Thursday, June 12, 2014

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitmen : जूनियर भर्ती के आवेदकों में खुशी की लहर

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitmen : जूनियर भर्ती के आवेदकों में खुशी की लहर
 
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP,
 


आज मिली जानकारी के अनुसार इलाहबाद हाई कोर्ट की डबल बेंच ने भी 29334 शिक्षकों की भर्ती को
विज्ञापनानुसार पूरी करने को हरी झंडी  दे दी  है

इलाहबाद हाई कोर्ट की सिंगल  बेंच  ने इस भर्ती को 2 महीने में पूरी करने को कहा था

देखीये कोर्ट का ऑर्डर

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 6

Case :- SPECIAL APPEAL No. - 561 of 2014

Appellant :- Alok Kumar Dixit
Respondent :- State Of U.P. & 8 Others
Counsel for Appellant :- Ramendra Bhushan Shukla
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K. Yadav,Manoj Yadav,Shailendra

Hon'ble Tarun Agarwala,J.
Hon'ble Ram Surat Ram (Maurya),J.
Having heard the learned counsel for the appellant, we do not find any reason to interfere in the impugned order passed by the learned Single Judge.
The appeal is dismissed.
Order Date :- 12.6.2014
MAA/-
(Ram Surat Ram (Murya),J.) � � � (Tarun Agarwala,J.)

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=3365716


अर्थात इलाहबाद हाई कोर्ट की डबल बेंच ने भी सिंगल बेंच के आर्डर को पूर्व वत रखा और उसमे कुछ बदलाव करने से इंकार कर दिया




Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011,


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher/
 
 

72825 Shikshko Kee Bhrtee Mein Lag Sakta Hai Abhee Aur Waqt (2-3 Mahine Aur)

72825 Shikshko Kee Bhrtee Mein Lag Sakta Hai Abhee Aur Waqt (2-3 Mahine Aur)

NIC ne Bhrtee Sambandhee Software Banaane Ke Liye Manga 6 Hafte Ka Atirikt Samay

72825 teacher vacancy in up latest news join blog : http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/  for 

Teacher Eligibility Test (TET) , UPTET Latest News




News Sabhaar : Hindustan Paper (12.6.14)


Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011,


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup


72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आई तेजी

72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आई तेजी
तीन दिन में पूरी करनी होगी डाटा फीडिंग


बेसिक शिक्षा सचिव ने एनआईसी के साथ की समीक्षा बैठक
प्रशिक्षु शिक्षकों के बारे में सारी जानकारी की जाएगी ऑनलाइन 



लखनऊ। बेसिक शिक्षा सचिव ने 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों से संबंधित डॉटा ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए एक्सेल पर उपलब्ध डाटा को एक्सेस पर ट्रांसफर करना होगा। इसके अलावा डाटा फीडिंग के काम में पिछड़ रहे जिलों को तीन दिन के भीतर हर हाल में यह काम पूरा कर लेने के निर्देश भी दिए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने 25 जून तक 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसी के मद्देनजर बेसिक शिक्षा सचिव नीतीश्वर कुमार ने अपने दफ्तर में एनआईसी के डायरेक्टर समेत कई अफसरों के साथ भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया ठीक ढंग से पूरी करने के लिए जरूरी है कि डाटा एक्सेल से एक्सेस पर आए। जिन जिलों में यह काम नहीं हुआ है, उन्हें एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) के माध्यम से निर्देश जारी कर दिए जाएं। उन्होंने डाटा एनआईसी के साफ्टवेयर पर उपलब्ध हो जाने के बाद जिलों से इस बाबत प्रमाणपत्र लेने को भी कहा कि सारी एंट्री हो गई है। एनआईसी के अफसरों ने सुझाव दिया कि जिले के अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर से जिले के आंकड़ों को प्रमाणित करा लिया जाए।
तय हुआ कि जिलों में एक्सेल से एक्सेस पर डाटा पोर्ट होने के बाद जिलों की एनआईसी के माध्यम से डाटा लखनऊ स्थित एनआईसी मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। अगर अपलोड किए गए डाटा में कोई गड़बड़ी है, तो एससीईआरटी मुख्यालय पर गठित दो सदस्यीय समिति उस पर विचार करेगी। इन कामों के बाबत शासन की ओर से एससीईआरटी के निदेशक और विभाग की ओर से निदेशक, बेसिक शिक्षा एक एमओयू भी साइन करेंगे। बेसिक शिक्षा सचिव ने कहा कि जो जिले डाटा फीडिंग में पिछड़ रहे हैं, उन जिलों के डीएम को शासन की ओर से पत्र भेजा जाए कि हर हाल में वे यह काम तीन दिन में पूरा कर लें। यहां बता दें कि प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन का आधार टीईटी परीक्षा के अंक हैं। इसलिए इन अंकों को प्राप्त करने के संबंध में प्रमुख सचिव (माध्यमिक शिक्षा) से भी संपर्क किया गया है


News Sabhaar : अमर उजाला (12.06.2014)


Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011,


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

Wednesday, June 11, 2014

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बुलंद की आवाज

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बुलंद की आवाज



अंबेडकरनगर। शिक्षक भर्ती को लेकर मंगलवार को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार पर न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी गई कि यदि 16 जून तक शिक्षकों की भर्ती नहीं गई, तो 17 जून को लखनऊ में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।
जिलाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने लखनऊ में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपने वादों से मुकर रही है। न्यायालय के निर्देश के बावजूद 72,825 शिक्षकों की तैनाती नहीं की जा रही है। अपने हक की मांग को लेकर जब शांतिपूर्ण ढंग से धरना देने वाले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने लाठीचार्ज की मजिस्ट्रेटी जांच कर आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि नियुक्ति न होने पर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी मौजूदा समय में मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। उनके समक्ष विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। कहा कि चुनाव से पूर्व प्रदेश सरकार ने वादा किया था कि रिक्त चल रहे शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा, लेकिन अब तक यह प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो सकी है। चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया यदि 16 जून तक शुरू नहीं हुई, तो 17 जून को लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान देवेंद्र, अजय पटेल, जितेंद्र, रमाकांत, इरशाद, एसएन पाठक, विवेक, अजय, अशोक, अनिल, अरुण, सुरेंद्र, मुकेश, अतुल, राजनाथ, सुंदरलाल, रामसकल, सुनील वर्मा, आशाराम, अवधेश, मेवालाल आदि मौजूद रहे



News Source / Sabhaar : Amar Ujala (11.06.2014)




Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011,


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz34LMkyPdM


टीईटी अभ्यर्थियों के साथ सौतेला व्यवहार http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

टीईटी  अभ्यर्थियों के साथ सौतेला व्यवहार






UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz34LMkyPdM


सोनभद्र : टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अपने विभिन्न मांगों कोलेकर प्रभारी जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नामित ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि बार-बार ज्ञापन व धरना-प्रदर्शन के बाद भी प्रदेश सरकार उदासीन रवैया अपनाए हुए है। यहां तक कि सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। कहा कि इस नीति को संघर्ष मोर्चा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। कहा कि अभ्यर्थियों पर पुलिस बल प्रयोग गलत है, शांति पूर्ण मांग कर रहे लोगों पर लाठी चलवाना दमनकारी नीति की निशानी है।

इस मौके पर आशीष पांडेय, गोपाल, काशी नरेश सिंह, सत्यदेव श्रीवास्तव, राधेश्याम, विमलेश, राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।


News Source / Sabhaar : Jagran (Publish Date:Wednesday,Jun 11,2014 07:57:44 PM | Updated Date:Wednesday,Jun 11,2014 07:57:25 PM)

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011, 

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order

 Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order

अपुष्ट सूत्रों के हवाले से खबर है
आज देर से लगभग 3-4  बजे केबिनेट मीटिंग की शुरुआत हुई और

मीटिंग से यह जानकारी निकल  कर सामने आयी है :-
72825 Primary और 
29334  हजार Junior High School Teacher को तुरंत शुरू कर समाप्त करने को हरी झंडी । 72825 में पहले फॉर्म शुद्धिकरण हेतु, प्रत्यावेदन लेने को बनी सहमती ।
प्रत्यावेदन के बाद ही होगी भर्ती ।। अभी इतनी ही सुचना मिली है । बाकि जैसे ही स्पष्ट होता है। बता दिया जायेगा । धन्यवाद ।।

शिक्षामित्रों के समायोजन की खिलाफत

शिक्षामित्रों के समायोजन की खिलाफत

Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, BTC, UPTET,

इलाहाबाद : प्रदेश सरकार जहां सहायक अध्यापक पद पर हजारों शिक्षामित्रों के समायोजन की तैयारी में जुटी है वहीं सरकार के इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है।
शिक्षामित्रों के समायोजन के खिलाफ विशिष्ट बीटीसी-2008 में चयनित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा सचिव से मुलाकात की। उन्होंने शिक्षामित्रों के समायोजन का विरोध करते हुए पहले बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग की। कहा कि सरकार ने उनकी मांग को अनदेखा किया तो वह कोर्ट की शरण लेंगे। साथ ही सड़क पर उतरकर आवाज उठाई जाएगी।
नेतृत्व कर रहे जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों का समायोजन नियम-कानून के विरुद्ध है। वहीं राज्य सरकार नए नियम बनाकर शिक्षामित्रों का समायोजन करने की तैयारी में है। सरकार के इस फैसले का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। इस दौरान नितेंद्र, संजीव कुमार अग्रवाल, बृजेश कुमार रावत, देवेंद्र सिंह, रमेश, सुबोध कुमार श्रीवास्तव, अरविंद पांडेय, नरेंद्र पांडेय मौजूद रहे।

News Source / Sabhaar : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/allahabad-city-11385531.html / Jagran (10.6.14)

यूपी में 73 हजार टीचरों की भर्ती की तैयारी

यूपी में 73 हजार टीचरों की भर्ती की तैयारी
 10-Jun 18:53 PM लखनऊ।

उत्तर प्रदेश सरकार बेहतर कानून व्यवस्था के लिए व्यवस्था में तमाम फेरबदल के बाद अब शिक्षकों की भर्ती के मसले पर भी गंभीर दिख रही है। प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिए बेसिक शिक्षा में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती जल्द से जल्द करने के लिए जुट गई है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के बेशिक शिक्षा सचिव नीतीश्वर कुमार 11 जून को प्रदेश में 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के संबंध में एनआईसी के साथ समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि यह प्रकरण उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। इस बैठक में सभी जनपदों के डाटा फीडिंग पर डाटा अपलोड करने पर विचार किया जाएगा। अपलोड करने की प्रक्रिया ऐसी सुनिश्चित की जाएगी कि यदि आवेदनकर्ता से कोई गलती हो जाए तो वह उसे सुधार सकता है। अपलोड प्रक्रिया में सुधार का ऑप्शन दिया जाएगा। सचिव नीतीश्वर कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन सुचारू रूप से हो सके इस पर सभी तरह की टेक्निकल प्रक्रिया पर चर्चा की जाएगी, ताकि ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया में किसी तरह की कठिनाई न आए।

News Source : http://m.ibnkhabar.com/news/121933/1/
72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011,
*************************************

Oopar Dee Gayee News Mein Thodaa Galtee Hai, Sahee Baat Yeh Hai Kee 
Yeh Bhrtee Sarvochh Nyayalay Ke Aadesh Ke Teht Kee Jaa Rahee Hai

See this also : https://www.youtube.com/watch?v=j87bpT70QhQ&feature=youtu.be






UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

B Ed 2012 : शिक्षक पद पर भर्ती की मांग

B Ed 2012 : शिक्षक पद पर भर्ती की मांग
लखनऊ। राजधानी में मंगलवार को लक्ष्मण मेला मैदान पर बड़ी संख्या में एकत्र बीएड 2012 के अभ्यर्थियों ने बैठक कर नियुक्ति की मांग को लेकर रणनीति बनाई। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य नरेंद्र यादव ने बताया कि इन लोगों ने वर्ष 2012 को प्राइमरी शिक्षकों के 72825 पदों के लिए आवेदन किया था। मगर अब सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के अनुपालन में सरकार द्वारा पुराने विज्ञापन से भर्ती प्रक्रिया होने जा रही है। जिससे इन स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में है। ऐसे में अब स्टूडेंट इस ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं कि वह इनकी मदद करें और इनके पक्ष में फैसले के लिए मददगार साबित हो। 
News Sabhaar : Amar Ujala (11.6.14)

Tuesday, June 10, 2014

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 72825 शिक्षकों की ऑन लाइन भर्ती प्रक्रिया के लिए समीक्षा कल

 Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 72825 शिक्षकों की ऑन लाइन भर्ती प्रक्रिया के लिए समीक्षा कल





UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup



Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz34CBhwn2u




 72825 शिक्षकों की ऑन लाइन भर्ती प्रक्रिया के लिए समीक्षा कल :

