Saturday, June 14, 2014

UPTET 2014 : पहले टीईटी में पास को नौकरी नहीं, चौथे की तैयारी

UPTET 2014 :  पहले टीईटी में पास को नौकरी नहीं, चौथे की तैयारी


टीईटी-14 आयोजन की तैयारी, नहीं मिली टीईटी-11 पास को नौकरी
प्रदेश सरकार की ओर से पहली बार 2011 में हुई थी शिक्षक पात्रता परीक्षा 


इलाहाबाद :प्रदेश के सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2014 के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी टीईटी 2014 के लिए प्रस्ताव तैयार करके शासन की तैयारी में जुटी हैं। इसे शीघ्र सरकार के पास भेज दिया जाएगा।
परीक्षा नवंबर-दिसंबर में कराने की तैयारी है। सरकार एक ओर जहां चौथी बार टीईटी कराने की तैयारी में तो पहली बार 2011 में टीईटी पास करने वाले अभ्यर्थियों को ही नौकरी का इंतजार है। इसके बाद 2012 एवं 2013 में टीईटी पास करने वालों को नौकरी कब मिलेगी, इसको लेकर सरकार के पास जवाब नहीं है। तीन बार टीईटी पास किसी भी अभ्यर्थी को नौकरी नहीं मिल सकी है।
प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती के लिए 2010-11 में पहली बार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) कराई गई थी। पहली बार टीईटी पास होने वाले अभ्यर्थियों को तीन साल बाद भी नौकरी नहीं मिल सकी है। 2011 में प्रदेश सरकार ने टीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए 72825 पदों की घोषणा की थी। टीईटी 2011 के विवादों में होने के कारण ही सरकार एवं कोर्ट की ओर से बार-बार आदेशों केबाद भी शिक्षक भर्ती पूरी नहीं हो सकी है। इसके लिए सरकार को एनसीटीई से भी चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का आग्रह करना पड़ा था।
प्रदेश शासन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप दो महीने के भीतर मई के अंतिम सप्ताह में भी भर्ती पूरी करनी थी। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश सरकार इन पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं कर सकी है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इस भर्ती को लेकर तैयारी की सूचना है।

News Sabhaar : Amar Ujala (14.6.2014)
************


Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011,


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher/


8000 LT Grade GIC / GGIC Teacher Recruitment This Week

8000 LT Grade GIC / GGIC Teacher Recruitment This Week

Is Hafte 8 Hazar LT Grade GIC/GGIC Teacher Recruiment Kee Permission Jaaree Ho Jayegee


News Sabhaar : Hindustan Paper (14.06.2014)

Shiksha Mitra Samayojan News





News Sabhaar : Hindustan Paper (14.06.2014)


Friday, June 13, 2014

BTC : इंजीनियर, एमबीए लिखेंगे शिक्षण की नयी इबारत

BTC : इंजीनियर, एमबीए लिखेंगे शिक्षण की नयी इबारत

Khaas Baten :
 1.अब पीएचडी, एमटेक, एमबीए, बीटेक और बीसीए किए हुए शिक्षक भी नौनिहालों को ककहरा पढ़ाते हुए नजर आएंगे


2. बीटीसी के कोर्स में प्रवेश लेने वाले 600 विद्यार्थियों में से डेढ़ सौ विद्यार्थी बड़ी डिग्रियां लेने वाले नहीं होते


3. ऐसी चाह बदलवा रही लाइन

- काम के बिना प्रेशर और बिना जिम्मेदारी वाली नौकरी।

- गृह जनपद के विद्यालय में मिलने वाली तैनाती।

- नौकरी मिलते ही पहला वेतन लगभग 28000 रुपए।

- जरूरत पर तबादला लेने वाली नौकरी।

- सिर्फ पांच से छह घंटे देने वाली नौकरी।


4. पीएचडी और एलएलबी  जैसी डिग्रियां हैं

मथुरा: बेसिक विद्यालयों में ककहरा पढ़ाने के लिए अब केवल बीए और इंटर पास शिक्षक ही नहीं आएंगे। इन विद्यालयों में अब पीएचडी, एमटेक, एमबीए, बीटेक और बीसीए किए हुए शिक्षक भी नौनिहालों को ककहरा पढ़ाते हुए नजर आएंगे। बीटीसी के पिछले तीन सत्र में प्रवेश लेने वाले 600 विद्यार्थियों में से 150 ऐसे ही बड़ी डिग्रियां प्राप्त करके मास्टर बनने की राह पर चलते दिख रहे हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग के जनपद में 1950 विद्यालय हैं। इनमें से 1361 विद्यालय प्राथमिक हैं। वहीं 589 स्कूलों में जूनियर कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें अध्यापन कार्य कराने के लिए बीटीसी और टैट की अर्हता तय की गई है। अब इन विद्यालयों के मोह में इंजीनियरिंग और मार्केटिंग की बड़ी डिग्रियां लेने वाले मास्टर भी फंसते नजर आ रहे हैं।

