansi 28. Deoria29. Pratapgarh30 Pilibhit
31. Faizabad32 Fatehpur33. Farookhabad34.Firozabad35.Balrampur 
36.Budaun 37.Barelly38.Bulandshar39.Balia 40 Basti
41.Bahraich42.Bagpat43. Banda44.Barabanki45. Bijnor

जनपदवार रिक्तियों की संख्या
1. अमेठी 2. अम्बॆडक‌र न‌ग‌र 3. अमरोहा 4. अलीगढ 5. आगरा
6. आजमगढ 7. इटावा 8. इलाहाबाद 9. उन्नाव 10. एट
11. औरय्या 12. कन्नौज 13. कुशीनगर 14. कानपुर देहात 15. कानपुर नगर
16. कासगंज 17. कौशाम्बी 18. गाजियाबाद 19. गाजीपुर 20. गोंडा
21. गोरखपुर 22. गौतम बुद नगर 23. चन्दौली 24. चित्रकूट 25. जालौन
26. जौनपुर 27. झांसी 28. देवरिया 29. प्रतापगढ 30. पीलीभीत
31. फैज़ाबाद 32. फतॆहपुर 33. फर्रूखाबाद 34. फिरोजाबाद 35. ब‌लरामपुर
36. बदायूँ 37. बरेली 38. बुलन्दशहर 39. बलिया 40. बस्ती
41. बह‌राइच 42. बागपत 43. बाँदा 44. बाराबंक 45. बिजनौर
46. मऊ 47. मुजफफरनगर 48. मथुरा 49. मैनपुरी 50. मेरठ
51. मुरादाबाद 52. महाराज गंज 53. महॊबा 54. मिर्ज़ापुर 55. रामपुर
56. रायबरेली 57. लखनऊ 58. लखीमपुर 59. ललितपुर 60. वाराणसी
61. श्राव‌स्ती 62. शामली 63. शाहजहाँपुर 64.संत कबीर नगर 65. संत रविदास नगर
66. संभल 67. सुलतानपुर 68. सहारनपुर 69. सिध्दार्थनगर 70. सीतापुर
71. सॊनभद्र 72. हमीरपुर 73. हरदोई 74.हाथरस 75. हापुड़


Eligibility Conditions

The candidate must be eligible to apply for these vacancies; And the eligibility conditions are following .

Educational Qualification

You must have the following degrees -
  • Gradauation
  • B.Ed. ( Bachelor of Education )
And must be TET ( UPTET ) qualified
 i.e 1.60% marks in TET Exam for General Category Candidates  .
2. 55% marks in TET Exam for reserved category candidates

प्रशिक्षु शिक्षक बनने के लिए स्नातक, बीएड के साथ कक्षा 1 से 5 तक के लिए आयोजित टीईटी व सीटीईटी पास करने वाले पात्र होंगे। इसके लिए टीईटी में 60 फीसदी अंक पाना अनिवार्य होगा। अनुसूचित जाति, जनजाति, विकलांग तथा पिछड़ा वर्ग के लिए 55 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य होगा। उत्तर प्रदेश में लगातार पांच वर्षों से निवास करने वाले ही आवेदन के लिए पात्र होंगे। आवेदक को काउंसलिंग के दौरान चयन समिति के समक्ष निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा जो आवेदन की तिथि से पहले बना हुआ हो।

UPTET : जरूरत 1500 की मिलेंगे 500 शिक्षक


UPTET : जरूरत 1500 की मिलेंगे 500 शिक्षक

•टीईटी भर्ती, बीएसए ने विज्ञापन जारी किया
देवरिया। जिले के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। नई नियुक्ति के बीएसए ने विज्ञापन भी जारी कर दिया। करीब 1500 शिक्षकों के रिक्त पदों के सापेक्ष जिले को केवल 500 शिक्षक ही मिलेंगे। इसके चलते नियुक्ति के बाद भी यहां टोटा बरकरार रहेगा। वहीं सीटें कम होने से टीईटी उत्तीर्ण आवेदकों में भी काफी निराशा है।
प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर काफी दिन से रस्साकसी चल रही थी। नए विज्ञापन का टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को बेसब्री से इंतजार था। विज्ञापन जारी होने बाद केवल 500 की रिक्ति निकाले जाने के चलते एक तिहाई रिक्ति भी नहीं भर पाएगी। जिले में उत्तीर्ण करीब 13000 टीईटी उत्तीर्ण आवेदक मेरिट के आधार पर होने वाली नियुक्ति को लेकर अपना जोड़ घटाना बैठाना शुरू कर दिए हैं। पड़ोसी जनपद कुशीनगर में 4000 शिक्षकों के लिए विज्ञापन जारी होने से अब जिले के अधिकांश आवेदकों की नजरें कुशीनगर की तरफ हैं। इसके लिए सुबह से ही साइबर कैफे पर आवेदन करने वाले आवेदकों की भीड़ लगने लगी। बीएसए एमए अंसारी ने विज्ञापन जारी करने के बाद जनपदीय चयन समिति के लिए प्रस्ताव सीडीओ को भेज दिया। चयन समिति में डायट प्राचार्य को अध्यक्ष तथा बीएसए को पदेन सचिव रखा गया है। इसके अलावा डीएम की तरफ से नियुक्त एक प्रशासनिक अधिकारी तथा राजकीय कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज के प्राचार्य को सदस्य बनाया गया है। इस संबंध में बीएसए ने बताया कि 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे। शिक्षकों की रिक्ति की सूचना पहले ही भेज दी गई थी। उसी आधार पर विज्ञापन आया है। नियुक्ति के बाद यदि रिक्तियां रह जाती हैं तो इसकी भी सूचना भेजी जाएगी।
तीन माह का प्रशिक्षण होगा
शिक्षक पद के चयन के बाद शिक्षक बनने के लिए चयनित आवेदकों को तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुरकारखाना में होगा। प्रशिक्षण के समय हर माह 7,300 रुपये मानदेय के रूप में दिया जाएगा।



News Source : अमर उजाला नेटवर्क / Amar Ujala (8.12.12)
************************
Analysis -
For RTE implementation , High number of vacancies are required to fill in entire UP.
However this advertisement is against previous advertisement which was cancelled.Therefore heavy changes may not implemented.