प्रदेश में लम्बित 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव नीतीश्वर कुमार 11 जून को एनआईसी के साथ समीक्षा करेंगे। टीईटी की मेरिट से होने वाली शिक्षकों की इस भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी राज्य सरकार को 12 सप्ताह की मोहलत दे चुका है। भर्ती प्रक्रिया लटकने की आशंका में गत दिनों प्रदेश भर से आये टीईटी अभ्यर्थी बेकाबू हो गये थे और लाठीचार्ज में तमाम को चोटें भी आयी थी। लगातार बढ़ रहे दबाव व सुप्रीम कोर्ट की मियाद को देखते हुए बेसिक शिक्षा सचिव 11 को इस मामले की समीक्षा करेंगे और डाटा फीडिंग के बाद डाटा के एनआईसी के साथ अपलोड करने पर विचार होगा। अपलोड करने की प्रक्रिया ऐसी होगी कि कोई आवेदन कर्ता गलती न कर पाये और तथ्यों के गलत होने पर उसे सुधार सके। बेसिक शिक्षा सचिव नीतीश्वर कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया ऑन लाइन व सुचारू हो सके, इसके लिए सभी तरह के तकनीकी पहलुओं पर विचार होगा।

News Source : Rashtriye Sahara News Paper (10.06.2014)

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : शिक्षक भर्ती का ब्यौरा ऑनलाइन जल्द

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : शिक्षक भर्ती का ब्यौरा ऑनलाइन जल्द
72,825 शिक्षक भर्ती पर बैठक कल
67,87,077 आवेदन हुए फीड


 Aaj Kee News Kee Khas Baten :
1- 72,825 शिक्षक भर्ती पर बैठक कल
2- 67,87,077 आवेदन हुए फीड
3- एक पद के लिए 93 आवेदन
4- लखनऊ के लिए सबसे कम आवेदन




See News :
लखनऊ : राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया और तेज कर दी है। वर्ष 2011 में आए हुए आवेदनों को सभी जिलों में कंप्यूटर पर फीड कर लिया गया है। उस समय जिलों से कुल 68,59,210 आवेदन प्राप्त हुए, इसमें से 72,133 ने वापस ले लिए व मौजूदा समय विभाग के पास 67,87,077 आवेदन है। सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने नेशनल इंफॉरमेटिक सेंटर (एनआईसी) के अफसरों के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारियों की बुधवार को बैठक बुलाई है। इसमें कंप्यूटर पर फीड किए गए विवरण को ऑनलाइन करने के बारे में उन्हें जानकारी दी जाएगी। इसके बाद शिक्षक भर्ती के संबंध में सभी ब्यौरे को ऑनलाइन करने के साथ इस पर प्रत्यावेदन देने का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
इसके साथ ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों से यह प्रमाण पत्र भी मांगा गया है कि वर्ष 2011 में शिक्षक भर्ती के लिए आए हुए आवेदनों को शासन से दिए गए निर्देश के आधार पर ही फीड किया गया है। आवेदन संबंधी ब्यौरे को ऑनलाइन किए जाने के बाद आवेदक अपने मूल आवेदन से इसका मिलान कर सकेंगे। किसी प्रकार की यदि इसमें कोई कमी होगी तो उन्हें प्रत्यावेदन देने का मौका दिया जाएगा। फाइनल सूची जारी करने के साथ ही काउंसलिंग संबंधी कार्यक्रम जारी किए जाएंगे

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (10.6.14)

UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup



Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz34CBhwn2u


BTC : भावी शिक्षक अब स्वास्थ्य , कला और संगीत भी पढ़ेंगे

BTC : भावी शिक्षक अब स्वास्थ्य , कला और संगीत भी पढ़ेंगे
 
बीटीसी का पाठ्यक्रम बदला गया
लखनऊ। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने दो वर्षीय बीटीसी का पाठ्यक्रम बदल दिया है। नए पाठ्यक्रम को और रुचिकर बनाया गया है। इसमें कला, संगीत, शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य और कंप्यूटर जैसे विषयों को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को प्रत्येक सेमेस्टर में इसमें से किसी एक विषय का चयन करना होगा। इन विषयों की केवल लिखित परीक्षा होगी और प्रयोगात्मक परीक्षा से छूट रहेगी। दो वर्षीय प्रशिक्षण को पूर्व की तरह चार सेमेस्टरों में ही रखा गया है। एससीईआरटी ने नए पाठ्यक्रम को लागू कर दिया है। इस साल शुरू हुए प्रशिक्षण में प्रशिणार्थियों को इसके आधार पर ही ट्रेनिंग दी जा रही है।
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता बीटीसी है। राज्य सरकार परिषदीय स्कूलों में शिक्षण कार्य का माहौल बदलना चाहती है। वह चाहती है कि इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जो शिक्षा दी जाए उसमें सामाजिक जानकारियों के साथ खेल, कला, संगीत, शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में भी पढ़ाया जाए। यह तभी संभव है जब शिक्षकों को इसकी जानकारी होगी। इसके तहत प्रत्येक सेमेस्टर में कई तरह के प्रयोगात्मक कार्य भी कराए जाएंगे। शिक्षा और बच्चों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की भी समग्र जानकारी दी जाएगी।
------
प्रशिक्षार्थियों की होगी ग्रेडिंग
बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों की ग्रेडिंग भी कराई जाएगी। लिखित परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक पाने वाले को एक ग्रेड, 80 से 65 पर बी, 65 से 50 पर सी ग्रेड दिया जाएगा और 50 प्रतिशत से कम पाने वाला अनुत्तीर्ण होगा। आंतरिक परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक पर ए ग्रेड, 85 से 70 पर बी, और 70 से 60 पर सी ग्रेड दिया जाएगा। दो विषयों में फेल होने पर अगले सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाएगा। दो से अधिक में फेल होने पर दोबारा उसी सेमेस्टर को पास करना होगा।
आयोग ही कराएगा शिक्षक भर्ती परीक्षा
इलाहाबाद। सूबे के सहायता प्राप्त डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1652 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ही कराएगा। इसके लिए आयोग विश्वविद्यालयों तथा अन्य संस्थाओं से मदद लेगा। परीक्षा इलाहाबाद और लखनऊ में ही कराने की योजना है। इसके प्रारूप को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी महीने परीक्षा तिथि घोषित होने की उम्मीद है।
असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आयोग ने अप्रैल में आवेदन मांगा था। लिखित परीक्षा जुलाई में कराने का दावा किया गया था। इसके लिए कानपुर विश्वविद्यालय से संपर्क किया गया था लेकिन बात नहीं बन पाई। ऐसे में आयोग ने खुद ही परीक्षा कराने की पहल की है। वर्षों से बदहाल रहे आयोग के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है। यहां तक कि परीक्षा नियंत्रक का पद भी नहीं है। इसलिए अन्य विश्वविद्यालयों तथा संस्थाआें से मदद लेने की योजना बनाई गई है। आयोग के पास मैन पॉवर नहीं है। इस वजह से इलाहाबाद तथा एक-दो अन्य जिलों में ही परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए चार या छह चरण में परीक्षा कराने की योजना है। आयोग के अफसरों का यह भी दावा है कि परीक्षा जुलाई के आखिरी सप्ताह से अगस्त के पहले पखवारे के बीच हो जाएगी। हालांकि अभी तक की तैयारियों को देखते हुए इतनी जल्द परीक्षा की उम्मीद कम है। उप सचिव संजय सिंह का कहना है कि प्रारूप तैयार किया जा रहा है। कोशिश है कि जल्द से जल्द परीक्षा कराई जाए।


