Thursday, June 12, 2014

BHRTEE KA DOUBLE DHAMAAL

BHRTEE KA DOUBLE DHAMAAL


 Aaj 29334 Jnr Highschool Science Math Teacher kee bhrtee ke Liye Allahabad HC kee Double Bench ne haree Jhandee de dee,

Dusree taraf 72825 Teacher kee bhrtee supreme court ke Aadesh se hone jaa rahee hai

See 72825 teacher news :
72825 शिक्षक भर्ती: तीन दिन में होगा कुछ खास
 

दिया गया हुक्म, पूरी करो डाटा फीडिंग

 
 अगर आप टीईटी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है। तीन दिन में एक बड़ा काम पूरा होने की उम्मीद है।
दरअसल, बेसिक शिक्षा सचिव ने 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों से संबंधित डाटा ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं।
इसके लिए एक्सेल पर उपलब्ध डाटा को एक्सेस पर ट्रांसफर करना होगा।
इसके अलावा डाटा फीडिंग के काम में पिछड़ रहे जिलों को तीन दिन के भीतर हर हाल में यह काम पूरा कर लेने के निर्देश भी दिए गए हैं।


25 जून तक पूरी होनी है भर्ती प्रक्रिया
सुप्रीम कोर्ट ने 25 जून तक 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।


इसी के मद्देनजर बेसिक शिक्षा सचिव नीतीश्वर कुमार ने अपने दफ्तर में एनआईसी के डायरेक्टर समेत कई अफसरों के साथ भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया ठीक ढंग से पूरी करने के लिए जरूरी है कि डाटा एक्सेल से एक्सेस पर आए।

जिन जिलों में यह काम नहीं हुआ है, उन्हें एससीईआरटी के माध्यम निर्देश जारी कर दिए जाएं।


 डिजिटल सिग्नेचर से होगा प्रमाणित
नीतीश्वर कुमार ने डाटा एनआईसी के साफ्टवेयर पर उपलब्ध हो जाने के बाद जिलों से इस बाबत प्रमाणपत्र लेने को भी कहा कि सारी एंट्री हो गई है।


एनआईसी के अफसरों ने सुझाव दिया कि जिले के अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर से जिले के आंकड़ों को प्रमाणित करा लिया जाए।

तय हुआ कि जिलों में एक्सेल से एक्सेस पर डाटा पोर्ट होने के बाद जिलों की एनआईसी के माध्यम से डाटा लखनऊ स्थित एनआईसी मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा



 अगर डेटा में हुई गड़बड़ी तो...
अगर अपलोड किए गए डाटा में कोई गड़बड़ी है, तो एससीईआरटी मुख्यालय पर गठित दो सदस्यीय समिति उस पर विचार करेगी।


इन कामों के बाबत शासन की ओर से एससीईआरटी के निदेशक और विभाग की ओर से निदेशक, बेसिक शिक्षा एक एमओयू भी साइन करेंगे।

प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन का आधार टीईटी परीक्षा के अंक हैं। इसलिए इन अंकों को प्राप्त करने के संबंध में प्रमुख सचिव (माध्यमिक शिक्षा) से भी संपर्क किया गया है


 News Source / Sabhaar : Amar Ujala (12.6.14/////////0

1 comment:

  1. एक अमेरिकन बोला भाई साहब बताइये अगर आपका भारत
    महान है तो सँसार के इतने आविष्कारों में आपके देश
    का क्या योगदान है ??
    हिन्दुस्तानी - अरे अमरीकन सुन !!
    ...
    १. संसार की पहली फायर प्रूफ लेडी भारत में
    हुई !! नाम था "होलिका" आग में
    जलती नही थी !!
    इसीलिए उस वक्त फायर ब्रिगेड
    चलती नही थी!!
    २. संसार की पहली वाटर प्रूफ बिल्डिँग
    भारत
    में हुई !! नाम था भगवान विष्णु
    का"शेषनाग" !!
    काम तो ऐसे जैसे "विशेषनाग" !!
    ३. दुनिया के पहले पत्रकार भारत में हुए !!
    "नारदजी" जो किसी राजव्यवस्था से
    नही डरते थे !! तीनों लोक की सनसनी खेज
    रिपोर्टिँग करते थे !!
    ४. दुनिया के पहले कॉँमेन्टेटर"संजय" हुये,
    जिन्होंने नया इतिहास बनाया !!महाभारत के
    युद्ध का आँखो देखा हाल अँधे "ध्रतराष्ट"
    को उन्ही ने सुनाया !!
    ५. दादागिरी करना भी दुनिया हमने
    सिखाया क्योंकि वर्षो पहले हमारे"शनिदेव"
    ने
    ऐसा आतँक मचाया कि "हफ्ता"
    वसूली का रिवाज
    उन्ही के शिष्यो ने चलाया !! आज भी उनके
    शिष्य
    हर शनिवार को आते है ! उनका फोटो दिखाकर
    हफ्ता ले जाते है !!
    6-दुनिया का पहला Bodybuilder -अंजलि पुत्र हनुमान
    और दूसरा Bodybuilder - भीम
    तब तुमरा American Arnold पैदा भी नहीं हुआ था
    अमेरिकन बोला दोस्त फालतू की बातें मत
    बनाओ !
    कोई ढ़ंग का आविष्कार हो तो बताओ !! जैसे
    हमने
    इँसान की किडनी बदल दी, बाईपास
    सर्जरी कर
    दी आदि !!
    हिन्दुस्तानी बोला रे अमरीकन
    सर्जरी का तो आइडिया ही दुनिया को हमने
    दिया था !! तू ही बता "गणेशजी"
    का ऑपरेशन
    क्या तेरे बाप ने किया था !!
    अमरीकन हडबडाया !! गुस्से मेँ बडबडाया!!
    देखते ही देखते चलता फिरता नजर आया !!
    तब से
    पूरी दुनिया को हम पर मान है!!!
    दुनिया में देश कितने ही हो पर सब में मेरा "भारत" महान
    है..
    हिन्दुस्तानी होने पर थोडा सा भी गर्व है तो इसे शेयर जरूर
    करे।।

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.