ऐसा न होता तो शैक्षिक सत्र 2011-12, 2012-13 और 2013-14 में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बीटीसी के कोर्स में प्रवेश लेने वाले 600 विद्यार्थियों में से डेढ़ सौ विद्यार्थी बड़ी डिग्रियां लेने वाले नहीं होते। मगर डायट में पिछले तीन सत्र में बीटीसी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की स्थिति ऐसी ही दिख रही है। उच्च तालीम हासिल करके बीटीसी करने वाले विद्यार्थियों को डायट पर इस समय बीटीसी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है :

उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों की संख्या (लगभग में)

एमटेक - 10

एमबीए - 10

पीएचडी और एलएलबी - 10

बीटेक - 50

बीबीए और बीसीए - 50

एमए - अन्य सभी अभ्यर्थी

ऐसी चाह बदलवा रही लाइन

- काम के बिना प्रेशर और बिना जिम्मेदारी वाली नौकरी।

- गृह जनपद के विद्यालय में मिलने वाली तैनाती।

- नौकरी मिलते ही पहला वेतन लगभग 28000 रुपए।

- जरूरत पर तबादला लेने वाली नौकरी।

- सिर्फ पांच से छह घंटे देने वाली नौकरी।


हुनर और भी हैं इस पीढ़ी में

डायट के प्रवक्ताओं की मानें तो इस उच्च शिक्षा प्राप्त पीढ़ी के पास सिर्फ डिग्रियां ही नहीं हैं। इनके पास इंजीनियरिंग और मार्केटिंग की मास्टर और स्नातक डिग्री के साथ ही पीएचडी, एलएलबी और बीसीए जैसी डिग्रियां हैं। साथ ही इनके पास हुनर भी है। इनमें से कुछ अभ्यर्थियों के पास अच्छे गायन का हुनर है तो कुछ के पास नृत्य की कुशल कला है। वहीं इनमें से कुछ विद्यार्थी अपने आप को खेल में अव्वल दर्शा रहे हैं।

आइडियल शिक्षक देने की कर रहे कोशिश

डायट प्राचार्य डॉ. मुकेश अग्रवाल के मुताबिक बीटीसी करने वाले अभ्यर्थियों के रुप में अच्छी डिग्रियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का मिलना अच्छी बात है। उनके मुताबिक इन डिग्रियों को लेकर बीटीसी करने वाले अभ्यर्थी जब विद्यालय जाकर शिक्षण कार्य करें तो वह कुछ अच्छा होना चाहिए। इसके लिए इन अभ्यर्थियों को डायट पर ट्रेनिंग के दौरान ही प्रेरित किया जा रहा है।

News Source / Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thursday,Jun 12,2014 11:51:11 PM | Updated Date:Thursday,Jun 12,2014 11:51:25 PM)


यूपी में 40 की उम्र वाले भी बनेंगे सरकारी शिक्षक

यूपी में 40 की उम्र वाले भी बनेंगे सरकारी शिक्षक

राजकीय विद्यालयों में अब 40 साल की उम्र वाले भी शिक्षक बन सकेंगे. प्रदेश में 10 हजार खाली पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए प्रदेश सरकार नियमावली में यह संशोधन करने की तैयारी कर रही है. अगली कैबिनेट में इस पर मुहर लगने की उम्मीद है.
पहली बार राजकीय शिक्षकों की भर्तियां ऑनलाइन होगी. इसके लिए एनआईसी से सॉफ्टवेयर तैयार करवाया जा रहा है. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान लागू होने के बाद से प्रदेश में 2009 से लगातार नए राजकीय हाई स्कूल खुल रहे हैं. केंद्र की मदद से इनकी बिल्डिंगों का निर्माण तो शुरू हो गया, लेकिन अब तक शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई. इस तरह इनमें ही प्रति स्कूल सात शिक्षकों के हिसाब से लगभग 8.7 हजार शिक्षकों की जरूरत है. इनमें से करीब सात हजार शिक्षकों के पद सृजित भी हो चुके हैं.
इसके अलावा पहले से चल रहे राजकीय विद्यालयों में भी तीन हजार से ज्यादा शिक्षकों की जरूरत है. आखिरी भर्ती 2011 में हुई थी. उसमें पोस्टग्रैजुएट के अंकों के वेटेज का मामला कोर्ट पहुंच गया था. यही वजह है कि इस बार भर्ती के लिए नियमावली में संशोधन जरूरी था. इसमें संशोधन भी चुनाव से पहले हुई आखिरी कैबिनेट में हो गया था. अब एलटी ग्रेड में पोस्ट ग्रेजुएट के अंकों का वेटेज नहीं दिया जाएगा. इस संशोधन के बाद आचार संहिता लागू होने के कारण भर्ती रुकी हुई थी. अब इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में हुई पिछले दिनों बैठक में भी इस पर सहमति बन गई थी. जल्द ही इस बाबत शासनादेश जारी होने की उम्मीद है.

