Thursday, June 13, 2013

Download UPTET 2013 Admit Card | UPTET 2013 Hall Tickets | UPTET 2013 Roll No | UPTET 2013 Exam Admit Card Online




Download UPTET 2013 Admit Card | UPTET 2013 Hall Tickets | UPTET 2013 Roll No | UPTET 2013 Exam Admit Card Online



UPTET 2013 Hall Ticket will be available to Download on the official website from 13th June 2013,
We are the first one to deliver you quality information regarding UPTET examination as you can see previous posts / background of this site.
Many sites giving fake information that admit card is available to download but they have not shown any web link to download admit card.
Basic Education Department, Allahabad advertised  Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test(UPTET) 2013 examination. and candidates filled their form 26th April to 27th May 2013 and it is expected that from late night of 13th June 2013 you can download UPTET 2013 Admit Card / UPTET 2013 Hall Ticket.
UPTET 2013 Admit Card can downloaded from official website of basic education dept. UP - http://upbasiceduboard.gov.in/


To Print Your UPTET2013 Admit Card (प्रवेश पत्र (Admit card) प्रिंट), You have to fill following information -
अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या भरें *  (Registration Number is Required)
अपनी जन्म तिथि भरें    (Date of Birth is Required)
   (dd/mm/yyyy)*

Reason for Rejection for your Application form for UPTET 2013 Examination / Unable to Download Admit Card is (Click Here)  -

UPTET 2013 Exam Helpline / Contact Numbers -

 Visit Following Link  - http://upbasiceduboard.gov.in/helpline.htm

UPTET 2013 Exam Helpline / Contact Numbers / HELPLINE
Contact Department
Land Line Phone Number
Mobile Number
Email ID
U.P. PARIKSHA NIYAMAK PRADHIKARI, ALLAHABAD

0532-2466761, 0532-2466769
------
secretarypnp.up@gmail.com
siseup.alld@gmail.com
S.B.I Govt. Business Branch Lucknow
------
9454713363, 8004923042, 8004922875
(During 10.30 AM to 6 PM)
------



UPTET 2013 Admit Card: Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2013 (UPTET 2013) will be conducted by Basic Education Council, Allahabad. Candidates applied for UPTET 2013 Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2013 can download their admit card because 
Admit card of UPTET 2013 will not be sent by post. For more information contact above HELPLINE Number of UPTET Official Website..


To Join as Primary Teacher / Upper Primary in UP , TET exam is MUST to qualify.
Previous year TET exam question paper / syllabus / answer can be download from - http://syllabus123.blogspot.com OR you can search label at the bottom of site.
UPTET exam is not the direct way to join the post as a government teacher but without clearing it , you can not become eligible for regular government teacher. It is advised to you to use direct official link so that you can easily Download UPTET 2013 Admit Card / Hall Ticket , just click the link below , enter your Roll Number, Date of Birth and click on the submit button UPTET 2013 Admit Card,Hall Ticket will be available in front of you on the computer screen and take print out.

Download UPTET 2013 Admit Card / Hall Ticket


The UPTET 2013 exam will be held on 27 & 28 June 2013 (First shift: 10.00 am to 12.30 noon, Second shift: 2.30 pm to 5.00 pm)

Important Dates for UPTET 2013 Exam 
  • UPTET 2013 Exam Date-27th June and 28th June 2013
  • Date of Result-One month after the Exam (approx)
  • Interview Date- Their is no interview details available and if somewhere given kindly check such details.We believe in authentic information to be provide to candidate and always advised candidates to check authentic info from official website. UP Govt. may advertise soon after UPTET 2013 exam, huge recruitment especially 29133 (approx) Junior High school Teacher Vacancies. Approx 2.5 Lakh teachers vacancies are yet to be filled by UP Govt.
IMPORTANT Notice /Information Regarding UPTET 2013 Admit Card (Verify the same from official website )
  • Exact place and name of the center will be mentioned on Hall Ticket
  • No request for change of center will be entertained under any circumstances
  • No candidate will be permitted to enter in the Examination hall without valid Admit Card/Hall Ticket
Soon after the Exam will over candidates must be curious about UPTET 2013 Exam Result but prior to this you need tot concentrate towards the UPTET Exam and for any query regarding UPTET 2013 Admit Card / Hall Ticket Download ask your doubts by commenting below and visit our website regularly for updates.

Note for authentic information, always use official website.