But possibly after next TET exam (which may be conducted in Feb 2013), advt. for high number of vacancies can come out.

Approx. 3 lakh vacancies of teachers in UP.

UPTET : अध्यापक भर्ती का आवेदन शुल्क 50 करे सरकार



UPTET : अध्यापक भर्ती का आवेदन शुल्क 50 करे सरकार


•हाईकोर्ट ने आवेदकों पर पड़े आर्थिक बोझ का हवाला दिया
- प्रदेश में 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती का मामला
- अभी लग रहा है पांच सौ रुपये आवेदन शुल्क



इलाहाबाद। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती के मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा है कि आवेदकों से पांच सौ रुपये के बजाए पचास रुपये आवेदन शुल्क लिया जाना चाहिए। हालांकि न्यायालय ने इस संबंध में कोई आदेश पारित नहीं किया है। प्रदेश सरकार से अपेक्षा की है कि आवेदकों पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ के मद्देनजर सरकार को स्वयं इस संबंध में निर्णय लेना चाहिए। टीईटी उत्तीर्ण अखिलेश त्रिपाठी और अन्य अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने मामले की सुनवाई सोमवार तक टाल दी है।
इससे पहले याचियों के अधिवक्ताओं ने न्यायालय का ध्यान इस ओर दिलाया कि हर जिले से आवेदन करने के लिए अलग फार्म भरना होगा और प्रत्येक फार्म के साथ पांच सौ रुपये का ड्राफ्ट लगाना होता है। इससे आवेदकों पर बहुत अधिक बोझ पड़ता है। प्रदेश सरकार की ओर से बताया गया कि सहायक अध्यापकों की भर्ती को लेकर नियमों में संशोधन किए गए हैं
********************

टीईटी पर सरकार को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
इलाहाबाद। कार्यरत अध्यापकों के लिए भी टीईटी अनिवार्य करने के मामले में कोर्ट ने पूरी जानकारी उपलब्ध न कराने पर नाराजगी जताई है। कोर्ट के आदेश पर मामले में मुख्य सचिव की ओर से हलफनामा दाखिल कर बताया गया कि कार्यरत अध्यापकों को 31 अगस्त 2015 तक टीईटी उत्तीर्ण करना होगा लेकिन हलफनामे में इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि परीक्षा किस प्रकार से होगी। प्रशिक्षण कैसे दिया जाएगा, इसकी ब्यौरा न देने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई।



News Source : Amar Ujala (8.12.12)
***********************************
News Analysis :-
TET Candidates divided in 2 groups -
One is Bhrtee Recruitment Supporter and 2nd is TET Merit Supporter.
TET merit supporter say that application fee matter is trivial and not core issue.
Core issue is - Selection base, which is amended in new advertisement and their advocate not raise this issue effectively.
TET Merit Supporter demanded that previous advertisement is Selection through TET Merit and now advertisement amended with Selection through Acadmic Merit.
What is their fault.


Bhrtee/Recruitment Supporter demanded that already recruitment is delayed so long, And they don't want more delay. They say that acadmic base selection happens from a long time , so what's wrong.

UPTET: टीईटी मामले में राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल



UPTET: टीईटी मामले में राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल
 
- अगली सुनवाई दस को

जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : राज्य सरकार ने शुक्रवार को हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर अवगत कराया कि प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के विज्ञापन जारी हो गए हैं। अब मामले की सुनवाई 10 दिसंबर को होगी।

टीईटी चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति मामले में अखिलेश त्रिपाठी व अन्य की याचिका की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को न्यायमूर्ति अरुण टंडन की अदालत में सरकार की ओर से स्थायी अधिवक्ता प्रस्तुत हुए और अब तक उठाये कदमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने नियमावली में संशोधन कर लिया है और बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से विज्ञापन प्रकाशित किए जा चुके हैं। न्यायालय ने सरकार से आवेदन शुल्क कम करने के लिए भी कहा है। सरकार की कार्यवाही के गुणदोष का आंकलन कोर्ट अगली तिथि पर करेगा। कार्यरत अध्यापकों के बारे में नोटीफिकेशन जारी करने के मामले की सुनवाई 12 दिसम्बर को होगी। यह याचिका इन्द्रासन सिंह ने दाखिल की है


News Source : Jagran (8.12.12)
*****************************************
Many TET merit supporters are upset and saying their advocate could raise their issues properly -


Prashant Shah
सभी लोग एक सवाल का जवाब खोजें ,,,,,,,नए फार्म में फीस का मुद्दा किसने उठाया ?क्या हमारे वकीलों को हमारी टेट मेरिट से ज्यादा उन लोगों के रूपये बचाने के लिए अदालत में बुलाया गया था जो नए फार्म को भरने का सपना कई महीनों से देख रहे थे 
--------
While some candidates are saying of TET marks in selection -

From - Teacher's Helpdesk (Group on Facebook)
Anuj Yadav
10 ko tet waitage milne ki puri sambhawna hai.....luckhnow/allhabad mai halchal tez ho gyi hai..........new vigyapan mai base per sanshodhan to jrur sambhav hai.ab dekhte hai kya hota hai. ha kuch na kuch to jrur hoga!

Upendra Yadav 50% To dur ki bat hai. .0.5% bhi nahi milega.

Lokendra Malik Aaj acd. Upr tetian niche
Aaj acd.aage tetian pichhe..
Par picture abhi baki hai mere Dost..
Wait 10 dec..
Nvr loose hope 
We will getting smthng sure ..than acd.vl sing
Ye kya hua,kb hua ,kaise hua kyu hua chhodo ye n socho...