Shiksha Mitra News Samayojan : Maamla Allahabad High Court Ki Chokhat Pat Pahunchaa

 Shiksha Mitra News Samayojan : Maamla Allahabad High Court Ki Chokhat Pat Pahunchaa

As per source,
शिक्षामित्रोँ की समायोजन नियमावली को माननीय उच्चन्यायालय मेँ चुनौती दी गयी है जिस पर 16/06/14 को सुनवाई होगी
 


Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra, BTC

As per some source, following writ is filed against Shiksha Mitra Samayojan

Case Status :-
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
Case Status - Allahabad
Pending
Writ - A / 32572 / 2014 [Allahabad]
Petitioner: SHIVAM RAJAN&3 OTHERS
Respondent: STATE OF U.P.&4 OTHERS
Counsel (Pet.): INDRASEN SINGH TOMAR
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Service-Writ Petitions Relating To
Secondary Education (teaching Staff) (single
Bench)-Miscella neous
Date of Filing: 12/06/2014
Last Listed on:
Next Listing Date (Likely): 16/06/2014

 


This is not an authentic/ certified copy of the
information regarding status of a case.
Authentic/ certified information may be obtained
under Chapter VIII Rule 30 of Allahabad High
Court Rules. Mistake, if any, may be brought to
the notice of OSD (Computer)



Thursday, June 12, 2014

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : सहायक अध्यापक भर्ती निर्देश के खिलाफ अपील खारिज

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : सहायक अध्यापक भर्ती निर्देश के खिलाफ अपील खारिज

29334 Junior High Choll Science Math Teacher Ke Bhrtee Ka Rasta Double Bench se Bhee Clear,
Bhrtee Ko Haree Jhandee Milee

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP,


See Jagran News : 
इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के सीनियर पदों की भर्ती प्रक्रिया दो माह में पूरी करने तथा नए सत्र में अध्यापकों की तैनाती करने के एकल न्यायपीठ के आदेश के खिलाफ दाखिल विशेष अपील खारिज कर दी है। कोर्ट ने न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल के आदेश पर यह कहते हुए हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है कि प्रश्नगत आदेश पर हस्तक्षेप का कोई कारण नहीं है।

यह आदेश न्यायमूर्ति तरुण अग्रवाल तथा न्यायमूर्ति आरएसआर मौर्या की खण्डपीठ ने आलोक कुमार दीक्षित की विशेष अपील पर दिया है। एकल न्यायपीठ ने कहा था कि प्राइमरी शिक्षा मूल अधिकार में शामिल है। अध्यापकों के हजारों पद खाली हैं। यह राज्यहित में है कि शिक्षकों के खाली पद भरे जाएं


News Sabhaar : Jagran (12.6.14)
******************************
See Court Order :

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitmen : जूनियर भर्ती के आवेदकों में खुशी की लहर
 
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP,
 


आज मिली जानकारी के अनुसार इलाहबाद हाई कोर्ट की डबल बेंच ने भी 29334 शिक्षकों की भर्ती को
विज्ञापनानुसार पूरी करने को हरी झंडी  दे दी  है

इलाहबाद हाई कोर्ट की सिंगल  बेंच  ने इस भर्ती को 2 महीने में पूरी करने को कहा था

देखीये कोर्ट का ऑर्डर

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 6

Case :- SPECIAL APPEAL No. - 561 of 2014

Appellant :- Alok Kumar Dixit
Respondent :- State Of U.P. & 8 Others
Counsel for Appellant :- Ramendra Bhushan Shukla
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K. Yadav,Manoj Yadav,Shailendra

Hon'ble Tarun Agarwala,J.
Hon'ble Ram Surat Ram (Maurya),J.
Having heard the learned counsel for the appellant, we do not find any reason to interfere in the impugned order passed by the learned Single Judge.
The appeal is dismissed.
Order Date :- 12.6.2014
MAA/-
(Ram Surat Ram (Murya),J.) � � � (Tarun Agarwala,J.)