Refine your search term :
Utter Pradesh Teacher Eligibility Test  2013 Hall ticket download  from official website
UP TET Download Admit Card Online 2013 official website
UPTET Latest News
UPTET NCTE Guidelines for Exam
UPTET Recruitment News
UPTET Naukri Result


Tuesday, June 11, 2013

Anudeshak recruitment in UP : अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र इसी हफ्ते


Anudeshak recruitment in UP : अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र इसी हफ्ते



प्रतापगढ़। चयनित अनुदेशकों को अब नियुक्ति पत्र के लिए इंतजार नहीं करना होगा। इस सप्ताह के अंत 502 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। बाद मेरिट डाउन कर कंबाइंड काउंसलिंग कराई जाएगी
बेसिक शिक्षा विभाग के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अनुदेशकों की तैनाती को विभाग अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। सोमवार से अनुदेशकों की वेबसाइट खुलते ही बीएसए ने तैनाती का कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिले के 186 स्कूलों में 558 पदों को सृजित किया गया था। काउंसलिंग में अधिकांश आवेदकों के कागजात फर्जी निकलने के कारण लगभग 65 लोगों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। हालांकि विभाग ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि किसका आवेदन निरस्त किया गया है। इससे आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भी ऊहापोह की स्थिति में हैं। फिलहाल नियुक्ति पत्र जारी होने पर निरस्त होने वाले आवेदनों की जानकारी हो पाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसटी हुसैन ने बताया कि 502 अनुदेशकों के कागजात दुरुस्त होने पर उनकी तैनाती स्कूलों में की जा रही है। दो-तीन दिन के अंदर शासन से अनुमति मिलते ही नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिक्त 56 सीटों के लिए बाद में मेरिट डाउन कर काउंसलिंग कराई जाएगी। इस काउंसलिंग में छूटे हुए लोगों को भी मौका दिया जाएगा



News Source / Sabhar :  अमर उजाला ( 11.6.13)
***************************
By July 2013, Anudeshak will start job in schools of UP. UP is facing huge shortage of basic school teachers and Anudeshak will try to fill this gap to maintain teacher student ratio.

UPTET : मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त विद्यलयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आदेश जारी


UPTET : मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त विद्यलयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आदेश जारी



लखनऊ: बेसिक शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव द्वारा मान्यता प्राप्त सहायता प्राप्त जूनियरहार्इस्कूलों में रिक्त शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पदों भर्ती कोप्रतिबन्ध से मुक्त करते हुए भरने के आदेश जारी कर दिये है।
यह आदेश 8 जून को जारी शासनादेश में दिये गये है, हालाकि उक्त आदेश अभी तक जनपद सम्भल, बलरामपुर, बदायु, कानपुर देहात, शाहजहापुर, कासगंज, उन्नाव हाथरस, हमीरपुर, कौशाम्बी जनपदों में ही रिक्त पदों पर चयन के आदेश जारी किये है, अन्य जनपदों से सूचना प्राप्त होने पर अनुमति के आदेश जारी किये जायेगें। शासन द्वाराअवगत कराया गया कि सहायता प्राप्त जूनियर हार्इस्कूलों में रिक्त पदों परचयन न होने के कारण पठन पाठन में काफी कठिनाइ हो रही है



Full Syllabus UPTET Paper 2 Upper Primary Teachers (Classes VI-VIII)


Full Syllabus UPTET Paper 2 Upper Primary Teachers (Classes VI-VIII)


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

Download UPTET Question Paper(2011)-PDF
In UPTET, there will be two exams on one day in two shifts :-
  • Paper 1 – Exam for eligibility of Primary Teachers (Classes I-V)
  • Paper 2 – Exam for eligibility of Upper Primary Teachers (Classes VI-VIII)

Exam pattern for Paper 1

  • In this paper, there will be 150 objective type questions, carrying 150 marks . It means one QUESTION consist of only one mark .
  • There is no negative marking in this exam .
  • You can take the QUESTION paper and the last part of answer sheet ( OMR ) with you, it will help you to calculate your marks with the help of answer key .
  • The time duration for the exam is only 150 minutes; It means you will get a very short time of less than a minute for a QUESTION .
  • During the examination; Calculator, log table, mobile phone or any other digital device will not be allowed .
************************
Note - Many sites still giving fake details of exam timing of 90 Minutes which is changed to 150 Minutes.
Kindly verify all details from UP Edu Dept. website also.
****************************************************

Format of the QUESTION paper ( Paper 1 )