-----------

Now in Single Bench Allahabad -
Final Decision on Selection of 72825 teachers may come on 10th December 2012

Friday, December 7, 2012

UPTET 2013 : टीईटी अब फरवरी में जनवरी में लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

UPTET 2013 : टीईटी अब फरवरी में

जनवरी में लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन
लखनऊ (ब्‍यूरो)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) इस साल न आयोजित कराकर अब फरवरी 2013 में आयोजित कराने की तैयारी है। इसके लिए आवेदन जनवरी में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की तर्ज पर ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं और शीघ्र ही शासनादेश जारी करने की तैयारी है।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू किए जाने के बाद कक्षा 8 तक के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक साल में दो बार टीईटी आयोजित कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश में नवंबर 2011 में पहली बार टीईटी आयोजित की गई थी। वर्ष 2012 में टीईटी का आयोजन सरकार नहीं करा पाई है। इसलिए सरकार चाहती है कि इस साल की टीईटी फरवरी 2013 में ही करा ली जाए और छह माह बाद एक और टीईटी कर ली जाए। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके आधार पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार टीईटी कराने की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद से लेते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी को दी गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की निगरानी में प्राधिकारी यह परीक्षाएं कराएगा।
एसईई 20 व 21 अप्रैल को
लखनऊ। प्रदेश के इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई) 20 एवं 21 अप्रैल को होगी। गौतम बुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय ने आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी है। विश्वविद्यालय ने बाकी परीक्षा संस्थाओं से इस दौरान कोई परीक्षाएं न कराने का अनुरोध किया है। इस बार भी आवेदन एवं एमबीए, एमसीए की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन होंगी।

News Source : Amar Ujala ( 7.12.12)
***************************
As per guidelines TET exam is to be conducted by state every year, Due to some reasons state has not conducted UPTET exam in 2012.

Now it is going to conducted in Feb 2012.

Thursday, December 6, 2012

UPTET : Some information reagrding teachers recruitment UP-Prt is Published on website - http://upbasiceduboard.gov.in


UPTET : Some information reagrding teachers recruitment UP-Prt is Published on website - http://upbasiceduboard.gov.in

Ye info website par aayee thee, parantu updates hote rehte hai, isleeye full and final information ke leeye wait kareeye. Aur website par UPDATES dekhte raheeye, News Padte raheeye


Step-1आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ लें एवं आवेदन के प्रारूप को भी ध्यानपूर्वक पढ़ लें
Step-2आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करेंअंतिम तिथि 27/12/2012
Step-3आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई- चालान फॉर्म प्रिंट करेंअंतिम तिथि 27/12/2012
Step-4ई- चालान फॉर्म द्वारा आवेदन शुल्क जमा करनाअंतिम तिथि 28/12/2012
Step-5ऑनलाइन आवेदन पत्र भरेंअंतिम तिथि 31/12/2012
Step-6अपना भरा हुआ आवेदन पत्र प्रिंट करें 


Best information, UP education Dept aur UP Govt kee authenticated sites hee de saktee hai


Abheee website beech beech mein down ho rahee hai,

Shayad updates chal rahe hain
Kal tak website par advt. kee complete information mil saktee hai

Get in touch with this blog for all important and updated information for huge/bumper  recruitment of teachers in UP under RTE Act.

Tomorrow is hearing in Allahabad Highcourt , so get in touch with that information.

UPTET : Naye Bhrtee ke Niyam on Website


UPTET : Naye Bhrtee ke Niyam on Website 

Naye Bhrtee ke Niyam Website  par aa gaye hain 

Click on link - http://upbasiceduboard.gov.in/BTCMANUAl/Trainee%20Teacher%202012%20GO.pdf



UPTET : 72825 Vacancies Advt.


UPTET : 72825 Vacancies Advt. 

Niyamavalee bhrtee kee ye hai - http://upbasiceduboard.gov.in/BTCMANUAl/Trainee%20Teacher%202012%20GO.pdf


Important content is going to uploaded on website - http://upbasiceduboard.gov.in/

Beech mein site open huee thee, lekin abhee maintenece kee vajhe se down chal rahee hai 

Aap ko kal aisa kuch content dekhne ko mil saktaa hai


For vacancies related information , visit this link - http://upbasiceduboard.gov.in/BTCMANUAl/Vac_Main.htm

परिषदीय प्राथमिक विघालयों में प्रशिक्षु शिक्षक के पद पर बी0एड योग्‍यताधारी एवं टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों के नियुक्ति हेतु आनलाइन आवेदन भरने के दिशा निर्देश


UPTET : ऑनलाइन आवेदन 31 तक



UPTET : ऑनलाइन आवेदन 31 तक

 लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में अध्यापकों के 72,825 रिक्त पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन के लिए 31 दिसंबर की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। जिले में चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट सूची 15 जनवरी को निर्दिष्ट वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी जाएगी। जिला स्तर पर होने वाले इस चयन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा सात दिसंबर को विज्ञापन प्रकाशित कर दिये जाएंगे। विभाग ने चयन की प्रक्रिया तय करते हुए बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया गया है। राज्य व केंद्र द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी/सीटीईटी) उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारक ही प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में चयनित होंगे। अभ्यर्थियों की आयु एक जुलाई 2012 को न्यूनतम 21 वर्ष और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ई-चालान से भारतीय स्टेट बैंक की जिले की किसी भी शाखा में सचिव, उप्र बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद के पदनाम पर निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। अभ्यर्थी सात दिसंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर ई-चालान के जरिये शुल्क जमा कर सकते हैं। शुल्क जमा करने के दो बैंकिंग कार्यदिवस के बाद अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। सामान्य, पिछड़ा व अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के लिए 500 रुपये तथा एससी/एसटी के अभ्यर्थियों को 200 रुपये शुल्क जमा करना होगा। विकलांग अभ्यर्थियों को नि:शुल्क आवेदन करना होगा। चयन के लिए अभ्यर्थियों के हाईस्कूल के प्राप्तांक प्रतिशत के 10, इंटरमीडिएट के 20, स्नातक के 40 और बीएड के 30 प्रतिशत अंकों को जोड़कर गुणवत्ता अंक की गणना की जाएगी


News Source : Jagran (6.12.2012)
***********************************
Old Advertisement is amended.
On 7th December 2012, Hearing of recruitment related matter also happen in Allahabad High court.