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=3365716


अर्थात इलाहबाद हाई कोर्ट की डबल बेंच ने भी सिंगल बेंच के आर्डर को पूर्व वत रखा और उसमे कुछ बदलाव करने से इंकार कर दिया





Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011,


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher/
 

BHRTEE KA DOUBLE DHAMAAL

BHRTEE KA DOUBLE DHAMAAL


 Aaj 29334 Jnr Highschool Science Math Teacher kee bhrtee ke Liye Allahabad HC kee Double Bench ne haree Jhandee de dee,

Dusree taraf 72825 Teacher kee bhrtee supreme court ke Aadesh se hone jaa rahee hai

See 72825 teacher news :
72825 शिक्षक भर्ती: तीन दिन में होगा कुछ खास
 

दिया गया हुक्म, पूरी करो डाटा फीडिंग

 
 अगर आप टीईटी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है। तीन दिन में एक बड़ा काम पूरा होने की उम्मीद है।
दरअसल, बेसिक शिक्षा सचिव ने 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों से संबंधित डाटा ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं।
इसके लिए एक्सेल पर उपलब्ध डाटा को एक्सेस पर ट्रांसफर करना होगा।
इसके अलावा डाटा फीडिंग के काम में पिछड़ रहे जिलों को तीन दिन के भीतर हर हाल में यह काम पूरा कर लेने के निर्देश भी दिए गए हैं।


25 जून तक पूरी होनी है भर्ती प्रक्रिया
सुप्रीम कोर्ट ने 25 जून तक 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।


इसी के मद्देनजर बेसिक शिक्षा सचिव नीतीश्वर कुमार ने अपने दफ्तर में एनआईसी के डायरेक्टर समेत कई अफसरों के साथ भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया ठीक ढंग से पूरी करने के लिए जरूरी है कि डाटा एक्सेल से एक्सेस पर आए।

जिन जिलों में यह काम नहीं हुआ है, उन्हें एससीईआरटी के माध्यम निर्देश जारी कर दिए जाएं।


 डिजिटल सिग्नेचर से होगा प्रमाणित
नीतीश्वर कुमार ने डाटा एनआईसी के साफ्टवेयर पर उपलब्ध हो जाने के बाद जिलों से इस बाबत प्रमाणपत्र लेने को भी कहा कि सारी एंट्री हो गई है।


एनआईसी के अफसरों ने सुझाव दिया कि जिले के अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर से जिले के आंकड़ों को प्रमाणित करा लिया जाए।

तय हुआ कि जिलों में एक्सेल से एक्सेस पर डाटा पोर्ट होने के बाद जिलों की एनआईसी के माध्यम से डाटा लखनऊ स्थित एनआईसी मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा



 अगर डेटा में हुई गड़बड़ी तो...
अगर अपलोड किए गए डाटा में कोई गड़बड़ी है, तो एससीईआरटी मुख्यालय पर गठित दो सदस्यीय समिति उस पर विचार करेगी।


इन कामों के बाबत शासन की ओर से एससीईआरटी के निदेशक और विभाग की ओर से निदेशक, बेसिक शिक्षा एक एमओयू भी साइन करेंगे।

प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन का आधार टीईटी परीक्षा के अंक हैं। इसलिए इन अंकों को प्राप्त करने के संबंध में प्रमुख सचिव (माध्यमिक शिक्षा) से भी संपर्क किया गया है


 News Source / Sabhaar : Amar Ujala (12.6.14/////////0

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitmen : जूनियर भर्ती के आवेदकों में खुशी की लहर

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitmen : जूनियर भर्ती के आवेदकों में खुशी की लहर
 
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP,
 


आज मिली जानकारी के अनुसार इलाहबाद हाई कोर्ट की डबल बेंच ने भी 29334 शिक्षकों की भर्ती को
विज्ञापनानुसार पूरी करने को हरी झंडी  दे दी  है

इलाहबाद हाई कोर्ट की सिंगल  बेंच  ने इस भर्ती को 2 महीने में पूरी करने को कहा था

देखीये कोर्ट का ऑर्डर

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 6

Case :- SPECIAL APPEAL No. - 561 of 2014

Appellant :- Alok Kumar Dixit
Respondent :- State Of U.P. & 8 Others
Counsel for Appellant :- Ramendra Bhushan Shukla
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K. Yadav,Manoj Yadav,Shailendra

Hon'ble Tarun Agarwala,J.
Hon'ble Ram Surat Ram (Maurya),J.
Having heard the learned counsel for the appellant, we do not find any reason to interfere in the impugned order passed by the learned Single Judge.
The appeal is dismissed.
Order Date :- 12.6.2014
MAA/-
(Ram Surat Ram (Murya),J.) � � � (Tarun Agarwala,J.)