News Sabaar : Amar Ujala (10.06.2014)

UP Teacher Promotion : बेसिक शिक्षकों की वेतन विसंगतियां दूर

UP Teacher Promotion : बेसिक शिक्षकों की वेतन विसंगतियां दूर
 
 
शिक्षकों को 30 दिन के अंदर देना होगा विकल्प 
 
लखनऊ। राज्य सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक और उच्च प्राइमरी स्कूलों के सहायक अध्यापकों की छठे वेतन आयोग समिति की संस्तुतियों के आधार पर वेतन विसंगतियां दूर कर दी हैं। शिक्षकों को 30 दिन के अंदर विकल्प देने का मौका दिया गया है। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा ने सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया है।
प्राथमिक शिक्षक संघ ने 1 जनवरी 2006 के बाद पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों को न्यूनतम 17,140 व 18,150 का लाभ देने की मांग की थी। इसके आधार पर 1 जनवरी 2006 से 1 दिसंबर 2008 के बीच पदोन्नति अथवा चयन वेतनमान पाने वाले शिक्षकों को पदोन्नति या चयन वेतन की तिथि से विकल्प चुनने का अवसर देकर न्यूनतम 17,140 अथवा 18,150 वेतन देने का रास्ता खोल दिया है। मौजूदा समय प्राइमरी के प्रधानाध्यापक व उच्च प्राइमरी के सहायक अध्यापक को 4600 ग्रेड पे मिल रहा है। इसी तरह उच्च प्राइमरी के प्रधानाध्यापक को 4800 ग्रेड वेतन दिया जा रहा है। प्राइमरी स्कूलों में 1 जनवरी 2006 से पहले प्रधानाध्यापक बनने वाले को 4600 के ग्रेड वेतन पर न्यूनतम मूल वेतन 17,140 व 4800 पर 18,150 रुपये दिया जा रहा है।
इसके बाद पदोन्नति पाने वालों को सरकार ने यह कहकर न्यूनतम वेतन का लाभ देने से मना कर दिया कि यह लाभ सीधी भर्ती के शिक्षकों के लिए है।
इसलिए जिनका निर्धारण छठे वेतनमान में सीधे 4600 अथवा 4800 ग्रेड वेतन में हुआ उनको न्यूनतम वेतन का लाभ दे दिया गया। जबकि, 1 जनवरी 2006 के बाद पदोन्नति पाने वालों को 4200 से 4600 अथवा 4600 से 4800 में पदोन्नति हुए या चयन वेतनमान मिला उनको मात्र एक वेतन वृद्धि व ग्रेड वेतन के लाभ का अंतर दिया गया, जो न्यूनतम 17,140 व 18,150 से कम था। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लल्लन मिश्रा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा बताया कि इससे शिक्षकों को 2000 से 3500 रुपये प्रतिमाह का नुकसान हो रहा था। संघ की मांग पर किए गए निर्णय का उन्होंने स्वागत किया है।


News Source/Sabhaar : Amar Ujala (10.6.14)


Monday, June 9, 2014

Shiksha Mitra , TET, Recruitment in UP शिक्षा मित्र और टी ई टी / व उत्तर प्रदेश में भर्तीयां


Shiksha Mitra , TET, Recruitment in UP
शिक्षा मित्र और टी ई टी / व उत्तर प्रदेश में भर्तीयां

मुझे यह समझ नहीं आता की नियम कानून को समझते हुए भर्तीयां क्यों नहीं आयोजित की जाती ।

इलाहबाद हाई कोर्ट की ट्रिपल बेंच पहले ही टी ई टी को आर टी ई शिक्षा के लिए अनिवार्य बता चुकी है
आर टी ई एक्ट में नियम कानून बनाने के लिए एन सी टी ई को अधिकृत किया है और एन सी टी ने कक्षा  1 से लेकर कक्षा 8 तक
के शिक्षको के लिए टी ई टी जरूरी कर दिया है और इसी के अंतर्गत केंद्र सरकारें व राज्य सरकारें सारे देश भर में टी ई टी परीक्षाएं आयोजित करती चली आ रही हैं
फिर एक नया मामला कोर्ट में और विवादों में जाने वाला है

जूनियर भर्ती में भी टी ई टी मार्क्स का वेटेज क्यों नहीं दिया , यह समझ से परे है
मैंने कई बार ब्लॉग पर नियमो व् एन सी टी ई गाइड लाइन की बात लिखी और लिखा था की अगर टी ई टी सिर्फ पात्रता परीक्षा है तो इसके नियमो में
दोबारा परीक्षा दे कर अंक वृद्दि के बारे में क्यों लिखा है , एक बार पात्र हो चुके व्यक्ति को दोबारा से परीक्षा में शामिल होने के क्यों कहा गया ,
बेरोजगार अभ्यर्थी बार बार परीक्षा क्यों दे और उसकी फीस क्यूँ भरे ,
हालाँकि अभी अपवाद भी देखने सुनने में आये हैं की के वी एस और डी एस एस बी ने अपनी भर्ती में टी ई टी अंको के वेटेज की बात नहीं लिखी


पुलिस भर्ती में बीच में नियम परिवर्तित करके 10 किलो मीटर दौड़ की जगह 4. 2 किलो मीटर कर देना और बीच में नियम परिवर्तित हो जाना