There will be four parts in the QUESTION paper :-
  1. Pedagogy
  2. Languages ( Hindi & English/Urdu )
  3. Mathematics
  4. EVS
SubjectNo. of QuestionsNo. of Marks
Pedagogy30 questions30 marks
Hindi30 questions30 marks
English / Urdu30 questions30 marks
Mathematics30 questions30 marks
Environmental Studies30 questions30 marks

Exam pattern for Paper 2

  • In this paper, there will be 150 objective type questions, carrying 150 marks . It means one QUESTION consist of only one mark .
  • There is no negative marking in this exam .
  • You can take the QUESTION paper and the last part of answer sheet ( OMR ) with you, it will help you to calculate your marks with the help of answer key .
  • The time duration for the exam is only 90 minutes; It means you will get a very short time of less than a minute for a QUESTION .
  • During the examination; Calculator, log table, mobile phone or any other digital device will not be allowed .

Format of the QUESTION paper ( Paper 2 )

Basically there will be three parts in the QUESTION paper :-
  1. Pedagogy
  2. Languages ( Hindi & English/Urdu )
  3. Mathematics & Science / Social Studies
In the third part; A maths & science teacher will go for Mathematics & Science and a social study teacher will go for social studies .
Take a look on the marks & questions for each part/subject :-
Pedagogy30 questions30 marks
Hindi30 questions30 marks
English / Urdu30 questions30 marks
Maths & Science / Social Studies60 questions60 marks




UPTET : Recruitment Process and Your Views

UPTET : Recruitment Process and Your Views


Aagamee Bhrteeeyan Agar - TET 50% weightage + Gunank 50% weightage ko lekar hotee hain, to kya aap log isko sahee manenge.
Ye baat aagamee bhrtee ko lekar hai na ki 72825 ko lekar



RTE Act : सर्व शिक्षा अभियान में 8913 करोड़ मंजूर


RTE Act : सर्व शिक्षा अभियान में
8913 करोड़ मंजूर
1497 प्राइमरी, 237 उच्च प्राइमरी को मंजूरी नहीं

केंद्र ने राज्य सरकार के प्रस्ताव पर भेजी मंजूरी

मुफ्त यूनिफार्म देने के कपड़े का तय होगा मानक


UPTET - Teacher Eligibility Test Updates / Recruitment / UP News

लखनऊ। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत राज्य सरकार के प्रस्ताव पर 8913 करोड़ रुपये की मंजूरी देते हुए सहमति भेज दी है। पर यूपी में 1497 प्राइमरी, 237 उच्च प्राइमरी और 14 आवासीय स्कूलों को मंजूरी नहीं दी गई है
राज्य सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए 11 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था। इसमें मुख्य रूप से शिक्षा मित्रों का मानदेय 3500 से बढ़ाकर 5000 करने, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने, परिषदीय स्कूलों के बच्चों को यूनिफॉर्म के साथ जूते व मोजे देने, आश्रयहीन बच्चों के लिए आवासीय स्कूल खोलने और नक्सल प्रभावित जिलों के शिक्षकों को 1500 रुपये प्रति माह प्रोत्साहन भत्ता देने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने 6 से 10 वर्ष तक के बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए 30758 लाख और 11 से 14 वर्ष तक के बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए 33684 लाख रुपये मंजूर किए हैं।

News Source / Sabhaar : अमर उजाला  (11.6.13)

पत्राचार बीएड वालों को प्रशिक्षण देने का रास्ता साफ


पत्राचार बीएड वालों को प्रशिक्षण देने का रास्ता साफ


•वर्ष 2004 की मेरिट में आने वाले होंगे पात्र
•बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया






लखनऊ। राज्य सरकार ने वर्ष 2004 में विशिष्ट बीटीसी की मेरिट में आने वाले पत्राचार बीएड वालों को प्रशिक्षण देने का रास्ता साफ कर दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए एससीईआरटी के निदेशक को इसका अनुपालन करने को कहा है। इसमें कहा गया है कि 26 अप्रैल 2013 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश का पालन किया जाए। एससीईआरटी इसके आधार पर प्रशिक्षण संबंधी कार्यक्रम जारी करेगा। वर्ष 2004 में पत्राचार बीएड वाले करीब 2000 विशिष्ट बीटीसी की मेरिट में आए थे।
उत्तर प्रदेश में वर्ष 2004 में 46000 सीटों पर विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण देने के लिए बीएड डिग्रीधारकों से आवेदन मांगे गए थे। इसमें पत्राचार बीएड वालों ने भी आवेदन किया था। एससीईआरटी ने इन्हें यह कहते हुए बाहर कर दिया कि शासनादेश के मुताबिक केवल संस्थागत बीएड वाले ही पात्र थे। पत्राचार बीएड वालों ने इसके खिलाफ इलाहाबाद डबल बेंच में याचिका दाखिल की और 14 सितंबर 2004 को इन्हें भी प्रशिक्षण प्रक्रिया में शामिल करने का आदेश हुआ