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=3365716


अर्थात इलाहबाद हाई कोर्ट की डबल बेंच ने भी सिंगल बेंच के आर्डर को पूर्व वत रखा और उसमे कुछ बदलाव करने से इंकार कर दिया




Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011,


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher/
 
 

72825 Shikshko Kee Bhrtee Mein Lag Sakta Hai Abhee Aur Waqt (2-3 Mahine Aur)

72825 Shikshko Kee Bhrtee Mein Lag Sakta Hai Abhee Aur Waqt (2-3 Mahine Aur)

NIC ne Bhrtee Sambandhee Software Banaane Ke Liye Manga 6 Hafte Ka Atirikt Samay

72825 teacher vacancy in up latest news join blog : http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/  for 

Teacher Eligibility Test (TET) , UPTET Latest News




News Sabhaar : Hindustan Paper (12.6.14)


Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011,


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup


72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आई तेजी

72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आई तेजी
तीन दिन में पूरी करनी होगी डाटा फीडिंग


बेसिक शिक्षा सचिव ने एनआईसी के साथ की समीक्षा बैठक
प्रशिक्षु शिक्षकों के बारे में सारी जानकारी की जाएगी ऑनलाइन 



लखनऊ। बेसिक शिक्षा सचिव ने 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों से संबंधित डॉटा ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए एक्सेल पर उपलब्ध डाटा को एक्सेस पर ट्रांसफर करना होगा। इसके अलावा डाटा फीडिंग के काम में पिछड़ रहे जिलों को तीन दिन के भीतर हर हाल में यह काम पूरा कर लेने के निर्देश भी दिए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने 25 जून तक 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसी के मद्देनजर बेसिक शिक्षा सचिव नीतीश्वर कुमार ने अपने दफ्तर में एनआईसी के डायरेक्टर समेत कई अफसरों के साथ भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया ठीक ढंग से पूरी करने के लिए जरूरी है कि डाटा एक्सेल से एक्सेस पर आए। जिन जिलों में यह काम नहीं हुआ है, उन्हें एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) के माध्यम से निर्देश जारी कर दिए जाएं। उन्होंने डाटा एनआईसी के साफ्टवेयर पर उपलब्ध हो जाने के बाद जिलों से इस बाबत प्रमाणपत्र लेने को भी कहा कि सारी एंट्री हो गई है। एनआईसी के अफसरों ने सुझाव दिया कि जिले के अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर से जिले के आंकड़ों को प्रमाणित करा लिया जाए।
तय हुआ कि जिलों में एक्सेल से एक्सेस पर डाटा पोर्ट होने के बाद जिलों की एनआईसी के माध्यम से डाटा लखनऊ स्थित एनआईसी मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। अगर अपलोड किए गए डाटा में कोई गड़बड़ी है, तो एससीईआरटी मुख्यालय पर गठित दो सदस्यीय समिति उस पर विचार करेगी। इन कामों के बाबत शासन की ओर से एससीईआरटी के निदेशक और विभाग की ओर से निदेशक, बेसिक शिक्षा एक एमओयू भी साइन करेंगे। बेसिक शिक्षा सचिव ने कहा कि जो जिले डाटा फीडिंग में पिछड़ रहे हैं, उन जिलों के डीएम को शासन की ओर से पत्र भेजा जाए कि हर हाल में वे यह काम तीन दिन में पूरा कर लें। यहां बता दें कि प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन का आधार टीईटी परीक्षा के अंक हैं। इसलिए इन अंकों को प्राप्त करने के संबंध में प्रमुख सचिव (माध्यमिक शिक्षा) से भी संपर्क किया गया है


News Sabhaar : अमर उजाला (12.06.2014)


Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011,


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

Wednesday, June 11, 2014

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बुलंद की आवाज

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बुलंद की आवाज



अंबेडकरनगर। शिक्षक भर्ती को लेकर मंगलवार को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार पर न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी गई कि यदि 16 जून तक शिक्षकों की भर्ती नहीं गई, तो 17 जून को लखनऊ में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।
जिलाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने लखनऊ में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपने वादों से मुकर रही है। न्यायालय के निर्देश के बावजूद 72,825 शिक्षकों की तैनाती नहीं की जा रही है। अपने हक की मांग को लेकर जब शांतिपूर्ण ढंग से धरना देने वाले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने लाठीचार्ज की मजिस्ट्रेटी जांच कर आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि नियुक्ति न होने पर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी मौजूदा समय में मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। उनके समक्ष विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। कहा कि चुनाव से पूर्व प्रदेश सरकार ने वादा किया था कि रिक्त चल रहे शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा, लेकिन अब तक यह प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो सकी है। चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया यदि 16 जून तक शुरू नहीं हुई, तो 17 जून को लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान देवेंद्र, अजय पटेल, जितेंद्र, रमाकांत, इरशाद, एसएन पाठक, विवेक, अजय, अशोक, अनिल, अरुण, सुरेंद्र, मुकेश, अतुल, राजनाथ, सुंदरलाल, रामसकल, सुनील वर्मा, आशाराम, अवधेश, मेवालाल आदि मौजूद रहे



News Source / Sabhaar : Amar Ujala (11.06.2014)




Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011,


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz34LMkyPdM


टीईटी अभ्यर्थियों के साथ सौतेला व्यवहार http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

टीईटी  अभ्यर्थियों के साथ सौतेला व्यवहार






UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz34LMkyPdM


सोनभद्र : टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अपने विभिन्न मांगों कोलेकर प्रभारी जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नामित ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि बार-बार ज्ञापन व धरना-प्रदर्शन के बाद भी प्रदेश सरकार उदासीन रवैया अपनाए हुए है। यहां तक कि सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। कहा कि इस नीति को संघर्ष मोर्चा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। कहा कि अभ्यर्थियों पर पुलिस बल प्रयोग गलत है, शांति पूर्ण मांग कर रहे लोगों पर लाठी चलवाना दमनकारी नीति की निशानी है।

इस मौके पर आशीष पांडेय, गोपाल, काशी नरेश सिंह, सत्यदेव श्रीवास्तव, राधेश्याम, विमलेश, राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।


News Source / Sabhaar : Jagran (Publish Date:Wednesday,Jun 11,2014 07:57:44 PM | Updated Date:Wednesday,Jun 11,2014 07:57:25 PM)

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011, 

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order

 Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order

अपुष्ट सूत्रों के हवाले से खबर है
आज देर से लगभग 3-4  बजे केबिनेट मीटिंग की शुरुआत हुई और

मीटिंग से यह जानकारी निकल  कर सामने आयी है :-
72825 Primary और 
29334  हजार Junior High School Teacher को तुरंत शुरू कर समाप्त करने को हरी झंडी । 72825 में पहले फॉर्म शुद्धिकरण हेतु, प्रत्यावेदन लेने को बनी सहमती ।
प्रत्यावेदन के बाद ही होगी भर्ती ।। अभी इतनी ही सुचना मिली है । बाकि जैसे ही स्पष्ट होता है। बता दिया जायेगा । धन्यवाद ।।

शिक्षामित्रों के समायोजन की खिलाफत

शिक्षामित्रों के समायोजन की खिलाफत

Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, BTC, UPTET,

इलाहाबाद : प्रदेश सरकार जहां सहायक अध्यापक पद पर हजारों शिक्षामित्रों के समायोजन की तैयारी में जुटी है वहीं सरकार के इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है।
शिक्षामित्रों के समायोजन के खिलाफ विशिष्ट बीटीसी-2008 में चयनित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा सचिव से मुलाकात की। उन्होंने शिक्षामित्रों के समायोजन का विरोध करते हुए पहले बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग की। कहा कि सरकार ने उनकी मांग को अनदेखा किया तो वह कोर्ट की शरण लेंगे। साथ ही सड़क पर उतरकर आवाज उठाई जाएगी।
नेतृत्व कर रहे जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों का समायोजन नियम-कानून के विरुद्ध है। वहीं राज्य सरकार नए नियम बनाकर शिक्षामित्रों का समायोजन करने की तैयारी में है। सरकार के इस फैसले का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। इस दौरान नितेंद्र, संजीव कुमार अग्रवाल, बृजेश कुमार रावत, देवेंद्र सिंह, रमेश, सुबोध कुमार श्रीवास्तव, अरविंद पांडेय, नरेंद्र पांडेय मौजूद रहे।

News Source / Sabhaar : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/allahabad-city-11385531.html / Jagran (10.6.14)

यूपी में 73 हजार टीचरों की भर्ती की तैयारी

यूपी में 73 हजार टीचरों की भर्ती की तैयारी
 10-Jun 18:53 PM लखनऊ।

उत्तर प्रदेश सरकार बेहतर कानून व्यवस्था के लिए व्यवस्था में तमाम फेरबदल के बाद अब शिक्षकों की भर्ती के मसले पर भी गंभीर दिख रही है। प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिए बेसिक शिक्षा में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती जल्द से जल्द करने के लिए जुट गई है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के बेशिक शिक्षा सचिव नीतीश्वर कुमार 11 जून को प्रदेश में 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के संबंध में एनआईसी के साथ समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि यह प्रकरण उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। इस बैठक में सभी जनपदों के डाटा फीडिंग पर डाटा अपलोड करने पर विचार किया जाएगा। अपलोड करने की प्रक्रिया ऐसी सुनिश्चित की जाएगी कि यदि आवेदनकर्ता से कोई गलती हो जाए तो वह उसे सुधार सकता है। अपलोड प्रक्रिया में सुधार का ऑप्शन दिया जाएगा। सचिव नीतीश्वर कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन सुचारू रूप से हो सके इस पर सभी तरह की टेक्निकल प्रक्रिया पर चर्चा की जाएगी, ताकि ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया में किसी तरह की कठिनाई न आए।

News Source : http://m.ibnkhabar.com/news/121933/1/
72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011,
*************************************