जब नियम बीच में परिवर्तित होते हैं और नियमो में कहीं कमी छोड़ दी जाती है तो भर्ती का लटकना स्वाभाविक है


मेरे ख्याल से शिक्षा मित्रो को अगर तत्काल राहत देनी है तो उनके मानदेय में वृद्दि की जा सकती है , व छुट्टियां , बोनस , इन्सुरेंस आदि की व्यवस्था की
जा सकती है ,
क्यूंकि अगर मामला कोर्ट में पहुँचता है तो समायोजन उलझ सकता है , चूँकि मुख्य मसला तो आर टी आई एक्ट , एन सी टी ई टेट नियम और इलाहबाद हाई कोर्ट की  ट्रिपल बेंच के साथ पहले ही अटका हुआ है 

हालाँकि शिक्षा मित्रों ने केवीट दाखिल की हुई है , लेकिन कोर्ट में कितना समय लगेगा , कुछ पता नहीं  



********************


See News :

बीटीसी प्रशिक्षु कर सकते है आंदोलन

हाथरस : शिक्षामित्रों को बिना शिक्षक पात्रता परीक्षा के शिक्षक बनाने के मामले में अब बीटीसी प्रशिक्षुओं में आक्रोश व्याप्त हो गया है। लगातार बैठक आदि करके प्रशिक्षु अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं। शनिवार को सैकड़ों बीटीसी प्रशिक्षुओं ने चांमुडा मंदिर में बैठक की।

शासन ने स्नातक पास शिक्षा मित्रों को बिना शिक्षक पात्रता परीक्षा दिए ही शिक्षक बनाने का फैसला कर लिया है, जिससे तमाम बीटीसी प्रशिक्षुओं और बीएड धारकों में आक्रोश है। एक ओर जहां शिक्षामित्र सरकार के इस निर्णय पर मिठाई वितरित कर हर्ष व्यक्त कर रहे हैं। बीटीसी प्रशिक्षु प्रदेश सरकार के इस निर्णय के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बीटीसी प्रशिक्षुओं की हुई। कहा गया कि सरकार के इस निर्णय से बीटीसी प्रशिक्षुओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा, क्योंकि अधिकतर सीटों को शिक्षामित्र घेर ले लेंगे। शासन में बैठे अधिकारियों को चाहिए कि वह शिक्षामित्रों को पहले टीईटी की परीक्षा दिलाएं, जो उसे पास कर लें उसे शिक्षक बनने का मौका दें। बैठक में डायट के अलावा कृष्ण योगीराज महा विद्यालय, सुशीला देवी, नारायणी देवी, माया इंस्टीट्यूट सहित कई अन्य विद्यालयों के बीटीसी प्रशिक्षु मौजूद रहे। निर्णय लिया गया कि सरकार कोई बदलाव नहीं करती तो प्रशिक्षु कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। बैठक के बाद प्रशिक्षु जिला मुख्यालय पर पहुंचे। सीएम को संबोधित ज्ञापन अपर जिला अधिकारी उदयीराम को दिया। ज्ञापन देने वालों में शिवा यादव, नीलम चौधरी, कुलदीप, बंटी सिंह आदि प्रशिक्षु मौजूद रहे।



News Sabhaar : Jagran ( Publish Date:Sunday,Jun 08,2014 12:35:24 AM | Updated Date:Sunday,Jun 08,2014 12:35:46 AM



Sunday, June 8, 2014

UPTET 2014 TET CERTIFICATE DISTRIBUTION टीईटी सर्टिफिकेट मिलेगा अगले हफ्ते से

टीईटी सर्टिफिकेट मिलेगा अगले हफ्ते से
TET certificate shall be distributed by next week..



UPTET 2014, UPTET 2014 RESULT, UPTET 2014 TET CERTIFICATE DISTRIBUTION


इलाहाबाद। यूपीटीईटी का सार्टिफिकेट अगलेहफ्तेसे प्रदेश के सभी डायट में मिलेगा। इसके लिए अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र की फोटो स्टेट प्रति, अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो और जिन शैक्षिक प्रमाणपत्रों को फार्म भरते समय लगाया होगा उसकी सभी छाया प्रति लाना होगा। सचिवपरीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव नेअभ्यर्थियोंसे कहा है कि वह लोग अपने सार्टिफिकेट केलिए अपने संबंधित जिले केडायट से संपर्क करेंगे


Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test Result  : General Category candidates need to score 90 Marks out of 150 ( Total 60% ) while candidates who belongs to SC / ST category have to secure minimum of 82 Marks ( 55% ) to get the eligibility certificate. Last year pass percentage was around 15% only, lets see what percentage UPTET 2014 Result brings with it. You can check UPTET Result 2014 at http://upbasiceduboard.gov.in .
Earlier UPTET pass marks for SC/STs was 83, But recently it changed to 82 as per NCTE rule.
************************



UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup


Saturday, June 7, 2014

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : लाठी चार्ज के खिलाफ टीईटी अभ्यार्थियों का प्रदर्शन


Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : लाठी चार्ज के खिलाफ टीईटी अभ्यार्थियों का प्रदर्शन



UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup




बदायूं : लखनऊ में विगत तीन जून को लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज पर रोष व्यक्त करते हुए टीईटी अभ्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। आगामी 15 जून तक काउंसलिंग शुरू न करने पर प्रदेश के जिलों में सरकार के विरूद्ध जनसमर्थन जुटाने का आह्वान किया गया।

टीईटी संघर्ष मोचा के तहसील अध्यक्ष आलोक सक्सेना ने कहा जनता ने कुछ अच्छा करने के उद्देश्य से सरकार को चुना। जिसमें प्रदेश की तरक्की के लिये बेरोजगारों को रोजगार देना पहली प्राथमिकताओं को दरकिनार कर सरकार भत्ता बांटने में लगी हुई है। जाने क्यों अखिलेश सरकार प्रदेश में टीईटी के आलावा अन्य भर्तियां करने में पीछे हटती रही है। प्रदेश में टीईटी धारकों की कुल संख्या 850000 है। रोजगार न मिलने से इतने ही परिवार आहत हो रहे हैं। जिसका परिणाम लोकसभा चुनावों में सरकार भुगत चुकी है। सरकार बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, लैपटाप देकर उत्तम सरकार बनाने का दावा कर रही है। बेरोजगारों को भत्ता नहीं रोजगार चाहिए। सरकार द्वारा शीघ्र अतिशीघ्र काउंसलिंग प्रारंभ न की गई तो प्रदेश भर में जिले बार जनसमर्थन जुटाकर सरकार के विरूद्ध व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा।