News Source / Sabhaar : Amar Ujala (11.6.13)


51 फीसदी ने किया बीएड से किनारा


51 फीसदी ने किया बीएड से किनारा
राजधानी के तीनों केंद्रों पर 6848 में से 3454 अभ्यर्थियों ने ही कराया वेरीफिकेशन

 टीईटी पास करने की बाध्यता और शिक्षकों की नियुक्ति की रुकी हुई प्रक्रिया अभ्यर्थियों की बेरुखी का कारण हो सकती है




लखनऊ। शिक्षक बनने के लिए बीएड की पढ़ाई से अब अभ्यर्थियों का मोहभंग शुरू हो चुका है। इसका साफ असर इस बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2013 की काउंसलिंग प्रक्रिया में देखने को मिल रहा है। राजधानी के आर्ट्स कालेज में बनाए गए तीनों केंद्रों पर बीते तीन दिन में 51 फीसदी अभ्यर्थी वेरीफिकेशन प्रक्रिया से किनारा कर चुके हैं। दूसरी आर्ट्स कॉलेज के तीनो केंद्रों पर सोमवार को वेरीफिकेशन की प्रक्रिया में कोई खास बाधा नहीं आई। केवल सुबह की पाली में सर्वर काफी धीमा रहा। दोपहर बाद सर्वर की रफ्तार ठीक रही जिससे प्रकिया शाम 6.45 तक समाप्त भी हो गई।
बीएड दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रदेश के 27 केंद्रों पर 8 जून को शुरू हुई थी। काउंसलिंग के लिए शैक्षिक प्रमाणपत्रों का वेरीफिकेशन कराने के लिए आर्ट्स कॉलेज के तीनो केंद्रों पर सर्वाधिक अभ्यर्थियों का आवंटन हुआ। सेंटर नंबर -1 पर 8 से 10 जून के बीच 2900 अभ्यर्थियों को अपने प्रपत्रों को वेरीफाई कराना था। वहीं सेंटर नंबर-2 पर 2036 और सेंटर नंबर- 3 पर 1905 अभ्यर्थियों को प्रपत्रों के वेरीफिकेशन के लिए रिपोर्ट करना था। तीन दिन में सेंटर नंबर- 1 पर 1123, सेंटर नंबर- 2 पर 1118 और सेंटर नंबर - 3 पर कुल 1086 अभ्यर्थियों ने ही रिपोर्ट किया। तीनों केंद्रों को मिलाकर कुल 6841 अभ्यर्थियों के बजाय महज 3454 अभ्यर्थियों ने ही बीएड काउंसलिंग का हिस्सा बनना मंजूर किया। इससे 3387 अभ्यर्थियों ने प्रक्रिया से दूरी बना ली जो, 51 फीसदी है। काउंसलिंग का काम देख रहे अधिकारियों ने बताया कि ऊंची मेरिट वाले अभ्यर्थियों ने ही वेरीफिकेशन कराया। अधिक रैंक वाले अभ्यर्थियों की रुचि कम रही। अभ्यर्थियों की घटती संख्या के बारे में लविवि के शिक्षा संकाय के डॉ. दिनेश कुमार कहते हैं कि काउंसलिंग के लिए सरकारी कॉलेज 7 से 8 हजार रैंक के बाद नहीं मिलते हैं। वहीं प्राइवेट कॉलेजों की फीस सरकारी के मुकाबले सर्वाधिक है।

 टीईटी पास करने की बाध्यता और शिक्षकों की नियुक्ति की रुकी हुई प्रक्रिया अभ्यर्थियों की बेरुखी का कारण हो सकती है


News Source / Sabhaar : Amar Ujala (11.6.13)

Sunday, June 9, 2013

UPTET : 72825 Teacher Recruitment and TET Marks Weightage Vs Gunank

UPTET : 72825 Teacher Recruitment and TET Marks Weightage Vs Gunank





UP mein 72825 ki bhrtee TET merit se hee hogee , kyonki TB ne kaha hai ki -
Uniformity in selection process. Alag alag college/steram se aane vaalon ke liye ek samaan chayan prkriya aur ise TB ne bade hee behtar dhang se bataya hai ki TET kaise basic school ke bachhon ke liye special exam hai.