UPTET : सहायता प्राप्त स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी


UPTET : सहायता प्राप्त स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी


सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को हरी झंडी दे दी है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की ओर से जारी शासनादेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि सहायता प्राप्त स्कूलों में अब टीईटी और सीटीईटी पास ही शिक्षक बनने के लिए पात्र होंगे। सहायता प्राप्त और वित्त विहीन स्कूलों में 31 मार्च 2015 तक शिक्षा का अधिकार अधिनियम के मुताबिक शिक्षकों को योग्य बनाना अनिवार्य होगा


‎72UPTET : 72 हजार शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन कल



‎72UPTET : 72  हजार शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन कल
9 से लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों की सीधी भर्ती प्रक्रिया 7 दिसंबर से शुरू कर 31 मार्च 2013 तक पूरी करली जाएगी। भर्ती के लिए विज्ञापन 7 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ प्रकाशित होंगे और 9 दिसंबर से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे और इसके वेबसाइट की सूचना भर्ती के लिए प्रकाशित होने वाले विज्ञापन के साथ दी जाएगी। शिक्षक बनने के लिए 21 से 40 वर्ष की उम्र वाले पात्र होंगे। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष और विकलांगों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुशील कुमार ने इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है।
प्रशिक्षु शिक्षक बनने के लिए स्नातक, बीएड के साथ कक्षा 1 से 5 तक के लिए आयोजित टीईटी व सीटीईटी पास करने वाले पात्र होंगे। इसके लिए टीईटी में 60 फीसदी अंक पाना अनिवार्य होगा। अनुसूचित जाति, जनजाति, विकलांग तथा पिछड़ा वर्ग के लिए 55 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य होगा। उत्तर प्रदेशमें लगातार पांच वर्षों से निवास करने वाले ही आवेदन के लिए पात्र होंगे। आवेदक को काउंसलिंग के दौरान चयन समिति के समक्ष निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा जो आवेदन की तिथि से पहले बना हुआ हो।
आवेदक को एनआईसी द्वारा तैयार वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिलेवार आवेदन मांगे जाएंगे और इसके लिए प्रकाशित होने वाले विज्ञापन में ही पदों का ब्यौरा दिया जाएगा। सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से 500 और अनुसूचित जाति, जनजाति के आवेदकों को 200 रुपये शुल्क देना होगा। विकलांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा।
जिला स्तर पर बनेगी चयन समिति
भर्ती के लिए जिला स्तर पर संबंधित जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य की अध्यक्षता में चयन समिति बनाई जाएगी। संबंधित जिले का बीएसए सदस्य सचिव होगा। राजकीय इंटर कॉलेज का वरिष्ठतम प्रधानाचार्य व जिलाधिकारी द्वारा नामित भाषा विशेषज्ञ इसके सदस्य होंगे। चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षित होने तक 7300 रुपये नियत वेतनमान दिया जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षकों को सफलतापूर्वक ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति दीजाएगी।
आवेदन ऐसे करें
आवेदन करने से पहले भारतीय स्टेट बैंक से सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के नाम से ई-चालान बनवाना होगा। निर्धारित शुल्क जमा करने के दो बैंकिंगकार्यदिवस के बाद ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। ई-आवेदनपत्र भरने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें जो सूचनाएं अंकित की जाएंगी, उसमें विभिन्न परीक्षाओं के अंकों का उल्लेख करना होगा। आरक्षण, विशेष आरक्षण का दावा चयन समिति के समक्ष काउंसलिंग के दौरान करना होगा।
भर्ती प्रक्रिया में कब-क्या
गुणांक के आधार पर बनेगी मेरिट
हाईस्कूल 10 प्रतिशत, इंटरमीडिएट 20, स्नातक 40 और बीएड के 30 प्रतिशत को गुणांक मानते हुए मेरिट का निर्धारण किया जाएगा।
•टीईटी-सीटीईटी पास बीएड डिग्री धारक ही होंगे पात्र
•शासनादेश जारी, चार माह में पूरी होगी चयन प्रक्रिया
•आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर
•ऑनलाइन ई-चालान जमा होंगे 7 दिसंबर से
•ऑनलाइन ई-आवेदन जमा होंगेचालान जमा होने के दो दिन बाद से
•आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31दिसंबर
•मेरिट लिस्ट का प्रकाशन वेबसाइट पर15 जनवरी 2013
•चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 21 जनवरी से
•प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं मेडिकल 30 दिन के अंदर
•चयनितों को तैनातीप्रमाण पत्र सत्यापन और मेडिकल के दोदिन बाद



News Source : Amar Ujala (6.12.12)
**********************************
UP Govt. will publish advertisement for 72825 teachers on 7th i.e on the day of hearing in ALLAHABAD HIGH COURT about recruitment process.