इस मौके पर आलोक सक्सेना, गौतम शर्मा, उपदेश यादव, मुकेश सिन्हा, सूरज शर्मा,नीलेश सिह, अकिंत बाष्णैय, अमित ओझा,मनोज सक्सेना, अवनेश पाल, देवेंद्र, अनुराग वर्मा, अवधेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

News Source : Jagran (07.06.2014) /Publish Date:Saturday,Jun 07,2014 02:47:03 PM | Updated Date:Saturday,Jun 07,2014 02:47:48 PM

B Ed Counseling : 16 से शुरू होगी बीएड की ऑनलाइन काउंसिलिंग 31

B Ed Counseling : 16 से शुरू होगी बीएड की ऑनलाइन काउंसिलिंग 31


झांसी : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के संयोजन में चल रही उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब काउंसिलिंग प्रक्रिया घोषित कर दी गई है। 16 जून से आनलाइन काउंसिलिंग शुरू होगी। इसके पहले आफलाइन प्रक्रिया में अभ्यर्थी पूरी जानकारी ले सकेंगे।1राज्य समन्वयक डा. ओपी कंडारी ने बताया कि 16 जून से प्रदेश के 11 शहरों के 22 केंद्रों में आनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी। पहले दिन 16 जून को पांच हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। यह प्रक्रिया दो जुलाई तक चलेगी। इसके लिए 10 जून से काउंसिलिंग का पत्र वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू.यूपीबीएड.एनआइसी.इन से सृजित किया गया है। 

दूसरी ओर सात जून से आफलाइन काउंसिलिंग शुरू की जा रही है। बीएड कोर टीम के सदस्य प्रो. एसके काविया ने बताया कि इसके लिए काउंसिलिंग केंद्र पर नहीं जाना है। घर पर या साइबर कैफे पर जाकर वे वेबसाइट के जरिये पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी कर सकते हैं। यह आफलाइन प्रक्रिया सात से 15 जून तक चलेगी।जागरण संवाददाता, झांसी : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के संयोजन में चल रही उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब काउंसिलिंग प्रक्रिया घोषित कर दी गई है। 16 जून से आनलाइन काउंसिलिंग शुरू होगी। इसके पहले आफलाइन प्रक्रिया में अभ्यर्थी पूरी जानकारी ले सकेंगे।1राज्य समन्वयक डा. ओपी कंडारी ने बताया कि 16 जून से प्रदेश के 11 शहरों के 22 केंद्रों में आनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी। पहले दिन 16 जून को पांच हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। यह प्रक्रिया दो जुलाई तक चलेगी। इसके लिए 10 जून से काउंसिलिंग का पत्र वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू.यूपीबीएड.एनआइसी.इन से सृजित किया गया है। 1दूसरी ओर सात जून से आफलाइन काउंसिलिंग शुरू की जा रही है। बीएड कोर टीम के सदस्य प्रो. एसके काविया ने बताया कि इसके लिए काउंसिलिंग केंद्र पर नहीं जाना है। घर पर या साइबर कैफे पर जाकर वे वेबसाइट के जरिये पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी कर सकते हैं। यह आफलाइन प्रक्रिया सात से 15 जून तक चलेगी।


UP लखनऊ में खुलेगा उर्दू आईएएस स्टडी सेंटर, सीएम ने हरी झंडी दी

UP लखनऊ में खुलेगा उर्दू आईएएस स्टडी सेंटर
सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कराएगी उप्र उर्दू अकादमी, देश भर से लोग बिना फीस के पढ़ सकेंगे

 
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और नगर विकास मंत्री आजम खां  को प्रस्ताव रखा था
इस पर सीएम ने हरी झंडी दे दी

लखनऊ। उप्र उर्दू अकादमी उर्दू भाषा या उर्दू माध्यम से पढ़ रहे लोगों को सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कराएगी। सिर्फ यूपी ही नहीं, देश भर से ऐसे जरूरतमंद लोगों को चुनकर अकादमी परिसर स्थित भवन में बनने वाले स्टडी सेंटर में पढ़ाया जाएगा। इसके लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा। उसके बाद विशेषज्ञ चुने हुए लोगों को पढ़ाएंगे। पहले बैच में 55 से 60 लोगाें को चुने जाने की तैयारी है। बैच में मुस्लिम छात्र ही नही गैर मुस्लिम छात्र भी शिक्षा पा सकेंगे। शिक्षार्थियों से कोई फीस नहीं ली जाएगी।
शुक्रवार को उप्र उर्दू अकादमी के चेयरमैन डॉ. नवाज देवबंदी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘उर्दू आईएएस स्टडी सेंटर’ में प्रदेश के ही नहीं देश के किसी भी कोने से दाखिला लेकर छात्र सिविल सेवाओं की परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।यह देश का ऐसा पहला सेंटर होगा, जो उर्दू विषय या माध्यम से पढ़ने वालों को सिविल सेवा की तैयारी कराएगा। डॉ. नवाज के अनुसार बीते दिनों उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और नगर विकास मंत्री आजम खां से मिलकर इसका प्रस्ताव रखा था। इस पर सीएम ने हरी झंडी दे दी।
पहले चरण में इसके बजट के लिए तीन करोड़ रुपये की मांग रखी गई थी। सरकार ने एक करोड़ रुपये का बजट पास कर दिया है। दो महीनों में अकादमी परिसर में ही इस स्टडी सेंटर का पहला बैच शुरू हो जाएगा। पत्रकार वार्ता में उन्होंने अकादमी से जुड़े कई मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए। वरिष्ठ शायर मुनव्वर राणा के इस्तीफे और उन पर लगाए गए आरोपों को उन्होंने बेबुनियाद बताया

Kasturba Gandhi School Teacher Recruitment : कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में जल्द होंगी नियुक्तियां

Kasturba Gandhi School Teacher Recruitment : कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में जल्द होंगी नियुक्तियां
 
 
Kasturba Gandhi Balika Vidhyalaya News, Kasturba Gandhi School Teacher Recruitment, 
समिति बनाकर जल्द शुरू होगी प्रक्रिया 
 