Oopar Dee Gayee News Mein Thodaa Galtee Hai, Sahee Baat Yeh Hai Kee 
Yeh Bhrtee Sarvochh Nyayalay Ke Aadesh Ke Teht Kee Jaa Rahee Hai

See this also : https://www.youtube.com/watch?v=j87bpT70QhQ&feature=youtu.be






UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

B Ed 2012 : शिक्षक पद पर भर्ती की मांग

B Ed 2012 : शिक्षक पद पर भर्ती की मांग
लखनऊ। राजधानी में मंगलवार को लक्ष्मण मेला मैदान पर बड़ी संख्या में एकत्र बीएड 2012 के अभ्यर्थियों ने बैठक कर नियुक्ति की मांग को लेकर रणनीति बनाई। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य नरेंद्र यादव ने बताया कि इन लोगों ने वर्ष 2012 को प्राइमरी शिक्षकों के 72825 पदों के लिए आवेदन किया था। मगर अब सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के अनुपालन में सरकार द्वारा पुराने विज्ञापन से भर्ती प्रक्रिया होने जा रही है। जिससे इन स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में है। ऐसे में अब स्टूडेंट इस ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं कि वह इनकी मदद करें और इनके पक्ष में फैसले के लिए मददगार साबित हो। 
News Sabhaar : Amar Ujala (11.6.14)

Tuesday, June 10, 2014

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 72825 शिक्षकों की ऑन लाइन भर्ती प्रक्रिया के लिए समीक्षा कल

 Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 72825 शिक्षकों की ऑन लाइन भर्ती प्रक्रिया के लिए समीक्षा कल





UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup



Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz34CBhwn2u




 72825 शिक्षकों की ऑन लाइन भर्ती प्रक्रिया के लिए समीक्षा कल :

प्रदेश में लम्बित 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव नीतीश्वर कुमार 11 जून को एनआईसी के साथ समीक्षा करेंगे। टीईटी की मेरिट से होने वाली शिक्षकों की इस भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी राज्य सरकार को 12 सप्ताह की मोहलत दे चुका है। भर्ती प्रक्रिया लटकने की आशंका में गत दिनों प्रदेश भर से आये टीईटी अभ्यर्थी बेकाबू हो गये थे और लाठीचार्ज में तमाम को चोटें भी आयी थी। लगातार बढ़ रहे दबाव व सुप्रीम कोर्ट की मियाद को देखते हुए बेसिक शिक्षा सचिव 11 को इस मामले की समीक्षा करेंगे और डाटा फीडिंग के बाद डाटा के एनआईसी के साथ अपलोड करने पर विचार होगा। अपलोड करने की प्रक्रिया ऐसी होगी कि कोई आवेदन कर्ता गलती न कर पाये और तथ्यों के गलत होने पर उसे सुधार सके। बेसिक शिक्षा सचिव नीतीश्वर कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया ऑन लाइन व सुचारू हो सके, इसके लिए सभी तरह के तकनीकी पहलुओं पर विचार होगा।

News Source : Rashtriye Sahara News Paper (10.06.2014)

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : शिक्षक भर्ती का ब्यौरा ऑनलाइन जल्द

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : शिक्षक भर्ती का ब्यौरा ऑनलाइन जल्द
72,825 शिक्षक भर्ती पर बैठक कल
67,87,077 आवेदन हुए फीड


 Aaj Kee News Kee Khas Baten :
1- 72,825 शिक्षक भर्ती पर बैठक कल
2- 67,87,077 आवेदन हुए फीड
3- एक पद के लिए 93 आवेदन
4- लखनऊ के लिए सबसे कम आवेदन




See News :
लखनऊ : राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया और तेज कर दी है। वर्ष 2011 में आए हुए आवेदनों को सभी जिलों में कंप्यूटर पर फीड कर लिया गया है। उस समय जिलों से कुल 68,59,210 आवेदन प्राप्त हुए, इसमें से 72,133 ने वापस ले लिए व मौजूदा समय विभाग के पास 67,87,077 आवेदन है। सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने नेशनल इंफॉरमेटिक सेंटर (एनआईसी) के अफसरों के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारियों की बुधवार को बैठक बुलाई है। इसमें कंप्यूटर पर फीड किए गए विवरण को ऑनलाइन करने के बारे में उन्हें जानकारी दी जाएगी। इसके बाद शिक्षक भर्ती के संबंध में सभी ब्यौरे को ऑनलाइन करने के साथ इस पर प्रत्यावेदन देने का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
इसके साथ ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों से यह प्रमाण पत्र भी मांगा गया है कि वर्ष 2011 में शिक्षक भर्ती के लिए आए हुए आवेदनों को शासन से दिए गए निर्देश के आधार पर ही फीड किया गया है। आवेदन संबंधी ब्यौरे को ऑनलाइन किए जाने के बाद आवेदक अपने मूल आवेदन से इसका मिलान कर सकेंगे। किसी प्रकार की यदि इसमें कोई कमी होगी तो उन्हें प्रत्यावेदन देने का मौका दिया जाएगा। फाइनल सूची जारी करने के साथ ही काउंसलिंग संबंधी कार्यक्रम जारी किए जाएंगे