Wednesday, December 5, 2012

UPTET : TET Qualifide BTC / VBTC Candidate's Merit/Selection List is Released


UPTET : TET Qualifide BTC / VBTC Candidate's Merit/Selection List is Released



उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् के अधीन प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षु अध्यापक चयन - 2012 हेतु आनलाइन आवेदन प्रणाली

बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन प्राथमिक विद्यालयो में सहायक अध्यापकों के पद पर आनलाइन किये गये
आवेदन के आधार पर अभ्यार्थी की जनपद में काउंसलिंग हेतु रैंक


For Counslling etc. details visit Website - http://upbasiceduboard.gov.in/

For any correction/ update/ change. Kindly 
inform us through comments OR through email to - muskan24by7@gmail.com

UPTET 2011 : रद्दी हुए 77,688 आवेदन, अब होंगे ऑनलाइन



UPTET 2011 : रद्दी हुए 77,688 आवेदन, अब होंगे ऑनलाइन

 
इटावा, कार्यालय प्रतिनिधि : सहायक अध्यापकों की भर्ती का रास्ता खुलने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की नीति तय की गयी है। इससे पिछले वर्ष डाइट पर जमा हुए 77,688 आवेदन पत्र रद्दी की टोकरी में पहुंच जाएंगे। जिले के 500 रिक्त पदों के लिए इतनी बड़ी संख्या में टीईटी परीक्षा पास आवेदकों द्वारा किए गए आवेदनों ने डाइट प्रशासन का पसीना छुड़ा दिया था। इनकी फीडिंग में ही कई माह लगे और सारी कवायद बेकार गयी।

डाइट को प्राप्त हुए 77,688 आवेदनों से करीब 6200 आवेदनों के साथ लगभग 20 लाख रुपये के ड्राफ्ट भी मिले। यह राशि डाइट के खाते में जमा है और इसमें से कुछ राशि नियमानुसार मेंटीनेंस में व्यय हो चुकी है। जमा राशि को संबंधित आवेदकों को वापस किए जाने के संबंध में निर्देश का इंतजार है। अब नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे और 7 दिसंबर को विभाग द्वारा विज्ञापन निकाले जाने की संभावना है। विभाग को इसी दिन हाईकोर्ट में जवाब भी दाखिल करना है। बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया से लाखों शिक्षित बेरोजगारों की उम्मीदें एक वर्ष से जुड़ी हैं। 30 नवंबर 2011 को शासन ने विज्ञापन निकाल कर प्रदेश भर में सहायक अध्यापकों के 72,825 रिक्त पदों के लिए टीईटी पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे। पहले आवेदकों को सिर्फ 5 जिलों में आवेदन करने की छूट दी गयी थी। कोर्ट के आदेश के बाद 23 दिसंबर 2011 को संशोधित विज्ञप्ति प्रकाशित की गयी जिसमें आवेदकों को सभी डाइटों में आवेदन की छूट मिली। इस संशोधित विज्ञप्ति के तहत 9 जनवरी 2012 तक आवेदन स्वीकार किए गए।

सभी जिलों में आवेदन करने की छूट का व्यापक असर रहा। आवेदकों को यह सहूलियत भी दी गयी कि वह सिर्फ किसी एक जिले में शुल्क के रूप में ड्राफ्ट लगाएं। बाकी जिलों में महज आवेदन भेज दें। इसका नतीजा यह रहा कि इस छूट से पूर्व जहां जिले के कुल 500 रिक्त पदों के लिए महज करीब 9 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे, इस छूट के बाद आवेदनों की बाढ़ सी आ गयी। अंतिम तिथि तक डाइट में 77,688 आवेदन प्राप्त हुए।

डाइट कर्मियों की मानें तो इतने फार्म पहले कभी किसी रिक्त पदों की भर्ती में नहीं आए। इन आवेदन पत्रों के साथ करीब 6200 ड्राफ्ट भी मिले। सामान्य व ओबीसी श्रेणी के लिए 500 रुपये और एससी व एसटी के लिए 200 रुपये निर्धारित शुल्क के तौर पर पर करीब 20 लाख रुपये ड्राफ्टों के जरिए प्राप्त हुए।

लेकिन भर्ती हो पाती इससे पहले अध्यापक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगा और इसकी वैधता पर सवाल उठने लगे। सरकार ने इसकी वैधता पर निर्णय लेने में चार महीने लगा दिए। सितंबर में केंद्र से जब बीएड धारकों की भर्ती करने की अनुमति मिली तो विभाग पहले भर्ती या फिर पहले प्रशिक्षण के मुद्दे पर अटका रहा। अंतत: विभाग ने आगे के लिए भी बीएड धारकों की भर्ती की अड़चन से निपटने के लिए सेवा नियमावली में संशोधन करने का निर्णय लिया। संशोधन के बाद टीईटी उत्तीर्ण बीएडधारी सीधे प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती किए जाएंगे और इन्हें 6 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा


News Source : Jagran (5.12.12)
**********************************
UPTET Candidates have to apply again for Primary Teacher jobs and to apply in new ONLINE PROCESS of recruitment.

UPTET /BTC/VBTC : शिक्षकों की नियुक्ति को अभ्यर्थियों की सूची जारी


UPTET /BTC/VBTC : शिक्षकों की नियुक्ति को अभ्यर्थियों की सूची जारी

TET Qualifide BTC/VBTC Candidate's Selection List Released -

आगरा: बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बीटीसी प्रशिक्षित होने के साथ ही टीईटी (टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को आवेदकों की सूची के साथ ही मेरिट जारी कर दी गई। इनकी 18 को काउंसिलिंग कराने के आदेश दिए हैं। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में 300 शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति होनी है।

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा टीईटी उत्तीर्ण कर चुके बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी कर चुके अभ्यर्थियों से अक्टूबर में नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया 31 दिसंबर से पूर्ण होनी है। इसी कड़ी में बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा मंगलवार को आवेदकों की सूची जारी कर दी गई। जिले में बीटीसी में सामान्य व विकलांग वर्ग के 222, अनुसूचित जाति के 145, अनुसूचित जनजाति के तीन व अन्य पिछड़ा वर्ग के 263 आवेदकों की सूची जारी हुई है। विशिष्ट बीटीसी में सामान्य व विकलांग वर्ग के 112, अनुसूचित जाति के 120 व अन्य पिछड़ा वर्ग के 262 और उर्दू बीटीसी में सामान्य वर्ग के 10, अन्य पिछड़ा वर्ग के 17 और अनुसूचित जाति के दो अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि उन्हें अभी आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। 

News Source : Jagran Epaper (5.12.12)
************************************
Now UPTET 2011 exam is fully saved as UPTET pass qualificaton is MUST for selection of Teachers.