लखनऊ : नए सत्र तक जनपद के सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में खाली पद भरे जाएंगे। शासन के निर्देश के बाद सभी जिले स्तर पर सभी आवासीय बालिका विद्यालयों में खाली पदों का ब्यौरा जुटाकर तैयारी शुरू हो गई है। जनपद में आठ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हैं। इनमें करीब 800 बालिकाएं पढ़ती हैं।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी ब्लॉकों में 11 वर्ष से 14 साल तक की कक्षा छह से आठ तक की बालिकाओं को आवासीय निशुल्क शिक्षा के लिए स्कूलों की स्थापना की गई है। इन स्कूलों में बच्चों के साथ ही वार्डन और बाकी स्टाफ की नियुक्ति होती है। इस समय इन स्कूलों में काफी पद खाली हैं। शासन की ओर से नियुक्ति को हरी झंडी मिलने के बाद जिला अधिकारी की अध्यक्षता में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। 100 बालिका वाले स्कूल में कुल 15 और 50 बालिका वाले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 12 स्टाफ की होती है। जल्द ही समिति बनाकर इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।



Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011,







Dusree Taraf Azamgarh mein  B Ed TET Pass Candidate Anshan Par Bethe Hain 



Ek Kathor Aur Kadwa Sach Ye Bhee Saamne Aa Raha Hai ki UP Sarkar ko Extra Time Supreme Court se Mil Sakta Hai Kadee Chetavnee Ke Saath,
Kyunnki Ab Waqt Bahut Kam Reh Gaya Hai aur Matra 10-15 Din Mein Bhrtee Hona Behad Mushkil Hai


Friday, June 6, 2014

Shiksha Mitra and BTC Trained Fighting in DM Office: डीएम कार्यालय में भिड़े बीटीसी प्रशिक्षु व शिक्षामित्र

Shiksha Mitra and BTC Trained Fighting in DM Office: डीएम कार्यालय में भिड़े बीटीसी प्रशिक्षु व शिक्षामित्र



डीएम कार्यालय में भिड़े बीटीसी प्रशिक्षु व शिक्षामित्र




बुलंदशहर: बीटीसी प्रशिक्षु और शिक्षामित्र जिलाधिकारी कार्यालय में आपस में भिड़ गए। बीटीसी प्रशिक्षु डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे थे कि शिक्षामित्रों को प्रदेश सरकार गलत तरीके से शिक्षक पद पर समायोजन कर रही है। इसी दौरान शिक्षामित्र भी वहां प्रदर्शन करते हुए पहुंच गए। दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आपस में भिड़ गए। बामुश्किल एलआईयू के लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराया।
गुरुवार को डायट में बीटासी का प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राएं शिक्षामित्रों का शिक्षक पद पर समायोजन के विरोध में प्रदर्शन करते जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। बीटीसी प्रशिक्षुओं ने आरोप लगाया है कि शिक्षामित्रों के समायोजन में संवैधानिक नियमों की अनदेखी की जा रही है। प्राईमरी स्कूलों में शिक्षक के लिए ग्रेजुएशन के बाद दो वर्ष की बीटीसी एवं टीईटी पास होना चाहिए। जबकि शिक्षामित्र केवल इंटरमीडिएट पास ही हैं। उन्होंने कहा कि इनका समायोजन बीटीसी एवं टीईटी पास करने के बाद ही होना चाहिए। इसी दौरान शिक्षामित्र भी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए और बीटीसी प्रशिक्षुओं के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उन्होंने कहा कि इस समय बीटीसी छात्र-छात्राओं की डायट में उपस्थिति दर्ज है। डायट प्राचार्य इन छात्र-छात्राओं को शिक्षामित्रों के खिलाफ भड़का कर प्रदर्शन के लिए भेज रहे हैं, जो प्रशिक्षण समय में एक दम गलत है। यह सब डायट प्राचार्य ही करा रहे। इसी को लेकर शिक्षामित्र और बीटीसी प्रशिक्षु आपस में भिड़ गए। एलआईयू के लोगों ने बामुश्किल से दोनों पक्षों को शांत कराया। शिक्षामित्रों ने कहा कि वह शुक्रवार को इनके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। बीटीसी प्रशिक्षुओं के साथ एबीवीपी के सदस्य साथ रहे।
-इन्होंने कहा
शिक्षामित्र गलत तरीके के आरोप लगा रहे हैं। मेरा छात्रों को भड़काने से क्या फायदा होगा और मैं ऐसा क्यों करूंगा। आपसी लड़ाई में मेरा नाम खराब करना चाहते हैं। मेरा इस प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है।
एसके सुमन डायट प्राचार्य।

News Source / Sabhaar : Jagran (06.06.2014)

Shiksha Mitra News Samayojan, : जून के अंत तक समायोजित हो जाएंगे 1.70 लाख शिक्षामित्र

Shiksha Mitra News Samayojan,  : जून के अंत तक समायोजित हो जाएंगे 1.70 लाख शिक्षामित्र

recruitment of shikshamitra
 

इस सप्ताह जारी होगा कार्यक्रम

शिक्षामित्रों के समायोजन के लिए सरकार ने एक खास प्लान तैयार किया है, जिसके पहले चरण में 58, 826 शिक्षामित्रों को समायोजित किया जाएगा।

शिक्षा मित्रों को बंद और एकल स्कूलों में तैनात करने में प्राथमिकता दी जाएगी। उनके समायोजन के संबंध में इसी हफ्ते कार्यक्रम जारी करने की तैयारी है।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर शिक्षा मित्रों के प्रमाण पत्रों का मिलान किया जाएगा।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित होने वाली चयन समिति के अनुमोदन के बाद नियुक्ति अधिकारी बीएसए तैनाती संबंधी आदेश जारी करेगा

-----
कुल 1.70 लाख शिक्षामित्रों का होगा समायोजन
प्रदेश के कुल 1.70 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन होगा। जिसके पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाएगा।

सरकार के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने संबंधी आदेश जारी कर दिया है।

बेसिक शिक्षा निदेशालय में इस संबंध में उच्चाधिकारियों की बैठक में तय किया गया है कि शिक्षा मित्रों को बंद और एकल स्कूलों में सहायक अध्यापक बनाया जाएगा।

प्रदेश में मौजूदा समय बंद 4879 और 25,923 एकल (एक शिक्षक वाले) स्कूल हैं। बीएसए से एक बार फिर से इन स्कूलों का सर्वे कराया जाएगा, ताकि इसका सत्यापन हो जाए। समायोजन प्रक्रिया जून के आखिरी सप्ताह तक पूरी करने की तैयारी है।