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (10.6.14)

UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup



Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz34CBhwn2u


BTC : भावी शिक्षक अब स्वास्थ्य , कला और संगीत भी पढ़ेंगे

BTC : भावी शिक्षक अब स्वास्थ्य , कला और संगीत भी पढ़ेंगे
 
बीटीसी का पाठ्यक्रम बदला गया
लखनऊ। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने दो वर्षीय बीटीसी का पाठ्यक्रम बदल दिया है। नए पाठ्यक्रम को और रुचिकर बनाया गया है। इसमें कला, संगीत, शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य और कंप्यूटर जैसे विषयों को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को प्रत्येक सेमेस्टर में इसमें से किसी एक विषय का चयन करना होगा। इन विषयों की केवल लिखित परीक्षा होगी और प्रयोगात्मक परीक्षा से छूट रहेगी। दो वर्षीय प्रशिक्षण को पूर्व की तरह चार सेमेस्टरों में ही रखा गया है। एससीईआरटी ने नए पाठ्यक्रम को लागू कर दिया है। इस साल शुरू हुए प्रशिक्षण में प्रशिणार्थियों को इसके आधार पर ही ट्रेनिंग दी जा रही है।
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता बीटीसी है। राज्य सरकार परिषदीय स्कूलों में शिक्षण कार्य का माहौल बदलना चाहती है। वह चाहती है कि इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जो शिक्षा दी जाए उसमें सामाजिक जानकारियों के साथ खेल, कला, संगीत, शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में भी पढ़ाया जाए। यह तभी संभव है जब शिक्षकों को इसकी जानकारी होगी। इसके तहत प्रत्येक सेमेस्टर में कई तरह के प्रयोगात्मक कार्य भी कराए जाएंगे। शिक्षा और बच्चों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की भी समग्र जानकारी दी जाएगी।
------
प्रशिक्षार्थियों की होगी ग्रेडिंग
बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों की ग्रेडिंग भी कराई जाएगी। लिखित परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक पाने वाले को एक ग्रेड, 80 से 65 पर बी, 65 से 50 पर सी ग्रेड दिया जाएगा और 50 प्रतिशत से कम पाने वाला अनुत्तीर्ण होगा। आंतरिक परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक पर ए ग्रेड, 85 से 70 पर बी, और 70 से 60 पर सी ग्रेड दिया जाएगा। दो विषयों में फेल होने पर अगले सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाएगा। दो से अधिक में फेल होने पर दोबारा उसी सेमेस्टर को पास करना होगा।
आयोग ही कराएगा शिक्षक भर्ती परीक्षा
इलाहाबाद। सूबे के सहायता प्राप्त डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1652 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ही कराएगा। इसके लिए आयोग विश्वविद्यालयों तथा अन्य संस्थाओं से मदद लेगा। परीक्षा इलाहाबाद और लखनऊ में ही कराने की योजना है। इसके प्रारूप को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी महीने परीक्षा तिथि घोषित होने की उम्मीद है।
असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आयोग ने अप्रैल में आवेदन मांगा था। लिखित परीक्षा जुलाई में कराने का दावा किया गया था। इसके लिए कानपुर विश्वविद्यालय से संपर्क किया गया था लेकिन बात नहीं बन पाई। ऐसे में आयोग ने खुद ही परीक्षा कराने की पहल की है। वर्षों से बदहाल रहे आयोग के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है। यहां तक कि परीक्षा नियंत्रक का पद भी नहीं है। इसलिए अन्य विश्वविद्यालयों तथा संस्थाआें से मदद लेने की योजना बनाई गई है। आयोग के पास मैन पॉवर नहीं है। इस वजह से इलाहाबाद तथा एक-दो अन्य जिलों में ही परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए चार या छह चरण में परीक्षा कराने की योजना है। आयोग के अफसरों का यह भी दावा है कि परीक्षा जुलाई के आखिरी सप्ताह से अगस्त के पहले पखवारे के बीच हो जाएगी। हालांकि अभी तक की तैयारियों को देखते हुए इतनी जल्द परीक्षा की उम्मीद कम है। उप सचिव संजय सिंह का कहना है कि प्रारूप तैयार किया जा रहा है। कोशिश है कि जल्द से जल्द परीक्षा कराई जाए।


News Sabaar : Amar Ujala (10.06.2014)