UPTET : 72,825 पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ


UPTET : 72,825 पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ



 लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 72,825 रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर जारी गतिरोध और असमंजस खत्म हो गया है। इन पदों पर राज्य व केंद्र सरकार द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण बीएड/बीएड (विशेष शिक्षा)/डीएड (विशेष शिक्षा) डिग्रीधारकों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षु शिक्षक नियुक्त करने का रास्ता साफ हो गया है। प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में उन्हें 7300 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की मंशा के अनुसार प्रशिक्षु शिक्षक जैसे-जैसे प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में छह महीने की ट्रेनिंग पूरी करते जाएंगे, वैसे-वैसे उन्हें स्थायी शिक्षक की नियुक्ति दी जाती रहेगी। स्थायी नियुक्ति पर उन्हें स्थायी शिक्षक का वेतनमान मिलने लगेगा।

प्रदेश में पहली बार होने वाली प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मंगलवार को कैबिनेट ने उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। संशोधन के तहत परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती करने और ट्रेनिंग के बाद उन्हें सहायक अध्यापक की नियुक्ति देने का प्रावधान जोड़ा गया है। तय हुआ है कि टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों का प्रशिक्षु शिक्षक के तौर पर चयन करने के लिए अभ्यर्थियों के हाईस्कूल प्राप्तांक प्रतिशत के 10, इंटरमीडिएट के 20, स्नातक के 40 और बीएड के 30 प्रतिशत अंकों को जोड़कर मेरिट तैयार की जाएगी। मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग का क्रम तय किया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी होने की संभावना है। शासन की मंशा है कि प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए सात दिसंबर को विज्ञापन प्रकाशित कर चयन प्रक्रिया 31 मार्च 2012 तक पूरी कर ली जाए

-----------------

जूनियर हाईस्कूलों में भी नियुक्त हो सकेंगे बीएड डिग्रीधारक

बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों के 50 प्रतिशत सीधी भर्ती के पदों और अन्य विषयों में पदोन्नति के लिए उपयुक्त अभ्यर्थी न मिलने पर उन पर भी सीधी भर्ती के जरिये टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण बीएड/ बीएड (विशेष शिक्षा)/ डीएड (विशेष शिक्षा) डिग्रीधारक नियुक्त किये जा सकेंगे। कैबिनेट ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली 1981 में संशोधन कर दिया है


News Source : Jagran (5.12.12)
***************************************
Recruitment about 72825 PRT already known to you.
Good news is TET (Who qualified Upper PRT level TET) candidates will be appointed for Upper Primary Teachers also.

Tuesday, December 4, 2012

UPTET - बच्चों की शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं सरकार : हाईकोर्ट


UPTET - बच्चों की शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं सरकार : हाईकोर्ट
NEWS SOURCE : AMAR UJALA EPAPER -

इलाहाबाद। हाईकोर्ट ने परिषद्ीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था मानक के अनुरूप रख पाने में सरकार की नाकामयाबी पर नाराजगी जताई है।
कहा है कि ऐसा लगता है कि सरकार बच्चों की शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। परिषदीय विद्यालयों और जूनियर हाईस्कूल विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के लिए भी टीईटी अनिवार्य करने संबंधी अधिसूचना जारी नहीं करने पर कोर्ट ने यह टिप्पणी की। मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने राज्य सरकार द्वारा इस मुद्दे पर बार-बार अपना स्टैंड बदलने पर नाराजगी जताई। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से अधिसूचना जारी करने में हो रही देरी पर स्पष्टीकरण देने को कहा है। न्यायालय ने कहा कि सरकार के इस रवैये से बच्चों के निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार पूरा नहीं हो पा रहा है। कोर्ट ने जानना चाहा कि क्या नियमावली में संशोधन किया जाना आवश्यक है। यदि ऐसा है तो इसमें इतना विलंब क्यों हो रहा है।
सरकार ने पूर्व में आश्वासन दिया था कि वह शीघ्र अधिसूचना जारी करने जा रही है। नियमों में कोई संशोधन नहीं होगा। फिर नियमावली में संशोधन के लिए और समय देने की मांग कर डाली। कोर्ट ने इस पर आश्चर्य जाहिर करते हुए कहा कि निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का कानून केंद्र द्वारा 2009 में पारित किया जा चुका है। राज्य सरकार ने इसके मुताबिक 2011 में नियमावली बना ली। नई नियमावली के अनुसार अब परिषद्ीय विद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति के लिए टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। कार्यरत अध्यापकों केलिए भी नियम है कि अधिसूचना जारी होने के पांच वर्ष के भीतर उनको टीईटी उत्तीर्ण करना होगा। फिर सरकार कार्यरत अध्यापकों के लिए अधिसूचना जारी करने में इतनी देरी क्यों कर रही है। अदालत में उपस्थित सचिव बेसिक शिक्षा इन सवालों का संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए

Source : http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121204a_010122001&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20121204a_010122001
*****************

कैबिनेट की बैठक आज


प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रस्ताव को मिल सकती हरी झंडी

लखनऊ। प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में पहली बार टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को 72 हजार 825 पदों प्रशिक्षु शिक्षक रखने की तैयारी में है। मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में अध्यापक सेवा नियमावली के संशोधन संबंधी प्रस्ताव को रखा जाएगा। इसके नियम 13 में शिक्षकों की सीधी भर्ती का प्रावधान किया जा रहा है।
शिक्षकों की भर्ती मेरिट गुणांक के आधार पर बनाई जाएगी। शिक्षकों का चयन जिला स्तर पर ही किया जाएगा। इसके अलावा बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों का भर्ती के लिए टीईटी अनिवार्य करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद अध्यापक सेवा नियमावली 1978 में संशोधन करने संबंधी प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखा जाएगा।
इसके अलावा रिजवी वेतन समिति से संबंधित कुछ प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। मुअल्लिम डिग्री धारकों को विशिष्ट बीटीसी के समकक्ष स्वीकार करने संबंधी बेसिक शिक्षा विभाग का प्रस्ताव मंजूर हो सकता है। हाल में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुअल्लिम डिग्रीधारकों की राह में आने वाली रुकावटों को दूर करने का आश्वासन दिया था। इसके अलावा अदालतों में जजों की नियुक्ति करने के लिए दस उम्मीदवारों का पैनल बनाने संबंधी न्याय विभाग के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल सकती है।

Source : http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121204a_003163010&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20121204a_003163010
***********************
Recently Supreme Cour also gave directions to fill teachers vacancies in 6 months, Central Govt. gave deadline to fill posts by 31st March 2013 to implement RTE.