----
हाईकोर्ट में दाखिल किया कैवियेट
शिक्षा मित्रों ने हाईकोर्ट की इलाहाबाद और लखनऊ बेंच में कैवियेट दाखिल किया है।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष गाजी इमाम आला और आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शाही ने बताया कि शिक्षा मित्र लगातार 12 वर्षों से परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने का काम कर रहे हैं।

राज्य सरकार उन्हें सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करना चाहती है, लेकिन कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

इसलिए कैवियेट दाखिल कर हाईकोर्ट से अनुरोध किया गया है कि यदि उनके समायोजन के खिलाफ कोई मामला आता है, तो कोई भी निर्णय लेने से पहले उनका पक्ष भी सुना जाए

-----
हुआ था नियमों में संशोधन
गौरतलब है कि समायोजन के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में संशोधन किया जा गया था।

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते इस पर निर्णय नहीं हो पाया था।

सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने आचार संहिता समाप्त होते ही बेसिक शिक्षा मंत्री के पास फाइल भेजी थी

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (06.06.2014)
****************************


शासनादेश पर झूमे शिक्षामित्र



मऊ : प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजन के शासनादेश को लेकर सोमवार को शिक्षामित्र झूम उठे। उन्होंने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशियां मनाई।

रानीपुर प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ब्लाक इकाई रानीपुर की बैठक बीआरसी पर हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक अध्यक्ष बलिराम चंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों के संघर्ष एवं संगठन के अथक प्रयास की देन है कि आज शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक का पद मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षामित्र अपना शैक्षिक प्रमाण पत्र तैयार रखें। जून में शासन की मंशा के अनुरूप चयन प्रकिया पूरी कर ली जाएगी। जुलाई के प्रथम सप्ताह में समायोजन कर दिया जाएगा

उन्होंने बताया कि आगामी 04 जून को प्रदेश सरकार के मंत्री अरविंद सिंह गोप एवं शिक्षामित्र एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही का शासनादेश के बाद प्रथम आगमन होगा। बैठक में तय किया गया कि इस अवसर पर चिरैयाकोट में जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। शिक्षामित्रों ने एमएलसी यशवंत सिंह के सहयोग को भी याद किया।

इस अवसर पर बृजेश सिंह 'बिट्टू', सुरेंद्र यादव, नागेंद्र यादव, आलोक कुमार राय, शैलेश यादव, सुमन, शुभांगी, रंजना, साधना, अर्चना, संगीता आदि उपस्थित रहीं

News Source / Sabhaar : Jagran (02.06.2014) / Publish Date:Monday,Jun 02,2014 06:52:59 PM | Updated Date:Monday,Jun 02,2014 06:52:56 PM
******************************
Good News For Shiksha Mitra :
No TET Exam For Shisjha Mitra : बिना टीईटी शिक्षामित्र बन सकेंगे शिक्षक


Approx. Salary  Rs. 28000/- in Regular Scale of Primary Teacher along with verious allowance of Permanent Teacher including leave benefits etc. 
 

See News :
महराजगंज (जौनपुर) : शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने का रास्ता साफ हो गया है। अब टीईटी से छूट देने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद नियमावली में संशोधन कर दिया गया है। जिसमें शिक्षामित्रों का समायोजन आसानी से हो जाएगा। अब इन्हें 60 वर्ष तक सहायक अध्यापक बनाया जा सकता है। इस संशोधन से 58 हजार 826 प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षामित्रों को जुलाई में समायोजित करने की तैयारी की जा रही है।

शिक्षामित्रों को समायोजित करके सहायक अध्यापक बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 2014 में शिक्षामित्रों को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राइमरी स्कूलों में शिक्षामित्र के रुप में कार्यरत होना दर्शाया गया है। अभी तक शिक्षामित्रों के लिए नियमावली में कोई प्रावधान नहीं था। इस संशोधन से अब शिक्षामित्रों को बिना टीईटी सहायक अध्यापक बनाने की व्यवस्था की गई है। इससे 58 हजार 826 प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षामित्रों को जुलाई से समायोजित करने की तैयारी की जा रही है। 1.70 लाख शिक्षामित्र इस संशोधन से लाभान्वित होंगे। इनकी नियुक्ति 60 वर्ष तक हो सकेगी।

News Source / Sabhaar : Jagran (01.06.2014) / Publish Date:Sunday,Jun 01,2014 01:00:25 AM | Updated Date:Sunday,Jun 01,2014 01:00:20 AM
**************

शिक्षा मित्र शीघ्र बनेंगे सहायक शिक्षक

ललितपुर। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन तालबेहट इकाई की बैठक में शिक्षा मित्रों के समायोजन करने के निर्णय का स्वागत किया गया। वक्ताओं ने कहा कि 13 वर्षों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल सहायक शिक्षक के रूप में मिलने जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार भी व्यक्त किया।
ब्लाक अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार रायकवार ने कहा कि अब शिक्षा मित्रों को शासनादेश जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। यदि जून माह के अंत तक समायोजन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है, तो जुलाई माह के प्रथम सप्ताह तक प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। उन्होंने शिक्षा मित्रों से निजी खाते पंजाब नेशनल बैंक में खुलवाने को कहा, जिससे उनका अप्रैल व मई माह का भुगतान हो सके। बैठक में ब्लाक अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह बुंदेला, लालाराम, रामराजा यादव, रामनरेश यादव, रामप्रकाश, उमेश, बालकिशन, धर्मेंद्र शिवहरे, पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला, शिवशंकर यादव, सुंदरपाल सिंह, लक्ष्मन सिंह राजपूत, इमरतलाल, सियाराम, सुरेश कुमार, कैलाश नारायण, बृजलाल, महेंद्र जैन, भूपेंद्र सिंह, साकूलाल यादव, हिम्मत सिंह, कमलापति, वारेलाल, शोभाराम, मनोहर, नरेंद्र सिंह, हरीराम, हरप्रसाद, हरीमोहन सिंह बुंदेला, गजेंद्र शिवहरे आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार रायकवार व संचालन अनुराग बबेले व घनश्याम लोधी ने संयुक्त रूप से किया। अंत में अशोक कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक में भी खुशी जाहिर की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस, कुलदीप गोस्वामी, अशोक कुमार, शैलेंद्र राजा, भान सिंह, सुधीर शर्मा, अनिल कुमार, महेंद्र दीक्षित, श्रीनारायण पांडे, बृजेश टोंटे, आशाराम, बलराम, विंद्रावन निरंजन, महेंद्र सिंह, इंद्रपाल सिंह, लालाराम, राजेंद्र पस्तोर आदि उपस्थित रहे

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (04.06.2014)