Yahee mere Blog ne apne articles/views bataya thaa. Ki har recruitment ke liye special aptitude exam hota hai. Clerk ke liye Clerical Aptitude, Officer ke Liye Officer Aptitude Exam, Vaise hee Basic School Teacher ke liye TET Exam.

Aage ki Bhrteeyon mein Gunank + TET weightage chalne ke Aasaar Hain.

Ye Aaklan Triple Bench Ke Decision ko Padne Ke Baad Diya Hai.


Wednesday, June 5, 2013

UP Board Intermediate Result Declared यूपी: 12वीं का रिजल्ट घोषित,लड़कियों ने मारी बाजी


UP Board Intermediate Result Declared यूपी: 12वीं का रिजल्ट घोषित,लड़कियों ने मारी बाजी

 यूपी बोर्ड की 12 वीं क्लास का रिजल्ट तय समय पर घोषित कर दिया गया. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी. करीब 96.32 प्रतिशत छात्राएं और 89.79 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. कुल मिलाकर 92.68 प्रतिशत छात्र यूपी बोर्ड में पास हुए हैं


 To see Result , Visit following website  - http://upresults.nic.inwww.upmsp.nic.in , www.results.nic.inwww.up.nic.in 

राजधानी लखनऊ के हर्षित श्रीवास्तव ने टॉप किया'

एसकेडी एकेडमी के इस छात्र ने 96.80 फीसदी अंकों के साथ पूरे प्रदेश में टॉप किया है। हर्षित ने अभावों का से लड़ कर  सफलता का इतिहास रचा है।

वर्ष 2009 में पिता सुनील श्रीवास्तव के गुजरने के बाद परिवार के इकलौते सहारा हर्षित को अपनी मां की उम्मीदों पर खरा उतरने पर बेहद खुशी है।

तीन साल पहले छूट गया पिता का साथ
राजाजीपुरम में रहने वाले हर्षित श्रीवास्तव के पिता सुनील श्रीवास्तव की मृत्यु 2009 में एक हादसे में हो गई थी। वह निजी संस्थान में नौकरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे।

पिता सुनील श्रीवास्तव की मृत्यु के बाद मां रश्मि श्रीवास्तव ने घर की कमान संभाली। वह एक निजी स्कूल में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं।

कोचिंग पर निर्भर नहीं रहा
हर्षित कहते हैं कि वह रिजल्ट से बहुत खुश हैं। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी। बकौल हर्षित, वह कभी कोचिंग पर निर्भर नहीं रहा। निर्धारित समय सारिणी के मुताबिक, आठ से नौ घंटे तक सेल्फ स्टडी की।

वैज्ञानिक बनने की तमन्‍ना
स्कूल में शिक्षकों का अच्छा सहयोग मिला और घर पर नियमित पढ़ाई ने सफलता दिलाई। हर्षित वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। लेकिन, पहले बीटेक करके इंजीनियर बनने की तमन्ना है। जेईई (मेन) और यूपी एसईई में बेहतर नतीजे न सामने आने के चलते हर्षित ने एक साल रुककर तैयारी करने का फैसला किया है।

हर्षित कहते हैं कि सफलता की इस राह में उसकी बड़ी बहन प्रतीक्षा ने एक दोस्त की तरह साथ दिया। हर मुश्किल समय में राह दिखाई। वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मां, बहन और शिक्षकों को देते हैं

इंटरमीडिएट परीक्षा में इस साल 26 लाख 40 हजार 776 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। इनमें से 25 लाख 48 हजार 814 ने परीक्षा पास की है। इस बार लखनऊ के एसकेडी अकादमी राजाजीपुरम के हर्षित श्रीवास्तव, आरएस यादव स्मारक इंटर कलेज बाराबंकी की अर्पिता वर्मा तथा त्रिवेणी काशी इंटर कलेज उन्नाव के मनु सिंह 96.30 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पाने में सफल रहे हैं


हापुड़ जिला 97.45 प्रतिशत उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि राजधानी लखनऊ इस मामले में 15वें स्थान पर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक वासुदेव यादव के मुताबिक इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर लगभग 57 लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी। हाईस्कूल के रिजल्ट 8 जून को मुख्यालय में ही दोपहर 12:30 बजे तक घोषित किए जाएंगे। 


हाईस्कूल का रिजल्ट 8 जून को घोषित किया जाएगा

UP Board High school Result will Be Declared on 8th June 2013