Now High court take a strong stand and seek clarification from UP Govt. why they are making delay of  issuing circular that - TET is mandatory for  reguar / working teachers also.
High court said - UP Govt. is not serious for education of children and calls chief secretary on 7th December in court.

Monday, December 3, 2012

UPTET : Discussion on Facebook / News Updates


UPTET : Discussion on Facebook / News Updates


Shakul Guptaposted toTeacher's Helpdesk
टीइटी पास अभ्यर्थियों को छल रही है सरकार
Updated on: Mon, 03 Dec 2012 08:36 PM (IST)
मधुबन (मऊ) : उत्तर प्रदेश में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के संबंध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के राज्य सरकार को दिए गए ताजा आदेश में है कि सात दिसंबर से पहले शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया हर हाल में पूरी की जाए। समय सीमा के समाप्त होने में मात्र तीन दिन शेष रह गया है लेकिन अब तक न तो सरकार की तरफ से कोई विज्ञापन जारी किया गया और न ही इस संबंध में कोई नई सूचना दी गई है। इससे टीइटी सफल अभ्यर्थी काफी आहत हैं

दुबारी विग्रहपुर निवासी संतोष शर्मा, ममता शर्मा, मनोज कुमार यादव कहते हैं कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा हमें छला जा रहा है। कोर्ट के आदेश के बावजूद अब तक नियुक्ति के संबंध में विज्ञापन निकालना तो दूर सरकार के तरफ से कोई सूचना तक नहीं दी गई। रमेश सिंह, राजेश यादव, जितेंद्र कुमार, मनोज उपाध्याय बताते हैं कि पिछले एक साल से शिक्षक बनने का सपना देखते देखते अब तो आंख पथरा चुकी है। अब तो हम लोग यह उम्मीद लगभग छोड़ ही चुके हैं। दरगाह निवासी सतीश गुप्त, अजय शर्मा, श्रीराम, लियाकत अली आदि वर्तमान राज्य सरकार के ढुलमुल रवैये से काफी दुखी हैं। कहते हैं कि इंतजार की भी एक हद होती है। आखिर कब तक उम्मीद का दामन थामे रहें। यदि नियुक्ति नहीं होनी है तो कोई साफ तस्वीर तो उभर कर सामने आए। कभी हां, कभी ना कब तक चलेगा।


News : Jagran
***********************


इस साल भी नहीं मिले शिक्षक
•अमर उजाला ब्यूरो
इलाहाबाद। सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों और बच्चों के बीच अनुपात दुरुस्त करने की जितनी कागजी कोशिशें हो रही हैं, नतीजे उसके उलटे ही दिख रहे हैं। पिछले चार वर्षों में प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के लिए रिक्तियां घोषित नहीं की गई। दो साल से केवल टीईटी का ही विवाद चल रहा है। केंद्रीय स्तर पर तीन दफे सीटीईटी हो च
ुका है लेकिन प्रदेश में पहले टीईटी के आधार पर ही अब तक चयन नहीं हो सका। नतीजा है कि बड़े पैमाने पर स्कूल बंद पड़े हैं। यह साल भी नियुक्तियों की चर्चा में निकल गया, स्कूलों में ताले लटकते रह गए।
बीएड बेरोजगारों को नई सरकार से उम्मीद थी लेकिन नौ महीने बीत गए, सरकार की तरफ से बड़ी पहल नहीं दिख रही है। कोर्ट की ओर से इस दिशा में पहल करने के बाद अब नए शैक्षिक सत्र में स्कूलों के ताले खुलने की उम्मीद जगी है। हाल यह है कि प्रदेश में लगभग पांच हजार विद्यालयों में ताले लगे हैं और साढ़े सात हजार विद्यालयों में केवल एक शिक्षक हैं। उनके छुट्टी पर होने पर विद्यालयों में पढ़ाई नहीं होती। माध्यमिक में हाल और खराब है, अधिकांश स्कूलों में मुख्य विषयों अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के शिक्षक ही नहीं हैं। शिक्षकों के चयन को लेकर जद्दोजहद का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। शिक्षा की रीढ़ कहे जाने वाले प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 73 हजार पदों पर भर्ती होनी थी। एनसीटीई से अनुमति लेकर प्रदेश सरकार ने टीईटी की मेरिट के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों में खाली शिक्षकों के पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया था लेकिन प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती का काम ठप पड़ा है। कोर्ट की ओर से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश के बाद भी प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा पूरी तरह से शिक्षा मित्रों के भरोसे चल रही है। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री देवेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी-पीजीटी के चयन में अनियमितता के बाद जांच के कारण सभी प्रकार के चयन पर रोक लगी है। चयन बोर्ड के काम पर रोक लगने से पिछले सत्र और वर्तमान सत्र में शिक्षकों के रिक्त पड़े 25 हजार पदों पर गतिरोध बना है। शिक्षक नेता कौशल किशोर त्रिपाठी का कहना है कि स्कूलों में पढ़ाई के स्तर का गैप लगातार बढ़ता जा रहा है।

Source : http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121203a_006174002&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20121203a_006174002

UPTET : राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए गंभीर नहीं


UPTET : राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए गंभीर नहीं



-टीईटी अनिवार्यता अधिसूचना में देरी से खफा हाईकोर्ट की टिप्पणी

-मुख्य सचिव से हलफनामा के साथ स्पष्टीकरण मांगा

 इलाहाबाद : उच्च न्यायालय ने प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों एवं जूनियर हाईस्कूलों के अध्यापकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता की अधिसूचना जारी करने में विलंब पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। अदालत ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं है

न्यायालय ने राज्य सरकार द्वारा अपना स्टैण्ड बदलने व अधिसूचना जारी करने में देरी करने पर प्रदेश के मुख्य सचिव से स्पष्टीकरण के साथ व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है। साथ ही पूछा है कि सरकार कार्यरत अध्यापकों पर टीईटी अनिवार्यता की अधिसूचना जारी करने में क्यों देरी कर रही है और क्या नियमावली में संशोधन किया जाना जरूरी है। सरकार ने पहले कहा कि अधिसूचना जारी करने जा रहे हैं, नियम में संशोधन नहीं होगा और बाद में नियमावली में संशोधन के लिए समय मांगा। याचिका की सुनवाई सात दिसंबर को होगी

यह आदेश न्यायमूर्ति अरुण टण्डन ने इन्द्रासन सिंह की याचिका पर दिया है। न्यायालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2009 में निश्शुल्क व अनिवार्य शिक्षा कानून पारित किया। इसके तहत राज्य सरकार ने 2011 में उप्र निश्शुल्क व अनिवार्य शिक्षा नियमावली भी बना ली है। इस नियमावली व कानून के तहत प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों एवं जूनियर हाईस्कूल के अध्यापकों की नियुक्ति की पात्रता टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा) है। कोर्ट में मौजूद प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने कोर्ट के प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर नहीं दिया कि आखिर किन कारणों से अधिसूचना में विलंब हो रहा है। याचिका में कहा गया है कि इसके चलते बच्चों के शिक्षा पाने के अधिकार की पूर्ति नहीं हो पा रही है


News Source : Jagran (3.12.12)
***********************************
Court upset with UP Govt. sincerity towards implementation of RTE. 
Why government will not issue circular for - TET is mandatory for working teachers. And why they change stand for teachers selection, Is amendment in Niyamavali is MUST ??? etc.

UPTET : UP Cabinet's Meeting will be tomorrow


UPTET : UP Cabinet's Meeting will be tomorrow 

As per news spread on Facebook - UP cabinet meeting will be held on tomorrow  and a decision can  come about advertisement for UPTET candidates.



What candidates are discussing on Facebook -

From Facebook wall -
**************************************

FB Group - Teacher's Helpdesk
Shakul Gupta
jis din sarkaar ne ye kaha tha ki tet ko nirast nahi kiya jaayega , us din hi ye saaf ho gaya ki sarkaar TET 2011 PAR DHANDHALI KE KATHITH AAROP LAGAANE KA NAITIK ADHIKAAR KHO CHUKI HAI aur isi tet par bharti karvaane ki baat kehna aur ab btc ki posting bhi isi tet par karna aur uska GO jaari hona bhi isi baat ka sanket hai ki sarkaar is tet par ungali nahi uthaa sakti .....

rahi baat btc ki to unki sankhya 3500 karib hai aur vishwaas rakhiyega ki sarkaar tab tak uni job pakki nahi karegi jab tak sabhi ki marksheet ka verification naa ho jaaye

aap log abhi bhi tet ki dhandhali ko is baat se jodkar dekh rahe hain ki sarkaar tet merit isme huyi dhandhali ki wajah se nahi karna chahti.

sarkaar kuch samay pehle tak tet merit ka support isliye nahi kar rahi thi ki isme use dhandhali nazar aa rahi thi par jab use lagaa ki isme marksheet bant chuki hai aur kuch hazaar candidates ki galti ki sazaa dusare candidates ko nahi di jaa sakti aur court bhi ise maanegi Isliye usne apna sur badla aur kaha ki tet ek eligibility exam hai aur us par merit nahi ban sakti .
yadi sarkaar is tet ko abhi bhi yahi maanti hai ki ispar wo bharti nahi karegi to uske paas yahi raasta hai ki wo tet 2012 ke baad vigyaapan laaye par uske liye 72825 ko kuch samay aur taalne ke liye is baar koi solid reason dena padega warna bharti jald hogi
ab sarkaar phir paala nahi badal sakti .........
YE SELECTION KIS BASE PAR HOGA YE COURT TAY KAREGA NAA KI AB SARKAAR.........................WAIT FOR 7 DECEMBER...............................

******************************

From FB Group -Struggle for Right to Education Implementation"एक पहल"
Mayank Tiwari
A MASSAGE FROM RAMA TRIPATHI TO ALL TET MERIT SUPPORTER...

"Kathin Raah Par Chale Hoto Toofano Se Takrana Hi Hoga,
Sankalp Hai Gar Jeet Ka To Dhairya Se Ladana Hi Hoga,
Khud Ko Gar Tum Kho Diya To Haar Tum Par Hasega Aur,
Virodhi Har Waqt Saap Bankar Dansega...!"
Jai Hind Jai TET Jai Bharat

*******************************
FB Group -  UPTET QUALIFIED ACADEMIC MERIT GROUP


Dukh Hrn Dham RadheRadhe
UPTET acadmik PARIWAR
Sanya Gautam...
Court apne pairo par Kulhada
maregi agar TET Merit kam nam
lia to....
1. Court ko kaise pta ki yachi ka hit TET Merit me hai jbki usne bharti jaldi suru karne ke lie
writ dali hai.
2. Agar Court Antaryami hi hai
to Kapildev Yadav ka hit court ko kyu najar nhi aya?
3. Hajar bar Supreme Court ne bhi ye bat man li hai ki Neetigat mamlo me Highcourt tika-
tippadi na kre.
Ab agar Court ne jyada 3-5 kiya
TET ke favour me to Tandon ji ko job extension lekr Academic walo ki Writs final krni pdegi...

----

Amit Pandey
Amit Pandey
aj ki jabardast breaking nws...

tet ka vigyapan jari na karne se hc kaafi naraj--etvup.
sakt kadam utha sakti hai high court..

************